Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीड़ ने मणिपुर CM के परिवार के खाली आवास पर हमला करने की नाकाम कोशिश की - पुलिस

भीड़ ने मणिपुर CM के परिवार के खाली आवास पर हमला करने की नाकाम कोशिश की - पुलिस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह&nbsp;</p></div>
i

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह 

(फोटो- फेसबुक/Biren Singh)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) छत्तीसगढ़ जाएंगे. कांग्रेस के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार-भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन भी शामिल होंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

देशभर में आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया जाएगा. साथ ही ईद-ए-मिलाद भी मनाया जाएगा.

देश-दुनिया से लेकर खेल और मंनोरंजन जगत में गुरुवार (28 सितंबर) को क्या होने वाला है, उसके बारे में यहां पढ़ें-

  • देशभर में आज ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा.

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ जाएंगे.

  • अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन किया जाएगा.

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

वाशिंगटन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां वो अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. साथ ही अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करने के साथ अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे.

Asian Games 2023| भारत को एक और कामयाबी, रोशिबिना देवी नाओरेम ने जीता रजत पदक

एशियन गेम्स 2023 के पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ी रोशिबिना देवी नाओरेम ने महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता.

रोशिबिना देवी नाओरेम

(फोटो: एक्स)

Punjab| पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को NDPS अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के मामले में गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को NDPS अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के मामले में गिरफ्तार किया है. 2015 में कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया था. कुछ ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के बाद फाजिल्का कोर्ट ने खैरा को समन जारी किया था. सुखपाल सिंह खैरा पर आरोप था कि वो तस्करों से अपने निजी सचिव के फोन से बात करते थे.

इस मामले में नौ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि सुखपाल सिंह खैरा को तलब किए जाने के बाद पीईपी विधायक को अतिरिक्त आरोपी बनाया गया था. खैरा की गिरफ्तारी पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा है, ''पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा की हालिया गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना है. यह विपक्ष को डराने की कोशिश है और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की आप पंजाब सरकार की चाल है.''

सुखपाल सिंह खैरा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर अब उनके बेटे मेहताब सिंह का बयान भी सामने आया है. मेहताब सिंह ने कहा है कि " पापा ने भगवंत मान और उनकी पार्टी का नशे में धुत चेहरा उजागर किया था. वह हमेशा पंजाब में नशीली दवाओं के ओवरडोज से मरने वालों के परिवारों के साथ खड़े रहे हैं. यही होता है जब कोई सरकार के खिलाफ बोलता है."

उन्होंने कहा कि ये मेरे पिता की 5 साल में दूसरी गिरफ्तारी है. ये सच बोलने का दुष्परिणाम है. इस गिरफ्तारी के लिए 2015 की FIR का इस्तेमाल किया गया है, उस FIR पर कोर्ट ने समन भेजा था हमने और हमने उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश को रद्द कर दिया."

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मीडियाकर्मियों से बात की है. उन्होंने कहा, "मैं इस गिरफ्तारी की निंदा करता हूं, पंजाब पुलिस ने जो कदम उठाया है यह जंगल राज है क्योंकि इसमें कोई तथ्य नहीं है. उनके परिवार कह रहे हैं कि खैरा के साथ ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. आज सुबह मेरे पास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का फोन आया और कहा कि हम खैरा के साथ हैं और मुझे खैरा के लिए लड़ने को कहा."

Asian Games 2023| 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में भारत ने जीता गोल्ड

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के पांचवे दिन भी भारत गोल्ड जीतने में कामयाब रहा. रबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में भारत ने जीता गोल्ड

(फोटो: Ministry Of Youth Affairs And Sports )

Asian Games 2023| मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ी दुखी भी हूं- रोशिबिना देवी नाओरेम

महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीतने वाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ी दुखी भी हूं. मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं, जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं. मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं."

रोशिबिना देवी नाओरेम

(फोटो: PTI)

Mumbai| इरशालवाड़ी भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की

गणेश उत्सव के अवसर पर इरशालवाड़ी भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की और आरती की.

Delhi: कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक चित्र बनाने पर दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा के तहत मामला दर्ज किया

27 सितंबर को कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के नीचे दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक चित्र बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना में भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Delhi University| NDTF शिक्षक संगठन के प्रोफेसर एके भागी बने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. NDTF शिक्षक संगठन के प्रोफेसर एके भागी को एक बार फिर डूटा का अध्यक्ष चुना गया है. डूटा चुनाव में प्रोफेसर भागी को 4182 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी आदित्य नारायण मिश्रा को 3787 वोट मिला. एके भागी 395 मतों से विजयी रहे.

दिल्ली विश्वविद्यालय में कई विपक्षी शिक्षक संगठनो ने शिक्षक संघ (डूटा) चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस का गठन किया था. इस गठबंधन ने डूटा अध्यक्ष पद के लिए डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था. आदित्य नारायण आम आदमी पार्टी के शिक्षक विंग से जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के बावजूद उन्हें कांग्रेस, लेफ्ट व अन्य विपक्षी शिक्षक संगठनों का समर्थन हासिल है.

Bihar| नवादा जिले में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

बिहार के नवादा जिले में एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "घटना हृदयविदारक है, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20,000 रुपए दिए गए हैं. घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज जारी है."

Punjab| मुआवजे और MSP की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसान आज दोपहर में 'रेल रोको' प्रदर्शन करेंगे

पंजाब के अमृतसर में किसान बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे और एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आज दोपहर में 'रेल रोको' प्रदर्शन करेंगे. किसान मजदूर संघर्ष समिति इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करेगा.

धरना प्रदर्शन को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "अगर किसी ने पंजाब के किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की, तो हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों के साथ शामिल हो जाएंगे. पूरे देश में किसान एकजुट हैं."

FIFA World Cup 2026| 16 स्टेडियमों में होगा फीफा विश्व कप-2026

फीफा ने उन 16 स्टेडियमों की सूची जारी की है जो कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व कप-2026 के दौरान मैचों की मेजबानी करेंगे. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2026 का टूर्नामेंट तीन देशों में होने वाला पहला विश्व कप होगा, जिसमें भाग लेने वाली टीमों की संख्या मौजूदा 32 से बढ़कर 48 हो जाएगी.

FIFA World Cup 2026| कनाडा टोरंटो और वैंकूवर में मैचों की मेजबानी करेगा

कनाडा टोरंटो और वैंकूवर में फीफा वर्ल्ड कप 2026 मैचों की मेजबानी करेगा. जबकि मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा और मॉन्टेरी में से प्रत्येक के पास मेक्सिको में एक स्टेडियम होगा.

संयुक्त राज्य अमेरिका सिएटल, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स, कैनसस सिटी, डलास, अटलांटा, ह्यूस्टन, बोस्टन, फिलाडेल्फिया, मियामी और न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी में 11 स्टेडियमों में खेलों का आयोजन करेगा.

Delhi| दिल्ली पीजी अग्निकांड मामले में मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की घटना के मामले में FIR दर्ज की है. पीजी मालिक के खिलाफ मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 336, 337, 338 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

मामला बुधवार 27 सितंबर का है. जहां मुखर्जी नगर इलाके में गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लगने के बाद एक बच्चे समेत 35 लड़कियों को बचाया गया. दो से तीन साल के एक बच्चे समेत पांच लोगों को मुखर्जी नगर इलाके के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक, अतुल गर्ग ने कहा, "पीजी - सिग्नेचर अपार्टमेंट - में आग लगने के संबंध में शाम करीब 7.46 बजे एक कॉल आई थी. कुल 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. गर्ग ने कहा, "इमारत में लगभग 35 लड़कियां मौजूद थीं. सभी को बचा लिया गया है और वे सुरक्षित हैं."

Karnataka| बेंगलुरु बंद पर बवाल, कर्नाटक में दो बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद के दौरान एक होटल में हंगामा करने के सिलसिले में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान योगीश और सोमशेखर के रूप में की गई है.

पुलिस ने बताया कि आठ लोगों का एक समूह होटल में घुस गया और शीशे और फर्नीचर तोड़ दिए. समूह ने चार स्थानों पर पथराव भी किया था. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी बेंगलुरु की जयनगर सीट से बीजेपी विधायक ए राममूर्ति के सहयोगी हैं.

पुलिस ने पहले इस सिलसिले में दो गिरफ्तारियां की थीं. पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने चेतावनी दी थी कि अगर बेंगलुरु बंद के दौरान होटल खुले रहने पर कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है, तो इसके मालिक जिम्मेदार होंगे.

बेंगलुरु बंद के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. बेंगलुरु शहर पुलिस ने कहा कि उन्होंने 1,000 आंदोलनकारियों को एहतियातन हिरासत में लिया है.

Bihar| उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 29 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ 29 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे. वह नालंदा विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे, और छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़

फाइल फोटो

Uttarakhand| केदारनाथ धाम पहुंचे उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह एकदिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना कर विश्व एवं जन कल्याण के लिए कामना की. साथ ही उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया.

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ दिखाई दिएं. उन्होंने वीआईपी हैलीपैड पर राज्यपाल का स्वागत किया. ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज से मिले.

Ujjain| अभी तक की जानकारी में पता चला कि बच्ची सतना की है- SP सचिन शर्मा

उज्जैन नाबालिग रेप मामले पर एसपी सचिन शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ''सूचना मिलने पर बच्ची का तुरंत मेडिकल जांच कराया गया था. अभी तक की जानकारी में पता चला कि बच्ची सतना की है. घटना के समय और उस दिन बच्ची के संपर्क में आए 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है."

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 27 सितंबर को 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ हैवानियत का मामला सामने आया. पुलिस को महाकाल थाना क्षेत्र में अर्धनग्न अवस्था और खून से लथपथ एक नाबालिग मिली. इस मामले में एक ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Gujarat| इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने गुजरात के सौराष्ट्र में आदि ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की

Karnataka| मांड्या में किसानों ने राज्य सरकार द्वारा पानी छोड़े जाने के विरोध में कावेरी नदी के पास विरोध प्रदर्शन किया.

Tamilnadu| हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का चेन्नई में निधन

महान कृषि वैज्ञानिक एवं भारतीय हरित क्रांति के जनक प्रो एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी मीना और तीन बेटियां सौम्या, मधुरा और नित्या हैं.

Mumbai| लालबागचा राजा के विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं ने धूम-धाम से विसर्जन यात्रा निकाली.

मुंबई में लालबागचा राजा के विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं ने पूरे धूम-धाम से विसर्जन यात्रा निकाली है.

Delhi| अतीक अहमद गैंग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को STF ने दिल्ली से गिरफ्तार किया

अतीक अहमद गैंग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सद्दाम पर 1 लाख रुपए का इनाम था. पिछले सात महीने से वह फरार चल रहा था.

Agra|मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने ताजमहल का दौरा किया

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज

(फोटो: PTI)

Global Innovation Index| ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 40वें स्थान पर बरकरार

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 रैंकिंग में भारत ने 132 अर्थव्यवस्थाओं में से 40वीं रैंक बरकरार रखी है.

GII में भारत कई वर्षों से तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2015 में भारत 81वें स्थान पर था. अब 2023 में यह आगे बढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गया है. इस वर्ष नीति आयोग, उद्योग निकाय सीआईआई और विश्व बौद्धिक संपदा के साथ साझेदारी में संगठन (WIPO), 29 सितंबर, 2023 को GII 2023 के भारत लॉन्च की वर्चुअल मेजबानी कर रहा है.

अमेरिकी मिशन ने इस साल 10 लाख से अधिक गैर-आप्रवासी वीजा जारी किया- अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका 2023 में दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा आवेदनों को संसाधित करने के अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है और उससे आगे निकल गया है. उन्होंने कहा कि "भारत के साथ हमारी साझेदारी संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक है, और वास्तव में दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है."

गार्सेटी ने कहा, "हमारे लोगों के बीच संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं, और हम आने वाले महीनों में अधिक से अधिक भारतीय आवेदकों को संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने और अमेरिका-भारत मित्रता का अनुभव करने का अवसर देने के लिए वीज़ा कार्य की रिकॉर्ड-सेटिंग मात्रा जारी रखेंगे.”

Patna|बीजेपी का काम भ्रम फैलाना है, बीजेपी देखने के लायक भी पार्टी नहीं है- राजीव रंजन(ललन) सिंह (JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष)

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी का काम भ्रम फैलाना है. मीडिया में रोज चलता है कि नीतीश कुमार की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही है. बीजेपी देखने के लायक भी पार्टी नहीं है. बीजेपी का अस्तित्व क्या है? बीजेपी ने देश की जनता से जो वादा किया उसमें कौन सा वादा पूरा किया?"

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश का दौरा किया

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अभी चुनाव में वक्त है लेकिन सरकार अधिकारियों को भेजे और सभी सरकारी योजनाओं को लागू करे. हम मध्य प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने आए हैं... अगर आप गठबंधन में आए हैं तो आपको स्थिति का जायजा लेना होगा की प्रत्याशी जीतने में सक्षम है कि नहीं और अगर गठबंधन से लड़ें तो बीजेपी को हरा पाएंगे या नहीं."

उज्जैन रेप घटना पर बोले अखिलेश यादव- 'सरकार को इसका जवाब देना चाहिए'

उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ रेप की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है... सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया. इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं... राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं (इन राज्यों में) असुरक्षित हैं."

प्रधानमंत्री हर जगह जाते हैं वोट के प्रचार के लिए लेकिन वे मणिपुर क्यों भूल गए. उनको क्या डर है? वे दुनिया की बातें करते हैं लेकिन अपने घर में क्या हो रहा है उस बारे में नहीं सोचते... उनको चुनाव के अलावा देश के हित के बारे में नहीं पता- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Bihar | मोतिहारी में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच हुआ जमकर विवाद

बिहार के मोतिहारी में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जमकर विवाद हुआ है. गांधी सभागार कुछ देर के लिए कुरुछेत्र बन गया. एक दूसरे के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ जिसमें लालू परिवार के नजदीकी माने जाने वाले विनोद श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष व् विधायक मनोज यादव के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच मंच से कूद कर विधायक मनोज यादव ने अपने से विनोद शश्रीवास्तव के कार्यकर्ताओ का पिटाई शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस हंगामा में विनोद श्रीवास्तव के एक कार्यकर्ता बुरी तरह घायल भी हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद अन्य नेताओं के समझाने बुझाने के बाद हंगामा को शांत किया गया.

सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह हंगामा, बिहार सरकार के मंत्री, इसराइल मंसूरी, विधि मंत्री शमीम अहमद, श्याम रजक के अलावे अन्य नेताओं के समक्ष हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीएमसी नेता Abhishek Banerjee को ED ने भेजा समन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कीर्ति नगर में फर्नीचर बाजार का दौरा किया और वहां बढ़ई से बातचीत की

MP | उज्जैन रेप केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार - रिपोर्ट्स

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने आज चार लोगों को हिरासत में लिया और 12 वर्षीय बच्ची से रेप के मामले में एक ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ कर रही है, जो दो दिन पहले उज्जैन के बारनगर में एक आश्रम के सामने खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है.आरोपी एक ऑटोचालक बताया जा रहा है, इसका खुलासा पुलिस 7 बजे करेगी.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने INDIA अलायन्स पर बोला हमला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "सभी बैठकों में एक से एक नकारात्मक भूमिका घमंडिया गठबंधन की आती रही है. नीतीश कुमार जी खुद को PM उम्मीदवार बनाना चाहते हैं...घमंडिया गठबंधन कांच के शीशे की तरह दरक गया है और जब शीशा दरक जाता है तो एक साथ नहीं होता...ये सिर्फ सत्ता प्राप्त करने के लिए ऐसा कर रहे हैं."

दानिश अली और रमेश बिधूड़ी मामले की जांच विशेषाधिकार कमेटी करेगी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है.

जबकि अली और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और DMK के कनिमोझी सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, निशिकांत दुबे जैसे कई बीजेपी सांसदों ने कहा कि बीएसपी सदस्य ने सदन में बोलते समय दक्षिण दिल्ली के सांसद को "उकसाया" और अध्यक्ष से आग्रह किया

कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र की आत्महत्या से मौत हो गई. 20 साल के छात्र मोहम्मद तनवीर ने बुधवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

छात्र मूलरूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का रहने वाला थी. तनवीर नीट की तैयारी के लिए पिछले साल से पिता और बहन के साथ कोटा में रह रहा था. तनवीर के पिता कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में टीचर हैं. तनवीर घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. उसकी बहन भी नीट की तैयारी कर रही है. पुलिस तनवीर की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तनवीर के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इसी के साथ, यहां इस साल आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या 26 हो गई है.

चाईबासा में नक्सलियों के ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की सूचना

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान के शहीद होने और कई अन्य के घायल होने की सूचना आ रही है. इनमें से गंभीर रूप से जख्मी तीन जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है.

घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और तुंबाहाका गांव के पास के पहाड़ी के पास हुई है. पिछले 50 दिनों के भीतर इस जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हुई है.

Punjab | पंजाब कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ड्रग मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के संबंध में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचा

गुजरात पुलिस ने तट से 80 किलो ड्रग्स जब्त किया - पुलिस

गुजरात पुलिस ने तट से 80 किलो ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 800 करोड़ रुपये है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई तो आरोपी नशीला पदार्थ छोड़कर मौके से भाग गया. मामले की आगे की जांच की जा रही है- सागर बागमार, पुलिस अधीक्षक, कच्छ पूर्व

'ड्रग्स मामले में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद कल बठिंडा में प्रदर्शन'-प्रताप सिंह बाजवा 

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "पंजाब पुलिस चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकती क्योंकि यह केंद्र शासित प्रदेश (UT) है... मुझे यकीन है कि उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से अनुमति नहीं ली है. वे जबरन उनके घर में घुस गए. हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि अगर यह साबित हो जाता है कि पंजाब पुलिस के अधिकारी UT पुलिस को सूचित किए बिना प्रवेश कर गए तो उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया जाना चाहिए... वे कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी है पंजाब में AAP के... हम खैरा से मिलेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जल्द से जल्द जमानत मिले, हम कल बठिंडा में एक बड़ा धरना आयोजित कर रहे हैं."

एयर इंडिया ने अपने 10,000 से अधिक फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों के लिए नई वर्दी डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की है

ओडिशा में बीजेपी  के दो विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर दाल फेंकी; सत्र के अंत तक निलंबित

cauvery water dispute | कन्नड़ ग्रुप के सदस्यों ने आज पहले कावेरी मुद्दे पर नारे लगाकर मल्लेश्वरम में अपनी फिल्म (कन्नड़ डब चिक्कू) को प्रोमोट करने आए तमिल एक्टर सिद्धार्थ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रुकावट डाली

RJD ने राज्यसभा सांसद मनोज झा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी देने की मांग उठाई, गृह मंत्री को लिखा खत

राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से राज्यसभा सांसद मनोज झा की सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है. आरजेडी ने आशंका जाहिर की है कि मनोज झा को जान का खतरा है. राज्यसभा में ठाकुर के कुंआ वाले बयान पर लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इसे लेकर आरजेडी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सांसद मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.

Asian Games | हॉकी: हाफ टाइम तक भारत जापान के खिलाफ 2-0 से आगे

उज्जैन: रेप सर्वाइवर को गोद लेंगे एक पुलिसकर्मी

उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले पर उज्जैन SP सचिन शर्मा ने बताया, "महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने यह फैसला लिया है कि वे बच्ची को गोद लेंगे और बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे"

यूपी: झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, युवती की मौत

यूपी के मैनपुरी में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण युवती का मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे युवती की मौत हो गई. इसके बाद युवती के शव को अस्पताल स्टाफ द्वारा बाइक पर पटकने का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवती को बुखार था. परिजन उसे राधा स्वामी हॉस्पिटल लेकर गए. 20 हजार रूपए जमा करने के बाद युवती का इलाज शुरू हुआ था. गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी जान चली गई.

Ujjain Rape Case |मुख्य आरोपी ने भागने की कोशिश की, घायल - पुलिस

उज्जैन नाबालिग रेप मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा, "प्रमुख घटना में एक आरोपी है. पुलिस को सूचित ना करने के लिए हम एक दूसरे ऑटो चालक पर भी अलग प्रकरण दर्ज करेंगे. जब हम आरोपी (भरत सोनी) को घटनास्थल पर घटना फिर से बनाने के लिए ले जा रहे थे तब उसने भागने के लिए पुलिस अधिकारी को धक्का दिया जिससे वह और पुलिस अधिकारी चोटिल हुए."

World Cup 2023 | भारत ने 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में चोटिल बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की जगह सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है

Asian Games | हॉकी: पूल ए मैच में भारत ने जापान पर 4-2 से जीत दर्ज की

Ujjain Rape Case|'भाजपा से बेटी बचाओ' नारा बन गया है'- कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला

उज्जैन नाबालिग रेप मामले पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "मध्य प्रदेश में बेटियां असुरक्षित हैं. कई बार लगता है 'भाजपा से बेटी बचाओ' नारा बन गया है... ऐसे दरिंदों को 24 घंटे में चौराहे पर सज़ा मिलनी चाहिए... राज्य के गृह मंत्री से जब इसके बारे में पूछा गया तो वे कहते हैं कि SP से रिपोर्ट लेंगे. नरोत्तम मिश्रा जी आपको फिल्मों में अभिनेत्रियों के कपड़े और गाने तुरंत नजर आ जाते हैं लेकिन आपको 12 साल की बच्ची की चितकार सुनाई नहीं देती."

Ujjain Rape Case |'आरोपी को कठोर दंड दिया जाएगा'- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उज्‍जैन में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आरोपी(भरत सोनी) को कठोर दंड दिया जाएगा...मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा था. इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं...उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है...वो मध्य प्रदेश की बेटी है."

Manipur| इंफाल पश्चिम जिला अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किए - इंफाल पश्चिम जिले के सभी क्षेत्रों के लिए 29 सितंबर, 2023 को सुबह 5 बजे से 11 बजे तक आम जनता की उनके आवासों के बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. इस छूट में सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना कोई सभा/धरना-विरोध/रैली आदि शामिल नहीं होगी.

BSP ने मध्यप्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

Telangana |विधानसभा चुनाव से पहले BRS को झटका, 3 नेता कांग्रेस में शामिल

वरिष्ठ बीआरएस नेता और मौजूदा विधायक मयनामपल्ली हनुमंत राव (मलकजगिरी), पूर्व विधायक वेमुला वीरेशम (नकरेकल) और मयनामपल्ली आज नई दिल्ली में उनके आवास पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.

दिलचस्प बात यह है कि बीआरएस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मल्कजगिरी से मयनामपल्ली हनुमंत राव को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है.

Bihar | तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत

बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इन सभी की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, मोहद्दीपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव में कुछ लोग धान के खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान उनके बच्चे पास में खेल रहे थे. इसके बाद बच्चे पास के तालाब में स्नान करने पहुंच गए. स्नान करने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

Manipur Unrest | भीड़ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के परिवार के खाली आवास पर हमला करने की कोशिश की; सुरक्षा बलों ने प्रयास को विफल किया- पुलिस

Karnataka |कल विभिन्न संगठनों द्वारा 'कर्नाटक बंद' का आह्वान किया गया है, इसलिए बेंगलुरु शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है- बेंगलुरु डीसी दयानंद केए

Uttar Pradesh |मथुरा स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ने के बाद 5 रेलवे कर्मचारी निलंबित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Sep 2023,07:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT