Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में आंधी-तूफान के दौरान बिलबोर्ड गिरने से 8 की मौत, 59 घायल

मुंबई में आंधी-तूफान के दौरान बिलबोर्ड गिरने से 8 की मौत, 59 घायल

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई में आंधी-तूफान के दौरान बिलबोर्ड गिरने से 8 की मौत, 59 घायल</p></div>
i

मुंबई में आंधी-तूफान के दौरान बिलबोर्ड गिरने से 8 की मौत, 59 घायल

(फोटो-पीटीआई)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी

  • ED की गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में सुनवाई आज

  • दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

  • IPL 2024: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा

Hemant Soren Arrest: ED की गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में सुनवाई आज

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका खारिज करने के झारखंड हाई कोर्ट के तीन मई के आदेश को चुनौती दी है.

सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर अदालत का फैसला आने तक लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की भी मांग की थी.

10 मई को शीर्ष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला देने के लिए उच्च न्यायालय को निर्देश देने की उनकी याचिका का निपटारा कर दिया था.

हेमंत सोरेन को इस मामले में 31 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गिरफ्तार किया गया था और पार्टी के वफादार और राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को उनके उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया था.

Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले 8 मई को हुई सुनवाई के दौरान ED और CBI के वकीलों ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था.

वहीं सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने जांच एजेंसी की मांग का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि एजेंसियां डेढ़ साल से ज्यादा समय से इसकी जांच कर रही हैं. लेकिन आज तक जांच पूरी नहीं हो पाई है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने 4 दिन का समय दिया था.

इससे पहले 3 मई की सुनवाई में कोर्ट ने ED-CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. साथ ही सिसोदिया को बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की परमिशन भी दी थी.

मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. 

यमन में सरकारी फौज और हैती विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत

यमन के मध्य प्रांत मारिब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से जुड़ी संयुक्त यमनी सेना और हैती लड़ाकों के बीच हुई भीषण झड़प में दस लोग मारे गए. एक सैन्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

सैन्य सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि रविवार की शाम तेल समृद्ध शबवा प्रांत में शहर मारिब के दक्षिण में हरीब मोर्चे पर "जायंट्स ब्रिगेड, संयुक्त सरकार समर्थक बलों का हिस्सा और हैती लड़ाकों के बीच भयंकर टकराव हुआ।"

मारिब लंबे समय से चले आ रहे यमनी संघर्ष के प्राथमिक युद्धक्षेत्र के रूप में उभरा है, क्योंकि हैतियों ने 2021 की शुरुआत में ऊर्जा-समृद्ध मारिब प्रांत पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के उद्देश्य से एक बड़ा हमला शुरू किया था.

सरकार द्वारा नियंत्रित मारिब शहर का राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक महत्व बहुत अधिक है. यह रक्षा मंत्रालय मुख्यालय, सरकार समर्थक यमनी सेना नेतृत्व, प्रमुख सुरक्षित तेल क्षेत्र और रिफाइनरी और देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र का घर है।.

सूत्र ने कहा कि घंटे भर चली झड़प में भारी हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिससे चार सरकारी बलों के सदस्यों और छह हैती लड़ाकों की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के नौ अन्य घायल हो गए.

सैन्य सूत्र ने कहा कि हौथियों ने रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किया, जिसमें मारिब शहर के पूर्व में वाडी जिले के हवाईक्षेत्र में विस्फोट हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यमन एक दशक से सऊदी समर्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार और ईरान समर्थित हैती के बीच घातक संघर्ष में उलझा हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह संघर्ष दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक का कारण बना।.

हैतियों ने सितंबर 2014 से राजधानी सना सहित उत्तरी यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है. मार्च 2015 में सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने यमन में सरकार के समर्थन में हस्तक्षेप किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Brazil Flood: ब्राजील में बारिश और बाढ़ का कहर, अब तक 143 लोगों की हुई मौत

दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में मौसम की अब तक की सबसे बड़ी मार के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 पर पहुंच गई है. सिविल डिफेंस एजेंसी के अनुसार, 125 लोग अब भी लापता हैं जबकि छह लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रांत में पिछले दो सप्ताह में रिकॉर्ड बारिश हुई है जिससे बाढ़ और बड़ी मात्रा में कीचड़ के बहकर आने की स्थिति बनी है. प्रांतीय राजधानी पोर्टो एलेग्रे सहित 446 शहरों से लोगों को निकाला गया है. पोर्टो एलेग्रे में गुआइबा नदी का तटबंध टूट चुका है और आधे से ज्यादा शहर जलमग्न हो चुका है.

प्रांत में 29 अप्रैल से 12 मई तक लगातार बारिश हुई है जिससे बाढ़ का पानी उतरने का नाम नहीं ले रहा. रविवार तक 6,18,550 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

राष्ट्रीय मौसम विभाग ने सोमवार को भी अर्जेंटीना और उरूगवे की सीमा के पास स्थित दक्षिणी प्रांत में बारिश जारी रहने की बात कही है.

गवर्नर एदुआर्दो लिते ने पिछले सप्ताह कहा था कि बाढ़ के बाद प्रांत के पुनर्निर्माण के लिए करीब 3.7 अरब डॉलर की जरूरत होगी।.

(इनपुट-आईएएनएस)

Brazil Flood: ब्राजील में भारी बारिश के बाद बाढ़ से जनजीवन प्रभावित

Bomb Threat: जयपुर के कम से कम 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस ने कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉय के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में जांच में जुटी है.

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, "चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस स्कूलों तक पहुंच गई है."

डीसीपी ईस्ट जयपुर कावेंद्र सागर ने बताया कि, "माहेश्वरी स्कूल (एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल) समेत शहर के कुछ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. फिलहाल बम निरोधक दस्ता स्कूल में तलाशी ले रहा है."

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके पद से हटाने से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी और 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था.

Defamation case: अरविंद केजरीवाल से जुड़े मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े मानहानि मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सीएम केजरीवाल ने मानहानि मामले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. ये मामला एक वीडियो रीट्वीट करने से जुड़ा है. जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. SC ने पहले कार्यवाही पर रोक लगा दी थी.

Share Market: लाल निशान में खुला बाजार, करीब 600 अंक फिसला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में बाजार के करीब सभी बड़े सूचकांकों पर दबाव देखा गया. सुबह 9:40 बजे तक बीएसई का सेंसेक्स 583 अंक या 0.80 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 72,080 अंक और एनएसई का निफ्टी 160 अंक या 0.73 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 21,894 अंक पर था.

खबर लिखे जाने तक, बाजार में ज्यादातर शेयर गिरावट में थे. कुल 1282 शेयर लाल निशान में और 738 हरे निशान में थे. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 641 अंक या 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,862 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 273 अंक या 1.13 प्रतिशत टूटकर 15,833 अंक पर था.

सेक्टर के हिसाब से देखें, तो ऑटो, सरकारी बैंक, फिन सर्विस, मेटल, एनर्जी, रियल्टी, कमोडिटी और तेल एवं गैस शेयरों में दबाव देखा जा रहा है. बाजार में केवल फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में हल्की खरीदारी है.

सेंसेक्स में 30 में से 29 शेयर लाल निशान में और तीन हरे निशान में थे.

टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स हैं। केवल सन फार्मा ही हरे निशान में है.

ज्यादातर वैश्विक बाजार में बिकवाली का ट्रेंड बना हुआ है. टोक्यो, शंघाई, सोल और जकार्ता के बाजारों में गिरावट है. वहीं, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार हरे निशान में बने हुए हैं. शुक्रवार को अमेरिका के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.

कच्चा तेल में हल्की गिरावट है. ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है.

(इनपुट-आईएएनएस)

CBSE 12th Board Result: CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 87.98% स्टूडेंट पास

  • रजिट्रेशन: 1633730

  • परीक्षा में बैठे: 1621224

  • पास: 1426420

  • पास प्रतिशत: 87.98 प्रतिशत

इस साल 12वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है, जबकि पिछले साल यह 87.33 प्रतिशत था.

12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 91% से अधिक लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं.

अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह दिल्ली के एलजी पर निर्भर है कि अगर वह चाहें तो कार्रवाई करें, लेकिन हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

CBSE 10th Board Result: CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 93.60% छात्र हुए पास

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 94.75% छात्राएं परीक्षा में पास हुई हैं, जबकि 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया है.

