advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सीबीआई ने भारतीय नौसेना अस्पताल स्टेशन (अश्विनी अस्पताल), कोलाबा, मुंबई के एक मेडिकल नाविक को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप था कि आरोपी अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच में पॉजिटिव मेडिकल रिपोर्ट लाने के लिए अनुचित लाभ की मांग कर रहा था और बदले में 30,000 रुपये की मांग कर रहा था.
आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें सेना के उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और 22 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पूरे मामले की जांच चल रही है.
मध्य प्रदेश| ग्वालियर में दिनदहाड़े भिंड जिले की किडनैप हुई छात्रा को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने छात्रा को गुना से बरामद किया और रोहित कुशवाहा नाम के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रोहित छात्रा का परिचित है और वो उसे बाइक से लेकर फरार हुआ था.
जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले छात्रा के परिजनों ने रोहित पर FIR दर्ज कराई थी. हालांकि, पुलिस ने किडनैपिंग की वजह का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन मंगलवार को इस पर कुछ जानकारी सामने आ सकती है.
इससे पहले सोमवार (20 नवंबर) को झांसीरोड़ इलाके से बीए की छात्रा का अपहरण हुआ था. बाइक सवार दो नकाबपोश लोग उसे लेकर फरार हो गये थे. छात्रा रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने बस से ग्वालियर आई थी.
बिहार के मुधबनी जिले में मधेपुरा के डीएम की गाड़ी फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटनाग्रस्त में अभी 1 महिला, 1 बच्चा समेत 3 की लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत 3 लोगो में 2 स्थानीय और 1 NHAI के कर्मी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ जब मधेपुरा डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी.
चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "साल के अंत तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी, 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य."
राजस्थान कांग्रेस का गढ़ है.
हमने हमेशा ऐसे वादे किये हैं जिन्हें पूरा किया जा सकता है
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी के इस आरोप को खारिज किया कि उन्होंने उनके पिता को गाली दी, उन्हें 'झूठों का सरदार' बताया.
कांग्रेस राजस्थान में 5 साल में 10 लाख नौकरियों के अवसर पैदा करेगी, जिसमें सरकारी क्षेत्र में 4 लाख नौकरियां शामिल होंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा. उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 का कर दिया. अब चुनाव आए जो 200 रुपए कर दिया. आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया. इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं. ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?"
हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं. अगर कोई पार्टी अपने घोषणा पत्र में कही गई बातों का 90 प्रतिशत भी पूरा करती है तो यह राजस्थान और कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है.
हैदराबाद| एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ""उन्होंने (BJP) हमारे बच्चों को जेल में डाल दिया. 'हिजाब' के नाम पर हमारी लड़कियों को स्कूल जाने से रोक दिया, हमारे घरों को ध्वस्त कर दिया. क्या यही 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास' है? दूसरी ओर, एक नई दुकान खुल गई है - 'मोहब्बत की दुकान'. नेहरू-गांधी परिवार ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है. मेरे पास दंगों की एक खोई हुई सूची है (जो उनके शासनकाल के दौरान हुए थे)."
UP|लखनऊ में तैनात रही एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 साल के नैमिश श्रीवस्तव कोच के साथ स्केटिंग सीख रहे थे. इस दौरान जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्केटिंग करते हुए सफेद रंग की अज्ञात कार सवार बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार घटना के बाद से फरार है.
दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण | सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पंजाब सरकार की रिपोर्ट बताती है कि SHO द्वारा धान की पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए किसानों और किसान नेताओं के साथ 8,481 बैठकें की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दर्ज किया है कि खेतों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है. पराली जलाने पर जमीन मालिकों के खिलाफ 984 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 2 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है, जिसमें से 18 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि किसानों को खलनायक बनाया जा रहा है और यहां अदालत में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पराली जलाने के लिए उनके पास कुछ कारण होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पंजाब सरकार पराली निपटान प्रक्रिया को 100% मुफ्त क्यों नहीं करती? इसे जलाने के लिए किसान को बस एक माचिस की तीली जलानी होगी. किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन के लिए मशीन ही सब कुछ नहीं है. भले ही मशीन मुफ्त में दी जाती है, इसमें डीजल की लागत, जनशक्ति आदि शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि पंजाब डीजल, जनशक्ति आदि को वित्तपोषित क्यों नहीं कर सकता और उपोत्पाद का उपयोग क्यों नहीं कर सकता.
सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण के मामले की सुनवाई 5 दिसंबर को तय की है.
जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हम करीब 2-2.25 लाख नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख प्रक्रिया में है. देश में केंद्र सरकार की वजह से ऐतिहासिक बेरोजगारी है इसे खत्म करने के लिए राज्य सरकारों को और काम करना पड़ेगा. इस दृष्टिकोण से कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि लाखों लाख लोगों को अगले 5 साल में रोजगार देंगे. बीजेपी ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. आज 9.5 साल हो गए क्या उन्होंने 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है? "बीजेपी कहती कुछ है करती कुछ है" लोगों को उनके घोषणा पर विश्वास नहीं है."
राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है." बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है.
जातीय जनगणना देश का 'एक्स-रे' है, इसे करना जरूरी है.
कांग्रेस आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी
पीएम मोदी खुद को ओबीसी कहते हैं; जब मैंने जातीय जनगणना की बात की तो उन्होंने कहा कि भारत में एक ही जाति है- गरीब
मोदी कहते हैं कि देश में गरीबों की एक ही जाति है, लेकिन अरबपतियों की एक और जाति है - अडानी, अंबानी
मोदी का काम लोगों का ध्यान भटकाना है और अडानी का जेब काटना, ये एक टीम है
बीजेपी हर योजना में अरबपतियों की मदद करती है जबकि हम गरीब मजदूरों की मदद करते हैं
जयपुर: राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश का कहना है, ''पार्टी वही रहेगी. लोगों को हम पर भरोसा है और कांग्रेस फिर से अपनी सरकार बनाएगी. 2016 में भी लोग यही कहते थे'' तमिलनाडु में हर 5 साल बाद सत्ताधारी दल बदल जाता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2023 में आप राजस्थान में भी ऐसा ही देखेंगे कि सत्ताधारी दल नहीं बदलेगा और कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.''
इजराइल ने आज आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया.
इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार द्वारा ऐसा करने का अनुरोध नहीं किए जाने के बावजूद, इजराइल राज्य ने औपचारिक रूप से सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और लश्कर-ए-तैयबा को अवैध आतंकवादी संगठनों की इजराइली सूची में शामिल करने के परिणाम के लिए सभी आवश्यक जांच और नियमों को पूरा कर लिया है."
आयकर विभाग के अधिकारी तेलंगाना के चेन्नूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जी. विवेक के घरों और कार्यालयों पर तलाशी ले रहे हैं. पूर्व सांसद के हैदराबाद और मंचेरियल स्थित परिसरों पर मंगलवार तड़के एक साथ तलाशी शुरू हुई.
आईटी अधिकारियों की अलग-अलग टीमें हैदराबाद और मंचेरियल में उनके घरों पर तलाशी ले रही हैं. साथ ही विभिन्न स्थानों पर उनके कार्यालयों पर भी तलाशी चल रही है.
विवेक के समर्थकों ने मंचेरियल में उनके आवास के बाहर आईटी छापे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये.
(इनपुट-IANS)
राजस्थान: बारां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "राजस्थान की यही पुकार, आ रही है बीजेपी सरकार'. इस क्षेत्र के लोगों से BJP का विशेष रिश्ता रहा है."
भारत को आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है. ये राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है लेकिन भ्रष्टाचार , परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है और कांग्रेस इन 3 बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है.
आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है. इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है.
महिला कल्याण, सुरक्षा सुनिश्चित करना बीजेपी की प्राथमिकता
कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी दर है.
कांग्रेस की नीतियों के कारण आज राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अधिक है. राजस्थान में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्स वापस बढ़ाकर लोगों की जेब काट ली है.
RRTS प्रोजेक्ट के लिए फंड नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को चेताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "दिल्ली सरकार ने अदालत के आदेश का पालन क्यों नहीं किया? हम आपके (दिल्ली सरकार के) विज्ञापन बजट पर रोक लगा देंगे. हम इसे संलग्न करेंगे और इसे यहां ले जाएंगे."
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि विज्ञापन के लिए दिल्ली सरकार का फंड प्रोजेक्ट के लिए ट्रांसफर किया जाए, हालांकि, इस आदेश को एक सप्ताह की अवधि के लिए स्थगित रखा और कहा कि अगर फंड ट्रांसफर नहीं किया गया तो आदेश लागू हो जाएगा.
दिल्ली | विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज हैदराबाद हाउस में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की.
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "हमारे विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी."
राजस्थान: अंता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं. राजस्थान में इंसान का सारे आम गला काटा जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है. झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा है. कांग्रेस सरकार में छबड़ा और गंगधार में जो हुआ था, वो कोई भूल सकता है क्या? दंगाइयों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए था. लेकिन छबड़ा दंगो का आरोपी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर रेड कार्पेट पर चलता है.
कांग्रेस की नीतियों के कारण आज राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां बेरोजगारी और महंगाई सबसे अधिक है. राजस्थान में भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने टैक्स वापस बढ़ाकर लोगों की जेब काट ली है.
राजस्थान के सीकर जिले के धोद विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाए गए लेकिन इस गहलोत (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) ने आपके 9 लाख मकान रोक लिए. मोदी जी ने कहा था कि राजस्थान में आपके लिए 20 लाख मकान बनाएंगे. हमारी सरकार यहां आने के बाद ये मकान फिर से बनेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं और चावल मिल रहा है."
कोटा, राजस्थान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोटा शिक्षा की भी नगरी है. युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है. देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं. कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है. कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है. ऐसी कोई परिक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं. कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा."
सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 फिल्म लगातार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जो खान की टाइगर 3 को टक्कर दे सके. फिल्म ने पहले हफ्ते में 187 करोड़ रुपये की कमाई की है और इस हफ्ते की पहले दिन में फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.
टाटा की कंपनी टाइटन कंपनी ने 21 नवंबर को कहा कि वह 3,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है क्योंकि उसका लक्ष्य अगले 5 वर्षों में ₹1 लाख करोड़ का व्यवसाय बनना है.
टाइटन कंपनी टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (टीआईडीसीओ) के बीच एक जॉइंट वेंचर है.
केरल: त्रिशूर के पास नाइकनाल के एक स्कूल में एक युवक ने फायरिंग कर दी. त्रिशूर के कलेक्टर कृष्णा तेजा ने कहा कि, "यह एक अलग घटना है... हम इसकी जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे... घबराने की जरूरत नहीं है..."
भारत और कनाडा के बीच वर्तमान राजनयिक संबंधों पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, "हां, मैंने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग से इस बारे में चर्चा की है. ऑस्ट्रेलिया के दोनों देशों (भारत और कनाडा) के साथ अच्छे मजबूत संबंध हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण था कि ऑस्ट्रेलिया को हमारा पक्ष जानने को मिले. हमारे दृष्टिकोण से मुख्य मुद्दा कनाडा में उग्रवाद और कट्टरवाद को दिया जा रहा अवसर है."
भारत निर्वाचन आयोग से बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा राजनीति में अनैतिक आचरण अपनाती है. जैसा उन्होंने राजस्थान में किया... जनता को गुमराह करके वोट लेना लोकतांत्रिक देश में ठीक नहीं है. इसलिए आज हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी शिकायत दर्ज की है... आप (कांग्रेस) योजना का लाभ लेने का वादा फिक्स करके जनता से वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोकशाही मूल्यों का हनन है... "
उत्तरकाशी सुरंग ढहने के बाद मजदूरों के बचानेमें जुटे कर्मचारी पर और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रिहर्सल कर रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि श्रमिकों को बचाने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली को जल्द ही गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनके लिखित निर्देशों के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड को फंड जारी नहीं किया गया है, उन्होंने एलजी सक्सेना से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. रिलायंस ने पश्चिम बंगाल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हमारी योजना अगले 3 साल में राज्य में अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है."
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी, जिन्हें अब खत्म हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि कई दस्तावेज जमा करना लंबित है और आरोपी व्यक्तियों के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल किया जाना है.
साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए.
उच्च न्यायालय ने जुलाई में ईडी द्वारा जांच की जा रही उत्पाद नीति मामले में सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा था कि सिसोदिया धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जमानत देने की दोहरी शर्तों और जमानत देने के लिए ट्रिपल टेस्ट को पूरा करने में सक्षम नहीं थे.
उच्च न्यायालय ने पाया कि राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल का सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करना उचित था और इसमें कोई अवैधता या दुर्बलता नहीं है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 74 के निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की खबर सामने आई है. कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है. हॉल काफी बड़ा है. मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कथित तौर पर दिल्ली जल बोर्ड का फंड रोकने के लिए वित्त सचिव आशीष सी. वर्मा के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फैसला लिया है कि यूजीसी-नेट के विषयों के पाठ्यक्रम को अपडेट किया जाएगा. UGC अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा कि एक विशेषज्ञ समिति बनाई जाएगी जो ये काम करेगी.
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे कई शहरों में फैली 661.69 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां और यंग इंडियन द्वारा एजेएल के इक्विटी शेयरों में निवेश के रूप में 90.21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.
कथित तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर AAP की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली बीजेपी को नोटिस जारी किया. AAP ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के चरित्र पर सवाल खड़े करने के आरोप लगाए थे.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में वजीर बाग इलाके में आज शाम भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
दिल्ली में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से आज सुबह निजामुद्दीन इलाके में सुंदर नर्सरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 200 झुग्गियों को जमींदोज किया गया. मौके पर पुलिस और प्रशासन का अमला मौजूद रहा. स्थानीय लोगों कार्रवाई पर सवाल भी उठाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)