advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
आज की बड़ी खबरों की बात करें तो ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इतिहास रचा है. नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्डन कामयाबी हासिल की है.
चांद मिशन के तहत चांद पर ISRO द्वारा भेजे गए चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर में लगे चास्टे (ChaSTE) पेलोड ने चांद की सतह का पहला ऑब्जर्वेशन भेजा है. इसके मुताबिक चांद की सतह और अलग-अलग गहराई पर तापमान में काफी अंतर है. सतह का तापमान करीब 50 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, 8 cm की गहराई में माइनस 10°C टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया.
नूंह में अनुमति नहीं मिलने के बाद भी VHP ने किया यात्रा निकालने का ऐलान, धारा-144 लागू-इंटरनेट बंद
बिहार में जातिगत जनगणना मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. पटना हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को राज्य में जातिगत जनगणना से रोक हटा दी थी
जापान आज लॉन्च करेगा मून मिशन ‘स्नाइपर’, इसका लैंडर 4 से 6 महीने बाद चांद पर पहुंच सकता है
मथुरा में रेलवे बुल्डोजर अभियान के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता. नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो किया.
भारतीय सेना ने सूबेदार नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.
इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी.
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने रजत पदक जीता है.
हरियाणा के नूंह में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने आज यानी 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकालने का अह्वान किया है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है, उसके बाद भी वीएचपी के सोशल मीडिया हैंडल के किए गए पोस्ट में कहा गया है कि "हिंदू समाज सोमवार को मेवात में अपनी धर्म यात्रा पूरी करेगा."
रेवाड़ी साउथ रेंज आईजी राजेंद्र ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है. कानून एवं व्यवस्था के लिए इलाके में बल की तैनाती की गई है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है...मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें.
हरियाणा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह नूंह-गुरुग्राम सीमा है और हम यहां संदिग्ध लोगों के चेकिंग कर रहे हैं, जिसके बाद ही उनको जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों का पास नूंह की ID है, सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिए गए आह्वान पर हमने यह चेक पॉइंट लगाया है.
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजय कुमार और एसवीएन भट्टी की बेंच उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास रेलवे भूमि पर कथित रूप से अवैध निर्माण को हटाने के लिए आगरा रेलवे अधिकारियों द्वारा विध्वंस अभियान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने वाली है. कोर्ट ने 16 अगस्त को इस बुल्डोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. रोक लगाने तक सौ से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चला दिया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं. मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी विकास के मामले में बहुत पीछे था और अपराध के मामले में बहुत आगे था लेकिन अब कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा...जब मैं यह गारंटी देता हूं, तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ देता हूं
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP), सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं. हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी है.
हालांकि, सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु संतों को जाने की अनुमति दे दी. पुलिस के पास इन साधु-संतों की लिस्ट है. इनके अलावा हिंदू संगठन के भी 13 लोगों को परमिशन मिली है.
पुलिस नूंह बाइपास से पुलिस दो गाड़ियों से लोगों को नलहरेश्वर मंदिर के लिए लेकर निकली है. इनमें करीब 30 लोग हैं. मंदिर के डेढ़ किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बाहरी लोगों के अलावा मीडिया को भी आगे जाने की अनुमति नहीं है. सिर्फ स्थानीय लोगों को ID देखकर एंट्री दी जा रही है.
नूंह यात्रा में हिस्सा लेने अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने गुरुग्राम सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. इस कार्रवाई के विरोध में उन्होंने प्लाजा के पास ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी.
कांग्रेस विधायक ने हरियाणा विधानसभा में नूह हिंसा मामला उठाया है. स्पीकर ने कहा मामला कोर्ट में है. विपक्षी नेता हुड्डा ने कहा कि तोड़ फोड़ का विषय कोर्ट में है, हम इस विषय पर नही बोलेंगे.
हुड्डा ने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवा दीजिए, अगर यह सोची समझी साजिश है तो जांच में जनता को पता चल जायेगा किस की सोची समझी साजिश है.
विपक्ष द्वारा हंगामा के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम की मीटिंग में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले 10 वर्षों में संचयी रूप से 150 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है.
पिछले दिनों बिहार के बाघा और मोतिहारी में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुई हिंसक सड़क पर एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने कहा कि बगहा में हुए पथराव को लेकर 9 प्रथमिकी दर्ज की गई है, 70 लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कुछ भड़काऊ भाषण को सोशल मीडिया पर वायरल किये गए, 2 भड़काऊ भाषण को लेकर प्रथमिकी दर्ज की गई है और अब आर्थिक अपराध इकाई इसपर सुनवाई करेगा.
मोतिहारी में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पहले से महावीर जुलूस निकलना तय था फिर भी पुलिस दंगा नही रोक पाई, पथराव किया गया, इस सवाल पर पुलिस मुख्यालय ने कहा जांच हो रही है, अनुसंधान के क्रम में जो भी लेफ्स हुआ है उसपर कार्यवाई होगी.
हरियाणा के पलवल में हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया है. नूंह में हिंदूवादी संगठनों द्वारा जलाभिषेक ब्रजमंडल शोभा धार्मिक यात्रा निकाले जाने के आह्वान को लेकर पलवल पुलिस अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला पुलिस ने नूह जाने वाले सभी संभावित मार्गों का चयन करके करीब 20 नाके लगाए हैं. नाकों से होकर गुजरने वाले वाहनों की पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग की जा रही है, उसके बाद ही उन्हें नाकों से निकलने दिए जा रहा है.
वहीं जिले के उपमंडल हथीन से जलाभिषेक ब्रजमंडल शोभा धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे हिन्दू संगठनो से जुड़े सैकड़ो लोगों को जिला पुलिस द्वारा हिरासत भी लिया गया. इसके अलावा कुछ लोगों को नजरबंद किया गया है.
ISRO ने ट्वीट कर बताया है कि PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन: सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला, आदित्य-L1 का लॉन्च श्रीहरिकोटा से 2 सितंबर, 2023 को 11:50 बजे निर्धारित है: ISRO
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,"वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीनों सदस्य वहां मौजूद थे. मैंने स्पष्ट प्रस्तुतीकरण दिया कि कैसे आंध्र प्रदेश सरकार चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन कर रही है और कैसे वे लोकतंत्र की व्यवस्था को नष्ट कर रहे हैं. अब, वे राजनीतिक व्यवस्था को अस्थिर करना चाहते हैं."
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई. नीरज ने पिछली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था, इस बार गोल्ड मेडल प्राप्त करना जरूर था और उन्होंने लंबा थ्रो किया. जब एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो ये दूसरों को भी प्रेरित करता है."
पश्चिम बंगाल | दत्तपुकुर में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह बहुत बड़ा विस्फोट है. स्थिति इससे भी बदतर है. NIA को इस मामले की जांच करनी चाहिए."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं.
सीएम बनर्जी का कहना है, "बंगाल और बांग्लादेश नदियों से भरे हुए हैं. हर साल हमें चक्रवात, बाढ़ या जलभराव का सामना करना पड़ता है. इतनी सारी जमीनें कट गई हैं. गंगा का कटाव भी है. हमने लगभग 15 करोड़ पेड़ सिर्फ सुंदरबन क्षेत्र में लगाए हैं."
ISRO ने जानकारी दी है कि 27 अगस्त, 2023 को चंद्रयान-3 मिशन के रोवर को अपने स्थान से 3 मीटर आगे स्थित 4 मीटर व्यास वाले गड्ढे का सामना करना पड़ा. रोवर को पथ पर वापस लौटने का आदेश दिया गया. यह अब सुरक्षित रूप से एक नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
केरल | आदित्य-L1 मिशन पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन ने कहा, "यह एक स्टडी प्रोजेक्ट है, वे 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर (सूर्य) का अध्ययन करने जा रहे हैं. यह एक अच्छी परियोजना है."
IndiGo ने कहा, "कोच्चि से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6482 में आज बम होने की अफवाह मिली. प्रोटोकॉल के अनुसार, कोच्चि हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान को तलाशी के लिए एक सुदूर खाड़ी में ले जाया गया. गहन जांच और पड़ताल के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है."
गुजरातियों के लिए 'ठग' शब्द का इस्तेमाल करने पर तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि के मामले में कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है और 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है: शिकायतकर्ता के वकील प्रफुल्ल आर. पटेल
CM मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20% आरक्षण की घोषणा की है
गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नूंह की घटना में अब तक जो तफ्तीश हुई है, उसके तहत 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी भूमिका नजर आ रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की और जोहान्सबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया: PMO
श्रीनगर | मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने कहा, "मैं आभारी हूं कि मुझे भारत में इस खूबसूरत जगह (कश्मीर) को देखने का अवसर मिला. मैंने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन इस जगह ने अपनी सुंदरता से मुझे आश्चर्यचकित कर दिया. सभी ने हमारा अच्छी तरह से, इतनी गर्मजोशी से स्वागत किया. मैं 140 देशों का स्वागत करने, उन्हें यहां कश्मीर, दिल्ली, मुंबई जैसी जगह दिखाने के लिए उत्सुक हूं."
यूपी में 24 घंटे के भीतर तेंदुए ने दूसरी बार इंसान की जान ले ली. सोमवार देर शाम को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के भोगपुर गांव में 13 वर्षीय लड़के पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
IANS के अनुसार, लड़का घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और जंगल में घसीटकर ले जाने की कोशिश की. करन ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीण डंडे लेकर मौक पर पहुंच गए. तेंदुए पर लाठियां बरसाईं. तेंदुआ गंभीर रूप से घायल लड़के को छोड़कर भाग गया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वन अधिकारी एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि तेंदुए के हमले से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)