advertisement
यूपी के वाराणसी से बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. आरोप है बाइक सवार तीन बदमाशों ने IIT BHU की छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और धमकी दी. इसको लेकर लंका थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR में बताया गया है कि छात्रा अपने एक दोस्त के साथ टहल रही थी, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसका मुंह दबाकर लेकर चले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया. मामला सामने आने के बाद छात्र इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
BJP ने तेलंगाना चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की जारी की सूची
"ये BJP के इशारे पर हो रहा"- ED के नोटिस पर अरविंद केजरीवाल
राजस्थान में रिश्वतखोरी के आरोप में ED के दो अधिकारी गिरफ्तार
संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं महुआ मोइत्रा
क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में मुकाबला
कैश फॉर क्वेरी मामले में आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने TMC कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा पेश होंगी. इधर, महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी से जिरह की मांग की है. महुआ ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पत्र भी लिखा है और कहा कि दर्शन हीरानंदानी से इस मामले में पूछताछ करनी चाहिए.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया और श्रीलंका का महामुकाबला आज वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में ये श्रीलंका का 7वां मैच है. भारत की टीम आज अगर श्रीलंका को हरा देती है तो सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह पक्की हो जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, वहीं AAP हर स्थिति के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, यह साझा नहीं किया गया है कि केजरीवाल के गिरफ्तार होने की स्थिति में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा.
इससे पहले बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की BJP सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने की योजना बनाई है.
चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगी और फिर झारखंड में हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में एम.के. स्टालिन सहित अन्य मुख्यमंत्रियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा सकता है.
चड्ढा के अलावा, दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि BJP की केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना है, क्योंकि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ बोला है और मोदी को 'चौथी पास राजा' कहा है. इस बीच कई नेताओं का मानना है कि अगर केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं, तो पार्टी ने अभी यह नहीं सोचा है कि उनकी जगह नेतृत्व कौन करेगा.
मणिपुर के टेंगनौपाल जिले के सीमावर्ती मोरेह में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा एक उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की हत्या के खिलाफ मंगलवार से आंदोलन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम को मणिपुर की राजधानी में हवा में गोलीबारी की.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को इंफाल से 110 किमी दक्षिण में मोरेह में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या करने के बाद से इंफाल और अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं आंदोलन कर रहे हैं.
भीड़ सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गई और कथित तौर पर हथियारों और गोला-बारूद की मांग करते हुए इंफाल पश्चिम जिले में राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के करीब मणिपुर राइफल्स परिसर को घेरने का प्रयास किया.
अधिकारी ने कहा, "भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर हवा में गोलियां चलाईं। झड़प में कुछ नागरिकों को मामूली चोटें आईं."
इंफाल पश्चिम जिला प्रशासन ने राजधानी में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू में ढील की अवधि रद्द कर दी है. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों की तरह सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है.
मंगलवार को एक अलग घटना में टेंग्नौपाल जिले के सिनम में राज्य बल के एक काफिले पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए. एसडीपीओ की हत्या के बाद तलाशी अभियान चलाने में सहायता के लिए काफिले को सुदृढीकरण के रूप में मोरेह भेजा गया था.
उग्रवादियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग करते हुए भीड़ ने सरकार से मोरेह में और अधिक राज्य बलों को तैनात करने और म्यांमार की सीमा से लगे क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए भी कहा. विरोध रैली के दौरान, आंदोलनकारियों ने कई तख्तियां पकड़ रखी थीं और नारे लगाते हुए अधिकारियों से उग्रवादियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने और एकीकृत कमान के नेताओं को बदलने की मांग की.
शिवबा संगठन के अध्यक्ष मनोज जारांगे-पाटिल मराठा आरक्षण मुद्दे पर अपना रुख सख्त करते हुए अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आठवें दिन बुधवार को फिर से पानी पीना छोड़ दिया और चेतावनी दी कि "सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे." बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण समर्थकों की अपील पर वह सोमवार से पानी पीने लगे थे.
यहां एक मंच पर अपने गद्दे पर लेटे हुए मीडिया से बात करते हुए कमजोर दिख रहे जारांगे-पाटिल ने कसम खाई कि वह तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक 'कुनबी जाति' के तहत मराठा समुदाय को पूर्ण आरक्षण नहीं दिया जाता, जिसके लिए वह 29 अगस्त से ही आंदोलन कर रहे हैं.
सैकड़ों चिंतित ग्रामीणों और उनकी टीम से घिरे जारांगे-पाटिल ने कहा, "महाराष्ट्र के लोग सरकार की देरी की रणनीति से सख्त नाराज हैं... दस्तावेजी सबूत उपलब्ध हैं, फिर भी हमें आरक्षण से वंचित किया जा रहा है."
बुधवार शाम को उन्होंने कहा कि मराठों की मांगें पूरी करने के लिए और मोहलत मांगकर महाराष्ट्र सरकार "समय बर्बाद करने की कोशिश कर रही है."
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार को अपने कृत्यों का परिणाम भुगतना होगा. बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उन्होंने अंतरावली-सरती गांव और आसपास के गांव के लोगों की अपील के आगे झुकते हुए उन्होंने सोमवार को पानी पीना शुरू कर दिया था.
एक दिन बाद उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12वें प्रत्यक्ष वंशज - छत्रपति श्रीमंत शाहू महाराज से एक गिलास पानी भी स्वीकार किया - लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि 1 नवंबर से पहले मराठा कोटा की घोषणा नहीं की गई, तो वह फिर से पानी छोड़ देंगे.
दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. आज सुबह से ही तलाश शुरू हो गई. उनसे जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है.
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पहले से ज्यादा बिगड़ गई है. कल की तुलना में आज दिल्ली की आबोहवा ज्यादा खराब है. न केवल प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से क्रिटिकल जोन में पहुंच गया बल्कि सुबह के समय अब कोहरे ने भी अपना असर छोड़ना शुरू कर दिया है. बुधवार को सुबह के समय औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 रहा तो गुरुवार को 349 रहने की उम्मीद है. चिंता की बात ये है कि मुंडका और आनंद विहार प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
नेशनल वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक दिल्ली में सुबह के समय सबसे ज्यादा तापमान मुंडका इलाके में दर्ज किया गया. मुंडका में एक्यूआई 420 रहा दूसरे नंबर पर आनंद विहार है. आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 412 दर्ज किया गया. इसके अलावा बवाना में 397, नरेला में 396, रोहिणी में 393, वजीरपुर में 383, द्वारका सेक्टर आठ में 378, जहांगीरपुरी में 373, बुरारी 3में 47, डीटीयू में 338, आईजीआई एयरपोर्ट में 335, सोनिया विहार में 333, श्री अरविंदो मार्ग में 310, आईटीओ इलाके में 309 दर्ज किया गया.
मराठा आरक्षण आंदोलन के तहत सरकार ने 2 नवंबर को छत्रपति संभाजीनगर जिले में ग्रामीण औ शहरी दोनों इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर जानकारी दी कि आज बिहार में 1.20 लाख युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलेगा. उन्होंने ट्विट किया कि बिहार में आज का दिन ऐतिहासिक है. आज बिहार में एक दिन, एक साथ, एक विभाग में रिकॉर्डतोड़ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलेगा। यह तो अभी शुरुआत है। महागठबंधन की बिहार सरकार में मा॰ मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम अपने नौकरी, सामाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास, आर्थिक न्याय, समता और सौहार्द के सभी वादों को पूरा कर रहे है।जय हिंद! जय बिहार!
नोएडा की पारस टियारा सोसाइटी में सुरक्षाकर्मियों ने कुछ छात्रों की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की. सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि ये लड़के एक फ्लैट में घुसकर एलएलबी छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़ कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी तनवीर अहमद सहित पांच अन्य लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। तनवीर एलएलबी स्टूडेंट है और छात्रा का सहपाठी है.
ADCP हृदेश कठेरिया ने बताया, "सेक्टर-137 में पारस टियारा सोसाइटी है. यहां रहने वाली लड़की नोएडा के एक कॉलेज में एलएलबी की छात्रा है. वहीं पर तनवीर अहमद नाम का लड़का उसका सहपाठी है. 29 अक्टूबर को छात्रा के फ्लैट पर एक कार्यक्रम हुआ. यहां तनवीर शामिल हुआ. यहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. 30 अक्टूबर को तनवीर अहमद अपने कुछ दोस्तों को लेकर लाठी-डंडों के साथ सोसाइटी में आ धमका और छात्रा के फ्लैट में घुस गया. इसी बीच शोर-शराबा होने पर सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए. आरोपी लड़कों ने सुरक्षाकर्मियों से भी बदतमीजी शुरू कर दी. इन पर आरोपी लड़कों की पिटाई की गई."
इस मामले में छात्रा ने तनवीर अहमद को नामजद करते हुए करीब 10 अज्ञात लड़कों के खिलाफ IPC सेक्शन 147, 149, 352, 354, 452 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें पीड़िता ने लिखवाया है कि तनवीर करीब 10 लड़कों के साथ मेरे फ्लैट पर आया और परिवार पर हमला बोल दिया. मेरे साथ छेड़छाड़ की. शोर मचने पर सिक्योरिटी गार्ड आए और मेरी फैमिली को बताया. छात्रा ने कहा कि यदि गार्ड नहीं आते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
एडीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया, मुख्य आरोपी तनवीर अहमद पुत्र राजू सरकार निवासी गोविन्दपुरी, नई दिल्ली सहित पांच अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जमानत मिल गई.
30 अक्टूबर को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के थाचनल्लूर के पास अनुसूचित जाति के दो पुरुषों को लूटने, हमला करने और उन पर पेशाब करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को ओबीसी मरावर समुदाय के छह लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों व्यक्तियों का तिरुनेलवेली अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को टूरिज्म हब बनाने की दिशा में पिछले साल बड़ा काम हुआ था. गंगा के प्रमुख घाटों के पार रेत पर टेंट सिटी बसाई गई थी. लेकिन इस बार टेंट सिटी के बसने से पूर्व ही (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) एनजीटी ने रोक लगा दी है. अब 30 नवंबर तक काम शुरू नहीं होगा. इस साल जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा घाटों के उसे पर बसने वाले टेंट सिटी का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के 2 महीने बाद ही टेंट सिटी के संचालन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर एक याचिका एनजीटी में दायर की गई. पिछले 8 महीना में हुई सुनवाई में टेंट सिटी के संचालन से पर्यावरण और गंगा के दोहन को लेकर साक्ष्य सामने आए जिसको लेकर एनजीटी अब गंभीर है. गंगा के साथ नित्य हो रहे नए-नए प्रयोग को लेकर नदी विशेषज्ञों ने भी नाराजगी जताई थी.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के एक विशेष गठन ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में बारूदी सुरंग विस्फोटों में अब तक 264 नागरिक मारे गए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य विशेष परिवहन सेवा ने बुधवार को फेसबुक पर कहा कि फरवरी 2022 से यूक्रेन में कम से कम 561 बारूदी सुरंग घटनाएं हुई हैं, इसमें 571 लोग घायल हुए हैं.
इसमें कहा गया है कि ज्यादातर घटनाएं खेतों, सड़कों, यार्डों और जंगलों में हुईं. यूक्रेनी सरकार के अनुसार, देश का लगभग 174,000 वर्ग किमी क्षेत्र संभावित रूप से बारूदी सुरंगों और अन्य गैर-विस्फोटित आयुधों से भरा हुआ है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. वह आज पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे.
नेटफ्लिक्स ने 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर आधी रात को एक सरप्राइज दिया. शाहरुख खान की साल 2023 में आई दूसरी फिल्म 'जवान' ने तहलका मचाया. बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. 7 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई ये मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को 'जवान' का तोहफा मिला है. 2 नवंबर को आधी रात से ही इस फिल्म की OTT पर स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन पर कहा कि ये गैरकानूनी है और राजनीति से प्रेरित है. दिल्ली में ईडी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के मामले में समन जारी किया है.
इसके बारे में केजरीवाल ने कहा,
जानकारी के मुताबिक राजघाट के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस के हवाले से ऐसा बताया जा रहा है कि केजरीवाल ईडी कार्यालय जाने से पहले राजघाट जा सकते हैं. बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है. बृहस्तिवार तड़के उनसे संबंधित आठ परिसरों में छापेमारी की जा रही है.
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा से गुरुवार, 2 नवंबर को लोकसभा एथिक्स कमेटी पूछताछ करने वाली है. महुआ कमेटी के दफ्तर पहुंच गई हैं. महुआ के मामले में गृह, IT और विदेश मंत्रालय ने एथिक्स कमेटी को रिपोर्ट सौंपी हैं, उनके आधार पर महुआ से पूछताछ की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IT मिनिस्ट्री ने कमेटी को बताया कि महुआ की ID से दुबई से कम से कम 47 बार लॉगिन किया गया. कमेटी ने 26 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद तीनों मंत्रालयों से जानकारी मांगी थी.
दिल्ली रवाना होने से पहले महुआ ने कहा था कि...
इसके साथ ही सांसद महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई को क्रॉस एग्जामिन करने की मांग की है. उन्होंने 31 अक्टूबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी को लेटर लिखा. इसमें TMC सांसद ने कहा- हीरानंदानी और देहाद्राई ने मेरे खिलाफ लगाए आरोपों का सबूत नहीं दिया है. इसलिए मैं दोनों को क्रॉस एग्जामिन करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहती हूं.
दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने महुआ पर आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे. इसके बाद इस मामले को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को भेज दिया.
बीजेपी सांसद दुबे ने 21 अक्टूबर को महुआ पर एक और गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा कि "कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया. मैंने इसे लेकर लोकपाल से शिकायत की है."
उन्होंने कहा था कि...
एथिक्स कमेटी ने 27 अक्टूबर को महुआ को समन भेजा और 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. महुआ ने इसी दिन एथिक्स कमेटी को लिखा था कि वे 5 नवंबर के बाद ही मौजूद हो पाएंगी. इसके बाद 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को पेश होने को कहा. इसी सिलसिले में आज महुआ मोइत्रा संसद भवन स्थित एथिक्स कमेटी के ऑफिस पहुंचीं हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि "आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और 'AAP' के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है." अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि
उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर से ही BJP नेताओं ने ये कहना शुरू कर दिया था कि मुझे समन किया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा और शाम तक मुझे समन मिल गया. इससे स्पष्ट है कि ये समन बीजेपी नेताओं के बीच लीक हुआ था. केजरीवाल ने कहा कि देश के पांच राज्यों में चुनाव है और उन्हें चुनाव प्रचार में जाना है. दिल्ली के सीएम ने ईडी से अपील की है कि वो इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए समन रद्द कर दें.
पंजाब के संगरूर जिले में दो ट्रकों के बीच एक कार के कुचल जाने से चार साल के बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार रात जब यह हादसा हुआ तब कार सवार मलेरकोटला से सुनाम की ओर जा रहे थे. वे सुनाम कस्बे के रहने वाले थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन सभी की मौके पर ही मौत हो गई और स्थानीय लोगों को मलबे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. स्थानीय विधायक और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने हादसे पर दुख जताया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आजकल INDIA गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ध्यान नहीं दे रही है. वो 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त है. वहीं, नीतीश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज केंद्र में जो सरकार है उसको देश से कोई लेना देना नहीं. देश का इतिहास बदलना चाह रहे हैं.
नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की एक अहम पार्टी कांग्रेस से नाराजगी जताई. उन्होंने सीपीआई की ओर से आयोजित 'बीजेपी हटाओ देश बचाओ' रैली में कहा कि आजकल 'इंडिया' का काम ठीक से नहीं चल रहा है. कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है.
नीतीश कुमार ने कहा...
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स, रांची के हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला शव मिलने से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान मधन कुमार के रूप में हुई है, जोकि RIMS के FMP dept. के सेकेंड ईयर का छात्र था और तमिलनाडु का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि युवक रिम्स के हॉस्टल न. 5 के कमरा न. 79 में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था.
पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है.
मई 2023 में लंदन में पत्नी की लकड़ी का बैट से मारकर हत्या करने वाले 79 वर्षीय सिख बुजुर्ग को 15 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. तरसेम सिंह को अपनी 77 वर्षीय पत्नी माया देवी की हत्या का दोषी मानने के बाद बुधवार. 1 नवंबर को स्नेरेसब्रुक क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई गई.
2 मई 2023 को सिंह रोमफोर्ड पुलिस स्टेशन गया और फ्रंट डेस्क को बताया कि उसने अभी-अभी अपनी पत्नी की हत्या की है, जिसके बाद अधिकारी तुरंत एल्म पार्क में काउड्रे वे स्थित घर में पहुंचे और माया को लिविंग रूम के फर्श पर बेहोश पाया.
पास में ही लकड़ी का बैट पाया गया और कालीन और आसपास की दीवारों पर खून के धब्बे देखे गए. माया को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम जांच में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट लगना पाया गया. सिंह को हिरासत में भेज दिया गया. सिंह ने हाल ही में सेवानिवृत्त होने से पहले कई सालों तक अपनी पत्नी के साथ पूर्वी लंदन के उपनगर रैनहैम में एक डाकघर चलाया, जो उनके घर के करीब है. एक बेटे और दो बेटियों के माता-पिता सिंह और माया दोनों मूल रूप से भारत से हैं, लेकिन 50 साल से अधिक समय से ब्रिटेन में रह रहे थे.
IT मंत्रालय ने iPhone Hack से जुड़े मामले में एप्पल को नोटिस भेजा है. आईटी मंत्रालय ने नोटिस भेजकर ऐप्पल से ‘राज्य प्रायोजित’ हमले के आरोपों को लेकर जवाब मांगा है. सरकार ने ऐप्पल से पूछा है कि वो कैसे इस नतीजे पर पहुंचे कि यह ‘राज्य प्रायोजित’ हमला है.
IT सचिव एस कृष्णन ने गुरुवार को कहा कि
ED की ओर से राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे को नोटिस जारी किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विभाग ने कथित पेपर लीक केस को लेकर यह नोटिस जारी किया है.
देश की राजधानी दिल्ली की जहरीली होती हवा पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि "दिल्ली के मौजूदा दिन लॉस एंजिल्स में बीते उन दिनों की याद दिलाते हैं जब अमेरिका में सबसे प्रदूषित हवा हुआ करती थी। जहां हमें अपने शिक्षकों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि आप बाहर खेलने के लिए नहीं जा सकते हैं ठीक वैसे ही आज मेरी बेटी को उसके शिक्षक ने दी, जब मैंने उसे स्कूल छोड़ा..."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि BJP और आरएसएस विविधता के खिलाफ हैं, और वे अपने साथियों के कल्याण के लिए आदिवासियों की संपत्ति और कीमती जमीनों और जंगलों को छीनना चाहते हैं.
खड़गे ने कहा कि एमएनएफ और जेडपीएम मिजोरम में भगवा पार्टी के अनौपचारिक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने मिजोरम में शांति लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को भी याद किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा राज्य की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रही है.
एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, "राजीव गांधी 1986 में शांति समझौते के माध्यम से मिजोरम में शांति लाए और 1987 में राज्य का दर्जा हासिल किया। कांग्रेस पार्टी हमेशा इसकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रही है."
खड़गे ने कहा कि मिजोरम के लोग शांति, समृद्धि और प्रगति के पात्र हैं. उन्होंने कहा, "हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. मिजोरम राज्य के लिए हमारी गारंटी कल्याण, समावेशिता और आर्थिक सुरक्षा लाएगी."
खड़गे ने एक संदेश भी पोस्ट किया, "कन राम, कान ह्नम, कान सखाव हिम नान मिजोरम तन कांग्रेस" जिसका अनुवाद है "हमारे देश, हमारे राष्ट्र, हमारे धर्म की खातिर। मिजोरम के लिए कांग्रेस". बता दें, 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
तेलंगाना में कालेश्वरम परियोजना में निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज का दौरा किया और कहा कि केसीआर, उनके परिवार ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना का "व्यक्तिगत एटीएम" के रूप में इस्तेमाल किया.
राहुल गांधी, जो इस समय तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, हैदराबाद से हेलीकॉप्टर द्वारा जयशंकर भूपालपल्ली के अंबातिपल्ली गांव स्थित बैराज पहुंचे. राज्य कांग्रेस नेताओं के साथ वह उस बैराज के आसपास गए जिसे हाल ही में नुकसान हुआ था. हाल ही में बैराज के कुछ खंभे धंस गए, जिसके बाद केंद्र को जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजनी पड़ी.
राहुल गांधी ने अपने दौरे के बाद 'एक्स' पर पोस्ट किया, "कालेश्वरम परियोजना यानी केसीआर फैमिली एटीएम मैंने मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया, जो तेलंगाना में भ्रष्टाचार से ग्रस्त कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना का एक हिस्सा है."
उन्होंने लिखा,“घटिया निर्माण के कारण कई खंभों में दरारें आ गई हैं और रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि खंभे डूब रहे हैं. केसीआर और उनका परिवार तेलंगाना के लोगों को लूटने के लिए कालेश्वरम परियोजना को अपने निजी एटीएम के रूप में उपयोग कर रहे हैं. ”
जर्जर खंभों का निरीक्षण करने के बाद राहुल गांधी ने बैराज का हवाई सर्वेक्षण किया. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, विधायक श्रीधर बाबू और अन्य नेता राहुल गांधी के साथ थे. बैराज का दौरा करने से पहले, शीर्ष कांग्रेस नेता ने अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक बैठक को संबोधित किया.
राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय के दो अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. दोनों अधिकारियों ने कथित तौर पर चिटफंड मामले में केस दर्ज करने से रोकने के लिए 17 लाख रुपये की मांग की थी.
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बयान में कहा कि ED के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. एसीबी ने बयान में कहा कि एसीबी की एक टीम ने दो ईडी इंस्पेक्टरों को 15 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा है. एसीबी ईडी के इन इंस्पेक्टरों के परिसरों की तलाशी भी ले रही है.
बिहार के बालू घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड के धनबाद में गुरुवार की सुबह से छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि धनबाद के सिंदरी में सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के ठिकानों पर रेड चल रही है. इन दोनों के जयप्रकाश नगर और चनचनी स्थित आवासों पर बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
सूचना है कि बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि इससे पहले बीते पांच जून को ईडी ने झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी की थी.
तब, हजारीबाग में मणिपुर कैडर के एक आईपीएस के भाई और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय सिंह, धनबाद में ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुंज सिंह, कंपनी के पार्टनर सुरेंद्र जिंदल, जगनारायण सिंह और मिथिलेश सिंह, बिल्डर रितेश कुमार शर्मा के यहां दबिश दी गई थी.
इस मामले में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं. ईडी की छापेमारी जहां भी चल रही है, उन सभी का संबंध ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड से है. यह वही कंपनी है जिसने बिहार के पांच जिलों (पटना, भोजपुर, रोहतास, छपरा, औरंगाबाद) में बालू उठाव का काम लिया था.
इस कंपनी का संचालन डॉ. अशोक कुमार, जगनारायण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक जिंदल और पुंज कुमार सिंह करते थे. ये सभी कंपनी के पार्टनर थे। बताया जा रहा है कि बिहार में 1,000 करोड़ से अधिक के अवैध बालू का खनन कर खुले बाजार में बेचा गया है.
पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे को ED द्वारा समन भेजे जाने पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "गोविंद सिंह डोटासरा हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनपर या उनके परिवार पर कोई आफत आएगी तो कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है."
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद की एथिक्स कमेटी की बैठक से वॉकआउट किया.
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने खिलाफ लगे 'कैश फॉर क्वेरी' आरोप के सिलसिले में संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं थी.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में बीजेपी के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है...बीजेपी का संकल्प-छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है, हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा करने का है, छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, उनके बंगले, उनकी कारें, इन्हीं का विकास हुआ है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ. कांकेर के, बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं...कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है.
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 5 विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.
मुकुल वासनिक
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
जितेंद्र सिंह
शक्ति सिंह गोहिल
शकील अहमद खान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के प्रथम चरण में चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा, "देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर नियुक्ति की गई है. जितनी बड़ी नियुक्ति बिहार में की गई है इतने बड़े पैमाने पर कहीं भी नियुक्ति नहीं हुई है."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अभी तक जितने भी गठबंधन समाजवादी पार्टी ने किए, हमारी कोशिश रही है कि सबका सम्मान किया जाए... PDA ही NDA को हराएगा क्योंकि NDA के लोगों ने PDA के लोगों को धोखा दिया है... आज पिछड़े दलित अल्पसंख्यक मुस्लिम भाई सबसे ज्यादा पीड़ित है और उनके साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है."
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "... सिंधिया परिवार को कभी कुर्सी की दौड़ में शामिल मत कीजिए. सिंधिया परिवार विकास, प्रगति और जन सेवा की ललक के साथ दिन-रात कार्य करता है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल सहित जो 3 साल कार्य किए हैं, उसी के तहत आज आपका और मेरा मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर बेमिसाल राज्य की श्रेणी में आ गया है."
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश में ED के छापे पड़ रहे हैं. जिस तरह पाकिस्तान से टिड्डी दल आता है, उस तरह से आजकल हिंदुस्तान में ED दल आ रहा है... ED की मारक क्षमता कम हो गई है... ये एजेंसियां आर्थिक अपराधियों के लिए बनी हैं लेकिन ध्यान सारा सरकारें गिराने पर है... ये तो आप लोगों का आशीर्वाद था कि हमारी सरकार बची रही. मैं आपके सामने खड़ा हूं... लोकतंत्र कहां रहेगा?"
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कल सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. बैठक में GRAP-3 को सख्ती से लागू करने पर चर्चा होगी.
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने सरकार से वार्ता के बाद गुरुवार शाम को अपना अनशन खत्म किया. दो घंटे तक चली बातचीत के बाद, जरांगे-पाटिल ने मराठा आरक्षण के लिए सरकार के सामने 2 जनवरी तक की समय सीमा तय की है. उन्होंने कहा कि उस समय तक सरकार को सभी मराठों के लिए "पूर्ण आरक्षण" की घोषणा करनी चाहिए.
हालांकि, जरांगे ने कहा कि श्रृंखलाबद्ध भूख हड़ताल जारी रहेगी. "अन्य सभी आंदोलनों को निलंबित कर दिया जाना चाहिए, लेकिन महाराष्ट्र के हर गांव में क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहनी चाहिए."
बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में दो सेवानिवृत्त न्यायाधीश और चार मंत्री शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक धनंजय मुंडे ने जरांगे-पाटिल से कहा, "मैं आपके पैर छूने के लिए तैयार हूं, लेकिन कृपया हमें कुछ और समय दें और अपना अनशन वापस लें."
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह सरकार ने अगले 2 दिनों तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह न्याय करने वाली सरकार है. यह आम आदमी की सरकार है...यह सरकार सकारात्मक काम करना चाहती है और सभी को ध्यान में रखकर फैसले लेती है...मनोज जरांगे पाटिल ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. मैं उन्हें और पूरे 'सकल मराठा समाज' को धन्यवाद देना चाहता हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)