advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए.
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मुसुनुरु टोल प्लाजा पर एक लॉरी और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए.
प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया. ईडी ने अब समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है. ईडी ने एनसीबी के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर बात की. उन्होंने कहा, "वे किसानों से कहा करते थे- किसान अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ-साथ भारत की राजनीति की रीढ़ भी हैं. आज मुझे खुशी है. किसानों के बच्चे रोजगार के मामले में बहुत आगे हैं, गांवों में कितना बदलाव आया है. एक तरह से चौधरी साहब के सपने आज साकार हो रहे हैं. इतनी बड़ी शख्सियत का इतना बड़ा सम्मान, वह भी ऐसे दौर में जब भारत अपने अमृत काल में है - ऐसे लोगों का सम्मान करना हम सभी के लिए प्रशंसा का विषय है."
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर हुई एक बैठक के दौरान ABVP और वाम समर्थित समूहों के बीच शुक्रवार देर रात झड़पें हुईं, दोनों पक्षों ने दावा किया कि उनके कुछ सदस्य घायल हो गए.
यूपी के अमरोहा में सर्राफे के व्यापारी योगेश चंद अग्रवाल और उसकी बेटी श्रष्टि की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या के वक्त दोनों अपने घर में सो रहे थे. उनका घर शहर कोतवाली से थोड़ी दूर है. हत्या की खबर के बाद इलाके में तीन थाने की पुलिस पहुंची है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे.
योगेश चंद अग्रवाल और उनकी बेटी के डबल मर्डर के बाद व्यापारियों में रोष है.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद राज्य एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान का कहना है कि हल्द्वानी में हालात सामान्य हैं, कर्फ्यू हटा लिया गया है. हालांकि अभी बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है. इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं."
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बड़ा फैसला है. कल घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई. कल कनॉट प्लेस में किसानों ने मिठाइयां बांटी. यह केवल यह दर्शाता है कि निर्णय केवल उनके परिवार के सदस्यों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने का निर्णय है.
इस बीच कांग्रेस की ओर से आपत्ति जताई गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से सवाल किया कि वे किस नियम के तहत जयंत चौधरी को बोलने दे रहे हैं.
लोकसभा में राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा के निर्माण पर चर्चा शुरू होने के दौरान बीजेपी सांसद सत्य पाल सिंह कहते हैं, "मेरा सौभाग्य है कि मुझे संसद के अंदर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का मौका मिला है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को देखना और भगवान राम की पूजा करना ऐतिहासिक है."
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्य सभा में कहा, "इस सरकार की कार्यशैली चरण सिंह की कार्यशैली को दर्शाती है."
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "ये हमारे लिए गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मान दिया. कांग्रेस को आज जश्न मनाना चाहिए था कि उनके पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने सम्मानित किया है. लेकिन दुर्भाग्य ये है कि उनके सरनेम में गांधी नहीं था नेहरू, गांधी होता तो चल जाता. वह स्वयं को भारत रत्न देने में लगे हुए थे."
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " राहुल गांधी की नीति सार्वजनिक रूप से बार-बार झूठ बोलने की है."
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. तीसरा टेस्ट गुजरात के राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा. 23 फरवरी को रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट होगा और आखिर मैच 7 मार्च को हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा.
तीनों मैच के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप को चुना गया है.
BCCI के मुताबिक व्यक्तिगत वजहों से विराट कोहली शामिल नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के बाद ही शामिल किया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक चैनल को दिए इंटरव्यू का क्लिप शेयर किया है. गृह मंत्री ने कहा है कि चुनाव से पहले CAA कानून का नोटिफिकेशन आ जाएगा.
उन्होंने कहा, "CAA देश का कानून है. चुनाव से पहले ही CAA को अमल में आना है.मैं साफ करना चाहता हू्ं ये CAA किसी की नागरिकता को छीनने का कानून नहीं है. इस देश के अल्पसंख्यकों और खासकर मुस्लिम भाइयों को भड़काया जा रहा है. देश में किसी भी नागरिकता सीएए छीन ही नहीं सकता क्योंकि कानून में ऐसे प्रावधान ही नहीं है.जो शरणार्थी आए बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हैं उन्हें नागरिकता देने का कानून है.इसमें किसी का विरोध नहीं होना चाहिए."
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज जब हम श्वेत पत्र ला रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को एक निश्चित स्तर पर ले आए हैं और वह स्तर हमें विश्वास दिलाता है कि अब हम अगले कुछ सालों में यह कहने में सक्षम हैं और यही वजह है कि प्रधानमंत्री कहते हैं, ''मेरे तीसरे कार्यकाल में निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर पहुंच जायेगी."
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दिन 22 जनवरी को महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन बताते हुए कहा कि जो राम के बिना भारत की कल्पना करते हैं, वो भारत को नहीं जानते.
राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में पहले भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होने और फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने का जिक्र करते हुए कहा कि ये उनके नेतृत्व के बिना संभव नहीं था.
उन्होंने कहा कि 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है. ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है.
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले संतों की सलाह पर जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने 11 दिनों तक विशेष तप और उपवास किया वह अपने आप में दुनियाभर के लिए एक उदाहरण है. जब प्राण प्रतिष्ठा का समय आया तो प्रधानमंत्री मोदी ने और भाजपा ने कोई राजनीतिक नारा नहीं लगाया बल्कि भजनों के माध्यम से देश में भक्ति आंदोलन खड़ा कर दिया.
शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश द्वारा हासिल की गई कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार के फिर से बनने का भी दावा किया.
शाह ने 22 जनवरी को देश के लिए महत्वपूर्ण दिन करार देते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन सहस्त्रों वर्षों के लिए ऐतिहासिक बन गया है. 22 जनवरी का दिन 1528 में शुरू हुए एक संघर्ष और एक आंदोलन के अंत का दिन है. 1528 से शुरू हुई न्याय की लड़ाई का समापन 22 जनवरी हो हुआ.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था. आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा. मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. दो महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 सीटें हैं. अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. आपको इन सभी 14 सीटों पर AAP को बहुमत के साथ जीत दिलानी है.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि जब मेरी सरकार अपना 8वां बजट पेश कर रही है, अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है और प्राण-प्रतिष्ठा का काम हो चुका है. इसलिए यह बजट भगवान राम को समर्पित है. भगवान राम 'लोकमंगल' के प्रतीक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा करेंगे. 2015 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा होगी.
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे. ऐसा बहुत कम होता है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं... देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा.”
इसके साथ ही पीएम ने कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे. आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी. आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया. मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.”
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को शिवसेना-यूबीटी गुट द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनका खेमा ही "असली" शिवसेना है.
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 12 फरवरी को सुनवाई फिर से शुरू करेगी.
शीर्ष अदालत ने 22 जनवरी को शिवसेना यूबीटी नेता सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया था और सीएम शिंदे और 38 अन्य विधायकों से दो सप्ताह की अवधि के भीतर जवाब मांगा था.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नार्वेकर के 10 जनवरी के फैसले पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया है कि सीएम शिंदे के नेतृत्व वाला समूह ही असली "शिवसेना" है, क्योंकि इसके पास विधायिका और पार्टी में भी बहुमत है.
याचिका में सीएम शिंदे और उनके खेमे के अन्य विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं को खारिज करने को भी चुनौती दी गई है.
सीजेआई चंद्रचूड़ ने हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा, "हम इसे सूचीबद्ध करेंगे," जो ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की ओर से पेश हुए और मामले को सूचीबद्ध करने की मांग की.
यूपी बजट पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज 80 करोड़ लोगों को इन्हें राशन देना पड़ रहा है. 80 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन स्तर कब बेहतर होगा? उनके सपने कब पूरे होंगे, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? ये लोगों के जीवन स्तर को बेहतर नहीं करना चाहते हैं केवल वोट की राजनीति करना चाहते हैं. सरकार इतना बड़ा बजट ला रही तो पैसा क्यों नहीं खर्च हो रहा है?"
SCRB के DG सिद्ध नाथ गुप्ता ने कहा, "रूट मार्च जारी है और स्थिति नियंत्रण में है. हालात की मांग होने तक जवान तैनात रहेंगे. कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है."
बिहार: RJD विधायकों का सामान पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर लाया जा रहा है. फ्लोर टेस्ट से पहले आज शाम यहां RJD विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद नेता यहीं रुके हुए हैं.
हरियाणा में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. संयुक्त किसान मोर्चे और 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे. जिसे लेकर हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बता दें कि सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक इन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा. इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलता रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)