Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking: "हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद", अहलान मोदी कार्यक्रम में बोले PM

Breaking: "हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद", अहलान मोदी कार्यक्रम में बोले PM

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>"हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद", अहलान मोदी कार्यक्रम में बोले PM </p></div>
i

"हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद", अहलान मोदी कार्यक्रम में बोले PM

फोटो- Narendra Modi/X

advertisement

बिलकिस बानो मामले में गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कुछ टिप्पणियों को हटाने की मांग की

गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो मामले में उच्चतम न्यायालय में एक समीक्षा याचिका दायर कर 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई के संबंध में राज्य सरकार के आचरण की आलोचना करने वाली कुछ टिप्पणियों को हटाने की मांग की है.

हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर लगी पांबदी बढ़ाई गई

यूएई में प्रवासियों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2015 में जब मैंने आप सभी की ओर से उन्हें(शेख मोहम्मद बिन जायद) अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी.अब इस भव्य (BAPS) मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है."

पीएम मोदी बोले, "मुझे 2015 में अपनी पहली (यूएई) यात्रा याद है जब मुझे केंद्र में आए कुछ ही समय हुआ था. तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी. कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी. उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था. वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था.''

संयुक्त अरब अमीरात में मोदी बोले- 'भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद'

अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है. आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है.भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.''

अब्दुल मलिक को किया गया करोड़ों का नोटिस जारी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे में नगर निगम की जेसीबी समेत बड़ी संख्या में वाहनों को उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था.

पुलिस ने इस पूरे मामले में मलिक के बगीचे पर अवैध कब्जा जमाने वाले अब्दुल मलिक को नगर निगम के हुए नुकसान की भरपाई करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है. डीएम नैनीताल एवं नगर निगम की प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा नुकसान का आंकलन किया गया है. 2 करोड़ 44 लाख रुपए का आंकलन फिलहाल किया गया है.

जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जाएगा और उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी. वहीं दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में 127 शस्त्र लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि पुलिस और इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर या कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि उनका यह इनपुट मिले थे कि यह वह शस्त्र लाइसेंस है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में मामले की गंभीरता और वर्तमान हालातों को देखते हुए 127 शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल किए गए हैं. वहीं अन्य और लाइसेंस को भी चेक किया जा रहा है. यदि उनमें गड़बड़ियां पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बनभूलपुरा क्षेत्र में हालातों को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया हैं. अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही है. इंटरनेट सेवा को फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है. जैसे इनपुट्स प्रशासन को मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को उम्र कैद की सजा

बिहार की एक अदालत ने CPI (ML) के विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह की अदालत ने मंगलवार को नौ साल पुराने हत्या के मामले में अगिआंव विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई.

अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. उल्लेखनीय है कि अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव में अगस्त 2015 में जेपी सिंह की हत्या हुई थी. बेरथ पुल के समीप नहर किनारे से शव बरामद किया गया था. इस मामले में सिंह के पुत्र ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मंजिल अगिआंव क्षेत्र से CPI (ML) के विधायक हैं. उम्रकैद की सजा मिलने के बाद इनकी विधानसभा से सदस्यता जाना तय माना जा रहा है.

अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने पर क्या बोले नाना पटोले?

अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने और BJP में शामिल होने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ''कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी आम लोगों का है. किसी नेता के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. महाराष्ट्र में बीजेपी डरी हुई है, इसलिए वे छोटे-मोटे प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके परिणाम के रूप में कांग्रेस के प्रति लोगों की सहानुभूति बढ़ गई है. मुझे लगता है कि कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगी."

उन्होंने कहा, "अशोक चव्हाण के जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दो दिन पहले, सरकार संप्रग सरकार के संबंध में श्वेत पत्र लेकर आई थी. आदर्श घोटाले का विशेष रूप से प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था. हर कोई जानता है कि आदर्श घोटाले में कौन शामिल है. मैंने उनसे कहा था कि उनकी हालत वहां (बीजेपी में) खराब होगी. यहां हमेशा उनकी नेतृत्वकारी भूमिका रही है लेकिन वहां उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिलेगा. मैंने उसे आज वापस आने की पेशकश की."

जो फरार हैं वो हमारे रडार पर: हल्द्वानी हिंसा घटना पर नैनीताल के SSP प्रह्लाद नारायण मीणा

हल्द्वानी हिंसा घटना पर नैनीताल के SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, "जो लोग फरार हैं वे हमारे रडार पर हैं. पुलिस टीमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भेजी गई हैं. हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.अब तक कुल 6 लोगों की मृत्यु हुई है.''

जेडीयू ने संजय झा को बनाया अपना राज्यसभा उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

UAE के राष्ट्रपति से मिलने के बाद क्या बोले पीएम मोदी?

यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये भी खुशी की बात है कि आज हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. मेरा मानना है कि ये G20 देशों के लिए बड़ी खबर होगी कि भारत और UAE इस महत्वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

सीमाओं को सील करने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने क्या कहा?

किसानों के मार्च के मद्देनजर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने और सीमाओं को सील करने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर किए जाने के एक दिन बाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुझाव दिया कि यदि प्रदर्शन करना है तो भी राज्यों को आंदोलनकारियों के लिए एक जगह तय करनी चाहिए. पंजाब, हरियाणा राज्यों और केंद्र सरकार द्वारा स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिए भी कहा गया. उच्च न्यायालय इसमें शामिल पक्षों से बैठकर समस्या को हल करने का आग्रह करके विवाद को हल करने का पक्षधर है.

UAE में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कतर भी जाएंगे

यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसके बाद वह बुधवार को कतर की राजधानी दोहा जाएंगे.

दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ बोलीं

कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में एक सीट देने की पेशकश की पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "जब INDIA बना था तब पूरे देश ने बहुत सकारात्मक ढंग से गठबंधन की ओर देखा. सभी ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाएं छोड़ कर इस गठबंधन का हिस्सा बने. जनवरी में जो बैठकें हुई थी वे भी सकारात्मक थी लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला. हम सिर्फ लड़ने के लिए नहीं लड़ना चाहते हम जीतने के लिए लड़ना चाहते हैं. हम गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं और किसी भी तरह का त्याग करने को तैयार हैं. हमने गुजरात, असम और साउथ गोवा से प्रत्याशियों की घोषणा की है. हम उम्मीद करते हैं कि INDIA इसको पास करेगा. हमने कहा है कि दिल्ली में 6 सीट AAP लड़ेगी और एक सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. हम गठबंधन का हर धर्म निभाएंगे."

बिहार के सीएम विधानसभा में विपक्ष पर भड़के, बोले- नीतीश कुमार मुर्दाबाद इसलिए....

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नारेबाजी के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "नीतीश कुमार मुर्दाबाद, इसलिए कि हम स्वास्थ्य में काम करके, सबका इलाज करवा रहे हैं, आप तो सबको मरने देना चाहते थे, इसलिए हमारे लिए मुर्दाबाद और आपके लिए जिंदाबाद."

देश के किसानों को MSP के लिए गारंटी देंगे: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करती है कि हम देश के किसानों को MSP दिलाने के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ लीगल गारंटी देंगे. जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे लागू करेंगे."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी खड़गे के ऐलान को दोहराया. उन्होंने कहा, "INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे. यह सिर्फ हमारी शुरूआत है."

'यहां भविष्य है', बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, "यह मेरा निजी फैसला है. मुझे लगा कि यहां से एक नई शुरुआत करनी चाहिए. यहां एक भविष्य है."

Farmer Protest 2024: शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में जुटे किसान, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, देखें तस्वीरें

किसानों के साथ अन्याय कर रही है केंद्र सरकार: जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर कहा, "केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे दिया, लेकिन किसानों के साथ अन्याय कर रही है."

किसानों ने शंभू बॉर्डर पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

जींद: पुलिस ने किसानों पर मिर्च से भरा वाटर कैनन का प्रयोग किया

हरियाणा के जींद में पंजाब बॉर्डर पर पुलिस का किसानों पर एक्शन हुआ है. पुलिस ने मिर्च से भरा वाटर कैनन का प्रयोग किया और आंशू गैस के गोले भी दागे हैं. आसू गैस के गोले ड्रोन द्वारा दागे जा रहे हैं

मुंबई: BJP में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण

बड़ी पूंजीवाद कंपनियों ने पार्टी बनाकर देश पर कब्जा कर लिया है: राकेश टिकैत

बेंगलुरू: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "देश में बड़ी पूंजीवाद कंपनिया हैं.उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है और इस देश पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में दिक्कते आएंगी ही. अगर उनके (किसान) साथ कोई अन्याय हुआ. सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तो ना वो किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और ना दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है."

Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड को जबरन हटा दिया.

हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया

दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद: DMRC

DMRC ने बताया है कि सुरक्षा निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित स्टेशनों पर कुछ गेट बंद किए जा सकते हैं. हालांकि, स्टेशन चालू हैं.

पटना में नियोजित शिक्षकों का "सक्षमता परीक्षा" के खिलाफ प्रदर्शन

राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षकों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.

'न दिल्ली हमसे दूर है, न किसान': राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने 'दिल्ली चलो' मार्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह मार्च (किसान) यूनियन द्वारा बुलाया गया है, लेकिन किसी भी अन्याय की स्थिति में देश भर के किसान उनके सा.थ हैं. न तो दिल्ली दूर है और न ही किसान वे अपना पक्ष रखने आ रहे हैं और सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए. इन सभी की एक ही मांग है कि कर्ज माफ किया जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए और एमएसपी के लिए कानून बनाया जाए."

मैं किसानों से आग्रह करूंगा कि बातचीत से ही समाधान निकलेगा: अर्जुन मुंडा

किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "मैं किसानों से आग्रह करूंगा कि बातचीत से ही समाधान निकलेगा. हम अब भी आशान्वित हैं और उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित करेंगे. हमने दो दौर की वार्ता की है और मैंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ इसमें भाग लिया. हम चंडीगढ़ भी गए और राज्य सरकारों को भी इस बारे में समाधान निकालने के लिए आमंत्रित किया."

किसानों के साथ लगातार अन्याय होता रहा है: कमलनाथ

भोपाल: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "किसान ही आर्थिक गतिविधि को पैदा करते हैं. किराने की दुकान तब चलती है जब किसान की जेब में पैसा होता है. किसानों के साथ लगातार ये अन्याय होता रहा है. सबसे न्यूनतम मांग तो MSP की होनी चाहिए. कम से कम उन्हें सही भाव तो मिले. ये बहुत आवश्यक है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Farmer Protest:  प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर आंसू गैस ड्रोन का इस्तेमाल किया

मोदी सरकार खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है: कांग्रेस

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो. हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं, वो भी तब जब बोर्ड पेपर सिर पर हैं. दिल्ली के चारो तरफ के जिलो में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीजल ना डाला जाएगा. चौतरफा जुल्म का आलम है. अन्नदाता किसानों की हुंकार से डरी हुई मोदी सरकार एक बार फिर 100 साल पहले अंग्रेजों द्वारा दमनकारी 1917 के बिहार के चंपारण किसान आंदोलन, खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है.

Farmer Protest: दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते गुरुग्राम के बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

गुरुग्राम के बॉर्डर पर जाम लगने से वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं. यात्रियों की मानें तो वो जाम में कई घंटे से फंसे हुए हैं. पुलिस ने किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर बैरिकेट्स भी लगा रखे हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गये हैं.

Kisan Andolan: प्रदर्शनकारी किसान बार-बार बैरिकेड्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे

Farmer Protest: हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स से दूर रहने की हिदायत

PM मोदी संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना. 2015 के बाद से पीएम मोदी की UAE की यह सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा है.

नोएडा: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च की वजह से दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर यातायात बाधित रहा.

शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में भिड़ंत, दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोका

अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में भिड़ंत. पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गले दागे. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ बढ़ते किसानों को रोका गया

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर: पुलिस ने किसानों को रोका, आंसू गैस के गोले दागे

कांग्रेस के लोग भ्रम में जी रहे हैं: बाबा सिद्दीकी

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने कहा, "अशोक चव्हाण ने मुझे फोन किया और मैंने उनसे कहा कि हम जल्द ही मिलने वाले हैं. और भी लोग जाने वाले हैं क्योंकि जब कोई व्यक्ति घुटन महसूस करता है, तो वह एक रास्ता खोजने की कोशिश करता है. यह कांग्रेस के लिए एक चेतावनी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे जागने वाले हैं. वे ला ला की भूमि में रहते हैं, वे भ्रम में जी रहे हैं. कोई कारण होना चाहिए कि लोग क्यों जा रहे हैं कांग्रेस से."

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने मंत्रिपरिषद से तमिलनाडु के मंत्री और DMK नेता वी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को मंजूरी दी

Maharashtra: बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व सीएम अशोक चव्हाण

कांग्रेस छोड़ने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा, ''आज करीब 12-12:30 बजे मैं अपने राजनीतिक करियर की एक नई यात्रा शुरू करने जा रहा हूं, मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं'.'

Bihar: नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि शिकायत SC ने की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के मूल निवासियों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि शिकायत को खारिज कर दिया.

Ration scam: कोलकाता में ईडी ने कई स्थानों पर ताजा छापेमारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी में 'अहलान मोदी' में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे.

दिल्ली: किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट बंद किया गया.

Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा कड़ी

(फोटो: PTI)

केंद्रीय बलों की गई है तैनाती

(फोटो: PTI)

(फोटो: PTI)

महाराष्ट्र: बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व सीएम अशोक चव्हाण !

कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार (13 फरवरी) देर रात बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

चव्हाण ने सोमवार (12 फरवरी) को मीडिया से कहा था कि वह अपने अगले कदम पर एक दो दिनों में फैसला लेंगे. एनडीटीवी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री और राज्य के शीर्ष बीजेपी नेता देवेन्द्र फड़णवीस दोपहर में चव्हाण का पार्टी में शामिल कराएंगे.

जानकारी के अनुसार, चव्हाण के सहयोगी अमर राजुरकर, जिन्होंने उनके साथ एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था, भी बीजेपी में शामिल होंगे।

सूत्रों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को राज्यसभा सीट की पेशकश की जा सकती है. इससे कांग्रेस और विधानसभा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बीजेपी में शामिल होने के उनके बीद फैसले की भी व्याख्या होगी: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो रहा है.

न्यूयॉर्क सिटी सबवे स्टेशन पर गोलीबारी में 1 की मौत, 5 घायल

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने सोमवार (12 फरवरी) को कहा कि ब्रोंक्स के एक सबवे स्टेशन पर कई लोगों को गोली मार दी गई, स्थानीय मीडिया ने बताया कि छह लोगों को गोलियां लगीं.

स्थानीय एबीसी टीवी सहयोगी ने अनाम पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की चोटों से मौत हो गई, और पांच अन्य लोगों को गैर-जानलेवा चोटें लगीं.

एनडीटीवी के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास कितने लोगों को गोली मारी गई, न ही किसी पीड़ित की स्थिति के बारे में अभी तक सटीक विवरण नहीं है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली चलाने वाला हिरासत में है या नहीं.

उत्तर प्रदेश: भक्त अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): पर्यटक ठंड के बीच डल झील का आनंद लेते हुए दिखे.

Israel Hamas War: गाजा में इजरायली हवाई हमले में तीन बंधकों की मौत- हमास

हमास ने कहा है कि गाजा पट्टी पर हाल ही में इजरायली हमलों में घायल तीन इजरायली बंधकों की मौत हो गई है.

श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने सोमवार को एक प्रेस बयान में कहा कि ये तीन मृतक हाल के इजरायली हवाई हमलों में गंभीर रूप से घायल हुए आठ इजरायली बंदियों में से थे.

बयान में कहा गया है कि अल-कसम ब्रिगेड तीन मृतकों के नाम और तस्वीरों की घोषणा तब तक स्थगित रखेगी, जब तक कि शेष घायलों का भविष्‍य स्पष्ट नहीं हो जाता.

रविवार (11 फरवरी) को, अल-कसम ब्रिगेड ने पिछले 96 घंटों में पट्टी पर इजरायली गोलाबारी के कारण दो इजरायली बंदियों की मौत और 8 अन्य के घायल होने की घोषणा की थी.

नवीनतम तीन मौतों की घोषणा इजरायली सेना द्वारा सोमवार तड़के गाजा पट्टी में हमास द्वारा रखे गए दो बंदियों, फर्नांडो साइमन मर्मन, 60, और लुई हेर, 70, को मुक्त करने के कुछ घंटों बाद आई है.

10 जनवरी को इजरायली सेना ने कहा कि गाजा पट्टी में 136 बंधकों को अभी भी बंदी बनाकर रखा गया है.

(इनपुट-IANS)

Kisan Protest: हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते-  किसान नेता

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब): किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा, ''लोग तैयार हैं और बैठक भी हो रही है. हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते. जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा बैठक के बाद हम आगे बढ़ेंगे.”

Farmer Protest: दिल्ली में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई.

Delhi Chalo Farmer Protest: अंबाला (हरियाणा): SP सिटी-पटियाला, मोहम्मद सरफराज ने आज किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च से पहले दिल्ली की शंभू सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

Kisan Andolan: बागपत, उत्तर प्रदेश: किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा कड़ी की गई.

कानपुर में शख्स ने की पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या 

UP: कानपुर में सोमवार(12 फरवरी) को एक शख्स ने पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद को चाकू से मारकर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, शख्स की हालत नाजुक है. इस मामले में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी का इलाज जारी है.

Farmer Protest: अंबाला (हरियाणा) में  किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Farmer Protest: दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Breaking News in Hindi Today Live Updates: PM मोदी दो दिन दुबई में रहेंगे. यहां वे ‘अहलान मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. पिछले 8 महीने में PM का यह तीसरा दुबई दौरा है.

किसान संगठन के दिल्ली कूच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत. कई जगहों पर बॉर्डर किए गये सील. आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • PM मोदी दो दिन दुबई में रहेंगे

  • किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू, कई रास्तों को किया गया डायवर्ट

  • आम आदमी पार्टी का लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बैठक

  • टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली का करेगा दौरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2024,08:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT