Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

World Cup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>World Cup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया</p></div>
i

World Cup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

(फोटो: X)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

पटना सिविल कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि प्रेम संबंध में यौन संबंध स्थापित करना दुष्‍कर्म की श्रेणी में नहीं आ सकता.

यह बात पटना सिविल कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) संगम सिंह ने पिछले आठ वर्षों से चल रहे दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई के दौरान कही.

उन्होंने सबूतों के अभाव में आरोपी को दुष्‍कर्म के आरोप से बरी कर दिया.

एक फैसले में न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि पीड़िता बालिग थी और उसका आरोपी विपिन कुमार उर्फ ​​विपिन लाल के साथ प्रेम संबंध था और यह अदालत में साबित हो चुका है कि उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित किए थे.

मामले की सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि शिकायतकर्ता का आरोपी के साथ वित्तीय विवाद था, जिसके बाद उसने पुलिस में दुष्‍कर्म की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, वह अदालत में सबूत पेश करने में विफल रही.

शिकायतकर्ता ने 2015 में पटना जिले के अथमल गोला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की थी. जिला पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष विपिन कुमार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले पर संज्ञान लिया था और मामले को पटना सिविल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को स्थानांतरित कर दिया था.

(इनपुट-IANS)

इजरायल में चल रहे युद्ध के बीच फंसे लगभग 212 भारतीय नई दिल्ली पहुंचे

ऑपरेशन 'अजय' के तहत पहली चार्टर उड़ान, इजरायल में चल रहे युद्ध के बीच फंसे लगभग 212 भारतीय नागरिकों को लेकर, शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. इजराइल से पहुंचे भारतीय नागरिकों के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इजराइल के समर्थन में लोगों ने कल रात कैंडल मार्च निकाला.

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में एक पूजा कमिटी ने मासिक धर्म स्वच्छता की थीम पर आधारित एक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया है.

जौनपुर गोलीकांड का वीडियो आया सामने, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश| जौनपुर जिले में बदमाशों ने एक आरा मशीन संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार बदमाश जय प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं.

घटना के 6 घंटे बाद पुलिस की मुख्य आरोपी अभिषेक यादव के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के पैर में 2 गोली लगी है. फिलहाल, अभिषेक को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

एक आरोपी को गांववालों ने पहले ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा ने 10 टीमों का गठन किया है, जो लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 1,569 हुई

रामल्ला स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 1,569 हो गई है, जबकि 7,212 अन्य घायल हुए हैं.

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या 1,537 तक पहुंच गई है, इनमें 500 बच्चे और 276 महिलाएं शामिल हैं.

फ़िलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) द्वारा शनिवार को बड़े पैमाने पर किए गए हमले के जवाब में इज़राइल ने गुरुवार को गाजा के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने हवाई हमले जारी रखे.

इजराइल के सार्वजनिक प्रसारक कान ने कहा कि इजराइल में हमास के हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 1,300 से अधिक हो गई है.

(इनपुट-IANS)

इजरायली सेना ने 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा को खाली करने का कहा: AP रिपोर्ट

AP के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा, इजरायली सेना ने 24 घंटे के भीतर उत्तरी गाजा को खाली करने का निर्देश दिया है. इसका मतलब है कि लगभग 1.1 मिलियन लोगों को अपने घरों से स्थानांतरित करना होगा.

इजरायली सेना ने अभी तक इस आदेश की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह आसन्न जमीनी हमले का संकेत दे सकता है क्योंकि इजरायल फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ दबाव डाल रहा है जिसने पिछले हफ्ते देश पर हमला किया था.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने "विनाशकारी मानवीय परिणामों" के बिना आदेश को "असंभव" कहा.

इजराइल में जारी हिंसा में 27 अमेरिकियों की मौत, 14 लापता

व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि इजराइल में जारी हिंसा के परिणामस्वरूप कम से कम 27 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है और 14 लापता हैं. बयान में कहा गया है कि अमेरिका अपने नागरिकों को संघर्षग्रस्त यहूदी राज्य से निकालने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगा.

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, "हम सभी इस समय इजराइल से बाहर वाणिज्यिक उड़ानों पर सीमित उपलब्धता और अमेरिकी नागरिकों द्वारा मांग संकेत के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं जो प्रस्थान करना चाहते हैं. राष्ट्रपति ने अपनी टीम से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि हम उन अमेरिकी नागरिकों की सहायता कर रहे हैं जो इजराइल छोड़ना चाहते हैं और उन्हें ऐसा करने का एक सुरक्षित साधन प्रदान करना है."

कल से, संयुक्त राज्य सरकार इजराइल से यूरोप की साइटों तक परिवहन प्रदान करने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगी. वे अभी भी अमेरिकी नागरिकों और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए इसके कुछ विवरणों पर काम कर रहे हैं, जो किसी भी कारण से, देश से बाहर वाणिज्यिक पारगमन प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं.
जॉन किर्बी, व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका ऐसा करने की क्षमता का विस्तार करने के लिए अन्य विकल्प भी तलाश रहा है, जिसमें यह पता लगाना भी शामिल है कि क्या अमेरिकियों को जमीन और समुद्र के रास्ते जाने में मदद करना संभव है.

हम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम जानते हैं कि वहां डिमांड सिग्नल है और हम इसे पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रहे हैं.
जॉन किर्बी, व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक

उन्होंने सहायता की आवश्यकता वाले अमेरिकी नागरिकों को Travel.State.gov वेबसाइट पर इनटेक फॉर्म पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

किर्बी ने कहा, "हम अब बता रहे हैं मारे गए अमेरिकियों की संख्या 27 है और लापता लोगों की संख्या आज 14 है. हम स्पष्ट रूप से परिवारों का समर्थन करने और उन्हें सूचित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."

ब्रजेश पाठक ने  ट्विटर पर अपना नाम "सर्वेंट ब्रजेश पाठक" अपडेट किया

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान ब्रजेश पाठक को "सर्वेंट डिप्टी सीएम" कहने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर अपना नाम "सर्वेंट ब्रजेश पाठक" अपडेट किया है.

क्या है मामला?

दरअसल, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर गुरुवार (12 अक्टूबर) को अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क पहुंचे थे. यहां उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कूदने में इतने ही अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाना चाहिए. इस पर अखिलेश ने उन्हें 'सर्वेंट' डिप्टी सीएम बताते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते.

दिल्ली: उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं

आज भारत मदद मांगता नहीं, मदद देता है: अनुराग ठाकुर

मुंबई: ऑपरेशन अजय पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "चाहे वह COVID का समय हो या यूक्रेन-रूस युद्ध का समय हो या अरब स्प्रिंग के दौरान, भारत ने एक के बाद एक ऑपरेशन किए हैं और भारतीयों को बचाया है. पिछले साढ़े 9 साल से यही हो रहा है. सिर्फ अपने नागरिकों को ही नहीं, हमने दूसरे देशों के नागरिकों को भी बचाया है. आज भारत मदद मांगता नहीं, मदद देता है."

आयकर विभाग ने कोयंबटूर में लॉटरी किंगपिन सैंटियागो मार्टिन से जुड़े ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन छापेमारी की.

PM मोदी के गुंजी दौरे को नेपाल के विपक्षी दलों ने बताया राजनयिक परंपराओं का उल्लंघन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के कालापानी के पास गुंजी दौरे से नेपाल में हंगामा मच गया है.

नेपाल के विपक्षी दलों ने दावा किया कि मोदी अधिकारियों को सूचित किए बिना "हमारे क्षेत्र में आए" और पूछा कि यह कैसे हुआ?

प्रमुख नेपाली सांसद, जिनमें मुख्य विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी के ठाकुर प्रसाद गैरे, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के रबी लामिछाने और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के दीपक बहादुर सिंह सहित प्रमुख नेपाली सांसदों ने दावा किया कि "कालापानी में गुंजी नेपाल का क्षेत्र था" और "अनुमति" के बिना मोदी की यात्रा राजनयिक परंपराओं का उल्लंघन है.

भारत-नेपाल सीमा पर कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख दोनों देशों के आधिकारिक मानचित्रों में शामिल हैं, हालांकि वे भारत के प्रशासन के अधीन हैं. जून में भारत की यात्रा के बाद नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने कहा कि मोदी ने उन्हें "विवाद को सुलझाने के लिए सब कुछ करने" का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी ने 12 अक्टूबर को किया था दौरा.

(फोटो: PMO/X)

दिल्ली: वायु गुणवत्ता सूचकांक के खराब श्रेणी में पहुंचने पर IMD के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान प्रमुख विजय कुमार सोनी ने कहा, "कल पूरे दिन AQI खराब श्रेणी में रहा है. आज भी AQI 237 है, जो खराब श्रेणी में आता है. आने वाले समय में इसके खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है. 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है तब उम्मीद है कि अच्छा सुधार आएगा तब ये वापस मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में आ जाएगी."

दिल्ली आबकारी नीति केस| संजय सिंह ने गिरफ्तारी को दिल्ली HC में दी चुनौती

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है. कोर्ट इस मामले पर आज सुनवाई करेगा.

P20Summit को ओम बिरला ने किया संबोधित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में P20Summit के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा "नौवां पी20 शिखर सम्मेलन लोकतांत्रिक मूल्यों को संरक्षित करने, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक महत्व के मुद्दों और वर्तमान चुनौतियों का समाधान खोजने के प्रयासों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है.''

अग्रिम जमानत से इनकार के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ चंद्रबाबू नायडू पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने फाइबरनेट घोटाला मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार करने वाले आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

शीर्ष अदालत ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की उनके खिलाफ कौशल विकास घोटाला मामले में FIR को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई के लिए पहले ही दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध कर लिया है.

जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

नायडू पर आंध्र प्रदेश में फाइबरनेट घोटाले में "महत्वपूर्ण भूमिका" निभाने का आरोप लगाया गया है.

उन पर एक निश्चित कंपनी का पक्ष लेने के लिए अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाया गया है जिसे फाइबरनेट अनुबंध से सम्मानित किया गया था.

(इनपुट-IANS)

कश्मीर में आज से चार दिनों तक भारी बारिश व बर्फबारी का अनुमान: IMD

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया और किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी.

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा और शाम तक बादल छा जाएंगे.

राज्‍य में छिटपुट स्थानों पर रात के समय ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग

मौसम कार्यालय की सलाह में कहा गया है कि खराब मौसम अस्थायी रूप से परिवहन को बाधित कर सकता है, खासकर जोजिला, मुगल रोड, सिंथनटॉप, सदनाटॉप जैसे संवेदनशील स्थानों पर.

(इनपुट-IANS)

छत्तीसगढ़ के 24 नेताओं की सुरक्षा पर कांग्रेस बोली- क्या दूसरे दलों के नेताओं को खतरा नहीं?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 24 नेताओं को विशेष सुरक्षा मुहैया कराए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है और कहा है कि यह राज्य को बदनाम करने की कोशिश है.

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने 24 नेताओं की सुरक्षा केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने पर कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के लिये भाजपाइयों को सुरक्षा दी है. सुरक्षा के लिये सिर्फ बीजेपी का सदस्य होने को पैमाना माना गया है.

क्या दूसरे दलों के नेताओं को खतरा नहीं है, जो सिर्फ बीजेपी के नेताओं को सुरक्षा दी गयी है? कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं को सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी है? बीजेपी की केंद्र सरकार ने जानबूझकर छत्तीसगढ़ की छवि खराब करने के लिये अपने नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी है.
सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग

शुक्ला ने कहा, "बीजेपी बतायें कि जिन 24 नेताओं को सुरक्षा दी गयी, पिछले पांच सालों में उन्होंने कितनी बार अपनी सुरक्षा के लिये राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन से आवेदन किया था. केंद्र सरकार यह भी बतायें कि इन सुरक्षा प्राप्त 24 नेताओं ने कब केंद्र सरकार से सुरक्षा के लिये आवेदन किया था जो केंद्र सरकार ने उनको सुरक्षा उपलब्ध करवाया.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है. वह काल्पनिक मुद्दे गढ़ कर जनता में भ्रम फैलाती है. बीजेपी के सारे बड़े नेता पिछले पांच सालों से सुरक्षा लेकर घूम रहे है. रमन सिंह तो राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी ज्यादा सुरक्षा लेकर चलते है. भाजपाई चुनाव के समय खुद को असुरक्षित बताने की नौटंकी करते है.
सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों की दुरूपयोग का षड़यंत्र कर रही है. 24 नेताओं की सुरक्षा भी भाजपाई षड़यंत्र का ही एक हिस्सा है. ईडी के माध्यम से झूठी कार्यवाहियां कर राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गयी.

(इनपुट-IANS)

झारखंड हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया है.

G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में PM नरेंद्र मोदी का संबोधन

  • यह समिट एक प्रकार से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है. आप सभी प्रतिनिधि अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवी हैं. आपका इतने समृद्ध लोकतांत्रिक अनुभवों के साथ भारत आना हम सभी के लिए बहुत सुखद है.

  • अगले साल भारत में फिर एक बार आम चुनाव होने जा रहा है. मैं P20 शिखर सम्मेलन में आए आप सभी प्रतिनिधियों को अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखने के लिए अग्रिम निमंत्रण देता हूं. भारत को आपकी फिर से मेजबानी करने में बहुत खुशी होगी.

  • भारत में हम लोग आम चुनाव को सबसे बड़ा पर्व मानते हैं. 1947 में आजादी मिलने के बाद से अब तक भारत में 17 आम चुनाव और 300 से अधिक विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव ही नहीं कराता बल्कि इसमें लोगों की भागीदारी भी बढ़ रही है. देशवासियों ने मेरी पार्टी को लगातार दूसरी बार विजयी बनाया है. 2019 का आम चुनाव मनाव इतिहास की सबसे बड़ी मानव कसरत थी. इसमें 60 करोड़ वोटर ने हिस्सा लिया. तब भारत में 91 करोड़ पंजीकृत मतदाता थे, जो पूरे यूरोप की कुल आबादी से अधिक है. यह दिखाता है कि भारत में लोगों का संसदीय प्रक्रियाओं में कितना भरोसा है.

  • करीब 20 साल पहले आतंकवादियों ने हमारी संसद को निशाना बनाया था. उस समय संसद का सत्र चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को बंधी और उनको खत्म करने की थी. दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है. आतंकवाद जहां भी होता, किसी भी कारण, किसी भी रूप में होता वह मानवता के विरुद्ध होता है. ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को सख्ती बरतनी होगी. आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति ना बन पाना बहुत दुखद है. आज भी UN भी इसका इंतजार कर रहा है. दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं. दुनिया भर के प्रतिनिधियों को सोचना होगा की आतंकवाद के खिलाफ हम कैसे काम कर सकते हैं.

-

राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों को टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "सांसद बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि बीजेपी का कौन कार्यकर्ता किस भूमिका में होगा ये पार्टी के शीर्ष नेता और संसदीय बोर्ड के अधिकार का विषय है. उन्होंने अभी उनको उपयुक्त समझा है उन्हें मौका दिया है."

मुंबई |केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "बीजेपी कार्यकर्ताओं के आधार पर इतनी मजबूत हुई है. हर विधानसभा, हर लोकसभा हमारे लिए महत्वपूर्ण है और इसलिए हम हर चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ते हैं. में 13.5 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ. चुनावों में दोबारा निर्वाचित होने और लोगों की सेवा करने का एक अवसर होता है."

कांग्रेस जबरदस्ती झूठ बोलकर बीजेपी पर आरोप लगा रही: कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी हो झूठ के अलावा वे कुछ भी नहीं हैं. पिछले चुनाव में भी राहुल गांधी ने किसानों को धोखा दिया. कांग्रेस अभी भी धोखा देने का काम कर रही है. कल उन्होंने वन अधिकार के पट्टों को लेकर बोला, वन अधिकार के पट्टे सर्वाधिक बीजेपी सरकार ने दिए. वनों में आदिवासियों के अधिकार को बीजेपी ने सुरक्षित किया है. कांग्रेस जबरदस्ती झूठ बोलकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है."

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में शामिल हुए.

हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइल के रक्षा बल गाजा सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं.

अमेठी संसद खेल प्रतियोगिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में पदकों का शतक लगाया है. इन आयोजनों के बीच अमेठी के खिलाड़ियों ने भी खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं."

बीते 25 दिनों में आपको जो अनुभव मिला है वो आपके खेल करियर की बहुत बड़ी पूंजी है. मैं आज हर उस व्यक्ति को भी बधाई देता हूं, जिसने शिक्षक, निरीक्षक और स्कूल एवं कॉलेज के प्रतिनिधि की भूमिका में इस महाअभियान से जुड़कर इन युवा खिलाड़ियों को समर्थन एवं प्रोत्साहन दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, ''नौ साल बाद मैं टोल मुद्दे को लेकर सीएम से मिला. नौ साल पहले जब मैं गया था तो पृथ्वीराज चव्हाण सीएम थे. उस समय मुझे समझ आया कि राज्य सरकार द्वारा किए गए टोल समझौते 2022 में खत्म हो रहे हैं. नौ साल बाद एक बार फिर यह मुद्दा सामने आया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बयान दिया था कि तीन और चार पहिया वाहनों पर कोई टोल नहीं है."

सभी को लगा कि इसका मतलब यह है कि यह पैसा नहीं है. सरकार के पास गए और टोल लेने वालों के पास ही गए. इसके बाद कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ. फिर हमारी (मौजूदा) सीएम से बात हुई. फिर यह निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिनों तक राज्य सरकार के साथ-साथ हमारी पार्टी द्वारा सभी प्रवेश बिंदुओं पर कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले वाहनों की संख्या गिनी जा सके. इसके अलावा सभी टोल पर स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी. एक विस्तृत संरचनात्मक ऑडिट किया जाएगा.
राज ठाकरे, अध्यक्ष, MNS

कनाडा 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) और संसदीय मंच कार्यक्रम सूची से गायब रहा.

इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, ओमान, स्पेन, यूरोपीय संसद, इटली, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्किये, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, जापान, मिस्र और बांग्लादेश के वक्ता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख उपस्थित रहे.

अमृतसर, पंजाब: राज कुमार वेरका ने कहा, ''कई दिनों तक सोचने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं. मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं. इसके बाद मैं अभी दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं. मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा."

भारतीय शतरंज प्रतिनिधिमंडल 14 से 23 अक्टूबर तक मिस्र के शर्म अल शेख में विश्व कैडेट शतरंज चैम्पियनशिप 2023 से हट गया.

(फोटो: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ/X)

तमिलनाडु|सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

चेन्नई सत्र न्यायालय ने गिरफ्तार तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी।

सेंथिल बालाजी को पुझल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया

दिल्ली HC ने NewsClick के फाउंडर और एचआर हेड की गिरफ्तारी और रिमांड वाली याचिका की खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती द्वारा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा दर्ज UAPA मामले में उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया.

पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में विदेशियों सहित 13 बंधक मारे गए: हमास

हमास का कहना है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में विदेशियों सहित 13 बंधक मारे गए.

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में विदेशियों सहित 13 बंधक मारे गए. रॉयटर्स के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा अल कसम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा कि उत्तरी जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हमलों में छह बंधक मारे गए और गाजा जिले में तीन स्थानों पर हुए हमलों में सात और मारे गए.

AP ने कहा कि हमास ने विदेशियों की राष्ट्रीयता निर्दिष्ट नहीं की है और इज़राइल की ओर से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है.

हमास ने इजरायली स्थानांतरण आदेश को बताया 'फर्जी प्रचार'

हमास ने इजरायली स्थानांतरण आदेश को 'फर्जी प्रचार' बताया.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में सेना द्वारा नागरिकों को दक्षिण में स्थानांतरित होने के आदेश के बाद इजरायल द्वारा आसन्न जमीनी हमले की चर्चा के बीच, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने कहा कि यह "फर्जी प्रचार" था और नागरिकों से इसके झांसे में न आने का आग्रह किया.

दिल्ली में संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर AAP का प्रदर्शन

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. AAP सांसद संजय सिंह को ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को मिलेगा सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

MP चुनाव 2023: नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट- सुरजेवाला

आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं, ''उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी.''

अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे. हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे. हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें.
कमलनाथ, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "काफी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है."

'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नीरज चोपड़ा नॉमिनेट

जेवेलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स में भी दमदार खेल से सबका दिल जीत लिया. अब, उन्हें मेल कैटगरी में 'एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट किया गया है. वे इस पुरस्कार के लिए नामांकित 11 एथलीटों में से एक हैं. स्प्रिंटर नोआ लायल्स, स्टीपलचेजर सूफियान एल बक्काली और रेस वॉकर अल्वारो मार्टिन भी इस रेस में शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच शुक्रवार की नमाज के बाद बडगाम में अमेरिका-इजरायल विरोधी नारे लगाए गए.

बीजिंग में इजराइली दूतावास के कर्मचारी पर हमला: इजराइल विदेश मंत्रालय

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीजिंग में इजराइली दूतावास के एक कर्मचारी पर शुक्रवार को हमला किया गया. रॉयटर्स के अनुसार, बयान में कहा गया है कि व्यक्ति की हालत स्थिर है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.

ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान चेन्नई के हवाई अड्डे उतरा.

IND VS PAK: अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है- बाबर आजम

गुजरात: कल होने वाले भारत-पाकिस्तान ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है. हम वर्तमान में जीना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं."

भारत-पाकिस्तान मैच जोरदार है. बड़ी संख्या में प्रशंसक आ रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास प्रशंसकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है. हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे क्योंकि पहले 10 ओवर में विकेट अलग होता है और 10 ओवर के बाद अलग होता है. इसलिए, हमें उसके अनुसार योजना बनानी होगी.
बाबर आजम, कप्तान, पाकिस्तान

बाबर आजम ने आगे कहा, "हमें नसीम शाह की कमी खलेगी. शाहीन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. हम उस पर विश्वास करते हैं और वह खुद पर विश्वास करता है. यह हमारे लिए दबाव वाला मैच नहीं है. हमने कई बार एक-दूसरे के साथ खेला है. हमें हैदराबाद में काफी समर्थन मिला और हम अहमदाबाद के लिए भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं."

MP: मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

मध्य प्रदेश के मैहर विधायक और बीजेपी नेता नारायण त्रिपाठी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही त्रिपाठी ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है.

अभी पार्टी का सम्मान करते हुए इस्तीफा दिया हूं. आगे की रणनीति जल्द बनेगी.
नारायण त्रिपाठी

सूत्रों के अनुसार, नारायण त्रिपाठी की कांग्रेस शीर्ष नेताओं से नजदीकिया बढ़ी है. 16 अक्टूबर को उनके कांग्रेस में शामिल होने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

विधायक के इस्तीफे का पत्र

दिल्ली: वीवो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चीन के नागरिक को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया

दिल्ली: वीवो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चीन के नागरिक को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए एक्ट के तहत चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से जुड़े एक चीनी नागरिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Israel- Palestine War: हम तीन चुनौतियों से निपट रहे हैं- उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता- हरदीप सिंह पुरी

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच ईंधन की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "हम तीन चुनौतियों से निपट रहे हैं- उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता. फिलहाल हमें उपलब्धता को लेकर चिंता नहीं हैं, क्योंकि जिन देशों से हम कच्चा तेल आयात करते हैं, उनकी संख्या 27 से बढ़कर 39 हो गई है... अगर एक क्षेत्र में समस्या है तो हम दूसरे क्षेत्र से अपनी आपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं. जहां तक सामर्थ्य का सवाल है, यह उपलब्धता से जुड़ा है... कीमतें बढ़ सकती हैं यदि बाजारों में उपलब्ध तेल की मात्रा अचानक कम हो जाती है. स्थिरता के लिए, हमने हरित ऊर्जा संक्रमण में अपनी स्थिति को कमजोर नहीं होने दिया है."

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Manipur Student Missing: मणिपुर के दो लापता छात्रों के मामले में सीबीआई ने पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया- अधिकारी

Olympic में क्रिकेट को शामिल करने पर चल रहा विचार- आईओसी अध्यक्ष

2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर हम अभी भी प्रस्ताव मोड में हैं. भाग लेने वाली टीमों की संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है: आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी और JD(S) दोनों में गठबंधन को लेकर असंतोष है क्योंकि इस संबंध में निर्णय केवल दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने राज्य के नेताओं को विश्वास में लिए बिना लिया था.

Bihar Politics: 'नीतीश लालू यादव के सामने नतमस्तक', इस्तीफे के बाद बोले पूर्व JDU विधायक ललन पासवान

अपने इस्तीफे पर पूर्व JDU विधायक ललन पासवान ने कहा, "जिस दल में पूरी तरह से तानाशाही हो, जुबान चलाने पर जीभ काट दी जाए, दलितों की बात उठाने वाले को दरकिनार कर दिया जाए, ऐसे दल में रहकर क्या फायदा?... बिहार में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं... नीतीश कुमार ने जिस सत्ता को उखाड़ कर सरकार बनाई थी, आज वह उसी सत्ता के साथ गलबहियां कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए लालू यादव को सत्ता सौंप दी और उनके चरणों में नतमस्तक हो गए. आज अगर वह (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनते और संघर्ष करते तो बिहार की जागीर और जमीर दोनों बची रहती."

Israel- Palestine War: इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में पूजा की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

हिंदू पक्ष के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि, "12 सितंबर, 2022 को वाराणसी जिला न्यायालय ने माना कि हमारा मुकदमा (हिंदू देवी-देवताओं की दैनिक पूजा की अनुमति की मांग, जिनकी मूर्तियाँ ज्ञानवापी मस्जिद की बाहरी दीवार पर स्थित हैं) कायम रखने योग्य है. इसे अंजुमन इंतेजामिया समिति ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जहां HC ने भी इसे हमारे पक्ष में बरकरार रखा. अब, इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर सुनवाई सोमवार को होगी.''

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी

Israel- Palestine War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की. इस दौरान पीएम नेतन्याहू ने कहा "हमास ISIS है. हमास ISIS से भी बदतर है. जिस तरह पूरी सभ्य दुनिया ISIS से लड़ने के लिए एकजुट हुई है, दुनिया को हमास से लड़ने में हमारी मदद करने के लिए एकजुट होना होगा. मुझे पता है कि आप हमारे साथ खड़े हैं."

जतिंदर पाल मल्होत्रा ​​को चंडीगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

जी20 संसदों के स्पीकर्स ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, ऊर्जा सुविधाओं और कमजोर लक्ष्यों के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों की निंदा की: संयुक्त बयान

Vivo money laundering case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों की हिरासत 3 दिनों के लिए बढ़ाई

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए बनाया 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान 

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, "सर्दियों के समय दिल्ली में जो प्रदूषण बढ़ जाता है उसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की है. इस प्लान की सबसे महत्त्वपूर्ण कड़ी पराली का प्रदूषण रोकना है. दिल्ली सरकार पिछले 3 सालों से PUSA कृषि संस्थान के साथ मिलकर बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कर रही है. इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है. आज नरेला जिले से छिड़काव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है... जिन किसानों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वह फॉर्म भरकर अपने खेतों में बायो डी-कंपोजर का नि:शुल्क छिड़काव करवा सकते हैं."

Bihar Caste Census: हम जाति सर्वेक्षण को नहीं मानते- पशुपति कुमार पारस

बिहार जाति सर्वेक्षण पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, "हम जाति सर्वेक्षण को नहीं मानते हैं. अधिकांश लोग इसका विरोध कर रहे हैं और इसके खिलाफ हैं. जो लोग इन्हें वोट देते हैं उनकी जाति की संख्या बढ़ा दी और जो नहीं देते हैं उनकी कम कर दी है इसलिए हम इस सर्वे को नहीं मानते हैं."

Mizoram Election: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को मिजोरम के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

Rajasthan Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सीईसी की बैठक में शामिल हुए

कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "आज विस्तार से चर्चा हुई है और कल ढाई बजे हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. जिसमें गोगोई साहब और हम सब बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय चुनाव समिति टिकटों का ऐलान करेगी."

Rajasthan Election: बीजेपी सांसदों को टिकट दिए जाने पर बोले खाचरियावास- इन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसदों को टिकट दिए जाने पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है... अगर वह अपने सांसदों को चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो लड़ाएं, क्योंकि इन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है... जो सांसद फेल हो गए और जनता जिन्हें टॉर्च लेकर ढ़ूंढ रही है उनके भरोसे ये चुनाव लड़ना चाहते हैं, वक्त बताएगा... यही मैदान होगा, राजस्थान की धरती होगी और कांग्रेस की जीत होगी."

Delhi carjacking case: अदालत ने दो आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Alastair Cook ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अग्रणी टेस्ट रन-स्कोरर, एलिस्टर कूक ने प्रोफेशनल करियर से सन्यास की घोषणा कर दी है.

NASA ने धातु से बने एक दुर्लभ एस्टेरॉयड का पता लगाने के लिए भेजा अंतरिक्ष यान

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने धातु से बने एक दुर्लभ एस्टेरॉयड का पता लगाने के लिए छह साल की यात्रा पर अंतरिक्ष यान भेजा है.

Lok Sabha Election: 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश को समृद्ध बनाना है- संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कहा, "हमने तय किया है कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश को समृद्ध बनाना है और नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है.. अगर बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं तो इसका मतलब वो 2024 के वोट को खराब कर रहे हैं."

Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ने की मिली धमकी, डॉग और बम स्क्वाड जांच में जुटी

शुक्रवार, 13 अक्टूबर को पटना जंक्शन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. डॉग और बम स्क्वाड की टीम पटना जंक्शन पहुंच गई है और स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है. पटना रेल के डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि,

शाम चार बजे पटना जंक्शन पर बम रखे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद बम और डॉग स्क्वॉड के साथ लोकल थाना, RPF और ATS की टीम ने पूरे जंक्शन की तलाशी ली. सर्च में ऐसा कुछ नहीं मिला है.

बीजेपी में जाना हमारी बहुत बड़ी भूल थी- राजकुमार वेरका

बीजेपी के पूर्व नेता और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए राजकुमार वेरका ने कहा कि अपने घर आकर हमें बहुत खुशी मिल रही है. बीजेपी में जाना हमारी बहुत बड़ी भूल थी. 4 अकाली दल और 4 बीजेपी पार्टी के सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आगे और लोग शामिल होंगे.

दिल्ली: G20 संसदीय अध्यक्षों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

किसान हो, मजदूर हो या व्यापारी हो... इस सरकार से हर वर्ग दुखी- भूपिंदर सिंह हुडा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा, "किसान हो, मजदूर हो या व्यापारी हो... इस सरकार से हर वर्ग दुखी है. अस्पताल में जाओं तो डॉक्टर नहीं, स्कूल में जाओ तो मास्टर नहीं और दफ्तर में जाओ तो कर्मचारी नहीं, हमेशा हड़ताल पर ही बैठे रहते हैं... सरकार को उनसे बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए... इस तरह से सरकारें नहीं चलती हैं... सरकार को चाहिए कि उनसे बातचीत करे और समस्या का समाधान करे...ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार है ही नहीं."

Assembly Election: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को आने की संभावना

कांग्रेस नेतृत्व ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की और संभवत: 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर सकती है.

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना में क्रमशः 17 और 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों पर अलग-अलग बैठकें कीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठकों की अध्यक्षता की और राहुल गांधी उनमें शामिल हुए.

Operation Ajay: ऑपरेशन अजय' के तहत भारतीय यात्रियों का दूसरा जत्था तेल अवीव से भारत वापस आने के लिए उड़ान भरेगा

World Cup: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया

ICC वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान को भी हराया था.

Israel- Palestine War: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में मारा छापा

इजरायली एयरफोर्स ने एक्स पर पोस्ट किया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के क्षेत्र में छापे मारे. इन अभियानों में लापता व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही इन इलाकों में आतंकवादियों के ठिकानों का भी पता लगाने की कोशिश की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2023,08:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT