Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमले में अब तक 50 बंधकों की मौत- हमास का दावा

Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमले में अब तक 50 बंधकों की मौत- हमास का दावा

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Israel Hamas War Live: इजरायली हवाई हमले में अब तक 50 बंधकों की मौत- हमास का दावा</p></div>
i

Israel Hamas War Live: इजरायली हवाई हमले में अब तक 50 बंधकों की मौत- हमास का दावा

(फोटो: PTI)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

US Mass Shooting: अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 16 लोगों की मौत- रिपोर्ट

अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग हुई है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात लेविस्टन के मेन में हुई गोलीबारी में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. वहीं 50-60 लोगों के घायल होने की खबर है.

एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने गोलीबारी में शामिल संदिग्ध की तस्वीरें जारी की हैं.

एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीरें

(फोटो: फेसबुक)

व्हाइट हाउस पूल के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेविस्टन में हुई गोलीबारी की घटना की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही तमाम आला अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मैच के टिकट फर्जी वेबसाइट से बेचे जाने पर FIR

लखनऊ में होने वाले भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के टिकट फर्जी वेबसाइट से बेचे जाने पर एफआईआर की गई है. सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, iccworldcuptickets.com नाम की वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस को इस वेबसाइट के खिलाफ शिकायत मिली थी. जांच में सामने आया कि बेवसाइट पर फर्जी टिकट बेचे जा रहे थे. आईसीसी और बीसीसीआई ने भी वेबसाइट को फर्जी बताया है.

बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से मैच के टिकट बेचने के लिए बुक माई शो ही अधिकृत है.

FIR की कॉपी

क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त

दिल्ली में फिर 'खराब' हुई हवा, सफर-इंडिया के मुताबिक AQI 256

Karnataka Accident: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत- 5 घायल

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में नेशनल हाईवे 44 पर हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी हालत गंभीर है. पुलिस के मुताबिक, सभी यात्री बागेपल्ली से चिक्कबल्लापुर की ओर जा रहे थे.

दिल्ली 2020 दंगा मामला : 11 लोग बरी, एक के खिलाफ आरोप तय

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली दंगों के मामले में 11 लोगों को बरी कर दिया. इन पर कथित तौर पर उस भीड़ में शामिल रहने का आरोप था, जिसने 22 वर्षीय युवक दिलबर नेगी की मौत के बाद दुकानों में तोड़फोड़ की थी और एक मिठाई की दुकान में आग लगा दी थी.

कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने सबूतों और परिस्थितियों की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि 11 आरोपी व्यक्ति भीड़ की गतिविधियों के दौरान विभिन्न समय पर मौजूद थे और अन्य दंगा-संबंधी घटनाओं से जुड़े थे, लेकिन यह स्थापित नहीं किया जा सका कि वे उस घटना के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार थे, जिसके परिणामस्वरूप नेगी की दुखद मौत हुई.

हालांकि, एक आरोपी मोहम्मद शाहनवाज के खिलाफ हत्या, दंगा और गैरकानूनी सभा करने के आरोप तय किए गए. 

जम्मू एवं कश्मीर | पुंछ के मेंढर इलाके के गुरसाई मोहरी गांव में कल रात एक घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

ईडी अधिकारियों ने कथित राशन घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक के आवास की तलाशी ली: अधिकारी

हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू अस्पताल में भर्ती, पेट में संक्रमण की समस्या

हिमाचल प्रदेश: IGMC शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा, "पेट में संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC शिमला) में भर्ती कराया गया है. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्थिति स्थिर है. हमने उनकी सभी मेडिकल जांच की हैं और रिपोर्ट सामान्य हैं. हमने उन्हें निगरानी में रखा है और आगे की जांच कर रहे हैं."

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 502.5 अंक गिरकर 63,546.56 पर; निफ्टी 159.55 अंक गिरकर 18,962.60 पर आ गया

शिमला, हिमाचल प्रदेश: मेट्रो शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है और इसी बीच अच्छे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वाले इलाके पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.

22 जनवरी सभी राम भक्तों के लिए गौरव का दिन होगा: केशव प्रसाद मौर्या

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने कहा, "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण पर, पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंच रहे हैं. एक राम भक्त और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के सिपाही के रूप में यह मेरे लिए भी गर्व का क्षण है."

22 जनवरी सभी राम भक्तों के लिए गौरव का दिन होगा. 500 साल बाद रामलला की मूर्ति उस सम्मान के साथ यहां स्थापित होने जा रही है जिसके वह हकदार हैं. आक्रमणकारियों ने ढांचे को ध्वस्त कर दिया था. तुष्टीकरण की राजनीति के कारण भगवान राम को पौराणिक बताया गया - चाहे कांग्रेस हो या राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाला कोई भी राजनीतिक दल. उन सभी का जवाब है 22 जनवरी 2024.
केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम, यूपी

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में 82 IAF स्थानों पर स्वचालित मौसम स्टेशनों की खरीद के लिए एक भारतीय निर्माता के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.

यह तकनीकी वृद्धि उड़ान संचालन और प्रशिक्षण के दौरान वास्तविक समय पर मौसम संबंधी अपडेट उपलब्ध कराकर एयरोस्पेस सुरक्षा को बड़ा बढ़ावा देगी.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य विश्व नेता एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक में मौजूद हैं.

UP: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जाएंगे सीतापुर जेल, SP नेता आजम खान से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश| लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस मुस्लिमों को अपने पाले में करने में जुटी है. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस मुसलमान के उत्पीड़न का मुद्दा गर्माने की तैयारी में है. इसी क्रम में राय और खान की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि कांग्रेस यूपी में एसपी और बीएसपी के मुस्लिम वोट को अपने पाले में करना चाहती है. इससे पहले बिधूड़ी कांड के बाद राहुल गांधी भी BSP MP दानिश अली से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे.

अजय राय का आज का शिड्यूल.

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंंट हिंदी)

Foreign Exchange Violation Case: ED ने CM गहलोत के बेटे को किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे को तलब किया.

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "दिनांक 25/10/23 राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लांच दिनांक 26/10/23 -राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के यहां ED की रेड - मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाजिर होने का समन अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि बीजेपी ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके."

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "सत्यमेव जयते."

एमपी-राजस्थान के मतदाता सब समझ रहे: कमलनाथ

छिंदवाड़ा: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "वे (BJP) अब जो करना चाहें करें, मध्य प्रदेश के मतदाता और राजस्थान के मतदाता सब समझ रहे हैं."

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "चुनाव में इस कार्रवाई का क्या असर होगा ये तो समय बताएगा. चुनाव अभी दूर है. मेरा मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. हमारा काम अच्छा है और हम चुनाव जीतेंगे."

महाराष्ट्र: बीड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में डॉक्टर समेत 9 की मौत

महाराष्ट्र के अंभोरा और आष्टी गांवों में एक बस और एक मिनी एम्बुलेंस से जुड़ी दो अलग-अलग दुर्घटनाओं एक डॉक्टर सहित कम से कम नौ लोगों की जान चली गई. 25 से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है.

सहायक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि पहली घटना में, बुधवार रात करीब 10 बजे एक एम्बुलेंस में यात्रा कर रहे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जब वह पीछे से मुड़ रहे एक ट्रक से टकरा गई.

पुलिस इंस्पेक्टर संतोष खेतमलास ने बताया कि दूसरी घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुई जब मुंबई से बीड जा रही एक यात्री बस अष्टी के पास राजमार्ग के एक मोड़ पर फिसलकर पलट गई.

सहायक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि एम्बुलेंस जाहिर तौर पर एक मरीज को लेकर जा रही थी, जब भारी वाहन अहमदनगर जाने के लिए बाईं ओर मुड़ रहा था तो वह पीछे से ट्रक से टकरा गई.

पीड़ितों में एम्बुलेंस चालक भरत एस. लोखंडे (35) मनोज पी. तिरपुडे (34) पप्पू पी. तिरकुंडे, (33) शामिल हैं, इन सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक चिकित्सक डॉ. राजेश बी. ज़िनजुर्के (35) की मैककेयर अस्पताल, अहमदनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

खेतमालस के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे बीड हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस अचानक फिसल गई और पलट गई और 100 मीटर से ज्यादा तक घिसटती हुई रुक गई.

खेतमलास ने कहा, "हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, और कुछ गंभीर हैं. सागर ट्रैवल्स की बस मुंबई से बीड जा रही थी और दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है."

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाओं में शामिल वाहनों, एक बस, एक ट्रक और एक ओमनी एम्बुलेंस को राजमार्गों से अलग कर दिया गया है जहां सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया है, मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और मामले दर्ज कर लिए गए हैं.

(इनपुट-IANS)

अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई BJP सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दायर की गई शिकायत के संबंध में आचार समिति के समक्ष पेश होने के लिए संसद पहुंचे. मामले में आरोप लगाया गया है कि उनकी (महुआ मोइत्रा) संसद में 'कैश फॉर क्वेरी' में भागीदारी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "कल, मैंने प्रगति के 43वें संस्करण की अध्यक्षता की, जहां 7 राज्यों में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की गई. पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल को और भी प्रभावी बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई."

भारत चुनाव आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया. मतदाता शिक्षा और मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

UP| अयोध्या पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत

उत्तर प्रदेश: अयोध्या पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, " 600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है. कई लोगों ने अपनी जान दी, यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है. यह दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो रहा है. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे वेटिकन ईसाइयों के लिए है. यह दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक होगा. हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है."

Jammu Kashmir की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती को सर्वसम्मति से तीन साल के कार्यकाल के लिए PDP का अध्यक्ष फिर से चुना गया है.

Rajasthan: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके परिसरों पर ED द्वारा छापेमारी की जा रही है.

आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 5 से 7 नवंबर तक गुजरात के भुज में होगी

दिल्ली: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा की आचार समिति की बैठक पर BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मेरे पास जो भी जानकारी है मैं वह कमिटी को दूंगा. वे पूछेंगे हमसे और हम जवाब देंगे. कागज़ झूठ नहीं बोलता. अभी जवाब यह है कि महुआ चोर है या नहीं."

बिहार : घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली

बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी और फरार हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जजुआर क्षेत्र निवासी हेमा ठाकुर का परिवार बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने घर में घुसकर गोलीबारी कर दी.

इस घटना में हेमा ठाकुर, उनकी पत्नी मोती देवी, पुत्र अंकित कुमार और अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है.

पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) सहरियार अख्तर ने बताया के घटना को लेकर पूरी जानकारी ली है. उन्होंने घटना का कारण आपसी विवाद बताया है. बताया जाता है कि दशहरा मेले के दौरान इनका किसी से विवाद हो गया था.

डीएसपी पूर्वी ने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

(इनपुट-IANS)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद हैं.

आजम खान के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा: अजय राय

सीतापुर: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "आज हम इंसानियत और मानवता के नाते आजम खान से मुलाकात करने आए हैं. बीजेपी जिस तरह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है, आज कांग्रेस पार्टी इन्हें समर्थन देने यहां आई है. आजम खान के साथ लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है. उनके पूरे परिवार को इस सरकार ने प्रताड़ित कर रखा है. निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की ताकत-क्षमता उनके साथ खड़ी है."

मच्छल सेक्टर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर. कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन जारी है.

जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "जहां-जहां ED जाएगी वहां-वहां कांग्रेस जीतकर आएगी."

England vs Sri Lanka: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला

England vs Sri Lanka, Live Cricket Score: इंग्लैंड का स्कोर -39/0 (5 ओवर)

England vs Sri Lanka, Live Cricket Score: इंग्लैंड का स्कोर- 62/2 (11 ओवर)

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सेना के जवान ने खुद को मारी गोली

जम्मू एवं कश्मीर के पंपोर इलाके में गुरुवार को सेना के एक जवान ने खुद को गोली मार ली. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले की पंपोर तहसील के चंदहारा इलाके में आज सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

अधिकारियों ने कहा, "पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और सैनिक द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है."

(इनपुट-IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे. हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं. योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता है उन्होंने क्या लिखा है? यह एक राजनीतिक कैंपेन है और राजनीतिक प्रतिशोध है. हमारे राज्य से 4-5 वर्षों में 4 लाख करोड़ से ज़्यादा कमाकर ले गए, हमारा टैक्स हमें वापस नहीं देंगे? वह तो हमारा पैसा है. "

England vs Sri Lanka, Live Cricket Score: इंग्लैंड का स्कोर- 71/3 (14 ओवर)

बीजेपी ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं: अशोक गहलोत

Plan ‘E’, बीजेपी का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है. इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में बीजेपी की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं. कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया. अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए.

लोकसभा की आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ 'कैश फॉर क्वेरी' के मामले में पेश होने के लिए 31 अक्टूबर को तलब किया है

Share Market: सेंसेक्स 900 अंक गिरकर 63,148 पर बंद हुआ, निफ्टी 264 अंक गिरकर 18,857 पर आ गया

Qatar: कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है, विदेश मंत्रालय ने कहा हम पूरा फैसला आने का इंतजार कर रहे हैं

हरियाणा: गुरुग्राम के साइबर सिटी के सेक्टर 57 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हुआ धमाका, कोई हताहत नहीं 

हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर सिटी के सेक्टर 57 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जोरदार धमाके की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि कुछ मकानों के शीशे टूट गए. ये घटना सुबह 9:30 बजे की है. ये ब्लास्ट मकान के पास पड़े मलबे में हुआ है. मौके पर गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी और बम्ब निरोधक दस्ता जांच में जुटा है. ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ENG vs SL Live Score: इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ऑल आउट

इंंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका को अब जीत के लिए 157 रन बनाने हैं. लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन बेन स्टोक्स ने बनाए.

Kupawara Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एक एनकाउंटर में पांच आतंकी मारे गए

Punjab: अमृतसर (ग्रामीण) जिले के भरोपल गांव के बाहरी इलाके से ड्रोन बरामद 

पंजाब में ड्रोन की मौजूदगी के संबंध में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर (ग्रामीण) जिले के भरोपल गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान धान के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है (मॉडल - डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में बना): बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर

Rajasthan Election: कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

Election: कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग का हिमंत बिस्वा सरमा को नोटिस

चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने विधायक मोहम्मद अकबर के खिलाफ उनके कथित सांप्रदायिक बयान की शिकायत की थी.

16 शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता का मामला दर्ज, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को तय की

चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक शिकायत सौंपी थी जिसमें कहा गया था कि उन्होंने झूठे, असत्यापित आरोप लगाए हैं.

Jammu Kashmir | पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय गोलीबारी शुरू की, सेना दे रही है जवाब

सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जवान इसका जवाब दे रहे हैं. फायरिंग करीब 8 बजे शुरू हुआ और अभी भी जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 8 बजे शुरू हुई पाकिस्तान रेंजर्स की अकारण गोलीबारी का बीएसएफ ने जवाब दिया

Israel Hamas War | हमास का दावा: इजरायल के हवाई हमले में अब तक करीब 50 बंधकों की मौत

हमास का दावा- इजरायल की हवाई बमबारी में अब तक करीब 50 बंधकों की मौत हो गई है. हमास ने कहा है कि इजरायल की बमबारी में अब तक 50 बंधक मारे गए हैं. हमास के मिलिट्री विंग के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है. हालांकि, हमास के मिलिट्री विंग के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

बता दें, इजरायल की सेना के मुताबिक हमास ने 224 लोगों को बंधक बनाया हुआ है.

Rajasthan: सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

राजस्थान के सीकर में कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में राज्य पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसरों पर ईडी के छापे के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, "वे (बीजेपी) देश में लोकतंत्र खत्म करना चाहती हैं. वे कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करना चाहते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि क्या किसी को सबूत मिल सकता है कि मैं पेपर लीक या किसी अन्य मामले में शामिल हूं. अगर ऐसा हुआ तो आप मेरा नाम बदल देना..."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2023,07:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT