Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब के राज्यपाल ने 3 बिल को दी अपनी मंजूरी रोकी, विशेष सत्र में होना था पेश

पंजाब के राज्यपाल ने 3 बिल को दी अपनी मंजूरी रोकी, विशेष सत्र में होना था पेश

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी DA 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. अब तक कुल 73 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है.

झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास को ओडिशा और इंद्र सेना रेड्डी को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया है.

गुरुवार (19 अक्टूबर) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर

  • गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा करेंगे

  • PM मोदी महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों के लिए 511 स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स का उद्घाटन करेंगे

  • इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का 13वां दिन

  • नवरात्र का पांचवां दिन

  • तेलंगाना में राहुल की बस यात्रा

  • आईसीसी विश्व कप भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला

दिल्ली: नवरात्र के पांचवे दिन छतरपुर मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ आरती की गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

दिल्ली: लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 116 दर्ज किया गया

केरल: तमिल अभिनेता विजय की फिल्म 'लियो' का सुबह का शो देखने के लिए तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभ थिएटर में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 'X' पर लिखा, "आज, संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है."

जिम जॉर्डन स्पीकर बनने की दूसरी दावेदारी हार गए

रिपब्लिकन जिम जॉर्डन बुधवार को स्पीकर बनने की अपनी दूसरी दावेदारी हार गए. वह इसके लिए जरूरी 217 वोट पाने में असफल रहे, क्योंकि 22 रिपब्लिकन होल्डआउट्स ने उनके खिलाफ मतदान किया. सदन लगातार 15वें दिन बिना अध्यक्ष के चला, जिससे निचले सदन में कामकाज ठप्प पड़ गया, क्योंकि इजराइल और यूक्रेन को वित्त पोषण देने जैसे महत्वपूर्ण कानून लटक गए.

मीडिया की खबरों के मुताबिक, जॉर्डन के खिलाफ मतदान करने वाले 22 रिपब्लिकन ने प्रोटेम स्पीकर पैट्रिक मैकहेनरी को पद पर बने रहने के लिए प्राथमिकता दी और यदि स्पीकर के चुनाव के लिए द्विदलीय दृष्टिकोण सामने आता है, तो हेनरी के पास जीतने के लिए डेमोक्रेट के वोट हैं, भले ही उन्होंने इस पद के लिए हाकिम जेफ़रीस को मैदान में उतारा हो.

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन ने मंगलवार को सदन के पटल पर स्पीकरशिप के लिए प्रतिनिधि जिम जॉर्डन, आर-ओहियो को नामित किया, लेकिन ओहियो रिपब्लिकन लगभग सर्वसम्मत समर्थन हासिल करने में विफल रहे. उन्‍हें स्पीकर बनने के लिए 217 वोटों की जरूरत थी.

ऐसा लग रहा था कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है, जब जनवरी में अपदस्थ स्पीकर प्रतिनिधि केविन मैक्कार्थी को रिपब्लिकन सांसदों के एक समूह से बचना पड़ा और जो जॉर्डन का विरोध करना जारी रखेेहुए हैं, जिससे जीओपी आरएनसी में गहरे विभाजन का पता चलता है.

कुल 22 जीओपी सांसदों ने जॉर्डन के भाषण के खिलाफ मतदान किया, मंगलवार को उनके विरोध करने वाले 20 से अधिक थे.

जॉर्डन की स्पीकरशिप बोली के लिए आगे का रास्ता स्पष्ट नहीं है, लेकिन सम्मेलन के दाहिने हिस्से से उनके कुछ सबसे उत्साही समर्थकों ने ओहियो रिपब्लिकन से जब तक जरूरी हो, तब तक दौड़ में बने रहने का आग्रह किया है.

(इनपुट-IANS)

इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर नए हमले की पुष्टि की

इजरायली सेना का कहना है कि उसने गोलीबारी के हमलों के जवाब में, अशांत सीमा के लेबनानी हिस्से पर हिजबुल्लाह से संबंधित लक्ष्यों को निशाना बनाया है.

सेना ने कहा कि टारगेट में समुद्र का सामना करने वाला एक अवलोकन बिंदु शामिल था, जहां से उत्तर पश्चिम इज़राइल में रोश हानिक्रा पर टैंक रोधी मिसाइलें दागी गई थीं.

लेबनान के अल मयादीन टीवी ने पहले बताया था कि इजरायली हवाई हमलों ने लेबनान में दो स्थानों पर हमला किया था. अल जजीरा अरबी ने बताया कि हमलों में दो लोग घायल हो गए.

वेस्ट बैंक रामल्ला और बेथलहम में इजरायली सेना द्वारा किशोर सहित दो फिलिस्तीनियों की हत्या की

फिलिस्तीनी राज्य समाचार एजेंसी WAFA ने बताया है कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्ला शहर के पश्चिम में बुद्रस गांव में इजरायली बलों द्वारा एक फिलिस्तीनी व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.

WAFA समाचार एजेंसी ने उस व्यक्ति की पहचान जिब्रील अवाद के रूप में की है. इज़रायली बलों के साथ टकराव के दौरान एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की खबर है.

अवाद और घायल पीड़ित दोनों को निलिन आपातकालीन केंद्र ले जाया गया, और बाद में रामल्ला में फिलिस्तीन मेडिकल कॉम्प्लेक्स ले जाया गया.

WAFA के अनुसार, बेथलहम शहर के ठीक दक्षिण में, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में, धीशेह शरणार्थी शिविर में इजरायली बलों द्वारा एक फिलिस्तीनी बच्चे को भी मार दिया गया था.

पीड़ित की पहचान 14 वर्षीय अहमद मुनीस सदौक के रूप में की गई, जिसे इजरायली बलों ने सिर में जिंदा गोलियों से मार दिया था.

(इनपुट-अल जजीरा)

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन ने 'X' पोस्ट किया, "राघुबर  दास जी को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई. राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं."

दिल्ली: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में है.

गुवाहाटी (असम): नवरात्रि के पांचवे दिन भक्तों ने कामाख्या मंदिर में पूजा की.

लखनऊ: ADJ ने ने हत्या के प्रयास की दी तहरीर, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश| राजधानी लखनऊ में जज आशुतोष सिंह ने हत्या के प्रयास की तहरीर दी है. उन्होंने हजरतगंज कोलतवाली में तहरीर दी. जानकारी के अनुसार, डालीबाग इलाके में अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी को टक्कर मारकर रोका और बाहर निकलने पर मारा, फिर गला दबाया. हालांकि, जज के सहयोगी ने किसी तरह उनकी जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश कर रही है.

क्विंट हिंदी के बाद शिकायत की कॉपी

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, "ADJ आशुतोष कुमार सिंह ने हजरतगंज थाने में आज एक लिखित तहरीर दी है जिसमें बताया गया 17 अक्टूबर को शाम को 7:40 बजे के करीब जब वह अपने आवास से अपने निजी वाहन से बाहर जा रहे थे तभी एक गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई और टक्कर को लेकर आपस में विवाद और मारपीट हो गया."

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक

(फोटो: सक्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

ADJ की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जिस गाड़ी के द्वारा टक्कर मारी गई है उसे और चालक की तलाश की जा रही है. गाड़ी का नंबर दिया गया है. मारपीट और अभद्रता को लेकर तहरीर दी गई है, उसी के आधार पर मामला दर्ज किया है. CCTV की जांच कर रहे हैं.
अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी सेंट्रल

सुरक्षा कारणों से 8 फ्रांसीसी हवाई अड्डों को खाली कराया गया

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से फ्रांस में आठ हवाई अड्डों को खाली कराया गया.

सीएनएन ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि बुधवार को जो हवाईअड्डे प्रभावित हुए, उनमें पेरिस के पास ब्यूवैस, स्ट्रासबर्ग, नैनटेस, बियारिट्ज़, टूलूज़, लिली, ल्योन-ब्रॉन और नीस के हवाईअड्डे शामिल हैं.

ब्यूवैस हवाई अड्डे की ओर से कहा गया कि इसे "एक अज्ञात धमकी के बाद ऐसा किया गया."

फ्रांसीसी बीएफएमटीवी के अनुसार, बम की धमकी के कारण स्ट्रासबर्ग और नैनटेस को खाली करा लिया गया.

इस बीच, बम की आशंका के कारण बियारिट्ज, टूलूज, लिली और ल्योन-ब्रॉन के हवाई अड्डों को भी खाली कराया गया. लेकिन पुलिस कार्रवाई के बाद सभी चार हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू हो गया.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, नाइस हवाईअड्डे ने बुधवार शाम को सेवाएं फिर से शुरू कर दीं.

इसके अलावा बुधवार को, पेरिस के पास वर्सेल्स पैलेस से एक सप्ताह से भी कम समय में तीसरी बार सुरक्षा कारणों से आगंतुकों को बाहर निकाला गया.

हालांकि लोकप्रिय पर्यटन स्थल दिन में बाद में आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया.

मंगलवार को एक संदिग्ध वस्तु के कारण और सप्ताहांत में बम की धमकी के कारण कार्यक्रम स्थल को खाली करना पड़ा.

14 अक्टूबर को, पेरिस में लौवर संग्रहालय को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था लेकिन अगले दिन फिर से खोल दिया गया.

पिछले हफ्ते, प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उत्तरी शहर अर्रास के एक स्कूल में एक हमलावर द्वारा एक शिक्षक की चाकू मारकर हत्या करने और तीन अन्य लोगों को घायल करने के बाद देश को उच्चतम सुरक्षा अलर्ट पर रखा था.

हाल के वर्षों में फ़्रांस सिलसिलेवार इस्लामी हमलों से प्रभावित हुआ है.

(इनपुट-IANS)

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के पास प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प

गाजा में अल-अहली अरब अस्पताल पर हुए घातक बम विस्फोट के विरोध के बीच, लेबनान में संयुक्त राज्य दूतावास के आसपास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक टकराव शुरू हो गया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.

अल जजीरा अरबी द्वारा एक्स, पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दर्जनों लेबनानी सुरक्षा बलों को, पूरे दंगा गियर में, प्रदर्शनकारियों के साथ लड़ाई में लगे हुए दिखाया गया है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में अनौपचारिक रूप से बैडमिंटन का पहला खेल का उद्घाटन हुआ. मैं गोवा आने वाले सभी एथलीटों का स्वागत करता हूं. आज से लेकर 9 नवंबर तक हम गोवा में खेल संस्कृति का जश्न मनाएंगे."

शरद पवार के बयान की प्रह्लाद पटेल ने की निंदा

इजराइल-हमास युद्ध पर NCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर राज्य मंत्री और BJP नेता प्रह्लाद पटेल ने कहा, "मैं इस तरह के बयान पर आपत्ति जताता हूं. किसी देश की विदेश नीति सरकार तय करती है और इसी आधार पर पीएम या विदेश मंत्री अपनी राय देते हैं. उनके बयान की निंदा की जानी चाहिए. पीएम ने इस मामले पर जो कहा है, वह देश के लिए विदेशी नीति है."

बिहार में 10 साल बाद महागठबंधन सरकार ने 20 सूत्री कमिटी का किया गठन

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है. दरअसल नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति का गठन कर दिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा इसके लिए सूचना भी जारी कर दी गई है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. फिलहाल एक जिले को छोड़ दिया जाए तो 37 जिलों में कमेटी का गठन किया गया है.

20 सूत्री जिला स्तरीय समिति में जिले के प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष के पद पर बिठाया गया है. सरकार द्वारा इसके बाद प्रखंड स्तर पर बीस सूत्री कमेटी का गठन किया जाएगा. बीस सूत्री कमिटी का गठन 10 साल के बाद हुआ है.

साल 2013 के बाद यह दूसरा मौका है जब कमेटी का गठन किया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पटना जिला बीस सूत्री कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अशोक कुमार को उपाध्यक्ष की कुर्सी सौंप गई है. पटना जिले में कुल 24 नेताओं को जगह दी गई है.

मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अशोक कुमार हिमांशु को उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया है.

सूत्रों की मानो तो महागठबंधन की सरकार में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर बीस सूत्री कमेटी की जो सूची जगह दी गई है.

(इनपुट-अरविंद राठौर)

मद्रास हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका खारिज कर दी

एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई में पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे

शरद पवार के बयान में हिमंता और सुप्रिया सुले पर बयानबाजी तेज

दिल्ली: इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भारत के रुख के बारे में NCP प्रमुख शरद पवार के कथित बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया (सुले) को गाजा भेजेंगे."

सांसद सुप्रिया सुले कहती हैं, "मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं. उनका और मेरा डीएनए एक ही है. आप जानते हैं कि बीजेपी महिलाओं के प्रति कितना अपमानजनक है. लेकिन मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थी."

मुझे आश्चर्य है कि महिलाओं के प्रति यह बदलाव और दृष्टिकोण कैसे आया है, शायद बीजेपी में जाना उन्हें थोड़ा परेशान कर रहा है. बीजेपी आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है. उनका पूरा बयान सुनें.
सुप्रिया सुले, सांसद, एनसीपी (शरद पवार गुट)

छिंदवाड़ा: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, " आज मैं उनको (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ) चुनौती देते हुए कहता हूं कि अगर उनमें राजनीतिक इच्छा शक्ति है तो वो मेरे आरोपों का जवाब दें कि वो थके हुए नेता हैं, वो एक किमी चल नहीं सकते हैं. वो नहीं चल सकते हैं तो वो अपने संतान को चला दें. दूसरा आरोप- अगर वो किसी भी जिले में कांग्रेस की बैठक लेने गए हो तो उसका भी जवाब दें. ये वहीं कमलनाथ हैं जिन्होंने कहा था हम 6 महीने पहले अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे लेकिन उन्होंने 32 दिन पहले घोषित किया और उसके बाद इस्तीफे की लाइन लग गई. ये कांग्रेस का सच है. 2023 में 7 विधानसभा है हम सातों पर विजय हासिल करेंगे."

आदित्य ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपनी गिरफ्तारी की मांग करने वाली बॉम्बे हाई कोर्ट की जनहित याचिका में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

गाजियाबाद : बल्ब होल्डर में हिडन कैमरे लगाकर बनाई महिला इंस्पेक्टर की प्राइवेट वीडियो, पति-मौसेरे भाई पर FIR

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में महिला इंस्पेक्टर के फ्लैट में बल्ब के होल्डर में दो हिडन कैमरे लगे मिले हैं. ये दोनों कैमरे एक मोबाइम सिम से कनेक्ट थे. इन हिडन कैमरों के जरिये इंस्पेक्टर के कपड़े चेंज करते हुए सीन रिकॉर्ड कर लिए गए और अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है.

महिला इंस्पेक्टर ने इस मामले में अपने ही पति और मौसेरे भाई के खिलाफ जासूसी करने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. दोनों पक्षों के बीच लंबे वक्त से पारिवारिक विवाद चला आ रहा है.

दरअसल, गाजियाबाद में कविनगर क्षेत्र की एक हाईराइज सोसाइटी में रहने वाली महिला इंस्पेक्टर ने बताया, 'मैं 13 अक्टूबर से दो दिन की छुट्टी पर अपनी बीमार मां को छोड़ने देहरादून गई थी. मेरा परिवार मेरठ में रहता है.16 अक्टूबर को जब मैं अपने फ्लैट पर लौटी तो मुझे बल्ब के होल्डर से लाल रंग की रोशनी दिखाई दी. इसे देखकर मुझे ऐसी आशंका लगी, जैसे होल्डर में कोई हिडन कैमरा लगा हो. मैं दूसरे कमरे में गई तो वहां भी बल्ब के होल्डर से ऐसी ही रोशनी दिख रही थी. मैंने तुरंत अपने कार्यालय में तैनात कांस्टेबल शुभम पुंडीर को फोन करके फ्लैट पर बुलाया. जब चेक किया तो बल्ब के होल्डरों में हिडन कैमरा और मैमोरी कार्ड लगा मिला."

इंस्पेक्टर ने बताया, मैंने इस प्रकरण की सूचना तुरंत गोविंदपुरम चौकी प्रभारी प्रमोद शर्मा को दी. वे फ्लैट पर आ गए. उनकी मौजूदगी में बल्ब के होल्डरों की वीडियोग्राफी कराई गई. इस दौरान बाथरूम की सीलिंग के ऊपर दोनों हिडन कैमरों का वाईफाई कनेक्शन लगा मिला, जिसमें Jio का सिम लगा हुआ था.

जब मैंने मैमोरी कार्ड चेक किए तो पता चला कि ये दोनों हिडन कैमरे मेरे पति राहुल राना और मौसेरे भाई नवीन चौहान व एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मेरी गैर मौजूदगी में लगाए गए थे. इस कैमरे में मेरे द्वारा कपड़े बदलते हुए क्लिप रिकॉर्ड भी हुई है, जिससे मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है.
महिला इंस्पेक्टर

महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि इस घटना के बाद मैंने अलमारियां चेक की तो मुझे एक लाख रुपए और सोने की चेन गायब मिली.

पीड़िता ने बताया, इस घटनाक्रम के बाद मौसेरे भाई की तरफ से मुझे कॉल करके गालियां दी जा रही हैं. मुझे वर्दी में ही जान से मारने की धमकी मिल रही है. वो ये भी कह रहा है कि प्राइवेट वीडियो मेरे पास है, उसे वायरल कर दूंगा. "तू कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी".

पीड़िता का कहना है कि मैंने मौसेरे भाई को 8-10 लाख रुपए उधार दिए थे. वो उन्हें भी वापस नहीं मांगने का दबाव बना रहा है. अब एक लाख रुपए की रंगदारी भी मांग रहा है.

इंस्पेक्टर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मेरा पति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते पति और मौसेरा भाई षड़यंत्र करके मेरी हत्या करना चाहते हैं.

कविनगर थाना पुलिस ने 18 अक्टूबर को महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर उनके पति राहुल राना निवासी गांव दोघट (बागपत) और मौसेरा भाई नवीन चौहान निवासी रौहालकी (हरिद्वार) के विरुद्ध IPC सेक्शन-354, 380, 384, 323, 504 और 506 में केस दर्ज कराया है.

इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को सौंपी गई है. पुलिस ने फ्लैट से बरामद हुआ सामान कब्जे में ले लिया है.

अयोध्या: हनुमानगढ़ी पर नागा साधु की गला दबाकर हत्या

अयोध्या | हनुमानगढ़ी पर नागा साधु की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष की गला दबाकर हत्या की गई है. मृतक के गले पर गहरा निशान बना है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं. पुलिस परिसर में ही रह रहे फरार ऋषभ शुक्ला को संदिग्ध मानकर तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कैंपस में लगा सीसीटीवी भी बंद है. पिछले एक महीने में ये हनुमानगढ़ी पर दूसरी वारदात है.

प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर झारखंड की हेमंत सरकार अपने खर्चे से अबुआ आवास योजना से गरीबो को घर देगी , कैबिनेट में हुआ फैसला

झारखंड सरकार अबुआ आवास योजना से गरीबों को देगी घर, कैबिनेट ने लगाई मुहर

झारखंड:हेमंत कैबिनेट ने बुधवार को दो बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दी. इसके तहत अगले 3 वर्षों में 8 लाख भूमिहीनों और बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना से बड़े आकार के आवास बनवाकर सरकार देगी.

के.चंद्रशेखर राव विधानसभा चुनाव हारने वाले हैं: राहुल गांधी

तेलंगाना | राहुल गांधी ने कहा, जब मैं जाति जनगणना का मुद्दा उठाता हूं, तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी या केसीआर की ओर से कोई शब्द नहीं आता है."

  • मुझे लगता है कि के.चंद्रशेखर राव 30 नवंबर का विधानसभा चुनाव हारने वाले हैं.

  • आगामी विधानसभा चुनाव दोराला (सामंती) तेलंगाना और प्रजाला (जनता) तेलंगाना के बीच लड़ाई है

अदालत में क्या जाति धर्म के आधार पर फैसले आते हैं: ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "समाजवादी पार्टी की तानाशाही और गुंडागर्दी के चलते ये जातीय प्रमाण पत्र बनवाया गया होगा. गलती है, गलती को स्वीकार करना चाहिए. अदालत में क्या जाति धर्म के आधार पर फैसले आते हैं?. जो रिपोर्ट न्यायालय में जाती है उसी आधार पर फैसले होते हैं."

अखिलेश ने क्या कहा था?

अखिलेश यादव ने कहा, "आजम खान और उनके परिवार को न्याय मिलेगा. उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. इस साजिश का ही परिणाम है कि आज उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी के अंदर जो लोग बैठे हैं उनका कहना है कि आजम खान मुसलमान हैं इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है."

यूएपीए मामले में न्यूज़क्लिक के संपादक की याचिका पर SC ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन प्रमुख अमित चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. इसमें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA ) कानून के तहत मामले में उनकी पुलिस हिरासत को चुनौती दी गई है.

पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति पी.के. मिश्रा ने दलीलें सुनीं और नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा.

मामले को आगे की सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया जाएगा. आरोप है कि न्यूज पोर्टल को चीन समर्थक प्रोपेगेंडा चलाने के लिए पैसे मिले थे.

पिछले हफ्ते, दिल्ली हाईकोर्ट ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की याचिका खारिज कर दी और पुलिस रिमांड को बरकरार रखा. ये दोनों 10 अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में हैं.

3 अक्टूबर को, दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक कार्यालय और समाचार पोर्टल के संपादकों और पत्रकारों के आवासों सहित कई छापे के बाद दोनों को गिरफ्तार किया था.

हाईकोर्ट से याचिकाएं खारिज होने के बाद पुरकायस्थ सोमवार को शीर्ष अदालत पहुंचे.

(इनपुट-IANS)

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तेल अवीव पहुंचे

ऋषि सुनक इजराइल के समर्थन में तेल अवीव पहुंचे हैं. ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने 7 अक्टूबर के हमास हमले पर इजरायली समकक्ष, बेंजामिन नेतन्याहू के प्रति संवेदना व्यक्त करने और गाजा में युद्ध पर चर्चा करने की योजना बनाई है.

क्षेत्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सुनक के मिस्र और कतर का भी दौरा करने की उम्मीद है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी से खुली बहस के लिए तैयार हूं: जी. किशन रेड्डी

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि 2004 में कांग्रेस पार्टी ने TRS के साथ गठबंधन रखते हुए चुनाव लड़ा था. मनमोहन सिंह की सरकार में KCR मंत्री थे. कौन किसकी B टीम है?. मैं इस विषय पर राहुल गांधी से खुली बहस के लिए तैयार हूं. कागज पर लिखा हुआ भाषण देना बड़ी बात नहीं है लेकिन आप पहले इतिहास समझ लीजिए."

इस बार छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है: अमित शाह

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी."

अमित शाह

(फोटो: PTI)

मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे. उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए. लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए.
अमित शाह, गृहमंत्री, भारत सरकार

गया: बम की खबर के बाद पटना स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

गया: पटना सवारी गाड़ी में बम की खबर के बाद पटना जक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम और रेल पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान पहुंचे हैं और पूरे ट्रेन की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही साथ स्टेशन परिसर में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

नवाज शरीफ को 24 अक्टूबर तक पाकिस्तान HC से मिली प्रोटेक्टिव बेल

इस्लामाबाद| शनिवार (21 अक्टूबर) को पाकिस्तान लौटने से पहले नवाज शरीफ को अस्थायी राहत देते हुए, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को पूर्व प्रधान मंत्री को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में 24 अक्टूबर तक सुरक्षात्मक जमानत दे दी.

द सियास्त डेली के मुताबिक इसके साथ ही, पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने तोशाखाना वाहन मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो ने एक वकील काजी मुशाहिद के माध्यम से बुधवार को इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत नंबर 1 से संपर्क किया, जिसमें दो साल पहले जारी किए गए स्थायी गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने की मांग की गई थी, क्योंकि वह तोशाखाना से रियायती मूल्य पर वाहन के एक मामले में उपस्थित होने में विफल रहे थे.

चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत 1 नवंबर तक बढ़ी

विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट ने गुरुवार को कथित कौशल विकास निगम घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत 1 नवंबर तक बढ़ा दी.

नायडू को राजमुंड्री सेंट्रल जेल से वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया. जज ने हिरासत दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी.

नायडू ने जज से कहा कि उन्हें जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका है. जज ने उनसे यह बात लिखित में देने को कहा.

जज ने जेल अधिकारियों को नायडू द्वारा लिखे जाने वाले पत्र को अदालत के सामने रखने का निर्देश दिया.

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष ने न्यायाधीश को अपने सामने आ रही स्वास्थ्य समस्याओं से भी अवगत कराया.

जज ने जेल अधिकारियों को चंद्रबाबू नायडू की मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया. अदालत ने जेल अधिकारियों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति और उनके इलाज के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली.

सीआईडी ने नायडू को मुख्यमंत्री रहते हुए हुए कथित घोटाले में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था. अगले दिन विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट ने उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह मामला आंध्र प्रदेश राज्य में उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) के समूहों की स्थापना से संबंधित है, जिसकी कुल अनुमानित परियोजना लागत 3300 करोड़ रुपये थी, जब नायडू मुख्यमंत्री थे.

सीआईडी ने दावा किया है कि कथित धोखाधड़ी से राज्य सरकार को 371 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.

(इनपुट-IANS)

टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार के घर पर असम पुलिस की दबिश

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में असम पुलिस बल के दल ने कांग्रेस के उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पर दबिश दी है. असम पुलिस एक फ्रॉड केस के मामले में यहां पहुंची है.

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह असम पुलिस का एक दल पूर्व मंत्री और टीकमगढ़ से कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पहुंची और इस दल ने वहां जांच शुरू कर दी. साथ ही परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की जा रही है.

(इनपुट-IANS)

मुझे CM पद नहीं छोड़ रहा: अशोक गहलोत

दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''देश में क्या हो रहा है?. किसी भी पार्टी की सरकार हो, जिस तरह से न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है, ED, इनकम टैक्स और CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है, लोकतंत्र में यह तरीका उचित नहीं कहा जा सकता. आचार संहिता घोषित होने के बाद भी आप विपक्षी दलों पर छापेमारी करवा रहे हैं.''

सचिन पायलट के साथ सत्ता संघर्ष पर राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, " हम सब एकजुट हैं. मैंने किसी भी एक उम्मीदवार (पायलट पक्ष के) का विरोध नहीं किया है."

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "एक बार एक महिला ने मुझसे कहा था कि भगवान की इच्छा है कि आप चौथी बार मुख्यमंत्री बनें. मैंने उनसे कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है."

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी नेता पवन खेड़ा के साथ एआईसीसी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए.

(फोटो: PTI)

मोदी और केसीआर को 'X रे' से डर लगता है: राहुल गांधी

पेद्दापल्ली (तेलंगाना): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हिंदुस्तान की सरकार ने उसको (अडानी) लाखों करोड़ रुपए दिया हुआ है. बैंक से लोन लेता है तो उसका कर्जा माफ हो जाता है, आपके मुख्यमंत्री का परिवार लोन लेता है तो उसका कर्जा माफ हो जाता है लेकिन तेलंगाना का किसान लोन लेगा तो उसका कर्जा कभी नहीं माफ होगा. अब हम पता लगाना चाहते हैं कि किसके पास हिंदुस्तान का धन है. इसलिए हम जाति जनगणना करवाना चाहते हैं ये काम जैसे ही हमारी सरकार तेलंगाना में आएगी वैसे ही ये काम करवा दिया जाएगा. मेरा पीएम मोदी और केसीआर से सवाल है कि आप एक्सरे से क्यों डरते हो?."

कोंडागांव (छत्तीसगढ़): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं आज भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि 2018 में इसी कोंडागांव में राहुल गांधी ने जो वादे किए थे उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा था कि बिजली का बिल आधा कर देंगे. क्या बिल आधा हुआ? बेरोजगारी भत्ता देंगे..क्या ये मिल रहा है?. हर साल 4 गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे, मिला क्या?, भूमिहीन परिवारों को घर देंगे लेकिन उन्होंने तो नहीं दिया लेकिन पीएम मोदी ने 11 लाख परिवारों को घर देने का काम किया."

कांग्रेस शासन के दौरान नक्सलवाद बढ़ा, जबकि बीजेपी ने नक्सलवाद से होने वाली हिंसा को 70 प्रतिशत कम करने का काम किया. कांग्रेस ने आदिवासियों के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया और केवल वादे किए जो कभी पूरे नहीं हुए.
अमित शाह, गृहमंत्री, भारत सरकार

इंदौर: BJP MP तेजस्वी सूर्या ने कहा, "देश में कांग्रेस पार्टी खत्म होने की कगार पर है. यही स्थिति तेलंगाना में भी होगी. सभी पांच राज्यों में बीजेपी  जीतेगी. जो नेता जड़ों से जुड़े होते हैं वे राज्य की जनता को समझते हैं."

बिहार में 2 सगे व्यापारी भाइयों की गोली मारकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो किराना व्यवसाई भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है.

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पवरा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र अजीत कुमार चौधरी (39) और सुमित कुमार (37) किराना दुकान बंद कर रात 10 बजे घर वापस लौट रहे थे.

अभी वे पांचोपुर चोरवा पोखर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों को रोका और दोनों को गोली मार दी.

फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और एक धारदार हथियार बरामद किया है. पुलिस प्रथम दृष्ट्या लूट का मामला बता रही है.पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मारे जाने की आशंका है. इन दोनों व्यवसायियों से पहले भी लूट हो चुकी है.

अनुमंडल पुलिस अधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने कहा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले के मधैपुर में बुधवार शाम बदमाशों ने एक पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा कारोबारी) प्रेम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ घंटे के फासले पर तीन व्यवसायियों की हत्या से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है.

(इनपुट-IANS)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पुख्ता व्यवस्था की है कि हर व्यक्ति को राशन मिल सके. पढ़ाई के साथ-साथ सफाई की व्यवस्था हो सके और फिर कमाई के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य की भी व्यवस्था हो सके. ये समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को संसाधन के साथ जोड़ने का प्रयास होता है."

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "लगभग नौ साल पहले देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण शून्य था. हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले लगभग 98 प्रतिशत मोबाइल फोन आयात किए जाते थे. नौ साल की छोटी सी अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया , मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के दृष्टिकोण ने भारत को एक विश्वसनीय मूल्य श्रृंखला भागीदार के रूप में स्थापित किया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गूगल ने भारत में पिक्सल स्मार्टफोन के निर्माण की घोषणा की है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है."

गुरुवार को नई दिल्ली में गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम के नौवें संस्करण में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और कंट्री हेड संजय गुप्ता के साथ.

(फोटो: PTI)

(फोटो: PTI)

(फोटो: PTI)

नवरात्रि मेले में विशालकाय पहिया झूले में खराबी: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

पदिल्ली के नरेला इलाके में नवरात्रि मेले में एक विशाल झूले के पहिये ने अचानक काम करना बंद कर दिया. उस दौरान झूले में यात्री बैठे हुए थे. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई: दिल्ली पुलिस

पुलिस स्टेशन नरेला में IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है, झूला क्षेत्र को सील कर दिया गया है और एमसीडी को सूचना भेज दी गई है. आगे की जांच चल रही है.
दिल्ली पुलिस

मां दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए सभी इंतजाम किए गए: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मां दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न स्थानों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. दुर्गा पूजा पंडालों को स्लॉट दिए गए हैं. हाइड्रा क्रेन का उपयोग किया जाएगा, जिससे देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन में मदद मिलेगी. हमने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों और अग्निशमन, पुलिस, DDA, MCD,PWD और स्वास्थ्य जैसे अन्य विभागों के साथ दो बार बैठकें की हैं."

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में येरुशलम में प्रधानमंत्री कार्यालय में ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ एक निजी बैठक कर रहे हैं.

EU ने कुर्दिश-ईरानी महिला माहसा अमिनी को शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया, जिनकी पिछले साल पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी- एपी की रिपोर्ट

Chhattisgarh elections | बीजेपी ने प्रचार के लिए 40 प्रचारकों की सूची जारी की

बीजेपी ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की जो छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोग प्रचार करेंगे.

हम यह भी चाहते हैं कि इजरायल जीतें, गाजा में मदद पहुंचाने के फैसले का स्वागत - ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक कहते हैं, "...मुझे ऐसी भयानक परिस्थितियों में यहां आकर खेद है. पिछले दो हफ्तों में, यह देश कुछ ऐसे दौर से गुजरा है, जिसे किसी भी देश, किसी भी व्यक्ति को कम से कम नहीं सहना चाहिए." संपूर्ण इजरायल...मैं ब्रिटिश लोगों की गहरी संवेदनाएं साझा करना चाहता हूं और इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप खुद की रक्षा करने, हमास के पीछे जाने के इजरायल के अधिकार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं...हम यह भी मानते हैं कि फिलिस्तीनी लोग पीड़ित हैं हमास भी. मैं कल आपके उस निर्णय का स्वागत करता हूं जो आपने यह सुनिश्चित करने के लिए लिया था कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए रास्ते खोले जाएंगे. मुझे खुशी है कि आपने यह निर्णय लिया. हम इसका समर्थन करेंगे... हम यह भी चाहते हैं कि आप जीतें.''

'आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा, फिलिस्तीन के टू स्टेट सोल्यूशन पर चर्चा का समर्थन' - विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है, "आपने प्रधानमंत्री की टिप्पणियां, ट्वीट और बयान देखा होगा...हमने इजरायल पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.'' अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए...फिलिस्तीन का मुद्दा भी था और उस पर, हमने दो-राज्य समाधान स्थापित करने के लिए सीधी बातचीत के पक्ष में अपनी स्थिति दोहराई है. नागरिक हताहतों और मानवीय स्थिति पर हमारी चिंता. हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के कड़ाई से पालन का आग्रह करेंगे..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करेंगे

Israel-Hamas War | इजरायल रक्षा बलों का कहना है, "लगातार 13वें दिन-तेल अवीव और पूरे मध्य इजरायल में सायरन बज रहा है."

नई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेनों को 'नमो भारत' के नाम से जाना जाएगा:PTI 

परिचालन कारणों से, 30 नवंबर 2023 तक गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से बात की है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से बात की. गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिक जीवन की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की. हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे. क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता साझा की. इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया.''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को बताया मानव त्रासदी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान जारी किया, "गाजा में अस्पताल और रिहायशी इलाकों पर अंधाधुंध बमबारी, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की जान चली गई, अनुचित और गंभीर मानवीय त्रासदी है, जिसके लिए अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. 8 अक्टूबर 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इजरायल के लोगों पर हमास द्वारा किए गए क्रूर हमलों की निंदा की थी. इजरायल के सैन्य बलों द्वारा नागरिक क्षेत्रों में अंधाधुंध कार्रवाई भी अस्वीकार्य है, जिसमें गाजा पट्टी की घेराबंदी और उसमें बमबारी शामिल है..."

तेलंगाना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीमनगर हाउसिंग बोर्ड सर्कल से राजीव चौक तक पदयात्रा की

Rajasthan Elections | राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से रवाना हो गए

पंजाब के राज्यपाल ने 3 बिल को दी अपनी मंजूरी रोकी, विशेष सत्र में होना था पेश

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन तीन विधेयकों को अपनी मंजूरी रोक दी है जिन्हें पहले उन्होंने 20 अक्टूबर से '16वीं पंजाब विधानसभा के चौथे बजट सत्र के विशेष सत्र' में पेश करने के लिए मंजूरी दी थी.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के रक्षा मंत्री ने गाजा पर जमीनी हमले का वादा किया है और सैनिकों से क्षेत्र को "अंदर से" देखने के लिए तैयार रहने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Oct 2023,08:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT