Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं सूची

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं सूची

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं सूची</p></div>
i

Breaking News: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं सूची

(फोटो: फोटो)

advertisement

जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, सांस लेना दूभर, AQI 450 के पार

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • पीएम मोदी आज सिवनी और खण्डवा में जनसभा करेंगे

  • जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट में घुसा हथियारबंद शख्स, सभी फ्लाइट्स कैंसिल

  • हिजबुल्लाह का इजराइल की 6 आर्मी पोस्ट पर हमला; फ्रांस के 39 नागरिकों की मौत

  • जहरीली हुई राजधानी दिल्ली की हवा! AQI 400 के पार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

बीजेपी ने 35 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया

बीजेपी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले और बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करने वाले 35 नेताओं को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया. इनमें पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी शामिल हैं.

Rajasthan Election: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, भरतपुर RLD के लिए छोड़ा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 23 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की. पार्टी ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट राष्‍ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी. कांग्रेस ने संगरिया विधानसभा सीट से अभिमन्यु पूनिया, भादरा विधानसभा सीट से अजीत बेनीवाल, दांता रामगढ़ से वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने आहोर से सरोज चौधरी, लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू, सूरसागर से शहजाद खान, शेरहरह विधानसभा सीट से मीना कंवर को उम्मीदवार बनाया है. इन 23 सीटों के साथ कांग्रेस ने अब तक 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें एक रालोद की सीट भी शामिल है.

31 अक्टूबर को कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की और फिर उसी दिन पांचवीं सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा की. 26 अक्टूबर को पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. कांग्रेस ने इससे पहले 21 और 22 अक्टूबर को क्रमशः 33 और 43 उम्मीदवारों के साथ राजस्थान के लिए दो सूचियां जारी की थीं. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. कांग्रेस राजस्थान में लगातार दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है और उसने रेगिस्तानी राज्य में कई जन-समर्थक योजनाएं शुरू की हैं और सात गारंटी की भी घोषणा की है.

नेपाल में फिर से आया भूकंप

नेपाल में 3 नवंबर की रात को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अब रविवार सुबह फिर से भूकंप के इसके झटके महसूस किए गए. नेपाल में रविवार की सुबह 4.38 बजे 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया.

3 नवंबर को आए भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था. 11:32 पर बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुकसान नेपाल के करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है.

इस बीच भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 157 हो गई. कम से कम 375 लोग घायल हुए हैं.

सुदर्शन पटनायक ने रेत पर आकृति बनाकर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को ओडिशा के पुरी समुद्र तट की रेत पर उनकी आकृति बनाई. क्रिकेटर विराट कोहली रविवार (5 नवंबर) को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. सुदर्शन ने ईडन गार्डन की प्रतिकृति के अंदर विराट कोहली की 7 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई. उन्होंने 35 रेत के बल्ले भी बनाए हैं और कुछ गेंदें भी लगाई हैं.

पटनायक ने इसमें करीब 5 टन रेत का इस्तेमाल किया. इस मूर्तिकला को पूरा करने के लिए उनके रेत कला संस्थान के छात्रों ने उनका साथ दिया. सुदर्शन पटनायक ने कहा,

''मैं अपनी मूर्ति के माध्यम से विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं और विश्‍व कप के लिए पूरी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देता हूं."

पद्म पुरस्कार विजेता रेत कलाकार ने दुनियाभर में 65 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत प्रतियोगिताओं और समारोहों में हिस्सा लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. वह हमेशा अपनी रेत कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बाघ बचाओ, पर्यावरण बचाओ, आतंकवाद रोको, ग्लोबल वार्मिंग रोको, कोविड 19 आदि जागरूकता संबंधी मूर्तियां भी बनाईं हैं.

जर्मनी: गाड़ी चलाकर एयरपोर्ट में घुस आया हथियारबंद शख्स, पुलिस को अपहरण का शक

जर्मनी में शनिवार की रात हैमबर्ग हवाईअड्डे पर एक हथियारबंद शख्स गाड़ी चला कर घुस आया. पुलिस का कहना है कि वो अपहरण की किसी भी कोशिश को लेकर सतर्क है. उसने हवाईअड्डे के चारों और स्पेशल फोर्स तैनात कर दी है. गाड़ी चलाकर हवाईअड्डे में घुसने वाले के साथ एक और शख्स और बच्चा था. संदिग्ध शख्स के साथ उसकी पत्नी के होने का अंदेशा जताया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह बच्चे की कस्टडी का मामला हो सकता है.

पुलिस ने एक बयान में कहा गया है कि इस ऑपरेशन के बैकग्राउंड में बच्चे की कस्टडी का मामला हो सकता है. पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध शख्स ने दो बार हवा में गोली चलाई और गाड़ी से बाहर जलती बोतलें फेंकी. शख्स गाड़ी चला कर वहां पहुंच गया, जहां विमान खड़े किए जाते हैं.

इजरायली ड्रोन ने गाजा में हमास नेता के घर पर किया हमला

एक इजरायली ड्रोन ने उत्तरी गाजा पट्टी के अल-शती कैंप में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर मिसाइल से हमला किया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास द्वारा संचालित गाजा स्थित स्टेशन अल-अक्सा रेडियो ने शनिवार को कहा कि "दुश्मन ड्रोन ने शाती शिविर में हनियेह के घर पर मिसाइल से हमला किया", लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

गाजा में यह ज्ञात है कि ड्रोन बमबारी इजरायली हवाई हमलों में संभावित विनाश की तैयारी के लिए घर के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी के रूप में की जाती है. हनियेह वर्षों से कतर में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, और उनका घर पहले 2014 और 2021 में गाजा पट्टी पर इज़राइल के हमलों में नष्ट हो गया था.

मिस्र में इलाज के लिए हर दिन 40-50 घायल गजावासी आते हैं : मंत्री

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री खालिद अब्देल-गफ्फार ने कहा है कि 1 नवंबर से मिस्र को गाजा से प्रतिदिन औसतन 40 से 50 घायल फिलिस्तीनी इलाज के लिए आ रहे हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने उत्तरी सिनाई प्रांत के अल-अरिश अस्पताल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, सभी मरीज राफा क्रॉसिंग से दाखिल हुए और उनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर थी.

उन्होंने कहा,

"कम से कम 60 प्रतिशत घायल बच्चे और महिलाएं थीं, इनमें से कुछ ने अपने अंग खो दिए, इसके अलावा सिर, आंखों और फेफड़ों में छर्रे लगने से चोटें भी आईं. उत्तरी सिनाई प्रांत के अस्पताल घायल फिलिस्तीनियों को लेने के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर कुछ मामलों को पोर्ट सईद, इस्माइलिया और काहिरा प्रांतों के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा.
खालिद अब्देल-गफ्फार, स्वास्थ्य मंत्री, मिस्र

अब्देल-गफ्फार ने बताया कि राफा क्रॉसिंग के पास और प्रांत के अन्य हिस्सों में लगभग 150 एम्बुलेंस खड़ी हैं. 1 नवंबर को, मिस्र ने पहली बार राफा क्रॉसिंग के माध्यम से घायल गाजावासियों को प्राप्त करना शुरू किया, क्योंकि इज़राइल फिलिस्तीनी क्षेत्र पर घातक बमबारी कर रहा है. शनिवार को फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 9,488 तक पहुंच गई है और 23 हजार घायल हुए हैं.

कनाडा ने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत रोकी: पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत और कनाडा के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा कनाडा ने आधारहीन गलतफहमियों के कारण बातचीत बंद करने के बाद रोक दी है. उन्होंने कहा कि कनाडा का यह एक ऐसा कदम है जो भारत की तुलना में उसको अधिक नुकसान पहुंचाएगा.

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए गोयल ने कहा कि...

"वर्तमान में भारत के साथ बातचीत कर रहे देशों के अलावा, कम से कम दो देश भारत के साथ एफटीए वार्ता शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि यह वस्तुओं और सेवाओं की उच्च मांग वाला एक बड़ा बाजार है. इतना ही नहीं, वर्तमान में भारत के साथ बातचीत कर रहे देश इस प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं."

हालांकि, पीयूष गोयल ने उन देशों के नाम का खुलासा नहीं किया जो भारत के साथ एफटीए वार्ता शुरू करना चाहते हैं.

गोयल ने आगे कहा कि "कनाडा हमारे साथ बातचीत बंद कर दी है. कुछ कनाडाई राजनेताओं के बीच कुछ गलतफहमियां हैं, जो निराधार हैं. बातचीत रोकने से उन्हें ही नुकसान होगा, भारत को नुकसान नहीं होगा. भारतीय बाजार बड़ा है और हमारा देश (अधिक) अवसर प्रदान करता है."

Byju's: गहराते कर्ज विवाद के बीच बायजू को हुआ ₹2,250 करोड़ का घाटा

लंबे समय से चुनौतियों का सामना कर रही एड-टेक कंपनी बायजू ने वित्त वर्ष 2022 में अपने स्‍टैंडअलोन बिजनेस के लिए 2,250 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के EBITDA घाटे की जानकारी दी है. FY22 के लिए कंपनी की आय बढ़कर 3,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गई है.

बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न (Think & Learn Pvt. Ltd.) ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022 के लिए उसकी आय पिछले वर्ष के 1,552 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये हो गई है. यही नहीं इसका EBITDA घाटा, साल-दर-साल (YoY) 2,406 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर 2,253 करोड़ रुपये रह गया है.

कंपनी ने अपने बयान में कॉन्‍सोलिडेटेड आंकड़ों के बारे में कुछ नहीं बताया है. वित्त वर्ष 2021 में 2,430 करोड़ रुपये की आय के साथ इसका कॉन्‍सोलिडेटेड घाटा 4,588 करोड़ रुपये था.

"उठापटक भरा FY22 हमें बहुत कुछ सिखाया है. इस साल हमने 9 अधिग्रहण किये हैं. जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी भारत में शिक्षा प्रौद्योगिकी की क्षमता को रेखांकित करता है. कोरोना महामारी के बाद दुनिया में बहुत कुछ बदला है, ये हमें बहुत कुछ सिखा गया है. आने वाले वर्षों में बायजू टिकाऊ और लाभदायक वृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा."
बायजू रवींद्रन, फाउंडर और ग्रुप CEO

वहीं, वित्त वर्ष 2021 में बायजू का घाटा 13 गुना बढ़ गया था. उस वक्त कंपनी ने कहा था कि अकाउंटिंग प्रैक्टिस में बदलाव के कारण बहुत सारे एडजेस्ट करने पड़े थे. दिलचस्प ये है कि कंपनी ने FY22 के लिए अनऑडिटेड नंबर भी जारी किए थे, जिसमें दावा किया गया था कि आय करीब 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.

दिल्ली की हवा जहरीली, 10 नवंबर तक बंद रहेंगे 6-12वींं तक के स्कूल

दिल्ली NCR में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद, दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया...

"चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. कक्षा 6-12 के लिए, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जा रहा है."

MP Election: BSP प्रमुख मायावती 6 नवंबर को दो जनसभाओं को करेंगी संबोधित

BSP प्रमुख मायावाती मध्य प्रदेश चुनाव के तहत अपने प्रत्याशी के लिए 6 नवंबर को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा अशोकनगर जिले को मुंगावली में है, जबकि दूसरी निवाड़ी जिले में है.

बता दें, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होने हैं, और तीन दिसंबर को इसके परिणाम आएंगे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गाजा में लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई है. साथ ही, ग्लोबल लीडर्स पर भी सवाल खड़े किए हैं.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा है, “यह भयावह और शर्मनाक है कि लगभग दस हजार नागरिक जिनमें करीब पांच हजार बच्चे हैं, का नरसंहार कर दिया गया है, पूरे के पूरे परिवार खत्म कर दिए गए. अस्पतालों पर, एंबुलेंसों पर बमबारी की जा रही है, शरणार्थी कैंपों को निशाना बनाया जा रहा है और फिर भी ‘स्वतंत्र दुनिया’ के तथाकथित नेता फिलिस्तीनी लोगों के इस नरसंहार का समर्थन कर रहे हैं और इसके लिए वित्तीय सहायता दे रहे हैं.”

प्रियंका गांधी ने कहा, “संघर्ष विराम वो सबसे पहला कदम है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत लागू करवाया जाना चाहिए नहीं तो उसके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं बचेगा.”

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और BSF में मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में मुठभेड़ की खबर सामने आई है. डीआरजी, बीएसएफ टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इलाके में सर्चिंग जारी है.

फिर देंगे मुफ्त राशन की गारंटी: एमपी में पीएम मोदी

मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी को जीताने की अपील की. उन्होंने कहा...

"हमारे मध्य प्रदेश को सुशासन की निरंतरता चाहिए, हमारे मध्य प्रदेश को विकास की निरंतरता चाहिए और इसीलिए मध्य प्रदेश एक स्वर से कह रहा है- बीजेपी है तो भरोसा है, बीजेपी है तो विकास है..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "...मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं...दिसंबर में जब 'प्रधानमंत्री अन्न योजना' पूरी होगी, तब हम आने वाले 5 वर्षों के लिए फिर से एक बार मुफ्त राशन की गारंटी देंगे."

वहीं, छत्तीसगढ़ के सुकमा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा "कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने. अगर कांग्रेस चाहती तो लंबे समय तक उनकी सरकार रही, उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया विवाद खड़ा किया. वे राम भक्तों को पिटवाते थे. उनके सहयोगी गोली चलवाते थे. उन्होंने तो कहा कि राम हुए की नहीं हम ये भी नहीं जानते। ये लोग भागवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे थे."

Rajasthan Election: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी

बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. राजस्थान बीजेपी की यह पांचवी लिस्ट है.

बीजेपी ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को टिकट दिया है. वे शाहपूरा से चुनाव लड़ेंगे. उपेन यादव बेरोजगारी को लेकर कई साल से गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आए हैं. उपेन यादव ने शाहपुरा में 13 जनवरी 2023 को बड़ी रैली निकाली थी.

महिला सैनिकों को भी मिलेगी मातृत्व, शिशु देखभाल और शिशु गोद लेने की छुट्टी, रक्षामंत्री राजनाथ ने दी स्वीकृति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में महिला सैनिकों, नौसैनिकों और वायु सैनिकों के लिए उनके अधिकारी समकक्षों के समान मातृत्व, शिशु देखभाल और शिशु गोद लेने की छुट्टियों के नियमों में विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. यह नियम जारी होने के साथ ही सेना में सभी महिलाओं को, चाहे वह अधिकारी हो या किसी अन्य रैंक की, ऐसी छुट्टियां देना समान रूप से लागू होगा.

यह निर्णय सशस्त्र बलों में सभी महिलाओं, चाहे उनकी रैंक कुछ भी हो उनकी समावेशी भागीदारी के रक्षा मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है. छुट्टी नियमों के विस्तार से सशस्त्र बलों से संबंधित महिला-विशिष्ट पारिवारिक और सामाजिक मुद्दो से समाधान में अत्यधिक सहायता मिलेगी. इस कार्य से सेना में महिलाओं की कार्य स्थितियों में सुधार होगा और उन्हें पेशेवर और पारिवारिक जीवन के क्षेत्रों में बेहतर तरीके से संतुलन बनाने में सहायता मिलेगी.

KG से PG तक नि:शुल्क शिक्षा-छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' नाम दिया है. यहां देखें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने क्या घोषणा की है...

  • पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज होगा माफ

  • किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी हुई शुरू

  • सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से PG तक मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

  • तेंदूपत्ते का प्रति मानक बोरा देंगे ₹6,000 और ₹4,000 सालाना बोनस

  • "राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना" के तहत देंगे ₹10,000 सालाना

  • किसानों को अब धान का मिलेगा ₹3200 प्रति क्विंटल

  • 200 यूनिट प्रतिमाह हर बिजली उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली

  • 17.5 लाख गरीब परिवारों को "मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना" के तहत देंगे आवास

  • सभी आय वर्ग की माता-बहनों को गैस सिलेंडर पर मिलेगी प्रति सिलेंडर ₹500 की सब्सिडी

  • डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना" के तहत अब ₹10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज.

पलटूराम ने बिहार के जनादेश के साथ विद्रोह किया-अमित शाह

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "INDI गठबंधन का एक ही एजेंडा है, नरेंद्र मोदी का विरोध ​करना. इन्हें जब सत्ता मिली, तब 12 लाख करोड़ के घोटाले किए थे. भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नीतीश बाबू आज चार्जशीटेड लोगों के साथ सत्ता का सुख भोग रहे हैं. नीतीश जी शर्म करो, लालू की खिलाफत करके राजनीति की थी, आज लालू की गोदी में बैठे हो."

"RJD और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे. इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी. लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई."

गृहमंत्री ने आगे कहा "2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, 1 की कमी है, 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए, इससे भी बड़ी विनती है कि 2025 में इस बार कमल फूल की सरकार बनानी है, बीजेपी सरकार बनानी है क्योंकि आपने जब-जब आशीर्वाद दिया, एक पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के जनादेश के साथ द्रोह किया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ सीएम का ऐलान, जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं, बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी. जाति आधारित जनगणना जरूरी है."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे

हमारा भरोसे का घोषणापत्र, बीजेपी का जुमलेबाजी पत्र- कुमारी शैलजा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारा भरोसे का घोषणापत्र है और उनका (बीजेपी) जुमलेबाजी का पत्र है. आज इनके पास राज्य में कोई नहीं है इसलिए PM मोदी को आकर अपनी गारंटी देने की जरूरत देनी पड़ती है जबकि इनकी पुरानी गारंटी पूरी नहीं हुई... फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी."

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोप वाले मामले में लोकसभा आचार समिति की बैठक 7 नवंबर को होगी. बैठक का एजेंडा ड्राफ्ट रिपोर्ट पर विचार करना होगा.

MP Election: कांग्रेस वोटों के लिए जाति आधारित जनगणना चाहती है- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कहा, "अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को भी वोट मत देना, ये बहुत चालू पार्टी है...कांग्रेस वोटों के लिए जाति आधारित जनगणना चाहती है."

"एक तरफ वे (PM मोदी) कह रहे हैं कि गरीबी कम हो रही है और दूसरी तरफ ये कह रहे हैं कि राशन 5 साल और बढ़ेगा... ये ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि ये लोगों को गुलाम बनाना चाहते हैं."

"RJD भूमिहार विरोधी नहीं", तेजस्वी यादव की अपील- आप भी कदम बढ़ाइए

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने अमित शाह का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है कि जाति-जनगणना में यादव, मुसलमान लोगों की जनसंख्या बढ़ाई गई है और बाकी लोगों की कम की गई है। हम यही कहना चाहते हैं कि अगर इतना ही गलत हुआ है तो वे देश भर में जाति-जनगणना करा लें..."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में केवल बकवास करने और झूठ बोलने आते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमलोग कलम बांट रहे हैं, इस पर वो कुछ नहीं कह रहे. जहां नौकरी बांटी जा रही है वहां जंगल राज हों नहीं सकता.

तेजस्वी यादव ने भूमिहार समाज को RJD के साथ आने की अपील की है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह के रास्ते पर हमलोग चल रहे हैं. हमलोग ए टू जेड को साथ लेकर चलने वाले हैं.

तेजस्वी ने कहा खुले मंच से आग्रह किया कि हम दिल से चाहते हैं कि भूमिहार समाज हमारे साथ रहे. भूमिहार समाज को जो हक मिलना चाहिए था वो नहीं मिला है. भूमिहार समाज भी RJD की ओर कदम बढ़ाए. RJD भूमिहार विरोधी नहीं है.

MP Election: मध्य प्रदेश को कांग्रेस के चंगुल से बचाकर रखना होगा- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MP के खांडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था, कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से गहरे गड्ढे में ढकेल दिया था, यह बीजेपी है जिसने मध्य प्रदेश को गड्ढे से निकाला है और इसमें बीजेपी की 3-4 पीढ़िया खप गई इसलिए हमें मध्य प्रदेश को कांग्रेस के चंगुल से बचाकर रखना होगा."

"कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए क्यों छटपटा रही है? कांग्रेस मध्य प्रदेश को अपनी पार्टी का ATM बनाना चाहती है... कांग्रेस 10 साल से केंद्र से बाहर है इसलिए हर राज्य को बड़ी लालच भरी नजर से देखती है कि कब मौका मिले और कब खाऊं."

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस का मतलब विकास की गाड़ी को रिवर्स गियर में डालना है. यह गलतफहमी मत पालिए कि पिछले कुछ वर्षों में उनमें सुधार हुआ है, बल्कि उनकी भूख बढ़ गई है...पहली बार मतदाताओं को सावधान रहना चाहिए क्योंकि आपने उनका शासन नहीं देखा है, आप उनके खतरनाक खेल से वाकिफ नहीं हैं.''

"सरकार विशेष मिशन के माध्यम से बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों के कल्याण के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी."

ED जैसी एजेंसियों की विश्वसनीयता कम होने से देश को नुकसान- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि ED वाले पैसे ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं, ये हमें हराने के लिए बाटेंगे. ED वाले तो खुद राजस्थान में पकड़े गए हैं... यह महत्वपूर्ण एजेंसियां हैं... इनकी विश्वसनीयता कम हो जाएगी तो नुकसान देश का ही होगा."

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी के आरोप पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कहना है, "...मुझे लगता है कि अब भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को स्पष्ट करना होगा कि यह पैसा कहां से आया. मैं यह सवाल नैतिक और राजनीतिक आधार पर पूछ रहा हूं. इसके राजनीतिक और नैतिक पहलू पर जवाब देना उनका दायित्व है."

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू किया

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए चरण I, II और III के तहत सभी कार्रवाइयों के अलावा, तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण IV को लागू करने का निर्णय लिया है.

GRAP के चरण-IV के अनुसार 8-सूत्रीय कार्य योजना आज से पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इस 8-सूत्रीय कार्य योजना में चरण शामिल हैं:

  1. दिल्ली में ट्रक यातायात का प्रवेश बंद करें (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले / आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों और सभी एलएनजी / सीएनजी / इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर)

  2. ईवी / सीएनजी / बीएस-यू डीजल के अलावा दिल्ली के बाहर पंजीकृत एलसीवी को, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले / आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर, दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति न दें

  3. दिल्ली में चलने पर प्रतिबंध - दिल्ली में पंजीकृत डीजल संचालित मध्यम माल वाहन (एमजीवी) और भारी माल वाहन (एचजीवी), आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले / आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर

  4. राजमार्गों, सड़कों, फ्लाईओवरों, ओवरब्रिजों, बिजली पारेषण, पाइपलाइनों आदि जैसी रैखिक सार्वजनिक परियोजनाओं में भी सी एंड डी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाएं

  5. एनसीआर राज्य सरकारें और GNCTD कक्षा VI - IX, कक्षा XI के लिए भी भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में पाठ आयोजित करने पर निर्णय ले सकता है

  6. एनसीआर राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने और बाकी को घर से काम करने की अनुमति देने पर निर्णय लेगी

  7. केंद्र सरकार कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर केंद्र सरकार उचित निर्णय ले सकती है

  8. राज्य सरकारें कॉलेजों/शैक्षिक संस्थानों को बंद करने और गैर-आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद करने, पंजीकरण संख्या के आधार पर सम-विषम आधार पर वाहनों को चलाने की अनुमति देने आदि जैसे अतिरिक्त आपातकालीन उपायों पर विचार कर सकती हैं

Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए RLP ने 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया

एल्विश यादव पर बोले खट्टर- अगर वो दोषी होंगे तो जरूर कार्रवाई होगी

रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव पर दर्ज FIR पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "उनके खिलाफ जो कार्रवाई है वह पुलिस करेगी, मैं कुछ नहीं कह सकता, वे अगर दोषी होंगे तो ज़रूर कार्रवाई होगी."

भारत ने नेपाल की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, भेजी दवाइयां और राहत सामग्री

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन राहत सहायता प्रदान की जा रही है, भारत दवाएं और राहत सामग्री पहुंचा रहा है. PM नरेंद्र मोदी की 'पड़ोसी प्रथम' की नीति जारी है."

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर होस्टेज सिचुएशन खत्म हो गई है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसकी बेटी सुरक्षित है.

हेट स्पीच मामले में राजस्थान BJP नेता संदीप दायमा पार्टी से निष्कासित

हेट स्पीच मामले में बीजेपी नेता संदीप दायमा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. पूर्व बीजेपी उम्मीदवार संदीप दायमा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तिजारा से बीजेपी के वर्तमान उम्मीदवार महंत बालकनाथ की मौजूदगी में नफरती भाषण दिया था.

महादेव बुक सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने महादेव बुक और Reddyannaprestopro सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद हुई, जिसमें ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जिस सरकार ने 15 महीनों में न जनता, न विधायकों और न मंत्रियों की चिंता की, वे अपने गिरेबान में झांक कर देखें."

Rajasthan Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं सूची, शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. शांति धारीवाल को कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है. वहीं सीएम गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ का टिकट कट गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2023,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT