advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की हुई अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा
दिल्ली में कल फिर होगी TMC नेताओं की बैठक, 3 अक्टूबर का कार्यक्रम होगा तय
Manipur: 2 मैतेई छात्रों की हत्या मामले में 4 आरोपी गिफ्तार, हिरासत में दो नाबालिग
PM मोदी ने चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए ट्राइबल यूनिवर्सिटी, हल्दी बोर्ड की घोषणा की
Asian Games 2023: भारत ने 8वें दिन तीन गोल्ड सहित कुल 15 मेडल जीते
वाशिंगटन, डीसी: 'कलर्स ऑफ इंडिया' कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "आज मेरे लिए इस संबंध पर कोई सीमा लगाना, इसे परिभाषित करना, यहां तक की अपेक्षाओं को बताना भी मुश्किल है. आज हर तरह से यह रिश्ता अपेक्षाओं से कहीं अधिक बढ़ गया है, यही वजह है कि आज हम इसे परिभाषित करने की कोशिश भी नहीं करते हैं.
जयशंकर ने आगे कहा, "गांधी जयंती करीब है. यह कहना कि वे (महात्मा गांधी) एक असाधारण व्यक्ति थे, इस सदी के लिए कम ही होगा. उन्होंने इतनी सारी बातें इतनी स्पष्टता से कही.गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है, लेकिन इसका सार वास्तव में बहुत सरल है कि सही काम करने, सभ्य काम करने और किसी को भी पीछे न छोड़ना. जब हमने जी 20 की अध्यक्षता संभाली. कई मायनों में, ये संदेश हमारी सोच के केंद्र में था."
लाखों उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा झटका देते हुए, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 1 अक्टूबर से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है. उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये होगी.
इस बढ़ोतरी के तत्काल प्रभाव से बाहर खाना महंगा हो जाएगा.
तमिलनाडु: वन अधिकारियों को कल कोयंबटूर अधिकार क्षेत्र के इचकुझी सारागा क्षेत्र में पेरुमपल्लम धारा के पास गश्त के दौरान एक मादा हाथी मृत मिली. हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया. मेडिकल टीम ने मौत का कारण हेपेटाइटिस लीवर डिसऑर्डर बताया: वन विभाग के अधिकारी
तेलंगाना के सीएम केसीआर आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. मंत्री श्रीनिवास यादव का कहना है कि वो खुद पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना का दौरा करेंगे और सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
AFP के अनुसार, रविवार (1 अक्टूबर) को तुर्की की राजधानी अंकारा में संसद के नजदीक एक विस्फोट सुना गया, जहां संसद का नया सत्र शुरू होने वाला था.
तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने राजधानी में हुए विस्फोट को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है.
मंत्रालय ने कहा, "दो आतंकवादी एक हल्के सैन्य वाहन में सुबह लगभग 9:30 बजे (0630 GMT) हमारे आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार के सामने पहुंचे और बम हमला किया."
तुर्की मीडिया ने बताया कि इलाके में गोलियों की आवाज भी सुनी गई, आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं.
लखनऊ |समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जाति जनगणना हो. मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है. उनकी सूची के बाद सूची आ रही है, क्या महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है?."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का भी ऐलान किया है. इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा.
कर्नाटक पुलिस ने अभिनेता नागभूषण से जुड़े सड़क दुर्घटना मामले की जांच शुरू कर दी है जिसमें एक पैदल यात्री की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है. यह घटना शनिवार रात कुमारस्वामी लेआउट ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के कोनानकुंटे क्रॉस में हुई.
अभिनेता ने कहा कि पीड़ित सड़क पर चल रहे थे. पुलिस ने कहा कि वे अभिनेता के बयान की पुष्टि कर रहे हैं.
पीड़ित दंपत्ति के बेटे पार्थ ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने फुटपाथ पर चल रहे दंपति को टक्कर मारा था.
पुलिस ने बताया कि बी कृष्णा और उनकी पत्नी प्रेमा फुटपाथ पर चल रहे थे, तभी अचानक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. 45 वर्षीय प्रेमा ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया और उनके पति कृष्ण का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि जो बात-बात पर हाईकोर्ट में PIL दायर करते हैं, PIL आज पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन नहीं बल्कि पॉलिटिकल इंटरेस्ट लिटिगेशन हो गया है, मैं उनसे पूछता हूं कि 100 दिन के काम का जो पैसा नहीं मिला है, वह पैसा 2 साल से क्यों बंद है और अब तक क्यों नहीं मिला है उसे लेकर कोई PIL दायर क्यों नहीं होती?
एशियन गेम्स 2023 में भारत को 12वां गोल्ड, अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टेपल चेज में जीता स्वर्ण पदक.
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भीतर कोई अंदरूनी कलह नहीं है. इस पार्टी की स्थापना 25 साल पहले शरद पवार ने की थी और हर कोई जानता है कि एनसीपी का मतलब शरद पवार है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "मेरा मानना है कि इसके (पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह) जाने का कोई सवाल ही नहीं है. पार्टी की स्थापना शरद पवार ने की थी और यह उन्हीं के पास होनी चाहिए, यह स्पष्ट है.”
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 13वां गोल्ड मेडल जीत लिया है. मेंस शॉटपुट थ्रो में तजिंदर सिंह तूर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने 20.36 मीटर शॉटपुट थ्रो किया.
चीन के वेंग होंगयांग ने निर्णायक मुकाबले में भारत के मिथुन मंजूनाथ को हराया और इससे चीन को स्वर्ण पदक जीतने में मदद मिली. भारतीय बैडमिंटन टीम ने अपना अभियान रजत पदक के साथ समाप्त किया.
दिल्ली में TMC के विरोध प्रदर्शन पर TMC सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "आज रात यहां सांसदों और मंत्रियों की बैठक हो रही है. चर्चाएं और विचार-विमर्श होंगे और हम आगे का रास्ता तलाशेंगे. अगर आप रोक सकें तो रोकें. मैं किसी जांच एजेंसी को चुनौती नहीं दे रहा हूं, मुझे जो कहना था कह चुका हूं. मैं उस चुनौती को दिल्ली की धरती से सामने रख रहा हूं."
दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह सहित बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद हैं. बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लग सकती है.
लगभग 7:42 पर पर हिंडन विहार इलाके में एक कबाड़ गोदाम में आग की सूचना मिली. दमकल की 8 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई... आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है: राहुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के नीम का थाना में कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हमें अगर दोबारा बनानी है तो हमें बड़ा दिल रखकर सबको साथ लेकर चलना होगा चाहे वह कोई छोटा कार्यकर्ता हो या कोई बड़ा नेता हो. जब तक हम राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार नहीं बनाते तब तक हम 2024 में बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकते.
मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध अगले 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. सरकार की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक, 6 अक्टूबर शाम 7 बजकर 45 मिनट तक इंटरनेट पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि राज्य में दो मैतेई छात्रों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सरकार ने 27 सितंबर को इंटरनेट पर बैन लगा दिया था.
कोटा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की जनता मन बना चुकी है, गहलोत जी को घर जाना है. बीजेपी की ईमानदार और कर्मठ सरकार आने वाली है. नाम बदलने से चरित्र नहीं बदलता... यह UPA ही है एक अलग नाम से और उनके कार्यकाल को देश ने भलीभांति देखा है. कांग्रेस ने तो भ्रष्टाचार करने में कोई हद नहीं छोड़ी. नाम बदलने से उनके करतूत नहीं बदलेंगे.
TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, "आज बैठक में तय हुआ कि कल 1:30 बजे हम राजघाट पर एकत्रित होंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद अभिषेक बनर्जी मेरे घर पर एक बैठक करेंगे और इसमें 3 अक्टूबर को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. राजघाट जाने के लिए हमारे सांसदों और मंत्रियों को अनुमति दी गई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)