Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBSA World Games में गोल्ड जीता

Breaking News: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBSA World Games में गोल्ड जीता

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBSA World Games में गोल्ड जीता</p></div>
i

Breaking News: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBSA World Games में गोल्ड जीता

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफल होने के बाद इसके रोवर ने चांद की सतह चलना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में ISRO प्रमुख और वहां के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और 23 अगस्त अगस्त को 'स्पेस दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान किया.

संसद भवन में गदर-2 की स्क्रीनिंग रखी गई. पहली बार नए पार्लियामेंट में फिल्म दिखाई गई. अगले तीन दिन तक पांच शो दिखाए जाएंगे

नेशनल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में इंदौर नंबर वन मध्य प्रदेश को मिला बेस्ट स्टेट का खिताब भोपाल, जबलपुर और सागर को भी अलग-अलग कैटेगरी पुरस्कार मिला है.

  • मणिपुर हिंसा के मामलों का ट्रायल गुवाहाटी हाईकोर्ट में होगा

  • हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकलेगी

  • राहुल गांधी बोले- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी, BJP ने उठाया सवाल

  • PM मोदी ने ISRO प्रमुख की मुलाकात, चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए दी बधाई

  • लद्दाख दौरे के बाद राहुल गांधी श्रीनगर के दौरे पर हैं. मां सोनिया के साथ ये उनका निजी दौरा है.

Delhi: दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की दो देशों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पालम हवाई अड्डे के पास चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के पोस्टर लगाए गए हैं.

Karnataka: स्थानीय पुलिस और ISRO अधिकारी बेंगलुरु में ISRO टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स के बाहर एकत्र हुए, जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान -3 मिशन में शामिल ISRO टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.

Bengaluru: "23 अगस्त को हर साल नेशनल स्पेस डे मनाएगा भारत"- PM मोदी

PM मोदी ने ISRO प्रमुख की मुलाकात, चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए दी बधाई. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में ISRO टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम की महिला वैज्ञानिकों से मुलाकात की.

(फोटो- PTI)

ISRO वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा कि मैं आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था...आपके प्रयासों को सलाम...''

(फोटो- PTI)

मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन, वो एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है.
नरेंद्र मोदी, PM

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि द्रयान 3 में महिला वैज्ञानिकों ने अहम भूमिका निभाई है ..यह 'शिवशक्ति' प्वाइंट आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा कि हमें विज्ञान का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए ही करना है. मानवता का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है.

चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब 'तिरंगा' कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती.
नरेंद्र मोदी, PM
''विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ ही वर्षों में भारत का अंतरिक्ष उद्योग 8 अरब डॉलर से 16 अरब डॉलर का हो जाएगा...''- नरेंद्र मोदी

Tamilnadu: मदुरै में ट्रेन कोच में आग लगने से 8 लोगों की मौत, 20 घायल

(फोटो- क्विंट हिंदी)

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री ट्रेन के कोच के अंदर आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

(फोटो- PTI)

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी रेलवे अधिकारी ने बताया कि पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य बोगियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी रेलवे ने कहा कि तमिलनाडु में मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Madhya Pradesh में हुआ कैबिनेट का विस्तार. गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और राजेंद्र शुक्ल को मंत्री बनाया गया.

भोपाल में बालाघाट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने राजभवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.

मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी.

PM Narendra Modi ने कहा- "हम अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं"

वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है...काशी ना केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, यहां से कुछ ही दूरी पर सारनाथ भी है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था...यह वास्तव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है.

संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता होती है. यह हमें विविध पृष्ठभूमियों और दृष्टिकोणों को समझने में सक्षम बनाता है...हम अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं. हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने आगे कहा कि सांस्कृतिक विरासत सिर्फ वह नहीं है जो पत्थर में गढ़ी जाती है, यह परंपराएं, रीति-रिवाज और त्यौहार भी हैं जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं... हमारा मानना है कि विरासत आर्थिक विकास और विविधीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है.

Punjab:"जब से हमारी सरकार आई है, बहुत काम किए गए हैं"-भगवंत मान

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पत्र पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी कि वह राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. जब से हमारी सरकार आई है, बहुत काम किए गए हैं. सिर्फ अगस्त महीने में 41 किलो हेरोइन जब्त की गई. अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार हुए. 786 हथियार और वाहन जब्त किए गए हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है.

