advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज विधानसभा में होगा.
बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता से विधायक संजीव कुमार को नवादा में पुलिस और प्रशासन के द्वारा डिटेन किया गया है. ये आरोप विधायक समर्थकों ने लगाया है. बताया जा रहा है कि विधायक इंजीनियर संजीव झारखंड के रास्ते सोमवार की सुबह बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें नवादा जिला प्रशासन के द्वारा बिहार-झारखंड बॉर्डर पर रजौली में रोका गया.
उन्हें वन विश्राम गृह रजौली में रखा गया है, जहां डीएम और एसपी मौजूद बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधायक संजीव सरकार से नाराज चल रहे थे और फ्लोर टेस्ट में पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान कर सकते थे. वे अपने पार्टी नेतृत्व से पूरी तरह से कटे हुए थे. वैसे इस मामले में नवादा जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
वहीं, विधायक को डिटेन करने पर उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया और उन्हें रिहा करने की मांग की.
पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा. चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा. सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा.
किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले दिल्ली पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी है.
पटना: बिहार में फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी विधायक डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विधानसभा के लिए रवान हो गये. इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र का पूरी तरह सम्मान होगा, लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लोग लज्जित होंगे. आरजेडी के लोग अपनी जिंदगी के हर खेल में असफल रहे हैं और असफल रहेंगे.
आरजेडी विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी. भाई वीरेंद्र , समीर महासेठ , शाहीन , आलोक मेहता और ललित यादव विधानसभा पहुंचे.
पटना: बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं."
पटना: NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, "सभी विधायक आ गए हैं. कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे. गेम वाले खेला में तो वे (RJD) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे."
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंचे.
पटना, बिहार: जेडीयू नेता नीरज कुमार कहते हैं, "बहुमत एनडीए के पक्ष में होगा. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी और डिप्टी स्पीकर इसकी अध्यक्षता करेंगे.."
मांझी के विधानसभा पहुंचने पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, बंगाल बीजेपी के प्रभारी मंगल पांडेय और बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने उनका स्वागत किया और विजय चिन्ह् दिखाया.
पटना, बिहार: आज फ्लोर टेस्ट पर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने कहा, "एआईएमआईएम का रुख स्पष्ट है कि हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे."
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र का सम्मान होगा, लोकतंत्र की रक्षा होगी और लोकतंत्र को कलंकित करने वाले लज्जित होंगे."
दिल्ली: बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने कहा, "RJD तो इस तरह के व्यवहार के लिए ही प्रचलित है. कल जैसे लाठी-डंडे लेकर उन लोगों (RJD) ने अपने समर्थकों को ईर्द-गिर्द रखा है, बिहार का भी यही माहौल हो चुका था. जिस वजह से नीतीश कुमार बेबस होकर वहां से निकल गए. इन लोगों ने कानून-व्यवस्था ध्वस्त कर दी थी. 128 विधायक NDA के साथ हैं, कुछ घटेगा या बढ़ेगा नहीं."
बिहार में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई
बिहार में प्रति व्यक्ति पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है
सात निश्चय के पॉजिटिव परिणाम सामने आ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और अग्निमित्रा पॉल सहित छह बीजेपी नेताओं को "विधानसभा के अंदर अनियंत्रित और अव्यवस्थित व्यवहार" को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया.
उन्हें राज्य विधानसभा के नियम 348 के तहत निलंबित किया गया है. यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय द्वारा पेश किया गया और अध्यक्ष द्वारा सदन के समक्ष रखा गया और प्रस्ताव पारित हो गया.
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2008 के दिल्ली पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले में चार दोषियों को जमानत दे दी. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की खंडपीठ ने मामले में उनकी अपील लंबित होने तक सजा निलंबित कर दी.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ी.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस का कहना है, "दूसरे दलों के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. खासकर कांग्रेस के कई नेता सीनियर नेताओं के व्यवहार के कारण हमारे संपर्क में हैं. वे अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं...कौन-कौन हमारे संपर्क में हैं जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका खारिज करते हुए कहा कि किसी राज्य में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति असंवैधानिक नहीं है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि पार्टी या सत्ता में पार्टियों के गठबंधन में वरिष्ठ नेताओं को थोड़ा अधिक महत्व देने के लिए कई राज्यों में उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने की प्रथा अपनाई जाती है.
हल्द्वानी में अवैध मदरसे को तोड़ने को लेकर पनपे तनाव के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस विवादित स्थान को लेकर उपद्रव हुआ है उस स्थान पर अब पुलिस का थाना बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून अपना काम कर रहा है बनभूलपुरा के किसी भी गुनहगार को बक्सा नहीं जाएगा.
प्रस्तावित यूएई दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कतर जाएंगे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "14 फरवरी को अपनी यूएई यात्रा पूरी करने के बाद पीएम 14 फरवरी की दोपहर को दोहा कतर जाएंगे. यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और कतर के उच्च गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह पीएम की कतर की दूसरी यात्रा होगी. भारत और कतर के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर है."
अयोध्या राम मंदिर में पूजा करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रामलला के दर्शन करने के बाद मुझे एक असीम शांति का अनुभव हुआ. हर दिन लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं. मैंने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. हाल ही भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया था.
बिहार में NDA सरकार के विश्वास मत जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार विकास चाहता है और प्रधानमंत्री मोदी के दौर में पूरा देश विकास कर रहा है. RJD ने बिहार के लोगों तक विकास नहीं पहुंचने दिया. यह देखकर कि RJD और तेजस्वी यादव बिहार के लोगों के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनके कुछ विधायक भी NDA के पक्ष में चले गए."
दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनकी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए 13 से 15 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के DCP अंकित सिंह ने बताया, "धारा 144 लगा दी गई है. लोगों का समूह में आना, ट्रैक्टर-ट्रॉली लाना या किसी तरह के हथियार लाना प्रतिबंधित है. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की फोर्स, CRPF आदि की व्यवस्था की है. हमने इस बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने की पूरी तैयारियां कर ली हैं. जब तक धारा 144 लागू रहेगी तब तक इस तरह की तैयारियां रहेंगी."
कतर से आठ भारतीय नौसेना की रिहाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "PM मोदी का आभार. मोदी है तो मुमकिन है. 45 दिन पहले इनकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया था और अब भारत के नौसैनिक अधिकारियों को यहां वापस लाकर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार में हर भारतीय की जान की कीमत है इसीलिए ऑपरेशन गंगा में लगभग 27000 भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाला गया. पिछले 10 सालों में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है."
लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत सिंह ने एनडीए में शामिल होने का फैसला कर लिया है. बीते कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ जा सकती है.
सोमवार को जयंत सिंह ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए मीडिया से कहा कि पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.
जयंत सिंह चौधरी ने आगे कहा कि जब भारत रत्न से नवाजा गया है, हम सबका मन प्रफुल्लित है, बहुत बड़ा सम्मान सिर्फ हमारे परिवार के लिए ही नहीं, हमारे दल तक सीमित नहीं है, देश के हर कोने में किसान विराजमान है, नौजवान और गरीब का सम्मान है.
इससे पहले जयंत ने मोदी सरकार द्वारा पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ''दिल जीत लिया.''
बता दें कि 9 फरवरी को पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया था.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.''
हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, "पुलिस और सिविल प्रशासन की टीम पर हमला किया गया, अवैध हथियारों से फायरिंग की गई और पथराव किया गया. भीड़ ने 3-4 घंटे तक हिंसा जारी रखी. इस तरह की हिंसा बिना उचित प्लानिंग के नहीं की जा सकती. ये एंगल जांच का विषय है, हमें इस पर विचार करने की जरूरत है."
ED ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को फिर से समन जारी किया है.
भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर जमाल अलशाली ने पीएम मोदी की आगामी यूएई यात्रा पर कहा, "यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. यह इस (भारत-यूएई) संबंध में बहुत महत्वपूर्ण है. हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री (मोदी) विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में हमारे अतिथि के तौर पर यूएई आएं और बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करें. मुझे यकीन है कि यह संबंध को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या राम मंदिर दौरे पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, "मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वह रंग बदलने में बड़े-बड़े माहिर गिरगिटों को पीछे छोड़ दिए. क्या उनके विचार वही हैं जो उस INDIA गठबंधन के हैं जिसका वह हिस्सा हैं, वह गठबंधन जो सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से करता है और वह गठबंधन जो सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए साजिश कर रहा है?. क्या वह अरविंद केजरीवाल असली हैं, या ये वाला चेहरा असली है.उनकी नानी कहा करती थी कि मस्जिद को तोड़कर राम नहीं आ सकते? राम नहीं आ सकते तो दर्शन किसका वह करने गए थे? या क्या उन्हें लगता है कि वह जब चाहें लोगों की भावनाओं के साथ खेल सकते हैं?''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)