advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: 26 वीक प्रेग्नेंसी केस में अबॉर्शन की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.अदालत ने कहा है कि मां-बाप चाहें तो बच्चा अडॉप्शन के लिए दे सकते हैं. हरियाणा की नूंह जिला अदालत ने 31 जुलाई को राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े एक मामले में सोमवार को स्वघोषित गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को जमानत दे दी.
इजराइल सेना लेबनान बॉर्डर भी खाली कराएगी. 28 साल बाद ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई है और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है.
मंगलवार (17 अक्टूबर) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली 20 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला.
दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहुंचे चीन
MP में कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र
दिल्ली आबकारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
राहुल गांधी के मिजोरम दौरे का दूसरा दिन
शारदा नवरात्रि का आज तीसरा दिन
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड का मुकाबला
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन दौरे पर पहुंचे हैं. AFP के अनुसार, पुतिन अपने चीन दौरे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. क्रेमलिन ने बताया कि दोनों नेता बुधवार को मुलाकात करेंगे.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि बुधवार (18 अक्टूबर) को, राष्ट्रपति बिडेन हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने इजराइल के लिए अपना दृढ़ समर्थन प्रदर्शित करने और अगले कदमों पर परामर्श करने के लिए इजराइल जाएंगे.
फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया है कि वह सोमवार को इजरायल में तेल अवीव और येरुसलम पर "मिसाइलों की बौछार" की। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई.
बीबीसी ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि अल कसम ब्रिगेड ने कहा कि ताजा हमले इजरायल के "नागरिकों को निशाना बनाने" के जवाब में थे.
वाईनेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य इजराइल और येरुसलम पर सोमवार दोपहर में रॉकेट से हमला हुआ. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का संबोधन खत्म होने के तुरंत बाद सायरन ने आने वाली आफत की चेतावनी दी, जिससे संसद के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन में बाधा उत्पन्न हुई और सांसदों और मेहमानों को सुरक्षित क्षेत्रों में भेज दिया गया.
अपने संबोधन में नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को उत्तर में इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा नहीं खोलने की चेतावनी दी.
इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने नेसेट (संसद) में कहा कि हमास ने पूरे यहूदी लोगों को निशाना बनाया है और अगर उन्हें नहीं रोका गया तो वे पूरी दुनिया को खतरे में डाल देंगे.
(इनपुट-IANS)
तेलंगाना में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नकदी, सोना, शराब और अन्य वस्तुओं की जब्ती का मूल्य केवल एक सप्ताह में 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 9 अक्टूबर से प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य भर में 109 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, सोना, शराब आदि जब्त की है.
16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान 7.29 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ अधिकारियों द्वारा जब्त की गई कुल नकदी बढ़कर 58.96 करोड़ रुपये हो गई.
एजेंसियों ने 64.2 किलोग्राम सोना, 400 किलोग्राम चांदी और 42.203 कैरेट हीरे भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 33.62 करोड़ रुपये है.
राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर सघन जांच के दौरान पुलिस, उत्पाद एवं अन्य विभागों ने अब तक 6.64 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 44,093 लीटर शराब जब्त की है. उन्होंने 1,133 किलोग्राम गांजा और 0.3 लीटर चरस का तेल भी जब्त किया, जिसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपये है.
प्रवर्तन एजेंसियों ने 43,700 किलोग्राम चावल, 627 साड़ियां और 6.89 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी जब्त कीं.
(इनपुट-IANS)
बिहार के बक्सर जिले के डुमराव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया. अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के पहला बोगी के चार पहिया डिरेल होने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगकार मालगाड़ी को रोककर स्थानीय स्टेंशन से लेकर दानापुर कंट्रोल रूम को दिया. मामले की सूचना मिलते ही बक्सर के साथ ही दानापुर से भी रेलवे की टीम डुमरांव के लिए रवाना हो गई है.
PM नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के तीसरे दिन 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "साहस और शौर्य की प्रतीक मां चंद्रघंटा को बारंबार प्रणाम! मां के आशीर्वाद से देशवासियों के यश और कीर्ति में निरंतर वृद्धि हो, यही कामना है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इजरायल-हमास युद्ध के बारे में बात की और उन्हें क्षेत्र के कई नेताओं और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के साथ अपनी बातचीत के बारे में जानकारी दी.
पुतिन ने अपनी बातचीत के दौरान गाजा पट्टी में मौत को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे उपायों पर जोर डाला.
मॉस्को ने कहा कि बातचीत "इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के क्रूर बढ़ने से उत्पन्न संकट की स्थिति" पर केंद्रित थी.
उत्तर प्रदेश| मेरठ के लोहियानगर स्थित एक मकान में विस्फोट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों घायल बताये जा रहे हैं. विस्फोट के पीछे का कारण पटाखा माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, धमाके से पूरा मकान जमींदोज हो गया और मकान के मलबे में आतिशबाजी के कॉटन मिले. मकान में दिवाली के पटाखे बनाए जाने की आशंका है. घटना लोहियानगर के सत्यकाम स्कूल के पास की है.
मुंबई: ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 के तीसरे संस्करण पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में हर कोई जानता है कि देश विकास की राह में कैसे आगे बढ़ा है. यह आज से शुरू होने वाला तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. कार्यक्रम में देश-विदेश से समुद्री उद्योग की प्रमुख हस्तियां हिस्सा लेंगी. भारत आने वाले दिनों में एक अग्रणी समुद्री राष्ट्र बनने जा रहा है."
पंजाब| फिरोजपुर पुलिस ने मंगलवार (17 अक्टूबर) तड़के कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. जीरा के खंड विकास कार्यक्रम अधिकारी (बीडीपीओ) सुरजीत सिंह की शिकायत पर 13 अक्टूबर को जीरा और लगभग 80 अज्ञात लोगों पर उन्हें और अन्य कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पूर्व विधायक जीरा पुलिस स्टेशन में थे।
जीरा ने विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों को पूरा करने में अधिकारी के पक्षपातपूर्ण व्यवहार के विरोध में 10 से 13 अक्टूबर तक बीडीपीओ के कार्यालय के अंदर धरना दिया था. जीरा ने बीडीपीओ कार्यालय द्वारा पंचायतों को अनुदान जारी करने में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था.
कांग्रेस नेता ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह जनता और मीडिया को संबोधित करने के बाद मंगलवार दोपहर को गिरफ्तारी देंगे.
UP: जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में B.Pharma और B.Ed की डिग्रियां 50-50 हजार रुपये में बेची जा रही हैं. इस मामल में पुलिस ने विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, बिहार के समस्तीपुर निवासी विष्णु चौबे और आर के रविकांत तिवारी ने पत्र लिखकर परीक्षा नियंत्रक को यह जानकारी दी. उन्होंने पत्र के साथ फर्जी डिग्री की छाया पात्र भी संकलन की है जिसकी सूचना पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने संतोष कुमार,अनिल कुमार और स्वामी मिश्रा के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में पुलिस को तहरीर देकर दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फर्जी उपाधि दिए जाने के मामले में राजभवन के आदेश पर जांच की गई. पिछले एक माह की जांच के बाद तीन कर्मचारियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट में सट्टे को लेकर सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इ पुलिस को 22 लाख 80 हजार रुपए नगद, 80 लाख रुपए कीमत का सवा किलो सोना सहित करोड़ो रुपए का हिसाब मिला है. मौके से एक आरोपी पुलिस के हत्थे आया है जिसका नाम विशाल है.
वहीं, पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी विशाल को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मैच का सट्टा लेते हुए पकड़ा था. आरोपी ने यह पूछने पर कि क्रिकेट सट्टे से कौन-कौन जुड़े हैं तो उसने बताया कि राजगुरू, बिट्टू, सुनील मेहता उर्फ नॉण्टी तथा राजेश सेजवानी से मेरा सट्टे का व्यापार चलता है.
आरोपी के कब्जे से मौके पर से कुल नगदी 22,90,000/- रुपए तथा सोने की ईंटे कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कीमती लगभग 75 लाख रुपए एवं लेपटॉप, मोबाईल फोन एवं क्रिकेट के सट्टे का हिसाब-किताब जप्त किया है.
फिलहाल पुलिस विशाल से पूछताछ कर अन्य साथियों को तलाश रही है.
जम्मू-कश्मीर | भारी बारिश के कारण रामबन के पास कैफेटेरिया मोड़ पर NH-44 अवरुद्ध है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए TCU की जांच करें और आज यात्रा करने से बचें: उपायुक्त रामबन
बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में सोमवार (16 अक्टूबर) को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. उनके रिश्तेदारों ने यह जानकारी दी.
मरने वालों में से एक की बेटी ने कहा कि उसके पिता ने रविवार को दोपहर 1 बजे शराब पी थी, जो जहरीली थी. सोमवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतकों में से दो की पहचान भुखला सहनी और संतोष दास के रूप में की गई.
एक पीड़ित के परिजन ने कहा, "हम अपने पिता को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए हैं, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीज समस्तीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं."
शुरुआती जांच में पता चला है कि मकसूदपुर गांव के दिनेश दास नामक व्यक्ति ने इन लोगों को शराब बेची थी.
हायाघाट के थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "मकसूदपुर गांव में दो मौतों की सूचना मिली है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हम मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कह सकते."
बिहार में अप्रैल 2016 से ही शराब पर प्रतिबंध लागू है. फिर भी आए दिन जहरीली शराब त्रासदी की घटनाएं होती रहती हैं.
(इनपुट-IANS)
फिलिस्तीनी पत्रकार सिंडिकेट ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 11 फिलिस्तीनी पत्रकार मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए.
एक प्रेस बयान में, सिंडिकेट ने सोमवार को कहा कि गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 50 स्थानीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों को निशाना बनाया गया.
सिंडिकेट ने कहा, इसके अलावा, दो पत्रकार लापता हो गए हैं.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें यह भी कहा गया है कि गाजा में लगातार बिजली कटौती और इंटरनेट समस्या के कारण पत्रकारों की कवरेज जारी रखने की क्षमता सीमित हो गई है.
सिंडिकेट ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करने का आह्वान करते हुए कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पत्रकारों को इजराइल से धमकियों का सामना करना पड़ा."
(इनपुट-IANS)
कांग्रेस ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू की हत्या पर उनके "भड़काऊ" बयान के लिए आलोचना की और चुनाव आयोग से बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया.
X पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा : "गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक बहुत ही उत्तेजक बयान दिया है. एक हत्या के मामले पर उन्होंने (शाह) अपनी चुनावी रैली में सीधे कहा, 'तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की भूपेश बघेल सरकार ने हत्या कर दी. भारतीय जनता पार्टी ने फैसला किया है कि हम साहू के हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव में उतारा गया है."
रमेश ने कहा कि हकीकत तो यह है कि हिंसा और प्रतिहिंसा के इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्होंने कहा, "लेकिन छत्तीसगढ़ में अपनी स्पष्ट दिख रही हार से हताश शाह अब सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाहते हैं."
रमेश ने आगे कहा कि यह चुनाव आयोग की पहली जिम्मेदारी है कि वह इस 'भड़काऊ' बयान का संज्ञान ले और शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा, ''अगर ऐसा नहीं हुआ तो डर है कि बीजेपी भविष्य में भी छत्तीसगढ़ में अपने चुनाव अभियान में सांप्रदायिकता फैलाने से बाज नहीं आएगी.''
(इनपुट-IANS)
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में यूपी पुलिस के कांस्टेबल सोहेल अंसारी को फेसबुक पर फिलिस्तीन के लिए चंदा मांगना महंगा पड़ गया. जांच में दोषी पाये जाने के बाद कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल ने फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगा था. उसका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. मामले की सूचना मिलने पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सीओ सिटी को जांच सौपी थी, जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया.
बीजापुर, छत्तीसगढ़ | बंदेपारा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. एके-47 राइफल बरामद. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी: आईजी बस्तर पी सुंदरराज
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। यह जानकारी पुलिस ने दी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शाम लगभग 6 बजे मनिहाल, अलूरा, डीके पोरा गांवों में गश्त के अलावा, शोपियां पुलिस, सेना (34आरआर), एसओजी पीसी इमाम साहिब और सीआरपीएफ की 178 बटालियन द्वारा एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की गई थी. मनिहाल क्रॉसिंग पर नाका चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि हुई। एक व्यक्ति को पैदल नाका पॉइंट की ओर आते देखा गया.
"संयुक्त दल को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क दल ने उसे पकड़ लिया."
उसकी पहचान वेसु काजीगुंड निवासी बिलाल अहमद शाह के रूप में हुई और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
पुलिस ने कहा, "शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसे शोपियां में आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए एक सक्रिय आतंकवादी से हथियार और गोला-बारूद मिला है."
(इनपुट-IANS)
CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ जिसमें जस्टिस एस.के. कौल, एस.आर. भट्ट, हिमा कोहली और पी.एस. नरसिम्हा भी शामिल थे. इस साल 11 मई को संविधान पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में BSP नेता डॉ अनुपम दुबे का होटल धराशाई हो गया है. सोमवार देर रात तक कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दुबे के होटल पर कार्रवाई हुई.
बताया जा रहा है कि करीब 10 घंटे तक दो बुल्डोजर गरजने के बाद रात्रि करीब 9 बजे होटल गुरु शरणम पैलेस जमींदोज हुआ. इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार, बीएसपी नेता डॉक्टर अनुपम दुबे के ऊपर पुलिस रिकॉर्ड में सैकड़ा से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
बिल्डिंग गिरने के बाद करीब 15 फीट ऊंचा मलवा का ढेर लगा रहा. हालांकि, बारिश के कारण मलबा हटाने का कार्य रुका था लेकिन बरसात बंद होते ही फिर से कार्य शुरू हो गया.
Same Sex Marriage: बेंगुलरु: LGBTQI विवाह मामले के याचिकाकर्ताओं में से एक अक्कई पद्मशाली ने कहा, "10.30 बजे देश की संवैधानिक पीठ बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाने जा रही है जो वैवाहिक समानता की बात करता है. 25 से अधिक याचिकाकर्ता इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गए हैं कि हम लेस्बियन, समलैंगिक, ट्रांसजेंडर, उभयलिंगी लोग शादी क्यों नहीं कर सकते?. अगर मैं किसी पुरुष से शादी करना चाहती हूं और वह सहमत है तो इसमें समाज का क्या मतलब है? विवाह व्यक्तियों के बीच होता है."
Same Sex Marriage Judgement: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़: मुझे खेद है कि न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट के लिए कुछ औपचारिक औपचारिकताओं के कारण हमें देर हो गई. समलैंगिक विवाह मामले पर सुनवाई करते हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "चार फैसले हैं, फैसलों में कुछ हद तक सहमति और कुछ हद तक असहमति होती है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 के तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट के तीसरे संस्करण में मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं. इससे पहले जब हम 2021 में मिले थे, तब पूरी दुनिया कोरोना की अनिश्चितता से घिरी हुई थी. तब कोई नहीं जानता था कि कोरोना के बाद का विश्व कैसा होगा. लेकिन आज दुनिया में एक नया वर्ल्ड ऑर्डर आकार ले रहा है.
स बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में पूरा विश्व भारत की ओर नई आकांक्षाओं से देख रहा है. आर्थिक संकट से घिरी हुई दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 आर्थिक शक्तियां में से एक होगा.
इतिहास साक्षी है कि जब भी भारत की मैरीटाइम क्षमता मजबूत रही है, देश और दुनिया को इससे बहुत लाभ हुआ है. इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों से हम इस सेक्टर को सशक्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं.
हाल ही में भारत की पहल पर एक ऐसा कदम उठाया गया है, जो 21वीं सदी में दुनिया भर की मैरीटाइम इंडस्ट्री के कायाकल्प का सामर्थ्य रखता है. G20 समिट के दौरान इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर ऐतिहासिक सहमति बनी है. सैंकड़ों वर्ष पहले सिल्क रूट ने वैश्विक व्यापार को गति दी थी, ये दुनिया के कईं देशों के विकास का आधार बना था। अब ये ऐतिहासिक कॉरिडोर भी क्षेत्रीय और वैश्विक व्यापार की तस्वीर बदल देगा.
आज का भारत अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. हम हर सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं. हमने मेरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर के पूरे इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया है.
पोर्ट कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हमने हजारों किलोमीटर की नई सड़कें बनाई हैं. सागरमाला परियोजना से भी हमारे तटीय क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है. ये सारे प्रयास रोजगार सृजन और इज ऑफ लिविंग को कईं गुना बढ़ा रहे हैं.
मैरीटाइम टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हमने विश्व की सबसे बड़ी रिवर क्रूज सर्विस की शुरुआत भी की है. भारत अपने अलग अलग बंदरगाहों पर इससे जुड़े कईं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है.
मिजोरम| राहुल गांधी ने आइजोल में कहा, "BJP और RSS का हमारे देश के बारे में दृष्टिकोण हमसे अलग है. हमारा मानना है कि भारत राज्यों का संघ है और सभी धर्मों, सभी संस्कृतियों, सभी इतिहासों को संरक्षित करने की आवश्यकता है. बीजेपी देश के संपूर्ण संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं मिजोरम के लोगों को जो संदेश देना चाहता हूं, वह बहुत स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी के पास एक कार्यक्रम है, एक रिकॉर्ड है. बाकी दोनों पार्टियां ZPM और MNF बीजेपी और RSS के राज्य में प्रवेश करने के लिए हथियार हैं. जब हम संस्कृति, धर्म पर हमले की बात करते हैं, तो उस हमले के साधन RSS, BJP और वे दल हैं जो उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं."
राहुल गांधी ने कहा, "यदि आप उन राज्यों पर नजर डालें जहां हम चुनाव लड़ रहे हैं - छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम, तो हम हर राज्य में जीत हासिल करेंगे. जब मैं मध्य प्रदेश जाता हूं तो मुझे बीजेपी के खिलाफ भारी जनआक्रोश दिखता है, जब मैं छत्तीसगढ़ जाता हूं तो वहां हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के लिए भारी समर्थन देखता हूं, राजस्थान में भी ऐसा ही होता है इसलिए जिन लोगों को पद से हटना है, वह बीजेपी हैं, हम नहीं..."
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैलाश चौधरी, नितिन पटेल और अन्य नेता भी मौजूद हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक में आईटी विभाग द्वारा 94 करोड़ रुपये की वसूली पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "सारा भ्रष्टाचार बीजेपी का ही है. बीजेपी भ्रष्टाचार की नींव है, इसलिए कर्नाटक की जनता ने उन्हें उखाड़ फेंका. जो पैसा पाया गया है, वह बीजेपी नेताओं से जुड़ा है और इसका कांग्रेस सरकार से कोई लेना-देना नहीं है."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्तूबर को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगी. बिहार दौरे के क्रम में वे 18 अक्तूबर को बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगीं. इसके अलावा उनके मोतिहारी और गया जाने का भी कार्यक्रम है.
राष्ट्रपति अपने दौरे के पहले दिन यानी 18 अक्तूबर को पटना पहुंचने के बाद बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी. इस दिन बापू सभागार में 2000 किसान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी.
18 अक्तूबर को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है, इस भोज में प्रदेश के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. इस भोज को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.
इसी दिन राष्ट्रपति पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी. राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी.
19 अक्तूबर को राष्ट्रपति मोतिहारी जाएंगी जहां महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इसी दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी.
20 अक्तूबर को वे पटना से गया जाएंगी जहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इस दिन उनके महाबोधि मंदिर भी जाने की संभावना है.
इसके बाद गया से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं.
(इनपुट-IANS)
उत्तरी दिल्ली में एक रामलीला कार्यक्रम के दौरान एक पार्क में ढांचा गिरने से 11 वर्षीय बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह ढांचा रोशनी के लिए बनाया गया था.
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात 10:40 बजे बारिश के दौरान, 15 अगस्त पार्क, लाल किले में नव श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में रोशनी रखने वाली एक संरचना ढह गई.
इस हादसे में 11 साल के एक बच्चे को चोटें आईं और उसे मैदान पर खड़ी एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया.
डीसीपी ने कहा, "कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और फिलहाल जांच चल रही है."
(इनपुट-IANS)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बेंगलुरु में एक उद्योगपति के घर और कार्यालय पर छापा मारा.
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी कसावनहल्ली इलाके में स्थित आवास पर की गई. उद्योगपति दो कंपनियों में प्रबंध निदेशक और निदेशक के पद पर हैं.
आठ गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की.
पिछले सप्ताह से अब तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने 80 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है.
पिछली बीजेपी सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वाले एक ठेकेदार के फ्लैट से 40 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई थी. आयकर अधिकारियों को एक बिल्डर के फ्लैट से 40 करोड़ रुपये नकद मिले थे.
BJP-JDS कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा है.
(इनपुट-IANS)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "विवाह का कोई अयोग्य अधिकार नहीं है सिवाय इसके कि इसे कानून के तहत मान्यता प्राप्त है. नागरिक संघ को कानूनी दर्जा प्रदान करना केवल अधिनियमित कानून के माध्यम से ही हो सकता है. समलैंगिक संबंधों में ट्रांससेक्सुअल व्यक्तियों को शादी करने का अधिकार है."
समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने कहा, ''मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं दी है.''
पटना (बिहार): जातीय सर्वे पर बीजेपी के सवाल उठाने पर बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "उनके बोलने से फर्क पड़ने वाला नहीं है, हमने तो पहले भी कहा था कि उनको इन आंकड़ों पर विश्वास नहीं है तो उन्हें पीएम मोदी से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने के लिए कहना चाहिए. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है क्योंकि बीजेपी और भारत सरकार में बैठे लोग नहीं चाहते कि देश में जातीय जनगणना हो. हर कोई जानता है कि ये सर्वे वैज्ञानिक तरीके से किया गया है."
अपनी जापान यात्रा पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ''यह एक आधिकारिक यात्रा है. यह यात्रा पर्यटन के बारे में है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बिहार गौतम बुद्ध की भूमि है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वहां हमारा स्टॉल भी लगा है. तो लोग आएंगे, देखेंगे और इसके बारे में जानेंगे. हम टूर ऑपरेटरों, सरकारी अधिकारियों और दूतावास के लोगों के साथ बैठक करेंगे."
कठुआ, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह के यहां ईडी की छापेमारी पर डीएसएस पार्टी के उपाध्यक्ष जतिंदर सिंह ने कहा, ''पहले करीब एक साल तक सीबीआई ने जांच की, अब सीबीआई के बाद उन्होंने ईडी को भेजा. क्या ईडी से ऊपर कोई है. यह हमारे डोगरा नेता हैं. उन्हें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. यह सरकार किसी ऐसे व्यक्ति की लोकप्रियता को पचा नहीं सकती जो डोगरा समुदाय की आवाज बन गया है.''
दिल्ली: बीजेपी में शामिल होने के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार भरत इंदर चहल को अंतरिम राहत दी. सुनवाई की अगली तारीख 2 नवंबर होगी.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हम 2.46 लाख प्रभावित किसानों को 197 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं जो कम बारिश के कारण धान की बुआई नहीं कर सके. बांग्ला शस्य बीमा (बीएसबी) के तहत दावों को अंतिम रूप दिया गया है, जो पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित फसल बीमा योजना है और हम संपूर्ण प्रीमियम राशि भुगतान करते हैं. किसानों को कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है."
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक मछुआरे की इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई.
राज्य के मछुआरों के कल्याण के लिए समर्पित गैर सरकारी संगठन समुद्र श्रमिक संघ (एसएसएस) ने मंगलवार को कहा कि पिछले तीन महीनों में यह इस तरह की दूसरी मौत है.
मृतक की पहचान कोडिनार ब्लॉक के डुडाना गांव के 55 वर्षीय भूपतभाई जीवाभाई वाला के रूप में हुई है. कराची जेल में बंद साथी मछुआरों ने बताया कि 9 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई.
भूपतभाई जीवाभाई वाला को 12 अक्टूबर, 2021 को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने गिरफ्तार किया था. उसे कथित तौर पर अरब सागर में ट्रॉलर राज त्रिशूल पर मछली पकड़ते हुए पाया गया था, जिसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके क्षेत्रीय जल का उल्लंघन माना था। नतीजतन, उसे कराची में कैद कर लिया गया.
वाला अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे का शोक संतप्त परिवार छोड़ गया है.
यह घटना उसी ब्लॉक के नानावाड़ा गांव के एक अन्य स्थानीय मछुआरे, जगदीश मंगल बामनिया की मौत के बाद हुई है. इस साल 6 अगस्त को कराची की मालिर जेल में बामनिया की मौत हो गई. 42 दिनों के इंतजार के बाद, आखिरकार उसके परिवार को शव सौंपे गए.
(इनपुट-IANS)
जबलपुर: कांग्रेस के घोषणापत्र पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद जो इस्तीफों की झड़ी लगी थी, उसे भूलाने के लिए यह वचनपत्र आया है. यह झूठ का पुलिंदा है. यह भ्रम फैलाने की कोशिश है, यह लालच की राजनीति है. परिवारवाद और तुष्टिकरण उनकी सूची में और लालच और भ्रम उनके घोषणापत्र में है."
भारतीय सेना ने देश के विभिन्न हिस्सों में क्रीक क्षेत्रों और नदी घाटियों में खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए आठ लैंडिंग अटैक क्राफ्ट हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की है. सेना चाहती है कि जहाज घाट का उपयोग किए बिना जल निकायों के अंदर और बाहर आने में सक्षम हों. मेक इन इंडिया इन डिफेंस कार्यक्रम के तहत छह तेज गश्ती नौकाएं खरीदने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है: भारतीय सेना के अधिकारी
राजस्थान विधान सभा चुनाव में बढ़त बनाने के लिए बीजेपी लगातार प्रदेश के प्रभावी नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है.मंगलवार को महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और करनी सेना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और लोक सभा सांसद दिया कुमारी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में इन दोनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया.
दोनों नेताओं का बीजेपी में स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में बदलाव तय है. चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद यह जॉइनिंग हो रही है और इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में इनका बड़ा योगदान रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का जो संकल्प लिया है, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है और राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में आज की इस जॉइनिंग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन में आस्था रखते हुए इन दोनों नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. इनके परिवार का एक इतिहास रहा है और बीजेपी के साथ इनके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
बीजेपी में शामिल होने के बाद विश्वराज सिंह ने कहा कि उनके पूर्वजों ने हमेशा सर्वसमाज की रक्षा और भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ वह आज बीजेपी से जुड़े हैं. मोदी सरकार आत्मविश्वास और दृढ़निश्चय के साथ आगे बढ़ रही है और जनता को भी काबिल और दूरदर्शी नेतृत्व का साथ देना चाहिए.
वहीं भवानी सिंह कालवी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि वो पोलो के खिलाड़ी रहे हैं और इस नाते कह सकते हैं कि देश की सबसे मजबूत पार्टी बीजेपी है, जिसके कैप्टन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और टीम मेंबर के नाते जो भी उन्हें हुक्म दिया जाएगा, उसका पूरा पालन करेंगे और गेम (चुनाव ) जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
(इनपुट-IANS)
जयपुर: टिकट फाइनल होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "आज स्टेट कमेटी की बैठक है और कल CEC बैठक होगी. उम्मीद करते हैं कि उसमें नाम स्पष्ट हो जाए. ये हाईकमान तय करता है कि घोषणा कब करनी है। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है."
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद नेताओं में अनबन की खबरें आ रही थी, मगर अब तो खुले तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच मंच पर ही तकरार नजर आई.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर कमलनाथ कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि आप कपड़े तो दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के फाड़िए.
इस मामले पर पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल पूछे. कांग्रेस के वचन पत्र के विमोचन मौके पर कमलनाथ बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देने की कोशिश की और कहा वचन पत्र प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आपने जो मुझसे प्रश्न पूछा था, दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने को लेकर तो मैंने कहा था कि अगर आपकी बात न मानें तो दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ें.
कमलनाथ बोल ही रहे थे, तभी दिग्विजय सिंह ने टोका और कहा कि प्रत्याशी के ए और बी फॉर्म में किसके दस्तखत होते हैं, पीसीसी प्रेसिडेंट के हस्ताक्षर होते हैं, तो कपड़े किसके फटने चाहिए, बताइए.
इस घटनाक्रम से एक बात तो साफ हो गई है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच बेहतर समन्वय नहीं है और यही कारण है कि टिकट वितरण के बाद से तरह-तरह की बयान बाजी भी सामने आने लगी है.
(इनपुट-IANS)
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को CBI और ED से कहा कि वे दिल्ली आबकारी नीति मामलों में पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को "अनिश्चित अवधि" के लिए जेल में नहीं रख सकते.
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने दोनों जांच एजेंसियों की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से पूछा कि निचली अदालत में सिसौदिया के खिलाफ आरोपों पर बहस कब शुरू होगी.
राजू ने पीठ को बताया कि सिसौदिया के खिलाफ मामले सीआरपीसी की धारा 207 (आरोपी को दस्तावेजों की आपूर्ति) के चरण में हैं और उसके बाद आरोप पर बहस शुरू होगी
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के लग रहे आरोपों की जांच अब लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी करेगी. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की ऐथिक्स कमेटी को भेज दिया है.
बीजेपी सांसद विनोद सोनकर लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन हैं. बीजेपी के अलावा कांग्रेस, शिवसेना, BSP, सीपीएम, वाईएसआर कांग्रेस और JDU के सांसद भी इस कमेटी के सदस्य हैं.
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की गहन जांच के लिए जांच समिति बनाने और महुआ मोइत्रा को तुरंत सदन से निलंबित करने और जांच समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें निलंबित रखने की मांग की थी.
निशिकांत दुबे ने एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई से मिले पत्र का हवाला देते हुए स्पीकर बिरला को लिखा था कि महुआ मोइत्रा ने सदन में सवाल पूछने के लिए एक बिज़नेस टाइकून से कैश और गिफ्ट लिया है.
दुबे ने इसे 'विशेषाधिकार का उल्लंघन', 'सदन की अवमानना' और आईपीसी की धारा 120-ए के तहत क्रिमिनल ऑफेंस करार देते हुए कहा कि टीएमसी सांसद ने इसके बदले में अदानी समूह से जुड़े प्रश्नों को संसद में पूछा. यहां तक कि बार-बार इसे सरकार से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा ताकि कोई उनकी मंशा पर सवाल न उठा सके.
(इनपुट-IANS)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मणिपुर बम विस्फोट में कथित संलिप्तता के लिए कछार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मोहम्मद नूर हुसैन नाम के व्यक्ति को सोमवार को कछार जिले के सिलचर से हिरासत में लिया गया.
बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के राज्य में आईटी विभाग द्वारा 94 करोड़ रुपये की वसूली के बयान पर बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, 'डिप्टी सीएम का कहना है कि यह पैसा बीजेपी का है. वह जांच करें और सबूत पेश करें कि यह बीजेपी के लोगों का है. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो.''
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र में स्थित साबुन फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस घटना में चार लोगों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है.
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि साबुन बनाने की फैक्ट्री थी. यहां पर मशीनरी में कोई दिक्कत आने से धमाका हुआ है, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. ये सभी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हो सकते हैं। पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि रिहायशी इलाके में यह फैक्ट्री पिछले छह वर्ष से चल रही थी. वहीं रेस्क्यू के दौरान इमारत का बाकी हिस्सा भी भरभराकर गिर गया, जिसमें एक जेसीबी चालक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में फैक्ट्री चल रही थी, उसके साथ ही आसपास के दो-तीन मकान और धराशायी हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि 33 केवी की लाइन के खंभे भी टूट गए. सड़क पर जा रहे कई लोग घायल हो गए. करीब 3 से 4 किमी तक आस पास के मकान धमाके से हिल गए.
जो मकान धराशायी हुआ है वह किसी संजय गुप्ता का बताया जा रहा है, जो गौरव त्यागी नाम के व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था. पुलिस मौके पहुंचकर छानबीन कर रही है.
(इनपुट-IANS
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी राहत देते हुए, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सरकार द्वारा आवंटित बंगले से उनके निष्कासन पर रोक लगाने की उनकी याचिका स्वीकार कर ली.
न्यायमूर्ति अनुप जे भंभानी ने आज निर्देश दिया कि ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित पूर्व स्थगन आदेश, जिसमें राज्यसभा सचिवालय को निष्कासन रोकने का निर्देश दिया गया था, बहाल रहेगा और तब तक लागू रहेगा जब तक ट्रायल कोर्ट अंतरिम राहत के लिए चड्ढा के आवेदन पर फैसला नहीं कर लेता।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि इजरायल द्वारा गाजा की घेराबंदी और वहां से उसे खाली कराने का आदेश नागरिकों के जबरन स्थानांतरण के अंतरराष्ट्रीय अपराध के समान हो सकता है।
रॉयटर्स की प्रवक्ता रवीना शामदासानी की रिपोर्ट के अनुसार, "हमें चिंता है कि गाजा की पूरी घेराबंदी के साथ इस आदेश को वैध अस्थायी निकासी के रूप में नहीं माना जा सकता है और इसलिए यह अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में नागरिकों का जबरन स्थानांतरण होगा।" संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के लिए, कहा।
शब्द "जबरन स्थानांतरण" नागरिक आबादी के जबरन स्थानांतरण का वर्णन करता है और यह मानवता के खिलाफ एक अपराध है जो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा दंडनीय है।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. हिन्दी के बाद बांग्ला, उर्दू और अंग्रेजी विषय का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने सबसे पहले उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. वहीं, उर्दू में 145 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं, अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
भारत में चीनी प्रचार फैलाने के आरोपी अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम ने चीन और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सहित किसी भी सरकार या राजनीतिक दल से धन या निर्देश प्राप्त करने के आरोपों को खारिज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)