Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंदोलन नहीं रुकेगा, मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे

आंदोलन नहीं रुकेगा, मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BREAKING: आंदोलन नहीं रुकेगा, मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे</p></div>
i

BREAKING: आंदोलन नहीं रुकेगा, मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: बुधवार (01 नवंबर) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर...

मुंबई में चल रहे मराठा आरक्षण आंदोलन के कार्यकर्ता मनोज जारांगे-पाटिल का आमरण अनशन सातवें दिन में प्रवेश कर गया, सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जैसे ही राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हुआ, जालना में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं, इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं जबकि पांच मराठवाड़ा जिलों में एमएसआरटीसी बस सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

मंगलवार को विपक्ष के कई नेताओं और कुछ पत्रकारों ने दावा किया कि उनका सरकार के द्वारा उनका फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है. इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें iPhone के द्वारा नोटिफिकेशन भेजा गया था.

  • PM मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना क्रॉस बॉर्डर रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. अगरतला से अखौरा जाने वाली लाइन 15 किलोमीटर लंबी होगी.

  • World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज मुकाबला, पुणे में खेला जाएगा मैच.

  • Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग में यमन की एंट्री हो चुकी है.

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सारा पायलट हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट में खुलासा

Indian Air Force ने चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात किया एस-400 मिसाइल

भारतीय वायु सेना ने चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर अपने तीन एस-400 वायु रक्षा मिसाइल स्क्वाड्रन तैनात किए हैं. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की रक्षा प्रणाली को और बढ़ावा देने के लिए, बचे दो स्क्वाड्रन के लिए डिलीवरी शेड्यूल को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय और रूसी अधिकारी जल्द ही मिलने वाले हैं.

America में चाकू मारे जाने के बाद 24 वर्षीय भारतीय छात्र की हालत गंभीर- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) में एक 24 वर्षीय भारतीय छात्र को चाकू मार दिया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

NWIU Times की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो शहर में एक पब्लिक जिम में 24 वर्षीय हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने वरुण की कनपटी पर चाकू से हमला कर दिया था. अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

वारदात के बाद, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.

Israel Hamas War: खान यूनुस में इजरायल का हमला, 5 की मौत, इंटरनेट बंद

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन के दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में दो इमारतों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों के बाद कम से कम पांच फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इस करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इजरायली फोर्सेज ने इलाके में संचार लाइनें और इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते भी गाजा में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं.

Australia: रक्षा मंत्री के कार्यालय पर यहूदी कार्यकर्ताओं का कब्जा

ऑस्ट्रेलिया के गीलांग शहर में दर्जनों लोग ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के कार्यालय में बैठे हैं और ऑस्ट्रेलिया से इजरायल के लिए अपना सैन्य समर्थन बंद करने का आह्वान कर रहे हैं.

यहूदी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व वाला समूह उन लोगों का समर्थन कर रहै, जो हाल के हफ्तों में गाजा में मारे गए हैं.

विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समूह Jewish Voice for Peace के मुताबिक 18 अक्टूबर को वाशिंगटन, डीसी में अमेरिकी कांग्रेस में धरने के दौरान लगभग 500 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

Israel Hamas War: फिलिस्तीन पर हमले के जवाब में बोलीविया ने इजरायल से तोड़ा राजनयिक संबंध

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी-मध्य दक्षिण अमेरिका में बसे देश बोलीविया ने "मानवता के खिलाफ अपराध" का हवाला देते हुए इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए.

यह कदम फिलिस्तीन के नागरिकों पर इजरायल द्वारा किए जा नरसंहार के बाद उठाया गया है. बता दें कि फिलिस्तीन के गाजा शहर में इजरायली हवाली हमलों की वजह से मरने वालों की तादाद 8500 से ज्यादा हो चुकी है.

कोलंबिया ने भी इजरायल के खिलाफ राजनयिक विरोध दर्ज कराया है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि उन्होंने इजरायल के द्वारा "फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार" पर अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. इसके अलावा चिली ने भी इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.

Weather Updates: SAFAR-India के अनुसार दिल्ली में AQI 336 (बहुत खराब) कैटेगरी में है.

Tamilnadu: राज्य सरकार ने सूबे में 'नायलॉन थ्रेट कोटेड ग्लास/चीनी मांझा' के निर्माण, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की है.

Bengaluru: 28 अक्टूबर को RR नगर में अपने घर के पास एक खाली जगह पर अपनी कार पार्क करने वाले एक व्यक्ति को अपने कुत्तों से काटने देने के कथित लापरवाही भरे आचरण के लिए अभिनेता दर्शन के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Maratha Andolan:"सर्वदलीय बैठ में शिवसेना (UBT) के किसी MP/MLA को नहीं बुलाया गया"- संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उनकी पार्टी के सांसदों और विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया है. राज्य सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में केवल महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को बुलाया गया.

इस मामले पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

कोई आश्चर्य नहीं है, ये गैर संवैधानिक सरकार और जो ये गैरकानूनी मुख्यमंत्री बने बैठे हैं, जिन्होंने हमारी पार्टी और पार्टी पक्ष के प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ गद्दारी की, उद्धव ठाकरे का सामना करने में इनको दिक्कत तो आएगी ही. साथ-साथ मराठा आरक्षण को लेकर जो आंदोलन चल रहा है और उद्धव ठाकरे ने समर्थन दिया है. उनके पास इन सवालों के जवाब भी नहीं होंगे। इसलिए उन्होंने ऐसा काम किया है.

Uttar Pradesh: मुरादाबाद में प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि मैं आज प्याज लेने आया था, यहां प्याज 80 रुपए प्रति किलो बिक रही है, पहले 20-25 रुपए किलो बिक रही थी. मैं सब्जी का कारोबारी हूं, प्याज की बिक्री कम हो गई है. हम मूली और खीरा ज्यादा बेच रहे हैं.

Delhi: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है.

BCCI सचिव जय शाह ने ICC के सामने उठाया पर्यावरण मुद्दा

BCCI के सचिव जय शाह ने कहा कि BCCI पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर संवेदनशील है. मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से ICC के सामने उठाया और मुंबई में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा अपने प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को सबसे आगे रखेगा.

Kerala: बम धमाकों के आरोपी मार्टिन को 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Maharashtra: मुंबई के कोलाबा में आकाशवाणी के पास विधायकों के आवास पर कारों में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया.

Mahua Moitra ने सुनवाई से पहले एथिक्स कमेटी के नाम जारी किया पत्र

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 2 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है.

महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा, इसलिए मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि मैं भी कल होने वाली अपनी "सुनवाई" से पहले कमेटी को अपना पत्र जारी करूं.

LPG cylinder Prices Hike: कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹100 से ज्यादा की बढ़ोतरी

तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने बुधवार को देश भर में कीमतों के मासिक संशोधन में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 101.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. 1 नवंबर से दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1731.5 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो जाएगी.

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बदलवा किया गया है.

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार अगस्त में बदलाव किया गया था, जब प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती की गई थी. प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट ₹500 आंकी गई है - कीमत में कटौती के रूप में ₹200 और मौजूदा सब्सिडी के रूप में ₹200, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने ₹200 से बढ़ाकर बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

Nokia ने Amazon और HP के दायर किया मुकदमा

नोकिया ने पेटेंट उल्लंघन के लिए Amazon और HP पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने अपनी सर्विस और डिवाइस में नोकिया की वीडियो-संबंधित टेक्नोलॉजी का अवैध रूप से उपयोग किया है और मुआवजे की मांग की है.

नोकिया में न्यू सेगमेंट के मुख्य लाइसेंसिंग अधिकारी अरविन पटेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस और डिवाइस में नोकिया की वीडियो-संबंधित टेक्नोलॉजी के अनधिकृत उपयोग के लिए अमेजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अमेजन के खिलाफ मामले अमेरिका, जर्मनी, भारत, यूके और यूरोपीय एकीकृत पेटेंट न्यायालय में दायर किए गए हैं.

India Bangladesh: शेख हसीना के साथ PM मोदी ने तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया

PM Narendra Modi और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें तीन परियोजनाएं शामिल हैं: अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-2

"यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं. हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं. पिछले 9 वर्षों में हमने मिलकर जो काम किया है, वह इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था."
नरेंद्र मोदी, PM

Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं

Punjab: लुधियाना में ओपने डिबेट के दौरान पहुंचे किसानों, शिक्षकों को हिरासत में लिया गया

Israel Hamas War: गाजा शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में Al Jazeera के कर्मचारी के परिवार के 19 लोग मारे गए

कतर के न्यूज चैनल Al Jazeera ने बुधवार को दावा किया कि गाजा पट्टी में घनी आबादी वाले जबालिया शरणार्थी शिविर पर मंगलवार को शुरू किए गए इजरायली हवाई हमले में उसके कर्मचारी मोहम्मद अबू अल-कुमसन के परिवार के 19 सदस्य मारे गए. माना जाता है कि इस हमले में कम से कम 50 फिलिस्तीनी और एक हमास कमांडर मारा गया है.

Indian Navy ने बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की सफल फायरिंग की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Earthquake: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 12:22 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

Cash For Query Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'कैश फॉर क्वेरी' के आरोपों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि "संसद के अपने कानून हैं. मैंने अपनी शिकायत आचार समिति को सौंप दी है. मेरी गवाही आचार समिति में हो चुकी है...महुआ मोइत्रा कल समिति के सामने पेश होंगी. इसलिए मेरे लिए 2 नवंबर के बाद बोलना बेहतर होगा"

Delhi Air Quality: दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी पर बोले पर्यावरण मंत्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि 1 नवंबर से अगले 15-20 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक के सिलसिले में महत्वपूर्ण होंगे.

इस मुद्दे पर ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "1 नवंबर से अगले 15 से 20 दिन अहम हैं. वैज्ञानिक कह रहे हैं कि तापमान गिर रहा है और हवा की स्पीड धीमी हो गई है, इसलिए प्रदूषक निचले स्तर पर हैं. मंगलवार को AQI लगभग 350 था."

मराठा आरक्षण देने पर सरकार के साथ सर्वदल 

महाराष्ट्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दल मराठा आरक्षण देने पर राज्य सरकार के साथ खड़े हैं. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा "मराठा समुदाय को आरक्षण देने को लेकर सभी एकमत हैं. इसके कानूनी पहलुओं को पूरा करने के बाद ही स्थायी आरक्षण दिया जा सकता है और राज्य में सभी दल इस संबंध में मिलकर काम करने को तैयार हैं. जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इसे जरूरी समय देना जरूरी है. राज्य में जो हिंसा की घटनाएं हुई हैं और हो रही हैं, वे अनुचित हैं और इससे आंदोलन की बदनामी हो रही है. हम इन घटनाओं को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं. राज्य में कोई भी कानून को हाथ में न ले, राज्य में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे. इन सभी प्रयासों के अलावा, मनोज जारांगे पाटिल से भी सहयोग करने और अपना अनशन वापस लेने का अनुरोध किया गया है."

NCP विधायक ने सोरेन सरकार से समर्थन लिया वापस

झारखंड विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह एलान किया.

साल 2019 में जब राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनी थी, तभी उन्होंने इसे समर्थन देने का ऐलान किया था. तब से लेकर अब तक सदन में एक से ज्यादा बार विश्वास मत के मौके आए, जिसमें उन्होंने सरकार का समर्थन किया. हालांकि, एनसीपी विधायक के इस फैसले से सोरेन सरकार पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा. उसके पास पर्याप्त संख्या बल है.

कमलेश सिंह विधानसभा में पलामू के हुसैनाबाद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने हाल में सरकार से हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग रखी थी और इसके लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी थी.

Indian Govt to Apple: हैकिंग की कोशिश का अलर्ट भेजने पर संसद पैनल Apple अधिकारियों को समन भेजना सकता है- रिपोर्ट

England: के गेंदबाज डेविड विली इस विश्व कप के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे.

Rajasthan: कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया

(फोटो-ANI)

Maratha Reservation | महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दल मराठा आरक्षण देने पर राज्य सरकार के साथ खड़े हैं.

Rahul Gandhi | "मैं PM मोदी नहीं हूं, मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं."- तेलंगाना में राहुल गांधी

तेलंगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा, "पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे. उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. मैंने मन बना लिया है कि CM ने जो पैसा लूटा है, वो कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी. मैं PM मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं."

 Mamata Banerjee | मनरेगा के बकाये पर बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि 16 नवंबर तक मनरेगा का बकाया नहीं चुकाया गया, हम अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे.

Asian Games | एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों से मिले पीएम मोदी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के साथ मुलाकात की.

ED ने जेट एयरवेज मनी लॉन्ड्रिंग केस में 538 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से संलग्न की है. कुर्क की गई संपत्तियों में विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर 17 आवासीय फ्लैट/बंगले और वाणिज्यिक कैंपस शामिल हैं.

दिल्ली में PM मोदी ने एशियन गेम्स पैरा एथलीट्स से मुलाकात की

दिल्ली में PM मोदी ने एशियन गेम्स पैरा एथलीट्स से बात की. उन्होंने कहा, "2014 में एशियन पैरा गेम्स में भारत ने जितने मेडल जीते ये उससे 3 गुना ज्यादा हैं. 2014 की अपेक्षा इस बार लगभग 10 गुना ज्यादा गोल्ड मेडल मिले हैं. 2014 में हम समग्र प्रदर्शन में 15वें स्थान पर थे, लेकिन आपने इस बार देश को टॉप 5 में ला दिया है."

SA vs NZ: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का लक्ष्य

विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए हैं. इस पारी में क्विंटन डि कॉक और रस्सी वैन डर डुसेन ने शतक लगाए. इसके अलावा डेविड मिलर ने सिर्फ 30 गेंदों में 50 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए.

Israel Hamas War | इजरायल ने कहा है कि गाजा में लड़ाई में मारे गए आईडीएफ सैनिकों की कुल संख्या 13 हो गई है: Haretz की रिपोर्ट

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेता बैठक में उपस्थित हैं

Rajasthan Election| राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

राजस्थान चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राज्य में आगामी चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

फोटो: Accessed by Quint Hindi)

Imphal: इंफाल में कर्फ्यू में छूट का आदेश रद्द

इंफाल पश्चिम जिले में कर्फ्यू में छूट का आदेश रद्द कर दिया गया है. हालांकि, स्वास्थ्य, बिजली, पीएचईडी, पेट्रोल पंप, स्कूल/कॉलेज, नगर पालिका, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों की आवाजाही की इजाजत है. अदालतों के कामकाज और हवाई अड्डे में आवा जाही की भी छूट है.

आंदोलन नहीं रुकेगा और मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे

महाराष्ट्र में आंदोलन पर मनोज जरांगे ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सर्वदलीय बैठक में नेताओं की तरफ से अनशन खत्म करने की मांग को ठुकरा दिया और कहा, "आंदोलन नहीं रुकेगा और मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा. जब तक मैं बोल सकूं उन्हें आकर बात करनी चाहिए. सरकार कहती है कि उन्हें समय चाहिए. उन्हें हमें बताना चाहिए कि उन्हें कितना समय चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें ये भी बताना चाहिए कि मराठा समुदाय को आरक्षण देने में क्या समस्या है.

"सरकार को बताना चाहिए कि उन्हें समय क्यों चाहिए और क्या वे पूरे मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए तैयार हैं. फिर मराठा इस बारे में सोचेंगे."

Bihar | बिहार के छपरा में सरयू नदी में नाव पलटी, 3 लोगों के शव बरामद, 18 लापता

बिहार के छपरा के जिले के माझी में बड़ा नाव हादसा हुआ है. दियारा में खेती करने के बाद ये नाव पर सवार होकर किसान अपने-अपने घर लौट रहे थे. तभी अचानक नाव असंतुलित होकर सरयू नदी में पलट गयी. अब तक तीन शव को बरामद किए गया हैं, जबकि करीब 18 लोग अभी भी लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. फिलहाल स्‍थानीय लोगों की मदद से ही राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

SA vs NZ|  साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया, केशव महाराज ने 4 विकेट लिए

विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 167 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

दिल्ली: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय से रवाना हुए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Nov 2023,08:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT