Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND VS WI: 9 विकेट से जीता भारत, यशस्वी-शुभमन का अर्धशतक, अर्शदीप-कुलदीप चमके

IND VS WI: 9 विकेट से जीता भारत, यशस्वी-शुभमन का अर्धशतक, अर्शदीप-कुलदीप चमके

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की</p></div>
i

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

advertisement

IND VS WI LIVE| भारत ने चौथे टी 20 मैच में 11 गेंद रहते वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर नाबाद रहे. अब सबकी निगाह पांचवें मैच पर हैं, जहां सीरीज का फाइनल होगा. दोनों टीम 2-2 की बराबर पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में शुक्रवार, 11 अगस्त को भारतीय दंड संहिता (IPC) को बदलने के लिए नया बिल पेश किया. उन्होंने कहा कि नया बिल राजद्रोह (Sedition) के अपराध को निरस्त कर देगा, जिसे आईपीसी की धारा 124ए के तहत अपराध माना गया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय वायनाड के दौरे पर हैं. सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का ये पहला वायनाड दौरा है.

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में जापान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. 5 T-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है.

  • PM मोदी का सागर दौरा, संत रविदास स्मारक का करेंगे भूमिपूजन

  • राहुल गांधी का वायनाड दौरा, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज

  • भारत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचा, जापान को 5-0 से हराया

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं. ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन जिसे अब 'उत्तर के रक्षक' के रूप में भी जाना जाता है, ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर मिग -21 स्क्वाड्रन की जगह ले ली है जो पारंपरिक रूप से पाकिस्तान की ओर से आने वाले खतरों से निपटने के लिए तैनात था.

भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने कहा कि श्रीनगर कश्मीर घाटी के मध्य में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है. अधिक वेट-टू-थ्रस्ट अनुपात और सीमा के निकट होने के कारण कम प्रतिक्रिया समय वाला विमान रखना रणनीतिक रूप से बेहतर है और बेहतर एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से सुसज्जित है. मिग-29 सभी मानदंडों पर खरा उतरता है.

PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, संत रविदास स्मारक का करेंगे भूमिपूजन

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे. यहां राज्य के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 13 एकड़ में फैले इस मंदिर को बनाने में 100 करोड़ खर्च होंगे.

Rahul Gandhi wayanad visit: राहुल गांधी का वायनाड दौरा, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय वायनाड के दौरे पर हैं. सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का ये पहला वायनाड दौरा है. राहुल आज सुबह वायनाड के लिए रवाना हुए.

Uttarakhand Landslide: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन में 5 लोगों की मौत, मलबे से निकाले गए शव

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मलबे में दबी गाड़ी से शवों को बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब छह बजे शवों को बरामद गिया गया. मरने वालों में तीन लोग गुजरात से और एक-एक व्यक्ति राजस्थान और उत्तराखंड से थे.

Rahul Gandhi Europe Visit: राहुल गांधी सितंबर में 4 यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में फ्रांस सहित चार यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे.

कांग्रेस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा करेंगे. सूत्र ने कहा कि कांग्रेस नेता यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे.

राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान छात्रों और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा किया था. 

राहुल गांधी ने छात्रों, प्रवासी भारतीयों और कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय के सदस्यों से भी बातचीत की थी.

Diamond Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट पर 1.49 करोड़ रुपये के हीरे जब्त

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.49 करोड़ रुपये के हीरे जब्त किए हैं और इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह दुबई जाने वाली उड़ान में चढ़ने का इंतजार कर रहा था. अधिकारी ने कहा, 1559.6 कैरेट के हीरे चाय के पैकेट के अंदर छिपाए गए थे.

उन्होंने कहा कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CRPF कॉन्स्टेबल को दी श्रद्धांजलि, नक्सली मुठभेड़ में हुए थे शहीद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले CRPF कांस्टेबल सुशांत कुमार खुंटिया को श्रद्धांजलि दी.

डीजीपी झारखंड अजय कुमार सिंह ने कहा कि इलाके में झारखंड पुलिस, CRPF और अन्य एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से काफी दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. हालांकि, जोखिम भरे ऑपरेशन में हमेशा नुकसान का डर रहता है जो आज हुआ है, लेकिन इससे सबक लेते हुए और भी बेहतर तरीके से इसे अंजाम दिया जाएगा और जल्द ही इस समस्या को समाप्त किया जाएगा.

Delhi: 11 अगस्त को निगम प्रतिभा विद्यालय, इंद्रपुरी के 23 छात्र स्कूल की कुछ कक्षाओं में 'दुर्गंध' से भर जाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया- पुलिस

Ministry of Railways ने 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस रखा

West Bengal: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोलकाता में G20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया.

Jammu Kashmir: भारतीय वायु सेना के गरुड़ विशेष बल को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए कश्मीर घाटी में तैनात किया गया है.

Himachal Pradesh: आज सुबह मंडी जिले में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण शिमला जा रही सुंदरनगर इकाई की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और 8 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है.- हिमाचल सड़क परिवहन निगम

West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए. सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे.

"खूनी खेल खेला है" पीएम मोदी ने बंगाल चुनाव हिंसा पर तृणमूल पर हमला किया.

Haryana: आयुष्मान भारत योजना के लिए 15 अगस्त से पोर्टल खोला जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि 1,80,000-3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा. लाभार्थी परिवार 1500 रुपए जमा कर लाभ उठा सकेंगे. योजना के लिए 15 अगस्त से पोर्टल खोला जाएगा. CMO हरियाणा के मुताबिक अब तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं. इस घोषणा के बाद 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा सकेंगे.

Panji: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर की पुण्यतिथि पर पुराने सचिवालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Himachal Pradesh: खराब मौसम की वजह से बिलासपुर में कल भूस्खलन हुआ

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया.

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीधाम में इफको नैनो डीएपी (लिक्विड) संयंत्र का भूमिपूजन किया और आधारशिला रखी.

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 12 अगस्त को राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा होने की संभावना है.

Adhir Ranjan Chaudhary ने कहा-"विपक्ष को कई विधेयकों पर अपनी राय रखने का मौका नहीं मिला"

लोकसभा से निलंबित हो चुके कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि हमने संसद में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की थी. हम चाहते थे कि संसद चले. जब हमारी बात नहीं सुनी गई तब हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का अंतिम उपाय करना पड़ा कि प्रधानमंत्री संसद में बोलें...जब अविश्वास पर बहस लंबित थी तब वे (बीजेपी) संसद में विधेयक पारित कर रहे थे. विपक्ष को कई विधेयकों पर अपनी राय रखने का मौका नहीं मिला.

अगर जरूरत पड़ी तो मैं सुप्रीम कोर्ट जा सकता हूं.
अधीर रंजन चौधरी

Himachal Pradesh: भारी बारिश की वजह से मंडी के पंडोह में ब्यास नदी उफान पर है.

Punjab: पंजाब सरकार 14 अगस्त को राज्य में 583 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों के अलावा 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी.

Tamilnadu: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऊटी के पास मुथुनाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MP: जनता ने शिवराज को अलविदा करने का फैसला कर लिया है- कमलनाथ

MP Assembly Election 2023| मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "मुद्दे तो हजारों हैं, बीजेपी किन-किन पर केस करेगी? अब जब भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है तो उनके पास क्या उपाय बचा है?. मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है."

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर के लिए भूमि पूजन किया.

सागर में PM मोदी ने किया संत रविदास मंदिर के लिए भूमि पूजन.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो/शिवराज सिंह चौहान/फेसबुक)

पीएम मोदी ने सागर में कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण एवं विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास.

International Youth Day| युवा संरक्षक के साथ सबसे बड़े हितधारक- अनुराग ठाकुर

चेन्नई| अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "युवा संरक्षक होने के साथ-साथ सबसे बड़े हितधारक भी हैं. वे वर्तमान और भविष्य हैं, इसलिए उनकी बड़ी भूमिका है और औसत आयु के मामले में भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारे पास एक युवा पीढ़ी है, एक युवा आबादी है इसलिए हमारी भूमिका किसी भी अन्य की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण होगी."

Rahul Gandhi ने भड़काऊ भाषण दिया: रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी ने शुक्रवार (11 अगस्त) कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे. राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है.''

PM Modi in Sagar| "मैंने भूमि पूजन किया और मैं ही मंदिर का लोकार्पण करूंगा"

  • MP Assembly Election 2023| एमपी के सागर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने शिलान्यास किया और 1 डेढ़ साल बाद जब मंदिर बन जाएगा तो मैं ही लोकार्पण."

  • संत रविदास जी ने मुझे दोबारा आने का मौका देने ही वाले हैं.

  • संत रविदास के मंदिर में भव्यता भी होगी और द्वियता भी होगी.

  • जब प्रेरणा और विकास एक साथ आते हैं, तो एक नए युग की नींव रखी जाती है. उसी प्रकार हमारा भारत, हमारा एमपी इसी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है.

