Breaking: Manipur Viral Video | एक नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार - मणिपुर पुलिस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Manipur viral video</p></div>
i

Manipur viral video

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले के तहत आज 70 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बांटे.

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में 5वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले गिरफ्तार 4 आरोपियों को 11 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य के कुछ शहरों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 438 रन बनाए. विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

  • PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को जॉब अपॉइंटमेंट बांटे

  • मणिपुर वायरल वीडियो मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार

  • महाराष्ट्र: रायगढ़ में भूस्खलन से अब तक 26 लोगों की मौत

  • उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

  • IND vs WI: पहली पारी में भारत ने बनाए 438 रन,कोहली का शतक

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक

रामबन में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक हो गया है. निकासी का काम जारी है.

मौसम विभाग का अलर्ट, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना 

आईएमडी का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है.

Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर और गार्ड की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर बदमाशों ने शुक्रवार शाम को फायरिंग कर दी, जिसमें आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड की मौत हो गई है. फायरिंग में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, आशुतोष शाही नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंद वारा के पास अपने वकील के घर पर थे.

Delhi Yamuna Water Level: दिल्ली में बीती रात यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा

दिल्ली में बीती रात यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 10:00 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर 205.48 मीटर दर्ज किया गया. वहीं रात आठ बजे जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया था. 11 जुलाई 2023 को हथनी कुंड बैराज से प्रति घंटा पानी का डिस्चार्ज लगभग 3,60,000 क्यूसेक था जो शुक्रवार शाम 07:00 बजे तक 29,973 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया.

Delhi Flood: दिल्ली  में बाढ़ प्रभावित लोगों ने सिग्नेचर ब्रिज के पास राहत शिविर में ली शरण

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 3.3 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज सुबह 06:56 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया.

Maharashtra Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की वजह से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घायल हुए हैं. NDRF टीम द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है.

Rojgar Mela: PM मोदी 70 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बाटेंगे

पीएम मोदी 70 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बाटेंगे, 22 राज्यों में 45 सेंटर्स पर रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसके तहत 8 महीनों में 6 मेलों में 4.33 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा जा चुकी है.

G20 Meeting: हम अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी

G20 ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत हरित विकास और ऊर्जा परिवर्तन के लिए महान प्रयास कर रहा है. भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश और सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है. फिर भी हम अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं पर दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं. भारत ने जलवायु कार्रवाई में नेतृत्व दिखाया है. हमने 9 साल पहले ही अपना गैर-जीवाश्म स्थापित विद्युत क्षमता लक्ष्य हासिल कर लिया है. हमने अब एक उच्च लक्ष्य निर्धारित किया है. हम 2030 तक 50% गैर-जीवाश्म स्थापित क्षमता हासिल करने की योजना बना रहे हैं.

मैं आप सभी को ग्रीन ग्रिड पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. अपने परिवेश की देखभाल करना स्वाभाविक हो सकता है, यह सांस्कृतिक भी हो सकता है मगर भारत में, ये हमारे पारंपरिक ज्ञान का एक हिस्सा है. यहीं से मिशन जीवन को ताकत मिलती है. पर्यावरण के लिए एक जीवनशैली हममें से प्रत्येक को जलवायु चैंपियन बनाएगी.

Jammu-Kashmir: पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

पत्थरों के गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "मेहद में पत्थर गिरने और दलवास में सड़क पर अत्यधिक फिसलन के कारण एनएच-44 पर यातायात रोक दिया गया है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे टीसीयू से पुष्टि के बिना यात्रा न करें."

Rajasthan Politics: राजेंद्र गुढ़ा को पहले ही बर्खास्त कर देना चाहिए था- अमृता धवन

राजस्थान कांग्रेस की सह-प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा को राजस्थान के मंत्री पद से पहले ही बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था. देवी सीता पर उनके पहले के बयान को पार्टी ने स्वीकार नहीं किया था. अगर वह कांग्रेस का हिस्सा रहते हुए बीजेपी की भाषा बोलते हैं तो यह स्वीकार्य नहीं होगा. उन्हें कई मौके दिए गए थे और उन्हें पहले ही बर्खास्त किया जाना चाहिए था.

Manipur Viral Video Case: मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष संसद में चर्चा नहीं करना चाहता- स्मृति ईरानी

मणिपुर वायरल वीडियो मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मुद्दा न केवल संवेदनशील है, बल्कि इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है और विपक्षी नेताओं को इसकी जानकारी है. हालांकि विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं करना चाहता. बेहद चिंताजनक बात यह है कि कल राजस्थान राज्य के एक मंत्री ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बात की और उन्हें कांग्रेस द्वारा अनौपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया. कांग्रेस राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बारे में सच्चाई नहीं सुनना चाहती.

Rozgar Mela 2023: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 70,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है. ये आपके परिश्रम का परिणाम है. मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं.

भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है. आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है. इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है.

BJP Protest: बेंगलुरु में बीजेपी ने पार्टी के 10 विधायकों को विधानसभा सत्र से निलंबित करने पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Rajasthan Politics: मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें या फिर जेल में डाल दें, मैं जब तक जिंदा हूं बोलता रहूंगा- राजेंद्र गुढ़ा

राजस्थान सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दें या फिर जेल में डाल दें, मैं जब तक जिंदा रहूंगा बोलता रहूंगा. मैं मंत्रिमंडल की बैठक में बोलता रहा हूं. मैंने विधानसभा में बोला और उसका खामियाजा भी मैंने भुगता...हमारे प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ये आंकड़े बोल रहे हैं कि महिला अत्याचार में देश में राजस्थान पहले स्थान पर है. किसी भी व्यक्ति के अंदर खौफ नहीं है, आज ये स्थिति है... राज्य में पुलिस भ्रष्ट है, वे लोगों से रिश्वत लेने में व्यस्त हैं.

Maharashtra Landslide: उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. मौत का आंकड़ा बढ़कर 26 तक पहुंच गया है. NDRF की टीम ने 3 और शवों को निकाला. एक पुरुष और दो महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से 3.60 लाख रुपए लूटे, दिल्ली में चोरी कर गाजियाबाद में खरीदने आए थे जूते

गाजियाबाद पुलिस के दो सिपाही गिरफ्तार हुए हैं. आरोप है कि इन्होंने दो बदमाशों से 3.60 लाख रुपए लूट लिए. ये बदमाश दिल्ली में एक घर में चोरी करने के बाद गाजियाबाद में जूते खरीदने के लिए आए थे, जहां पर कोई विवाद हो गया. अब जब ये बदमाश दिल्ली में पकड़े गए तो उन्होंने पूरा वाकया बताया. दिल्ली पुलिस के इनपुट पर इन दोनों कांस्टेबलों की गिरफ्तारी हुई है.

दरअसल, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 25 मई की रात आलोक शर्मा नामक व्यक्ति के घर से चोरी हुई. इसमें बदमाशों ने 3 लाख 60 हजार रुपया चुराया था. आखिरकार 19 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब रकम बरामदगी के लिए उनसे पूछताछ हुई तो आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया.

बदमाशों ने बताया कि वे चोरी करने के अगले दिन यानि 26 मई को जूते खरीदने के लिए गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में आए थे. यहां दुकानदार से कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन थाने पर तैनात कॉन्स्टेबल धीरज चतुर्वेदी और इंद्रजीत मौके पर पहुंचे. आरोप है कि इन दोनों ने मामला रफा-दफा करने के नाम पर बदमाशों से 3 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए और फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया.

दिल्ली पुलिस के इनपुट और चोरी के पीड़ित आलोक शर्मा की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने एसीपी को जांच सौंपी. जांच में ये आरोप पुष्ट हुए. जिसके बाद 21 जुलाई की रात दोनों सिपाही धीरज चतुर्वेदी और इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया गया.

Manipur Viral Video: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में 5वां मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने से जुड़े वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने 5वें मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पहले ही 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के कारण डोडा जिले के चिराला क्षेत्र में अचानक आई बाढ़

Maharashtra Rain: यवतमाल के भारी बारिश से गिरी दीवार, 2 लोगों की मौत

महाराष्ट्रके यवतमाल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक घर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं महागांव में बाढ़ आने से लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें मौसम साफ होने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा. यवतमाल कलेक्टर अमोल येडगे ने कहा कि SDRF द्वारा 5 अलग-अलग स्थानों पर बचाव अभियान जारी है.

Balasore train accident|हमारे पास 40 से 41 लावारिस शव हैं - एम्स भुवनेश्वर

बालासोर ट्रेन हादसा: हमारे पास 40 से 41 लावारिस शव हैं. एम्स भुवनेश्वर, ओडिशा के निदेशक डॉ. (प्रोफेसर) आशुतोष विश्वास कहते हैं, लोग हमारे पास आ रहे हैं और हम डीएनए नमूनों के मिलान के बाद शव सौंप रहे हैं.

UNAU छात्र संगठन ने मणिपुर घटना को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का ऐलान - 'कुछ भी हो मैं हाजीपुर से चुनाव लडूंगा'

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शनिवार, 22 जुलाई को कहा कि वो ही हाजीपुर से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे. पारस ने कहा, "मैं NDA का उम्मीदवार हूं और मैं तो लडूंगा, चिराग पासवान लड़े या कोई और, उससे क्या फर्क पड़ता है."

पारस ने कहा कि रामविलास पासवान को किसी और पर परिवार में विश्वास नहीं था, इसलिए उन्होंने मुझे कहा और मुझे ही अपना उत्तराधिकारी चुना.

उन्होंने कहा कि पशुपति पारस और चिराग का गले मिलना वो अलग रिश्ता है और राजनीति का अलग रिश्ता है. वो अपने और मैं अपने जगह पर हूं. मैं हाजीपुर से चुनाव लडूंगा इसको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता है.

Maharashtra Rain | पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है: IMD

I.N.D.I.A के फ्लोर नेता सोमवार को संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष से मिलेंगे

Wrestlers Protest | 'इनकी असली पीड़ा क्या थी वो आज देश के सामने आ गया' - बृजभूषण सिंह

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने बिना ट्रायल पहलवानों को एशियन गेम्स में एंट्री दिए जाने पर कहा, "मैंने शुरू में कहा था की ये सब पॉलिसी को लेकर चल रहा है, उस समय मेरी बातें शायद सत्य नहीं लगी थी, लेकिन इस समय जो खिलाड़ियों के वीडियो आ रहे है विशेष कर प्रभवित खिलाड़ियों के वीडियो आ रहे हैं, आज वो खिलाड़ी जो धरने पर बैठे थे उनके बयान आ रहे है कोर्ट तक जा रहे है,तो आप सोच सकते हैं कि इनकी असली पीड़ा क्या थी वो आज देश के सामने आ गया." वहीं बीजेपी सांसद ने वही वरुण गांधी द्वारा लगातार बीजेपी के खिलाफ दिए जा रहे बयान पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक व्यक्ति से नहीं चलती है शायद उनके जाने का रास्ता खुल गया है और शायद वह अपना रास्ता तय कर चुके हैं.

NDA थक गया है, NDA की हवा निकल गई है- एसपी प्रमुख अखिलेश यादव

NDA थक गया है, NDA की हवा निकल गई है. उन्हें जो मिल रहा है उसे वे NDA में शामिल कर रहे हैं. BJP के लोगों को पता है कि वे सत्ता में नहीं आने वाले हैं. महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, किसान, मजदूर कोई खुश नहीं है- एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी

दिल्ली में दो मस्जिदों को नोटिस: रेलवे का कहना है कि अतिक्रमित रेलवे भूमि पर संरचनाओं को हटाना नियमित प्रक्रिया है क्योंकि वे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं.

ट्विटर पर एक शख्स ने विवेक अग्निहोत्री को मणिपुर फाइल्स बनाने का दिया चैलेंज, अग्निहोत्री ने दिया जवाब

ट्विटर पर एक शख्स ने विवेक अग्निहोत्री से कहा, "अगर आप इंसान हैं तो समय बर्बाद मत करो और 'मणिपुर फाइल्स' फिल्म बनाओ." इस पर फिल्म निर्माता ने जवाब दिया, "मुझ पर इतना भरोसा रखने के लिए धन्यवाद. सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या यार? तुम्हारी 'टीम इंडिया' में कोई 'आदमी' फिल्म निर्माता नहीं है क्या?''

Delhi Flood: ऊपरी इलाकों में भारी बारिश से दिल्ली में बाढ़ का एक और खतरा पैदा हो गया है

Wrestlers Protest | हम इतने सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं, सीधे भेजने का क्या मतलब है - पहलवान अंतिम पंघाल

पहलवान अंतिम पंघाल कहती हैं, ''न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी... मैं जीतने के लिए अपना 100% दूंगा.'' हम इतने सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं, सीधे भेजने का क्या मतलब है, क्या हमें भी अपनी प्रैक्टिस बंद कर देनी चाहिए?”

Manipur Viral Video | एक नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार - मणिपुर पुलिस 

मणिपुर पुलिस ने सूचना दी है कि 4 मई 2023 को 02 (दो) महिलाओं के वायरल वीडियो के संबंध में आज एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर 06 (छह) व्यक्ति जिनमें 05 (पांच) मुख्य अभियुक्त और एक नाबालिग शामिल हैं.

Gujarat Rains: नवसारी में सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच भारी बारिश हुई

नवसारी में सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. लगभग हर जगह पानी कम हो गया है, लेकिन कुछ निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. हमारी 40 टीमें मौके पर मौजूद हैं...किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति लापता है, तलाश जारी है- अमित प्रकाश यादव, कलेक्टर, नवसारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jul 2023,07:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT