Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी- PTI सूत्र

'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी- PTI सूत्र

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी</p></div>
i

'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी

(फोटो: कांग्रेस /ट्विटर)

advertisement

विपक्ष के 'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में होगी-

Opposition INDIA Meeting: इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) के विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी. PTI सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक मुंबई में दो दिनों तक चलेगी, जिसमें इंडिया (INDIA) गठबंधन की सभी 26 पार्टियां शामिल होंगी. बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई गठबंधन की दूसरी बैठक में सभी 26 पार्टियां इसका नाम आईएनडीआईए (INDIA) रखने पर सहमत हुई थीं.

तीसरी बैठक के लिए स्थान मुंबई भी बेंगलुरु में उसी बैठक के दौरान तय किया गया था जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थीं.

कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल बीजेपी से मुकाबला करने के लिए 2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले एक साथ आए हैं. पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी.

वेस्टइंडीज टीम के आखिरी सात विकेट 25 रनों के भीतर गये और पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये, जबकि हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.

115 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही. ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद खेलने आये सूर्य कुमार यादव 19 और हार्दिक पांड्या 6 रन पर बनाकर आउट हो गये. लेकिन ईशान किशन के रन और रविंद्र जडेजा के रन की बदौलत भारत ने ओवर में ही रन बनाकर लक्ष्य को पा लिया.

(इनपुट- IANS/PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन भी मणिपुर को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर पीएम मोदी के बयान की मांग करते हुए विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर अपना विरोध भी जताया. हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी बाधित हुई.

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के सीकर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम से नाम हटाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमओ ने कार्यक्रम से उनके तीन मिनट के भाषण को हटा दिया. जिसपर पीएमओ की तरफ से भी जवाब दिया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, इसमें अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

जम्मू-कश्मीर में 3 दशकों तक प्रतिबंध के बाद मुहर्रम का जुलूस गुरुवार को श्रीनगर में लाल चौक क्षेत्र से गुजरा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.

  • मॉनसून सत्र के छठे दिन भी हंगामा, काले कपड़ों में दिखे विपक्षी सांसद

  • पीएम मोदी के कार्यक्रम से नाम हटाने पर गहलोत ने उठाए सवाल

  • मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया दिल्ली के लिए येलो अलर्ट

  • श्रीनगर में तीन दशक के बाद लाल चौक से गुजरा मुहर्रम का जुलूस

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज

Niger Mlitary Coup: नाइजर में सेना का दावा- राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाइजर सैनिकों ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप अमेरिकी राजनयिक एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी है कि सहायता तभी दी जाएगी जब "लोकतांत्रिक शासन" कायम रहेगा.

IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज

भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए इसे विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत माना जा रहा है.

Telangana: मुलुगु के मुत्याला धारा झरने में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू खत्म, 80 टूरिस्ट को बताया गया

तेलंगाना के मुलुगु में मुत्याला धारा झरने में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. कुल 80 पर्यटकों को बचाया गया है. मुलुगु के SP ने कहा कि हमने हर समूह से सत्यापन किया और अब कोई भी पीछे नहीं बचा है. उन्हें चिकित्सा सेवाएं दी गई हैं. एक लड़के को मामूली बिच्छू ने काट लिया और उसका इलाज कराया गया. 90 फीसदी पर्यटकों का स्वास्थ्य ठीक है.

लखनऊ: पुलिस ने गैंगस्टर मनीष प्रताप सिंह उर्फ ​​मांगे राम की 1 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, "गैंगेस्टर अभियुक्त मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे राम की लगभग 1 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को अंतिम रूप से कुर्क करने का आदेश पुलिस आयुक्त द्वारा पारित किया गया. इस अभियुक्त पर पूर्व में 28 अभियोग पंजीकृत है और इस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई थाना अमीनाबाद द्वारा की गई."

Parliament Monsoon Session: संसद में विपक्षी सांसदों के धरने का आज चौथा दिन

मणिपुर मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग और AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों के धरने का आज चौथा दिन है. संजय सिंह ने कहा कि "आज टीम इंडिया (विपक्षी गठबंधन) के धरने का चौथा दिन है और हमारा पीएम से एक ही अनुरोध है - संसद में आएं और मणिपुर हिंसा पर बोलें."

कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, "संसद के बाहर संजय सिंह और टीम इंडिया का धरना चौथे दिन में है. यह देश और टीम इंडिया मांग कर रही है कि पीएम को संसद में आना चाहिए और मणिपुर पर बयान देना चाहिए और विस्तृत चर्चा भी होनी चाहिए. 20 जुलाई से हम मांग कर रहे हैं लेकिन कोई चर्चा नहीं हो रही है और न ही पीएम बयान दे रहे हैं... हमने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं जहां सत्ता संभालने वालों ने जवाबदेही की भावना दिखाने के लिए इस्तीफा दे दिया है... पिछले तीन महीनों से मणिपुर जलने के बावजूद, हमारे देश के पीएम की ओर से एक भी बयान नहीं आया है."

Muharram: राज्य में 3 दशकों तक प्रतिबंध के बाद मुहर्रम का जुलूस श्रीनगर में लाल चौक क्षेत्र से गुजरा

जम्मू-कश्मीर में 3 दशकों तक प्रतिबंध के बाद मुहर्रम का जुलूस गुरुवार, 27 जुलाई को श्रीनगर में लाल चौक क्षेत्र से गुजरा. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, "कल सुरक्षा बलों की एक बैठक हुई. हम त्रि-स्तरीय सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. (जुलूस) शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जा रहा है."

Pak on Rajnath Statement: 'जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे... राजनाथ सिंह के बयान की पाकिस्तान ने की निंदा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत अपना सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने को तैयार है. रक्षा मंत्री के इस बयान की पाकिस्तान ने निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, "यह पहली बार नहीं है जब भारत के राजनेताओं और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने आजाद जम्मू-कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के बारे में अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की है. इस तरह के बयान बंद होने चाहिए."

Parliament Monsoon Session: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में पेश करेंगे

PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन हटाया- अशोक गहलोत

प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान दौरे से पहले सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि PMO ने उनका पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री के सामने कुछ मांगें रखी हैं. उन्होंने कहा, "आशा करता हूं 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे."

वहीं इसपर PMO का भी जवाब आ गया है. PMO की ओर से कहा गया है कि, "प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है. लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे." इसके साथ ही कहा गया है, "आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है. विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है."

श्रीलंका ने रिहा किए 15 भारतीय मछुआरे, श्रीलंकाई नौसेना ने किया था गिरफ्तार

तमिलनाडु के रामेश्वरम के 15 मछुआरे, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार किया था, उन्हें रिहा कर दिया गया है. सभी मछुआरे चेन्नई लौट आए हैं. श्रीलंकाई जलक्षेत्र में अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार किए गए मछुआरों को श्रीलंकाई अदालत के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया.

Amarnath Yatra: 26वें दिन 11 हजार से अधिक लोगों ने की अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा के 26वें दिन 11,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए, जबकि 3,111 भक्तों का एक और जत्था गुरुवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने कहा, ''जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से सुरक्षा काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए 3,111 यात्रियों में से 2,303 पुरुष, 750 महिलाएं, 11 बच्चे और 47 साधु हैं.''

बालटाल और पहलगाम के दो मार्गों पर भारी बारिश के बावजूद तीर्थयात्रा सुरक्षित रूप से जारी है. अधिकारियों ने कहा कि लगातार बारिश के कारण पवित्र गुफा की ओर जाने वाले रास्ते पर केलनार में एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने तुरंत इसकी मरम्मत की और इसे बहाल किया गया.

Manipur Violence: मणिपुर कांग्रेस की राज्यपाल से अपील, मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं

मणिपुर में विपक्षी कांग्रेस ने बुधवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मौजूदा जातीय हिंसा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया. कांग्रेस के पांच विधायकों ने अपने विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व में बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की और भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 (1) के तहत राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

इबोबी सिंह ने कहा, “मौजूदा संकट पर चर्चा के लिए मणिपुर के लोगों के सर्वोत्तम हित में एक आपातकालीन सत्र बुलाया जाना चाहिए.“

राज्यपाल को सौंपे गए पांच विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है, ”मणिपुर विधानसभा मौजूदा उथल-पुथल पर चर्चा करने और बहस करने के लिए सबसे उपयुक्त मंच है, जिसके लिए सामान्य स्थिति बहाल करने के उपायों के सुझाव पेश किए जा सकते हैं और चर्चा की जा सकती है.”

Parliament Monsoon Session: संसद में मणिपुर पर हंगामे के आसार, काले कपड़े पहनकर विपक्षी सांसद करेंगे विरोध

संसद के मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. मणिपुर के मुद्दे पर आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. इस बीच विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर विरोध जताएंगे. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को 27 जुलाई और आम आदमी पार्टी ने अपने सांसदों को 27 और 28 जुलाई को संसद में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. 

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं

Parliament Monsoon Session: दिल्ली मामले लेकर JDU ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया

जेडीयू ने दिल्ली मामले को लेकर अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन पंक्तियों वाला व्हिप जारी किया है.

Parliament Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव पर बोले अधीर रंजन- मजबूरन लाना पड़ा प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि, "हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री खुद आकर बोलें. पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं. हमें मजबूरन अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. ये हमारी मजबूरी है. हम जानते हैं कि इससे सरकार नहीं गिरेगी, पर हमारे पास कोई चारा नहीं है. देश के प्रधानमंत्री देश के सामने आकर मणिपुर पर कोई वार्ता करें."

Parliament Monsoon Session: संसद में विपक्षी सांसदों की बैठक, काले कपड़े में आए नजर

संसद के मॉनसून सत्र का आज 5वां दिन है. कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक में शामिल सभी नेता काले कपड़े में नजर आए.

Parliament Monsoon Session: विपक्ष की मणिपुर और चीन के साथ सीमा विवाद पर चर्चा की मांग

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

RJD सांसद मनोज झा, DMK सांसद तिरुचि शिवा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नसीर हुसैन, दीपेंद्र हुडा और AAP सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंसन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया.

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में मणिपुर को लेकर हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Patna Accident: पटना में स्कूली बस और पिकअप में टक्कर, 6 स्टूडेंट घायल

पटना के गौरीचक में स्कूली बस और पिकअप की टक्कर में 6 स्टूडेंट घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से स्कूली छात्रों का निकाला.

स्थानीय लोगों ने ऑटो की मदद से घायल छात्र-छात्राओं को पास के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद तुरंत सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के लिए रवाना कर दिया गया। इस मामले को लेकर गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित हैं.

NCW की सदस्य खुशबू सुंदर उडुपी वीडियो मामले की जांच करने के लिए कर्नाटक के उडुपी स्थित कॉलेज पहुंचीं

Manipur Violence: अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "बीजेपी और पीएम एक हैं. आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति- मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह इसी के कारण है. सरकार को हर चीज के बारे में पता होना चाहिए. वह ऐसा कर सकती है. ऐसा नहीं है कि एजेंसियों को पता नहीं था. वहां जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में उन्हें पता होना चाहिए. अगर सरकार ने यह सब होते देखा है, तो उन्हें सत्ता में नहीं रहना चाहिए..."

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

Delhi Rain: मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए जारी किया येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, इसमें अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

PM Modi Rajasthan Visit: सीएम गहलोत बोले- PMO को नहीं पूरी जानकारी, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम किया साझा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PMO के ट्वीट का जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया है. उन्होंने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की कॉपी भी साझा की है. गहलोत ने ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था. कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा."

इस मामले पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि "देश में संघीय व्यवस्था है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर देश, प्रदेश का विकास करती हैं. जो प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना वरिष्ठ बताते हैं, उनका नाम जिस तरह हटाया गया वह संघीय व्यवस्था पर एक प्रश्नचिह्न लगाता है."

Telangana School Closed: भारी बारिश की चेतावनी के बीच सीएम केसीआर ने कल स्कूल बंद करने के दिए आदेश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने राज्य में लगातार भारी बारिश के मद्देनजर राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी को कल (28 जुलाई) सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया है.

PM Modi Rajasthan Visit: हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है- पीएम मोदी

राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं. आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है. गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

"हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है. इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी. इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी. ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे.

PM Modi Rajasthan Visit: सीकर की रैली में बोले पीएम मोदी, गहलोत जी पैर में चोट की वजह से नहीं आ पाए

सीकर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं.

बता दें कि अशोक गहलोत ने आज ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कार्यक्रम से उनके तीन मिनट के भाषण को हटा दिया गया था. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन इसके बावजूद उनके भाषण को हटा दिया गया.

PM Modi Rajasthan Visit: जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा- पीएम मोदी

सीकर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा. अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी. आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे. बीते 9 साल में बीजेपी सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं. जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM Modi Rajasthan Visit:  संघीय ढांचे के तहत केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होता है- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "अभी जो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ था उसमें मुझे भाषण देने के लिए बोला गया था लेकिन अचानक कल रात को मेरा भाषण हटा दिया गया. देश का जो संघीय ढांचा है उसके तहत जो भी काम होते हैं वह केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करना होता है. यह अच्छा नहीं है."

Manipur Violence:  INDIA गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी

PM Modi Rajasthan Visit: विपक्ष पर पीएम मोदी का वार, बोले- इन लोगों में कूट-कूट कर भरा है अहंकार

सीकर से प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है. एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया. तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था. अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है. ये कह रहे हैं UPA इज इंडिया, इंडिया इज UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था.

भारतीय तटरक्षक दल ने गोवा-करवार के बीच समुंदर में फंसे 36 लोगों को बचाया

भारतीय तटरक्षक दल ने तकनीकी समस्याओं के कारण गोवा और कारवार के बीच फंसे भारत सरकार के एक अनुसंधान जहाज को बचाया. 28 सदस्यीय दल और 8 वैज्ञानिक - कुल 36 लोग - जहाज पर फंस गए थे और अब उन्हें गोवा की ओर लाया जा रहा है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Katihar Firing Case: सुशील मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए की मुआवजे की मांग, बोले- पूरे मामले की हो जांच

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि पूरे बिहार में इस समय लोगों को 3-4 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही. ऐसे में जनता आक्रोश में एकत्रित हो गई, पुलिस ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोग मारे गए. इन लोगों के परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

"RSS-BJP और कांग्रेस के बीच चल रही विचारधारा की लड़ाई"- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा, जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है. वहीं RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो.

Kanjhawala Hit and Drag Case: कंझावला केस में चार आरोपियों के खिलाफ चलेगा हत्या का केस

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने कंझावला केस में आरोपी मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 212 (अपराधी को शरण देना), 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं.

कोर्ट ने अभियुक्त दीपक, आशुतोष एवं अंकुश पर 201, 212, 182, 34 आईपीसी का आरोप तय किया है. इन तीनों को आईपीसी की धारा 120बी से बरी कर दिया गया है. अमित पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा लगाई गई है.

Gyanvapi Mosque Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद परिसर के ASI सर्वे के लिए वाराणसी जिला अदालत के 21 जुलाई के आदेश के खिलाफ चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के समक्ष अंजुमन मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू की. 

Delhi High Court ने सेवा शुल्क से संबंधित अपने निर्देशों का पालन न करने पर रेस्तरां और होटल एसोसिएशन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

हम जो चाहते थे आप (पीएम मोदी) वही कर रहे है: डेरेक ओ ब्रायन

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "हमने आपको (पीएम मोदी) वहीं पाया है जहां हम चाहते थे, हम चाहते थे कि आप प्रतिक्रिया करें और नकारात्मक हों, और आप वही कर रहे हैं, और हम INDIA शब्द का प्रचार-प्रसार जारी रखेंगे- 'जीतेगा भारत'."

पीएम मोदी ने गुजरात के राजकोट में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.

आंध्र प्रदेश: पलनाडु जिले के विनुकोंडा निर्वाचन क्षेत्र में TDP और YSRCP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

बिहार: दरभंगा में तीन दिन बंद रहेगा Facebook, Twitter, WhatsApp

दरभंगा |  कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मद्देनजर गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत

27 जुलाई के 4:00 बजे अपराह्न से 30 जुलाई के 4:00 बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित किया गया है.

जिसके अंतर्गत-Facebook, Twitter, WhatsApp,QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+,Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish,YouTube(upload),Vinc,Xanga,Buaanet,Flickr एवं अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटें बड़े पैमाने पर संदेश भेजने के लिए सेवाएं स्थगित रहेंगी.

दिल्ली: आज शाम 4 बजे यमुना नदी का जलस्तर 205.98 मीटर दर्ज़ किया गया.

Gyanvapi survey hearing | इलाहाबाद हाई कोर्ट 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा

Gyanvapi survey hearing | ज्ञानवापी ASI के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा. जबकि एएसआई सर्वेक्षण पर रोक के संबंध में अंतरिम आदेश तब तक जारी रहेगा.

भ्रष्टाचारियों और वंशवादियों ने अपने समूह (INDIA) का नाम बदल दिया: PM मोदी

पीएम मोदी ने गुजरात के राजकोट में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

  • गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने कहा, "मैंने राजकोट से बहुत कुछ सीखा है. मेरा राजनीतिक करियर यहीं से शुरू हुआ."

  • 2014 में, मेट्रो नेटवर्क केवल चार शहरों में उपलब्ध था. अब, यह 20 से अधिक शहरों में उपलब्ध है.

  • 9 साल पहले, 2 लाख रुपये की (वार्षिक) आय पर कोई आयकर नहीं लगाया जाता था. अब, 7 लाख रुपये की (वार्षिक) आय तक कोई टैक्स नहीं है.

  • मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान उठाना पड़ा. राज्य सरकार और लोगों ने मिलकर इस चुनौती का सामना किया. राज्य सरकार सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और केंद्र राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है.

  • अब जब देश आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. उन्हें इस बात से चिढ़ है कि लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं, इसलिए इन भ्रष्टाचारियों और वंशवादियों ने अपने समूह का नाम बदल दिया है. चेहरे, पाप, आदतें सब वही हैं लेकिन ग्रुप का नाम बदल दिया गया है.

  • जब मैं गुजरात का सीएम था तो मैंने कहा था कि गुजरात मिनी जापान बन रहा है, लेकिन उस समय कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था, लेकिन आज आप लोगों ने यह कर दिखाया है.

West Indies vs India, 1st ODI Live: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

West Indies vs India, 1st ODI Live: बारबाडोस के ओवल मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

तिहाड़ जेल में तलाशी के दौरान मिला मोबाइल, चाकू और नुकीली वस्तुएं

दिल्ली | 25 जुलाई को जेल में मिले खुफिया इनपुट के आधार पर तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर 3 में तलाशी ली गई. तलाशी अभियान के दौरान कई स्थानों पर जमीन में लगभग 2-3 फीट खुदाई करने के बाद मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया. 3 स्मार्टफोन, दो डेटा केबल, एक एडॉप्टर और एक चाकू और एक नुकीली वस्तु बरामद की गई. मंडोली सेंट्रल जेल नंबर 11 में की गई एक अन्य तलाशी में सिम के साथ तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए: जेल अधिकारी

मणिपुर वायरल वीडियो की जांच करेगी CBI, राज्य के बाहर चलेगा मुकदमा

PTI ने अधिकारियों के हवासे से कहा है कि मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच सीबीआई करेगी, सरकार राज्य के बाहर मुकदमा चलाएगी."

अधिकारियों ने कहा, "गृह मंत्रालय मैतेई और कुकी दोनों समूहों के संपर्क में है. मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है."

West Indies vs India, 1st ODI Live: वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, काइल मेयर्स 2 रन पर आउट

IND Vs WI Live: बारबाडोस के ओवल मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसके ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स 2 रन बनाकर पांड्या का शिकार बन गये. कैरिबियाई टीम का ताजा स्कोर चार ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है.

West Indies vs India, 1st ODI Live: 10 ओवर के अंदर गिरे वेस्टइंडीज के शुरुआती तीन विकेट

IND Vs WI Live: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके लगे. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कैरिबियाई टीम के पहले तीन विकेट 10 ओवर के भीतर गिर गये. काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग और एलिक अथानाजे आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं. WI का ताजा स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.

जसप्रीत बुमराह फिट, आयरलैंड जाने पर BCCI ने दी हरी झंडी

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हैं और वो आयरलैंड जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम विश्व कप खेलों के दौरान दर्शकों के लिए मुफ्त पानी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं.

जय शाह ने कहा, "तीन सदस्य देशों ने अपने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है."

West Indies vs India, 1st ODI Live: वेस्टइंडीज के 100 रन के अंदर गिरे 7 विकेट, जडेजा को मिले 3 विकेट

IND Vs WI Live: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल स्थिति में है. भारत ने कैरिबियाई टीम के 6 विकेट 100 रन के अंदर गिरा दिये हैं. रविंद्र जडेजा ने तीन, हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक विकेट मिला है.

West Indies vs India, 1st ODI Live: वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिरे, जडेजा-कुलदीप का चला जादू

विपक्षी दल अपने 26 सदस्यीय INDIA गठबंधन की अगली बैठक 25-26 अगस्त को मुंबई में करेंगे: PTI सूत्र

West Indies vs India, 1st ODI Live: भारत को मिला 115 रन का टारगेट

IND Vs WI Live: भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार और रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये. वेस्टइंडीज के आखिरी सात बल्लेबाज 25 रन के अंदर आउट हो गये. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हुई. हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पालघर ज़िले के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे: जिला कलेक्टर पालघर

Delhi: डाबरी इलाके में एक 42 वर्षीय महिला की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

IND Vs WI LIVE:18 रन पर भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट

डाबरी इलाके में एक 42 वर्षीय महिला की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं: दिल्ली पुलिस

Published: 27 Jul 2023,07:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT