advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
ISRO के गगनयान मिशन की पहली टेस्ट उड़ान शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 को है. इसके तहत क्रू एस्केप सिस्टम की जांच होगी. इसमें रॉकेट में गड़बड़ी होने पर उसके अंदर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों को सुरक्षित धरती पर लाने वाले सिस्टम की जांच होगी. साथ ही टेस्ट वीइकल अबॉर्ट मिशन TV-D1 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा.
इस फ्लाइट में तीन हिस्से होंगे- अबॉर्ट मिशन के लिए बनाया सिंगल स्टेज लिक्विड रॉकेट, क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम. इसरो 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे इस परीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार है.
अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने वाले लेटेस्ट हमलों का दावा ईरान से जुड़े सैन्य गुटों ने किया गया है, सबसे हालिया हमले में गुरुवार को पश्चिमी प्रांत अनबर में ऐन अल-असद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इलाके के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि सैन्य अड्डे के भीतर कई धमाकों की आवाज सुनी गई. यह हमला ड्रोन और मिसाइल दोनों से किया गया.
इस बीच, 24 घंटे के भीतर अमेरिकी सैन्य अड्डों को निशाना बनाकर किया गया यह तीसरा हमला था. बुधवार को इसी सैन्य अड्डे और उत्तरी इराक में एक अन्य सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया था.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित इस्लामिक रेसिस्टेंस नामक एक सैन्य गुट ने बुधवार और गुरुवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है.
इजरायल-हमास युद्ध के बीच हमास ने 7 अक्तूबर के हमले के दौरान बंधक बनाए गए दो अमेरिकी लोगों को रिहा किया है. ये हमले के बाद किसी बंधक की पहली रिहाई है. हमास ने बताया है कि एक मां और बेटी को मानवीय कारणों की वजह से रिहा किया गया है. कतर ने बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता की थी. राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनकी रिहाई पर खुशी जाहिर की है और एक बयान जारी कर कहा है कि अगवा किए गए दस अन्य अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए वो 24 घंटे काम कर रहे हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर को कहा है कि भारत के कनाडा के राजनयिकों पर कार्रवाई करने से दोनों देशों में दसियों लाख लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ट्रूडो ने कहा है कि ‘भारत सरकार ने कनाडा और भारत में रहने वाले दसियों लाख लोगों के जीवन को असामान्य रूप से मुश्किल बना दिया है. भारत कूटनीति के एक बहुत ही बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघन करके ऐसा कर रहा है.’
राजस्थान से लगातार आ रही गुटबाजी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सभी नेताओं को दो टूक अंदाज में नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है और सभी ( नेताओं ) को एकजुट होकर कमल खिलाना चाहिए. शुक्रवार को पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह हिदायत दी. उस समय बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ-साथ राज्य बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे.
बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के 92 और राजस्थान के 79 उम्मीदवारों के नामाें पर मुहर लगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन दोनों राज्यों के लिए अन्य उम्मीदवारों की अगली लिस्ट शनिवार या रविवार को जारी हो सकती है.
लेबनान-इजराइल सीमा पर हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच जारी टकराव में एक अज्ञात बंदूकधारी मारा गया. लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि एक इजराइली ड्रोन ने शुक्रवार को दक्षिणी शहर हौला से सटे वाडी हूनिन में एक हथियारबंद व्यक्ति पर मिसाइल दागी. सूत्रों ने कहा कि बंदूकधारी कांटेदार सीमा बाड़ को पार करने के बाद इजराइली सीमावर्ती शहर मार्गालियट में घुसपैठ करने में कामयाब रहा और बाद में लेबनानी क्षेत्रों की ओर चला गया.
सूत्रों ने कहा कि इजराइली सेना ने ड्रोन से लॉन्च की गई मिसाइल से उसे निशाना बनाने से पहले उस पर कई फॉस्फोरस बम दागे. इस बीच, हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर कई इजराइली साइटों को निशाना बनाने के लिए मिसाइलों का इस्तेमाल किया. लेबनानी आंतरिक सुरक्षा बलों के सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि इजराइली बमबारी ने एक मुर्गी फार्म को नष्ट कर दिया और सीमा के पास कई लेबनानी शहरों में 15 घरों को काफी नुकसान पहुंचा.
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल से गाजा में अपने सैन्य हमले को रोकने का आग्रह किया है, चेतावनी दी है कि हमले का विस्तार करने से हालात और खराब होंगे. एर्दोगन ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर लिखा, "गाजा पर बढ़ते हमलों से और अधिक दर्द, मौत और आंसुओं के अलावा कुछ नहीं मिलेगा."
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन ने इजराइल से "नागरिकों के खिलाफ अपने हमलों" को रोकने और 7 अक्टूबर को शुरू हुए ऑपरेशन को समाप्त करने के लिए अपना आह्वान दोहराया, जब हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और सैकड़ों को बंधक बना लिया था. उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि अस्पतालों, स्कूलों, मस्जिदों और चर्चों पर बमबारी करके सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती."
एर्दोगन ने सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम स्थापित करने के प्रयासों का ईमानदारी से समर्थन करने की अपील की, और इसके लिए तुर्की के प्रयासों का वादा किया.
भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन/गगनयान के पहले रॉकेट हिस्सा - परीक्षण वाहन-डी1 (टीवी-डी1) का कुछ विलंब के बाद शनिवार सुबह 10 बजे सफल प्रक्षेेपण किया गया. इसका प्रक्षेपण सुबह 8 बजे निर्धारित था, लेकिन मौसम की स्थिति और खराब दृश्यता के कारण इसे सुबह 8.45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. लेकिन तकनीकी खामियाें के चलते आखिरकार सुबह 10 बजे इसका प्रक्षेपण किया गया.
इसरो अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने कहा फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) क्रू एस्केप सिस्टम का प्रदर्शन करेगा और शनिवार का मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा नियोजित चार ऐसी परीक्षण उड़ानों में से पहला है. दूसरे शब्दों में, अगर क्रू मॉड्यूल में अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले रॉकेट में कुछ गड़बड़ हो जाती है, तो उन्हें बचाना होगा, क्योंकि उनकी जान को खतरा होता है.
क्रू एस्केप सिस्टम को अंतरिक्ष यात्रियों को समुद्र में सुरक्षित रूप से नीचे लाकर उनके जीवन की रक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. लड़ाकू विमान से बाहर निकलने वाले लड़ाकू पायलट की तरह, अंतरिक्ष यात्रियों के साथ क्रू मॉड्यूल अलग हो जाएगा और पैराशूट की मदद से समुद्र में गिर जाएगा. योजनाओं के अनुसार, भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन या गगनयान की उड़ान 2025 में होने की उम्मीद है और क्रू एस्केप सिस्टम का परीक्षण उसी का हिस्सा है.
इसरो के अनुसार, शनिवार की उड़ान प्रदर्शन और परीक्षण वाहन उप प्रणालियों, विभिन्न पृथक्करण प्रणालियों और चालक दल मॉड्यूल विशेषताओं, उच्च ऊंचाई पर मंदी प्रणालियों के प्रदर्शन और इसकी पुनर्प्राप्ति सहित चालक दल भागने प्रणाली के उड़ान प्रदर्शन और मूल्यांकन के लिए है. लगभग 35 मीटर लंबा और लगभग 44 टन वजनी, परीक्षण वाहन/रॉकेट एक संशोधित विकास इंजन का उपयोग करता है, जो तरल ईंधन द्वारा संचालित होता है. क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम रॉकेट के अगले सिरे पर लगे होते हैं.
संयुक्त राष्ट्र महिला के अनुमान के अनुसार, गाजा में चल रहे संघर्ष में लगभग 4 लाख 93 हजार महिलाएं और लड़कियां अपने घरों से विस्थापित हो चुकी हैं. इसके अतिरिक्त, हिंसा के कारण लगभग 900 महिलाएं विधवा हो गईं. 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले और उसके बाद गाजा पर इजरायली हमलों के बाद, संयुक्त राष्ट्र महिला ने महिलाओं, पुरुषों, लड़कों और लड़कियों पर प्रभाव का विश्लेषण किया है. यदि युद्धविराम नहीं हुआ तो ये संख्या बढ़ती रहेगी.
संयुक्त राष्ट्र महिला उप कार्यकारी निदेशक, सारा हेंड्रिक्स ने कहा, संयुक्त राष्ट्र महिला ने तत्काल मानवीय युद्धविराम और गाजा में भोजन, पानी, ईंधन और स्वास्थ्य आपूर्ति सहित मानवीय सहायता के लिए निर्बाध पहुंच का आह्वान किया है.
महिलाओं और लड़कियों की बड़े पैमाने पर विस्थापित आबादी और नए महिला प्रधान परिवारों की अद्वितीय और तत्काल आवश्यकताएं और कमजोरियां हैं जिन्हें पहचाना और उनका समाधान किया जाना चाहिए. ये कमजोरियां संरचनात्मक लिंग भेदभाव में निहित हैं, इसमें फ़िलिस्तीन के कानून भी शामिल हैं, जो महिलाओं को पुरुषों की सुरक्षा और संरक्षकता में मानते हैं.
इसमें कहा गया है कि यह कानूनी ढांचा महिलाओं के सामने आने वाले जोखिमों को बढ़ाता है, इसमें लिंग आधारित हिंसा और खाद्य असुरक्षा शामिल है, इससे विस्थापित होने पर उन्हें पुरुषों की तुलना में घटिया अस्थायी आश्रयों में रहने की अधिक संभावना होती है, और वित्तीय संपत्तियों या दस्तावेजीकरण तक पहुंचने की संभावना कम हो जाती है. वर्तमान में, महिलाएं और लड़कियां भीड़भाड़ वाले आश्रयों में शरण ले रही हैं, जिनमें भोजन, पानी और गोपनीयता जैसे आवश्यक प्रावधानों का अभाव है, इससे सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है.
एजेंसी ने कहा कि मौजूदा संकट से पहले भी, गाजा में स्थिति निराशाजनक थी, 97 प्रतिशत पुरुष और 98 प्रतिशत महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं. बेरोजगारी और निराशा की गहरी भावना के कारण महिलाओं और पुरुषों में अवसाद का स्तर ऊंचा था और गाजा के 54 प्रतिशत पुरुषों में चिंता और अवसाद के लक्षण दिखे. महिला शांति और मानवतावादी कोष ने फिलिस्तीन के लिए स्थानीय महिला संगठनों का समर्थन करने को एक आपातकालीन अपील भी शुरू की है.
एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) पर पिछले महीने 50 करोड़ से अधिक यूजर विजिट कम हो गए और एलन मस्क द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म अब वैश्विक रैंकिंग में इंस्टाग्राम के बाद सातवें स्थान पर आ गया है.
नए सिमिलरवेब डेटा के अनुसार, सितंबर में एक्स का ट्रैफिक 6.4 बिलियन से घटकर 5.8 बिलियन हो गया, जो 10 प्रतिशत का नुकसान है। सितंबर में ट्विटर पर विजिट करने वाले 176 देशों में से 83 प्रतिशत में महीने-दर-महीने विजिट में गिरावट देखी गई.
वेंचर स्मार्टर द्वारा डेटा के विश्लेषण से पता चला कि एक्स अब मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम के बाद वैश्विक रैंकिंग में सातवें स्थान पर आ गया है. सितंबर में ट्विटर का उपयोग करने वाले 176 देशों में से चार-पांचवें (83 प्रतिशत) से अधिक देशों में वेबसाइट पर महीने-दर-महीने ट्रैफ़िक में गिरावट देखी गई.
वेंचर स्मार्टर के प्रवक्ता ने कहा, "समान वेब ट्रैफिक से पता चलता है कि ट्विटर तेजी से ट्रैफिक खो रहा है और वैश्विक रैंकिंग में पहले ही नीचे गिर चुका है। जब से मस्क ने पदभार संभाला है, इसकी लोकप्रियता में गिरावट होती दिख रही है."
सैकड़ों देशों से ट्रैफ़िक में गिरावट देखना चौंका देने वाला है, और यह बॉट्स से निपटने के लिए ट्विटर के पर्दे के पीछे के प्रयास भी हो सकते हैं.
प्रवक्ता ने कहा,
मस्क ने शुक्रवार को कहा कि एक्स जल्द ही दो नए भुगतान वाले प्रीमियम टियर लॉन्च करेगा और विज्ञापनों के साथ उस टियर में से एक की कीमत मौजूदा 8 डॉलर प्रति माह से कम होगी.
इस सप्ताह की शुरुआत में, टेक अरबपति ने कहा कि बॉट्स से निपटने के लिए, नए एक्स उपयोगकर्ताओं को प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करने के लिए प्रति वर्ष 1 डॉलर का भुगतान करना होगा, हालांकि वे अन्य पोस्ट मुफ्त में पढ़ सकते हैं.
इजरायल-हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच, गाजा पट्टी के अस्पताल ढहने की कगार पर हैं. मरीजों की संख्या अस्पतालों की क्षमता का 150 प्रतिशत है. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने चेतावनी दी है.
एक रिपोर्ट में, संयुक्त राष्ट्र निकाय ने कहा कि...
OCHA ने कहा कि गाजा में पानी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, अंतिम कार्यशील अलवणीकरण संयंत्र ईंधन की कमी के कारण 15 अक्टूबर को बंद हो गया, साथ ही अंतिम कार्यशील अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र भी बंद हो गया.
इसमें कहा गया है, "निजी विक्रेता, जो छोटे जल अलवणीकरण और शुद्धिकरण संयंत्र संचालित करते हैं, जो ज्यादातर सौर ऊर्जा से चलते हैं, स्वच्छ पेयजल के मुख्य आपूर्तिकर्ता बन गए हैं."
OCHA के अनुसार, गाजा पट्टी में स्वच्छता भी बिगड़ रही है क्योंकि बिजली की कमी के कारण गाजा में सभी पांच अपशिष्ट जल उपचार बंद कर दिए गए हैं. परिणामस्वरूप, बहुत सारा सीवेज समुद्र में फेंका जा रहा है और "65 सीवेज पंपिंग स्टेशनों में से अधिकांश चालू नहीं हैं", कार्यालय ने कहा, साथ ही कचरा भी जमा हो रहा है.
OCHA ने कहा कि खाद्य सुरक्षा भी अस्थिर है, गाजा में विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की पांच बेकरियों में से तीन शुक्रवार को ईंधन की कमी और सामग्री की कमी के कारण बंद हो गईं. गाजा भर में गेहूं का आटा "लगभग पांच दिनों" में खत्म हो सकता है और गाजा की पांच मिलों में से केवल एक ही वर्तमान में चल रही है.
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा थाना इलाके में बीती रात एक भीषण हादसा हुआ है. इसमें एक वैन सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 19 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे किसी अज्ञात वाहन ने ईको वैन को टक्कर मारी। इसके बाद वैन पलट गई और हादसा हो गया.
पुलिस ने बताया कि...
पुलिस ने बताया कि इको वैन में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इनमें साउथ दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र के मदनपुर खादर स्थित जेजे कॉलोनी निवासी उपेंद्र (38), उसका भाई विजेंद्र (36), बिजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बिजेंद्र की बेटी ज्योति (12) और सुरेश (45) की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि हादसे में उपेन्द्र का बेटा सूरज (16), बिजेंद्र का बेटा आयुष (8) और बिजेंद्र का बेटा आर्यन (10) गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. सूचना पर पहुंची रघुपुरा पुलिस ने शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा और घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार हादसे में शिकार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे.
कनाडा के राजनयिकों के भारत छोड़ने से अमेरिका चिंतित है. हमने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में कमी पर जोर न दे और कनाडा में चल रही जांच में सहयोग करे.
पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की रात कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर नालीपाड़ा इलाके में हुई. पीड़ितों की पहचान सुदीप्तो रॉय (66), उनकी पत्नी श्वेता रॉय (53) और उनके बेटे अग्निशंकर रॉय (29) के रूप में की गई.
पुलिस ने कहा कि...
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अग्निशंकर रॉय परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और वह मुख्य रूप से निजी ट्यूशन के माध्यम से पैसा कमाते थे. हाल ही में परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और बैंक से लोन लिया.
उन्होंने बताया कि न तो उनका बिजनेस चला, और न ही वह ऋण चुका पाए। इसके बाद परिवार पर दबाव था. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है.
नीदरलैंड के द हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने बताया कि पिछले महीने उनके सिस्टम पर साइबर अटैक का प्रयास किया गया था. आईसीसी ने सितंबर में एक गंभीर साइबर सुरक्षा घटना का पता लगाया और इस हमले से निपटने के लिए गंभीर प्रयास किए.
एक बयान में, आईसीसी ने कहा कि यह "जासूसी के उद्देश्य" से किया गया साइबर अटैक था. अदालत ने शुक्रवार देर रात कहा, "हमले को अदालत के आदेश को कमजोर करने के गंभीर प्रयास के रूप में देखा जा सकता है."
आईसीसी के पास कथित युद्ध अपराधों से संबंधित संवेदनशील जानकारी और गवाहों के बारे में डेटा है जिनकी पहचान उजागर होने पर खतरा हो सकता है. यह हमला अदालत के लिए व्यापक और बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं के बीच हुआ है.
आईसीसी ने कहा, ''न्यायालय के न्यायाधीशों और अभियोजक सहित कई निर्वाचित अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की है, न्यायालय ने हाल ही में हमले के खिलाफ दैनिक और लगातार प्रयास किए हैं. न्यायालय ने एक प्रशिक्षु की आड़ में शत्रुतापूर्ण खुफिया अधिकारी को न्यायालय में घुसपैठ कराने के लगभग सफल प्रयास को टाल दिया.''
जैसे ही घटना की पुष्टि हुई, नीदरलैंड, मेजबान राज्य और बाहरी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से तत्काल घटना प्रतिक्रिया शुरू करके इसके प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठाए गए.
किए गए फोरेंसिक विश्लेषण के आधार पर, अदालत ने कहा कि उन्होंने व्यक्तियों, संगठनों और राज्यों से संबंधित डेटा के साथ किसी भी समझौते को संबोधित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
धमकी देने वालों द्वारा संभावित कार्रवाइयों के व्यापक मूल्यांकन के हिस्से के रूप में, न्यायालय ने यह भी पहचाना है कि आईसीसी की छवि को धूमिल करने और उसकी गतिविधियों को अमान्य करने के प्रयास में आईसीसी और उसके अधिकारियों को लक्षित करने वाले दुष्प्रचार अभियान शुरू किए जाने की आशंका हो सकती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के नेता तेजस्वी यादव के लिए सब कुछ करने वाले बयान का बिहार कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए इशारों ही इशारों में राजद के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी बता दिया.
नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि यह हमारा बच्चा है और सबकुछ है। हम साथ मिलकर काम करते हैं. इस बयान को लेकर जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान कोई पहली बार नहीं आया है.
नीतीश कुमार पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं. नीतीश कमार पहले भी कह चुके हैं कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में होगा. सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे तब भी कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री मानकर चुनाव लड़ा था.
झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए. इनमें 30 बच्चे हैं. इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया गया कि जिले की लोकाई पंचायत के गोसाईटोला और बलरोटांड गांव में शुक्रवार की शाम एक दुकानदार ने घूम-घूम कर गोलगप्पे बेचे. गोलगप्पे खाने के कुछ ही घंटे बाद ज्यादातर लोग उल्टी और दस्त की शिकायत करने लगे.
शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक जिले के सदर हॉस्पिटल में एक-एक कर 40 लोग इलाज कराने पहुंचे. कुछ को निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोडरमा सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. देर रात डॉक्टर पहुंचे, तब उनका इलाज शुरू हो पाया.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार देर रात नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पाकिस्तान की ओर से की गई स्नाइपर फायरिंग में एक सैनिक घायल हो गया.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बीजेपी से दोस्ती से संबंधित दिए गए बयान से पलटते हुए कहा कि हम ऐसा क्यों कहेंगे. उन्होंने मीडिया को कोसते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रकाशित किया गया.
पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बीजेपी से दोस्ती की कोई बात ही नहीं की थी. उनके बयान का गलत मतलब निकाल लिया गया.
नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि वे काम याद रखने की बात कर रहे थे, कितना काम हुआ है ये याद रखना, यही हम बोले थे. नीतीश ने मीडिया पर भड़ास निकालते हुए यहां तक कह दिया कि आज तो वे मीडिया से बात कर ले रहे हैं. लेकिन, आगे से मीडिया से बात ही नहीं करेंगे. सब गलत चला रहा है. हम तो मोतिहारी में कह रहे थे कि यहां जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुला है, उसमें राज्य सरकार का कितना योगदान है. लोगों को इसे भूलना नहीं चाहिये.
मुख्यंमत्री नीतीश कुमार से जब बीजेपी के नेता सुशील मोदी के एक बयान को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने से उन्हें तकलीफ हुई थी. बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने पास खड़े तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बच्चा है, हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क स्थित गैर-लाभकारी संस्था, कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने कहा है कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद से कम से कम 22 पत्रकार मारे गए हैं.
शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में, सीपीजे ने कहा कि वह उग्र संघर्ष में मारे गए, घायल, हिरासत में लिए गए या लापता पत्रकारों की सभी रिपोर्टों की जांच कर रहा है, जिसमें पड़ोसी लेबनान में शत्रुता फैलने से घायल हुए लोग भी शामिल हैं.
इसमें कहा गया है,
मारे गए 22 पत्रकारों में से 18 फ़िलिस्तीनी, तीन इज़रायली और एक लेबनानी था, जबकि आठ पत्रकार घायल हो गए, तीन अन्य कथित तौर पर लापता हैं या हिरासत में लिए गए हैं.
सीपीजे ने कहा कि वह अन्य पत्रकारों के मारे जाने, लापता होने, हिरासत में लेने, चोट पहुंचाने या धमकाने और मीडिया कार्यालयों और पत्रकारों के घरों को नुकसान पहुंचाने की कई अपुष्ट रिपोर्टों की जांच कर रहा है.
सीपीजे के मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका कार्यक्रम समन्वयक शेरिफ मंसूर ने कहा...
गैर-लाभकारी संस्था ने इस बात पर जोर दिया कि यह स्पष्ट नहीं है कि मारे गए सभी पत्रकार अपनी मौत के समय संघर्ष को कवर कर रहे थे या नहीं.
यूक्रेनी सरकार ने इस साल देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए 28 अरब डॉलर से अधिक खर्च किए हैं. प्रधान मंत्री डेनिस श्यामल ने यह जानकारी दी.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शिमहाल के हवाले से बताया कि इस राशि में से 18.66 बिलियन डॉलर का उपयोग सैन्य कर्मियों के वेतन का भुगतान करने के लिए किया गया, और लगभग 9.55 बिलियन डॉलर का उपयोग सैन्य उपकरण, कवच, गोला-बारूद और अन्य रक्षा उद्योग के उत्पादों को खरीदने के लिए किया गया.
डेनिस श्यामल ने कहा कि...
राजस्थान कांग्रेस ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस पहली सूची में 33 उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. जोधपुर की सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं टोंक से सचिन पायलट को टिकट दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनावी मैदान में हैं.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर से गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,358 हो गई है और 13,651 घायल हो गए हैं.
चेन्नई: ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने गगनयान (टीवी-डी1) टेस्ट मिशन की सफलता पर कहा, "क्रू मॉडल समुद्र से पूरी तरह से बरामद हो गया है, इसे चेन्नई बंदरगाह पर लाया गया है... सभी डेटा बहुत अच्छे लग रहे हैं..."
दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक ढाबा मालिक और उसके बेटे की उनके आवास पर हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मुख्य संदिग्ध एक नौकर है जिसे मालिक ने हाल ही में काम पर रखा था. वह फरार पाया गया है. घटनास्थल के निरीक्षण के लिए फॉरेंसिक/क्राइम टीम को बुलाया गया है. कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है: दिल्ली पुलिस
Pakistan के लाहौर में पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने कहा, "नवाज शरीफ और आपका (सार्वजनिक) रिश्ता खून के रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत है, इसे कोई नहीं तोड़ सकता. जिन लोगों ने इसे तोड़ने की कोशिश की वे देख सकते हैं कि यह आज और मजबूत हो गई है..."
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: इंदौर-3 निर्वाचन क्षेत्र से राकेश गोलू शुक्ला की जगह लिए गए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का कहना है, "आगामी राज्य चुनावों के लिए राकेश गोलू शुक्ला को इंदौर-3 निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है. हमें खुशी है. इस फैसले को स्वीकार किया क्योंकि यह पार्टी के हित में है... हमने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं... मुझे विश्वास है कि गोलू शुक्ला के नेतृत्व में विकास कार्य तेज होंगे...''
शनिवार को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संगठन ने कहा कि गाजा के अस्पताल "संसाधनों की कमी" से जूझ रहे हैं. संगठन ने कहा, "हमने हाल ही में गाजा पट्टी में मुख्य सर्जिकल सुविधा अल शिफा अस्पताल को दवाओं और चिकित्सा उपकरणों सहित मेडिकल स्टॉक का एक बड़ा दान दिया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)