advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. हिमाचल, पंजाब, हरियाणा समेत देश के 5 राज्यों में भारी बारिश की वजह से स्थिति बेहाल हो गई है.
जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल नई चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है. इसमें 600 करोड़ का घोटाला है. इसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती समेत 16 आरोपी हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 4 साल बाद टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. भारत अगर ये सीरीज जीतता है, तो टेस्ट सीरीज में ये लगातार नौवीं जीत होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई
अमेरिकी राज्य वर्मोंट में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आपातकाल की घोषणा
जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा...: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे
UCC लागू किया गया तो मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमानों को नुकसान होगा: ओवैसी
महाराष्ट्र में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हर कोई कह रहा है कि UCC से मुसलमानों को सबक मिलेगा लेकिन यह पूरे देश के लिए अच्छा नहीं है. अगर इसे लागू किया जाता है तो मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमानों को नुकसान होगा. यह देश में हमारी पहचान मिटाने के लिए किया जा रहा है.
जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा...उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है. 2019 में लोगों से विश्वासघात करना, बालासाहेब के विचारों को त्याग कर कुर्सी की लालच में सब कुछ भूल जाना, यह सब तो उन्होंने (उद्धव ठाकरे) किया है, उन्हें देवेंद्र फडणवीस के बारे में बोलने का क्या अधिकार है?: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे
उत्तरपूर्वी अमेरिकी राज्य वर्मोंट में भारी बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आने की वजह से आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. दर्जनों निवासियों को नाव से बचाया जा रहा है.
उत्तराखंड: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है.
बंगाल में जो हत्या, बमबारी और 40 से अधिक लोग मरे हैं, उसकी जांच करने के लिए हम बंगाल के विभिन्न इलाकों में जाएंगे और रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे...मुझे उम्मीद है कि ममता सरकार हमें प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जाने देगी: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान कैबिनेट की बैठक आज जयपुर में होगी. कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर कैबिनेट द्वारा चर्चा और अनुमोदन किया जाएगा.
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद पश्चिम बंगाल रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. बीजेपी ने पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद समेत 4 सदस्यों की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है, जो राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी.
झारखंड | माथे पर 'बिंदी' लगाकर स्कूल आने पर एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने के बाद कक्षा 10 की एक छात्रा की खुदखुशी से मौत हो गई.
हमें सूचना मिली कि एक छात्र की आत्महत्या से मौत हो गयी है. एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके स्कूल में एक शिक्षक ने उसे प्रताड़ित किया था. एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है: निशा मुर्मू, डीएसपी बाघमारा, धनबाद
भोपाल में कूनो राष्ट्रीय उद्यान में हुई चीते की मौत पर मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि, मैंने इसके बारे में अधिकारियों से बात की है और यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है...विदेशी विशेषज्ञों समेत देश के विशेषज्ञों की एक टीम प्रत्येक चीता की निगरानी कर रही है.
दिल्ली पुलिस को गीता कॉलोनी में एक फ्लाईओवर के पास एक महिला के शव के टुकड़े मिले हैं, यह घटना श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी ही बताई जा रही है. महिला का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
राज्यसभा के लिए बीजेपी: बीजेपी ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए बाबूभाई जेसंगभाई देसाई (गुजरात से), केसरीवेवसिंह जला (गुजरात से) और अनंत महाराज (पश्चिम बंगाल से) की उम्मीदवारी की घोषणा की.
सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 जुलाई को होगी. दिल्ली पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है.
ये निंदनीय है और लोकतंत्र में सभी नेता अपनी बात रखते हैं लेकिन बात रखने का एक तरीका होता है. हम नीरज पर कार्रवाई की मांग करते हैं. बीजेपी ने असली रूप दिखाने का काम किया है और 2024-25 में इनका सूपड़ा साफ होना तय है. नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की कुर्सी हो जाएगी: प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर बीजेपी विधायक द्वारा स्पीकर के खिलाफ कुर्सी उठाने पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव, पटना
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, विपक्ष में जो लोग बैठे हैं उन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि वे विधायक हैं. विधायक का जो आचरण होता है वे इनमें नहीं दिखता है. उनका काम केवल उलटी-सीधी बातें करना और कमेंट करना है.
ममता जी की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है. आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? हमें जवाब चाहिए. राज्य में हर चुनाव के दौरान कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है: बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम के प्रमुख रविशंकर प्रसाद, कोलकाता
देवेंद्र फडणवीस जो बोल रहे हैं उनकी वो निराशा है. जो कल मुख्यमंत्री थे अब वो दो-दो उपमुख्यमंत्री के साथ काम कर रहे हैं. जो महाराष्ट्र राजनीति और प्रगति में सबसे ऊपर था वो महाराष्ट्र आज देवेंद्र फडणवीस और उनके लोगों के राज में इतना नीचे आ गया है. इसका जवाब उन्हें देना होगा. उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार इतना बढ़ा है कि वो इसका जवाब नहीं दे रहें: संजय राउत, उद्धव ठाकरे गुट, मुंबई, महाराष्ट्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया क्योंकि यमुना का जल स्तर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
दिल्ली | विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) सुबह फ्रांस और UAE की यात्रा के लिए रवाना होंगे. पहले उनकी फ्रांस यात्रा होगी, प्रधानमंत्री गुरुवार को पेरिस पहुंचेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे. यह प्रधानमंत्री की छठी फ्रांस यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी पहुंचने के बाद उसी दिन फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात करेंग."
PTI के अनुसार, बुधवार (12 जुलाई) दोपहर 1 बजे तक राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि TMC ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,694 ग्राम पंचायत सीटें जीत ली हैं,जबकि 677 सीटों पर आगे चल रही है.
Bengal Panchayat Chunav 2023: कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार (12 जुलाई) को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें मांग की गई थी कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संविधान और कानून के बुनियादी सिद्धांतों का पालन न करने के कारण 2023 के पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को शून्य घोषित किया जाए.
अदालत ने राज्य चुनाव आयुक्त को हटाने की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसी प्रार्थना स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि यह एक स्वतंत्र संवैधानिक निकाय है.
PTI के अनुसार, CJ टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक फैसले में कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संविधान और क़ानून के बुनियादी सिद्धांतों का पालन न करने के कारण चुनावों को शून्य घोषित करने की मांग करने वाली रिट याचिकाओं में मांगी गई राहत नहीं दी जा सकती.
अंबाला (हरियाणा): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की.
छत्तीसगढ़: संविदा कर्मियों ने नए रायपुर के ग्राम टूटा में नियमितीकरण और आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) को वापस लेने की मांग को लेकर 'जल सत्याग्रह' का मंचन किया.
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ की स्थिति को लेकर सचिवालय में एक आपात बैठक की. बैठक में दिल्ली के मंत्री, मेयर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में यमुना का खतरे का निशान 205.33 मीटर है और अभी इस वक्त यमुना का जलस्तर 207.71 मीटर पर पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर आखिरी बार 1978 में इतना हुआ था. उस वक्त यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर था."
सीएम ने आगे कहा, "केंद्रीय जल आयोग ने बताया है कि यमुना का जलस्तर रात के 10-12 के बीच 207.72 मीटर हो जाएगा. मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर हो सके तो पानी की दिल्ली पहुंचने की गति को थोड़ा कम किया जाए."
पंचायत चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं. यह चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं, इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन इसके लिए भी हम जिम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए. लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए. विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे. यह चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए."
उन्होंने आगे कहा, "71,000 बूथों पर चुनाव हुए, घटना कितने इलाकों में हुई? लगभग 60 बूथों में गड़बड़ी की गई, कहीं पर बैलेट बॉक्स में पानी भी डाला गया. मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया. केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया."
ममता बनर्जी ने कहा, "2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? यहां (पश्चिम बंगाल में) 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं. यह BJP प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी."
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए. 19 लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी. इनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं. हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी."
TMC चीफ ने कहा, "बीजेपी वांशिंग मशीन है, आपने देखा होगा बीजेपी ने महाराष्ट्र में क्या किया. उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है. उन्हें (बीजेपी) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती."
मंडी (हिमाचल प्रदेश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहत शिविर, गुरुद्वारा साहिब गुरु गोबिंद सिंह का दौरा किया. उन्होंने कहा, "कुल्लु-मनाली में हमने बिजली, पानी और मोबाइल कनेक्टिविटी की सप्लाई अस्थायी रूप से शुरू कर दी है. अभी तक 4000 करोड़ का नुकसान हुआ है. हमारी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही हैं."
महाराष्ट्र की नांदेड़ अदालत ने बुधवार (12 जुलाई) को नांदेड़ में 2011 के स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान बिना अनुमति के सार्वजनिक रैली आयोजित करने के मामले में एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को जमानत दे दी.
West Indies vs India, 1st Test Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में बुधवार (12 जुलाई) को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारत पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगा.
West Indies vs India: बीसीसीआई ने ट्वीट कर यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन को बधाई दी, जो वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच में भारत की तरफ से डेब्यू करने जा रहे हैं.
उत्तर 24 परगना | बंगाल भेजी गयी बीजेपी की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के संयोजक रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार (12 जुलाई) को पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने के बाद कहा, "ये सुशीला मंडल है, इनका परिवार हमारी पार्टी का समर्थक है. इनकी बहू और बेटे हमारे बूथ पर काम कर रहे थे और TMC के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने विरोध किया जिसके बाद इनके घर हमला किया और घर को तोड़ा, बेटे पर तलवार से हमला किया, बहू को पीटा और पति की पिटाई की. ये क्या हो रहा है ममता जी? आपको शर्म आनी चाहिए. इनको न्याय मिलना चाहिए. मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इनको सुरक्षा देगी ताकि इनका बेटा और बहू यहां आ सके"
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, "ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा बीजेपी शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CPM, नीतिश कुमार तूफान खड़ा कर देते. यह दुर्भाग्यपूर्ण है."
West Indies vs India, 1st Test Live Score: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
West Indies vs India: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने सधी शुरुआत की है. वेस्टइंडीज ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाये 26 रन बना लिये हैं.
नांदेड़| AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक घर में दो कानून कैसे रहेंगे? यह गलत है. CrPC उत्तरपूर्व के राज्यों में अभी तक लागू नहीं है. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं मिलता? समान नागरिक संहिता (UCC) आने से सबसे अधिक हमारे हिंदू भाई-बहन परेशान होंगे. हिंदू मैरिज एक्ट, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम सब चला जाएगा. हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत हिंदू भाई-बहनों को मिलना वाला कर में छूट का लाभ भी चला जाएगा."
West Indies vs India: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को दो बड़े झटके दिये. उन्होंने पहले टैगेनारिन चंद्रपॉल को 12 और फिर कैरिबियाई कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को 20 रन पर आउट किया. वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन है.
West Indies vs India: भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कैरिबियाई टीम को तीसरा झटका देते हुए रेमन रीफर को दो रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों पीचे कैच कराकर आउट कर दिया. वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन है.
शिमला| कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, कुल्लू से अब तक 13 शवों को निकाला गया है. फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. सड़कों को बहाल करने का काम जारी है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी सुरक्षित निकाला गया है, 40 पर्यटक की लिस्ट हमारे पास थी, इससे अधिक भी हो सकते हैं. कंट्रोल रूम खुले हैं, जिससे हमसे संपर्क किया जा रहा है. अब तक 1500 परिवार से हमने संपर्क कर चुके हैं."
कांग्रेस हाईकमान ने सरकार में फेरबदल के बाद अब संगठन में भी बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने वर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यों की प्रशंसा की है.
जानकारी के अनुसार, आदिवासी नेता दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से लोकसभा सांसद हैं. बैज को पीसीसी चीफ बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. इससे कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के डिप्टी सीएम पद पर टीएस सिंह देव को नियुक्त किया था.
West Indies vs India: मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. लंच तक भारत ने कैरिबियाई टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. भारत की तरफ से अश्विन ने दो, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किये हैं. लंच तक वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन है. क्रीज पर एलिक अथानाजे फिलहाल मौजूद है. चौथा विकेट लंच से पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा.
दिल्ली | NCP अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार (12 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पटेल ने कहा, " हम यहां एक शिष्टाचार भेंट के लिए आए थे. कल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मेरी और अजीत पवार की मुलाकात हुई. अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है, उसमें से दो पार्टी पहले से सरकार में हैं. उनके द्वारा कैबिनेट का विस्तार कर लिया गया है, अब उसमें से हमें कैबिनेट में कोई जगह मिलेगी, फिर उन्हें कैबिनेट में कोई और जगह मिलेगी, यह काम तो होता ही है. अब इसमें कोई सोचे कि बहुत बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है. एक-दो दिनों में महाराष्ट्र में यह स्पष्ट हो जाएगा."
West Indies vs India: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. लंच के बाद बैटिंग करने आये जोशुआ दा सिल्वा को भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. जडेजा को ये दूसरी सफलता मिली है. वेस्टइंडीज का ताजा स्कोर 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)