advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
पीएम मोदी की मन की बात का आज 105वां एपिसोड प्रसारित होगा. प्रधानमंत्री इसमें महिला आरक्षण बिल पर चर्चा कर सकते हैं. उधर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा.
अमेरिका में भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन
कर्नाटक के मांड्या में किसानों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने पर अपना विरोध किया
"PM मोदी के नेतृत्व में 75% गांव को ODF प्लस श्रेणी में पंजीकृत करने में सफल हुए"
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा आगे बढ़ेगा, हम देश की लगभग 10% से ज्यादा आबादी को इससे प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने में सफल होंगे... पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 75% गांव को ODF प्लस श्रेणी में पंजीकृत करने में सफल हुए हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस और अन्य विदेश मंत्रियों के साथ भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे.
हांग्जो एशियाई खेल: मेहुली घोष और रमिता आशी चौकसे ने महिला टीम 10 मीटर एयर राइफल में 1886 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता
चीन के हांग्जो एशियाई खेल में मेहुली घोष और रमिता आशी चौकसे ने महिला टीम 10 मीटर एयर राइफल में 1886.0 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता है.
वहीं, भारतीय नाविक अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में 6.28.18 के समय के साथ रजत पदक जीता.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा कि म्यांमार के साथ 'फ्री मूवमेंट रिजीम (एफएमआर)', जो दोनों तरफ के लोगों को किसी भी देश के अंदर 16 किमी तक यात्रा करने की अनुमति देता है, फिलहाल निलंबित है और केंद्र से राज्य के साथ एफएमआर को स्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया गया है.
चीन के हांगजो एशियाई खेलों में रविवार, 24 सितंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने बांग्लादेश के दिए 52 रनों के लक्ष्य को 8.2 ओवरों में ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन और शेफाली वर्मा ने 17 रन बनाए.
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और कुल 51 रन बनाए थे. पूरी टीम को भारत ने 17.5 ओवर के अंदर महज 51 रनों पर समेट दिया था. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 12 रन कप्तान निगार सुल्ताना ने बनाए थे, वहीं भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे टीम के साथ थीं. बांग्लादेश के खिलाफ सिरीज में उनके व्यवहार के चलते उन पर दो मैच का प्रतिबंध लगा था. फाइनल के मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह टीम की कप्तानी संभालेंगी.
ग्रीस में 23 सितंबर को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे मे पायलट की मौत हो गई. वह उस समय विमान में अकेला था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ग्रीक राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना एथेंस के उत्तर में थेब्स शहर के एक एयर क्लब के पास हुई. बताया जा रहा है कि उड़ान भरते वक्त विमान में कुछ दिक्कतें आईं. अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
इटली के उत्तरी सिसिली के बड़े हिस्से में जंगल की आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोगों को निकाला गया. स्थानीय मीडिया ने शनिवार को कहा कि सिसिली की राजधानी पलेर्मो के आसपास के इलाकों में आग लग गई, खासकर तटीय रिसॉर्ट शहर सेफालु में, आग से भागते समय एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.
सेफालु के पास शुक्रवार रात को एक होटल से लगभग 700 लोगों को निकाला गया. खतरा ख़त्म होने के बाद वे होटल लौट आये. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और अग्निशामक नवीनतम आग के कारणों का पता लगा रहे हैं, हालांकि आग किस वजह से लगी इसका तत्काल कोई संकेत नहीं मिला है.
जंगल की आग ने इस साल दक्षिणी इतालवी द्वीप को रिकॉर्ड क्षति पहुंचाई है. मई के अंत और अगस्त के बीच, एक लंबी और शुष्क लू ने इटली के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. तब से मौसम ठंडा हो गया है, लेकिन बेमौसम हल्की बारिश के कारण जंगल की आग का खतरा अभी भी बना हुआ है.
महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को एक कंपनी में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सेंचुरी रेयॉन कंपनी में यह हादसा सुबह करीब 10.45 बजे तब हुआ जब गैस कंटेनर को कंपनी परिसर में लाया गया था, और श्रमिकों द्वारा इसे कार्बन डाइसल्फाइड (सीएस2) गैस से भरने के लिए तैयार किया जा रहा था.
अचानक, एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री परिसर और आसपास की इमारतें हिल गईं. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है. उल्हासनगर पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास की घेराबंदी करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है और इसकी सूचना संबंधित विभागों को दे दी है.
घायलों में से दो आईसीयू में हैं और बाकी सेंचुरी रेयॉन अस्पताल के जनरल वार्ड और फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि विस्फोट में लापता बताए गए दो लोगों की तलाश जारी है.
चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में पुरुषों की कॉक्सलेस पेयर स्पर्धा में रोवर्स लेख राम और बाबू लाल यादव ने कांस्य पदक जीत लिए है. एशियन गेम्स में भारत का ये तीसरा मेडल है. इससे पहले मेहुली घोष और रमिता आशी चौकसे ने महिला टीम 10 मीटर एयर राइफल में 1886.0 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता. वहीं, भारतीय नाविक अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में 6.28.18 के समय के साथ रजत पदक जीता.
चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में पुरुषों की कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में रोइंग टीम ने रजत पदक अपने नाम किया है. इससे पहले
पुरुषों की कॉक्सलेस पेयर स्पर्धा में रोवर्स लेख राम और बाबू लाल यादव ने कांस्य पदक जीते.
मेहुली घोष और रमिता आशी चौकसे ने महिला टीम 10 मीटर एयर राइफल में 1886.0 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता.
भारतीय नाविक अर्जुन लाल और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में 6.28.18 के समय के साथ रजत पदक जीता.
दिल्ली स्थित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने 5 राज्यों की विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा कि "फिलहाल, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं, हम राजस्थान में बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे."
मन की बात 105वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि 'इन दिनों सबसे ज्यादा पत्र, संदेश जो मुझे मिले हैं वो दो विषयों पर बहुत अधिक हैं। पहला विषय है, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और दूसरा विषय है दिल्ली में G-20 का सफल आयोजन.' जब चंद्रयान-3 का लैंडर चंद्रमा पर उतरने वाला था, तब करोड़ों लोग अलग-अलग माध्यमों के जरिए एक साथ इस घटना के पल-पल के साक्षी बन रहे थे. ISRO के YouTube लाइव चैनल पर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इस घटना को देखा... अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इससे पता चलता है कि चंद्रयान-3 से करोड़ों भारतीयों का कितना गहरा लगाव है.
उन्होंने आगे कहा कि
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम अगर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतता है तो उसे 2024 पेरिस ओलंपिक्स में सीधे एंट्री मिल जाएगी.
यूपी के सुलतानपुर में एक संविदाकर्मी डॉक्टर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. डॉक्टर की हत्या का आरोप वरिष्ठ बीजेपी नेता के भतीजे पर लग रहा है. घटना के पीछे जमीनी विवाद में पैसे का लेन देन बताया जा रहा है. डॉक्टर की हत्या की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
लंभुआ क्षेत्र के रहने वाले डॉ. घनश्याम तिवारी जयसिंहपुर स्थित जासापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा के रूप में तैनात थे. वर्तमान में वे नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते थे. बीती शाम वे घर से किसी कार्य के लिए बाहर निकले थे. देर शाम उनकी पत्नी घर के बाहर खड़ी हुई थी, इसी दरम्यान एक ऑटो वाला इनके घर पहुंचा और घायलवास्था में इन्हे घर के सामने छोड़ कर फरार हो गया.
पत्नी की मानें तो नारायणपुर के रहने वाले अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने इनको बुरी तरह मारा है जिसके चलते इनकी मौत हो गई. घटना के पीछे जमीनी विवाद में पैसों का लेन देन का मामला बताया जा रहा है.
बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है. मामला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर के अंबेडकर नगर का है. पुलिस प्रशासन की टीम अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है.
मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य में हो रहे अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मामा सबसे बड़े माइनिंग माफिया हैं, साथ ही प्रायश्चित यात्रा निकालने की सलाह दी है.
कमलनाथ ने विदिशा जिले के गंजबासौदा में हो रहे अवैध खनन को लेकर एक्स पर पोस्ट किया और कहा, "प्रदेश में अवैध खनन खुद शिवराज सरकार करा रही है और लगता है कि मामा खुद सबसे बड़े माइनिंग माफिया बनते जा रहे हैं."
साथ ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि...
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सिराज में रविवार, 23 सितंबर को दूसरे वनडे में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. ये मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. बता दें, मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया था, इसके साथ ही भारत तीनों फॉर्मेट, टी20, वनडे और टेस्ट में ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया था.
लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद आलोचना का सामने कर रहे बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने इस मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. ANI पर पर उन्होंने कहा कि "इस पूरे मामले को स्पीकर साहब देख रहे हैं, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा."
राहुल गांधी ने रविवार. 24 सितंबर को बीजेपी पर अपने सांसदों रमेश बिधूड़ी और निशिकांत दुबे के माध्यम से विवाद पैदा कर जाति जनगणना के विचार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है. कांग्रेस शायद तेलंगाना जीत रही है. हमारी पार्टी निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर रही है और हम राजस्थान में बहुत करीब हैं, हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे.
राहुल गांधी ने प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क द्वारा आयोजित 'द कॉन्क्लेव 2023' में कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा, और सबक यह था कि बीजेपी ध्यान भटकाकर और हमें अपने नैरेटिव की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है.
राहुल गांधी ने कहा कि "हमने सीख लिया है कि इससे कैसे निपटना है. कर्नाटक में हमने एक स्पष्ट दृष्टिकोण दिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी क्या करने की कोशिश करती है, अब नैरेटिव पर हमारे नियंत्रण में है."
महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाया कि पूर्व WFI अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जब भी मौका देखा, महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए सबूत भी हैं.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंडिया का स्कोर 14 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 111 रन है. शुभमन गिल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर 44 रन पर है. वहीं, भारत का एक विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा है.
बता दें इससे पहले मैच बारिश के कारण रुक गया था. मैच रुकने तक भारत की टीम ने 9.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन पर थी.
बता दें, मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच है. इससे पहले मोहाली वनडे में भारत ने 5 विकेट से मैच जीता था. अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में अपने को बनाए रखना है तो ये मैच जीतना जरूरी होगा.
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बीच राघव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह होटल तक बोट राइड करते नजर आ रहे हैं. शादी में शामिल होने के लिए मनीष मल्होत्रा और सानिया मिर्जा जैसी हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं. परिवार के सदस्य, दोस्त पहले से ही शादी में धूम मचा रहे हैं.
फेरे शाम 4.30 बजे होंगे और विदाई के बाद शाम को रिसेप्शन होगा.
राजस्थान: दौसा के महुआ में लोकपरिवहन की बस ने एक टेम्पो में टक्कर मारी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई. थाना प्रभारी जीतेन्द्र सोलंकी ने बताया, "बस महुआ से हिंडौन जा रही थी. ओवरटेक करते समय यह घटना हुई जिसमें 5 लोगों की मौत, 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है."
उत्तर प्रदेश के आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर पथराव किया है. कल प्रशासन ने सत्संगियों से अवैध कब्जे को कराया था मुक्त. दोबारा कब्जे की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे मौके पर. सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए सत्संगियों ने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पर बोला हमला. सत्संगियों के पथराव में कई पत्रकार भी हुए घायल. थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ का मामला.
ताइवान की एक फैक्ट्री में आग और विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.रिपोर्ट के अनुसार, पिंगटुंग काउंटी में एक गोल्फ फैक्ट्री में शुक्रवार को लगी आग में 10 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन प्राधिकरण ने शुक्रवार शाम को अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती आग के बाद विस्फोट हुए, जिससे फैक्ट्री का ढांचा ढह गया, जिसमें कई अग्निशामक और फैक्ट्री कर्मचारी फंस गए.
अभी तक 7-8 लोगों को बचाया गया है और उन्हें ज़िला अस्पताल भेजा गया है। अभी हमारी टीम बचाव कार्य में लगी है: आनंद पटेल, नगर आयुक्त, राजकोट
अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया, "अंबाजी से लौट रही एक बस के पहाड़ से टकराने से 35 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)