Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: सुरक्षा के चलते हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में लागू की धारा 144

Breaking News: सुरक्षा के चलते हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में लागू की धारा 144

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi, लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi, लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें

(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. आज की बड़ी खबरों की बात करें तो पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम का 104वां एपिसोड करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में किसानों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुझफ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवाने वाली टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है.

  • पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 104वां एपिसोड

  • गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में किसानों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे

  • मुस्लिम बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवाने वाली टीचर के खिलाफ FIR दर्ज

Mann ki Baat | पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 104वां एपिसोड

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 104वां एपिसोड. पीएम मोदी आज चंद्रयान की सफलता और G20 पर बोल सकते हैं.

लखनऊ से रामेश्वर जा रही ट्रेन में लगी की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त

दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी. गुगनेशन ने जानकारी दी है कि मदुरै ट्रेन कोच में आग लगने की घटना की जांच आज दक्षिणी सर्कल रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अधीन की जाएगी. बता दें, 26 अगस्त को लखनऊन से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के एक कोच में आग लग गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. रेलवे की तरफ से बताया गया कि कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर यात्रा की जा रही थी, जिससे ये हादसा हुआ.

सूडान की राजधानी में भीषण विस्फोट

सूडान की राजधानी में भीषण विस्फोट

(फोटोः IANS)

सूडान की राजधानी खार्तूम में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. कहा जा रहा है कि विस्फोट राष्ट्रपति भवन के पास हुआ, हालांकि विस्फोट वाले सटीक स्थान के बारे में परस्पर विरोधी जानकारी सामने आई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग और घना धुआं खार्तूम के मध्य क्षेत्र के ऊपर उठा, जहां हवाईअड्डे, राष्ट्रपति भवन और सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के जनरल कमांड जैसे प्रमुख संस्थान हैं.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि विस्फोट खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अंदर एक जेट ईंधन भंडारगृह में आग लगने के बाद हुआ, जबकि एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह विस्फोट मध्य खार्तूम में राष्ट्रपति भवन के पास हुआ.

राजधानी के विभिन्न इलाकों में एसएएफ और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच शनिवार को भी झड़प जारी रही.

एसएएफ ने युद्धक विमानों और तोपखाने मिसाइलों का उपयोग करके खार्तूम के दक्षिण में कई आरएसएफ चौकियों पर बमबारी की.

सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार...

सूडान में 15 अप्रैल से एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष हो रहा है, जिसमें 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 6,000 से अधिक घायल हुए हैं.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र के नए आंकड़ों के अनुमान के मुताबिक, 40 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं, जिनमें से 32 लाख  आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं और लगभग 900,000 लोग चाड, मिस्र, दक्षिण सूडान और अन्य देशों में शरण मांग रहे हैं.

सीरिया में विद्रोहियों के हमले में 11 सैनिकों की मौत

सीरिया में विद्रोहियों के हमले में 11 सैनिकों की मौत

(फोटोः IANS)

सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में एक विद्रोही हमले में ग्यारह सीरियाई सैन्यकर्मी मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शनिवार को कहा कि हमलावरों ने इदलिब के दक्षिणी ग्रामीण इलाके में सीरियाई सेना की चौकियों के नीचे सुरंगों में छिपाए गए विस्फोटक उपकरणों में विस्फोट कर दिया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वेधशाला ने कहा कि हमलावर हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) विद्रोही समूह के दोनों सहयोगी अंसार अल-तौहीद समूह और तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट सहित गुटों से हैं.

एचटीएस और सीरियाई सेना के बीच तनाव बढ़ रहा है, दोनों पक्षों के बीच उत्तरी सीरिया में गोलीबारी हो रही है. वेधशाला के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी सीरिया के अलेप्पो के पश्चिमी ग्रामीण इलाके में सैन्य बलों द्वारा सात एचटीएस सदस्य मारे गए.

राज्य समाचार एजेंसी सना के अनुसार...

सोमवार को सीरियाई बलों ने इदलिब और हमा के उत्तर-पश्चिमी प्रांतों में एचटीएस द्वारा भेजे गए तीन हथियारबंद ड्रोनों को रोका और मार गिराया.

वेधशाला के अनुसार, उसी दिन इदलिब क्षेत्र में किए गए रूसी हवाई हमलों में आठ एचटीएस आतंकवादी मारे गए. एचटीएस, जिसे पहले अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था, ने इदलिब के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण पा लिया है.

पीएम मोदी रविवार को बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी रविवार को बी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे

(फोटोः IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को नई दिल्ली में बी20 समिट इंडिया, 2023 को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे. बी20 शिखर सम्मेलन भारत दुनियाभर से नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं और विशेषज्ञों को बी20 इंडिया विज्ञप्ति पर विचार-विमर्श और चर्चा करने के लिए लाता है.

बी20 इंडिया विज्ञप्ति में जी20 को प्रस्तुत करने के लिए 54 सिफारिशें और 172 नीतिगत कार्रवाइयां शामिल हैं. यह वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक जी20 संवाद मंच है.

2010 में स्थापित, बी20 जी20 में सबसे प्रमुख सहभागिता समूहों में से एक है, जिसमें कंपनियाँ और व्यावसायिक संगठन भागीदार हैं. बी20 आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए ठोस कार्रवाई योग्य नीति के लिए सिफारिशें देता है.

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन 25 अगस्त को आर.ए.आई.एस.ई. - जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव, टिकाऊ और न्यायसंगत व्यवसाय विषय के साथ शुरू हुआ था. इसमें लगभग 55 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

Rajasthan: जज के बेटे के चोरी जूतों की तलाश करने में जुटी जयपुर पुलिस

राजस्थान पुलिस ने एक जज के बेटे के जूते की एक जोड़ी को खोजने के लिए जांच शुरू कर दी है. जज के बेटे के जूते जयपुर में एक मंदिर के बाहर से चोरी हो गए थे. अलवर पॉक्सो कोर्ट नंबर 1 के न्यायाधीश (जज) जगेंद्र कुमार अग्रवाल ने डाक के जरिए एक जोड़ी जूते की गुमशुदगी की शिकायत भेजी थी, जो शुक्रवार को माणक चौक पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुई.

पुलिस अब उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां से जूते चोरी हुए थे. 20 अगस्त को अग्रवाल के परिजनों ने जयपुर के चांदनी चौक इलाके में स्थित बृज निधि मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. अग्रवाल शाम को अपनी पत्‍नी और बेटे कृष्णा के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

कृष्णा 10,000 रुपये की कीमत के रीबॉक के जूते पहने हुए थे. उन्होंने इन जूतों को मंदिर की सीढ़ियों के पास रखा था. हालांकि, कार्यक्रम के बाद जब वे मंदिर से बाहर निकले तो जूते गायब थे. आगे की जांच चल रही है.

मणिपुर: 29 अगस्त को विधानसभा का एक दिवसीय सत्र

मणिपुर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र मंगलवार को होगा

(फोटोः IANS)

मणिपुर विधानसभा का एक महत्वपूर्ण एक दिवसीय सत्र मंगलवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य में मौजूदा जातीय स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है.

बता दें, 3 मई से गैर-आदिवासी मैतेई और आदिवासी कुकी व उनकी उप-जनजातियों के बीच जातीय संघर्ष ने राज्य को तबाह कर दिया है.

मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत सिंह ने शनिवार को कहा कि 12वीं मणिपुर विधानसभा का चौथा सत्र 29 अगस्त को एक दिवसीय होगा और इसमें राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

सत्तारूढ़ भाजपा के सूत्रों ने कहा कि सत्र में मौजूदा जातीय संकट पर कुछ प्रस्ताव अपनाए जाने की संभावना है .मुख्य विपक्षी कांग्रेस और कई अन्य संगठन राज्य में मौजूदा जातीय उथल-पुथल पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिशों पर 29 अगस्त को राज्य विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया.

पिछला विधानसभा सत्र मार्च में हुआ था. नियमों के मुताबिक, हर छह महीने में कम से कम एक विधानसभा सत्र आयोजित किया जाना है. पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल ने पहले राज्यपाल से मुलाकात की और संविधान के अनुच्छेद 174 (1) के तहत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

कांग्रेस नेता, जो मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं, कहते रहे हैं कि राज्य विधानसभा मौजूदा उथल-पुथल पर चर्चा और बहस करने के लिए सबसे उपयुक्त मंच है, जहां सामान्य स्थिति बहाल करने के उपायों के सुझाव पेश किए जा सकते हैं और चर्चा की जा सकती है.

इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा के सात विधायकों सहित 10 आदिवासी विधायक, कई अन्य आदिवासी संगठनों के साथ 12 मई से आदिवासियों के लिए एक अलग प्रशासन की मांग कर रहे हैं. 10 आदिवासी विधायकों में दो मंत्री - लेटपाओ हाओकिप और नेमचा किपगेन शामिल हैं.

आदिवासी विधायकों ने यह भी कहा कि वे "सुरक्षा कारणों" के कारण इंफाल में विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे. नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के पांच विधायकों के सत्र में भाग लेने की संभावना है, हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने फैसले की घोषणा नहीं की है.

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में एनपीएफ के दो मंत्री हैं.

3 मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 160 से अधिक लोग मारे गए हैं और 600 से अधिक घायल हुए हैं, जब मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की स्थिति की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया गया था.

मणिपुर में जातीय संघर्ष के मद्देनजर विभिन्न समुदायों के लगभग 70,000 पुरुष, महिलाएं और बच्चे विस्थापित हो गए हैं और अब वे मणिपुर के स्कूलों, सरकारी भवनों और सभागारों में स्थापित 350 शिविरों में शरण लिए हुए हैं और कई हजार लोगों ने मिज़ोरम व अन्‍य पड़ोसी राज्यों में शरण ली है.

Ukraine: कीव के पास हवा में टकराए दो लड़ाकू विमान, तीन सैन्य पायलटों की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास दो एल-39 प्रशिक्षण विमानों के हवा में टकराने से तीन यूक्रेनी पायलटों की मौत हो गई. यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि "यह दुर्घटना शुक्रवार को झितोमिर क्षेत्र में हुई, जो राजधानी कीव के पश्चिम में स्थित है."

बता दें, यूक्रेन पश्चिम से मिलने वाले एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए अपने हवाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित करने के लिए एक बड़ी कवायद की तैयारी में है. ऐसे में तीन पायलटों की मौत उसके लिए एक बड़ा झटका है.

घटना पर दुख जताते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि...

"विमान हादसे में मारे गए तीन सैन्य पायलटों में यूक्रेनी सेना के अधिकारी एंड्री पिलश्चिकोव शामिल हैं, जिन्होंने पूरी लगन के साथ देश की सेवा की."

राष्ट्रपति जेलेंस्की पश्चिमी देशों से मिलने वाले 61 एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए यूक्रेनी सैनिकों के प्रशिक्षण पर जोर दे रहे हैं. यूक्रेन की वायु सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह हम सभी के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है. दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. वायु सेना के अनुसार, मरने वाले पायलटों में जूस उपनाम का पायलट भी शामिल है, जिसने विदेशी मीडिया को कई साक्षात्कार दिए थे.

Madurai train fire: आज दक्षिणी सर्कल रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे मदुरै ट्रेन हादसे की जांच

मदुरै ट्रेन हादसे की जांच दक्षिणी सर्कल रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अधीन में आज की जाएगी. दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि मदुरै में ट्रेन में आग लगने से शनिवार को 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल भी हुए हैं.

भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र की यात्रा करने की क्षमता है- ISRO प्रमुख

ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र की यात्रा करने की क्षमता है लेकिन हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. हमें और अधिक निवेश की आवश्यकता है और अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास होना चाहिए, इससे पूरे देश का विकास होगा यही हमारा मिशन है. हम उस विजन को पूरा करने के लिए तैयार हैं जो प्रधानमंत्री मोदी ने हमें दिया है.

Haryana: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं, जलाभिषेक कर सकेंगे लोग- CM खट्टर

Florida Firing: अमेरिका के फ्लोरिडा में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या, हमलावर ने की खुदकुशी

अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्सनविले में एक बंदूकधारी ने नस्लीय रूप से प्रेरित हमले में तीन लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद को मार डाला. शहर के शेरिफ ने यह जानकारी दी.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, श्वेत बताए जा रहे और लगभग 20 साल के आसपास के व्यक्ति ने एक जनरल स्टोर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी.

शेरिफ टी.के. वाटर्स ने शनिवार को कहा कि बंदूकधारी ने दो पुरुषों और एक महिला की हत्या की. मेयर डोना डीगन ने कहा कि यह नस्लवादी घृणा से प्रेरित अपराध है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शेरिफ ने कहा कि शूटर, जिसका अभी तक आधिकारिक तौर पर नाम नहीं बताया गया है, के पास एक हल्की अर्ध-स्वचालित राइफल और एक हैंडगन था।

माना जाता है कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया.

World Athletics Championships 2023: भारती पुरुष रिले टीम 4x400 के फाइनल में पहुंची, बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम ने शनिवार को कमाल कर दिखाया और भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीदों को जगा दिया. भारतीय पुरुष रिले टीम ने 4x400 मीटर इवेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके साथ ही टीम ने 2:59.05 सेकेंड का नया एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया है.

G20 Summit: दिल्ली पुलिस की यातायात इकाई ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल का आयोजन किया

Opposition Meeting: नीतीश कुमार की इच्छा 'INDIA' से बने अगला प्रधानमंत्री- श्रवण कुमार

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की एक ही इच्छा है कि अगला प्रधानमंत्री INDIA गठबंधन से ही बने. उनकी व्यक्तिगत इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है... यहां के लोग चाहते और बोलते हैं कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ें लेकिन पार्टी के स्तर पर अभी कोई फैसला नहीं है और ना ही नीतीश कुमार ने कोई इच्छा व्यक्त की है... 31 अगस्त और 1 सितंबर को INDIA गुट की बैठक मुंबई में होगी.

वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि CM नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है... हमारा मकसद ऐसे गठबंधन (INDIA) का हिस्सा बनना है जो देश को एक ऐसा विकल्प दे सके जो प्रगतिशील हो.

Mann Ki Baat: चंद्रयान-3 ने साबित किया कि संकल्प के कुछ सूरज, चांद पर भी उगते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि, 23 अगस्त को भारत ने और भारत के चंद्रयान-3 ने ये साबित कर दिया है कि संकल्प के कुछ सूरज, चांद पर भी उगते हैं. मिशन चंद्रयान, नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है.

"भारत का मिशन चंद्रयान, नारीशक्ति का भी जीवंत उदाहरण है. इस पूरे मिशन में कई महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं. अलग-अलग सिस्टम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, प्रोजेक्ट मैनेजर ऐसे कई अहम जिम्मेदारियां हैं."

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उसे, उस देश को, विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है!

Mann Ki Baat: सितंबर का महीना, भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जी20 सम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि सितंबर का महीना, भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है. अगले महीने होने जा रही G-20 लीडर्स समिट के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए 40 देशों के राष्ट्रध्यक्ष और अनेक ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन राजधानी दिल्ली आ रहे हैं. G20 समिट के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी.

Mann Ki Baat: आज लोगों में संस्कृत को लेकर जागरुकता और गर्व का भाव बढ़ा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संस्कृत दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है. इसे कई आधुनिक भाषाओं की जननी भी कहा जाता है. संस्कृत अपनी प्राचीनता के साथ-साथ अपनी वैज्ञानिकता और व्याकरण के लिए भी जानी जाती है. भारत का कितना ही प्राचीण ज्ञान हजारों वर्षों तक संस्कृत भाषा में ही संरक्षित किया गया है.

"मुझे खुशी है कि आज लोगों में संस्कृत को लेकर जागरुकता और गर्व का भाव बढ़ा है. इसके पीछे बीते वर्षों में देश का विशेष योगदान भी है. जैसे तीन संस्कृति डीम्ड यूनिवर्सिटी को 2020 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाया गया. अलग-अलग शहरों में संस्कृत विश्वविद्यालयों के कई कॉलेज और संस्थान भी चल रहे हैं. IIT और IIM जैसे संस्थानों में संस्कृत केंद्र काफी लोकप्रिय हो रहे हैं."

WB Blast: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा हुआ है. उत्तर 24 परगना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

दिल्ली के कई मेट्रों स्टेशनों पर लिखा गया- 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान', मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में कई मेट्रों स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे गए हैं. पांच से ज्यादा मेट्रों स्टेशनों पर 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद' लिखा गया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

B-20 Business Summit: भारत में 23 अगस्त से शुरू हुआ त्योहारों का सीजन- पीएम मोदी

B20 बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार भारत में त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है. यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है. भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है.

"यह उत्सव भारत के विकास को गति देने के लिए है. यह उत्सव नवप्रवर्तन के बारे में है. यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है."

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे. इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है. भारत ने आपसी महामारी के दौरान दुनिया पर भरोसा. कोविड के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाएं मुहैया कराईं.

WB Blast: उत्तर 24 परगना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 5 की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. फायर स्टेशन अधिकारी आशीष घोष ने कहा, "5 शव बरामद किए गए हैं."

उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 20 नौसैनिक थे  सवार

ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर 20 नौसैनिकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव अभियान चल रहा है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज ने "दुखद" घटना कहा है.

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) के अनुसार, रविवार को डार्विन से लगभग 60 किमी (37 मील) दूर मेलविले द्वीप के पास ऑस्प्रे वी-22 के गिरने के बाद कई लोगों को बचाया गया.

इसमें बताया गया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, दो की हालत स्थिर है और किसी के मरने की कोई खबर नहीं है.

दिल्ली: भारत ने 2024 में G20 की मेजबानी के लिए ब्राजील को B20 की अध्यक्षता सौंपी

Opposition Meeting: स्टालिन ने कहा, 'इंडिया' की अगली बैठक में अहम फैसलों की होगी घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा है कि अगली 'इंडिया' की बैठक में भविष्य की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.

सीएम ने कहा कि वो इंडिया की अगली बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

स्टालिन ने कहा कि डीएमके वामपंथी राजनीतिक दलों के साथ अपना गठबंधन जारी रखेगी.

उन्होंने कहा कि वाम दलों के साथ गठबंधन एक वैचारिक गठबंधन है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया फ्रंट अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हरा देगा.

WB Blast: उत्तर 24 परगना में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद

UP के मुफ्फरनजर में हॉरर किलिंग, माता-पिता ने हत्या कर लाश बोरे में बंद कर नदी में फेंकी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर झूठी शान की खातिर माता-पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला दबाकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर काली नदी में फेंक दिया. पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर काली नदी से युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम पर भेज दिया. पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. वहीं मृतक युवती अपने प्रेमी की गर्भवती थी जो इस समय जेल में बंद है और जिसकी गवाही परिवार से अलग होकर युवती लड़के के पक्ष में देना चाहती थी जो युवती की हत्या का कारण बना है.

महाराष्ट्र | मुंबई के सांताक्रूज इलाके में गैलेक्सी होटल में आग लगने से 3 लोगों की मौत, 2 घायल

"प्रशासन की तरफ से अभी कोई अनुमति नहीं दी गई है"

हरियाणा: नूंह में VHP की यात्रा पर दक्षिण रेंज रेवाड़ी के आईजी राजेंद्र कुमार ने बताया कि, "प्रशासन की तरफ से अभी कोई अनुमति नहीं दी गई है. हम आपसी समझा बुझाकर सब कुछ नियंत्रित करने की कोशिश भी कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था के लिए तैनाती की जा चुकी है..."

Russia ने 23 अगस्त को हुए प्लेन क्रैश में वैगनर ग्रुप के प्रमुख प्रिगोझिन की मृत्यु की पुष्टि की है

रूसी अधिकारियों ने 23 अगस्त को हुए प्लेन क्रैश में वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मृत्यु की पुष्टि की गई है. जांच समिति ने कहा कि सभी 10 पीड़ितों की पहचान कर ली गई है. क्रेमलिन ने इस अटकल का खंडन किया है कि दुर्घटना के लिए वह जिम्मेदार था.

Nuh: "हम शोभा यात्रा शांतिपूर्वक निकालेंगे, प्रशासन और सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखे"

नूंह यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आलोक कुमार का कहना है, 'हम जानते हैं कि G20 शुरू होने वाला है, इसलिए हम यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन हम यात्रा रद्द नहीं करेंगे और कल इसे पूरा करेंगे और मैं भी इसमें हिस्सा लूंगा.' कानून और व्यवस्था का मुद्दा क्यों उठ रहा है? सरकार किस लिए है? सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए है ताकि लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कर सकें. हम इसे शांतिपूर्वक आयोजित करेंगे और वे (प्रशासन और सरकार) ) कानून और व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए..."

हरियाणा: 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाई गई यात्रा से पहले गुरुग्राम में सोहना-नूंह टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है

"कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है जिसका मतलब है चार पीढ़ी की पार्टी (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी)"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है जिसका मतलब है चार पीढ़ी की पार्टी (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी), BRS 2G पार्टी है जिसका मतलब है दो पीढ़ी की पार्टी (KCR और बाद में KTR) और औवेसी की पार्टी 3G पार्टी है 3 पीढ़ीयों से चल रही है. लेकिन इस बार न तो 2G आएगी, ना 3G, ना ही 4G, अब कमल की बारी है.

Nuh: हरियाणा पुलिस ने सोनीपत जिले में लागू की धारा 144

नूंह में होने वाली बृजमंडल यात्रा और नलहड मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड़ में दिख रही है. सोनीपत पुलिस ने भी जिले में सतर्कता बढ़ा दी है. सोनीपत पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू की है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कहा कि, जिले में धारा 144 लागू है , जिले में कोई जलूस, यात्रा या सामूहिक तौर पर इक्कट्ठा होने की कोई इजाजत नहीं हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि नूंह में जी20 कार्यक्रम हो रहा है उसे शांतिपूर्ण तरीके से होने दें, जो देश भक्त है वो वहां नहीं जाएगा, यहीं पर रहकर यही जलाभिषेक करेगा.

दत्तपुकुर में विस्फोट की घटनाओं की NIA जांच हो: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल | पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दत्तपुकुर में विस्फोट की घटनाओं की एनआईए जांच का अनुरोध किया है.

Nuh | मेरी जिलावासियों से अपील है कि किसी भी तरह की आवाजाही न करें: नूंह के एसडीएम

हरियाणा: नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, "कल कुछ संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है. जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है...मेरी जिलावासियों से अपील है कि किसी भी तरह की आवाजाही न करें... जिले के सभी स्कूल और बैंकों को भी बंद किया गया है जिससे शांति व्यवस्था बनाकर रखी जा सके."

भारत में होने वाली G20 बैठक में शामिल होंगी बांग्लादेश की PM शेख हसीना

बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त अंदालिब एलियास ने बताया, ''PM (शेख हसीना) 9-10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि PM मोदी और PM शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी... "

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में विस्फोटकों के साथ 41 वर्षीय नक्सली गिरफ्तार: पुलिस

राजस्थान: गर्ल्स हॉस्टल में रह कर IAS की तैयारी करने वाली लड़की की खुदकुशी से मौत 

राजस्थान के हनुमानगढ़ वृत्त निरीक्षक वेदपाल सिंह ने कहा, कल एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. वह जून से अन्य लड़कियों के साथ गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी और IAS की तैयारी के लिए ऑनलाइन कक्षाएं ले रही थी... हमें एक नोट मिला है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम कर लिया है... मामले की आगे की जांच जारी है

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अजित पवार का गठबंधन) में शामिल हुए हैं...हमने राज्य के विकास के लिए यह निर्णय लिया है. राजनीति में न कोई स्थायी दुश्मन है और न कोई स्थायी दोस्त है... हम महाराष्ट्र में सभी को बताना चाहते हैं कि भले ही हम महायुति में हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Aug 2023,07:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT