Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता तीसरी बार IPL चैंपियन, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता तीसरी बार IPL चैंपियन, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला</p></div>
i

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

चक्रवात 'रेमल' को मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पश्चिम बंगाल: IMD के अनुसार, चक्रवात 'रेमल' अगले 6 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटों से गुज़रेगा.

UP: शाहजहांपुर में बस के ऊपर पलटी ट्रक, 11 की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के खुटार इलाके में एक ट्रक के बस के ऊपर पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए

"रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि खुटार थाना क्षेत्र में एक बस खड़ी है, पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालु बस के अंदर बैठे हैं और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे हैं . ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और बस के ऊपर पलट गया. कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है."
अशोक कुमार मीना, एसपी, शाहजहांपुर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वानुअतु द्वीप समूह में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया

Rajkot Gaming Zone Fire: मामले की जांच के लिए SIT का गठन

गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में शनिवार (25 मई) को भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपा गया है.

दिल्ली के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 6 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

दिल्ली के एक बच्चों के अस्पताल में शनिवार (25 मई) की देर रात भीषण आग लगने से कम से कम छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को इमारत से बचाया गया लेकिन छह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक बच्चे सहित छह अन्य, जो वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Rajkot Gaming Zone Fire: CM भूपेन्द्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे

राजकोट टीआरपी गेम जोन आग मामला: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. कल यहां भीषण आग लगने से 27 लोगों की मृत्यु हो गई.

JEE Advanced 2024: IIT में दाखिले के लिए परीक्षा आज

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास 26 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 आयोजित करेगा. आईआईटी मद्रास दो पालियों में पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित करेगा. परीक्षा का पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

प्रश्न पत्र में केमिस्ट्री, फीजिक्स और गणित के प्रश्न शामिल होंगे. जेईई एडवांस्ड उम्मीदवारों के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लाना जरूरी है. उम्मीदवार अपने जेईई एडवांस 2024 हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2024 की अनंतिम उत्तर कुंजी 2 जून को जारी की जाएगी. छात्र 3 जून तक आपत्तियां उठा सकेंगे. जेईई एडवांस 2024 के परिणाम टॉपर्स की घोषणा के साथ 9 जून को घोषित किए जाएंगे.

पंजाब में पांच दिन प्रचार करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को दिल्ली में मतदान समाप्त होने के साथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल रविवार से पांच दिनों की अवधि के लिए पंजाब में प्रचार अभियान चलाने के लिए तैयार हैं. .

केजरीवाल 26 मई से 30 मई तक राज्य में आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए अपने वरिष्ठ पार्टी सहयोगी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ शामिल होंगे.

शुरुआत करने के लिए, केजरीवाल रविवार सुबह फिरोजपुर में एक टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे, उसके बाद दोपहर में होशियारपुर में एक रैली और शाम को बठिंडा में एक रोड शो करेंगे. सोमवार सुबह केजरीवाल अमृतसर में एक टाउन हॉल मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान हो रहा है. सत्तारूढ़ AAP को राज्य में प्रमुख विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीजेपी से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह सबसे पहले सासाराम के भभुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बाद में दिन में, वह पटना में एक टाउन हॉल आयोजित करेंगे.

पंजाब में शाह, राजनाथ, प्रियंका करेंगे प्रचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए रविवार शाम को लुधियाना पहुंचेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार दोपहर को बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू मलूका के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए बठिंडा जाएंगे.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी और फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में रैलियों को संबोधित करेंगी. वह कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में चंडीगढ़ में एक रैली को भी संबोधित करेंगी

दिल्ली बेबी केयर सेंटर में आग, 7 बच्चों की मौत

दिल्ली बेबी केयर सेंटर में आग लगने से बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. पीटीआई के अनुसार, अबतक 7 बच्चों की मौत हो गई है.

पूर्वी दिल्ली में आवासीय इमारत में लगी आग, तीन की मौत

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि रविवार तड़के पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर जिले में स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की जान चली गई.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "हमें कृष्णा नगर से देर रात 2.35 बजे आग लगने की सूचना मिली. सुबह 7.20 बजे आग पर काबू पा लिया गया. कुल पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं."

उन्होंने कहा, "कुल 13 लोगों को बचाया गया लेकिन तीन को मृत घोषित कर दिया गया."

तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर PM को लिखा पत्र

चक्रवात रेमल को लेकर सागर द्वीप में NDRF तैनात

चक्रवात रेमल : चक्रवाती तूफान के गंभीर रूप लेने पर एनडीआरएफ की टीम सागर द्वीप में तैनात की गई. आज आधी रात को इसके बंगाल से टकराने की आशंका है।

पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में मौसम में बदलाव देखा गया

पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में मौसम में बदलाव देखा गया. वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदारमणि और दीघा इलाके में मौसम बदल रहा है.

IMD के अनुसार, चक्रवात 'रेमल' अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा.

सिविल डिफेंस कर्मी सैयद अली खान ने कहा, "हम लोगों को सचेत कर रहे हैं. मौसम कल से ज्यादा खराब हो गया है."

IT ने नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर मारा छापा, 26 करोड़ रुपए नकद जब्त

मालिक द्वारा कथित अघोषित लेनदेन के जवाब में, आयकर विभाग ने नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर छापा मारा. आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

चक्रवात रेमल को लेकर मंत्री किरेन रिजिजू ने क्या कहा?

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया, "वर्तमान में चक्रवात केंद्र के आसपास 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा की गति बनी हुई है. इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने, और तेज होने और आज आधी रात तक मोंगला (बांग्लादेश) के दक्षिण-पश्चिम के करीब सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की बहुत संभावना है. 26 मई 2024 को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में, अधिकतम निरंतर हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है."

चक्रवात 'रेमल' आज रात बंगाल तट से टकराएगा, कोलकाता हवाईअड्डे पर उड़ानें निलंबित

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने घोषणा की है कि चक्रवात रेमल अगले छह घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और रविवार आधी रात को बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के बीच से गुजरेगा,

आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया कि चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल, तटीय बांग्लादेश, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ अन्य हिस्सों में बारिश और तेज़ हवाएं चलेंगी.

प्रभावित होने वाले प्राथमिक क्षेत्र पश्चिम बंगाल, तटीय बांग्लादेश, त्रिपुरा और उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ अन्य हिस्से हैं. इन क्षेत्रों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के निवासियों से 26 मई से शुरू होने वाली प्रतिकूल मौसम स्थितियों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया जाता है.

इस बीच, कोलकाता हवाईअड्डा प्राधिकरण ने शनिवार को चक्रवात रेमल के भूस्खलन के कारण 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन को निलंबित करने की घोषणा की

Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात HC ने लिया स्वत: संज्ञान, मामले की कल होगी सुनवाई

गुजरात हाईकोर्ट ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले पर कल गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट कल राज्य के गेम जोन पर निर्देश जारी कर सकता है.

बिहार: SP गौरव मंगला का तबादला, कुमार आशीष बनाए गए नए एसपी

लोकसभा चुनाव के बाद सारण में हुई हिंसा की घटना के बाद रविवार (26 मई) को सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला का तबादला कर दिया गया है. डॉ कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय के आलोक में वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है. कुमार आशीष अभी मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर थे. वहीं सारण के एसपी रहे गौरव मंगला को आगे आदेश तक स्थान्तरित करते हुए पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में योगदान का निर्देश दिया गया है.

इसके पहले सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव बाद भड़की हिंसा मामले में SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी गई है.

सारण में 20 मई को नगर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 318, 319 पर बवाल हुआ था. चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसमें आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का नाम भी शामिल है. सारण से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि गोलियां अपनी खुद को बचाने के लिए चलाई गईं. वहीं, मरने वाले शख्स के घर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हिंसा बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भड़काई गई थी.

इस बीच, चुनाव के दौरान रोहिणी आचार्य द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अंगरक्षक का इस्तेमाल करने के मामले में पटना एसपी ने सिपाही आफताब और सिपाही कृपानंदन को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि छपरा चुनाव में अंगरक्षक का इस्तेमाल किए जाने को लेकर अब तक तीन गार्ड को निलंबित किया जा चुका है. राबड़ी के अंगरक्षकों पर रोहिणी आचार्य के साथ चुनाव के दिन परिभ्रमण का आरोप लगा था. आरोपी सिपाही पटना जिला बल का सिपाही थे.

'सरकार सोई है...दिल्ली बहुत तकलीफ में है'- मनोज तिवारी

दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली बहुत दर्द में है, दिल्ली बहुत परेशानी में है. दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने दर्द और आंसुओ का पहाड़ बना दिया है. हाहकार मचा है... इसका जिम्मेदार कौन है? कल की घटना हृदय विदारक है. आग लगने का सिलसिला जारी है. रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता. जांच रिपोर्ट नहीं आती हैं. सरकार सोई है...दिल्ली बहुत तकलीफ में है."

UP के घोसी में समाजवादी पार्टी पर बरसे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के घोसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा. जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया. जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है."

SP ने हमेशा साजिश की तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा. जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाया, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया... जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का है-अमित शाह

औरंगाबाद (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल 6 चरण के चुनाव समाप्त हो गए। 5 चरण में ही पीएम मोदी ने 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा किया है. ये छठा और सातवां चरण 400 पार कराने का है."

भारतीय शटलर पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स फाइनल में चीन की जेडवाई वांग से 21-16, 5-21, 16-21 से हार गईं.

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग: मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव से मांगी रिपोर्ट, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

दिल्ली में एक शिशु देखभाल केंद्र में आग लगने से सात नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा.

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम उनके साथ खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM Modi Rally: "योगी जी के आने से यूपी में बदला मौसम और माहौल"- पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के बांसगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस​ मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है .दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए. इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो. ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे."

इसके साथ ही पीएम ने कहा, "समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था... सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थी. लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया. हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं."

सायन हादसा:  मुंबई में बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने वाले आरोपी डॉ. राजेश ढेरे को शिंदेवाड़ी कोर्ट से मिली जमानत

आरोपी डॉ. राजेश ढेरे के वकील अनिल जाधव कहा कि, "जिस अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है, वह धारा 304 ए है, जो जमानती है... उन्हें 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है."

Rajkot Fire: राजकोट गेमिंग जोन आग मामले में 6 के खिलाफ FIR, मैनेजर नितिन जैन और युवराज सोलंकी गिरफ्तार

गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन आग मामले पर राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया, "कल शाम टीआरपी गेमिंग जोन में जो घटना घटी है उसकी जांच की जा रही है. कल रात तक हमें 27 शव बरामद किए थे. सभी शवों में से DNA का सैंपल और उनके परिजनों के सैंपल लेकर मैचिंग के लिए भेज दिया गया है. अभी FIR में 6 नाम हैं. मैनेजर नितिन जैन और युवराज सोलंकी को हमारे द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं."

"गृह विभाग को एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है और गुजरात सरकार द्वारा गठित एसआईटी टीम भी अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे. इस बात की जांच की जा रही है कि उनके पास फायर एनओसी थी या नहीं... गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा."

इसके साथ ही राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा, "27 डीएनए नमूने भेजे गए, रिपोर्ट 36 से 48 घंटे में आएगी...हमने बोन मैरो से डीएनए नमूने निकाले हैं."

Israel- Hamas War: इजरायल के तेल अवीव शहर पर हमास ने दागे रॉकेट, 4 महीने में पहला बड़ा हमला

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. रविवार, 26 मई को हमास ने करीब 4 महीनों में पहली बार मध्य इजरायल के तेल अवीव क्षेत्र पर मिसाइल हमले का दावा किया है.

वहीं इजराइली सेना का कहना है कि दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र से कम से कम आठ रॉकेट दागे गए और उनमें से कई को रोक दिया गया.

इजरायली सेना राफा में सैन्य अभियान चला रही है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मिसाइल हमले के मद्देनजर इजरायल के कई शहरों में रॉकेट सायरन बजाया गया है.

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को मिला एक महीने का सेवा विस्तार

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के सेवा विस्तार को एक महीने के लिए मंजूरी दे दी है.

गोवा में तेज रफ्तार बस का कहर, बिहार के 4 मजदूरों की मौत, 9 घायल

गोवा के वर्ना इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बस ने टेंट में सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार वर्ना इलाके में एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बने एक टेंट में जा घुसी और वहां सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे में घायल हुए सभी 9 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले थे.

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के घुसने से टेंट बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था, वह बस को टर्न नहीं कर पाया और बस मजदूरों के टेंट में जा घुसी.

(इनपुट-आईएएनएस)

IPL 2024 Final KKR vs SRH Live: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

IPL 2024 Final KKR vs SRH Live: कोलकाता और हैदराबाद की फाइनल में पहली बार भिड़ंत

इस सीजन का क्वालिफायर-1 भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता को 8 विकेट से जीत मिली थी. कोलकाता और हैदराबाद फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी. KKR चौथी और SRH तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है. कोलकाता दो और हैदराबाद पांच साल बाद फाइनल खेलेगी.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता को स्टार्क ने दिलाई पहली सफलता, अभिषेक शर्मा आउट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की अच्छी शुरुआत नहीं रही. पहले ही ओवर में केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया. अभिषेक 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एक ओवर में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता को दूसरी सफलता, हैदराबाद के दोनों ओपनर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की बेहद खराब शुरुआत रही है. दो ओवर में टीम ने दो विकेट गंवा दिए. पहले अभिषेक शर्मा, उसके बाद अगले ही ओवर में ट्रैविस हेड पवेलियन लौट चुके हैं. दो ओवर के बाद SRH का स्कोर 6/2.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 4 ओवर के बाद 21-2

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम क्रीज पर मौजूद हैं.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, त्रिपाठी आउट- स्टार्क को सफलता

कोलकाता नाइट राइडर्स की घातक गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टार्क अब तक दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

IPL 2024 Final KKR vs SRH Live: हैदराबाद का पावर प्ले में नहीं दिखा दम, 3 विकेट खोकर बनाए 40 रन

हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं. ऐडन मार्करम और नितीश रेड्‌डी क्रीज पर हैं.

राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया. ​​​​​​​इससे पहले स्टार्क ने अभिषेक शर्मा (2 रन) को बोल्ड कर दिया था. ट्रैविस हेड (0 रन) को वैभव अरोड़ा ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का 50 रन के अंदर चौथा विकेट गिरा, नितीश रेड्डी आउट

हैदराबाद की टीम को लगातार झटके पर झटका लग रहा है. 7वें ओवर में 50 रन के अंदर टीम का चौथा विकेट गिरा. नितीश रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए. हर्षित राणा ने उन्हें विकेट के पीछे गुरबाज के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन, मार्करम 20 रन बनाकर आउट

IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के 5 बल्लेबाज मात्र 62 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. ऐडन मार्करम को आंद्रे रसेल ने आउट किया.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, मार्करम के बाद शाहबाज भी आउट

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का 77 रन पर 7वां विकेट गिरा, रसेल को दूसरी सफलता

कोलकाता के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया. टीम को 77 रन के स्कोर पर 7वां झटका लगा. आंद्रे रसेल ने अब्दुल समद को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा, हर्षित ने क्लासेन को किया बोल्ड

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद का 113 रन पर 9वां विकेट गिरा, नरेन को सफलता

IPL 2024 Final KKR vs SRH: हैदराबाद की टीम 113 रन पर ऑल आउट, रसेल ने झटके 3 विकेट

IPL 2024 Final KKR vs SRH Live: कोलकाता का पहला विकेट गिरा, नरेन 6 रन बनाकर आउट

IPL 2024 Final: कोलकाता के 50 रन पूरे, क्रीज पर गुरबाज और अय्यर

IPL 2024 Final: कोलकाता का स्कोर 8 ओवर में 93 रन, जीत से 21 रन दूर

IPL 2024 Final: कोलकाता का स्कोर 100 रन के पार, क्रीज पर अय्यर और गुरबाज

IPL 2024 Final: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, गुरबाज 39 बनाकर आउट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 May 2024,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT