मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News LIVE: कारगिल, लद्दाख में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

Breaking News LIVE: कारगिल, लद्दाख में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p> कारगिल, लद्दाख में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए</p></div>
i

कारगिल, लद्दाख में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर SC में सुनवाई आज, उससे पहले मेयर का इस्तीफा, AAP के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे. PM लखनऊ में 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

अजित गुट को असली NCP के तौर पर मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली को लेकर SC में सुनवाई आज

  • पीएम उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम की आधारशिला रखेंगे. लखनऊ में 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

  • अजित गुट को असली NCP के तौर पर मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

मेयर का इस्तीफा, 3 AAP पार्षद BJP में शामिल- SC में सुनवाई से पहले बदला चंडीगढ़ नगर निगम का नंबर गेम

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी, उससे एक दिन पहले 18 फरवरी की देर शाम बीजेपी नेता मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ मेयर पद से इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने लगभग एक महीने पहले, 30 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) के कुलदीप कुमार को हराकर चुनाव जीता. इस चुनाव को इंडिया ब्लॉक की पहली चुनावी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा था.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को 16 वोट मिले और कांग्रेस और आप के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप सिंह 12 वोट ही हासिल कर पाए. 8 वोट - जो बीजेपी और विपक्ष के बीच टकराव का बिंदु बन गए - अवैध घोषित कर दिए गए.

हालांकि, AAP के लिए मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि उसके तीन पार्षद - पूनम देवी, नेहा और गुरचरण काला - कल बीजेपी में शामिल हो गए. 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद थे और पार्षदों के शामिल होने के बाद उनकी संख्या 17 हो गई है. उन्हें शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद का भी समर्थन प्राप्त है और बीजेपी की चंडीगढ़ सांसद किरण खेर के पास भी पदेन के रूप में मतदान का अधिकार है. ऐसे में बीजेपी के पास 19 का जादुई आंकड़ा है.

AAP के पास अब 10 पार्षद हैं जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास सात हैं.

बता दें कि 30 जनवरी को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, सदन में हंगामा मच गया और कांग्रेस और AAP पार्षदों ने BJP पर धोखाधड़ी करने और उचित चुनावी प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाया, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को एक वीडियो में मतपत्रों के साथ "छेड़छाड़" करते हुए पकड़ा गया था, जो उन्होंने बाद में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था. बीजेपी ने इस आरोप को खारिज कर दिया.

मतपत्रों को कथित रूप से विकृत करने से स्तब्ध SC ने कहा था कि यह लोकतंत्र का मजाक है और आदेश दिया था कि मतपत्रों और चुनावी कार्यवाही के वीडियो को संरक्षित रखा जाए.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मतगणना का एक वीडियो देखने के बाद कहा, "क्या यह एक रिटर्निंग अधिकारी का व्यवहार है? वह कैमरे की ओर देखता है, और स्पष्ट रूप से मतपत्र को विकृत कर देता है."

कल यात्रा में शामिल हो सकते हैं अखिलेश: जयराम रमेश

UP: यह पूछे जाने पर कि क्या SP प्रमुख अखिलेश यादव यात्रा में शामिल होंगे, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा "मुझे उम्मीद है कि वह कल यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले, अपना दल नेता पल्लवी पटेल भी यात्रा में शामिल हुईं."

10.30 बजे कल्कि धाम पहुंचेंगे PM मोदी- आचार्य प्रमोद कृष्णम

संभल: श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया, "यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं. PM मोदी सुबह करीब 10.25 बजे श्री कल्कि धाम पहुंचेंगे. PM मोदी श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में शिलाओं का पूजन करेंगे और आधार शिला को स्थापित करेंगे..."

ED के सामने पेश नहीं होगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्पाद शुल्क नीति मामले में फिर से ईडी के समन में शामिल नहीं होंगे. AAP ने इस समन को गैरकानूनी बताया है.

यह छठी बार है कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं. AAP ने समन को "अवैध" घोषित किया है और कहा है कि मामला अब अदालत के समक्ष है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने आज जारी एक बयान में इस बात पर जोर दिया कि ईडी ने खुद अदालत का रुख किया था. पार्टी ने सुझाव दिया कि ईडी को बार-बार समन जारी करने के बजाय मामले की वैधता पर अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

संदेशखाली जाएंगी NCW की अध्यक्ष, कोलकाता पहुंचीं

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचीं, उन्होंने कहा, "मैं पीड़ितों से मिलने के लिए संदेशखाली जाऊंगी. मैं चाहती हूं कि पीड़ित आएं और मुझसे बात करें, एनसीडब्ल्यू उनके साथ खड़ा है. मैं कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और फिर राष्ट्रपति से मिलूंगी" ...बहुत सी बातें सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस उन्हें दबा रही है. मैं डीएम और एसपी से नहीं मिल पा रही हूं. ममता बनर्जी अपने प्रशासन को केंद्रीय एजेंसियों से मिलने नहीं देती हैं. मैंने सुना है कि पीड़ितों के 10 रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन शेख शाहजहां को अभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया है..."

"BJP ने डराकर या खरीद-फरोख्त कर पार्षदों को पार्टी में जोड़ा"- AAP चंडीगढ़ अध्यक्ष

चंडीगढ़: 3 AAP पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर चंडीगढ़ AAP अध्यक्ष डॉ. सनी सिंह अहलूवालिया ने कहा "...उन्होंने 'ऑपरेशन लोटस' लॉन्च किया है, जो पार्षद तीन दिन पहले ही उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें बीजेपी द्वारा या तो धमकाया गया या खरीदफरोख्त करके अपनी पार्टी में जोड़ा है."

संदेशखाली मामला: संसद आचार समिति के नोटिस के खिलाफ SC पहुंची बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली घटना से संबंधित संसद आचार समिति के नोटिस के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

इस मामले को आज तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख किए जाने की संभावना है.

कल्कि धाम का शिलान्यास के लिए पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के संभल में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद हैं.

दिल्ली विधानसभा से निलंबित BJP विधायक हाईकोर्ट पहुंचे

दिल्ली विधानसभा के शेष बजट सत्र के लिए निलंबित किए गए दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया और अपने निलंबन के फैसले को चुनौती दी है. मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए दिल्ली के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष उल्लेख किया गया था,

पिछले हफ्ते उपराज्यपाल के अभिभाषण में कथित तौर पर बाधा डालने के आरोप में सात बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया था.

पीएम मोदी ने कल्कि धाम का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम की आधारशिला रखी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद हैं.

संदेशखाली मामला: संसद विशेषाधिकार समिति के समन पर SC ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार द्वारा दायर शिकायत पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति द्वारा जारी समन नोटिस पर रोक लगा दी, जिसमें उन्होंने "कदाचार, क्रूरता और जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली चोटों" का आरोप लगाया था.

स्वामी प्रसाद मौर्या की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा. स्वामी प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में 22 फरवरी 2024 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इसकी औपचारिक घोषणा होगी.

कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र: PM मोदी

यूपी में कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा- आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा.

उन्होंने कहा-कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं. आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे.

"अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा."
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा "कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है. ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा."

"500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा"

पीएम मोदी ने आगे कहा- इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम को निखरते देखा है. इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प देख रहे हैं. इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी है. हमने सोमनाथ का विकास देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है. हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं.

उन्होंने कहा- पिछले महीने ही, देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा है. रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है. इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने…"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीटों शेयरिंग के बाद ही न्याय यात्रा में होंगे शामिलः अखिलेश यादव

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर SP प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा "अभी बातचीत चल रही है, उनके पास से लिस्ट आ गई है, हमने भी उन्हें लिस्ट दे दी है. जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, SP उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी..."

रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह, सुप्रीम कोर्ट के आदेश उपस्थित होने के आदेश के बाद कोर्ट पहुंचे. उनपर मतपत्र विकृत करने का आरोप है.

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कल रोकी जाएगी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी को कल, 20 फरवरी, सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. यह मामला 4 अगस्त, 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी की सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी.

19 फरवरी का कार्यक्रम निर्धारित शेडयूल के अनुसार जारी है और शाम 4 बजे खड़गे और राहुल गांधी बाबूगंज, अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

BJP ने चुनाव में धांधली की: चंडीगढ़ मेयर के इस्तीफे पर बोले केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर फिर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "कल BJP के मेयर ने इस्तीफा दे दिया. इससे साबित होता है कि उन्होंने चुनाव में धांधली की थी, उन्होंने गलत तरीके से अपना मेयर बनाया था. चुनाव जीत ना पाएं तो ये खरीद फरोख्त करते हैं. ऐसे कैसे जनतंत्र चलेगा."

पीएम मोदी ने लखनऊ में ग्राउंडब्रेकिंग समारोह की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

"सत्ता का दुरुपयोग"- चंदा कोचर और उनके पति की गिरफ्तारी पर बॉम्बे HC

लोन फ्रॉड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा ICICI बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि यह "सत्ता का दुरुपयोग" है.

न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई और न्यायमूर्ति एन आर बोरकर की खंडपीठ ने 6 फरवरी को कोचर की गिरफ्तारी को अवैध ठहराया था और जनवरी 2023 में एक अन्य पीठ द्वारा उन्हें जमानत देने के अंतरिम आदेश की पुष्टि की थी.

19 फरवरी को दिए आदेश में, अदालत ने कहा कि सीबीआई उन परिस्थितियों या किस आधार पर गिरफ्तारी की गई, उसके मैटेरियल को देने में असमर्थ रही है. ऐसी परिस्थितियों का अभाव गिरफ्तारी को अवैध बना देता है.

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Chandigarh Mayor Election |रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे.

तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले स्थित कोंडुर्ग में एक स्कैन एनर्जी कंपनी में हुए विस्फोट में 3 लोग घायल

तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले स्थित कोंडुर्ग में एक स्कैन एनर्जी कंपनी में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को शादनगर के शिवराम नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में मामला दर्ज किया जाएगा: कृष्णा, SI, कोंडुर्ग पुलिस स्टेशन

अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेठी में कहा, "सब कुछ ठीक होगा... कोई समस्या नहीं है."

Sandeshkhali | उन्हें (ममता बनर्जी को) अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, उन्हें (ममता बनर्जी को) अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और एक महिला के रूप में वहां (संदेशखाली) जाना चाहिए, तब वह लोगों का दर्द देख सकेंगी..."

उन्होंने ये भी कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां कुछ होगा."

Farmer's Protest: किसानों ने ठुकराया सरकार का 5 फसल पर 5 साल MSP का प्रस्ताव, दिल्ली मार्च फिर से होगा शुरू

Earthquake | कारगिल, लद्दाख में आज रात 9:35 बजे 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Feb 2024,08:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT