Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली कोर्ट ने मानहानि मामले में एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को दोषी ठहराया

दिल्ली कोर्ट ने मानहानि मामले में एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को दोषी ठहराया

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मेधा पाटकर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने मामला दर्ज कराया था</p></div>
i

मेधा पाटकर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने मामला दर्ज कराया था

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश में लोकसभा चुनाव जारी है. सभी पार्टियां दमखम से प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में जनसभा करेंगे.

BRS नेता के कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी.

इटली में G7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक आज होगी.

IPL2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालिफायर-2 का मुकाबला होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • इटली में G7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक आज

  • पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में जनसभा करेंगे

  • BRS नेता के कविता की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

  • ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई

  • IPL 2024 क्वालिफायर-2: SRH और RR के बीच होगा मुकाबला

'राज्यसभा से इस्तीफा नहीं दूंगी': स्वाति मालीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर 13 मई को उनके घर पर हमला करने का आरोप लगाने के बाद विवादों में घिरी आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है और वह संसद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देंगी.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मालीवाल ने कहा, "मैं 13 मई को सुबह 9 बजे अरविंद केजरीवाल जी से मिलने गई थी. मुझे एक कर्मचारी ने इंतजार करने को कहा. एक अन्य कर्मचारी आया और उसने मुझे बताया कि सीएम कुछ देर में मुझसे मिलेंगे. तभी विभव कुमार अचानक अंदर आया और जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ, तो उसने मुझे 7-8 बार थप्पड़ मारे..."

डोंबिवली बॉयलर फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग बुझाने में जुटी हैं दमकल गाड़ियां

महाराष्ट्र के ठाणे में डोंबिवली MIDC क्षेत्र में गुरुवार रात फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. KDMC फायर ब्रिगेड CFO नामदेव चौधरी ने बताया कि "KDMC की 10 गाड़ियां यहां मौजूद हैं और बाहर से भी गाड़िया आई हैं... हमारी कोशिश है कि कूलिंग का काम 8 बजे तक खत्म हो जाए."

फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग बुझाने में जुटी हैं दमकल गाड़ियां

फोटो- PTI

हरियाणा के अंबाला में भीषण बस हादसा, 7 लोगों की मौत- 20 घायल

अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. सिविल अस्पताल के डॉ. कौशल कुमार ने दी जानकारी.

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में अबतक 8 नक्सली ढेर, गोला-बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कल से शुरू हुई मुठभेड़ में अबतक 8 नक्सली मारे गए. दंतेवाड़ा, SP गौरव राय ने जानकारी दी कि नक्सली के पास से उन्हें 8 हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

ठाणे के डोंबिवली में आग नियंत्रण में है. अबतक तीन 3 शव बरामद किए गए हैं. खोज और बचाव कार्य जारी है. NDRF के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे ने दी जानकारी

नॉर्वे ने रूसियों के प्रवेश पर प्रतिबंधों को किया कठोर

नॉर्वे ने गुरुवार 23 मई, 2024 को कहा कि वह रूस से प्रवेश नियमों को और सख्त करेगा, जो 29 मई से प्रभावी होगा. नॉर्वे सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस कदम का उद्देश्य गैर-जरूरी यात्रा पर अंकुश लगाना है, विशेष रूप से पर्यटन उद्देश्यों के लिए.

रूसी नागरिकों को वीजा जारी करने पर नॉर्वे ने शुरुआती प्रतिबंध 2022 के वसंत में लागू किए गए थे. तब से, पर्यटक वीजा को काफी हद तक अस्वीकार कर दिया गया है.

हालांकि, रूसी नागरिकों को अभी भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी यदि वे नॉर्वे में रहने वाले किसी करीबी परिवार के सदस्यों से मिलने आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त, नॉर्वे या अन्य शेंगेन देशों में काम या अध्ययन के लिए आने वाले लोग नए नियमों से प्रभावित नहीं होंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण से पहले मतदान दल ईवीएम के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं. 

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन, गांव जमींदोज, 100 से ज्यादा लोगों की जान जाने की आशंका

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के रिपोर्ट के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी के एक सुदूर इलाके में भूस्खलन से एक पूरा गांव जमींदोज हो गया है.वहीं हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि अधिकारियों ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है.

ABC की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत के काओकालम गांव में स्थानीय समयानुसार लगभग 3 बजे (15:00 GMT) हुआ.

बीजेपी का प्रचार कर रही थी मुस्लिम महिलाएं, विरोधियों ने मारने की दी धमकी

प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र में रहने वाली बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं को कुछ लोगों ने कथित तौर पर बीजेपी के लिए वोट मांगने पर धमकी दी है. महिलाओं ने घटना की जानकारी करेली थाने में दी है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बीजेपी की जिला मंत्री निकहत खान ने जानकारी दी, " इलाहाबाद संसदीय सीट से नीरज त्रिपाठी के लिए हम लोग वोट मांग रहे थे. प्रचार खत्म होने के बाद हम सभी अपने-अपने घर चले गए तभी कुछ बीजेपी विरोधी लोग हमारे घर आएं और गाली गलौज करने लगे. उन्होंने हमें धमकी भी दी कि अगर हम बीजेपी का प्रचार करते हैं तो वह लोग हमें बहुत मारेंगे. "

"घटना के दौरान नाबालिग आरोपी होश में था, उसे पूरी जानकारी थी कि क्या हो रहा है", पुणे पोर्श कार हादसे पर पुलिस का बयान

पुणे पोर्श कार हादसे में पुणे सीपी अमितेश कुमार ने बयान दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले की जानकारी देते हुए अमितेश कुमार ने कहा कि "हमारे पास पब में शराब पीने का सीसीटीवी फुटेज है... कहने का मतलब यह है कि ब्लड रिपोर्ट के आधार पर हमारा मामला अकेला नहीं है, हमारे पास अन्य सबूत भी हैं. वह (नाबालिग आरोपी) होश में था. ऐसा नहीं था कि वे सभी इतने नशे में थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्हें पूरी जानकारी थी कि उनके आचरण के कारण धारा 304 जैसी घटना घटित हो सकती है."

इजरायली सेना का दावा, गाजा में तीन और बंधकों के शव बरामद

इजरायली मीडिया के खबर के मुताबिक, इजरायली सेना ने शुक्रवार रात गाजा से तीन बंधकों के शव बरामद किए हैं जिने 7 अक्टूबर को जान से मार दिया गया था. मृतकों की पहचान हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबाम और ओरियन हर्नांडेज़ के तौर पर की गई है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी AP के खबर के मुताबिक, इजरायली सेना ने कहा कि वह मेफलसिम चौराहे पर हमले के दिन मारे गए थे और उनके शवों को गाजा ले जाया गया था. सेना का कहना है कि गाजा में करीब 100 बंधक और हैं वहीं करीब 30 अन्य बंधकों के शव हमास के कब्जे में हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंडी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने दलाई लामा के मामले में कांग्रेस को डरपोक कहा

हिमाचल प्रदेश के मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा के मामले में कांग्रेस सरकार को डरपोक करार दिया. पीएम ने कहा, " हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं. कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि दलाई लामा जी का नाम लेने से भी डरती थी. मेरी तो दलाई लामा जी से अक्सर बात होती है. वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं. भारत, बुद्ध का देश है... और मोदी सरकार ने जोर शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है."

Swati Maliwal Assault Case | स्वाति मालीवाल मामले में कोर्ट ने विभव कुमार को 28 मई तक 4 दिन की न्यायिक हिरासत दी

डोंबिवली बॉयलर विस्फोट मामले में केमिकल कंपनी के मालिकों में से एक मालती प्रदीप मेहताको पुलिस ने हिरासत में लिया

मुंबई के डोंबिवली बॉयलर विस्फोट मामले में अमुदान केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी मालिकों में से एक- मालती प्रदीप मेहता, जो घटना के बाद से फरार थे, उन्हें ठाणे पुलिस ने नासिक से हिरासत में ले लिया है. बता दें कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

पुणे कार दुर्घटना मामला: किशोर के पिता विशाल अग्रवाल सहित सभी छह आरोपियों को 7 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

RBI ने कहा - 17 मई को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.549 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 648.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है

Medha Patkar | दिल्ली की अदालत ने वी के सक्सेना द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि मामले में नर्मदा बचाओ आंदोलन की एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को दोषी ठहराया

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, UN की शीर्ष अदालत ने इजराइल को गाजा में सैन्य अभियान रोकने का आदेश देने के अनुरोध पर सुनवाई शुरू की

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, UN की शीर्ष अदालत ने इजरायल को राफा में अपने सैन्य आक्रमण को रोकने का आदेश दिया, हालांकि इजरायल इस आदेश को माने इसकी संभावना नहीं है

NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया: अधिकारी

पुणे कार दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस अधिकारी निलंबित: अधिकारी

दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से 2 लोगों की मौत

Pune Car Crash: पुणे कार दुर्घटना मामला यरवदा पुलिस स्टेशन से क्राइम ब्रांच को सौंपा गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 May 2024,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT