Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News| IND vs AUS</p></div>
i

Breaking News| IND vs AUS

(फोटो: BCCI)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेला गया जिसे भारत ने 2 विकेट से जीत लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश इंग्लिस (110 रन) की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के छक्के से यह मुकाबला जीत लिया.

IND vs AUS Live Score: कप्तान सूर्या के बाद अक्षर भी आउट, रोमांचक हुआ मुकाबला

IND vs AUS 1ST T20 Match: भारत की खराब शुरुआत, ओपनर्स पवेलियन लौटे- स्कोर 34-2

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 209 रन का टारगेट दिया है. जवाब में टीम इंडिया ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 342 रन बना लिए हैं. ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार क्रीज पर हैं.

इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लैंडिग, यात्री की हुई मौत

इंडिगो एयरलाइन कंपनी का कहना है, "जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 68 में एक मेडिकल इमरजेंसी थी. कैप्टन ने फ्लाइट को कराची की ओर मोड़ दिया, जहां पहुंचने पर एक डॉक्टर ने यात्री की देखभाल की. ​​दुर्भाग्य से, यात्री बच नहीं पाया. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उड़ान कराची से रवाना हुई और 0908 IST पर हैदराबाद में उतरी."

IND vs AUS 1ST T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 209 रन का टारगेट, इंग्लिस का शतक

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 209 रन का टारगेट दिया है. टीम ने विशाखापत्तनम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए. जॉश इंग्लिस ने 50 बॉल पर 110 रन की विस्फोटक पारी खेली। 

IND vs AUS 1ST T20 Match: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 पार, इंग्लिस शतक लगाकर आउट

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. जॉश इंग्लिस शतक लगाकर आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. 

चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस भेजे जाने पर NCP (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "राहुल गांधी बहुत मजबूत नेता हैं... भले ही उन्हें चुनाव आयोग से नोटिस मिला हो, मुझे पूरा भरोसा है कि वे गरिमापूर्ण जवाब देंगे... वे निडर हैं... वे भ्रष्ट व्यक्ति नहीं है."

IND vs AUS 1ST T20 Match: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉश इंग्लिस का शतक, स्कोर 170 पार

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में दो विकेट पर 179 रन बना लिए हैं. जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं.

डेब्यू मैच खेल रहे जोश इंग्लिस पहली सेंचुरी पूरी कर चुके हैं. उन्होंने 47 बॉल पर शतक पूरा किया.

IND vs AUS 1ST T20 Match: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 75-1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. क्रीज पर स्मिथ और जॉश इंग्लिस मौजूद हैं.

EC Notice to Rahul: राहुल गांधी को EC की नोटिस पर बोले खड़गे- हम अपना जवाब देंगे

पीएम मोदी पर टिप्पणी के लिए पार्टी सांसद राहुल गांधी को EC के कारण बताओ नोटिस पर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "उन्हें (नोटिस) भेजने दीजिए, हम अपना जवाब देंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है. कोई बड़ी टिप्पणी नहीं की गई लेकिन चूंकि यह चुनाव का समय है, इसलिए वे इसे हवा दे रहे हैं."

ED ने पोंजी स्कीम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया

IND vs AUS 1ST T20 Match: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

भारत प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर में सेना के कुल 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं. कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल मजिद, एल/एनके संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर की मौत हो गई. वहीं मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए हैं.

Assembly Election: MP और छत्तीसगढ़ में बीजेपी हार चुकी है- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, "मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे (BJP) हार चुके हैं, तेलंगाना में उनका कुछ है नहीं. राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. राजस्थान के लोग बहकावे में नहीं आएंगे... महंगाई की जो मार पड़ रही है उसके लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है."

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम) के विधानसभा चुनाव पर कहा, "चुनाव हो या खेल का मैदान दोनों बराबर है. जिसने जितनी मेहनत की है, उसी के हिसाब से परिणाम आना चाहिए."

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन की केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और CM धामी ने की समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग बचाव अभियान का जायजा लेने के बाद राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की.

CMO ने बताया कि बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी एजेंसियां ​​आपसी समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटें. हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए.

Rajasthan Election: 'पनौती' वाले बयान पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया

भारत चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान को लेकरनोटिस जारी किया है और उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है.

Uttarkashi Tunnel Rescue: अंदर फंसे मजदूरों से अच्छी तरह से बातचीत हो रही है- भास्कर कुल्बे

उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर कुल्बे ने कहा, "...अंदर जो श्रमिक फंसे हैं उनके साथ अच्छी तरह से बातचीत हो रही है... इस काम के लिए जहां से भी हमें जो सहायता, जो विशेष सलाह सुलभ हो सकती है वो मंगाई गई है और मंगाई जा रही है. हमें पूरा सहयोग मिल रहा है क्योंकि बड़ी-बड़ी संस्थाए हैं जिनके पास पर्याप्त संसाधन हैं।"

Kerala Rain: केरल के पथानामथिट्टा, कोझिकोड और इडुक्की जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज के लिए केरल के पथानामथिट्टा, कोझिकोड और इडुक्की जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में आज 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.

चाईबासा में IED ब्लास्ट पर झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, "वहां ऑपरेशन चल रहा है और 3-4 दिन पहले भी एक घटना घटी थी, उससे पहले भी घटनाएं हुई हैं... CRPF के जवान वहां नक्सलियों के सफाए के अंतिम चरण पर हैं।"

राजौरी मुठभेड़: एक और आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

राजौरी मुठभेड़: राजौरी में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

पंजाब में कानून-व्यवस्था स्थिर-कपूरथला गोलीबारी पर मंत्री

कपूरथला गोलीबारी की घटना पर पंजाब की मंत्री बलजीत कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा "पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति स्थिर है. AAP सरकार के कार्यकाल में यह वास्तव में बेहतर है. कुछ चीजें हैं, जिनमें समय लगता है लेकिन कुल मिलाकर स्थिति बेहतर है."

T20: मैच से पहले मंदिर पहुंची टीम इंडिया

आज से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होनेवाली है. इस मैच से पहले भारतीय टीम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के सिंहाचलम श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

बिहार सरकार ने आरक्षण अधिनियमों को संविधान के 𝟗𝐭𝐡 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐝𝐮𝐥𝐞 में डालने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार सरकार ने ऐतिहासिक जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट के बाद प्रदेश में आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 𝟕𝟓% कर दिया है. बिहार सरकार ने आरक्षण अधिनियमों को संविधान के 𝟗𝐭𝐡 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐝𝐮𝐥𝐞 में डालने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की अपनी पुरानी मांग को भी दोहराया है."

राजस्थान में हर तरफ से एक ही गूंज- गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी: पीएम मोदी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के देवगढ़ में पीएम मोदी ने कहा, "ऐसे लोग भी हैं जिन्हें बीजेपी की ताकत के बारे में पता नहीं है. उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देना उनके काम आएगा. वे नहीं जानते कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस पार्टी को अपना खून और पसीना दिया है."

  • राजस्थान की इस धरती का कण-कण वीर-वीरांगनाओं की गाथाओं से भरा पड़ा है लेकिन कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को माताओं, बहनों, बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बना दिया है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां महिलाएं झूठे मुकदमे दर्ज कराती हैं. ये चुनाव उनको सजा देने का चुनाव है और आपके एक वोट में उनको सजा देने की ताकत है.

  • राजस्थान के इस चुनाव में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस प्रकार से भाजपा का झंडा उठा लिया है, वो काबिले-तारीफ है. आज राजस्थान में हर तरफ से एक ही बात सुनाई देती है- गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी.

  • राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है. इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है. इसलिए कल मैं डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी.

  • आज राजस्थान में बहुत सारी शादियां हैं और इन शादियों के कारण इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तिथि बदल दी, ताकि शादियों में रुकावट न आए. ऐसे में राजस्थान की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ आप मतदान करेंगे. पिछले चुनाव के मतदान से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए.

J-K| राजौरी मुठभेड़ में चल रहे ऑपरेशन में क्वारी नाम का एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर | राजौरी मुठभेड़ में चल रहे ऑपरेशन में क्वारी नाम का एक आतंकवादी मारा गया है. व्यक्ति पाक नागरिक है. उसे पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है. वे लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी नेता था. वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय है. उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. उसे क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा गया था. वह IED में विशेषज्ञ हैं, गुफाओं से छिपकर काम करता था और एक प्रशिक्षित स्नाइपर भी था: PRO डिफेंस

झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में CRPF का एक जवान घायल हो गया है. उसे निकालकर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.

10 दिन के अंदर हम लाएंगे नियम: डीपफेक पर बोले अश्विनी वैष्णव

डीप फेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगले लगभग 10 दिनों के भीतर, हम स्पष्ट कार्रवाई को लेकर नियम लेकर आएंगे. सभी कंपनियों, सभी प्लेटफार्मों और पूरे उद्योग ने समझा कि यह फ्री स्पीच नहीं है. वे समझ गए कि यह कुछ ऐसा है, जो वास्तव में समाज के लिए हानिकारक है. उन्होंने इस पर बहुत अधिक कठोर रेगुलेशन की आवश्यकता को समझा. इसलिए हम सहमत हैं कि आज से ही इसके रेगुलेशन पर काम करेंगे और बहुत ही कम समय सीमा के भीतर, हमारे पास डीप फेक के लिए नियमों का एक नया सेट होगा..."

हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "यहां की BRS सरकार ने जो असंवैधानिक आरक्षण दिया है वो हटाया जाना चाहिए. संवैधानिक तौर पर किसी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. हमारे संविधान के अनुसार जाति के आधार पर आरक्षण दिया जाता है."

मथुरा-वृंदावन को सरकार वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करेगी:  ब्रजेश पाठक

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, " मथुरा और वृंदावन हमारी सरकार के प्रथम एजेंडे में है. सर्वागीण विकास हमारी प्राथमिकता है इसलिए मथुरा-वृंदावन में नया नगर निगम बनाया गया है. ये ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी है. इस नगरी को हम बेहतर से बेहतर वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भक्तों ने 'एकादशी' और 'तुलसी विवाह' के अवसर पर यमुना में स्नान किया और आरती की.

बिहार के पास अपनी आबादी का साइंटिफिक डेटा: तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार ने हमेशा देश को दिशा दिखाने का काम किया है. जातीय जनगणना पर भी ऐसा ही हुआ. बिहार के पास अपनी आबादी का साइंटिफिक डेटा है. हमारी सरकार सामाजिक के साथ आर्थिक आजादी देने वाली गवर्मेंट."

तेजस्वी यादव

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

Israel Hamas War: सात अक्टूबर के हमले के बाद से लापता इजरायली युवती मृत पाई गई

7 अक्टूबर को हमास द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हमले के बाद से लापता 25 वर्षीय इजरायली कानून की छात्रा शनि गाबे को मृत पाया गया है.

गैबे उत्तरी शहर योकनेआम की रहने वाली थी और उसका शव अधिकारियों ने बुधवार को किबुत्ज़ बेरी के पास बरामद किया था.

पत्रकारों से बात करते हुए, योकनेआम मेयर साइमन अल्फासी ने कहा कि जब हमास ने हमला किया था, तब वह सुपरनोवा संगीत समारोह में थीं.

मेयर के अनुसार, गैबे ने हमले के तुरंत बाद अपनी मां को फोन किया था और उन्हें बताया था कि वह एक आश्रय स्थल में छिपी हुई है और उसने उसके पैर में गोली मार दी है.

IANS से बात करते हुए, उनके भाई एविल ने कहा, “हम उनके लौटने की उम्मीद कर रहे थे. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, हम इजराइल के लोगों को धन्यवाद देते हैं, जो हमारे सभी प्रियजनों सहित उनकी वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे. हम उम्मीद करते हैं कि सभी बंधक बिना किसी समस्या के घर वापस आ जायेंगे.''

यह घटनाक्रम हमास और इजराइल के बीच बहुप्रतीक्षित बंधक समझौते के बीच हुआ है, जिसमें लड़ाई को चार दिन के लिए रोकना शामिल है, जिसे अब शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

श्रमिकों तक पहुंचने में 12 से 14 घंटे अधिक लगेंगे: पीएमओ के पूर्व सलाहकार

उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "हमें उम्मीद है कि जो बाधाएं आनी थीं उसे हम पार कर चुके हैं. अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर तक पार कर लेंगे, ड्रिलिंग का काम जारी है. 12 से 14 घंटे हमें वहां पहुंचने में लगेंगे. उसके बाद वहां श्रमिकों को एकत्र करके NDRF की सहायता से बाहर निकालने में 2-3 घंटे का समय लग सकता है."

अशोक गहलोत लाल डायरी से क्यों डरते हैं: अमित शाह

Rajasthan Election 2023: जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "लोग 'लाल डायरी' को लेकर अशोक गहलोत से सवाल कर रहे हैं, वे इससे क्यों डरते हैं?."

पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं यह विश्वास से कह सकता हूं कि राज्य में अगली सरकार बीजेपी बनाएगी. पूरे राजस्थान में लोग बदलाव के मूड में हैं। उन्होंने हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने का निर्णय लिया है.
अमित शाह, गृहमंत्री, भारत सरकार

दिल्ली की AQI में सुधार नहीं होने तक जारी रहेगा GRAP 3: गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय का कहना है, ''जिस तरह से हवा की गति कम है, वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें और सुधार हो सकता है. सरकार ने फैसला लिया है कि जब तक हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, तब तक दिल्ली में GRAP 3 जारी रहेगा. राष्ट्रीय निर्माण कार्यों के अलावा महत्व, अन्य निर्माण कार्य निषिद्ध हैं. रैखिक परियोजनाएं चल रही हैं."

समलैंगिक जोड़ों को विवाह समानता का अधिकार देने से इनकार करने वाले फैसले के खिलाफ 28 नवंबर को SC में  समीक्षा याचिका पर सुनवाई

समलैंगिक जोड़ों को विवाह समानता का अधिकार देने से इनकार करने वाले शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 नवंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता खुली अदालत में सुनवाई चाहता है। कोर्ट का कहना है कि वह पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की मांग करने वाली याचिकाकर्ता की याचिका पर गौर करेगा

जम्मू एवं कश्मीर | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर में ड्रोन से गिराया गया एक बक्सा बरामद किया. बॉक्स से 9 ग्रेनेड, एक पिस्तौल, 38 राउंड और एक आईईडी बरामद किया गया.

त्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे से पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि में तैयारियां की जा रही हैं.

जय शाह में कौन सी योग्यता, जो उन्हें BCCI चीफ बनाया गया: भूपेश बघेल

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा," उनके (अमित शाह) बेटे में कौन सी योग्यता है जिसे उन्होंने BCCI का अध्यक्ष बना कर रखा है. आप (अमित शाह) अपने बेटे के बारे में बताइए कि उसमें कौन सी योग्याता है?"

जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब वे 52 सीट के ऊपर नहीं गए. अब कहां से 55 सीट आ जाएगा? वे ये सब अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं. जब परिणाम आएंगे तब सबको पता चल जाएगा कि वे 15 सीट से आगे बढ़ रहे हैं या नहीं.
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

गहलोत-पायलट के बीच प्रतियोगिता चल रही: हिमंता बिस्वा सरमा

जयपुर, राजस्थान: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "उन लोगों (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) के बीच तो प्रतियोगिता है कि कौन ज्यादा निकम्मा है? अशोक गहलोत कह रहे हैं कि सचिन पायलट सबसे बड़े निकम्मे हैं, सचिन पायलट बोलते हैं कि अशोक गहलोत ज्यादा निकम्मे हैं. ये तो निकम्मों की प्रतियोगिता चल रही है, इसमें मेरी कोई टिप्पणी नहीं है."

राम मंदिर के अलावा देश में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? आपने बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया और फिर राम मंदिर बना दिया. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्रतिष्ठा होगी. यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है, यह पूरे देश का मुद्दा है.
हिमंता बिस्वा सरमा, CM, असम

पंढरपुर, सोलापुर: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में कार्तिकी एकादशी के मौके महापूजा की.

आगरा: गुरुवार को आगरा में घने कोहरे के बीच पर्यटक ताज महल का दीदार करते हुए

ताज महल

(फोटो: PTI)

एक्सपर्ट मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे: पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है, "ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है. बचाव अपने अंतिम चरण में है. कुछ बाधाएं हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द से जल्द बचा लिया जाएगा. बचाव के बाद की तैयारी है हो चुका है. एंबुलेंस और अस्पताल उनकी जांच और इलाज के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी हर दिन रेस्क्यू का अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने आज भी अपडेट लिया. हमारे एक्सपर्ट मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. "

आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे: NDRF DG

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया, "NDRF उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं. हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं ताकि जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें (श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएं. आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे."

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे, जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

BJP को जनता को भड़काने का अधिकार नहीं है: अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "हमने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव को विधानसभा स्तर पर रखा जाए. आप (BJP) हमारी 10 गारंटियों पर बहस कीजिए, उसकी कमियां बताइए लेकिन राजस्थान में उस पर बहस नहीं हो रही है. जितने नेता आते हैं शाम से सुबह तक एक ही तरह की भाषा बोलते हैं. ये हिंसात्मक भाषा है. इन्हें (BJP) जनता को इस प्रकार से भड़काने का अधिकार नहीं है."

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue |  सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | रूड़की के मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे, जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

CIMFR रूड़की से कुल तीन लोग यहां आए हैं. हम सुरंग बनाने के विशेषज्ञ हैं और हम यहां चल रहे बचाव अभियान का अपडेट लेंगे.
आरडी द्विवेदी

उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया, "अभी जो बचाव कार्य चल रहा है उसमें कुछ चुनौतियां आ रही हैं. उससे निजात पाने के लिए कुछ विशेषज्ञों को बुलाया गया है. उनके सलाह के आधार पर बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. काम करने वाले लोगों की सुरक्षा भी आवश्यक है.

सभी मशीनें काम कर रही हैं. हम अधिकांश दूरी पूरी कर चुके हैं, थोड़ा काम बचा है. अभी किसी के लिए ये बताना संभव नहीं है कि कार्य पूर्ण होने में कितना समय लगेगा. कई बार नई समस्या आ जाती है. कार्य तेजी से चल रहा है. सभी के साथ सही से समन्वय बना कर कार्य हो रहा है. कार्य पर भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों लगातार नजर रख रहे हैं. भारत सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.
अभिषेक रूहेला, DM

प्रधान मंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार, भास्कर खुल्बे ने कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पाइप के अंदर की मुक्त आवाजाही में बाधा डालने वाला पूरा स्टील अब हटा दिया गया है. हम 45 मीटर के निशान से 6 मीटर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं कि हम पहले ही पहुंच चुके हैं. कल रात ड्रिलिंग के दौरान एक लोहे की धातु आ गई थी, जिसके कारण काम रोक दिया गया था. हमें उम्मीद है कि आगे हमारे रास्ते में और कोई रुकावट नहीं होगी."

अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे.

इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं. हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं. मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है.
अर्नोल्ड डिक्स

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | वेल्डिंग विशेषज्ञों को दिल्ली से सिल्कयारा सुरंग स्थल पर बुलाया गया है, फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है.

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग स्थल पहुंचे.

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं: उत्तराखंड CMO

पंजाब गुरुद्वारे में निहंग सिख द्वारा की गई गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत, 3 घायल

पंजाब के कपूरथला में एक गुरुद्वारे में निहंग सिख द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि झड़प गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर हुई.

NDTV के अनुसार, पुलिस ने गुरुद्वारे पर कब्जा करने के आरोप में निहंग संप्रदाय के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है. निहंगों में से एक ने पुलिस पर तब गोलीबारी की जब वे परिसर को खाली कराने गए थे.

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 30 निहंग अभी भी गुरुद्वारे के अंदर हैं.

निहंग सिख योद्धाओं का एक समूह है, जिसकी उत्पत्ति 1699 में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा के निर्माण से हुई है. वे अपने नीले वस्त्र, सजी हुई पगड़ी से प्रतिष्ठित हैं और अक्सर तलवार और भाले जैसे हथियार ले जाते हुए देखे जाते हैं.

2020 में, निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया था जब वह कोविड लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था.

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue |  श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | चिकित्सा उपकरण सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं, जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

J-K| राजौरी में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी 

राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में दो अधिकारियों और दो जवानों सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं.

बुधवार, 22 नवंबर, 2023 को राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ स्थल के पास सेना के जवान और स्थानीय लोग एक सैन्य अधिकारी के शव को ले जा रहे.

(फोटो: PTI)

तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद 5 जिलों में सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश

तमिलनाडु | क्षेत्र में भारी बारिश के कारण, पांच जिलों के जिला कलेक्टरों के आदेश के अनुसार, आज (23 नवंबर) तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, थूथुकुडी और कन्नियाकुमारी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, कहा- बिहार में हलाल सर्टिफिकेट पर लगे रोक

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की तरह हलाल सर्टिफिकेट पर रोक लगाने और विध्वंसकारी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

महाराष्ट्र में AQI 'मध्यम' श्रेणी में बना हुआ है

महाराष्ट्र: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में बना हुआ है.

Rajasthan Election: जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे जनसभा

राजस्थान चुनाव को लेकर राजस्थान में दिग्गज बीजेपी नेताओं का जमावड़ा है. इसी के क्रम में पीएम मोदी आज जोधपुर के देवगढ़ में जनसभा करेंगे.

Uttrakhand Tunnel: आज मजदूर किए जा सकते हैं रेस्क्यू

उत्तराखंड टनल में हादसे के बाद फंसे 41 मजदूरों को लेकर आज अच्छी खबर आ सकती है. उनका रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में आज मजदूर रेस्क्यू किए जा सकते हैं. एंबुलेंस स्टैंडबॉय मोड पर रखे गए हैं.

CBI की कार्रवाई पर बंगाल सरकार की याचिका पर आज सुनवाई

CBI की कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. सीबीआई पर आरोप है कि जांच एजेंसी ने बिना राज्य सरकार की सहमति के कई एफआईआर दर्ज की हैं.

आज बांके बिहारी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी

PM मोदी आज वृंदावन जाएंगे. आज वे वहां ब्रज राज उत्सव में शामिल होंगे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.

Published: 23 Nov 2023,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT