advertisement
गुजरात कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, "...प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वह भारत के आस्था हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एक पार्टी के रूप में कांग्रेस लोगों की भावनाओं का आकलन करने में विफल रही है... इस पवित्र अवसर से ध्यान भटकाने और अपमानित करने के लिए, राहुल गांधी ने असम में हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया, जिसने हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और भारत के नागरिकों को और नाराज किया...''
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...18 साल से लेकर 80 साल तक की सभी महिलाओं को हम इस वित्तीय वर्ष से 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा करते हैं...इस योजना का नामकरण 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' है..."
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत ने कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उपेंद्र रावत ने निर्दोष साबित होने तक सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कही.
उपेंद्र सिंह रावत अभी बाराबंकी सीट से बीजेपी के सांसद हैं और उन्हें पार्टी की तरफ से फिर से यहीं से उम्मीदवार बनाया गया था.
उपेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा, ''मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो डीपफेक एआई तकनीक द्वारा जनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाए. जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा."
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से जारी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उपेंद्र रावत का भी नाम शामिल है. उन्हें बाराबंकी से पार्टी ने उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. लेकिन, नाम की घोषणा होने के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर उनका एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.
वहीं, सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने इस कथित अश्लील वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
इससे पहले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. लेकिन, पवन सिंह ने टिकट के ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, आम चुनावों के मद्देनजर वह आम आदमी पार्टी को उस जमीन पर स्थित अपना राजनीतिक कार्यालय (पार्टी का ऑफिस) खाली करने के लिए 15 जून तक का समय देता है, जिसे जिला न्यायपालिका के विस्तार के उद्देश्य से दिल्ली हाईकोर्ट को आवंटित किया गया था.
पंजाब: मोहाली में आज मोहाली एयरपोर्ट रोड पर फायरिंग की घटना हुई. मोहाली के SSP संदीप गर्ग ने कहा, "यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. मोहाली एयरपोर्ट रोड पर एक शख्स की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. उसके पास से मिले दस्तावेजों से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी पहचान राजेश डोगरा के रूप में हुई है और वह जम्मू का रहने वाला था. यह उसके आधार कार्ड पर मौजूद विवरण के अनुसार है. 4-5 अज्ञात लोग गाड़ियों में आए थे और फिर ये गोलीबारी की. हमारी टीमें सक्रिय हो गई हैं और हमारे पास कुछ सुराग भी हैं. कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के 'पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं. ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं. वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं. वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं."
कोलकाता: तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया. तापस रॉय ने कहा, "मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरा को सम्मान इस पार्टी में नहीं है, कई बार ऐसी परिस्थिति बनी जहां पर मुझे यह महसूस हुआ. मेरे घर पर 12 जनवरी को ED की टीम पहुंची थी, इस घटना को आज काफी दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी की ओर से किसी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग नहीं मिला."
RJD प्रमुख लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो बदल लिया.
दिल्ली: बीजेपी नेता पवन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा, "हमारी बात हो गई है मैंने अपनी बात उनके सामने रख दी है। आगे जो भी होगा अच्छा होगा."
चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा, "ये समय बताएगा। कुछ भी होगा मैं आपको शेयर करूंगा."
तेलंगाना | रंगारेड्डी जिले के तंगुतूर गांव में एक पिता ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और बाद में सुसाइड कर ली. 37 वर्षीय मृतक रवि पर कुछ वित्तीय कर्ज था और वह इस कारण से अवसादग्रस्त था. पुलिस का कहना है कि शवों को अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, ".मामला पंजाब का है, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं. बीजेपी के पास नंबर है."
चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव | चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार राजिंदर शर्मा 19 वोटों से जीत गए. बीजेपी को 19 वोट, कांग्रेस+AAP को 17 वोट मिले।
बहादुरगढ़ (हरियाणा): INLD नेता अभय चौटाला ने मांग की है कि नफे सिंह राठी हत्याकांड की सीबीआई की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमे सरकार पर भरोसा नहीं है कि वो न्याय देगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 से पहले पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त किया है
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मुझे 30 से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, 56,000 करोड़ रुपए से अधिक ये परियोजना तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास के नए अध्याय लिखेंगे."
पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है।हमारे लिए विकास का मतलब है - गरीब से गरीब का विकास, दलित, वंचित, आदिवासियों का विकास। हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ है. विकास के इस अभियान को अगले 5 वर्षों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.
केंद्र की हमारी सरकार को और तेलंगाना राज्य के निर्माण को करीब 10 साल हो गए हैं. जिस विकास का सपना तेलंगाना के लोगों ने देखा था उसे पूरा करने में केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है.
कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं और इसलिए बड़े सरल भाषा में कह देते हैं कि ये तो चुनावी सभा है जबकि ये चुनावी सभा नहीं है चुनाव की तो अभी घोषणा भी नहीं हुई है. आज देश में विकास का जो उत्सव चल रहा है उसमें मैं तेलंगाना के भाई और बहनों के बीच ये विकास का उत्सव मनाने आया हूं.
तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है. तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला. ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे के लोग हैं.
BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है। आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार में 'पीएम-जनमन' योजना शुरू की. इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.
चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव | बीजेपी को 19 वोट मिले, कांग्रेस+AAP को 16 वोट मिले, 1 अमान्य . चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधू ने 19 वोटों से जीत लिया.
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी."
2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है.
2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है.
आज मैं 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हूं.
अरविंद केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह देगी.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएंगे कि : - कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज़्यादा ज़रूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे - कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा - कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी बीजेपी से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा - कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा - कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा। भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी. अब तो जनता के अलावा, बीजेपी वाले भी ख़ुद ही कह रहे हैं : ‘नहीं चाहिए बीजेपी’."
सुप्रीम कोर्ट की सात-न्यायाधीशों की संविधान पीठ का ने कहा कि कोई सांसद या विधायक संसद/विधानसभा में वोट/भाषण के संबंध में रिश्वतखोरी के आरोप में अभियोजन से छूट का दावा नहीं कर सकता है.
सुप्रीम कोर्ट की सात-न्यायाधीशों की पीठ ने अपने सर्वसम्मत विचार से 1998 के पीवी नरसिम्हा राव फैसले मामले को खारिज कर दिया, जिसमें सांसदों/विधायकों को संसद में मतदान के लिए रिश्वतखोरी के खिलाफ मुकदमा चलाने से छूट दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हम पीवी नरसिम्हा मामले के फैसले से असहमत हैं और पीवी नरसिम्हा मामले के फैसले से विधायकों को वोट देने या भाषण देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने से छूट मिलती है, जिसके "व्यापक प्रभाव होंगे और इसे खारिज कर दिया जाएगा".
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 'वोट फॉर नोट केस' मामले में फैसला सुनाया है, जिसमें पैसे लेकर सदन में भाषण या वोट देने पर विधायक-सांसद के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा, उन्हें कानूनी छूट नहीं मिलेगी. वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की टीम ने ऐतिहासिक फैसला दिया है और इसमें अपने पुराने फैसले को भी ओवर रूल कर दिया है, इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी विधायक-सांसद पैसे लेकर सवाल या फिर वोट करता है उसे किसी भी तरह की प्रतिरक्षा प्राप्त नहीं होगी. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलेगा."
बीकानेर (राजस्थान): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट मिलने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मैं पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास किया. बीकानेर के कार्यकर्ताओं को भी आभार प्रकट करता हूं. बीकानेर विकसित बीकानेर बने इस दिशा में तेजी से काम हुआ है और अभी भी कुछ ऐसे काम है जो हमें करने है जैसे रेलवे फाटक की समस्याओं का हल करना और सिरेमिक में भी काम होना है."
यूपी के बुलंदशहर में रविवार (3 मार्च) की रात शादी की खुशियां गम में बदल गई. जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक कर अनियंत्रित हो अपना नहर में जा गिरी. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कपड़ा नहर के पास ही पहले से मौजूद पीएसी फ्लड टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है, परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई है.
बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर से अलीगढ़ के पिसावा रविवार की रात को बारात गई थी. बारात में ईको कार में सवार होकर एक ही परिवार के आठ लोग जा रहे थे. बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बारातियों से भरी ईको कार अनियंत्रित हो कपना नहर में जा गिरी. कपना नहर के पास शिवरात्रि पर्व को लेकर पहले से ही पीएसी फ्लैट टीम रुकी हुई थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पीएसी फ्लड टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पांच लोगों को नहर से बाहर निकाल लिया, जिनमें से मौके पर एक की मौत हो गई थी, जबकि चार घायलों को अस्पताल भेजा गया था. बताया गया कि हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग अभी लापता है, 2 का इलाज जारी है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद देर रात को ही बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई. रात भर अधिकारी मौके पर डेरा डाले रहे.
पीड़ित परिवार के राहुल ने बताया कि हादसे में अंजलि (20) पुत्री देवी राम, मनीष पुत्र देवी राम, और कांता पत्नी देवी राम निवासी शेरपुर थाना ककोड़ की मौत हो गई है जबकि लापताओं लोगों को तलाश किया जा रहा है.
(इनपुट-संदीप तायल)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी शुक्रवार (1 मार्च) को आईटी राजधानी को हिलाकर रख देने वाले बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की जांच करेगी. बेंगलुरु पुलिस और केंद्रीय अपराध शाखा व्हाइटफील्ड में एक लोकप्रिय भोजनालय में हुए इस कम तीव्रता वाले बम विस्फोट की जांच कर रही थी और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब भेजा है. उन्होंने कहा कि समन गैरकानूनी है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं. AAP ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है. उसके बाद अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.
खड़गपुर, पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, "पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए जो काम किया है वह कभी किसी और ने नहीं किया. दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा स्थापित करना और यहां पर एक बंदरगाह का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखना. अब तक यहां सिर्फ ममता बनर्जी और कांग्रेस का नाम चलता था.
उन्होंने आगे कहा, "अभिजीत गंगोपाध्याय जैसे लोगों का राजनीति में स्वागत है, लोगों का विश्वास कायम करने और स्वच्छ राजनीति स्थापित करने के लिए उनके जैसे सच्चे लोगों की राजनीति में जरूरत है."
संदेशखाली पर उन्होंने कहा, "संदेशखाली की घटना को लेकर पिछले 2 महीने से पूरा देश चिंतित है. यहां पर जिस प्रकार से सरकार राजनीति कर लूटमार कर रही है इसको बंद करने के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए."
गुना (मध्य प्रदेश): कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "आसनसोल में धूमधाम से उम्मीदवार की घोषणा (BJP ने) की इसके बाद 24 घंटे के अंदर उन्हें इसे वापस लेना पड़ा."
नगांव (असम): कैथमिल चारियाली के पास रविवार (3 मार्च) रात लगी आग में कम से कम पांच घर जल गए. पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, "मैंने कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दो या अधिक वर्षों से, मैं कुछ मामलों, विशेषकर शिक्षा मामलों से निपट रहा हूं, जिनके संबंध में एक बड़ा भ्रष्टाचार खोजा और उजागर किया गया है."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हमारे देश में और हमारे राज्य पश्चिम बंगाल में भी बड़ी संख्या में बेहद असहाय लोग हैं, जो मुझे मिले. इसलिए मैंने सोचा है कि केवल राजनीतिक क्षेत्र ही उन लोगों को उनके लिए कार्य करने का मौका दे सकता है जो उन असहाय लोगों के सम्मान में कदम उठाना चाहते हैं."
यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला का शव सड़क पर पड़ा होने के कारण कई कारों से कुचल गया. एनडीटीवी के अनुसार, घटनास्थल के विचलित करने वाले दृश्यों में सड़क पर क्षत-विक्षत शरीर और चारों ओर कटे हुए अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे.
पुलिस बुलाए जाने से पहले सैकड़ों कारें शव के पास से गुजर गईं और कुछ ने उसे रौंद भी दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हालांकि, पुलिस अभी तक पीड़ित की पहचान नहीं कर पाई है. यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस के आने से पहले शव कितनी देर तक एक्सप्रेसवे पर पड़ा रहा. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हम किसान यहीं (खनौरी और शंभू सीमा) रहेंगे, हम अपने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों के बिना आगे नहीं बढ़ेंगे. हमने दिल्ली की ओर मार्च करने का अपना फैसला नहीं बदला है, हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक सरकार सड़कें फिर से नहीं खोल देती. हमने अन्य राज्यों के किसानों से 6 मार्च को रेलवे, बस या किसी अन्य वाहन का उपयोग करके दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए कहा है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, "8 यात्रियों से भरी एक कार नहर में गिर गई, इनमें से एक बच्चे की मृत्यु हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं और दो सुरक्षित हैं. लापता 3 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF और SDRF भी आ रही है...मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है...उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है."
जामनगर (गुजरात): अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड जामनगर एयरपोर्ट से रवाना हुए.
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में दो शूटरों पकड़ा गया. झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के शूटरों को गोवा से पकड़ा गया. झज्जर पुलिस के अनुसार, दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
Breaking News in Hindi Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र का प्रदेशों के दस दिन के दौरे की शुरुआत. पीएम सोमवार (4 मार्च) को तेलंगाना के आदिलाबाद में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड का दौरा करेंगे.
कांग्रेस की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" की एमपी में से फिर होगी शुरुआत. चंडीगढ़ में दो डिप्टी मेयर पदों का होगा चुनाव. सुप्रीम कोर्ट सांसदों और विधायकों को विधायिका में भाषण देने या वोट डालने के लिए रिश्वत लेने के लिए आपराधिक मुकदमे से छूट प्राप्त मामले में सुनाएगा फैसला.
असम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) और 30 अन्य समूह का नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर प्रदर्शन. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी तेलंगाना और तमिलनाडु का करेंगे दौरा
MP से फिर शुरु होगी कांग्रेस की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा"
चंडीगढ़ में दो डिप्टी मेयर पदों का चुनाव
MP-MLA को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला
CAA को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन
WPL में UPW बनाम RCB का मुकाबला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)