advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद की सुरक्षा में चूक वाले मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं संसद में शीतकालीन सत्र के 9वें दिन तीन नए क्रिमिनल बिल पर चर्चा की जाएगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग:
अलीगढ़: इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली से पासपोर्ट जांच कराने आई महिला पहले जख्मी हुई - अब उसकी मौत हो गई है
मुंबई में फर्जी आधार कार्ड रख रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार
संसद सुरक्षा उल्लंघन | दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने UAPA के तहत मामला दर्ज किया है
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया कि, "कुल 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है...उनकी कार्यप्रणाली यह थी कि वे अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में पैसे ट्रांसफर करते थे. इसमें और भी लोग शामिल लगते हैं. उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाया था. भारत आकर उन्होंने फर्जी दस्तावेजों की मदद से बैंक खाते भी खोले..."
अलीगढ़ में एक इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली से पासपोर्ट जांच कराने आई एक महिला जख्मी हो गई, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कलानिधि नैथानी (SSP अलीगढ़) ने कहा, "8 दिसंबर को थाना अलीगढ़ में एक SI मनोज कुमार शर्मा की पिस्टल से चली गोली से एक महिला जख्मी हो गई थी जिसमें आज एक दु:खद समाचार मिला कि उस महिला की इलाज के बाद मौत हो गई. इस दु:खद सूचना पर समस्त पुलिसबल उनके परिवार के साथ खड़ा है और संवेदना प्रकट करता है. परिवार द्वारा लापरवाह दोरागा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था..उसके फरारी के दृष्टिगत उस पर 20,000 रुपए का इनाम भी रखा गया है..हमारी टीम लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है."
पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी गिरने से कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना 13 दिसंबर शाम को बशीरहाट के धाल्टिटाह गांव में हुई जब ईंट भट्ठा चल रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हादसे में घायल हुए सभी लोग ईंट भट्ठे के मजदूर हैं. एक व्यक्ति की नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो शव मलबे के नीचे से पाए गए."
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने 14 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में हार के कारणों से लेकर आगामी रणनीति और नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि, कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है. बैठक में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मप्र रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस की स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बुधवार को एक और झटका लगा, जब दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी.
ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती देने की गहलोत की कोशिश राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा उनकी पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दिए जाने से विफल हो गई.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने बुधवार को मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट के समन को चुनौती देने वाली गहलोत की याचिका की समीक्षा की और 64 पन्नों के आदेश में गहलोत को जारी किए गए समन को बरकरार रखा, जिसमें उन्हें मानहानि मामले में सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया।
शेखावत के वकील आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि 6 जुलाई को गहलोत को जारी समन उन्हें पूरे मामले में प्रथम दृष्टया दोषी बनाता है।
मुकदमे के बाद दोषी ठहराए जाने की हालत में गहलोत को संभावित रूप से कारावास का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।
गहलोत ने शेखावत पर बार-बार संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
लोकसभा के अंदर और बाहर विरोध जताने वाले आरोपी कौन-कौन?
नीचे वीडियो में देखें, संसद के अंदर क्या-क्या हुआ था?
कल की सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में "हर किसी ने इस घटना की निंदा की है. आपने (स्पीकर) मामले का संज्ञान लिया है. हमें सावधान रहना होगा कि हम किसे (संसद में प्रवेश के लिए) पास जारी करते हैं. भविष्य में हर संभव सावधानी बरती जाएगी."
चेन्नई में एक निजी कार्यक्रम में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन कहते हैं, "तमिलनाडु आए केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने चक्रवात मिचौंग के दौरान हमारी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों और कार्यों की सराहना की है. डीएमके हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी, भले ही हम सत्ता में न हों."
Parliament Security Breach Live Updates: लोक सभा की सुरक्षा में बुधवार को हुई चूक के मामले में गुरुवार को भी लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष सरकार की तरफ से जवाब की मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगा रहा था, जिस पर नाराजगी जताते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था से सरकार का संबंध नहीं है, यह उनकी जिम्मेदारी है.
लोकसभा से गुरुवार (14 दिसंबर) को पांच सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसमें टीएन प्रतापन (कांग्रेस), हिबी ईडन (कांग्रेस) राम्या हरिदास (कांग्रेस), जोथिमणि (कांग्रेस) और डीन कुरियाकोस (कांग्रेस) को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
कृष्ण जन्मभूमि मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हमारे आवेदन को स्वीकार कर लिया है जहां हमने एडवोकेट कमिश्नर द्वारा (शाही ईदगाह मस्जिद के) सर्वेक्षण की मांग की थी. 18 दिसंबर को रूपरेखा तय होगी. कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद की दलीलें खारिज कर दी हैं...यह कोर्ट का एक ऐतिहासिक फैसला है."
एक अधिकारी ने कहा कि 2019 जंबुलखेड़ा विस्फोट में शामिल एक वरिष्ठ नेता सहित दो नक्सली बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए.
उन्होंने कहा, कसानसुर दलम (दस्ते) के डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी, जो जंबुलखेड़ा विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थे, जिसमें 2019 में गढ़चिरौली पुलिस के 15 पुलिसकर्मी मारे गए थे, मारे गए दो नक्सलियों में से एक थे.
संसद सुरक्षा चूक के आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों - मनोरंजन डी, सागर शर्मा, नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे - को दिल्ली पुलिस द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया.
बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन के बाद कल संसद से गिरफ्तार किए गए चार लोगों को पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
जांचकर्ताओं ने तर्क दिया है कि लोकसभा के अंदर पकड़े गए सागर शर्मा और डी मनोरंजन, और संसद के बाहर गिरफ्तार किए गए नीलम देवी और अमोल शिंदे से विस्तार से पूछताछ की जानी है.
चारों आरोपियों के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आज लोकसभा से कुल 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
गलती से निलंबित किए जाने के बाद एसआर पार्थिबन का निलंबन रद्द कर दिया गया.
मोहन यादव के मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद, शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदल दिया. अब 'भाई और मामा' और 'पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश' पूर्व मुख्यमंत्री का बायो है. मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब सवाल यह उठता है कि चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अब आगे क्या होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)