advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (19 दिसंबर) को फैसला सुनाया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इसने कोलोराडो के राज्य सचिव को राज्य के जीओपी प्राथमिक मतपत्र में ट्रम्प को शामिल नहीं करने का आदेश दिया.
वाशिंगटन में नॉनपार्टिसन वॉचडॉग ग्रुप सिटीजन्स फॉर रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड एथिक्स या क्रू ने सितंबर में याचिका दायर की थी, जिसमें तर्क दिया गया था कि 14वें संशोधन के कारण 6 जनवरी के विद्रोह में उनकी भूमिका के कारण ट्रम्प को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए.
अधिकारियों ने कहा कि सर्दियों के महीनों के दौरान पहाड़ी डोडा जिले में यात्रा की सुविधा के लिए एक सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा मंगलवार को जम्मू से रवाना हुई.
डोडा में उद्घाटन समारोह में डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने भाग लिया.
उद्घाटन सेवा पर जम्मू के लिए उड़ान भरने वाले पहले यात्रियों में डोडा के तीन लोग शामिल थे. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सब्सिडी वाली सेवा की कीमत प्रति व्यक्ति ₹2,500 है, जो इसे परिवहन का एक किफायती और सुलभ साधन बनाती है
बिहार: बेगूसराय में अवैध रूप से लाई जा रही शराब को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें एक दरोगा की मौत हो गई जबकि एक होम गार्ड घायल हो गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा, "आज रात थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से शराब ले जाई जा रही है, जानकारी के आधार पर रात्रि गस्ती गाड़ी को भेजा गया. रात 12:30 बजे ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर दरोगा खामस चौधरी अन्य 3 होम गार्ड जवान के साथ खड़े थे. ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और दरोगा खामस चौधरी को टक्कर मार दी, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई. "
घटना में घायल होमगार्ड ने बताया, "कल रात 12 बजे मैं अन्य 3 होम गार्ड जवानों के साथ चेकिंग कर रहा था. पीछे से ऑल्टो कार ने हमें टक्कर मारी. हमले में एक अधिकारी (खामस चौधरी) की मौत हो गई है."
बेगूसराय घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, ''शराबबंदी की गलत नीतियों के कारण, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जिद के कारण कई निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा. शराब माफियाओं ने कई लोगों की हत्या कर दी.' .माफियाओं ने एक एएसआई की हत्या कर दी. इसके लिए जिम्मेदार कौन है?- नीतीश कुमार."
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर एक वकील ने डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वकील ने बुधवार (19 दिसंबर) को शिकायत की है.
बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की नकल की थी.
चूंकि जिस क्षेत्र में घटना हुई वह दक्षिण जिला पुलिस के अंतर्गत नहीं आता है, इसलिए शिकायत को नई दिल्ली जिला पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, धनखड़ ने उनकी नकल करने के लिए बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक शर्मनाक कृत्य है और हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए.
दोपहर को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही धनखड़ ने अव्यवस्था पैदा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा और उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिलकार्जुन खड़गे का नाम 'INDIA' ब्लॉक के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद विकास रंजन ने कहा, "ऐसा होना चाहिए था. कांग्रेस अखिल भारतीय पार्टी है. कांग्रेस और सीपीआई (एम) का अस्तित्व देश के हर कोने में है. मल्लिलकार्जुन खड़गे के लिए भी स्वीकार्यता है."
US President Election 2024: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "लोकतंत्र पर वास्तविक हमला इस प्रकार दिखता है: एक गैर-अमेरिकी, असंवैधानिक और अभूतपूर्व निर्णय में, डेमोक्रेट न्यायाधीशों का एक समूह ट्रम्प को कोलोराडो में मतदान से रोक रहा है. इस चुनाव में राष्ट्रपति ट्रम्प को दौड़ से बाहर करने के लिए उन्होंने हर हथकंडा अपनाया है. द्विदलीय प्रतिष्ठान अब उन्हें दोबारा पद संभालने से रोकने के लिए एक नई रणनीति अपना रहा है: 14वां संशोधन."
रामास्वामी ने आगे लिखा, "आज का निर्णय राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने और अमेरिकियों को उनकी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के अधिकार से वंचित करके डेमोक्रेट्स द्वारा इस बार चुनाव को किसी भी कठपुतली के पक्ष में करने की नवीनतम चुनाव हस्तक्षेप रणनीति है."
रामास्वामी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया.
एनिमल अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले में दिल्ली पुलिस को चार संदिग्धों का पता चला है. हालांकि पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि संदिग्ध डीपफेक प्रोफाइल के निर्माता नहीं, बल्कि अपलोड करने वाले प्रतीत होते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता की तलाश जारी है.
इससे पहले 24 नवंबर को यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा था कि वे उस व्यक्ति (व्यक्तियों) के बारे में जानकारी देने में असमर्थ हैं जिन्होंने कथित तौर पर डीपफेक प्रोफाइल बनाई थी.
सूत्रों ने एएनआई को बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपना अकाउंट या तो हटा दिया या हटा दिया. अधिकारियों ने कहा कि खाता फर्जी पहचान के साथ बनाया गया हो सकता है और डीपफेक वीडियो अपलोड करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग किया जा सकता है.
बता दें कि 6 नवंबर को, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक संशोधित वीडियो ऑनलाइन दिखाई दिया, जिससे डिजिटल सुरक्षा पर चर्चा छिड़ गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस रश्मिका जैसी दिखने वाली एक महिला ब्लैक स्विमसूट पहनकर लिफ्ट में प्रवेश कर रही थी.
वीडियो तेजी से वायरल हो गया और कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस बात की पुष्टि करने के लिए आगे आए कि यह एक गहरा झूठ है. बाद में पता चला कि यह वीडियो ब्रिटिश एक्ट्रेस जारा पटेल का था.
UP: कानपुर आईआईटी में एक रिसर्च स्टाफ मेंबर ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. मृतका की पहचान डॉ. पल्लवी चिल्का (35) के रूप में हुई है. वह इसी साल एक अगस्त को रिसर्चर के रूप में संस्थान के बायो साइंस और बायो इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी थीं. संस्थान में एक रिसर्च स्टाफ के मेंबर का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का ओडिशा की निवासी बताई जा रही है. घटना की वजह क्या है ये अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन पुलिस ने उसके परिजनों को मामले की सूचना दे दी है और जांच में जुटी है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में कल COVID-19 के 292 नए सक्रिय मामले और 3 मौतें हुईं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2041 है.
वहीं, आंकड़ों की मानें तो, देशभर में कोविड-19 के मामलों में पिछले 9 दिनों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. 11 दिसंबर को 938 मामले आए थे, जबकि 19 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 1,970 पहुंच गई.
एक्सपर्ट्स की मानें तो, दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय फोर्म लैब INSACOG के अनुसार, जेएन.1 के वंशज BA.2.86 (निकनेम पिरोला) के 19 सीक्वेंस- एक महाराष्ट और 19 गोवा- से मिले हैं. पहले कुछ दिन पूर्व केरल में मिला था.
दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद भवन पहुंची. वे आज संसद में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई. निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए. यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं."
ओडिशा और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज दिल्ली में एआईसीसी में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे
सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद भवन के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा, "इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. इससे पहले कभी भी संसद के इतने सारे विपक्षी सदस्यों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था, और वह भी केवल एक पूरी तरह से उचित और वैध मांग उठाने के लिए."
इस सत्र में जम्मू-कश्मीर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए हैं. जवाहरलाल नेहरू जैसे महान देशभक्तों को बदनाम करने के लिए इतिहास को विकृत करने और ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने वाले लोग लगातार अभियान चला रहे हैं. इन प्रयासों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने खुद मोर्चा संभाला है, लेकिन हम डरेंगे या झुकेंगे नहीं. हम सच बोलने पर कायम रहेंगे.
यह कहना कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम हमारी पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक रहे हैं, कम ही कहना होगा. हमारे खराब प्रदर्शन के कारणों को समझने और हमारे संगठन के लिए आवश्यक सबक लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही समीक्षा का पहला दौर आयोजित कर चुके हैं. हम भारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, फिर भी मुझे विश्वास है कि हमारी दृढ़ता और लचीलापन हमें सफल बनाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने हाल ही में इन्फ्लूएंजा जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों पर सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अतिरिक्त मुख्य/प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी, गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (कोविड-19 सहित) को लेकर की.
इस बैठक में आईसीएमआर के निदेशक डॉ. राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और आईसीएमआर की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन भाग ले रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वे (बीजेपी) जानबूझ कर सबको निलंबित कर रहे हैं. उनकी मंशा है कि वे (बीजेपी) आपराधिक प्रक्रिया को लेकर जो तीन कानून ला रहे हैं उसपर कोई विरोध न हो. सबको बाहर निकालकर वे तानाशाही करने की कोशिश कर रहे हैं. लोकतंत्र में ऐसा नहीं हो सकता, आज नहीं तो कल उनपर यह भारी पड़ेगा."
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "आगे भी विकास को लेकर लड़ाई जारी रहेगी. मेरा पूरा विश्वास है कि नई सरकार की पुरानी मंजूरी को खारिज कर दिया जाएगा, ओपीएस हो या असंतोषजनक राहत हो, जो कि निचले स्तर पर जारी हो."
पिछले सप्ताह दिल्ली रे स्वरूप नगर में एक नौ वर्षीय लड़की का उसके 52 वर्षीय मकान मालिक द्वारा कथित तौर पर अपहरण, यौन उत्पीड़न और हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उस संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर उसके शव को मुनक नहर में फेंक दिया था.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पुलिस शिविर में रहस्यमय विस्फोट हुआ है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में मंगलवार शाम को एक रहस्यमय विस्फोट हुआ.
इस घटना में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. इस घटना में पार्क किए गए वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. सूत्रों ने कहा, "विस्फोट के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है."
(इनपुट-IANS)
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (20 दिसंबर) को उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें संसद भवन परिसर में सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद को अपमानित करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार को लेकर अपनी गहरी चिंताओं और पीड़ा से अवगत कराया.
लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने जगदीप धनखड़ के साथ अपनी मुलाकात के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "संसद परिसर में सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद को अपमानित करने और अपमानित करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार के बारे में उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति को अपनी गहरी चिंताओं और पीड़ा से अवगत कराया."
दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "दुनिया में किसी भी संसद या किसी भी संसदीय प्रणाली का कोई उदाहरण नहीं है जिसने एक ही समय में इतने सारे लोगों को निलंबित कर दिया हो. यह अपमान है और यह हमारे लोकतंत्र पर एक धब्बा है. मुझे शर्म आती है कि इस देश में सत्ता में बैठे लोगों ने लोकतंत्र की शक्ति को बनाए रखने के बजाय ऐसा होने दिया, जो हमें दुनिया भर में अच्छी छवि और प्रतिष्ठा देती है."
दिल्ली: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "सदन में विपक्ष का जो आचरण रहा वह बिल्कुल संवेदनशील नहीं था. सदन के बाहर संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की मिमिक्री करना उचित नहीं है. इस तरह के आचरण से देश की जनता आहत होती है."
दिल्ली: मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है. मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?"
नोएडा में साउथ इंडियन बैंक में एक कंपनी के खाते में मौजूद 28 करोड़ रुपए असिस्टेंट मैनेजर ने पत्नी और मां के खातों में ट्रांसफर कर दिए. जब तक ये मामला सामने आया, तब तक असिस्टेंट मैनेजर परिवार सहित लापता हो गया. आशंका है कि वो विदेश भाग चुका है. बैंक के उच्चाधिकारियों ने असिस्टेंट मैनेजर राहुल शर्मा व उसके परिवार के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया है.
साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के DGM रैनजीत आर नायक की तरफ से इस बाबत नोएडा के थाना सेक्टर-24 में 18 दिसंबर को असिस्टेंट मैनेजर राहुल शर्मा, उनकी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा सहित अन्य के खिलाफ IPC सेक्शन-420, 409, 468, 471 में FIR कराई गई है.
DGM रैनजीत आर नायक के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-48 में एसोसिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन नामक कंपनी है. इस कंपनी का खाता सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित साउथ इंडियन बैंक में खुला हुआ है. कंपनी के खाते में वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत हमें 3 दिसंबर, चार दिसंबर और छह दिसंबर को ईमेल के जरिये प्राप्त हुई. इसकी विजिलेंस जांच बैंक स्तर पर कराई गई।
विजिलेंस जांच में पता चला कि सहायक बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने कंपनी के खाते में मौजूद 28 करोड़ 7 लाख रुपए अपनी पत्नी, मां सहित अन्य कुछ बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं। करीब 20 बार में ये पूरी रकम ट्रांसफर की गई, ताकि किसी को शक न हो.
FIR में उन सभी खातों की डिटेल्स दी गई है, जिनमें पैसा ट्रांसफर हुआ है. इन सभी खातों को फ्रीज करने की बात कही गई है, ताकि आगे से कोई लेनदेन न हो. DGM ने कहा, इस फर्जीवाड़े के बाद से राहुल शर्मा फरार हैं, इसलिए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
DGM ने कहा, राहुल शर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे फरार हैं. हमें शक है कि वो परिवार सहित भारत छोड़ चुके हैं. राहुल शर्मा और उनकी पत्नी ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में 29 नवंबर 2023 को एक एफआईआर कराई थी. जिसमें ये बताया था कि उनके पासपोर्ट एक जनवरी 2023 को खो चुके हैं. इससे ये आशंका जताई जाती है कि उन्होंने देश छोड़ने के इरादे से डुप्लीकेट/नए पासपोर्ट प्राप्त कर लिए होंगे. DGM ने पुलिस से मांग की है कि राहुल व उनके परिवार का लुक आउट सर्कुलर जारी किया जाए.
नोएडा पुलिस के ACP अरविंद कुमार ने बताया, पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की. मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी."
गाजा में बंधक परिवारों के बढ़ते दबाव के बीच, इजरायल हमास आतंकवादी समूहों द्वारा बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह के युद्धविराम पर सहमत हो गया है.
ताजा घटनाक्रम मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया द्वारा सोमवार को वारसॉ में सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स और कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात के दो दिन बाद आया है.
सूत्रों ने बताया कि इजरायल ने प्रमुख मध्यस्थ कतर को सूचित किया है कि वह एक सप्ताह के युद्धविराम के लिए सहमत है और 40 बंधकों की रिहाई की मांग की है.
इन बंधकों में महिलाएं, बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग शामिल हैं.
बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर भी सहमत हो गया है, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने 24 नवंबर और 1 दिसंबर के बीच पिछले युद्ध विराम के दौरान मुक्त किए गए कैदियों की तुलना में अधिक गंभीर अपराध किए हैं.
सूत्रों ने यह भी बताया कि हमास ने युद्ध से पूरी तरह पीछे हटने की मांग की थी, जिसे इजरायल ने नहीं माना.
जानकारी के अनुसार, इजरायल पक्ष ने कहा कि वह युद्ध की स्थायी समाप्ति के लिए तभी सहमत होगा जब हमास 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सौंप देगा.
लेकिन जैसे-जैसे कूटनीतिक प्रयास जारी हैं, गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है.
हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई में लगभग 20,000 लोग मारे गए हैं और 52,000 से अधिक घायल हुए हैं.
इस बीच, उत्तरी गाजा का अधिकांश भाग हवाई हमलों से नष्ट हो गया है और, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, एन्क्लेव की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी विस्थापित हो गई है.
(इनपुट-IANS)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लिए धन जारी करने का आग्रह किया. पत्र में लिखा गया है, "विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं और पिछले वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं के लंबित दावों के कारण भारत सरकार पर लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये का बकाया है."
दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मिमिक्री एक कला है, टीवी में प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष तक सबकी मिमिक्री होती है. किसी ने नहीं कहा कि यह जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री है तो वे क्यों इसे अपना रहे हैं. अगर हमारे देश के उच्च स्थान पर बैठे व्यक्ति जात-पात की बात करें तो क्या उन्हें यह शोभा देता है?"
राज्यसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों ने कल संसद के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की नकल करने के बाद सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए खड़े होकर सदन की कार्यवाही में भाग लिया.
इस बीच, उपराष्ट्रपति ने संसद परिसर में एक टीएमसी सांसद द्वारा उनकी नकल करने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह संसद और उपराष्ट्रपति पद का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर कल संसद परिसर में कुछ सांसदों की "घृणित नाटकीयता" पर गहरा दुख व्यक्त किया.
लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी कर अपने निलंबित सांसदों के संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश पर रोक लगा दी. आदेश में कहा गया है, “उन्हें संसदीय समितियों की बैठकों से निलंबित किया जाता है, जिसके वे सदस्य हो सकते हैं और उनके निलंबन की अवधि के दौरान उनके द्वारा दिया गया कोई भी नोटिस स्वीकार्य नहीं है.” जब तक उनका निलंबन जारी रहेगा तब तक वे दैनिक भत्ते के भी हकदार नहीं होंगे.
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी सदन में बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी है. मंगलवार को हंगामे के बीच स्पीकर ने बीजेपी के तीन विधायकों : बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही और जपयप्रकाश पटेल को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था.
निलंबित विधायक बुधवार सुबह से विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन में स्पीकर से तीनों विधायकों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया. इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक वेल में पहुंच गए और कहा कि आसन निलंबन मामले में न्याय करे.
अमित मंडल ने स्पीकर से कहा कि आप दोनों पक्ष के कस्टोडियन हैं. मंगलवार को तीनों विधायक सिर्फ नियोजन नीति की मांग कर रहे थे. आपका कल के निलंबन का फैसला ज्यादा कठोर हो गया. उदार दिल दिखाते हुए विधायकों का निलंबन वापस लें.
बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ, लेकिन 16 मिनट ही सदन चल सका. बीजेपी विधायकों ने “ये सरकार निकम्मी है”, “हेमंत सोरेन सरकार गद्दी छोड़ो ”के नारे लगाए.
हंगामे की वजह से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
(इनपुट-IANS)
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की आचार समिति में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की गई है
लोकसभा सांसद सी थॉमस और AM आरिफ को "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन पर है. मीडिया उसे दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा. हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर कर दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने को उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति के अपमान को कैजुअल लेने को कहा है, क्या चुनावी हार के कारण विपक्ष मानसिक संतुलन खो चुका है?
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव की हार की बौखलाहट विपक्ष के चेहरे पर नजर आती है. राष्ट्रपति के बाद देश में उपराष्ट्रपति का पद आता है. जिस तरह से उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है और जिस तरह से राहुल गांधी ने वीडियो बनाकर उसका प्रचार-प्रसार किया है, यह न केवल उपराष्ट्रपति का अपमान है, बल्कि, इन्होंने देश के एक बड़े समुदाय का अपमान किया है.
अनुराग ठाकुर ने टीएमसी मुखिया के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि जब ममता बनर्जी से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसको कैजुअल लेना चाहिए, उपराष्ट्रपति के अपमान को कैजुअल लेना चाहिए. दूसरी बात उन्होंने कही की अगर राहुल गांधी वीडियो नहीं बनाते तो यह देश के सामने कैसे आता. जो देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, वे राहुल गांधी स्वयं इस कृत्य का वीडियो बना रहे थे. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या चुनावी हार के कारण विपक्ष मानसिक संतुलन खो चुका है?
(इनपुट-IANS)
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "CrPC में पहले 484 धाराएं थीं, अब इसमें 531 धाराएं होंगी. 177 धाराओं में बदलाव किए गए हैं और 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं. 39 नई उप-धाराएं जोड़ी गई हैं. 44 नए प्रावधान जोड़े गए हैं."
“गैंगरेप के मामले में 20 साल की सजा या आजीवन कारावास”
“नाबालिग बच्ची रे रेप के मामले में आजीवन कारावास या फांसी”
“झूठे वाले या पहचान छिपाकर यौन संबंध बनाना अपराध होगा”
गृहमंत्री शाह ने कहा कि “मॉब लिंचिंग पर आजीवन कारावास से फांसी की सजा तक का प्रावधान किया गया है.” इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि “राजद्रोह कानून अब निरस्त होगा. मृत्युदंड की सजा अब आजीवन कारावास में बदल सकेंगे. आजीवन कारावास की सजा को 7 साल जेल की सजा में बदल सकेंगे”
अमित शाह ने आपराधिक न्याय प्रणाली से संबंधित तीन नये विधेयकों पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा, "नये कानून व्यक्ति की स्वतंत्रता, मानव के अधिकार और सबके साथ समान व्यवहार के तीन सिद्धांतों के आधार पर बनाये जा रहे हैं. आजादी के बाद पहली बार अपराध न्याय प्रणाली से जुड़े तीनों कानूनों का मानवीकरण होगा."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर में कहा, "हमारा हिंदुत्व विकास का हिंदुत्व है... महाराष्ट्र में सरकार स्थापित करने के बाद सभी वर्गों का विकास हो, राज्य का विकास हो, यही हमारी सरकार का काम है...यह आम आदमी की सरकार है. मैं भी आम आदमी की तरह काम करता हूं और इसलिए लोग हमारी सरकार को चाहते हैं."
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई INDIA गठबंधन की बैठक के बाद पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हम 22 दिसंबर तक इंतजार करेंगे कि सरकार सांसदों का निलंबन वापस ले...नहीं तो 22 दिसंबर को निलंबित सांसदों और INDIA गठबंधन के सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे."
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ''13 दिसंबर को भारी सुरक्षा उल्लंघन हुआ...एक तरह से यह सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. क्या दोनों सदनों में बोलना केंद्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं थी? या आपने तय कर लिया है कि सभी परंपराओं का उल्लंघन ही नई विरासत होगी? हमने क्या मांगा? सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री का बयान. उन्होंने 150 सांसदों को निलंबित कर दिया. दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं हुआ, आप कैसे कहेंगी- मां लोकतंत्र की जननी आपका स्वागत करती है? लोकतंत्र की जननी आईसीयू में भर्ती है...मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कई बीजेपी सदस्य हैं जो ऐसी विपक्ष-मुक्त संसद नहीं चाहते हैं, लेकिन वे इसे जोर से नहीं कह सकते."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "इस सदी के सबसे बड़े गैर गंभीर नेता राहुल गांधी हैं जिनको पता नहीं होता कि वो क्या बोलते हैं? इसलिए मुझे गैर गंभीर व्यक्ति पर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी को मना करना चाहिए था कि ये उपराष्ट्रपति हैं और उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद पर होता है. अब ये भी राहुल गांधी को समझ नहीं है तो न जाने कब उन्हें समझ आएगी."
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "मैं मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं कि जब लाखों किसान ठंड, भूख और प्यास सहते हुए दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो क्या उनका अपमान नहीं हुआ? उन्हें उग्रवादी, नक्सली और असामाजिक तत्व करार दे रहे हैं? तब किसानों का अपमान नहीं हुआ था?... पद पर बैठे हुए हर व्यक्ति को ये सोचना पड़ेगा कि गरिमा का मापदंड क्या है."
UP के फर्रुखाबाद में बुधवार, 20 दिसंबर को जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में रखी 800 ईवीएम मशीनें जलकर खाक हो गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के साथ करीब 20 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं.
घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सुरक्षित कर लिया गया है.
राज्यसभा ने सीमा शुल्क या उत्पाद शुल्क लगाने या बढ़ाने से संबंधित विधेयकों में सीमित अवधि के प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए अनंतिम कर संग्रह विधेयक, 2023 पारित किया. यह विधेयक कल 19 दिसंबर को लोकसभा से पारित हुआ था.
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "वह (नीतीश कुमार) बैठक में गए थे कि उन्हें संयोजक बनाया जाएगा. लेकिन किसी ने उनका नाम तक प्रस्तावित नहीं किया और अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया. इस दुनिया में हर कोई सत्ता का उपदेश देता है. जिसके पास 44 विधायक हों, उसका नाम कोई क्यों प्रस्तावित करेगा? नीतीश कुमार को ये गलतफहमी है, उन्होंने बीजेपी इसलिए छोड़ी ताकि वो प्रधानमंत्री बन सकें. पीएम का पद तो छोड़िए, उन्हें संयोजक का पद भी नहीं मिला."
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. इंदौर में दो और जबलपुर में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. यह मरीज नए वेरिएंट से पीड़ित हैं या अन्य किसी से, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
राज्य में बीते कुछ दिनों में इंदौर में एक ही परिवार के दो सदस्य और जबलपुर में नार्वे से आई एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इंदौर के दोनों लोग मालदीव से लौटे थे. यह तीनों कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 से पीड़ित हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
संसद सुरक्षा उल्लंघन पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "कोई भी सांसद अपनी संपत्ति के बारे में बात नहीं कर रहा था जहां 800 लोग देश का प्रतिनिधित्व करते हैं वहां पर सुरक्षा का उल्लंघन हुआ. तो यह देश की सुरक्षा का भी मामला है और गृह मंत्री हर सामान्य बात पर बात करते हैं तो इस मामले पर क्यों नहीं बोल सकते?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)