  • संत रविदास मंदिर की आधारशिला ऐसे समय रखी गई है, जब देश ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं.

  • 'अमृत काल' में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को सुरक्षित रखें और अपने अतीत से सबक लें.

  • जब हमारी आस्था पर हमले हुए तो संत रविदास ने समाज को अन्याय के खिलाफ लड़ने की हिम्मत दी.

  • संत रविदास ने कहा है कि समाज ऐसा होना चाहिए कि जिसमें कोई भी भूखा न रहें, छोटा-बड़ा सब मिलकर साथ रहें हैं.

  • कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की. अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है.

  • आज आजादी के अमृत काल में हम अपने देश को गरीबी और भुखमरी से मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

  • हमने गरीबों को बिजली और पानी के कनेक्शन के साथ-साथ घर उपलब्ध कराए हैं जो एससी और एसटी समुदाय के लोगों को सशक्त बना रहा है.

  • मैंने तय किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान किसी को भी भूखा नहीं सोना चाहिए; हमारी मुफ्त राशन योजना की दुनिया ने सराहना की.

  • हमारी सरकार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उचित सम्मान दे रही है; दलित बस्तियों और आदिवासी क्षेत्रों को पाइप से पानी मिल रहा है.

  • दशकों तक शासन करने वाली सरकारें गरीबों को पानी उपलब्ध कराने में विफल रहीं; हम जल जीवन मिशन चला रहे हैं.

सागर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो/शिवराज सिंह चौहान/फेसबुक)

चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत द्वारा तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 25 अगस्त तक बढ़ाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें लेकर पुझल जेल पहुंचे.

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ के कोटेश्वर में बीएसएफ मूरिंग प्लेस की आधारशिला रखी.

अमित शाह ने कहा, "जब आप (बीएसएफ जवान) देश की सीमाओं की सुरक्षा में व्यस्त हैं, तो पीएम मोदी आपके परिवारों की देखभाल कर रहे हैं."

  • जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधान मंत्री थे, तो उन्होंने 'वन बॉर्डर, वन फोर्स' फॉर्मूला अपनाने का फैसला किया. इसके अनुसार, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी.

  • BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की जिम्मेदारी है. BSF की चुस्तता पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं के अनुरूप है और दोनों सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम भी है. सभी CAPFs में BSF ही ऐसी है जिसमें भारतीय थल सेना की तरह जल, थल और आकाश तीनों मार्ग की सुरक्षा करने का सामर्थ्य और हौसला है.

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के मामले में अलीपुर कोर्ट ने आरोपी सौरभ चौधरी को 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है,

PM मोदी ने 'झूठा' कहा, दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खुला: तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है. मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें. आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है. सीएम नीतीश कुमार का प्रयास है कि दरभंगा में AIIMS खुले और इसके लिए कैबिनेट से 151 एकड़ भूमि नि:शुल्क पास करवाकर AIIMS दरभंगा के लिए दी गई थी, लेकिन बीजेपी के राजनीतिक दबाव से यह स्वीकृत नहीं हुआ. इन्होंने खुलवाने का नहीं बल्कि रूकवाने का काम किया है.'

अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, विपक्षी दल वहां जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? वहां स्थिति खराब हो रही है, उन्होंने क्या कार्रवाई की है? हमारी (विपक्षी गठबंधन) सरकार केंद्रीय स्तर पर आती है तो देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, यह देश हित के बारे में है.
तेजस्वी यादव. डिप्टी सीएम, बिहार

यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत की.

Lok Sabha Election 2024| बिहार में NDA जीतेगी सभी 40 सीट- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "2024 के चुनाव में NDA गठबंधन बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे."

2 घंटे 13 मिनट की स्पीच, PM हंसे, मजाक किया, लेकिन मणिपुर पर सिर्फ 2 मिनट बोले- राहुल गांधी

वायनाड | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मणिपुर में हजारों लोग हैं जिन्होंने इसे झेला है. किसी का घर जला दिया गया है, किसी की बहन के साथ बलात्कार किया गया है, और किसी के भाई और माता-पिता की हत्या कर दी गई है. यह ऐसा है जैसे किसी ने पूरे मणिपुर में मिट्टी का तेल फेंककर आग लगा दी.

हर जगह खून, हर जगह हत्या, हर जगह बलात्कार, मणिपुर में यही स्थिति है और प्रधानमंत्री ने संसद में 2 घंटे, 13 मिनट तक बात की, लेकिन उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट बात की. वे हंसे, मजाक किया. उनका मंत्रिमंडल हंसा, मजाक किया.
राहुल गांधी, कांग्रेस, सांसद

Delhi|मंत्री आतिशी को मिला सर्विस और विजिलेंस विभाग का अतिरिक्त प्रभार

आतिशी के पोर्टफोलियो आवंटन को उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है: दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय

दिल्ली की मंत्री आतिशी को अब सेवा और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त विभाग दिया गया है

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में निकाली गई 'मेरी माटी, मेरा देश' तिरंगा रैली में लोगों की भीड़ उमड़ी.

Bihar Crime| पटना में नर्स की चाकू मारकर हत्या

बिहार: पटना में एक नर्स की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पटना सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया, ''वह अपनी शिफ्ट पूरी करके अपने हॉस्टल जा रही थी, तभी उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच जारी है."

मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करके ही लोग शांत होंगे: नाना पटोले

IPC, CrPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "वे (बीजेपी) अपने हिसाब से कानून बना रहे हैं क्योंकि वे बहुमत में हैं. विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए कानूनों में बदलाव लाया गया है. जनता राह देख रही है, मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करके ही लोग शांत होंगे."

कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जब PM मोदी ने बंगाल की तस्वीर हम सबके सामने रखी तो दीदी (ममता बनर्जी) गुस्सा गई और बोली इसका सबूत दिखा दीजिए.आप बताओ चुनाव में हिंसा हुई थी या नहीं, महिलाओं का बलात्कार हुआ या नहीं, परिवारों पर आक्रमण हुआ या नहीं. 2021 विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलते ही जो घटनाएं हुई उनकी संख्या 12,000 थी."

Asian Championship Trophy 2023 Final |भारत- मलेशिया के बीच रोमांचक मुकाबला जारी

Asian Championship Trophy 2023 Final | भारत के जुगराज सिंह ने पहला गोल किया. मलेशिया के खिलाफ भारत 1-0 से आगे.

मलेशिया के अबू कमाल अजराई ने मलेशिया के लिए बराबरी का गोल किया. अब स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मलेशिया ने भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.

मलेशिया ने दागा एक और गोल, भारत पर बनाई 3-1 की बढ़त.

भारत के लिए गुरजंत सिंह ने स्कोर किया, मलेशिया के खिलाफ भारत 3-3 से बराबरी पर है.

दरभंगा में एम्स को लेकर तेजस्वी ने PM मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

दरभंगा में एम्स को लेकर बिहार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गये हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया. लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है. लेकिन उन्होंने सफेद झूठ बोला.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने तेजस्वी के आरोपों का दिया जवाब

तेजस्वी यादव के आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जवाब दिया और कहा, "प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है. हमारी नीयत साफ है. एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी."

अहमदाबाद में बावला-बगोदरा राजमार्ग हादसे में मृतकों की संख्या हुई 12

अहमदाबाद में बावला-बगोदरा राजमार्ग हादसे में दो और घायल लोगों की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

यह घातक दुर्घटना तब हुई, जब एक टाटा ऐस एससीवी, जिसे आमतौर पर छोटा हाथी के नाम से जाना जाता है, चोटिला मंदिर से लौट रहा था, एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया.

मरनेवालों में पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो वयस्क शामिल थे, जबकि सात से अधिक लोग घायल हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मुआवजे में प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये शामिल हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है और आश्‍वासन दिया है कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, आपातकालीन सेवाएं तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीमें उनकी रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं.

राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा, क्योंकि जांचकर्ताओं ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए घटनास्थल की काफी देर तक जांच की. शरुआती रिपोर्टों से पता चला कि खड़े ट्रक के पीछे की लालबत्ती नहीं जल रही थी, जिसके कारण टक्कर हुई.

(इनपुट-IANS)

IND VS WI LIVE| वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 179 का टारगेट

IND VS WI| चौथे टी20I में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. एस. हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट ली.

IND VS WI LIVE| जीत के करीब भारत, 42 गेंद में 41 रन की दरकार

IND VS WI| यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की. दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और मैदान में टिके हैं. वेस्टइंडीज के 179 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाये 13 ओवर 138 रन बना लिये हैं. भारत को सात ओवर में 41 रन चाहिए. यशस्वी जायसवाल 68 और शुभमन गिल 63 रन पर खेल रहे हैं.

IND VS WI LIVE| शुभमन गिल 77 रन बनाकर ऑउट

IND VS WI LIVE| जीत के करीब भारत, 42 गेंद में 9 रन की दरकार

Published: 12 Aug 2023,08:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT