Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश: कुनो राष्ट्रीय पार्क से लापता अफ्रीकी मादा चीता 'निर्वा' पकड़ी गई

मध्य प्रदेश: कुनो राष्ट्रीय पार्क से लापता अफ्रीकी मादा चीता 'निर्वा' पकड़ी गई

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>मादा चीता</strong></p></div>
i

मादा चीता

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

Hawaii wildfire: हवाई के जंगलों में लगी आग में अब तक 80 लोगों की मौत

अमेरिका के हवाई द्वीप में जंगल में लगी आग से बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक आग की वजह से 80 लोग मारे गए हैं और एक हजार से ज्यादा लोग लापता हैं. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

IND vs WI: भारत ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

भारत ने चौथे टी-20 मुकाबले में गिल और जायसवाल की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

इसी मैदान पर शनिवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना डाले.

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल

झारखंड के लातेहार में बदमाशों ने बीजेपी नेता पर गोलियां बरसाईं, हालत नाजुक

झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ में बदमाशों ने कोयला व्यवसायी और बीजेपी नेता राजेन्द्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम गोलियां बरसाईं. वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उन्हें बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची लाया गया है.

उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के गैंग ने धमकी दी थी. राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार के पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष रहे हैं. वह चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वारदात बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरिवा टोला के पास हुई. बताया जा रहा है कि राजेंद्र साहू अपने दफ्तर से घर तेली टोला लौट रहे थे. उनका दफ्तर पुराना कस्तूरबा विद्यालय के पास है. रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और उन पर गोलियां चला दीं. गोली की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो उन्‍हें देखकर अपराधी भी फरार हो गए.

India-China Talk: भारत-चीन के बीच 14 अगस्त को 19वें दौर की कोर कमांडर वार्ता होगी

Somalia में सेना ने अल-शबाब के 23 आतंकियों को मार गिराया

सोमाली राष्ट्रीय सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में अल-शबाब के 23 आतंकवादियों को मार गिराया.

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि तीन सैन्य अभियान खाड़ी क्षेत्र के बुला-फुले में चलाए गए, इसके दौरान सैनिकों ने अल-शबाब के तीन ठिकानों को नष्ट कर दिया.

मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "इस दौरान दो कमांडरों सहित 23 आतंकवादियों को मार गिराया गया. निशाने पर एक चौकी, विस्फोटक इकट्ठा करने के लिए एक गैरेज और नेताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रशासनिक कार्यालय शामिल था."

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवीनतम सैन्य अभियान ऐसे समय में हुआ है, जब सोमालिया में अफ्रीकी संघ संक्रमण मिशन (एटीएमआईएस) और उसके सहयोगी एटीएमआईएस सेना की वापसी के पहले चरण पर एक संयुक्त तकनीकी मूल्यांकन करने की तैयारी कर रहे हैं, जो जून में संपन्न हुआ था.

राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद द्वारा 2022 में आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा के बाद से सरकारी बलों ने अल-शबाब के खिलाफ  हमले जारी रखे हैं.

राष्ट्रपति ने अल-शबाब आतंकवादियों को उनके गढ़ों से बाहर निकालने की कसम खाई है. 

आंध्र CMO में घोटाले का भंडाफोड़, आरोपियों ने फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए निकाली रकम

आंध्र प्रदेश अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में अनुबंध के आधार पर नियुक्त अधिकारियों द्वारा किए जा रहे घोटाले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

आरोपियों की पहचान डेटा एंट्री ऑपरेटर कनामराला श्रीनु, जी. सीता रामय्या, नलजला साईराम, बी. चैतन्य नाइक और अदबुल रज्जाक के रूप में हुई है. जांच से पता चला है कि कनामराला श्रीनु सरगना था.

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अधिकारियों ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के जाली डिजिटल हस्ताक्षर बनाए और डुप्लिकेट मुख्यमंत्री याचिकाएं (सीएमपी) बनाईं और पैसा निकाला.

जांच से पता चला है कि आरोपियों ने जून से अगस्त के बीच 66 सीएमपी जारी किए और आवेदकों से 80,000 रुपये लिए. सीएमपी लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को दी गई याचिकाएं हैं. आदर्श रूप से, संबंधित आईएएस अधिकारियों को याचिकाओं को देखना और संबंधित विभाग के सचिवों को अग्रेषित करना होता था.

आरोपी ने सीएमओ में आईएएस अधिकारियों के ई-ऑफिस लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल किया. उन्होंने ई-ऑफिस के माध्यम से संबंधित नौकरशाहों की जानकारी के बिना डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग किया. यह घोटाला तब सामने आया जब आईएएस अधिकारी धनुंजय रेड्डी ने गृह विभाग से एक जाली सीएमपी देखा और पाया कि यह नकली था.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465 और 471 के साथ 120बी और आईटी अधिनियम की धारा 66सी और डी के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

Independence Day: पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया DP पर लगाया तिरंगा, लोगों से भी DP बदलने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सोशल मीडिया डीपी पर तिरंगा लगाया है. पीएम ने हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से भी डीपी बदलने की अपील की है. पीएम ने ट्वीट किया, "आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा."

Haryana Mahapanchayat: पलवल के पोंडरी गांव में आज होने वाली महापंचायत से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई

हरियाणा हिंसा के बाद महापंचायतों का दौर जारी है. रविवार को पलवल के पोंडरी गांव में महापंचायत हो रही है. जानकारी के मुताबिक, महापंचायत में सर्व हिंदू समाज के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. इसके साथ ही आसपास केगांव को भी बुलाया गया है. महापंचायत में 700 से 800 गांवों के हिंदू प्रतिनिधि शामिल होंगे.

एसपी पलवल लोकेंद्र सिंह ने कहा कि कई शर्तों पर अनुमति दी गई है. हेट स्पीच की रोक है. हमारी टीम प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखेगी और किसी भी गलत कार्य पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पहले किरा गांव में महापंचायत होनी थी. लेकिन मेवात में धारा 144 लगी होने के कारण महापंचायत की अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद महापंचायत का स्थान बदल दिया गया और अब ये पोंडरी गांव में हो रही है. प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है.

Jadavpur University Suicide Case: जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत मामले में दो लोग गिरफ्तार

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत मामले के सिलसिले में दो और लोग गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष के छात्र दीपशेखर दत्ता (19) और समाजशास्त्र द्वितीय वर्ष के छात्र मनोतोष घोष (20) के रूप में की गई है.

Himachal Rain: हिमाचल के मंडी में बाढ़ जैसे हालात, उफान पर ब्यास नदी

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यहां लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है.

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Rahul Gandhi Wayanad Visit: आदिवासियों को प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड दौरे का दूसरा दिन है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको (आदिवासियों ) प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए. पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए. हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष कहता है 'वनवासी' और वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है. 'वनवासी' शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक ही सीमित रखता है. 'वनवासी' शब्द के पीछे भावना यह है कि आप जंगल में हैं और आपको कभी जंगल नहीं छोड़ना चाहिए और यह हमें कतई स्वीकार्य नहीं है. हम इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं.

Haryana Mahapanchayat: पलवल में हो रहे महापंचायत का डागर पाल सहित कई समुदायों ने किया बहिष्कार

हरियाणा के पलवल के पोंडरी गांव में हिंदू सर्वदलीय महापंचायक का आयोजन हो रहा है. जिसका डागर पाल के प्रधान धर्मवीर डागर ने बहिष्कार किया है. इसके साथ ही सहरावत पाल, रावत पाल, चौहान पाल, तेवतिया पाल भी महापंचायत में भाग नहीं लेगी. महापंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोगों को न बुलाने पर बहिष्कार किया गया है. पाल प्रधानों ने महापंचायत को बताया एक तरफा पंचायत बताया है. उन्होंने कहा पाल और खापें तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम करती हैं.

Priyanka Gandhi FIR: प्रियंका गांधी के मध्‍य प्रदेश में '50% कमीशन' के आरोप के बाद केस दर्ज

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाने के बाद केस दर्ज किया गया है. इंदौर पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली एक पोस्ट पर प्रियंका गांधी वाड्रा, एमपी कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के 'एक्स' खातों के "हैंडलरों" के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों FIR दर्ज कर सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी बीजेपी सरकार, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना अब केंद्र सरकार और भाजपाइयों की आदत बन गई है. लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है.

डीसीपी क्राइम ब्रांच, श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि कल ये FIR आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत दर्ज की गई. इसमें पत्र लिखने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है कि ये शख्स मौजूद है या फर्जी है. उनके अलावा, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश और शोभा ओझा का भी नाम लिया गया है जिनके ट्विटर हैंडल से खबरें चलीं. ये सभी धाराएं जमानती हैं लेकिन उन्हें (कांग्रेस नेता और ज्ञानेंद्र अवस्थी) नोटिस दिया जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. हर स्तर पर जांच करायी जाएगी. उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने शेयर करने से पहले प्रामाणिकता की जांच क्यों नहीं की.

भारतीय वायु सेना के 114 एचयू लेह ने एक बचाव अभियान में माउंट नून बेस कैंप से एक घायल पर्वतारोही को सफलतापूर्वक निकाला: PRO लेह

Haryana Mahapanchayat: पलवल में सर्वजातीय महापंचायत शुरू, जलाभिषेक यात्रा को लेकर हो सकता है फैसला

हरियाणा के पलवल में सर्वजातीय महापंचायत शुरू हो गई है. 31 जुलाई को बृजमण्डल यात्रा के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सर्वजातीय महापंचायत हो रही है. पंचायत के आयोजन को लेकर प्रशासन ने सशर्त मंजूरी दी है. मंजूरी के अनुसार महापंचायत में कोई वक्ता भड़काऊ भाषण नहीं दे सकता है. पंचायत स्थल पर किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर भी पाबंदी है. 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार की अध्यक्षता में यह पंचायत पोंडरी गांव में आयोजित हो रही है.

इससे पहले यह पंचायत नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित होनी थी लेकिन प्रशासन से मंजूरी न मिलने के चलते अब यह पलवल में आयोजित हो रही है.

पंचायत में 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी या नहीं, इसपर फैसला हो सकता है. देश प्रदेश की निगाहें इस महापंचायत पर है.

Priyanka Gandhi FIR: लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा, प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR पर बोले मनोज झा

मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमल नाथ और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR पर RJD सांसद मनोज झा का कहना है कि मुकदमा क्यों किया गया जेल में डाल दीजिए... इसका मतलब तो यही है कि आप कुछ भी कह सकते हैं. कल प्रधानमंत्री कहते हैं कि दरभंगा में AIIMS खुल गया. दूसरी बात यह कि अगर उनसे सवाल पूछ लिए जाए तो FIR हो जाता है, अगर व्यक्ति किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता चली जाती है. लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा है, पहले ED, CBI से लेकर अब इस तरह के मुकदमों से प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है.

लखनऊ: राजभवन के सामने महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं मिला एंबुलेंस

लखनऊ में राजभवन के सामने एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. दर्द से तड़प रही महिला को वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिली. आसपास की महिलाओं ने चादर से महिला को ढ़ककर प्रसाव करवाया. करीब एक घंटा बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंचा. हालांकि, बच्चा प्रीमेच्योर था, जिसकी वजह से उसका निधन हो गया.

हिमाचल प्रदेश: शिमला के दुधली इलाके में भूस्खलन, वाहन क्षतिग्रस्त, कई पेड़ गिरे

लखनऊ: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं मिला एंबुलेंस- डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ में राजभवन के सामने सड़क पर महिला के प्रसव मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. प्रमुख सचिव मामले की जांच करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि एंबुलेंस जो लेट हुई है उसकी जांच करवाएंगे, लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी बहनों को अच्छा इलाज मिले ये मेरी जिम्मेदारी है. महिला अब सुरक्षित हैं उनका इलाज चल रहा है. साढ़े चार माह का गर्भ था.

Ghosi By Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुधाकर सिंह होंगे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी

भारतीय न्याय संहिता विधेयक पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "मैं जानना चाहता हूं कि गृह मंत्री किस मंशा से यह कानून लेकर आये, क्या उन्होंने बिल देखा भी है?."

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुदूर वामपंथी उग्रवाद प्रभावित गांवों में स्थानीय ग्रामीणों और बच्चों के साथ 'हर घर तिरंगा' रैली निकाली.

Bihar |गया में ई-रिक्शा से बम ले जाने के दौरान हादसा, 2 बदमाश घायल

बिहार के गया जिले के शेरघाटी में ई-रिक्शा से बम लेकर जा रहे बदमाश द्वारा अचानक विस्फोट हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गये. शेरघाटी थाना के एसआई धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बदमाश फरार हो गया जबकि दो को हिरासत में लिया गया है, दोनों घायल हैं और इनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि दोनों बदमाशों की पहचान हो गयी है. विजय मांझी मोहम्मदपुर शेरघाटी थाना और सूरज चौहान औरंगाबाद जिला के सलैया थाना का निवासी है. क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को पुलिस बरामद कर थाना ले आई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है: मल्लिकार्जुन खड़गे

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पार्टी के 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भूपेश बघेल के पास शायद अलादीन का चिराग है, जो भी मांगोगे वो आपको मिलेगा. PM मोदी ने मणिपुर की हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से करके यहां के लोगों का अपमान किया है. PM मणिपुर जाने से डर रहे हैं, यहां चुनाव प्रचार के लिए घूम रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं गए."

कांग्रेस पार्टी ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का काम इन्होंने (भूपेश बघेल) किया है. मणिपुर में जो दंगे हो रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए PM मोदी कुछ नहीं कर रहे. वे केवल दोषारोपण का खेल खेल रहे हैं, क्या कांग्रेस पर आरोप लगाने से हिंसा खत्म हो जाएगी?
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद हैं.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अपने परिवार के साथ गुजरात में अपने पैतृक गांव मनासा में अपनी मां की याद में चल रही 'कुसुम्बा अन्न क्षेत्र' रसोई में दोपहर का भोजन किया. यह रसोई रोजाना जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती है.

बीजेपी से डरे नहीं लोग: मल्लिकार्जुन खरगे

छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ 50% कमीशन पर प्रियंका गांधी की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इंदौर पुलिस द्वारा FIR पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बीजेपी सरकार का काम है लोगों को डराना, हमें लोगों को कहना चाहते हैं कि वे डरें नहीं."

भय की राजनीति के आधार पर लोकतंत्र देश में नहीं चल सकता: कपिल सिब्बल

भारतीय न्याय संहिता विधेयक पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "एक तरफ वे (भाजपा) कहते हैं कि हम औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना चाहते हैं. दूसरी तरफ वे ऐसे कानून ला रहे हैं, राजा महाराजा भी ऐसा कानून का इस्तेमाल नहीं करते थे. भय की राजनीति के आधार पर लोकतंत्र देश में नहीं चल सकता. वे कहते हैं (भारत) लोकतंत्र की जननी है, लेकिन मुझे लगता है कि तानाशाही की जनक है."

प्रीमैच्योर बच्चे की मौत की खबरों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "इस मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं. मां की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी."

महाराष्ट्र | ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 48 घंटे में 18 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र | ठाणे जिले के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 18 मौतें दर्ज की गई.

ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, ''पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं. जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे. मुख्यमंत्री ने मुझसे चर्चा की है, मैंने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. मैंने इन मौतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है. इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित उपचार मिला या नहीं."

इस (छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल) अस्पताल की ICU क्षमता बढ़ाई गई और जब क्षमता बढ़ती है तो गंभीर मरीज भी ज्यादा आते हैं, जो अपने जीवन के अंतिम चरण में होते हैं. डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. जांच के लिए कमेटी पहले ही गठित की जा चुकी है.
दीपक केसरकर, मंत्री, महाराष्ट्र

नूंह हिंसा को लेकर आज हरियाणा के पलवल में हुई महापंचायत पर एएसपी कुलदीप सिंह ने कहा, "सभी एजेंसियां अलर्ट पर थीं. कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ."

आज पलवल में आयोजित अपनी महापंचायत में हिंदू संगठनों द्वारा यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लेने की खबरों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जब वे सरकार से अनुमति मांगेंगे तो हम उचित कदम उठाएंगे."

मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा: पशुपति कुमार पारस

बिहार|हाजीपुर सांसद और RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा. मैंने कई बार कहा है कि अपने राजनीतिक जीवन के दौरान मैं NDA के साथ रहूंगा और हैजीपुर के लोगों की सेवा करता रहूंगा. कोई अन्य (हाजीपुर सीट के लिए) उम्मीदवार नहीं है. बाकी सभी प्रतियोगी झूठे हैं. उन्हें (चिराग पासवान) वहां जाना चाहिए जहां (दिवंगत राम विलास पासवान) पासवान उन्हें लेकर गए थे और उन लोगों की सेवा करनी चाहिए."

स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था पर स्पेशल सीपी ट्रैफिक SS यादव ने कहा, "14 अगस्त को रात 10:00 बजे से भारी वाहनों, वाणिज्यिक यातायात और मध्यम-माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. लाल किला क्षेत्र के पास और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा. चिन्हित सड़कों और वाहनों पर नियंत्रित आवाजाही की अनुमति होगी."

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (IITE) के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.

UP में 15 अगस्त को सभी मदरसों पर फहराया जायेगा तिरंगा

UP | प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पत्र जारी कर कहा है कि 15 अगस्त को सभी मदरसों पर तिरंगा फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगित और प्रदर्शन भी लगायी जाएगी. इसके अलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में हर घर तिरंगा लगाया जाएगा.

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ नहीं होगा एनसीपी का गठबंधन: शरद पवार

महाराष्ट्र | NCP चीफ शरद पवार ने रविवार (13 अगस्त) को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, हालांकि कुछ "शुभचिंतक" उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.

एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (NCP) BJP के साथ नहीं जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी

हरियाणा: नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने ग्रुप 2 परीक्षाओं को 29 और 30 अगस्त से 2 नवंबर और 3 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया.

टीएमसी ने 15-धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को नामित किया.

IND VS WI LIVE| सूर्य कुमार यादव 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

IND VS WI LIVE| सूर्य कुमार यादव 61 रन बनाकर आउट हो गये.

IND VS WI LIVE| भारत का स्कोर 141/6 (18 ओवर)

IND VS WI LIVE| खेल रूकने तक भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 161 रन बना लिये हैं. क्रीज पर अक्षर 13 और चहल 0 पर मौजूद हैं.

IND VS WI LIVE| भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 165 रन

IND VS WI LIVE| भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 165 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सूर्य कुमार यादव ने सबसे अधिक 61 रन की पारी खेली. भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. पांच मैचों की टी 20 सीरीज अभी 2-2 से बराबर है.

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने ग्रुप 2 परीक्षाओं को 29 और 30 अगस्त से 2 नवंबर और 3 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया है.

पश्चिम बंगाल: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आसनसोल रेलवे स्टेशन को तिरंगे के रंग की रोशनी से सजाया गया.

महाराष्ट्र के भुसावल डिवीजन के नासिक रेलवे स्टेशन पर "ऑफट्रैक कोच रेस्तरां" का उद्घाटन किया गया. रेस्तरां स्वादिष्ट भोजन परोसता है और एक नवीनीकृत पुराने कोच में स्थित है.

IND VS WI LIVE| वेस्टइंडीज का स्कोर 71/1 (7 ओवर) 

ओडिशा | भुवनेश्‍वर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया तेजस रेक मिलेगा. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना पीएम मोदी का विजन है. मैं कल भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करूंगा."

कुनो राष्ट्रीय पार्क से 21 जुलाई से लापता अफ्रीकी मादा चीता 'निर्वा' पकड़ी गई

एक दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता - निर्वा, जो 21 जुलाई से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) से लापता थी, उसे रविवार (13 अगस्त) को पकड़ लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि इस चीते को केएनपी में छोड़े जाने से पहले 'ऑब्‍जर्वेशन' बोमा में रखा गया था. 

लापता चीते का मिल जाना 'प्रोजेक्ट चीता' से जुड़े अधिकारियों के लिए बड़ी राहत है.

दो मादा चीते - निरवा और धात्री, रडार से बाहर हो गई थीं और उनके रेडियो कॉलर ने भी काम करना बंद कर दिया था.

धात्री 2 अगस्त को मृत पाई गई थी. हालांकि, केएनपी अधिकारियों ने निर्वा की लगातार तलाश जारी रखी.

रविवार को मध्य प्रदेश वन विभाग के मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, निर्वा को केएनपी के धोरेट रेंज में सुबह लगभग 10 बजे देखा गया, कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि पशुचिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की और उसकी हालत अच्छी पाई गई.

विज्ञप्ति में कहा गया है, "निर्वा स्वस्थ है और उसे आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए बोमा (बाड़े) के अंदर रखा गया है."

अधिकारी, पशुचिकित्सक और चीता ट्रैकर्स सहित 100 से अधिक फील्ड कर्मचारी दिन-रात इस चीता की तलाश कर रहे थे.

जमीन पर टीम के अलावा, दो ड्रोन और एक डॉग स्क्वायड को भी तलाशी अभियान में तैनात किया गया था.

विज्ञप्ति में कहा गया था कि निर्वा को 15-20 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशा जा रहा है. इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को भी निर्वा के बारे में जानकारी दी गई थी और दिखने पर सूचित करने के लिए कहा गया था.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Aug 2023,07:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT