advertisement
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में शुक्रवार, 11 अगस्त को भारतीय दंड संहिता (IPC) को बदलने के लिए नया बिल पेश किया. उन्होंने कहा कि नया बिल राजद्रोह (Sedition) के अपराध को निरस्त कर देगा, जिसे आईपीसी की धारा 124ए के तहत अपराध माना गया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय वायनाड के दौरे पर हैं. सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का ये पहला वायनाड दौरा है.
भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में जापान को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. 5 T-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है.
PM मोदी का सागर दौरा, संत रविदास स्मारक का करेंगे भूमिपूजन
राहुल गांधी का वायनाड दौरा, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज
भारत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचा, जापान को 5-0 से हराया
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं. ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन जिसे अब 'उत्तर के रक्षक' के रूप में भी जाना जाता है, ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर मिग -21 स्क्वाड्रन की जगह ले ली है जो पारंपरिक रूप से पाकिस्तान की ओर से आने वाले खतरों से निपटने के लिए तैनात था.
भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने कहा कि श्रीनगर कश्मीर घाटी के मध्य में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है. अधिक वेट-टू-थ्रस्ट अनुपात और सीमा के निकट होने के कारण कम प्रतिक्रिया समय वाला विमान रखना रणनीतिक रूप से बेहतर है और बेहतर एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से सुसज्जित है. मिग-29 सभी मानदंडों पर खरा उतरता है.
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे. यहां राज्य के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 13 एकड़ में फैले इस मंदिर को बनाने में 100 करोड़ खर्च होंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय वायनाड के दौरे पर हैं. सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का ये पहला वायनाड दौरा है. राहुल आज सुबह वायनाड के लिए रवाना हुए.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मलबे में दबी गाड़ी से शवों को बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब छह बजे शवों को बरामद गिया गया. मरने वालों में तीन लोग गुजरात से और एक-एक व्यक्ति राजस्थान और उत्तराखंड से थे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में फ्रांस सहित चार यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे.
कांग्रेस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा करेंगे. सूत्र ने कहा कि कांग्रेस नेता यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे.
राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान छात्रों और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा किया था.
राहुल गांधी ने छात्रों, प्रवासी भारतीयों और कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय के सदस्यों से भी बातचीत की थी.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.49 करोड़ रुपये के हीरे जब्त किए हैं और इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह दुबई जाने वाली उड़ान में चढ़ने का इंतजार कर रहा था. अधिकारी ने कहा, 1559.6 कैरेट के हीरे चाय के पैकेट के अंदर छिपाए गए थे.
उन्होंने कहा कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले CRPF कांस्टेबल सुशांत कुमार खुंटिया को श्रद्धांजलि दी.
डीजीपी झारखंड अजय कुमार सिंह ने कहा कि इलाके में झारखंड पुलिस, CRPF और अन्य एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से काफी दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. हालांकि, जोखिम भरे ऑपरेशन में हमेशा नुकसान का डर रहता है जो आज हुआ है, लेकिन इससे सबक लेते हुए और भी बेहतर तरीके से इसे अंजाम दिया जाएगा और जल्द ही इस समस्या को समाप्त किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए. सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे.
"खूनी खेल खेला है" पीएम मोदी ने बंगाल चुनाव हिंसा पर तृणमूल पर हमला किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि 1,80,000-3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा. लाभार्थी परिवार 1500 रुपए जमा कर लाभ उठा सकेंगे. योजना के लिए 15 अगस्त से पोर्टल खोला जाएगा. CMO हरियाणा के मुताबिक अब तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं. इस घोषणा के बाद 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा सकेंगे.
लोकसभा से निलंबित हो चुके कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि हमने संसद में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की थी. हम चाहते थे कि संसद चले. जब हमारी बात नहीं सुनी गई तब हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का अंतिम उपाय करना पड़ा कि प्रधानमंत्री संसद में बोलें...जब अविश्वास पर बहस लंबित थी तब वे (बीजेपी) संसद में विधेयक पारित कर रहे थे. विपक्ष को कई विधेयकों पर अपनी राय रखने का मौका नहीं मिला.
MP Assembly Election 2023| मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "मुद्दे तो हजारों हैं, बीजेपी किन-किन पर केस करेगी? अब जब भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है तो उनके पास क्या उपाय बचा है?. मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है."
चेन्नई| अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "युवा संरक्षक होने के साथ-साथ सबसे बड़े हितधारक भी हैं. वे वर्तमान और भविष्य हैं, इसलिए उनकी बड़ी भूमिका है और औसत आयु के मामले में भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारे पास एक युवा पीढ़ी है, एक युवा आबादी है इसलिए हमारी भूमिका किसी भी अन्य की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण होगी."
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी ने शुक्रवार (11 अगस्त) कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे. राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है.''
MP Assembly Election 2023| एमपी के सागर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने शिलान्यास किया और 1 डेढ़ साल बाद जब मंदिर बन जाएगा तो मैं ही लोकार्पण."
संत रविदास जी ने मुझे दोबारा आने का मौका देने ही वाले हैं.
संत रविदास के मंदिर में भव्यता भी होगी और द्वियता भी होगी.
जब प्रेरणा और विकास एक साथ आते हैं, तो एक नए युग की नींव रखी जाती है. उसी प्रकार हमारा भारत, हमारा एमपी इसी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है.
संत रविदास मंदिर की आधारशिला ऐसे समय रखी गई है, जब देश ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं.
'अमृत काल' में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को सुरक्षित रखें और अपने अतीत से सबक लें.
जब हमारी आस्था पर हमले हुए तो संत रविदास ने समाज को अन्याय के खिलाफ लड़ने की हिम्मत दी.
संत रविदास ने कहा है कि समाज ऐसा होना चाहिए कि जिसमें कोई भी भूखा न रहें, छोटा-बड़ा सब मिलकर साथ रहें हैं.
कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है. हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की. अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है.
आज आजादी के अमृत काल में हम अपने देश को गरीबी और भुखमरी से मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
हमने गरीबों को बिजली और पानी के कनेक्शन के साथ-साथ घर उपलब्ध कराए हैं जो एससी और एसटी समुदाय के लोगों को सशक्त बना रहा है.
मैंने तय किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान किसी को भी भूखा नहीं सोना चाहिए; हमारी मुफ्त राशन योजना की दुनिया ने सराहना की.
हमारी सरकार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उचित सम्मान दे रही है; दलित बस्तियों और आदिवासी क्षेत्रों को पाइप से पानी मिल रहा है.
दशकों तक शासन करने वाली सरकारें गरीबों को पानी उपलब्ध कराने में विफल रहीं; हम जल जीवन मिशन चला रहे हैं.
अमित शाह ने कहा, "जब आप (बीएसएफ जवान) देश की सीमाओं की सुरक्षा में व्यस्त हैं, तो पीएम मोदी आपके परिवारों की देखभाल कर रहे हैं."
जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधान मंत्री थे, तो उन्होंने 'वन बॉर्डर, वन फोर्स' फॉर्मूला अपनाने का फैसला किया. इसके अनुसार, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी.
BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की जिम्मेदारी है. BSF की चुस्तता पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं के अनुरूप है और दोनों सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम भी है. सभी CAPFs में BSF ही ऐसी है जिसमें भारतीय थल सेना की तरह जल, थल और आकाश तीनों मार्ग की सुरक्षा करने का सामर्थ्य और हौसला है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है. मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें. आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है. सीएम नीतीश कुमार का प्रयास है कि दरभंगा में AIIMS खुले और इसके लिए कैबिनेट से 151 एकड़ भूमि नि:शुल्क पास करवाकर AIIMS दरभंगा के लिए दी गई थी, लेकिन बीजेपी के राजनीतिक दबाव से यह स्वीकृत नहीं हुआ. इन्होंने खुलवाने का नहीं बल्कि रूकवाने का काम किया है.'
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "2024 के चुनाव में NDA गठबंधन बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे."
वायनाड | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मणिपुर में हजारों लोग हैं जिन्होंने इसे झेला है. किसी का घर जला दिया गया है, किसी की बहन के साथ बलात्कार किया गया है, और किसी के भाई और माता-पिता की हत्या कर दी गई है. यह ऐसा है जैसे किसी ने पूरे मणिपुर में मिट्टी का तेल फेंककर आग लगा दी.
आतिशी के पोर्टफोलियो आवंटन को उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है: दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय
दिल्ली की मंत्री आतिशी को अब सेवा और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त विभाग दिया गया है
बिहार: पटना में एक नर्स की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पटना सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया, ''वह अपनी शिफ्ट पूरी करके अपने हॉस्टल जा रही थी, तभी उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच जारी है."
IPC, CrPC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "वे (बीजेपी) अपने हिसाब से कानून बना रहे हैं क्योंकि वे बहुमत में हैं. विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए कानूनों में बदलाव लाया गया है. जनता राह देख रही है, मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करके ही लोग शांत होंगे."
कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "जब PM मोदी ने बंगाल की तस्वीर हम सबके सामने रखी तो दीदी (ममता बनर्जी) गुस्सा गई और बोली इसका सबूत दिखा दीजिए.आप बताओ चुनाव में हिंसा हुई थी या नहीं, महिलाओं का बलात्कार हुआ या नहीं, परिवारों पर आक्रमण हुआ या नहीं. 2021 विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलते ही जो घटनाएं हुई उनकी संख्या 12,000 थी."
Asian Championship Trophy 2023 Final | भारत के जुगराज सिंह ने पहला गोल किया. मलेशिया के खिलाफ भारत 1-0 से आगे.
मलेशिया के अबू कमाल अजराई ने मलेशिया के लिए बराबरी का गोल किया. अब स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मलेशिया ने भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.
मलेशिया ने दागा एक और गोल, भारत पर बनाई 3-1 की बढ़त.
भारत के लिए गुरजंत सिंह ने स्कोर किया, मलेशिया के खिलाफ भारत 3-3 से बराबरी पर है.
दरभंगा में एम्स को लेकर बिहार और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गये हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया. लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है. लेकिन उन्होंने सफेद झूठ बोला.
तेजस्वी यादव के आरोपों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जवाब दिया और कहा, "प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है. हमारी नीयत साफ है. एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली जमीन दी."
अहमदाबाद में बावला-बगोदरा राजमार्ग हादसे में दो और घायल लोगों की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
यह घातक दुर्घटना तब हुई, जब एक टाटा ऐस एससीवी, जिसे आमतौर पर छोटा हाथी के नाम से जाना जाता है, चोटिला मंदिर से लौट रहा था, एक खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया.
मरनेवालों में पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो वयस्क शामिल थे, जबकि सात से अधिक लोग घायल हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मुआवजे में प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये शामिल हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, आपातकालीन सेवाएं तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं. घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीमें उनकी रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं.
राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा, क्योंकि जांचकर्ताओं ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए घटनास्थल की काफी देर तक जांच की. शरुआती रिपोर्टों से पता चला कि खड़े ट्रक के पीछे की लालबत्ती नहीं जल रही थी, जिसके कारण टक्कर हुई.
(इनपुट-IANS)
IND VS WI| चौथे टी20I में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. एस. हेटमायर ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट ली.
IND VS WI| यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की. दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और मैदान में टिके हैं. वेस्टइंडीज के 179 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाये 13 ओवर 138 रन बना लिये हैं. भारत को सात ओवर में 41 रन चाहिए. यशस्वी जायसवाल 68 और शुभमन गिल 63 रन पर खेल रहे हैं.