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने एजेंसी को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 17 मई मुकर्रर की है.

सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

दूसरी तरफ रांची स्थित पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) स्पेशल कोर्ट ने इसी केस में सोमवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इस याचिका पर 1 मई और 4 मई को बहस होने के बाद जज राजीव रंजन ने दोनों पक्षों को 4 मई तक लिखित तौर पर जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल रिज में पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के सेंट्रल रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील इस क्षेत्र में कूड़ा-कचरा फेंकने पर भी रोक लगाने को कहा है.

कोर्ट का यह आदेश क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई और यहां कचरा डालने की खबरों के बीच आया है. इसी इलाके में तुगलक युग का ऐतिहासिक मालचा महल है.

न्यायमूर्ति पुष्करणा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पेड़-पौधों का संरक्षण आवश्यक है.

अदालत ने वन विभाग को यह बताने को कहा कि सेंट्रल रिज में पेड़ों की कटाई की अनुमति कैसे दी गई.

अधिवक्ता गौतम नारायण और आदित्य एन प्रसाद ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली में वृक्षारोपण के संबंध में कोर्ट के आदेश की अवमानना का मुद्दा उठाया था.

अब इस मामले पर अगली सुनवाई 24 मई को होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

CBSE क्लास 10, 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से आयोजित की जाएंगी

उमर खालिद की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

उमर खालिद ने देरी और अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ समानता के आधार पर नियमित जमानत की मांग की है. उमर UAPA के तहत एक मामले में सितंबर 2020 से जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए इसे "तुच्छ और निराधार" बताया है.

भारतीय शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, 72,776 अंक पर सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में बड़ी रिकवरी देखने को मिली. बाजार की शुरुआत नकारात्मक हुई, लेकिन, कारोबारी दिन के अंत के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में बंद होने में सफल रहे.

बीएसई सेंसेक्स 111 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776 और निफ्टी 48 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,104 पर बंद हुआ.

निफ्टी बैंक ने बाजार की तेजी को लीड किया और 333 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 47,754 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 203 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,735 अंक पर बंद हुआ.

हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 68 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,037 पर बंद हुआ. बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 2.13 अंक या 11.53 प्रतिशत बढ़कर 20.60 बंद हुआ. फार्मा, रियल्टी, मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी हुई। सरकारी बैंक, ऑटो और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखा गया.

सेंसेक्स पैक में 15 शेयर बढ़कर और 15 शेयर गिरकर बंद हुए हैं. एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एक्सिस बैंक टॉप पांच गेनर्स हैं. वहीं, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, टाइटन और भारती एयरटेल टॉप पांच लूजर्स हैं.

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट, कुणाल शाह ने कहा, "बैंक निफ्टी में निचले लेवल से बड़ी रिकवरी देखने को मिली है. यह अपने 100 दिनों के मूविंग एवरेज से बढ़त हासिल करने में सफल हुआ है. इसके कारण अभी भी 47,200 का सपोर्ट लेवल बना हुआ है."

(Input- IANS)

लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल.

अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83 प्रतिशत हो गई, जो मार्च में 4.85 प्रतिशत थी: सरकारी डेटा

मुंबई में आया रेतीले तुफान, होर्डिंग गिरने से 35 घायल- 100 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई में रेतीले तुफान ने कहर बरपाया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पेट्रोल पंप पर लोहे का होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल हो गया है जबकि 100 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है.

HD Revanna | जेडी (एस) विधायक एचडी रेवन्ना को अपहरण मामले में अदालत ने जमानत दे दी

महाराष्ट्र के वडाला इलाके में तेज तूफान के कारण एक इमारत के सामने खड़ा धातु का एक लंबा ढांचा गिर गया

महाराष्ट्र | घाटकोपर ईस्ट में एक होर्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, 59 घायल

महाराष्ट्र | ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर ईस्ट के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एक होर्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए. खोज और बचाव जारी है. बीएमसी एनडीआरएफ का कहना है कि अब तक 67 लोगों को बचाया जा चुका है एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू जारी है.

मुंबई में आंधी-तूफान के दौरान बिलबोर्ड गिरने से 8 की मौत, 59 घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 May 2024,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT