advertisement
हॉर्स ट्रेडिंग पर एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, "ऐसे कई विधायक हैं जो सॉफ्ट टारगेट हो सकते हैं. सुरक्षा कारणों से, हमने अपने विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखा है."
बिहार में बोर्ड एग्जाम की शुरुआत हो गई है. इस बीच मधेपुरा और कैमूर जिले में कुछ छात्रों की बोर्ड परीक्षा छूट गई. छात्रों का एग्जाम सेंटर के बाहर रो-रोकर बुरा हाल है. 1 मिनट की देरी से एग्जाम सेंटर पर एंट्री ने मिलने से छात्र और अभिभावकों ने मधेपुरा की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अभिभावकों पर लाठीचार्ज कर दिया.
एक चीनी जोड़ा जिसे एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की खिड़की से दो बच्चों को बाहर फेंकने के लिए फाँसी दी गई थी, वह एक साथ एक नया परिवार शुरू करना चाहता था.
इस भयानक घटना के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया, जिसके कारण झांग बो और उसकी प्रेमिका ये चेंगचेन को कड़ी सजा दी गई.
चाइना डेली के अनुसार, माना जाता है कि चीन के सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी मौत की सजा को मंजूरी दिए जाने के दो साल से अधिक समय बाद बुधवार को घातक इंजेक्शन से उनकी मृत्यु हो गई.
झांग को 2020 में अपने दो बच्चों को 15वीं मंजिल से एक ऊंचे अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर फेंकने के लिए दोषी ठहराया गया था, जबकि ये को अपने प्रेमी को बच्चों को मारने के लिए मजबूर करने के लिए दोषी ठहराया गया था.
झांग की एक दो साल की लड़की और एक साल का लड़का था. महिला ने उनसे उनसे छुटकारा पाने के लिए कहा क्योंकि वह उन्हें अपने रिश्ते में "बाधा" के रूप में देखती थी.
मुर्शिदाबाद: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "यह तो PM मोदी और अमित शाह के उत्पीड़न और प्रतिशोध की राजनीति है. मैंने और मेरी पार्टी ने पहले भी कहा है कि मोदी सरकार के दो भाई हैं- ED और CBI और इनका दुरुपयोग भारी तरीके से हो रहा है. वे जानबुझ कर ऐसा कर रहे हैं ताकि वे अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशानी में डालकर एक ऐसा माहौल तैयार करें कि सब लोग ED, CBI में फंसे हुए हैं, यह षड्यंत्र है."
लखनऊ: बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, "हिंदू समाज न्यायालय पर पूरा विश्वास करता है. यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है. यह जीत साक्ष्य के चलते हुई है. यह हम सभी का सौभाग्य है कि वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है. मैं न्यायलय का धन्यवाद करती हूं."
सुप्रीम कोर्ट ने पूजा की इजाजत देने वाले आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया, उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल का कहना है कि सोरेन हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले रहे हैं. CJI मामले को कल सूचीबद्ध करने पर सहमत."
वरिष्ठ राजनेता और वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने पांच महिला वादियों द्वारा दायर श्रृंगार गौरी मुकदमे में पक्षकार बनने के लिए जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
स्वामी के कानूनी सहयोगी और वकील वैदुष्य पार्थ ने कहा,“हमने लंबित मुकदमों की प्रमाणित प्रति के लिए आवेदन किया है. मैं गुरुवार को डॉ. स्वामी की ओर से उन्हें प्राप्त करूंगा और उसके बाद हम पक्ष रखेंगे.”
एक प्रेस विज्ञप्ति में, स्वामी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी परिसर की बाहरी दीवार पर मां श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की पूजा करने के लिए राहत की मांग करते हुए वाराणसी जिला अदालत के समक्ष मुकदमों का एक समूह पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा,“वाराणसी जिला अदालत में मुकदमे के नतीजे का सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित मेरे मामले पर प्रभाव पड़ेगा. इसलिए, मैंने इस मुकदमे में पक्षकार बनने का फैसला किया है.''
उन्होंने कहा,“काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार वहीं होना चाहिए जहां वर्तमान में ज्ञानवापी मस्जिद है. मेरे पास काशी विश्वनाथ (और मथुरा में कृष्ण मंदिर) के लिए अपवाद बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका लंबित है, जैसा कि राम जन्मभूमि मामले में था. ”
(इनपुट-IANS)
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से पहले कहा, 'संभवत: ईडी आज मुझे गिरफ्तार करेगी, लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं. पूरे दिन की पूछताछ के बाद, उन्होंने मुझे उन मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया, जिनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. अभी तक उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की. गरीबों, आदिवासियों, दलितों और निर्दोषों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी है.”
झारखंड के कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "सच तो ये है कि बीते कई महीनों से बीजेपी अपने आनुषंगिक संगठन ED के माध्यम से हेमंत सोरेन जी से कह रही थी कि “इधर” आ जाओ सिर्फ नाम की मात्रा में थोड़ा परिवर्तन करना होगा. लड़ना मंज़ूर लेकिन झुकना मंज़ूर नहीं ही बिहार-झारखंड की राजनीतिक कार्यशैली रही है. जिंदाबाद जोहार जय हिंद."
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया है, वहां पर बैरिकेडिंग की गई है. वहां जो देवी-देवता विराजमान थे उन्हें फिर से स्थापित कर पूजा शुरू कर दी गई है, व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा शुरु की गई है."
रांची: बीजेपी नेता प्रतुल शाह देव ने कहा, "बुरे काम का बुरा नतीजा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यह तो होना ही था. मुख्यमंत्री भूल गए थे कि कानून सबसे ऊपर होता है. वे 40 घंटे तक गायब रहे, उसके बाद झारखंड आए पूछताछ हुई और गिरफ्तारी हो गई. काश उन्होंने ईमानदारी और कानून, संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की जो शपथ ली थी उसका पालन किया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता."
झारखंड के राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, "हेमंत सोरेन पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई बिल्कुल सही है. अगला नंबर केजरीवाल का है."
महाराष्ट्र: पालघर के नालासोपारा में धानिव बाग इलाके की एक पार्किंग में आग लग गई. वहां खड़ी 7 गाड़ियां जलकर राख हो गईं. पार्किंग में केमिकल से भरा ट्रक भी खड़ा था, जिसमें आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कोई चोट की सूचना नहीं दी गई है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
उत्तर प्रदेश: वाराणसी ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद 'व्यास का तहखाना'में देर रात तीन बजे तक विधि विधान से पूजा हुई. व्यास परिवार ने विधिवत पूजा अर्चना की और अब प्रतिदिन मंगला आरती होगी. जानकारी के अनुसार, तीस वर्षों के बाद 'व्यास का तहखाना'में हुई पूजा.
ज्ञानवापी मामले में कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष को 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की अनुमति देने पर वाराणसी के DM एस राजलिंगम ने कहा, "न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है."
Breaking News in Hindi Today Live Updates: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी. PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का शुभारंभ करेंगे. 3 फरवरी तक चलने वाले शो में 50 देशों के 600 से ज्यादा एग्जिबिटर शामिल होंगे. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कई ट्रेन-फ्लाइट लेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश करेंगी अंतरिम बजट
PM मोदी भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का करेंगे शुभारंभ
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में बारिश से बड़ी सर्दी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Feb 2024,08:02 AM IST