advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में कुल 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने नवलगढ़ से वीरेंद्र डोटासरा को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने गंगानगर से हरीश रहेजा, रायसिंहनगर से धन्ना राम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर और नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा पर दांव लगाया.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीफायर का उललंघन किया है. बता दें कि LoC के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जमकर फायरिंग की है. सीमावर्ती गांव बुल्ले चक के सरपंच देव राज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से रातभर जमकर फायरिंग की गई. इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है लेकिन एक मकान की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी है. 6 साल बाद पाकिस्तान की ओर से बीती रात फायरिंग की गई. हमारे सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया.
पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 'राशन घोटाले' के सिलसिले में 20 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री रहे मल्लिक को शुक्रवार सुबह 3.23 बजे गिरफ्तार किया गया.
साल्ट लेक स्थित अपने घर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय ले जाते समय ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों द्वारा ले जाए जाने के दौरान मल्लिक ने कहा, "मैं एक गंभीर साजिश का शिकार हुआ हूं."
उत्तर प्रदेश| मेरठ में हुई एक वारदात ने रूह कंपा दी है. बकाया पैसे का तकादा करने पर दबंग पूर्व प्रधान ने राजमिस्त्री को बंधक बनाकर यातनाऐं दी और फिर कत्ल करके उसके शव को पेड़ पर टांग दिया. हत्यारे ने कत्ल से पहले राजमिस्त्री के पैरों में कीलें भी ठोंकी थी. वारदात के बाद हत्यारे ने पुलिस को फोन करके अपना जुर्म कबूला और कहा कि मारकर पेड़ पर टांग दिया है शव ले जाओ.
दिल्ली| देश के आर्थिक हालात और सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी और आरएसएस नेताओं की समन्वय बैठक हुई, जिसमें आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रहे संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के नेताओं ने अपनी-अपनी चिंताओं से केंद्र सरकार में शामिल भाजपा नेताओं को अवगत कराया.
बैठक में अर्थव्यवस्था से जुड़ी वैश्विक परिस्थितियों के साथ- साथ रूस-यूक्रेन एवं इजरायल-हमास के बीच जारी लड़ाई के भारत पर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव को लेकर भी चर्चा की गई.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा महेंद्र नाथ पांडेय, भूपेंद्र यादव और पीयूष गोयल बैठक में शामिल हुए. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से बीजेपी के साथ समन्वय का दायित्व संभाल रहे संघ के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार और कृष्णगोपाल बैठक में शामिल हुए.
आर्थिक मामलों से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न संगठनों - भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, सहकार भारती और ग्राहक पंचायत संगठन का कामकाज देख रहे संघ के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस-बीजेपी नेताओं की इस समन्वय बैठक में संघ से जुड़े संगठनों ने ई-कॉमर्स व्यापार और श्रम कानून में हुए बदलाव के कारण पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों सहित सरकार की अन्य कई नीतियों की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं से बीजेपी नेताओं को अवगत कराया.
बैठक में सरकार की आर्थिक नीतियों और योजनाओं का लाभ समाज के निचले तबके तक पहुंचाने के तौर तरीकों पर भी चर्चा हुई.
(इनपुट-IANS)
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सैन्य हमलों पर बयान जारी किया
"आज, अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दो सुविधाओं पर आत्मरक्षा हमले किए. ये सटीक आत्मरक्षा हमले चल रहे और ज्यादातर असफल हमलों का एक जवाब हैं. ईरानी समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों की घुसपैठ 17 अक्टूबर को शुरू हुई. इन हमलों के परिणामस्वरूप एक अमेरिकी नागरिक ठेकेदार की आश्रय लेते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई. 21 अमेरिकी कर्मियों को मामूली चोटें आईं लेकिन सभी ड्यूटी पर लौट आए हैं."
ढाका के मोहाखली इलाके में गुरुवार शाम 14 मंजिला ख्वाजा टॉवर की दूसरी सबसे ऊंची मंजिल पर आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.
सशस्त्र बलों के सदस्य भी अग्निशमन अभियान में शामिल हो गए हैं.
इमारत के अंदर करीब 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. कई लोगों को रस्सियों की मदद से ऊंची इमारतों से नीचे आते देखा गया, जबकि अन्य को बचने के लिए खिड़कियां तोड़ते देखा गया.
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया विंग अधिकारी शाहजहां शिकदर ने कहा कि अग्निशमन सेवा की ग्यारह इकाइयां शाम 5.07 बजे से आग बुझाने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इमारत से कम से कम नौ घायल लोगों को बचाया गया, उन्होंने कहा कि वे अभी भी निश्चित नहीं हैं कि अंदर कितने लोग हैं.
मृतक की पहचान इंटरनेट सेवा प्रदाता ऑर्बिट के कर्मचारी हसनहेना के रूप में की गई है. बनानी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मुस्तफिजुर रहमान ने आईएएनएस को बताया कि केबल का उपयोग करके इमारत से भागने की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस बीच, नौवीं मंजिल पर रेस ऑनलाइन लिमिटेड में काम करने वाली अकलीमा रहमान का उसकी बहनों के अनुसार पता नहीं चला है.
इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गईं क्योंकि इमारत में मौजूद दो डेटा सेंटर आग के कारण बंद हो गए.
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (आईएसपीएबी) पी:निवासी इमदादुल हक ने कहा कि कई प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की बैंडविड्थ ख्वाजा टॉवर स्थित दो डेटा केंद्रों से आती है और उनके बंद होने से सेवाओं में व्यवधान पैदा हो रहा है.
मोबाइल ऑपरेटर रोबी ने एक बयान में कहा कि आग से उत्पन्न तकनीकी समस्याओं के कारण कुछ ग्राहकों को इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कहा गया है कि ऑपरेटर जल्द से जल्द समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहा है.
(इनपुट-IANS)
मणिपुर सरकार ने गुरुवार को मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध को अगले पांच दिनों के लिए यानी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
यह कदम तब उठाया गया है, जब मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि सरकार अगले कुछ दिनों में प्रतिबंध वापस लेने पर विचार करेगी.
BJP नेता और असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "कांग्रेस ने माननीय चुनाव आयोग से यह जानकारी छिपाई है कि मोहम्मद अकबर कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र से उनके उम्मीदवार हैं. इसलिए किसी उम्मीदवार की वैध आलोचना सांप्रदायिक राजनीति नहीं है."
गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल, जोका लाया गया. उन्हें राज्य में पीडीएस राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
राजस्थान: राजसमंद में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. शिवलाल बैरवा, एएसपी, राजसमंद ने बताया, "रेलमगरा थाने पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. 2 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है."
अमित शाह ने हैदराबाद में कहा, "IPC, CrPc और एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले नए कानूनों का उद्देश्य लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है."
कतर अदालत द्वारा 8 सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना के अधिकारियों को मौत की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि आज तक देश को नहीं मालूम कि उनके खिलाफ मुकदमा क्या है, उन पर आरोप क्या है. किस तरह की भारत सरकार है कि अपने 8 सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों को इस तरह मौत की सजा सुनाने दें. प्रधानमंत्री मोदी को कतर के बादशाह से बात करनी चाहिए और हमारे 8 लोगों को वापस लेकर आना चाहिए.
नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 कोई तारीख नहीं है, यह 'बदलाव' है.
हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.
पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी. हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे.
हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा. हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है. मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा.
भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू जरूरत ही नहीं, दुनिय की जरूरत पूरी करने के विज़न पर आगे बढ़ रहा है.
आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है.
पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी. हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे.
बिहार में बेगूसराय और औरंगाबाद के बाद अब सारण जिले से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद तनाव की स्थिति बन गई है.
तनाव को देखते हुए सदर अनुमंडल क्षेत्र में दो दिनों तक इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस के मुताबिक, सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नया बाजार इलाके से शुक्रवार की सुबह जब विसर्जन जुलूस गुजर रहा था तब पत्थर फेंके जाने की घटना हुई, जिसमे कुछ लोगों को चोटें भी लगी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे भगवानबाजार थानान्तर्गत नई बाजार के सामने दुर्गापुजा मूर्ति विसर्जन के लिए गुजर रहे जुलुस में जोर से डीजे बज रहा था. इसके विरोध में असमाजिक तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया.
इसकी सूचना के तत्काल बाद प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया व शेष सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया.
मौके पर जिलाधिकारी संतोष कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने भी पहुंचकर लोगों को समझाया.
सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में वीडियोग्राफी से असमाजिक तत्वों की पहचान कर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पर्याप्त बल व दंडाधिकारी कैंप कर रहे है. अफवाहों को रोकने के लिए सदर अनुमंडल में 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
(इनपुट-IANS)
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस वेंकट ज्योतिर्मई प्रताप ने शुक्रवार को कौशल विकास निगम घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया.
जब याचिका पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई तो जज ने यह कहते हुए खुद को इससे अलग कर लिया कि "मेरे सामने नहीं."
अब चीफ जस्टिस तय करेंगे कि याचिका पर कौन सी पीठ मामले की सुनवाई करेगी.
(इनपुट-IANS)
जयपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ED कुत्तों से ज्यादा घूम रही है, इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, राजीव गांधी शहीद हो गए. जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो आप इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो. "
न्यूजक्लिक विवाद मामले में HR प्रमुख अमित चक्रवर्ती ने जमानत याचिका दायर की है. उन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ ने भी पुलिस की तरफ से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जारी करने का निर्देश देने की मांग की है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य के साथ तीन पुस्तकें, 'अष्टाध्यायी भाष्य', 'रामानंदाचार्य चरितम्' और 'भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्र लीला' का विमोचन किया. पीएम मोदी ने चित्रकूट में तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी लिया.
कोलकाता में राशन वितरण में भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में पश्चिम बंगाल की मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक को 6 नवंबर तक ED की हिरासत में भेज दिया गया है.
पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर ही खेल पाई. इस पारी में कप्तान बाबर और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा शादाब खान ने भी 43 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने 4 विकेट हासिल किए.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कहा, "आजकल कई राजनीतिक दल अपने विजन दस्तावेज, मिशन दस्तावेज और घोषणापत्र के साथ सामने आते हैं, लेकिन हमें वे महज कागज के टुकड़े लगते हैं क्योंकि उन्हें पूरा यकीन नहीं होता कि वे विजन, मिशन या प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे. हालांकि, जब बीजेपी एक विजन दस्तावेज के लिए जाती है, तो ये एक अच्छी तरह से शोध किया गया दस्तावेज है."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सरकारी कर्मचारियों के बीच बहुविवाह को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार का नए निर्देश जारी किया.
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि IFS अधिकारी वाणी सर्राजू राव, जो वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं, को इटली में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
असम के लखीमपुर में असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर गेरुकामुख में चल रही सुबनसिरी निचली जलविद्युत परियोजना भूस्खलन की चपेट में आई.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हम हमास संगठन से संबंध रखने वाले आठ व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने हमास से जुड़ी कंपनियों को प्रतिबंधों से बचने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही हमास और अन्य नामित आतंकवादी संगठनों से संबंधों के लिए चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)