Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के आरक्षण बिल पर राज्यपाल की मुहर, गजट में प्रकाशन के साथ 75% होगा कुल कोटा

बिहार के आरक्षण बिल पर राज्यपाल की मुहर, गजट में प्रकाशन के साथ 75% होगा कुल कोटा

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है, जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही है, प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. फिलहाल दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है.

पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में पटरी उतरा इंजन, घंटों बाधित रहा यातायात

पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में रंगपानी स्टेशन के पास एक BTPN इंजन (केवल तेल ले जाने वाला) पटरी से उतर गया. इसके बाद घंटों तक यातायात बाधित रहा.

स्टारशिप को स्पेस भेजेंगे एलन मस्क, शाम 6.30 बजे होगा टेस्ट

एलन मस्क स्टारशिप व्हीकल का दूसरा टेस्ट भारतीय समय के अनुसार 17 नवंबर को शाम 06.30 बजे करेंगे. स्पेसएक्स ने बताया कि ये मिशन 1:30 घंटे का होगा. लाइव स्ट्रीमिंग 30 मिनट पहले शुरू होगी.

इसमें स्टारशिप को स्पेस में ले जाया जाएगा, फिर पृथ्वी पर वापस लाकर पानी में लैंड कराया जाएगा. स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली 'स्टारशिप' कहा जाता है. ये एक रीयूजेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है. इसके जरिए इंसान मंगल ग्रह पर जाएंगे.

कानपुर: गर्ल्स हॉस्टल की वॉर्डन के साथ रेप फिर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में एक गर्ल्स हॉस्टल की महिला वॉर्डन लहुलुहान अवस्था में मिली, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि वहां उसकी मौत हो गई. वार्डन की बेटी के अनुसार घटना के वक्त वह दूध लेने गई हुई थी. पौन घंटे बाद जब वह लौटी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने हॉस्टल में नीचे की मंजिल पर रहने वाली गोरखपुर की एक युवती को बुलाया, जब दोनों दरवाजा खटखटाने लगी, तो अंदर मसवानपुर निवासी युवक गेट खोलकर भाग निकला जिसके शर्ट की बांह और पैंट पर खून के निशान थे.

बेटी ने जब कमरे के अंदर देखा तो उसकी मां निर्वस्त्र हालत में अचेत पड़ी थी. बिस्तर पर और दीवारों पर खून के छींटे पड़े हुए थे. युवती के कपड़े कमरे मे एक कोने में पड़े हुए थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पता चला है कि, महिला के सिर की आधा दर्जन से अधिक हड्डियां टूट गईं हैं. इससे महिला कोमा में चली गई थी. रिपोर्ट में रेप की पुष्टी भी हुई है.

West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में 'बम विस्फोट' में पंचायत प्रधान घायल

पुलिस ने 17 नवंबर को बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अमदंगा गांव में एक देशी बम विस्फोट में एक पंचायत प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार, इस घटना में पंचायत प्रधान, रूपचंद मंडल को गंभीर चोटें आईं हैं.

जम्मू एवं कश्मीर | कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है

जम्मू एवं कश्मीर | कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है. सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट), पुलिस और सीआरपीएफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

Air Pollution | दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'अति गंभीर' के करीब, 21 नवंबर से पहले राहत की संभावना नहीं: IMD

Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक गिरकर 65,639 पर पहुंचा, निफ्टी 97 अंक फिसला

छठ को लेकर दिल्ली में 19 नवंबर को रहेगा ड्राई डे

छठ को लेकर दिल्ली में 19 नवंबर को ड्राई डे रहेगा. दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है.

इधर, छठ को लेकर दिल्ली सरकार व्यवस्था करने में जुटी है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा...

"छठ पर्व दिल्ली के सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यहां कई पूर्वांचली रहते हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार छठ पर्व का भव्य आयोजन करती है जिससे उन्हें दिल्ली से बाहर न जाना पड़े. लगभग 1000 दिल्ली में जगह-जगह घाट बनाए गए हैं. "

PM Modi: भारत मानता है कि नई टेक्नोलॉजी नॉर्थ और साउथ के बीच दूरियां बढ़ाने का नया स्त्रोत नहीं बनना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दूसरी वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "भारत मानता है कि नई टेक्नोलॉजी नॉर्थ और साउथ के बीच दूरियां बढ़ाने का नया स्त्रोत नहीं बनना चाहिए."

PM Modi ने कहा, "हम इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करते हैं"

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान जारी है. कुलगाम में जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए है.

Maharashtra News | उन्हें (एकनाथ शिंदे) देखना होगा कि वह विभीषण हैं या कोई और: संजय राउत

सीएम एकनाथ शिंदे के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि, "सीएम से कहें कि वह रामायण ठीक से पढ़ें. रामायण में बहुत सी बातें हैं जो एकनाथ शिंदे पर फिट बैठती हैं. अब उन्हें देखना होगा कि वह विभीषण हैं या कोई और. भगवान राम ऐसे व्यक्ति थे जो निष्ठा को बहुत महत्व देते थे... इन लोगों ने सत्ता के लिए आस्था, निष्ठा और बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया है."

Mumbai News: मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के पास एक इमारत की 11वीं और 12वीं मंजिल पर आग लगी

मुंबई के ग्रांट रोड इलाके के पास एक इमारत की 11वीं और 12वीं मंजिल पर आग लग गई है. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. यह लेवल 2 की आग है. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Uttarakhand: उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद बचाव अभियान अभी भी जारी है, 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं

Air Pollution | दिल्ली में पराली नहीं जल रही है...सभी राज्यों को मिलकर इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में पराली नहीं जल रही है...सभी राज्यों को मिलकर इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है, ये समस्या अब सिर्फ दिल्ली की नहीं पूरे उत्तर भारत की है. एक सामूहिक निर्णय के साथ ही काम किया जाएगा..."

हरियाणा: नूंह में एक दिन पहले हुई पथराव की घटना के विरोध में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

हरियाणा के नूंह में एक दिन पहले हुई पथराव की घटना के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

डीएसपी नूंह वीरेंद्र सिंह का कहना है, "हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां के लोगों ने घटना की जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है और हमने पहले ही इसकी शुरुआत कर दी है. लोग इस पर सहमत हो गए हैं. मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं...''

Jammu Kashmir | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जारी मुठभेड़ में अब तक कुल पांच आतंकी मारे गए

कुलगाम एनकाउंटर अपडेट | कश्मीर के कुलगाम में जारी मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन अभी भी जारी है. आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस मुठभेड़ में अब तक कुल पांच आतंकी मारे गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है.

ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट को जमा करने के लिए ASI ने वाराणसी कोर्ट से समय मांगा

ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट को जमा करने के लिए ASI वाराणसी कोर्ट से समय मांगा है. जानकारी के मुताबिक ASI ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय और मांगा है.

UP: बिजनौर में व्यापारी के घर डैकैती और महिला से गैंगरेप, पीड़त महिला का 'प्रेमी' गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में व्यापारी के घर में घुसकर डैकैती और महिला से गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला का 'प्रेमी' पुष्पेंद्र इन घटनाओं के पीछे का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से ज्वेलरी और पैसे बरामद किए हैं.

Telangana Election: कांग्रेस जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्ज माफी से लेकर रोजगार के वादे

तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, धरणी के स्थान पर भूमाता पोर्टल, खेती के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली, 6 महीने में शिक्षक पदों पर भर्ती, प्रदेश में 4 और ट्रिपल आईटी जैसे वादे किए गए हैं.

Uttarakhand: नैनीताल में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

नैनीताल में हुए हादसे पर सीएम धामी ने कहा कि, छेडाखान मीडार मोटर मार्ग, नैनीताल में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Haryana: नूंह में महिलाओं पर पथराव के आरोप में हिरासत में तीन नाबालिग

हरियाणा के नूंह जिले में आठ महिलाओं पर पथराव करने और उन्हें घायल करने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

पुलिस ने कहा कि (वीडियो) फुटेज के आधार पर तीन नाब‍ालिग लड़कों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया. आईपीसी की धारा 354, 323 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने संवाददाताओं से कहा, "घटना के संबंध में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है. उन्हें किशोर अदालत में पेश किया जाएगा."

इस घटना में कुल आठ महिलाओं को चोटें आईं जिनमें से तीन का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, "हम बाकी संदिग्धों की पहचान करने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं."

गौरतलब है कि गुरुवार रात यहां एक मस्जिद से कथित तौर पर अज्ञात लोगों द्वारा किए गए पथराव में कुछ महिलाओं के घायल होने के बाद नूंह में फिर से तनाव फैल गया.

पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8:25 बजे एक मस्जिद के पास हुई. नूंह के वार्ड नंबर 10 से महिलाओं का एक समूह कुआं पूजन के लिए जा रहा था. उसी समय उन पर पथराव किया गया.

पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया. घटना में आठ महिलाएं घायल हो गईं. पीड़ितों को इलाज के लिए नूंह के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर नूंह एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बिजारनिया ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं. घटना में कुछ महिलाओं को चोटें आई हैं. कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

नूंह: कुआं पूजन मामले में नेताओं और अधिकारियों ने दोनों पक्षों में कराई सुलह, खुला बाजार

हरियाणा के नूंह में गुरुवार, 16 नंवबर की देर शाम कुआं पूजन के दौरान पथराव मामले में शुक्रवार, 17 नवंबर को दुकानदारों में रोष के चलते बंद किए गए बाजार को विधायक आफताब अहमद, बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन, बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के अलावा कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने नई धर्मशाला नूंह पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत के बाद बाजार को आपसी सहमति से खुलवा दिया. बाजार खुलने के बाद नूंह शहर में एक बार फिर रौनक लौट आई और खरीदारी करने के लिए बाजार में भीड़ देखने को मिली.

बता दें, नूंह शहर के दलित मोहल्ला से कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान डीजे के साथ तकरीबन 70-80 महिलाएं गौशाला रोड स्थित कैलाश मंदिर जा रही थीं. इस दौरान बड़ा मदरसा नूंह की छत की तरफ से पथराव की बात सामने आई. इस पथराव में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को हल्की-फुल्की चोटें आने का भी समाचार मिला. जब इस बारे में बड़ा मदरसा नूंह के संचालक मुफ्ती जाहिद हुसैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि

"बड़ा मदरसा से कोई पथराव नहीं हुआ. 16 नंवबर की शाम से शुक्रवार के दिन छुट्टी का समय होता है. यहां बच्चे भवन निर्माण में काम आने वाली रोड़ी और चप्पलों से खेल रहे थे. उन्हीं की चप्पल और रोड़ी नीचे गिर गई. हम इसके लिए कई बार माफी मांग चुके हैं. चाहे घटना नाबालिग बच्चों ने जानबूझकर की या अनजाने में हुई, लेकिन वह आपसी भाईचारे को किसी भी सूरत में खराब नहीं करना चाहते."

उन्होंने जुम्मा की नमाज में भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने यह कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से एक बार फिर अपने हिंदू समाज के भाइयों से माफी चाहता हूं. अगर उसके बावजूद भी उनका मन नहीं भरता है तो वह उन नाबालिग बच्चों को पुलिस के हवाले करने को तैयार हैं, जिन पर यह आरोप लग रहा है.

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि...

"बाजार बंद होने का समाधान दोनों पक्षों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निकाल लिया गया है. अब इस मसले का समाधान हो चुका है. पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा के दर्ज कर चुकी है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के अलावा कांग्रेस विधायक सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यहां आपसी भाईचारा किसी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति के बाद बाजार खोलने का फैसला लिया है. इसके अलावा समाजसेवी रमजान चौधरी एडवोकेट और जन नायक जनता पार्टी नेता तैयब हुसैन घासेडिया ने भी अपनी बात रखी और घटना को दुखद बताया.

हालांकि, अभी भी नूंह शहर में जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी है.

जम्मू-कश्मीरः राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

18 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बल की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से PRO डिफेंस जम्मू ने कहा कि राजौरी जिले के बुद्धल के बेहरोट में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है.

इलाके में संदिग्ध गतिविधि के इनपुट के बाद, बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पहले गुरुवार को दक्षिणी कुलगाम इलाके में गोलीबारी हुई थी, जिसमें शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि इस साल संघर्ष में कम से कम 114 लोग मारे गए हैं, जिनमें 11 नागरिक, 23 सुरक्षा बल और 80 संदिग्ध विद्रोही शामिल हैं.

अशोक गहलोत ने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दियाः अमित शाह

राजस्थान के अमजमेर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि "गहलोत सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के लिए राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी हैं. उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या हुई, लेकिन इनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला. इन्होंने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि "5 साल में जितने पेपर लीक हुए है उससे राजस्थान के 1 करोड़ 40 लाख युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया. कांस्टेबल भर्ती का पेपर, SI भर्ती का पेपर, चिकित्सा अधिकारी का पेपर, वन रक्षक भर्ती का पेपर लीक हुआ. जिन्होंने इतने पेपर लीक करवाए वो क्या राजस्थान का भला कर सकते हैं? गहलोत सरकार के राज में माताएं और बहनें असुरक्षित हैं..."

पंचायती राज में OBC आरक्षण को हम 23% से 42% करेंगेः तेलंगाना में राहुल गांधी

तेलंगाना के वारंगल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही OBC आरक्षण पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "जहां भी कांग्रेस की सरकार आती है, हम वहां के मुख्यमंत्री को एक बात कहते हैं. बीजेपी और बीआरएस जैसी पार्टी चुने हुए लोगों को पूरा फायदा पहुंचाती है. नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडानी को पूरा फायदा पहुंचाते हैं और केसीआर अपने परिवार को. हम अपने मुख्यमंत्री से साफ कह देते हैं कि जितना पैसा ये लोग अमीरों को देते हैं उतना पैसा हमारी सरकार गरीबों को देगी."

OBC आरक्षण पर उन्होंने कहा कि...

"पंचायती राज के लिए हमने एक निर्णय लिया है, OBC आरक्षण को हम 23% से 42% करने जा रहे हैं. 24,000 नए पंचायत लेवल के नेता तेलंगाना में आएंगे."

हरियाणा के स्थानीय लोगों के लिए 75% डोमिसाइल कोटा असंवैधानिकः HC

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने निजी क्षेत्र में हरियाणा के स्थानीय लोगों के लिए 75% डोमिसाइल कोटा को असंवैधानिक घोषित किया.

हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों का रोजगार अधिनियम के माध्यम से 30,000 रुपये से कम मासिक वेतन वाली निजी क्षेत्र की 75% नौकरियों को निवासी या अधिवास/डोमिसाइल प्रमाण पत्र वाले लोगों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया गया. बाद में डोमिसाइल की शर्त को 15 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष कर दिया गया.

जिम्बाब्वे ने हैजा के कारण हरारे में आपातकाल की घोषणा की

जिम्बाब्वे ने हैजा फैलने के कारण राजधानी हरारे में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. इस प्रकोप ने अब तक 7,000 से अधिक संदिग्ध मामलों के साथ दर्जनों लोगों की जान ले ली है.

झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में एक CRPF जवान शहीद, दो अन्य घायल

झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को निकालकर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार एसपी चाईबासा ने इसकी जानकारी दी है.

IPS आलोक शर्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यूपी-1991 बैच के आईपीएस आलोक शर्मा को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

बिहार के आरक्षण बिल पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, 60 से बढ़कर 75% हुआ कुल कोटा

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने बिहार में नए आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद बिहार में एससी-एसटी ईबीसी और ओबीसी के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ गया है. सामान्य प्रशासन विभाग शुक्रवार देर शाम तक इसको लेकर गजट प्रकाशन करेगा. गजट प्रकाशित होते ही यह कानून लागू हो जाएगा. बता दें कि शीतकालीन सत्र में ही नए आरक्षण बिल को पास किया गया है.

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन 9 नवंबर को आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पेश हुआ था, जिसे दोनों सदन सर्व सम्मति से पास किया. इसमें कुल आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75% करने का प्रावधान है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने बिल को अपना समर्थन दिया है. दिल्ली से आते ही राज्यपाल आर्लेकर ने रिजर्वेशन बिल-2023 पर मुहर लगा दी है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने चेय्यर एसआईपीसीओटी विस्तार परियोजना के विरोध के सिलसिले में गुंडा अधिनियम के तहत 6 लोगों को हिरासत में लेने का आदेश रद्द किया.

Telangana Election: ओवैसी का कांग्रेस-बीजेपी पर हमला, बोले- हमारा बाहर निकलना इन्हें अच्छा नहीं लगता

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना कारवां विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "इनको (कांग्रेस और बीजेपी) बिल्कुल पसंद नहीं है कि आप नेता बन रहे हैं... ये सिर्फ उन लोगों को पसंद करते हैं जो इनकी चापलूसी करते हैं... मजलिस पार्टी से दुश्मनी करने की एक वजह ये भी है कि हम हैदराबाद से निकलकर उत्तर प्रदेश में जाते हैं... प्रधानमंत्री मोदी गुजरात से निकलकर उत्तर प्रदेश में जाकर दो बार सांसद बन सकते हैं, राहुल गांधी अमेठी की सीट हारकर केरल में जाकर चुनाव जीत सकते हैं और मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं?"

यमुना का हाल बेहाल हो गया है- मीनाक्षी लेखी

यमुना नदी के प्रदूषण पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "यमुना का हाल बेहाल हो गया है. नाले का पानी यमुना में जाता है. पानी को साफ करने की व्यवस्था नहीं है. सारी गंदगी को यमुना में डाली जा रही है. इसी कारण यमुना में प्रदूषण हो रहा है. शायद जो भी दिल्ली के मालिक हैं वे इस अव्यवस्था से अवगत नहीं हैं. अगर वे शीशमहल से बाहर निकलते तो उन्हें सब दिखाई देता कि दिल्ली के क्या हाल हैं."

Telangana Election: हम जनता के लिए केसीआर और बीजेपी से लड़ रहे- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना के कुथबुल्लापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम जनता के लिए केसीआर और बीजेपी से लड़ रहे हैं और उनके दोस्तों से भी लड़ रहे हैं. चंद लोग ऐसे होते हैं जो सामने आते हैं, चंद लोग ऐसे होते हैं जो पीछे से लड़ते हैं. कांग्रेस हमेशा सामने से लड़ने वालों में से है. बीजेपी तेलंगाना में रेस में नहीं है. वे कहीं दिखते नहीं लेकिन यहां के केसीआर सरकार को वे अंदरूनी समर्थन दे रहे हैं. इसका मतलब है कि बीजेपी और केसीआर मिलकर तेलंगाना में लड़ रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2023,07:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT