Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIVE | मामले को गंभीरता से ले भारत, कनाडा भड़काना नहीं चाहता: PM जस्टिन ट्रूडो

LIVE | मामले को गंभीरता से ले भारत, कनाडा भड़काना नहीं चाहता: PM जस्टिन ट्रूडो

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LIVE | मामले को गंभीरता से ले भारत, कनाडा भड़काना नहीं चाहता: PM जस्टिन ट्रूडो</p></div>
i

LIVE | मामले को गंभीरता से ले भारत, कनाडा भड़काना नहीं चाहता: PM जस्टिन ट्रूडो

फाइल फोटो

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

बड़ी खबरों की बात करें तो देश के लिए आज का दिन एतिहासिक है. आज गणेश चतुर्थी के मौके पर संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी. कल पुराने संसद में पीएम मोदी ने अपना अंतिम भाषण दिया था. एक और बड़ी खबर जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर से है जहां 14 सितंबर से लापता जवान प्रदीप सिंह (27) मृत पाए गए. रिलायंस जियो आज अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च करेगा. इसमें 1.5 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है.

  • संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन, नए संसद भवन में होगी कार्यवाही

  • जम्मू एवं कश्मीर में लापता जवान प्रदीप सिंह (27) मृत पाया गए

  • रिलायंस जियो आज एयर फाइबर सर्विस लॉन्च करेगा

Jammu Kashmir में लापता जवान प्रदीप सिंह मृत पाए गए

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में 14 सितंबर से लापता जवान प्रदीप सिंह (27) 18 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे मृत पाया गए. वे कोकेरनाग ऑपरेशन का हिस्सा थे. आतंकियों के खिलाफ इसी ऑपरेशन में सेना के समेत 3 जवानों की मौत हो गई थी और प्रदीप सिंह लापता थे.

Ganesh Chaturthi | आज मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का त्योहार

देश में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग गंगा स्नान के लिए भी पहुंच रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है.

Canada ने भारतीय राजनयिक को निकाला, भारत सरकार ने दिया जवाब

कनाडा सरकार के भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निकालने के फैसले पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ''भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है... हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है. कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं..."

West Bengal | दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आग लगी

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में देर रात आग लग गई.

Parliament Session | आज से नए ससंद भवन में कार्यवाही, सांसदों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

नए ससंद भवन में आज से कार्यवाही शुरू हो रही है. इसे मौके पर सांसदों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Uttar Pradesh | मवाना मिहिरभोज यात्रा में 37 लोगों पर केस दर्ज

मवाना मिहिरभोज यात्रा में 37 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. इसमें बीजेपी और समाजवादी पार्टी के 37 नेताओं पर के नाम हैं. पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. इसेक अलावा 75 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. नेताओं पर पुलिस की मौजूदगी में बिना अनुमति यात्रा निकालने का आरोप है.

Parliament |सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद बेहोश

सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक है और वे फोटो सेशन का हिस्सा हैं.

Parliament Special Session | संसद की नई इमारत को अब 'भारत के संसद भवन' के रूप में नामित

संसद की नई इमारत को अब 'भारत के संसद भवन' (Parliament House of India) के रूप में नामित किया जाएगा, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई.

Canada Controversy:"भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया"- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया. संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.

Parliament Special Session | नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं- पीएम मोदी

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया, उस प्रक्रिया का साक्षी ये सेंट्रल हॉल. यहीं भारतीय तिरंगे और राष्ट्रगान को अपनाया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि 1952 में करीब 42 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में संबोधित किया है. हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया... दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 कानून पास किए हैं.

आर्टिकल 370 हटाने से लेकर, ये विषय ऐसा रहा कि शायद ही कोई दशक होगा जिसमें इसपर चर्चा न हुई हो, लेकिन इस सदन में हमें इससे मुक्ति पाने का मौका मिला
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल के भाषण में कहा कि लाल किले से मैंने कहा था यही समय है सही समय है. एक के बाद एक घटनाओं की तरफ हम नजर करेंगे तो हर घटना इस बात की ओर इशारा कर रही है भारत एक नई चेतान के साथ जाग्रत हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश जिस दिशा में चल पड़ा है इच्छित परिणान जरूर प्राप्त होंगे.

पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है, लेकिन पहले तीन में पहुंचने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है... दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंच कर रहेगा."

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि अमृतकाल के 25 वर्षों में भारत को अब बड़े कैनवास पर काम करना ही होगा. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को सबसे पहले परिपूर्ण करना चाहिए. तकनीक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक की दुनिया में भारत का नौजवान जिस प्रकार आगे बढ़ रहा है, वो पूरे विश्व के लिए आकर्षण और स्वीकृति का केंद्र बन रहा है.

Parliament Special Session | पीएम मोदी का ऐलान- पुरानी संसद भवन को अब 'संविधान सदन' कहा जाएगा

Noida | ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसाइटी में 12वीं के छात्र की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसाइटी में 24वीं मंजिल से गिरकर 12वीं के छात्र की मौत हो गई है. पुलिस पता कर रही है कि ये हादसा है या आत्महत्या. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Parliament Special Session | नए संसद भवन का दिल से स्वागत- मायावती

BSP प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुराने संसद भवन की विदाई हो चुकी है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है. मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने आगे कहा,

"नए संसद की शुरूआत आज से की जा रही है जिसका BSP दिल से स्वागत करती है और आज इस नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा जिसके पक्ष में BSP सहित कई पार्टियां अपना मत देंगी. BSP ने महिला आरक्षण बिल को हमेशा समर्थन दिया है इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए"

Chandrababu Naidu | आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका स्थगित की

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका 21 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. TDP प्रमुख और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को कथित कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

Parliament Special Session | नए संसद भवन में पीएम मोदी का पहला संबोधन, सांसदों का स्वागत किया

पीएम मोदी ने नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में देशवासियों को नए संसद भवन की बधाई दी. उन्होंने कहा, "मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है. यह आजादी के अमृत काल की सुबह है." नए संसद भवन की लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

"आज संवत्सरी भी मनाया जाता है, यह एक अद्भुत परंपरा है. आज वह दिन है जब हम 'मिच्छामि दुक्कड़म' कहते हैं, इससे हमें किसी से माफी मांगने का मौका मिलता है.'' हमने जानबूझकर या अनजाने में किसी को चोट पहुंचाई है, तो आज उसके लिए क्षमा मांगने का भी दिन है. संसद के सभी सदस्यों और देश के लोगों से 'मिच्छामि दुक्कड़म' भी कहना चाहता हूं."
पीएम मोदी

सफलताओं पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की गगन चूमी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है. भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन विश्व में इच्छित प्रभाव प्राप्त करने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया. इसी आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ हुआ है.

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही से पहले स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "आज हमारे लोकतांत्रिक इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण दिन है जब हम नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर रहे हैं. हमें इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने का अवसर मिला है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं."

Parliament Special Session | महिला आरक्षण बिल पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पर सदन में कहा कि अटल जी के कार्यकाल में महिला आरक्षण बिल कई बार पेश किया गया लेकिन आंकड़े नहीं जुटा पाए. उन्होंने आगे कहा,

"कल ही कैबिनेट ने महिला आरक्षण वाले विधेयक को मंजूरी दी. आज 19 सितंबर की ये तारीख इसीलिए इतिहास में अमरत्व को प्राप्त करने जैसी है. जब महिलाएं हर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है, तो बहुत जरूरी है कि नीति निर्धारण में ज्यादा ये ज्यादा योगदान दें. आज नए सदन में पहली कार्यवाही के अवसर पर देश के इस नए बदलाव का आह्वान किया है और देश की नारी शक्ति के लिए सभी सांसद मिलकर प्रवेश द्वार खोल रहे हैं... हमारी सरकार महिला आरक्षण विधेयक पेश कर रही है."

उन्होंने कहा, "नारी शक्ति वंदन अधिनियम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. मैं देश की माताओं, बहनों, बेटियों को इसके लिए बधाई देता हूं."

पीएम मोदी ने कहा, "आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का 'गृह प्रवेश' हो रहा है, तब यहां पर आजादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा - पवित्र सेंगोल - ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है... इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है."

Parliament Special Session | महिला आरक्षण बिल नए संसद की लोकसभा में पेश

महिला आरक्षण बिल नए संसद की लोकसभा में पेश हो गया है. सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में बिल पेश किया. इसके पास होने के बाद लोकसभा में महिलाओं की संख्या 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Jammu Kashmir | जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का अभियान जारी, मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर का शव मिला

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. ADGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अभी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया है और उसका शव मिल गया है. एक और आतंकी का शव दिख रहा है लेकिन उसका शव बरामद नहीं हुआ है. खोज अभियान जारी है... 2-3 आतंकी होने की आशंका है. हमें तीसरे आतंकी के शव मिलने की भी संभावना है. खोज अभियान जारी रहेगा.

PM Modi in New Parliament Building: आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है- राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी

यह महिला आरक्षण बिल नहीं बल्कि महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला बिल है: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी नेता आतिशी

PM Modi in New Parliament Building: "राज्यसभा में हमारे पास बहुमत नहीं था लेकिन हमें भरोसा था कि राज्यसभा राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर देशहित में फैसले लेगी"

राज्यसभा में हमारे पास बहुमत नहीं था लेकिन हमें भरोसा था कि राज्यसभा राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर देशहित में फैसले लेगी. आपकी (सांसदों) परिपक्वता के कारण हम कठिन निर्णय लेने में सक्षम हुए...: नए संसद भवन के राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी

Women Reservation Bill | अगर उन्होंने (बीजेपी) यह पहले किया होता तो 2024 के चुनाव में महिलाओं को मौका मिलता: महबूबा मुफ्ती

NDA की सरकार को 10 साल होने वाले हैं. अगर उन्होंने यह पहले ही किया होता तो 2024 के चुनाव में महिलाओं को बड़ी तादाद में भाग लेने का मौका मिलता. लेकिन देर आए, दुरुस्त आए, अच्छी बात है... देश की तरक्की में यह एक अहम कदम होगा: महिला आरक्षण बिल पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती

Women Reservation Bill | "इसमें क्या एतिहासिक है? यह कहते हैं कि आपको महिला आरक्षण 2029 में मिलेगा... इसमें परिसीमन होना जरूरी है"

महिला आरक्षण बिल पर सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "इसमें क्या एतिहासिक है? यह कहते हैं कि आपको महिला आरक्षण 2029 में मिलेगा... इसमें परिसीमन होना जरूरी है. अगर यह (परिसीमन) नहीं होगा तो क्या होगा? यह महिलाओं को एक सपना दिखा रहे हैं कि आपको 2029 में आरक्षण मिलेगा... इनको आज महिला आरक्षण की याद क्यों आ रही हैं? इनकी सोच राजनीतिक है. यह राजनीति के अलावा सोच ही नहीं सकते हैं."

Women Reservation Bill | "यह महिलाओं को मूर्ख बनाने वाला बिल है क्योंकि महिलाओं को 2024 में आरक्षण नहीं मिल रहा"

दिल्ली की मंत्री आतिशि ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक तौर पर महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है लेकिन आज जो बिल पेश किया गया वह महिला आरक्षण बिल नहीं था, यह महिलाओं को मूर्ख बनाने वाला बिल है. क्योंकि महिलाओं को 2024 में आरक्षण नहीं मिल रहा. बिल के अनुसार, पहले जनगणना होगी फिर परिसीमन और फिर तय किया जाएगा कि किन सीटों पर आरक्षण होगा. इस प्रक्रिया में 4-5 साल लगेंगे."

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

Nipah Virus: केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि निपाह नियंत्रण में है लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है

चीन के हांग्जो में एशियाई खेलों के फुटबॉल ओपनर में भारत चीन से 1-5 से हार गया

"कांग्रेस ने तो राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित किया था"

महिला आरक्षण बिल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, कांग्रेस ने तो राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित किया था. अब हमें पता नहीं है यह बिल व्यवसायों की सूची में है या नहीं, इसके बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है

"महिला आरक्षण बिल मैडम सोनिया गांधी की बहुत पुरानी सोच है. इस बिल को हमने राज्यसभा में पारित भी किया था"

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, पहली बार ऐसा हुआ कि हमें मीडिया से पता चल रहा है कि मुद्दा क्या है... सारे विपक्ष को झांसा देकर, इन्होंने हमें गुमराह करने की कोशिश की... महिला आरक्षण बिल मैडम सोनिया गांधी की बहुत पुरानी सोच है. इस बिल को हमने राज्यसभा में पारित भी किया था.

कनाडा भारत को भड़काना नहीं चाहता, मामले को गंभीरता से ले भारत: PM जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि, कनाडा भारत को भड़काना नहीं चाहता; नई दिल्ली से अलगाववादी सिख नेता की हत्या को गंभीरता से लेने का आग्रह किया

ओडिशा | जगतसिंहपुर जिले के पारादीप में मछली पकड़ने वाली एक नाव समुद्र में पलटी, कई मछुआरे लापता

19 सितंबर की सुबह ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप में मछली पकड़ने वाली एक नाव समुद्र में पलट गई. कई मछुआरे कथित तौर पर लापता हैं. खोज और बचाव अभियान जारी है.

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस के लिए कांग्रेस की मुख्य वक्ता होंगी: सूत्र

दिल्ली पुलिस ने कनाडा हाई कमीशन के आसपास सुरक्षा बढ़ाई

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 19 सितंबर को कहा कि एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में कनाडा हाई कमीशन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है.

अधिकारी ने कहा, "एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस के जवानों को अर्धसैनिक बलों के साथ चाणक्यपुरी में कनाडा के उच्चायोग के बाहर तैनात किया गया है."

यह कदम दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' पहुंचे.

यूपी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए 3 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया

यूपी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए 3 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. इस समिति में यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा नामित सदस्य शामिल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Sep 2023,07:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT