Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता, विकसित भारत के विजन दस्तावेज पर हुई चर्चा

PM मोदी ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता, विकसित भारत के विजन दस्तावेज पर हुई चर्चा

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता, विकसित भारत के विजन दस्तावेज पर हुई चर्चा</p></div>
i

PM मोदी ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता, विकसित भारत के विजन दस्तावेज पर हुई चर्चा

(फोटो- X/@BJP4India)

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

Breaking News: दिल्ली-उत्तराखंड से लेकर यूपी के कई भागों में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हुई हुई है. उत्तराखंड के हरिद्वार के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली. वहीं उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर के कई हिस्सों में हवा के साथ हल्की बारिश हुई है.

मुंगेर की मनीषा रानी ने जीता 'झलक दिखला जा 11', मिले 30 लाख रुपये

सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर और वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाली मनीषा रानी को शनिवार रात सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया.

मनीषा को विजेता ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपये का चेक मिला, जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले. दोनों ने यस द्वीप, अबू धाबी की यात्रा का टिकट भी जीता.

समापन समारोह में 'मर्डर मुबारक' के कलाकार - सारा अली खान, विजय वर्मा और संजय कपूर मौजूद थे, जो नृत्य के लिए मंच पर प्रतियोगियों के साथ शामिल हुए.

PM मोदी आज करेंगे केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी द्वारा 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के एक दिन बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले पूरे मोदी मंत्रिमंडल की यह आखिरी ऐसी बैठक होने की संभावना है, जिसका कार्यक्रम जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाने की उम्मीद है.

'दिल्ली चलो मार्च' पर आज फैसला लेंगे किसान संगठन

MSP की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर अपने "दिल्ली चलो" मार्च की घोषणा करने वाले आंदोलनकारी किसानों ने 21 फरवरी को शुभकरण सिंह नाम के एक युवा किसान की मौत के बाद अपना मार्च रोक दिया था.

रविवार को शुभकरण के लिए अंतिम प्रार्थना सभा के बाद वे अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेंगे.

पटना में तेजस्वी की जन विश्वास रैली में आज शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आज पटना के गांधी मैदान में दोपहर 1 बजे तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को लोकसभा का टिकट दिए जाने पर क्या बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज?

BJP द्वारा दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " बीजेपी परिवारवाद के ऊपर बड़ी-बड़ी बातें कहती है लेकिन आज सुषमा स्वराज जी की बेटी को अगर टिकट दिया जा रहा है तो यह परिवारवाद का जीता-जागता उदाहरण है. सुषमा स्वराज जी आज यहां नहीं हैं, उनके लिए हमारे मन में सम्मान है लेकिन यही सम्मान जब दूसरी राजनीतिक पार्टी के जो लोग नहीं हैं उनके बच्चों को दिया जाता है तो वह बीजेपी में नहीं दिखता है."

नक्सली के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, "बस्तर फाइटर्स के कॉन्सटेबल रमेश कुरेठी की मुठभेड़ में गोली लगने से जान चली गई. मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक नक्सली (पुरुष) का शव और एक एके-47 भी बरामद किया गया. मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस बल/बीएसएफ/डीआरजी द्वारा आसपास के इलाके में सर्चिंग जारी है."

राहुल गांधी आज पटना में RJD की जन विश्वास रैली में होंगे शामिल

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए मतदान शुरू

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री पद के लिए मतदान शुरू हो चुका है. स्पीकर अयाज सादिक ने नेशनल असेंबली स्टाफ को सदन के प्रवेश और निकास द्वार बंद करने का आदेश दिया है.

सादिक ने एक ओर शहबाज शरीफ को और दूसरी ओर उमर अयूब खान के पक्ष में वोट देने के लिए लॉबी बनाया गया है. दोनों प्रीमियर पद के उम्मीदवार हैं. वहीं सांसदों को आगे बढ़ने और वोट डालने का निर्देश दिया गया है.

घर ढहने से महिला समेत तीन बच्चे जमीन में दफन

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक घर ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई.अधिकारियों ने कहा कि जिले के चसाना इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से जान-माल का नुकसान हुआ है.

हादसे में मोहम्मद फरीद की पत्नी 30 वर्षीय फला अख्तर, 5 वर्षीय नसीमा अख्तर, 3 वर्षीय सफीन कौसर और 2 महीने का समीर कौसर सभी की मौके पर ही मौत हो गई. भूस्खलन में चार लोगों का यह परिवार जिंदा दफन हो गया. लगातार बारिश के बाद उनके मिट्टी के घर में भारी भूस्खलन हुआ था.

रविवार रात सभी सो रहे थे जब भूस्खलन हुआ.अधिकारियों ने कहा, "दो व्यक्ति, 60 वर्षीय कालू और उसकी 58 वर्षीय पत्नी बानो बेगम घायल हो गए.

SP प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी-बिहार की लोकसभा सीटों पर क्या कहा?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40....120 हराओ, बीजेपी हटाओ. किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है?...हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा."

पटना में आयोजित जन विश्वास रैली के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच पर पहुंच गए हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता उपस्थित हैं.

जन विश्वास यात्रा में RJD नेता तेजस्वी यादव ने रोजगार और नौकरी पर कही ये बात?

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं. पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप सब यहां पहुंचे हैं. नीतीश जी हमारे चाचा हैं, हम उनका आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे. तब उन्होंने कहा था कि यह असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Dr. Harsh Vardhan Quits Politics: BJP से टिकट कटने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

भोजपुरी गायक पवन सिंह के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला पार्टी का आंतरिक मामला है. मैं इस पर टिप्पणी करने वाला कोई नहीं होता..."

Kisan March | "हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, 10 मार्च को 12 बजे से देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे"

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ''...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं. तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे. 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं. 10 मार्च को हम 12 बजे से देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे..."

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली घटना की पीड़ितों से मुलाकात पर फैक्ट फाइंडिंग समिति की सदस्य भावना बजाज ने क्या बताया?

पश्चिम बंगाल की संदेशखाली घटना की पीड़ितों से मुलाकात पर फैक्ट फाइंडिंग समिति की सदस्य भावना बजाज ने बताया, ''मैं 28-70 साल की उम्र की 20 महिलाओं से मिली हूं... मैं पीड़िता की पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए बिना किसी कैमरापर्सन के अकेले एक पीड़िता से मिलने गई. उसके पूरे चेहरे पर चोट के निशान थे... उसके पति को गांव छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है... अधिकतम महिलाओं ने शिबू हाजरा नामक एक व्यक्ति का नाम लिया है... जब भी उनके पार्टी कार्यालय में लोग आते हैं, तो वे महिलाओं को बुलाते हैं और रखते हैं... एक महिला ने बताया कि उन्हें मनोरंजन करने के लिए बोला गया। वे बलात्कार या यौन उत्पीड़न शब्द का उपयोग नहीं कर सकती, लेकिन उनके शरीर पर चोट और चोट के निशान उनकी तुलना में अधिक स्पष्ट थे... महिलाओं का कहना है कि वे अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास नहीं जा सकतीं क्योंकि कोई उनकी बात नहीं सुनता है..."

भारतीय नौसेना 06 मार्च को आईएनएस गरुड़, एमएच 60आर सीहॉक हेलीकॉप्टर को शामिल करेगी

भारतीय नौसेना 06 मार्च 2024 को आईएनएस गरुड़, कोच्चि में नए शामिल किए गए एमएच 60आर सीहॉक (ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री संस्करण) हेलीकॉप्टर को शुरू करेगी, जो भारत की रक्षा आधुनिकीकरण यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण हैय सीहॉक्स स्क्वाड्रन को आईएनएएस 334 के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भोपाल में ईडी और सीबीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में लोहे की ग्रिल 5वीं मंजिल से गिरने से दो लोगों की मौत हो गई

“हमें आज पहले सूचना मिली कि गाजियाबाद के विजय नगर इलाके के निवासी दो लोगों की मौत हो गई है, जब ब्लू सफायर मॉल की पांचवीं मंजिल से बाड़ लगाने के लिए लगाई गई लोहे की ग्रिल गलती से उन पर गिर गई। पुलिस टीमें मौके पर रवाना की गईं। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं. मामले की जांच चल रही है, ”एडीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने कहा

मध्य प्रदेश सरकार का पूरा कैबिनेट जाएगा अयोध्या

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, " ...कल हमारा पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या धाम जाएगा. भगवान श्री राम का 22 जनवरी को गृह प्रवेश हुआ, ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है... फरवरी के महीने में अत्यंत भीड़ और व्यस्तता होने के कारण हमने मार्च की तारीख सुनिश्चित की थी इसलिए कल हम कैबिनेट की बैठक के बाद यहां से रवाना होंगे."

सूरत: गुजरात BJP अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में कई आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए

गाजियाबाद: मोहन नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित PVC डोर निर्माण कंपनी में आग लग गई, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

NCPCR ने "अश्लील, आपत्तिजनक" कंटेंट के लिए उल्लू ऐप के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हज गाइड 2024 जारी किया और हज सुविधा मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया

PM मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता, विकसित भारत के विजन दस्तावेज पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिपरिषद की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 'विकसित भारत 2047' के विजन दस्तावेज और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर विचार-मंथन सत्र आयोजित किया गया.

यह बैठक यहां चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में आयोजित की गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित अंतराल पर मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मई 2024 में नई सरकार के गठन के बाद त्वरित कार्यान्वयन के लिए तत्काल कदमों के 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया गया.

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि विकसित भारत का रोडमैप दो साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है.

इसमें 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण शामिल था, जिसमें सभी मंत्रालय शामिल थे और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग निकायों, नागरिक समाज, वैज्ञानिक संगठनों के साथ व्यापक परामर्श और युवाओं को उनके विचारों, सुझावों और इनपुट के लिए संगठित करना शामिल था।

विभिन्न स्तरों पर 2,700 से अधिक बैठकें, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए गए, जिनमें 20 लाख से अधिक युवाओं के सुझाव मिले।

विकसित भारत के रोडमैप में स्पष्ट रूप से व्यक्त राष्ट्रीय दृष्टिकोण, आकांक्षाओं, लक्ष्यों और कार्य बिंदुओं के साथ एक व्यापक खाका है।

इसके लक्ष्यों में आर्थिक विकास, एसडीजी, जीवनयापन में आसानी, व्यापार करने में आसानी, बुनियादी ढांचा, सामाजिक कल्याण आदि जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

रविवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की आखिरी बैठक माना जा रहा है।

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पीएम मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता के तहत लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का विश्‍वास जताया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2024,07:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT