Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैमूर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत

कैमूर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p> कैमूर में भीषण सड़क हादसा,  स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत</p></div>
i

कैमूर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 9 लोगों की मौत

(फोटो- स्क्रीनशॉट)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

Farmers Protest: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का सम्मेलन आज

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''आज शंभू और खनौरी में मोर्चों का 13वां दिन है. आज हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे क्योंकि WTO पर चर्चा होगी. हमने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कृषि क्षेत्र को WTO से बाहर निकाले. हम शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 26 फरवरी की दोपहर में दोनों बॉर्डरों पर 20 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा. 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, SKM (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा. 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे. 29 फरवरी को अगले कदम को लेकर फैसला किया जाएगा. हम प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने की मांग कर रहे हैं.''

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा, 50 हजार करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुजरात दौरे पर हैं. जहां वो द्वारका में पूजा के बाद सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद राजकोट AIIMS का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री गुजरात को 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

South Carolina Republican Primary में डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत

साउथ कैरोलाइना में हुए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को हरा दिया है.

निक्की हेली ने इस जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और अभियान जारी रखने का एलान किया है. इसी के साथ अमेरिका में इस साल के आखिर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कदम आगे बढ़ाया है.

Farmer Protest: दिल्ली के सिंघु, टिकरी बॉर्डर को आंशिक रूप से फिर से खोला गया

अधिकारियों ने दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू और टिकरी सीमाओं को आंशिक रूप से फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू की, जिन्हें 13 फरवरी को विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सील कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सर्विस लेन की एक-एक लेन खोली जा रही है.

अर्पित जैन, एसपी झज्जर ने कहा कि "हम शुरुआत में एक लेन खोलने की तैयारी कर रहे हैं. मैंने इस बारे में संबंधित डीएसपी और SHO से बात की है. हमारा प्रयास है कि जो यातायात-आवागमन है वह प्रभावित ना हो. और आम जनता ट्रैफिक जाम से परेशान नहीं हो. पहले हम एक लेन खोलेंगे, फिर आगे के कदम के बारे में पुलिस जनता को सूचित करेगी"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया है. 2.32 किलोमीटर लंबा यह पुल बेट द्वारका द्वीप को ओखा से जोड़ता है. पहले इस पुल को सिग्नेचर ब्रिज कहा जा रहा था लेकिन अब इसे 'सुदर्शन सेतु' नाम दिया गया है.

न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में आग लगने से भारतीय नागरिक की मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क के शुक्रवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान फाजिल खान के रूप में हुई है.

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, 'न्यूयॉर्क के हार्लेम इलाके में लगी आग में जान गंवाने वाले 27 वर्षीय फाजिल खान की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. दूतावास फाजिल के परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में है. हम उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं.'

अलीगढ़ पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, प्रियंका गांधी भी शामिल 

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने दूसरे चरण की शुरुआत में मुरादाबाद से होते हुए अलीगढ़ पहुंच चुकी है. यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद हैं.

यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''बीजेपी 10 साल से सत्ता में है...जी20 समिट जैसे कई बड़े आयोजन हुए, सभी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है, हम भी इस बात से खुश होते हैं लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या देश का सम्मान युवाओं, हमारे पुलिसकर्मियों और छात्रों से नहीं जुड़ा है?...युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, किसान अभी भी सड़कों पर बैठे हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तैयार कुछ नए तकनीकों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आज युवा उद्यमी भी वन्य जीव संरक्षण और पारिस्थितिकी पर्यटन के लिए नए-नए नवाचार सामने ला रहे हैं. उत्तराखंड के रुड़की में रोटर प्रिसिशन ग्रुप ने भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिससे केन नदी में घड़ियालों पर नजर रखने में मदद मिल रही है. इसी तरह बेंगलुरु की एक कंपनी ने 'बघीरा' और 'गरुड़' नाम का ऐप तैयार किया है.

ऐप की खासियत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बघीरा ऐप से जंगल सफारी के दौरान वाहन की गति और दूसरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है. देश के कई टाइगर रिजर्व में इसका उपयोग हो रहा है. AI और इंटरनेट पर आधारित गरुड़ ऐप को किसी CCTV से जोड़ने पर वास्तविक समय की चेतावनी मिलने लगती है. वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में इस तरह के हर प्रयास से हमारे देश की जैव विविधता और समृद्ध हो रही है."

IND vs ENG: रांची टेस्ट में टीम इंडिया 307 रन पर ऑलआउट, ध्रुव जुरेल शतक से चूके

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 5 विकेट झटके.

तीन महीने तक पीएम मोदी के 'मन की बात' का नहीं होगा प्रसारण

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में मार्च के महीने में आचार-संहिता लगने की संभावना है, जिसके बाद चुनाव के नतीजे आने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का प्रसारण बंद हो जाएगा. अपने 110वें एपिसोड के संबोधन में पीएम ने कहा अगली बार 'मन की बात' की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा क्या होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी. ये 'मन की बात' की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है. 'मन की बात' में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है .ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है. लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले 3 महीने 'मन की बात' का प्रसारण नहीं होगा.

चुनाव में बीजेपी को वोट देने का आग्रह करते हुए पीएम ने कहा, "अब जब आपसे 'मन की बात' में संवाद होगा तो वो 'मन की बात' का 111वां एपिसोड होगा. अगली बार 'मन की बात' की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा क्या होगा."

BJP में शामिल हुए BSP सांसद रितेश पांडे, आज ही दिया था पार्टी से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए BSP के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय. आज सुबह ही रितेश पांडेय ने बीएसपी से अपना इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला. पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है.

ग्वालियर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, CM मोहन यादव समेत बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. वह दोपहर करीब 12.15 बजे ग्वालियर पहुंचे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से ग्वालियर चंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई है. गृह मंत्री अमित शाह यहां से खजुराहो और फिर भोपाल जाएंगे.

कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत- कई घायल

कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. घटना में 4 लोगों की मौत हुई है जबकी कई लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है. पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है. विस्फोट से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देश की पहली सरकार, पॉवर जीरो और जिम्मेदारी 100 %: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "देश में पहली सरकार है जिसकी पॉवर जीरो है और जिम्मेदारी 100% है. जीरो पॉवर और 100% जिम्मेदारी की सरकार चलाना असंभव काम है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया. बढ़े हुए पानी के बिल से 10 लाख लोग परेशान हैं. लोगों की उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल इसे ठीक करेंगे लेकिन पॉवर नहीं है. अधिकारियों को जिस तरह से बीजेपी के नेताओं द्वारा LG के माध्यम से धमकाया जा रहा है और अधिकारी कैबिनेट में लाने से मना कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति भारत के इतिहास में कभी नहीं हुई होगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हुए.

रांची टेस्ट में भारत को 192 रन का टारगेट, इंग्लैंड दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट

रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया है. रविवार को मैच के तीसरे दिन के तीसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक क्रॉले टॉप रन स्कोरर रहे. उन्होंने 60 रन बनाए. भारत की तरफ से आर अश्विन ने 5 विकेट लिए. कुलदीप यादव को 4 सफलताएं मिलीं. एक विकेट रवींद्र जडेजा ने भी लिया.

राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक मंच पर आए, बोले- हमारा गठबंधन NDA को हराने का काम करेगी

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है. मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है. आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं. हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी."

कौशांबी पटाखा फैक्ट्री हादसे पर क्या बोले IG प्रेम कुमार?

कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर IG प्रेम कुमार ने कहा, "हादसे में घायल सात लोगों को इलाज के लिए यहां लाया गया है.घटनास्थल पर आग पर काबू पा लिया गया. दमकल व अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं, आगे की जांच की जा रही है."

हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष को गोली मारी:​​​​​​​राठी और उनके 3 सुरक्षाकर्मी घायल, कार सवार बदमाशों ने की वारदात

हरियाणा के बहादुरगढ़ में रविवार को कुछ लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास हुई. एक कार में आए हमलावरों ने नफे सिंह राठी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि इसमें राठी समेत कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राठी के 3 सुरक्षाकर्मियों को भी गोलियां लगी हैं. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके से गोलियों के खाली खोल और दूसरे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. हमलावर किस तरफ से आए और घटना के बाद किधर गए? यह चेक करने के लिए इलाके में रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक करने की तैयारी है. नफे सिंह राठी खुद बहादुरगढ़ से INLD के विधायक रहे हैं.

संदेशखाली विवाद पर तृणमूल की सांसद नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी

संदेशखाली विवाद पर तृणमूल की सांसद नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी

संदेशखाली विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. एक तरफ बीजेपी और स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब तक चुप्पी साध रखी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने इस मुद्दे पर पहली बार बयान दिया है.

नुसरत जहां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ममता बनर्जी का सपोर्ट करते हुए कहा कि तृणमूल सरकार शांति बनाए रखने के लिए सभी ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने संदेशखाली को लेकर राजनीति ना करने की सलाह भी दी है.

तृणमूल सांसद ने अपने पोस्ट में अखबार की एक कटिंग भी शेयर की है. उन्होंने एक्स हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा, ''एक महिला और एक जन प्रतिनिधि के रूप में मैंने हमेशा अपनी पार्टियों के दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ लोगों की सेवा की है. संदेशखाली घटना के उग्र होने पर हमारी मुख्यमंत्री ने पहले ही मदद भेज दी है और लोगों के कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. हम कानून से ऊपर नहीं हैं, इसलिए इसका पालन करना और प्रशासन का समर्थन करना ही जरूरी है."

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में खुशी के समय, मुसीबत के समय में लोगों की सच्ची सेवा की है. मैं अपनी पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करती हूं और मेरा मानना है कि हमें राज्य सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए. जो गलत है उसकी हमेशा निंदा की जाएगी."

बशीरहाट लोक सभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद ने लिखा, ''हमें एक- दूसरे को निशाना बनाने से बचना चाहिए और शांति बनाए रखने में एक साथ मदद करनी चाहिए, ना कि हंगामा करना चाहिए। लोगों की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.''

नुसरत जहां ने आखिर में लिखा, ''बाकी कौन किसके बारे में क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि मैंने पहले कहा था.. मैं फिर से दोहराऊंगी 'राजनीति बंद करो'."

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित संदेशखाली में टीएमसी के नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। इन आरोपों के बाद से शाहजहां शेख से फरार हैं.

INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की फायरिंग में मौत, पूर्व सीएम ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

दिवंगत नफे सिंह राठी

फाइल फोटो

INLD प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी मौत हो गई है. कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी थी जिसके बाद उनके अलावा तीन और लोगों की मौत हो गई थी.

नफे सिंह राठी को गर्दन के पास , कमर और थाई पर कई गोलियां लगी थी. उनके अलावा एक और शख्स की मौत हो गई है.

डॉक्टरों के मुताबिक घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

घटना पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है.

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा,"दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. हमले में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ."

INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर AAP प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का बयान

AAP प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता

फोटो- स्क्रीनशॉट

INLD देश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या के बाद आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था के लिए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, "हरियाणा के भीतर कानून का राज खत्म हो गया है. नफे सिंह राठी की हत्या हो गई. इस दुख में परिवार के साथ हूं. मुझे दुख है कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री चुनाव और सभाओं में व्यस्त हैं."

INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर क्या बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज?

INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है.अधिकारियों से बात की गई है, उन्हें कहा है कि जल्द कार्रवाई हो."

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी को दी खुली चुनौती, जानें क्या बोले?

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "दो साल से जिस पार्टी को यहां देखा नहीं गया वे अब चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में फिर से सक्रिय हो गए हैं, वे दो साल से कहां थे? तृणमूल कांग्रेस 10 मार्च को बिग्रेड परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा कर रही है, अगर उनमें(BJP) हिम्मत है तो हमारी जनसभा के दूसरे-तीसरे दिन वहीं पर सभा करके उसी संख्या में लोगों को जुटा कर दिखाएं, जितनी संख्या में लोग हमारी जनसभा में पहुंचेंगे."

बिहार के कैमूर जिले में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई हैं. ये हादसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर की वजह से हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.

नफे सिंह राठी की हत्या पर एसपी अर्पित जैन ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी

हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा, "दो DSP जांच में शामिल हैं. जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल हमें चार हमलावरों के बारे में पता है. अगर इसमें और भी लोग शामिल हैं तो उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. FIR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है."

नफे सिंह राठी की हत्या पर क्या बोले INLD नेता अभय चौटाला?

हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी की हत्या पर कहा, ''आज जो घटना (पार्टी अध्यक्ष नफे सिंह राठी की मौत) हुई है, इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है. वे जिम्मेदार हैं क्योंकि नफे सिंह ने मुझे 6 महीने पहले बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है. उन्होंने (नफे सिंह राठी) एसपी, सीएम और डीजी को लिखा कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं. पूर्व विधायकों ने भी सीएम को जानकारी दी लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है बल्कि जो कई मामलों में आरोपी है उन्हें सुरक्षा मिल रही है.

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं इस घटना के लिए स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं. अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी. हम मांग करेंगे कि इसकी CBI जांच हो और आरोपियों को सजा मिले. पार्टी इस पर सख्त कार्रवाई करेगी और सरकार को इसकी CBI जांच कराने के लिए मजबूर करेगी. सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो उन्होंने कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी."

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक संदेशखाली मामले पर ममता बनर्जी सरकार को घेरा

संदेशखाली मामले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा है कि अगर ममता बनर्जी सरकार उन्हें(शाहजहां शेख) गिरफ्तार करने में असमर्थ है, तो उन्हें केंद्र सरकार से मदद लेनी चाहिए. राज्य को समर्थन देने के लिए केंद्र पूरी तरह से मौजूद है. फोर्स पूरी तरह से तैयार है. हमारे पास उसे एक घंटे में ढूंढने की क्षमता है और हम इस मामले में राज्य का समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार हैं. आखिरकार इससे तृणमूल कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है और साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे और बंगाल की पूरी जनता उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, वे बड़े उत्साह से स्वागत करेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2024,07:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT