Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIVE: राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने PM मोदी को राम मंदिर के अभिषेक के लिए आमंत्रित किया

LIVE: राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने PM मोदी को राम मंदिर के अभिषेक के लिए आमंत्रित किया

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p> सागर में PM मोदी ने किया संत रविदास मंदिर के लिए भूमि पूजन.</p></div>
i

सागर में PM मोदी ने किया संत रविदास मंदिर के लिए भूमि पूजन.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो/शिवराज सिंह चौहान/फेसबुक)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel- Hamas War) जारी है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक लगभग 5,800 लोग मारे गए हैं. वहीं हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए JDU ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में जेडीयू के 5 उम्मीदवारों का नाम है.

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया. टीम से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाई.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

  • इजरायल और हमास के बीच युद्ध का 19वां दिन

  • गाजा में 'मानवीय कानून का उल्लंघन'- UN चीफ

  • MP Election: JDU ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट

  • WC: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया

  • WC: आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड बीच मुकाबला

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया

Israel का सीरियाई सेना के सैन्य ढांचों पर हवाई हमला

इजरायल और हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना ने सीरियाई सेना के सैन्य ढांचों पर हवाई हमला किया है. ये हमला सीरिया की ओर से दागे गए रॉकेट के जवाब में किया गया है.

Israel- Hamas War: गाजा में अब तक 5,800 लोगों की मौत

इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel- Hamas War) जारी है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक लगभग 5,800 लोग मारे गए हैं. वहीं हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Israel- Hamas War: गाजा में 'मानवीय कानून का उल्लंघन', इजरायल के हमले के बीच बोले UN चीफ

इजरायल और हमास युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का कहना है कि वह गाजा में हो रहे "अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन" के बारे में बहुत चिंतित हैं. इसके साथ ही एंटोनियो गुटेरेस ने "मानव ढाल" के रूप में नागरिकों के उपयोग और निकासी आदेश के बाद दक्षिणी गाजा पर बमबारी की निंदा की है.

तेलंगाना में राहुल गांधी नवंबर के पहले हफ्ते में करेंगे प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान के तहत बस यात्रा के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए अगले महीने के पहले सप्ताह में तेलंगाना का दौरा करेंगे.

हालांकि उनकी यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस चरण के दौरान उनके दक्षिण तेलंगाना जिलों को कवर करने की संभावना है.

राहुल ने अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ 18 अक्टूबर को मुलुगु में एक सार्वजनिक बैठक के साथ चुनाव अभियान शुरू किया था.

उन्‍होंने 19 और 20 अक्टूबर को उत्तरी तेलंगाना के पांच जिलों के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए विजयभेरी बस यात्रा में भाग लिया.

प्रदेश पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कहा कि बस यात्रा का दूसरा चरण 28 अक्टूबर से शुरू होगा.

हालांकि, पार्टी ने अभी तक कार्यक्रम और इसमें भाग लेने वाले नेताओं को अंतिम रूप नहीं दिया है. तेलंगाना के लिए कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे, राज्य इकाई के प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी, सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ नेता 26 और 27 अक्टूबर को प्रचार करेंगे.

वे लोगों को पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटियों के बारे में समझाने के लिए एक दिन में दो निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

प्रियंका गांधी 31 अक्टूबर को फिर से राज्य का दौरा करेंगी. वह महबूबनगर जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगी.

'पलामुरु प्रजा बेरी' नामक सार्वजनिक बैठक कोल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जहां पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव पार्टी के उम्मीदवार हैं.

गौड़ ने कहा कि हैदराबाद के शमशाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी कोल्लापुर के लिए रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार को दिल्ली में होगी. बैठक के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सीईसी निज़ामाबाद शहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार का फैसला करेगा, जहां वह उम्मीदवारों में से एक हैं.

पूर्व मेयर डी. संजय, पूर्व डीसीसी अध्यक्ष ताहेर बिन हमदान और टीपीसीसी के पूर्व सचिव एन. रत्‍नाकर भी दावेदार हैं.

गौड़ ने कहा कि मुसलमान आदिलाबाद, निजामाबाद और महबूबनगर सीटों के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. यह दावा करते हुए कि अल्पसंख्यक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों के साथ न्याय कर सकती है.

(इनपुट-IANS)

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, "तटीय बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती तूफान हामून 25 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे चटगांव (बांग्लादेश) से लगभग 40 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और अगले 06 घंटों के दौरान गहरे दबाव में कमजोर होगा और उसके बाद 06 घंटों के दौरान और अधिक दबाव में तब्दील होगा."

Asian Para Games | सुमित अंतिल ने जीता स्वर्ण पदक, F/64 भाला फेंक में 73.29 मीटर फेंककर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक सुब्रा सुरेश को राष्ट्रीय विज्ञान पदक प्रदान किया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193.64 अंक चढ़कर 64,765.52 पर; निफ्टी 54.55 अंक बढ़कर 19,336.30 पर पहुंच गया.

कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे लोग हर जगह कार्य कर करे हैं, हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में जरूर जीतेंगे. बीजेपी के एक विरोधी लहर भी आई है, लोग तंग हो गए हैं. बेरोजगारी, महंगाई से लोग परेशान हैं, बीजेपी द्वारा किए वादे नहीं निभाए गए. उनके द्वारा कर्नाटक को नजरअंदाज किया गया. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को समस्या है और लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं."

मुंबई| शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, " जहां BJP की सरकार नहीं है वहां पर आप उस राज्य में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं. क्षेत्रवाद-जातिवाद को बढ़ावा मिल रहा है तो इसका ज़िम्मेदार कौन है? जिस शिवसेना ने आपको (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) जन्म दिया और आपको मुख्यमंत्री बनने तक पहुंचाया उसे आप हमास कहते हैं, BJP ने आपके दिमाग़ में कितने गंदे कीड़े डाले हैं इससे पता चलता है. "

झारखंड: चीनी महिला हॉकी टीम झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए रांची पहुंची

'संकट की घड़ी में इजराइल के साथ खड़े रहे पीएम मोदी'

संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि, आर. रवींद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "संकट की घड़ी में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं".

इजराइल पर हमास के क्रूर हमले के बाद फिलिस्तीन पर आयोजित सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में मंगलवार को रवींद्र ने कहा : “हमारे प्रधानमंत्री ने सबसे पहले जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की थी और निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की थी. संकट की इस घड़ी में वह इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े रहे."

"इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले चौंकाने वाले थे और हम स्पष्ट रूप से उसकी निंदा करते हैं."

17 अक्टूबर को गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट, जिसमें 425 से अधिक लोग मारे गए, पर उन्होंने कहा: "हमने जीवन की दुखद क्षति पर गहरा सदमा भी व्यक्त किया था."

हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
आर. रवींद्र, संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि

इजराइल ने विस्फोट के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह द्वारा इज़राइल को निशाना बनाकर किए गए एक असफल रॉकेट प्रक्षेपण को जिम्मेदार ठहराया है, जिस पर अमेरिका ने भी मुहर लगाई है.

दूसरी ओर, फिलिस्तीनियों ने कहा है कि ये सब इजराइल का किया हुआ है, परिषद की बैठक में कई देशों ने इस दावे को भी दोहराया.

संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और चिंता का विषय है. सभी पक्षों को नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की रक्षा करनी चाहिए.
आर. रवींद्र, संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि

इजराइल-फिलिस्तीन संकट के समाधान पर उन्होंने दो-देश समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया.

"भारत ने इजरायल की सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, इजरायल के साथ शांति से सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर रहने वाले फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र देश की स्थापना का समर्थन किया है."

उन्होंने कहा, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सीधी बातचीत फिर से शुरू करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

(इनपुट-IANS)

कांग्रेस ने दिया मेरा साथ: निशा बांगरे

मध्य प्रदेश चुनाव | पूर्व आईएएस अधिकारी निशा बांगरे ने कहा, "जब मेरा संघर्ष चल रहा था तो कांग्रेस ने मेरे साथ खड़े होने की बात कही थी. जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो कांग्रेस नेता मेरे साथ थे. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे. इसलिए मैं चाहूंगी कि आज कमल नाथ से मिलूं और उनसे उनका रुख पूछूंगी क्योंकि अब मैंने इस्तीफा दे दिया है और अब मैं लोगों के लिए लड़ने के लिए स्वतंत्र हूं."

MP: कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले उम्मीदवार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले उममीदवार. कांग्रेस ने सुमावली, पिपरिया, जावरा और बड़नगर सीट पर अपने उम्मीदवार बदल दिये हैं.

भारत-कनाडा विवाद पर बोले भारतीय उच्चायुक्त- 'स्थिति अभी भी ठीक नहीं'

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा, कनाडाई लोगों के लिए वीजा जारी करना जल्द ही शुरू नहीं होगा क्योंकि "सभी भारतीय राजनयिकों और कांसुलर अधिकारियों द्वारा सामान्य राजनयिक और कांसुलर कार्य करने के लिए स्थिति अभी भी आदर्श नहीं है."

वर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में कहा, "अगर कनाडा में तैनात भारतीय राजनयिकों और कांसुलर अधिकारियों के लिए सुरक्षा माहौल में सुधार सकारात्मक संकेत दिखाता है, तो कनाडाई नागरिकों के लिए मौजूदा भारतीय वीजा व्यवस्था में कुछ छूट की संभावना है."

इलेक्शन कमीशन ने चुना राजुकमार राव को नेशनल आइकॉन

भारत निर्वाचन आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकॉन चुना.

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र को राज्यों के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "प्रदूषण पूरे उत्तर भारत से जुड़ी समस्या है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करना पड़ेगा. यह कहना कि दिल्ली जो भारत के नक्शे में नजर भी नहीं आती और वो पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला रही है तो ये एक छोटी राजनीति है. केंद्र सरकार को सभी राज्यों के साथ बैठकर दीर्घकालिक योजना बनाना पड़ेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेलंगाना चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक

दिल्ली| तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सीईसी की बैठक AICC मुख्यालय पर जारी है. इसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित तमाम ने मौजूद हैं.

सूत्रों के अनुसार, पार्टी बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है.

Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

तेलंगाना: BJP छोड़ने के बाद कोमाटिरेड्डी राजगोपाल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरा फैसला लोगों के लिए है."

NCERT पैनल ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखने की सिफारिश की है: ANI से NCERT समिति के अध्यक्ष सी आई इस्साक

रंजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद एक साथ कर रहे फिल्म

रंजनीकांत ने X पर कहा, "33 वर्षों के बाद, मैं टीजे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित लाइका की आगामी फिल्म "थलाइवर 170" में अपने गुरु, अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम कर रहा हूं. मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है!"

Australia vs Netherlands Live: ऑस्ट्रेलिया  का स्कोर 90/1 (16 ओवर)

Share Market: सेंसेक्स 522 अंक गिरकर 64,049 पर बंद हुआ; निफ्टी 159 अंक गिरकर 19,122 पर बंद हुआ

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया प्रदूषण को कम करने में सबसे बड़ी बाधा क्या है?

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि, प्रदूषण को कम करने में सबसे बड़ी बाधा ये है कि "ऐसा कोई आधिकारिक डेटा उपलब्ध नहीं है जो बता सके कि किस स्रोत से कितनी मात्रा में प्रदूषण होता है."

पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली, कोई हताहत नहीं: भारतीय रेलवे 

भारतीय रेलवे के अनुसार, आगरा-धौलपुर के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली. इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया. किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है.

तमिलनाडु: चेन्नई में आज राजभवन के बाहर पेट्रोल बम फेंका गया, जांच जारी

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपे आठ ज्ञापन, अमित शाह-हिमंता सरमा के खिलाफ एक्शन की मांग

आज कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को आठ ज्ञापन द‍िए गए हैं.

  • पहला ज्ञापन: गृहमंत्री अमित शाह के छत्‍तीसगढ़ में द‍िए गए बयान को लेकर है.

  • दूसरा ज्ञापन: असम के मुख्‍यमंत्री के छत्‍तीसगढ़ में द‍िए गए बयान को लेकर है.

  • तीसरा ज्ञापन: अध‍िकारियों को 'रथ प्रभारी' बनाने और सेना के राजनीत‍िकरण को लेकर है.

  • चौथा ज्ञापन: मध्‍य प्रदेश के मंत्री गोव‍िंद स‍िंह राजपूत के ख‍िलाफ है.

  • इसके अलावा चार श‍िकायतें तेलंगाना को लेकर हैं.

AUS vs NED Live Score: ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों में शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 400 रनों का लक्ष्य दिया

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा है. ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों में शतक जड़कर अपनी टीम को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने कुल 106 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल ने ODI विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा है. उन्होंने एडम मार्करम का 49 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने भी 104 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नस लाबुशेन ने 62 रन बनाए. 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवाकर 399 रन बनाए.

बिहार: बेगूसराय में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों पर पत्थरबाजी का आरोप

बिहार के बेगूसराय में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी इसके बाद दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान जमकर दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार काफी संख्या में पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया है. हंगामे के चलते पुलिस ने बल प्रयोग कर को मामले को शांत कराया है.

India Canada: भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवा पर लगी रोक हटाई, 4 श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर शुरू

भारत ने कनाडा में निम्नलिखित श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू की हैं- एंट्री वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा

राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने PM मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए आमंत्रित किया

राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आज मुझे अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए आमंत्रित किया है; मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैं इसका गवाह बनूंगा: पीएम मोदी, बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होगा.

AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया, यह विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है

Telangana: सिकंदराबाद के नवकेतन कॉम्प्लेक्स में आग लगी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतीयों की मांग पर भारत सरकार ने वीजा सेवा बहाल कर दी है: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "यह कनाडा में रहने वाले भारतीयों की मांग थी क्योंकि वे समस्याओं का सामना कर रहे हैं. यह समस्या तब शुरू हुई जब कनाडा के पीएम ने बिना किसी तथ्य या सबूत के संसद के अंदर भारत पर झूठा आरोप लगाया... हालांकि, भारतीयों की मांग पर भारत सरकार ने वीजा सेवा बहाल कर दी है. अब जो भी लोग किसी आपात स्थिति के लिए आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवा फिर से शुरू हो गई है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Oct 2023,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT