advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सिलीगुड़ी: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाई थी.सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए. बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते हैं. पर ये अफसोस की बात है कि आखिरी समय में उन्होंने (नीतीश कुमार) हमारा साथ छोड़ा. सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को जरूर जवाब देगी."
चेन्नई, तमिलनाडु | डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा, ''लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर डीएमके और कांग्रेस के बीच पहले चरण की बैठक हुई. अगले दौर की बातचीत 9 फरवरी के बाद होगी."
नीतीश कुमार के हटने से इंडिया गठबंधन को कोई झटका नहीं लगा है. नीतीश कुमार ने कहा कि 'INDI' गठबंधन में कोई काम नहीं हुआ, उन्होंने क्या योजना बनाई? उन्होंने कोई योजना नहीं बताई.
बालू ने आगे कहा, "सभी पार्टियाँ अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं और हमारा भी मानना है कि 40 की 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन अगर यह गठबंधन है तो हमें सीटों को विभाजित करके लड़ाई करनी होगी.
उन्होंने कहा, "उदयनिधि के इस बयान में कुछ भी गलत नहीं है कि युवाओं को अधिक अवसर दिए जाने चाहिए और निश्चित रूप से मैंने यह भी कहा कि संसद चुनावों में युवाओं को अवसर दिए जाने चाहिए.
कोई भी पार्टी डीएमके के साथ विलय के लिए आ सकती है, कोई भी हमसे सीट मांगे बिना विलय के लिए आ सकता है.''
अयोध्या: दिल्ली से अयोध्या आए एक दर्शनार्थी जितेंद्र शर्मा ने कहा, "मैं दिल्ली से यहां पद यात्रा करके आया हूं और पद यात्रा करके ही जाऊंगा. मुझे दिल्ली से यहां आने में 23 दिन लग गए. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं यहीं का रहने वाला हूं."
मांड्या: केरागोडु गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मांड्या जिले के ग्राम पंचायत बोर्ड द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर फहराया गया हनुमान ध्वज कल जिला प्रशासन द्वारा उतार दिया गया. इसके विरोध में रविवार (28 जनवरी) बीजेपी-जेडीएस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कर्नाटक पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है. मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं."
राहुल गांधी को लेकर हेमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "जब कुछ कहने को नहीं होता तब इस प्रकार की बात की जाती हैं. हिमंत बिस्वा सरमा खुद अपना घर देंगे. इस मामले में ज्यादा होशियार न बनें."
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर उन्होंने कहा, "आचार्य प्रमोद कृष्णम हमारे अच्छे मित्र हैं, वो जो कह रहे हैं उसके बारे में उनसे चर्चा करूंगा."
ईडी के अधिकारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंचे. पिछले हफ्ते, ईडी ने झारखंड के सीएम को एक नया समन जारी किया, जिसमें उन्हें अगले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया.
वहीं, रांची में भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ईडी ने पिछले हफ्ते उन्हें नया समन जारी कर 29 जनवरी या 31 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए कहा था.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "आप उस स्थान पर आए हैं, जहां भारत मंडपम के प्रारंभ में दुनिया के सभी बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने दो दिन बैठकर विश्व के भविष्य की चर्चा की थी. और आज आप भारत के भविष्य की चिंता अपनी परीक्षाओं की चिंताओं के साथ-साथ करने वाले हैं. एक प्रकार से "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम मेरे लिए भी परीक्षा होता है. आपमें से बहुत से लोग हैं जो हो सकता है मेरी परीक्षा लेना चाहते हों."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है. आपका दोस्त अगर 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं. आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है. उससे द्वेष करने की जरूरत नहीं है. असल में वो आपके लिए प्रेरणा बन सकता है. अगर यही मानसिकता रही तो आप अपने से तेज तरार व्यक्ति को दोस्त ही नहीं बनाएंगे."
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोबारा NDA में शामिल होने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मूल बात समझनी चाहिए, रिश्ता व्यक्तिगत हो या राजनीतिक हो विश्वास पर चलता है. क्या INDIA ब्लॉक में विश्वास है? बातचीत करनी चाहिए तो न्याय यात्रा की जा रही है. कांग्रेस पार्टी की पुरानी साख खत्म हो गई है लेकिन अहंकार वही है कि हम बड़ी पार्टी हैं."
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वह नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ED के सामने पेश हो रहे हैं.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "इसमें कोई नई बात नहीं है. देश में जो भी विपक्ष में है और उनके (भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है. जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों का जवाब देते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की मांग करने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट की याचिका पर अंतिम आदेश पारित करने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के लिए 15 फरवरी तक का समय बढ़ा दिया है.
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन राव ने कहा, "यह दुखद है कि नागापट्टिनम जिले के योग्य गरीब ग्रामीणों को प्रशासनिक उदासीनता और कथित भ्रष्टाचार के कारण पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 44 लोगों के नरसंहार की याद में स्मारक के रूप में कीझवेनमनी गांव में एक विशाल उच्च लागत वाली कंक्रीट संरचना सर्वहारा वर्ग की हिमायत करने का दावा करने वाली एक राजनीतिक पार्टी द्वारा चारों ओर गरीबों की फूस की झोंपड़ियों के बीच गरीब मजदूरों की हत्या करना न केवल विडंबनापूर्ण है, बल्कि शहीदों और गरीबों का उपहासपूर्ण अपमान है."
Calcutta HC Judge vs Judge: SC ने पश्चिम बंगाल में फर्जी प्रमाणपत्र से संबंधित मामले को कलकत्ता HC से अपने पास स्थानांतरित किया. सुप्रीम कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को इस बीच अपनी दलीलें पूरी करने का निर्देश दिया.
UP: सुल्तानपुर के कुड़वार में पीआरडी जवान को ड्यूटी से लौटते समय गोली मार दी. गोली उसके पेट व सीने में लगी है. उसे गंभीर हालत में लखनऊ ले जाया गया है. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया हैं.
वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'ये उप्र में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का परिणाम है.'
किशनगंज: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हमें असम के मुख्यमंत्री से खूब प्रचार मिला. नीतीश कुमार के विश्वासघात के बाद किशनगंज और बिहार की जनता राहुल गांधी का स्वागत कर रही है. हमें बिहार के मुख्यमंत्री या असम के मुख्यमंत्री से कोई प्रमाणपत्र नहीं चाहिए. हमने सभी को निमंत्रण दिया है. हमने नीतीश कुमार को भी कहा था लेकिन वे तो गिरगिट निकले."
पटना: बिहार में नई सरकार के शपथग्रहण के बाद सोमवार (29 जनवरी) को नीतीश कुमार ने पहली कैबिनेट बैठक की. इस कैबिनेट की मीटिंग में चार एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र जो 5 फरवरी से शुरू होने वाला था उसे रद्द कर दिया गया है . अब नए सिरे से इसकी तारीख तय की जाएगी.
इधर, नई सरकार बनने के बाद एनडीए की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को हटाने का नोटिस जारी किया गया है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया है.
चुनाव आयोग ने बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. विधान सभा कोटे से राज्यसभा की इन सीटों को भरा जायेगा, यानी विधायकों के वोट से 6 राज्यसभा सांसदों का चुनाव होगा.
चुनाव आयोग के पत्र के मुताबिक 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. यानी 8 फरवरी से नामांकन शुरू हो जायेगा. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी होगी. वहीं नामांकन पत्र की जांच 16 फरवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की 20 फरवरी रखी गयी है. जरूरत पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती होगी.
जिन 6 मौजूदा सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें राजद के दो, जेडीयू के दो, बीजेपी के एक और कांग्रेस के एक सांसद हैं. राजद सांसद मनोज झा और अशफाक करीम का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है.
दो पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के मानहानि के मुकदमे का विरोध करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान एम.एस. धोनी ने सोमवार (29 जनवरी) को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है और उन्होंने रांची की एक अदालत में दंपति के खिलाफ मामला दायर किया है.
दोनों ने 15 करोड़ रुपये के कथित अवैध लाभ और 2017 के अनुबंध के उल्लंघन के संबंध में कथित मानहानिकारक बयानों के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से धोनी के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा और क्षतिपूर्ति की मांग की है.
पिछली बार, अदालत ने अपनी रजिस्ट्री को निर्देश दिया था कि वह धोनी को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने के बारे में सूचित करे, यह देखने के बाद कि उन्हें वादी द्वारा याचिका नहीं दी गई है और उन्हें सूचना जारी करना उचित समझा गया था.
यह वाद विभिन्न प्रमुख प्लेटफार्मों जैसे कि एक्स, गूगल, यूट्यूब, मेटा (फेसबुक) और कई समाचार आउटलेट्स के खिलाफ भी है, ताकि वे उनके खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक लेख और पोस्ट हटा सकें.
धोनी के वकील ने सोमवार को अदालत को सूचित किया कि उन्हें अभी तक शिकायत की प्रति नहीं मिली है.
एक मीडिया हाउस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सिद्धांत कुमार ने यह भी तर्क दिया कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है और पिछले फैसले का हवाला देते हुए प्रत्येक प्रतिवादी के खिलाफ विशिष्ट आरोपों की आवश्यकता पर बल दिया.
दोनों के वकील ने मीडिया द्वारा निष्पक्ष रिपोर्टिंग की वकालत करते हुए तर्क दिया कि मौजूदा कवरेज ने उनके ग्राहकों को गलत तरीके से ठग और चोर करार दिया है.
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने दस्तावेजों का पूरा सेट मांगने वाले धोनी और अन्य प्रतिवादियों के खिलाफ कोई अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया.
क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार की कमी के बारे में चिंताओं पर, न्यायाधीश ने वादी के वकील से प्रतिवादियों के खिलाफ स्पष्ट आरोप लगाने को कहा.
अब अगली सुनवाई 3 अप्रैल को तय की गई है.
धोनी ने हाल ही में दिवाकर और दास के खिलाफ एक आपराधिक मामला दायर किया था, जिसमें उन पर क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के अनुबंध का सम्मान न करके लगभग 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कथित तौर पर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी अरका स्पोर्ट्स के दो निदेशकों के खिलाफ रांची की एक अदालत में आपराधिक मामला दायर किया है.
यह अनुबंध धोनी और दिवाकर और दास की स्वामित्व वाली कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बीच हुआ था.
यह अनुबंध भारत और विश्व स्तर पर क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के लिए था.
दिवाकर का दावा है कि धोनी के वकील ने 6 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर और उनकी पत्नी पर नुकसान पहुंचाने वाले आरोप लगाए थे. पूर्व-व्यावसायिक साझेदारों का तर्क है कि मीडिया में व्यापक रूप से सामने आए इन आरोपों ने दिवाकर की छवि को धूमिल किया है.
(इनपुट-IANS)
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के समन पर झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा, "अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना होगा. एक सच्चे नागरिक के रूप में, हमें आज्ञा माननी चाहिए. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है. मैंने ये बात कई बार व्यक्त कर चुका हूं. कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी."
सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में शाही ईदगाह मस्जिद के लिए आयोग नियुक्त करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक बढ़ा दी है, जो सुनवाई की अगली तारीख तक जारी रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित पक्षों को यह भी निर्देश दिया कि वे दलीलें पूरी करेंगे और लिखित दलीलें दाखिल करेंगे.
INDIA गठबंधन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा, "वे (कांग्रेस) बनाते तो 26 दलों की सूची हैं लेकिन चलते हमेशा अकेले हैं. मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं. मैं एक सिद्धांत बता रहा हूं जो 1000 प्रतिशत कामयाब रहा है और आज के नेताओं का अनुभव है जो टेक ऑफ होने से पहले ही गिर गया है."
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, "LAC पर स्थिति स्थिर लेकिन संवेदनशील बनी हुई है. पिछले एक साल में किसी नए इलाके में संघर्ष की स्थिति नहीं बनी है. सैन्य स्तर के साथ-साथ कूटनीतिक स्तर पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. हमारी तैनाती मजबूत और संतुलित बनी हुई है."
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "लालू यादव की ओर से आज से नहीं पहले से ये बात की जा चुकी है. लालू यादव पर जो भ्रष्टाचार का आरोप है, ये मामला तब शुरू हुआ जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे. जिस समय वो जेल गए उस समय उन्हीं के गठबंधन के लोग केंद्र सरकार में भी थे. बीजेपी ने अगर कुछ नया किया हो या भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगाया हो तो ये कहा जा सकता है लेकिन ये मामला पुराना है तो चलेगा. जब तक जांच की प्रकिया पूरी नहीं हो जाती तब तक ये मामला चलेगा."
बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. वे स्थायी समिति के गठन की मांग कर रहे हैं सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए, सिमी को यूएपीए के तहत 5 साल के लिए 'गैरकानूनी संगठन' घोषित किया गया है."
सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है. अब तक 2016 की नीति लागू थी, यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी. दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 तक आधी यूनिट और उससे ऊपर का पूरा बिल वसूला जाता है नई सोलर नीति के तहत जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें इससे आप हर महीने 700-900 रुपए कमा सकते हैं."
टीएमसी नेता शेख शाहजहां को ईडी के नोटिस पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "...गिरफ्तारी होगी. कानून स्थापित किया जाएगा, जल्दबाजी न करें...जो भी करना है कानून और संविधान के तहत किया जाएगा. यह वादा नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है."
लैंड फॉर जॉब मामले में ED की टीम RJD सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ कर रही है. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव सुबह 11 बजे पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं. ED दफ्तर और राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. जिसके बाद ED दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. CRPF की एक बटालियन को तैनात किया गया है.
मीसा भारती ने कहा, "आज हमारे पिता (लालू प्रसाद यादव) को बुलाया गया है और कल भाई (तेजस्वी यादव) को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी डरे हुए हैं. आज हमारे साथ हुआ और कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा. यह सरकार गिरफ्तार कर भी सकती है."
बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं.
INDIA गठबंधन बैठक पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सभी मिलकर लड़ेंगे. बाकि विस्तृत चर्चा नहीं हुई है और सभी ने आश्वासन दिया कि वे मजबूती से लड़ेंगे." इससे पहले उन्होंने पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार और ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने भुवनेश्वर में राज्य के INDIA गठबंधन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कीय
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की दबिश को अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताया है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के नाम पर सुबह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है.
भट्टाचार्य ने कहा कि जब ईडी ने खुद सीएम को बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया था, तब इसके पहले उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी के पहुंचने का क्या औचित्य है. ईडी जो सवाल पूछना चाहती है, सीएम उसका जवाब देने को तैयार हैं. एजेंसी पूछताछ करे, लेकिन प्रोपगैंडा मत फैलाए. यह कार्रवाई हमें डराने के लिए हो रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं.
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को मेल के जरिए भेजे गए पत्र में कहा है कि आपकी ओर से की जा रही कार्रवाई पॉलिटिकल एजेंडा के तहत राज्य की सरकार के कामकाज को बाधित करने और निर्वाचित जनप्रतिनिधि को उसकी ऑफिशियल ड्यूटी से रोकने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश है.
सोरेन ने लिखा है कि आप भलीभांति अवगत हैं कि 2 फरवरी से 29 फरवरी के बीच विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होना है, जिसकी तैयारी को लेकर उनकी व्यस्तता है. इसके साथ ही उनकी पूर्वनिर्धारित ऑफिशियल व्यस्तताएं हैं. इसके बावजूद 31 जनवरी या उसके पहले उनका बयान दर्ज करने के लिए जोर दिए जाने से आपका पॉलिटिकल एजेंडा उजागर हो गया है. उन्हें समन जारी किया जाना कानून की ओर से दी गई शक्तियों का दुरुपयोग और पूरी तरह उन्हें परेशान करने की कार्रवाई है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बयान जारी कर कहा- "जब से झारखंड में आदिवासी युवा हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी है, तब से केंद्र सरकार और बीजेपी सरकार गिराने की साजिश रच रही है... तमाम राजनीतिक कोशिशों के बाद अब केंद्र और बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं."
लैंड फॉर जॉब्स मामले में सोमवार, 29 जनवरी को ED ने RJD सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की. पटना के ED दफ्तर में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सवाल-जवाब रात 9 बजे जाकर खत्म हुआ. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.
लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि कल उनके भाई तेजस्वी यादव को भी बुलाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)