Varanasi G20 Meeting:"बैठक को प्रधानमंत्री के संदेश के साथ आगे बढ़ाया गया है"- बीजेपी लीडर

वाराणसी में जी20 कल्चर मिनिस्टर मीटिंग पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज इस बैठक को प्रधानमंत्री के संदेश के साथ आगे बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की बात की...बैठक में डिजिटल प्रौद्योगिकियों की स्थिरता, समावेशन और उपयोग पर चर्चा होगी.

Muzaffarnagar: 'स्कूली छात्र को थप्पड़' वाले मामले में दर्ज हुआ केस

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कि थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम खुब्बापुर स्थित स्कूल की अध्यापिका द्वारा एक छात्र को उसके स्कूल का कार्य न करने पर कक्षा के अन्य छात्रों से पिटाई कराना तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना के सम्बंध में पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत की गयी है. स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पालम हवाई अड्डे पहुंचे.

Delhi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने पालम हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

Tamilnadu: मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी- मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन

Narendra Modi ने कहा-"मुझे ब्रिक्स के दौरान चंद्रयान-3 के लिए बहुत सारी बधाई संदेश मिले" 

दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर सभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स में भाग लेने गया था... मुझे ब्रिक्स के दौरान चंद्रयान-3 के लिए बहुत सारी बधाई संदेश मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने डॉक्टरों की टीम से उस व्यक्ति की जांच करने को कहा जो उनके संबोधन के दौरान गिर गया था.
नरेंद्र मोदी, PM

DCW Chief Swati Maliwal ने जगतपुरी दिल्ली के एक होटल में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिगों के साथ बलात्कार पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया.

Jammu Kashmir: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी श्रीनगर पहुंचीं और उन्होंने निगीन झील में नाव की सवारी की.  वह जल्द ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी.

Wrestlers Protest Case: बृजभूषण शरण सिंह केस की सुनवाई 1 सितंबर तक के लिए स्थगित

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मामले की सुनवाई 1 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. अगली तारीख पर अदालत क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार पर दलीलें सुनेगी.

PM Modi Book: पीएम मोदी के भाषणों की दो किताबें- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' जारी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को संकलित करके दो किताबें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जारी की गई हैं. ये 2020-21 और 2021-22 के हैं. पीएम के दूसरे कार्यकाल के भाषणों को किताब के लिए चुना गया है. महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास से लेकर युवाओं की क्षमताओं और ऐसे ही कई राष्ट्रीय विषयों जैसे कि कोविड प्रबंधन, छोटा किसान, देश की शान, ऐसे सभी विषय जिन पर पीएम ने कहा... उस वक्त कांग्रेस और विपक्ष ने इसकी आलोचना की लेकिन इतने कम समय में हमने इसे लागू किया और सफल बनाया. कोविड के दौरान वे भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे. G20 की अध्यक्षता से भारत को नई पहचान मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं वह श्रेय लेना चाहते हैं- सुप्रिया श्रीनाते

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते ने कहा कि, "ISRO के वैज्ञानिकों इंजीनियरों और तकनीशियनों ने देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने ISRO की विरासत को आगे बढ़ाया है. प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं वह श्रेय लेना चाहते हैं. मुझे उन नामों पर कोई आपत्ति नहीं है जो उन्होंने (पीएम मोदी) दिए हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी द्वारा इतने बड़े मिशन का श्रेय लेना, जिसे हमारे वैज्ञानिकों ने पूरा किया, थोड़ा अनुचित है."

Madurai Train Fire: मदुरै ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मौत, चार की हुई पहचान

तमिलनाडु के मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि मदुरै ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें से चार लोगों की पहचान हो गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके गृहनगर भेजा जाएगा. हम उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर रहे हैं.

प्याज के मामले में गारंटी है कि किसी भी किसान को कम दाम न मिले: कृषि मंत्री

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाए जाने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, प्याज को लेकर किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है. भविष्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लिया है, लेकिन इस बात की भी गारंटी है कि किसी भी किसान को कम दाम न मिले, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. NAFED प्याज खरीद रहा है. यह किसानों को अच्छी कीमत उपलब्ध करा रही है.

कांग्रेस ने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया: अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, कांग्रेस ने घोसी में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है.

"किसानों के मुआवजे और कर्ज माफी की मांग को लेकर 4 सितंबर को पंजाब के सभी जिलों में धरना देंगे"

संयुक्त समाज मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि, "हमने किसानों के मुआवजे और कर्ज माफी की मांग को लेकर 4 सितंबर को पंजाब के सभी जिलों में धरना देने का फैसला किया है, हमने 9 सितंबर को चंडीगढ़ में कई मुद्दों को लेकर एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है."

बिहार: समस्तीपुर में अपराधियों ने कैदी पर कोर्ट कैंपस में की फायरिंग, 2 घायल

Bihar | समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में अपराधियों ने एक विचाराधीन कैदी को पेशी के दौरान गोलियों से भून दिया. इस घटना में कुल दो लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला नगर थाना इलाके के व्यवहार न्यायालय परिसर का है.

कुछ दिनों पहले समस्तीपुर कोर्ट परिसर में माफिया प्रभात चौधरी को छह महीने के लगातार प्रयास और निगरानी और तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसके मामले की सुनवाई चल रही थी और वह वहीं मौजूद था जब चार बदमाश आए और उसके पैर में गोली मार दी. उसकी हालत स्थिर है और उसे कोई बड़ी चोट नहीं आई है. घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है. हम उन बदमाशों की तलाश कर रहे हैं और कोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. बढ़ा दिया गया है.
विनय तिवारी, समस्तीपुर, एसपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेवात के लोगों ने कहा कि वे इस यात्रा को पूरा करेंगे. प्रशासन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. यात्रा होगी, इसका रूप और आकार क्या होगा इस पर चर्चा की जा सकती है. हमने प्रशासन के लिए यह विकल्प खोला है ताकि यात्रा कैसे आयोजित की जाए इस पर चर्चा की जा सके: डॉ. सुरेंद्र जैन, विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली

उत्तर प्रदेश | वाराणसी में G20 संस्कृति कार्य समूह और मंत्रियों की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "आज की बैठक बहुत अच्छी रही क्योंकि संयुक्त घोषणाएं पूरी हो गईं. इसमें 4 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में पीएम मोदी का एक वीडियो संदेश भी था. 40 साल बाद किसी भारतीय पीएम ने ग्रीस का दौरा किया."

चंद्रयान-3 मिशन: ISRO ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, "दक्षिणी ध्रुव पर चंद्र रहस्यों की खोज में प्रज्ञान रोवर शिव शक्ति प्वाइंट के आसपास घूम रहा है!"

यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त डोंब्रोव्स्की ने भारत में रूसी कच्चे तेल से बने परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों के यूरोपीय बाजार में पहुंचने पर चिंता व्यक्त की; का कहना है कि यह मॉस्को के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों के उद्देश्य की अवहेलना करता है.

बिहार: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पटना में लेखक मनोज मित्ता की किताब 'कास्ट प्राइड' लॉन्च की.

पटना | बैडमिंटन खेलते नजर आने के बाद RJD नेता लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "जब कोई इलाज कराकर आता है तो उसे कई चीजों से परहेज करना पड़ता है. लालू यादव को जीवन. भर दवा लेनी पड़ती है उन्होंने ठीक से बैडमिंटन नहीं खेला, उन्होंने बस एक या दो शॉट खेले."

पटना: RJD प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा, "हमने हाल ही में जाति जनगणना कराई. केंद्र सरकार जाति जनगणना को नफरत की नजर से देख रही है. किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और जाति के बारे में जाने बिना नीतियां कैसे बनाई जा सकती हैं."

बिहार के लिए दुर्भाग्य हो गए हैं नीतीश कुमार: सम्राट चौधरी

पटना| बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने समस्तीपुर में हुई घटना पर नीतीश कुमार से इसतीफे की मांग की है. उन्होंने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य को संभाल नहीं पा रहे हैं, बिहार के लिए दुर्भाग्य हो गए हैं नीतीश कुमार. राज्य में हालात ठीक नहीं हैं और जब कोर्ट परिसर के अंदर गोलीबारी हो रही है तो राज्य में कानून व्यवस्था सख्त कैसे है. नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए."

हमने यात्रा (नूंह की ब्रज मंडल शोभा यात्रा) के आयोजन से इनकार कर दिया है: नूंह के उपायुक्त

हरियाणा: 28 अगस्त को नूंह में फिर से निकाली जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, "हमने यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) के आयोजन से इनकार कर दिया है. फिर भी, कुछ ने कहा है कि वे यात्रा का संचालन करेंगे. हमने धारा 144 लगा दी है."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के IIRS सभागार में छात्रों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की.

देश में जन धन बैंक खातों की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई: केंद्रीय सचिव वित्तीय सेवा विभाग

दिल्ली | प्रधानमंत्री जन धन योजना के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय सचिव वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय) विवेक जोशी ने कहा, "अगस्त के अंत तक देश में जन धन बैंक खातों की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई है. मुझे लगता है कि हम संतृप्ति के करीब पहुंच गए हैं."

KCR-BJP में आंतरिक दोस्ती: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए काम करना चाहती है. लेकिन बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने पिछले 53 सालों में कुछ नहीं किया, वे हमसे पूछते हैं रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिए. केसीआर और वे (भाजपा) दोस्त बन गए हैं. यह आंतरिक दोस्ती है, वे इस बारे में जोर से नहीं बोल सकते."

हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं. लेकिन KCR ने कभी किसी बैठक में भाग नहीं लिया और कभी नहीं कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए हम एक साथ आएंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

लंदन के नवनट सेंटर में मनाया गया 'इंडिया डे'. भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस और चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया.

पश्चिम बंगाल | 3 बाघ शावकों के जन्म पर पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, "19 अगस्त को एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया. मैं उन्हें देखने गया लेकिन उन्हें देख नहीं सका, मैंने उनका एक वीडियो देखा है. डॉक्टर ने कहा कि जाने से उन्हें संक्रमण हो सकता है. शावक स्वस्थ हैं. हाल ही में सादा बाग में 2 शावकों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. इससे बचने के लिए हमने यहां एक स्थायी डॉक्टर नियुक्त किया है."

IBSA World Games: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता. भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया.

चंद्रयान-3 मिशन के तीन में से दो उद्देश्य पूरे हो गए, तीसरा - इन-सीटू वैज्ञानिक प्रयोग - चल रहा है: इसरो

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में होटल में बहस के बाद कथित तौर पर सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल का उसके पति ने हाथ काट दिया: पुलिस

राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने आज सफेद बाघिन सीता के जुड़वां शावकों अवनि और व्योम का पहला जन्मदिन मनाया: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, दिल्ली

त्रिशक्ति कोर कमांडर ने नवाचारों की समीक्षा की और प्रतिभागियों को उनकी तकनीकी सरलता और महत्वपूर्ण उपकरणों, हथियार प्रणालियों और प्रयास बचत तकनीकों से संबंधित चुनौतियों को हल करने के लिए उनकी पहल की सराहना की: त्रिशक्ति कोर, भारतीय सेना

Manipur Vidhan Sabha Session |एक दिन का सत्र जनता के हित में नहीं- ओकराम इबोबी सिंह

आगामी 29 अगस्त को होने वाले विधानसभा सत्र पर मणिपुर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा, "आगामी मानसून सत्र के लिए प्रस्तावित समय आवंटन हमें स्वीकार नहीं है. हमने कम से कम 5 दिन का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने (सरकार) कहा कि वर्तमान मौजूदा स्थिति के कारण, हम केवल 5 दिन के लिए बैठेंगे. हम एक दिन में क्या चर्चा करेंगे? सामान्यतः यदि मृत्यु सन्दर्भ हों तो अन्य व्यवसाय नहीं किये जा सकते. एक दिवसीय सत्र जनता के हित में नहीं है."

G20: 27 अगस्त, दोपहर 12 बजे, B20 शिखर सम्मेलन भारत 2023 को PM मोदी करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि, "कल, 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे, मैं बी20 शिखर सम्मेलन भारत 2023 को संबोधित करूंगा. यह मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों को एक साथ ला रहा है. यह सबसे महत्वपूर्ण जी20 समूहों में से एक है, जिसका स्पष्ट ध्यान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है."

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBSA World Games में गोल्ड जीता, भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, हमने कामधेनु योजना और मवेशियों के लिए बीमा शुरू किया... हमने 500 रुपए में LPG सिलेंडर भी दिया. हमने मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखा. 100 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है.

तेलंगाना का गठन यहां के लोगों और कांग्रेस नेताओं की वजह से हुआ है: खड़गे

आप लोग यहां KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकत्र हुए हैं...कुछ लोग सोचते हैं कि तेलंगाना उनकी वजह से बना है, लेकिन राज्य का गठन यहां के लोगों और कांग्रेस नेताओं की वजह से हुआ है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Aug 2023,07:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT