Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक JD(S) उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कर्नाटक JD(S) उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: कर्नाटक JD(S) उपाध्यक्ष  सैयद शफीउल्ला ने पार्टी से दिया इस्तीफा</p></div>
i

Breaking News: कर्नाटक JD(S) उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला ने पार्टी से दिया इस्तीफा

(फोटोः सैयद शफीउल्ला फेसबुक)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में रहेंगे. यहां वे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के साथ कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे. जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ED ने अपने दफ्तर बुलाया है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी

  • राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास करेंगे

  • जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को ED का समन

PM Modi | वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी में रहेंगे. यहां वे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के साथ कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे.

Himachal Pradesh| सेंट्रल आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया

सेंट्रल आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि ने सेक्टर में सुरक्षा और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश के अग्रिम इलाकों का दौरा किया.

Women's Reservation Bill| IBSA के विदेश मंत्रियों ने न्यूयॉर्क में एक बैठक में संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर भारत को बधाई दी.

DU| छात्रसंघ चुनाव में 42% मतदान, आज घोषित होंगे नतीजे

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार, 22 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे तक वोटिंग हुई. छात्रसंघ यानी डूसू चुनाव में विभिन्न कॉलेजों और डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने वोट डाला.

विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, इस बार छात्र संघ चुनाव में कुल 42 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इस बार यहां दिल्ली विश्वविद्यालय में चार पोस्ट के लिए कुल 24 प्रत्याशी मैदान में थे.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के मॉर्निंग कॉलेज में शुक्रवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से और ईवनिंग कॉलेजों में 3 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक वोटिंग हुई.

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को हुई वोटिंग के नतीजे शनिवार को आएंगे, लेकिन इस बीच अलग-अलग कॉलेज में हुए स्टूडेंट यूनियन के चुनाव के नतीजे जारी किए गए हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष के लिए 5, सचिव पद पर 6 और संयुक्त सचिव के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ा है.

Gujarat| भरूच में चार धाम मंदिर की थीम पर बने गणेश पंडाल में भगवान गणेश की पूजा करने के लिए भक्त एकत्रित हुए.

Rahul Gandhi In Rajasthan|जयपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे संबोधित 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान के जयपुर पहुंच चुके हैं. सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया है. इस दौरान वो जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर बातचीत होगी.

जयपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे संबोधित 

INC ट्विटर हैंडल

Maharashtra| भारी बारिश के कारण नागपुर में कैनाल रोड रामदासपेठ में जलभराव देखा गया

लगातार हुई बारिश के कारण नागपुर में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. NDRF की टीम द्वारा अंबाझरी झील क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.

Karnataka| कावेरी नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया

कर्नाटक में पिछले कई महीनों से कावेरी नदी जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. आज इसी मुद्दे को लेकर किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने मांड्या में विरोध प्रदर्शन किया.

IND Vs Aus 1st ODI| भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली

भारत ने आस्ट्रेलिया को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बना सकी. जबकि भारत ने शुभमन गिल, गायकवाड़, सूर्यकुमार और केएल राहुल के अद्र्धशतकों की बदौलत 48.4 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

PM Modi| वाराणसी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर मोदी काशी सहित उत्‍तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे. वह महिलाओं के साथ ही खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे। इस मौके पर क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री शनिवार को प्रदेशवासियों को 1,565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

DU| छात्रसंघ चुनाव के लिए हो रही मतगणना के मद्देनजर नॉर्थ कैंपस इलाके में कड़ी सुरक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

छात्रसंघ चुनाव के लिए हो रही मतगणना के मद्देनजर नॉर्थ कैंपस इलाके में कड़ी सुरक्षा

क्विंट हिंदी

Justin Trudeau|जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता और निवेश की घोषणा की

कनाडा के दौरे पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के लिए नई सैन्य, आर्थिक और विकास सहायता और निवेश की घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अपने कार्यालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में, ट्रूडो ने कहा कि कनाडा "बहु-वर्षीय सहायता प्रदान करने के लिए दृष्टिकोण बदल रहा है."

उन्होंने यूक्रेन को बख्तरबंद चिकित्सा निकासी वाहनों सहित 50 वाहनों की आपूर्ति के लिए तीन वर्षों में 650 मिलियन कनाडाई डॉलर (487.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के नए निवेश की घोषणा की.

Andhra Pradesh| कौशल विकास घोटाले मामले में बंद पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू कथित कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में राजमुंदरी सेंट्रल जेल में बंद हैं. जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विजयवाड़ा में एसीबी कोर्ट ने कल एन चंद्रबाबू नायडू की रिमांड दो दिनों के लिए बढ़ा दी थी.

PM Modi| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है. इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है.

सभा में उपस्थित वकीलों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज यह सम्मेलन एक ऐसे समय में हो रहा है जब भारत कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना है. एक दिन पहले ही भारत की संसद ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का कानून पास किया है. कानूनी पेशेवरों के अनुभव ने आजाद भारत की नींव को मजबूत करने का काम किया है. आज भारत के प्रति विश्व का जो भरोसा बढ़ रहा है, उसमें भी भारत की न्याय व्यवस्था की बड़ी भूमिका है."

PM Modi| अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन में पीएम मोदी ने साइबर आतंकवाद का जिक्र किया

G20 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले G20 के ऐतिहासिक आयोजन में दुनिया ने हमारी प्रजातंत्र, जनसांख्यिकी और हमारी कूटनीति की झलक भी देखी. एक महीने पहले आज ही के दिन भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के समीप पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना था.

उन्होंने कहा, "साइबर आतंकवाद हो, मनी लॉन्ड्रिंग हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क तैयार करना सिर्फ किसी शासन या सरकार से जुड़ा मामला नहीं है. इसके लिए अलग-अलग देशों के कानूनी ढांचा को भी एक दूसरे से जुड़ना होगा."

Uttar Pradesh| पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.

Manipur| मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद प्रशासन ने किया था बंद

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने राज्य में आज से इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि आज से इंटरनेट सेवाएं जनता के लिए खोल दी जाएंगी. राज्य में 3 मई को हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट और ब्रॉडबैंड दोनों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.

JP Nadda| कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के ट्वीट पर जेपी नड्डा का जवाबी हमला

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के ट्वीट "नए संसद भवन को मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट" कहा जाना चाहिए, पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाबी हमला किया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा "यहां तक ​​कि कांग्रेस पार्टी के सबसे निचले मानकों के अनुसार भी, यह एक दयनीय मानसिकता है. यह और कुछ नहीं है. यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का अपमान है. किसी भी मामले में, यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस संसद विरोधी है. उन्होंने 1975 में कोशिश की और यह बुरी तरह विफल रही."

रमेश बिधूड़ी अपराधी हैं और हम उनके खिलाफ एक विशेषाधिकार प्राप्त प्रस्ताव ला रहे हैं- NCP सांसद सुप्रिया सुले

NCP सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई असंसदीय टिप्पणी पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की बात कही है. उन्होंने कहा, "वह (रमेश बिधूड़ी) अपराधी हैं और मैंने टीएमसी नेता के साथ स्पीकर को पत्र लिखा है. हम उनके खिलाफ एक विशेषाधिकार प्राप्त प्रस्ताव ला रहे हैं. यह व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है.

उन्होंने कहा कि "2 दिन पहले भी उन्होंने एक वरिष्ठ सांसद के साथ धक्का-मुक्की की थी. क्या यह लोकतंत्र है? मैं ऐसे किसी भी अनियंत्रित व्यवहार की निंदा करती हूं और विशेषाधिकार प्राप्त प्रस्ताव पेश किया जाना चाहिए और मैंने ऐसा किया है."

Delhi| वन नेशन, वन इलेक्शन' की पहली आधिकारिक बैठक में शामिल होने पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए गठित समिति की पहली आधिकारिक बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के जोधपुर छात्रावास पहुंचे.

DUSU Election|दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में NSUI के हितेश ड्यूक आगे- आधिकारिक पुष्टि नहीं 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष के लिए 5, सचिव पद पर 6 और संयुक्त सचिव के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ा है. NSUI के हितेश ड्यूक के समर्थक ढोल बजाकर जश्न मना रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि डूसू चुनाव में उनका उम्मीदवार आगे चल रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अब तक आठ राउंड की गिनती हो चुकी है.

Bihar| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पुनर्गठन, मौजूदा अध्यक्ष आनंद किशोर का कार्यकाल बढ़ा

शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड परीक्षा समिति का पुनर्गठन किया है. मौजूदा अध्यक्ष आनंद किशोर अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष नियुक्त किए गए. 25 सितंबर से यह नया नोटिफिकेशन प्रभावी होगा. आनंद किशोर पिछले 6 सालों से बीएसईबी अध्यक्ष हैं. बिहार शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पुनर्गठन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Tejashwi Prasad|CBI द्वारा समन जारी करने पर तेजस्वी प्रसाद ने कहा,'कोई नई बात नहीं'

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर CBI द्वारा समन जारी होने पर कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. पहले से चार्जशीट था अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया गया है. यह केस दो बार बंद हो चुका है. यह तीसरी बार कर रहे हैं. कोई नई बात नहीं है.

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा, "लोगों ने नौकरी के बदले जमीन लिया है. कई लोगों से जमीन लेने के बाद भी उनको नौकरी नहीं दी गई. इतने बड़े पद पर बैठकर इस तरह का काम करेंगे तो क्या सीबीआई इन्हें मिठाई खिलाएगी? CBIजरूर कार्रवाई करेगी."

Land For Job Scam| जो जैसा करेगा, वह वैसा पाएगा- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को समन मिलने पर कहा की जो जैसा करेगा, वह वैसा पाएगा. उन्होंने कहा, "जो लोग भ्रष्टाचार में है उन पर तो कार्रवाई होगी ही. जब वह पहली बार जेल गए थें, तब कौन उन्हें गिरफ्तार किया था. उस समय दो-दो प्रधानमंत्री उनके पॉकेट में थे. तब जेल कैसे चले गए?"

मैं राघव और परिणीति को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए बधाई देता हूं- AAP सांसद संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने सासंद राघव चड्डा को विवाह के लिए बधाई देते हुए कहा, "मैं राघव और परिणीति को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए बधाई देता हूं. भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें. आज और कल विवाह समारोह है और सभी लोग इसमें शामिल होंगे."

Delhi| Delhi-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले दो दिन से राजधानी में तापमान बढ़ने के चलते उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. 

DUSU Election| आठ राउंड की गिनती के बाद ABVP सभी 4 सीटों पर चल रही आगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्रसंघ चुनाव में आठ राउंड की गिनती के बाद ABVP सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. ABVP के तुषार को 6784 वोट मिले हैं. जबकि NSUI के हितेश को 4807 वोट मिले हैं. तुषार 1977 से आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मनी लॉन्ड्रिंग केस में व्यवसाई संजय जैन समेत 14 के खिलाफ स्पेशल कोर्ट ने लिया संज्ञान

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी व्यवसाई संजय जैन और अन्य 13 लोगों के खिलाफ स्पेशल CBI कोर्ट सह स्पेशल PMLA कोर्ट, कोलकाता ने संज्ञान लिया है. ED ने PMLA एक्ट के तहत संजय जैन और अन्य 13 लोगों के खिलाफ 21 सितंबर 2002 को सप्लिमेंट्री कंप्लेंट दर्ज कराया था. इस केस में ED ने अब तक कुल 4.80 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

Uttar Pradesh| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है. शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था. एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी में आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा. ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे.

Rajasthan| राहुल गांधी ने जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि "बीजेपी चाहती है कि महिला आरक्षण 10 साल में लागू हो, हम चाहते हैं कि यह आज लागू हो. और इसमें ओबीसी को भी शामिल किया जाए. जैसे ही मैंने संसद में जाति जनगणना का मुद्दा उठाना शुरू किया, बीजेपी सांसदों ने मेरी आवाज दबाने की कोशिश की."

इंडिया का नाम 'भारत' पर राहुल गांधी ने कहा 

केंद्र सरकार द्वारा इंडिया का नाम 'भारत' किए जाने पर राहुल गांधी ने कहा, "संविधान में साफ-साफ लिखा है- 'इंडिया दैट इज भारत' यानी दोनों नाम संविधान में हैं. शुरू में उन्होंने INDIA गठबंधन को भारत के विरुद्ध खड़ा करना चाहा, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

Elon Musk| आईफोन 15 की तस्वीरों और वीडियो से प्रभावित हुए मस्क, कहा 'मैं खरीद रहा हूं'

एक्स के मालिक एलन मस्क ने एप्पल की हालिया रिलीज के बाद उसकी नवीनतम आईफोन 15 सीरीज का एक मॉडल खरीदने का इरादा जताया है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्टीफन विल्केस और रूबेन वू द्वारा आईफोन 15 प्रो मैक्स से ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी. जिसपर रिप्लाई करते हुए एलन मस्का ने कहा,"मैं खरीद रहा हूं."

Sachin Tendulkar| दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की है. इस मौके पर उनके साथ सुनील गावस्कर, कपिलदेव, रवि शास्त्री समेत अन्य पूर्व क्रिकेटर और बीबीसाई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

"हम चाहते हैं कि आज लागू हो महिला आरक्षण"- राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

राजस्थान के जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहले महिला आरक्षण की बात नहीं थी. पहले हिंदुस्तान के नाम को बदलने की बात थी, लेकिन उन्हें पता लग गया कि जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी, वे घबरा गए, क्योंकि विशेष सत्र की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. इसलिए वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए. महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है. बीजेपी कह रही है कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है, लेकिन यह सच नहीं है. विधानसभा और लोकसभा की 33% सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं, लेकिन बीजेपी महिला आरक्षण को 10 साल में लागू करना चाहती है. हम चाहते हैं कि इसे लागू किया जाए और ओबीसी महिलाओं को इसका लाभ मिले.

"जो खेलेगा, वही खिलेगा"- PM मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा. खेल को लेकर समाज की सोच बदली है. आज जो खेलेगा, वही खिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि...

"काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है. यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा. इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे. जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है.

पीएम मोदी ने आगे कहा क‍ि देश में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है, उसका लाभ बेट‍ियों को म‍िलेगा. अब बेट‍ियों को स्‍पोर्टस की ट्रेन‍िंग के ल‍िए दूर नहीं जाना होगा. इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉल‍िसी बनाई गई है, उसमें भी स्‍पोर्ट्स को एक अहम स्‍थान द‍िया गया है. देश के सभी राज्‍यों में स्‍पोर्ट्स को बढ़ावा द‍िया जा रहा है. यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए हजारों करोड़ रुपये का बजट द‍िया गया है.

"हम लोगों के खिलाफ बीजेपी के चार उम्मीदवार, ED, CBI और IT": खड़गे

जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सिर्फ बीजेपी से ही नहीं लड़ रहे हैं, चुनाव में बीजेपी ने हमारे खिलाफ चार उम्मीदवार उतारे हैं. एक उनका अपना है, एक ईडी का है, एक सीबीआई का है और एक इनकम टैक्स का है. इन सबके खिलाफ हमें जीतना है.

इस दौरान खड़गे ने कहा कि...

"कांग्रेस में हर समुदाय के लोग हैं, बीजेपी कभी भी नजदीक नहीं आने देती. यहां तक की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रण भी नहीं दिया, क्यों नहीं बुलाया? आप सिनेमा वालों को बुलाते हो, अपने लोगों को बुला-बुला कर दिखाते हो, राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? राष्ट्रपति का अपमान करते हो. जब (नए संसद भवन की) नींव रखी गई तब भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया, क्योंकि वे 'अछूत' हैं. अगर 'अछूत' के हाथ से नींव रखेंगे, तो वो 'गंगाजल' से धोने पड़ता."

चंद्रबाबू नायडू ने HC के आदेश को SC में दी चुनौती, HC ने कौशल विकास निगम घोटाले में FIR रद्द करने की याचिका की थी खारिज

कौशल विकास निगम घोटाले में FIR रद्द करने याचिका हाईकोर्ट से रद्द होने के बाद TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

कावेरी विवाद : तमिलनाडु को पानी छोड़े जाने के विरोध में बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु को पानी छोड़ने के सरकार के कदम से बेंगलुरु और दक्षिण कर्नाटक के अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में कर्नाटक पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर है और उसने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि वे विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब न करें और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं. बीजेपी और JD(S) ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विभिन्न किसान और कन्नड़ संगठनों को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

"मैंने कुछ गलत नहीं कहा"- पीएम मोदी और सीएम खट्टर पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि "मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गाली है? जो सच्चाई थी वे मैंने बता दी. इसमें क्या आपत्तिजनक है? उस सांसद (रमेश बिधूड़ी) की भाषा और ये भाषा एक है क्या है? ये हमारे हरियाणा में आम भाषा है."

मणिपुर सीएम ने इंटरनेट प्रतिबंध हटाने की घोषणा की

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घोषणा की है कि राज्य में इंटरनेट प्रतिबंध 23 सितंबर से हटा दिया जाएगा. बता दें, 3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा. हालांकि, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए मीडिया से कहा कि राज्य में अवैध अफीम की खेती को नष्ट करना जारी रहेगा.

मणिपुर टेरर ग्रुप का सदस्य गिरफ्तार

मणिपुर टेरर ग्रुप का प्रशिक्षित सदस्य को एनआईए ने गिरफ्तार किया: प्रवक्ता

हांगझोऊ में एशियन गेम्स उद्घाटन समारोह शुरू

19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में शुरू हो गया है. बिग लोटस नाम के हांगझोउ ओलंपिक खेल स्‍टेडियम में शाम को इन खेलों का भव्‍य उद्घाटन समारोह आरंभ हुआ. पुरूष हॉकी टीम के कप्‍तान हरमनप्रीत सिहं और जानी मानी मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहेन उद्घाटन समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लेकर भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगे.

गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

गुजरात के वलसाड में हमसफर एक्सप्रेस में आग लग गई. इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

असम CM की पत्नी ने गौरव गोगोई के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा ने फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटी में अनियमितताओं के झूठे आरोप लगाने के लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया है.

बारिश के कारण पूर्वी दिल्ली में स्कूल की दीवार गिरी

बारिश के कारण पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में स्कूल की दीवार गिरने से करीब 11 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कई जगहें पेड़ भी गिर गए.

नितिन गडकरी ने नागपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में बाढ़ प्रभावित अंबाझरी इलाके का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही, उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की.

फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला घायल

फतेहपुर सीकरी में छत की रेलिंग से गिरकर एक फ्रांसिसी महिला की मौत हो गई थी. अब यहीं एक स्पेन की महिला सीढ़ियों से उतरते वक्त फिसल गई. महिला की पहचान कारमीन उम्र 60 साल के रूप में हुई है. वे पर्यटकों के दल के साथ जयपुर से फतेहपुर सीकरी घूमने आईं थी. उनके साथ एक गाइड भी था. इधर, पर्यटन पुलिस ने स्पेनिश महिला पर्यटक का एक्सरे करवाया. महिला के पैर में मामूली चोट आई है.

सैयद शफीउल्ला का JD(S) से इस्तीफा, पार्टी के NDA गठबंधन में शामिल होने के बाद लिया फैसला

JD(S) के बीजेपी के साथ गठबंधन के फैसले के बाद जेडीएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

यमन में फंसे 18 भारतीय नाविकों को वापस लाया गया

हिंसा प्रभावित यमन में फंसे 18 भारतीय नाविकों को भारत वापस लाया गया: विदेश मंत्रालय

न्यूयॉर्क: एस जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

बीजेपी सांसद ने दानिश अली पर लगाया पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अब दानिश अली पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की... बिना माइक्रोफोन के उन्हें यह कहते हुए स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि 'नीच को नीच नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे'. ये बयान किसी भी देशभक्त जन प्रतिनिधि के लिए अपना धैर्य खोने के लिए काफी है और इसके चलते रमेश बिधूड़ी ने उन्हें वैसा ही जवाब दिया, जैसा उन्होंने दिया था''.

हरीश रावत ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने देहरादून में किसानों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर आपदा प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा...

"1100 रुपए बीघा गन्ने का मुआवजा मुख्यमंत्री दे रहे हैं, ये किसानों का अपमान है. 2014 में 8,000 रुपए मुआवजा मिला था, अब 10,000 रुपए मुआवजा मिलना चाहिए..."
हरीश रावत, कांग्रेस नेता

कावेरी जल विवाद: कर्नाटक में किसानों का प्रदर्शन

कर्नाटक के मांड्या में किसानों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2023,07:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT