Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: हरियाणा में सभी हुक्का बार बंद कर दिए जाएंगे- मनोहर लाल खट्टर

Breaking News: हरियाणा में सभी हुक्का बार बंद कर दिए जाएंगे- मनोहर लाल खट्टर

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News live updates</p></div>
i

Breaking News live updates

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

PM Modi In Jaipur Live: जयपुर में PM मोदी की "परिवर्तन संकल्प महासभा"

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे. यहां करीब 10 लाख की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसमें पार्टी की 5 जनआशीर्वाद यात्राओं का समापन होगा.

गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन एयरबेस पर 'भारत ड्रोन शक्ति' का आयोजन होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसे भारतीय वायुसेना (IAF) और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) मिलकर कर रहे हैं.

MP दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जयपुर जाएंगे. वहां BJP की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली की सारी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेंगी.

  • पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे.

  • गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर 'भारत ड्रोन शक्ति' का आयोजन होगा.

  • जयपुर में BJP की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Asian Games| एशियन गेम्स 2023 में भारत को शूटिंग में मिला पहला गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में भारत को शूटिंग में पहला गोल्ड मिला. भारत अब तक 7 पदक जीत चुका है. भारत ने एशियाई खेलों की शूटिंग प्रतियोगिताओं में अपने अभियान की शुरुआत महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम प्रतियोगिता में रजत पदक के साथ की. रमिता, आशी चौकसे और मेहुली घोष की तिकड़ी 1886 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. भारतीय शूटर एश्चर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रूद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर कर भारत को पहला गोल्ड दिलाया. वहीं रोइंग के मेंस पेयर-4 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

Maharashtra| अभिनेता शाहरुख खान गणपति उत्सव के मौके पर मुंबई में टी-सीरीज़ कार्यालय गए.

Chhatisgarh| राहुल गांधी बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और कच्चे मकान वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

Yamunanagar: ड्रग्स फ्री हरियाणा संदेश के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Earthquake| उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुबह 8:35 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप आया 

आज सुबह लगभग 8:35 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की जानकारी दी है.

Madhya Pradesh| उमरिया जिले में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने पर पांच लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई.

Uttar Pradesh| BJP विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में युवक की खुदकुशी से मौत

लखनऊ की बीकेटी सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बीजेपी विधायक के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास में हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई. मृतक बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था.

BJP विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में युवक की खुदकुशी से मौत

क्विंट हिंदी

Noida| डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 500 के पार, बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 24 सितंबर को आए आंकड़ों के मुताबिक 14 नए मरीजों की पुष्टि जिला मलेरिया विभाग की ओर से की गई है. इसके साथ ही डेंगू के कुल रोगियों की संख्या 510 हो गई है. लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.

इस समय फिलहाल विभाग अलर्ट मोड में है. सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के मरीजों का बहुत ही एहतियात के साथ इलाज किया जाए और साथ ही साथ डबल चेक करने के लिए उनके टेस्ट करा कर उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को जरूर भेजी जाए.

Pune| चुनाव आयोग अंतिम निर्णय देगा. तारीखें मिलने के बाद दोनों पक्षों का प्रतिनिधित्व चुनाव आयोग के समक्ष किया जाएगा- अजित पवार

एनसीपी चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग की सुनवाई पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "चुनाव आयोग अंतिम निर्णय देगा. तारीखें मिलने के बाद दोनों पक्षों का प्रतिनिधित्व चुनाव आयोग के समक्ष किया जाएगा. उसके बाद मैं, जो अंतिम निर्णय आएगा उसे स्वीकार करूंगा.''

Parineeti-Raghav Wedding Photos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शेयर की शादी की तस्वीरें

(फोटो- इंस्टाग्राम/@parineetichopra)

Cauvery Water Dispute: बेंगलुरु में 26 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़ने के कर्नाटक सरकार के फैसले के विरोध में आवाज उठाने के लिए किसानों और कन्नड़ समर्थक समूहों सहित कई संगठन 26 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बेंगलुरु शहर बंद करने की योजना बना रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार से जल-बंटवारे के मुद्दे पर अपने रुख पर पुनर्विचार करने की उनकी मांग को व्यक्त करना है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक 25 सितंबर, 2023 को, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री, बीसी नागेश ने 26 सितंबर को होने वाले बेंगलुरु शहर बंद के संबंध में एक घोषणा की. मंत्री नागेश ने कहा कि बंद का आह्वान करने का निर्णय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया था. माता-पिता को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि उनके बच्चे 26 सितंबर, 2023 को घर पर रहें और गैर-जरूरी यात्रा को कम करें.

Chhatisgarh| छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी का सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिलासपुर में सार्वजनिक बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया है. राहुल गांधी बिलासपुर में सार्वजनिक बैठक आवास न्याय सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Uttar Pradesh| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन करने गाजियाबाद पहुंचे 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन करने गाजियाबाद पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के साथ उन्होंने गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी देखी.

Vande Bharat Train| तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ.पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन को कन्याकुमारी तक बढ़ाने का अनुरोध किया.

तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ.पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन को कन्याकुमारी तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.

तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ.पन्नीरसेल्वम का पीएम मोदी को पत्र

ओ.पन्नीरसेल्वम

Asian Games 2023| जब हमें जानकारी मिली कि हमने भारत के लिए गोल्ड जीता है तो हमें गर्व महसूस हुआ- एथलीट ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

एयर राइफल टीम स्पर्धा में गोल्ड और व्यक्तिगत 10-मीटर पुरुष एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीट ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "हम मैच खेलकर जब आए तो हमारे कोच ने हमें सबसे पहले बधाई दी. जब हमें इस बारे में जानकारी मिली कि हमने भारत के लिए गोल्ड जीता है तो हमें गर्व महसूस हुआ. हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. कल हमारा मैच है. अगला लक्ष्य है कि हम उसमें भी गोल्ड लेकर आए.

Asian Games 2023| हमें खुशी है कि हमने गोल्ड जीता है और ऐशियन गेम्स में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है- दिव्यांश पंवार 

10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर दिव्यांश पंवार ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि हमने गोल्ड जीता है और ऐशियन गेम्स में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वह बहुत गर्व का क्षण होता है जब एक एथलीट गोल्ड मेडल के साथ पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को देखता है."

PM Modi|PM मोदी पहुंचे भोपाल, 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंच गए हैं. यहां करीब 10 लाख की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसमें पार्टी की 5 जनआशीर्वाद यात्राओं का समापन होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया.

Patna|NDA में लगाव होने को लेकर किए गए सवाल के जवाब पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं.

C-295 Aircraft| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पहला C-295 विमान भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. 

Ramesh Bidhuri| BJP सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

Delhi| दिल्ली सनातन महामंडल ने 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली विरोध प्रदर्शन किया

'सनातन धर्म' पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली सनातन महामंडल ने 'सनातन धर्म' पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और SP नेता एसपी मौर्य के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया है.

Patna| नीतीश कुमार नाक भी रगड़ ले फिर भी BJP का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है- BJP सांसद सुशील मोदी

BJP सांसद सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खासे नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा," वे(नीतीश कुमार) नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है. वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढ़ोने का काम बीजेपी क्यों करेगी?"

Madhya Pradesh|पीएम मोदी ने 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी के हृदय में मध्यप्रदेश है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंच गए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " मध्यप्रदेश को भारत का हृदय माना जाता है. मध्यप्रदेश बीजेपी के हृदय में है. बीजेपी ने अपने हर कार्यकाल में मध्य प्रदेश को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है और इसलिए यहां के युवाओं ने बीजेपी का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता मध्य प्रदेश ही देखा है."

Madhya Pradesh| कांग्रेस विकसित भारत के हर प्रोजेक्ट की आलोचना करता है- पीएम मोदी

कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन की पहचान थी कुनीति, कुशासन और करोड़ों का भष्टाचार. आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन-संपन्न मध्य प्रदेश को बिमारू बना दिया." उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि कांग्रेस विकसित भारत के हर प्रोजेक्ट की आलोचना करता है. आपने देखा होगा कि कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का विरोध किया था. बीजेपी आज आधुनिक क्षण में हाईवे, रनवे, बना रहा है. बीजेपी आज वंदे भारत ट्रेन शुरू कर रही है, इसरो का काया कल्प- कर रही है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की प्रशंसा हर कोई कर रहा है. भाजपा बुलेट ट्रेन पर काम कर रही है. कांग्रेस इसकी भी आलोचना कर रहा है. बीजेपी ने नया संसद भवन बनाया. पूरा देश इसकी प्रशंसा कर रहा है. लेकिन कांग्रेस ने इसमें भी कमियां निकाली.

Madhya Pradesh| कांग्रेस आज भी पुराने ढर्रे और पुरानी मानसिकता पर चल रही है- पीएम मोदी

कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है, न देश को बदलना चाहती है. देश को समृद्धि की ओर बढ़ने के लिए घोर संघर्ण करना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस देश को 20वीं सदी में ले जाना चाहती है. कांग्रेस आज भी उसी पुराने ढर्रे और पुरानी मानसिकता पर चल रही है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन माएने नहीं रखता है, कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान है. इन्होंने अतीत में भी यही काम किया और आज भी यह कर रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण समय में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जरा भी मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा.

Asian Games 2023| Ind Vs SL फाइनल में भारत का स्कोर 100 के पार, स्मृति,शेफाली आउट

Telangana| BRS विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की

बागी बीआरएस विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव ने सोमवार को कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह नई दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में औपचारिकता पूरी करेंगे.

पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा सहित कांग्रेस के एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद हैदराबाद में अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विधायक मयनामपल्ली ने कहा कि वह बुधवार से पहले पार्टी में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, आज सुबह फोन आया. मैंने ख़ुशी से उनका स्वागत किया.''

हालांकि, सूत्रों ने दावा किया है कि तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हनुमंत राव के बेटे को टिकट देने के संबंध में कोई वादा नहीं किया गया है.

Asian Games 2023| भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 117 रनों का लक्ष्य दिया

एशियन गेम्स के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने अपने 20 ओवर में 116 रन बनाए हैं और श्रीलंका को अब मैच जीतने के लिए 117 रनों की जरूरत है. भारत की तरफ से इस पारी में स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम अगर श्रीलंका को हरा देती है तो टीम गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरातस और सनातन को समाप्त करना चाहता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित 'कार्यकर्ता महाकुंभ' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरातस और सनातन को समाप्त करना चाहता है. ऐसे दलों से मध्य प्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा. कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, अब दिवालिया हुई और अब कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों को दे दिया है. कांग्रेस का ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है. कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है."

C-295 Aircraft| वायुसेवा में शामिल हुआ 'सी-295 एयरक्राफ्ट', एयरबेस पर दिखी ड्रोन शक्ति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भारतीय वायु सेना में शामिल किया. गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर भारतीय संस्कृति के तहत विधिवत पूजा व मंत्र उच्चारण के बीच यह विमान भारतीय वायु सेवा में शामिल किया गया. सी-295 एयरक्राफ्ट भारतीय वायु सेना के सबसे आधुनिकतम ट्रांसपोर्ट विमानो में से एक है.

Kanpur| कानपुर में एक शख्स ने आनंद महिंद्रा समेत महिंद्रा कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया

कानपुर में एक शख्स ने आनंद महिंद्रा समेत महिंद्रा कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि महिंद्रा के कर्मचारियों ने बिना एयरबैग लगी स्कॉर्पियो बेच दी, जिससे हुए हादसे में उनके इकलौते बेटे की मौत हो गई.

Pune| मुस्लिम कोटा का मुद्दा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने उठाएंगे- अजित पवार

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए NCP अजित पवार ने कहा कि उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक की है. आगे का रास्ता निकालने के लिए मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने उठाएंगे. अजित पवार ने हाल ही में मुस्लिम समुदाय से संबंधित मुद्दों पर राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री अब्दुल सत्तार, संबंधित विभागों के अधिकारियों और कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. जिसमें मौलाना आजाद मंडल, वक्फ बोर्ड संपत्तियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

Amethi| संजय गांधी अस्पताल में स्वास्थ सेवाएं बहाल कराने के लिए कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व MLC दीपक सिंह ने संजय गांधी अस्पताल के खिलाफ हुई कार्यवाही के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह आंदोलन चलाकर अस्पताल को बहाल कराने की मांग कर रहे हैं.

Asian Games 2023| 78 रन के स्कोर पर श्रीलंका के 5 विकेट गिरे. टीम को अभी भी 23 गेंदों में 39 रनों की जरूरत. भारत ने दिया है 117 का लक्ष्य.

BJP| रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी और और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

बीजेपी ने रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया.

रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी और और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

BJP

Asian Games 2023| एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया

Chhatisgarh| बिलासपुर पहुंचे राहुल गांधी, ग्रामीण आवास न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. वहां उन्होंने बिलासपुर जिले में आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की. राहुल गांधी यहां मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना (MGANY) का शुभारंभ करेंगे.

PM Modi ने अपने चैनल से जुड़ने के लिए Whatsapp Community को धन्यवाद दिया, चैनल से 50 लाख लोग जुड़ चुके हैं

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 83.14 पर बंद हुआ

मालेगांव 2008 ब्लास्ट मामले पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, "मुझे कांग्रेस सरकार और एटीएस की प्रताड़ना का खामियाजा भुगतना पड़ा...पूरी तरह से झूठा मामला बनाया गया था"

"सर्दियों में दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए सरकार एक शीतकालीन कार्य योजना बनाने का प्रयास कर रही है"

सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए सरकार एक शीतकालीन कार्य योजना बनाने का प्रयास कर रही है. दिल्ली के लगभग 28 विभाग पर्यावरण विभाग को सौंपने के लिए एक शीतकालीन कार्य योजना बना रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के युवाओं के 5 साल बर्बाद किए: PM Modi

जयपुर में पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्त होने का मन बना लिया है. अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के युवाओं के पांच साल बर्बाद कर दिए."

Bihar: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 9 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार के पटना में मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े 9 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी है. इनमें से कुछ: आईजीआईएमएस में केवल रजिस्ट्रेशन चार्ज लगेगा - दवाई और इलाज मुफ्त होगा, 28 जिलों में ट्रैफिक थाना बनेगा जैसे फैसले शामिल हैं.

PM Modi Live: "मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है ...और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है."

PM Modi Live: "जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है. हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं."

"AIADMK आज से BJP और NDA गठबंधन से सारे रिश्ते तोड़ रही है"

अन्नाद्रमुक (AIADMK) के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने कहा, "बैठक में AIADMK ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. AIADMK आज से BJP और NDA गठबंधन से सारे रिश्ते तोड़ रही है. बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव EPS और हमारे कार्यकर्ताओं के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है."

तमिलनाडु: AIADMK पार्टी द्वारा बीजेपी और एनडीए से अलग होने के बाद AIADMK कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में पटाखे फोड़े

छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रेन से रायपुर पहुंचे.

"तमिलनाडु में BJP को AIADMK की जरूरत है ना कि AIADMK को बीजेपी की"

AIADMK नेता कोवई सत्यन ने कहा, "गठबंधन के धर्म और पवित्रता के लिए हमने अपनी यथास्थिति बनाए रखी. अनामलाई ने हमारे नेताओं, संस्थापकों के खिलाफ बोला. वे हमारी विचारधारा की आलोचना करने लगे और कई बार हमने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इस बारे में जानकारी भी दी... जहां तक तमिलनाडु की बात है तो वह बीजेपी है जिसे AIADMK की जरूरत है ना कि AIADMK को बीजेपी की... हम उनके सहयोगी है इसका यह मतलब नहीं कि हमारी विचारधारा भी एक जैसी है..."

"तमिलनाडु की जनता ने मोदी जी में प्रेम रखा है. हमे विश्वास है कि 2024 में हमें और ज्यादा सीटें मिलेंगी."

AIADMK द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा, "अभी इन 8 महीनों में क्या होगा मैं अभी बोल नहीं सकता. सभी कार्यकर्ताओं का काम पार्टी को मजबूत करना है...मुझे नहीं मालूम की किसकी वजह से ऐसा बयान दिया गया है. तमिल नाडु की जनता ने मोदी जी में प्रेम रखा है. हमे विश्वास है कि 2024 में हमें और ज्यादा सीटें मिलेंगी."

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष से मिले एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से मुलाकात की.

इस संबंध में हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सही समय पर बात करेगा: तमिल नाडु बीजेपी प्रमुख

AIADMK द्वारा बीजेपी और NDA गठबंधन तोड़ने पर तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि, "अभी यात्रा चल रही है और मैंने उनके (AIADMK) द्वारा दिए गए प्रेस बयान को पढ़ा है और इस संबंध में हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सही समय पर बात करेगा. हमारा एक प्रोटोकॉल है और हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सही समय पर बोलेगा."

BJP ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 39 नाम हैं. नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, इमरती देवी को डबरा, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट दिया गया है. 39 उम्मीदवारों में 6 महिला उम्मीदवार हैं. इसके अलावा 14 एससी-एसटी उम्मीदवार हैं.

Karnataka: कावेरी जल मुद्दे को लेकर 26 सितंबर 2023 को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया गया

कर्नाटक | कावेरी जल विवाद मुद्दे को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा 26 सितंबर 2023 को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया गया है. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सभी मार्ग सामान्य रूप से चालू रहेंगे: बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC)

खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य करणवीर सिंह के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि राज्य में सभी हुक्का बार बंद कर दिए जाएंगे: DIPR हरियाणा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Sep 2023,08:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT