Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ को एवेनफील्ड मामले में बरी किया

Pakistan: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ को एवेनफील्ड मामले में बरी किया

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>  पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ</p></div>
i

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ

(फाइल फोटो)

advertisement

Pakistan: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ को एवेनफील्ड मामले में बरी किया

पाकिस्तान की इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने 29 नवंबर को पीएमएल-एन नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एवेनफील्ड मामले में बरी कर दिया है.

जुलाई 2018 में, एक अदालत ने पीएमएल-एन नेता को एवेनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार संदर्भ में आय से अधिक संपत्ति रखने के लिए 10 साल की जेल और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के साथ सहयोग नहीं करने के लिए एक साल की जेल की सजा सुनाई थी. इन दोनों मामले से नवाज अब बरी हो गए हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और 41 श्रमिकों के परिवार के सदस्यों ने 'इगास बग्वाल' समारोह के दौरान देहरादून में एक साथ रात्रिभोज किया

आंध्र प्रदेश के तिरूपति के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी देहरादून में अपने आवास पर 'इगास बग्वाल' समारोह के दौरान नृत्य में शामिल हुए

Telangana Election | चुनाव आयोग ने नकदी जब्ती मामले में कथित तौर पर मामले को कमजोर करने के लिए तेलंगाना पुलिस के तीन अधिकारियों को निलंबित किया: पीटीआई के सूत्र

पंजाब: लुधियाना में पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग में 2 आरोपी मारे गए

पंजाब के लुधियाना में पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग में संजू बहमन और शुभम गोपी नाम के 2 आरोपी मारे गए हैं. पुलिस ने बताया कि, 7 आरोपियों ने संभव जैन नाम के शख्स का अपहरण कर लिया था. उन्हें बचा लिया गया और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली विधानसभा का सत्र शुक्रवार, 15 दिसंबर से शुरू होगा

एक्टर रणदीप हुडा और लिन लैशराम मणिपुर में शादी के बंधन में बंधे

एवेनफील्ड मामले में नवाज शरीफ बरी- पाकिस्तानी मीडिया

पाकिस्तान के जियो न्यूज ने ट्वीट कर कहा है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने एवेनफील्ड मामले में नवाज शरीफ को बरी कर दिया है.

मणिपुर के सशस्त्र समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए: अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया, "एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल हुआ!!! पूर्वोत्तर में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए मोदी सरकार के अथक प्रयासों ने एक नया अध्याय जोड़ा है क्योंकि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने आज नई दिल्ली में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मणिपुर का सबसे पुराना घाटी स्थित सशस्त्र समूह यूएनएलएफ हिंसा को त्यागने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है. मैं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनका स्वागत करता हूं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

Uttarkashi Rescue Tunnel | 41 मजदूर बिल्कुल सामान्य हैं, मैं उन्हें मरीज भी नहीं कहूंगी: एम्स ऋषिकेश की सीईओ प्रोफेसर मीनू

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि, "41 मजदूर बिल्कुल सामान्य हैं, मैं उन्हें मरीज भी नहीं कहूंगी. वे काफी सामान्य महसूस कर रहे हैं. उनका ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजनेशन - सब कुछ सामान्य है. हमने उनकी कुछ बुनियादी प्रारंभिक जांच की है. रिपोर्ट आ जाएगी और हम उनका ईसीजी भी करेंगे, यह देखने के लिए कि क्या हृदय पर कोई प्रभाव पड़ा है. ये ये बहुत ही बुनियादी जांच हैं जो हम करेंगे. हम एक बुनियादी मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी करेंगे ताकि हम बाद में इसका पालन कर सकें - क्या इस घटना का उन पर किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है..."

Delhi MCD | दिल्ली नगर निगम सदन में हंगामा जारी है, बीजेपी पार्षद प्लेकार्ड लेकर स्थायी समिति या वार्ड समिति के गठन की मांग कर रहे हैं

Share Market: सेंसेक्स 727 अंक उछलकर 66,901 पर बंद हुआ, निफ्टी 206 अंक बढ़कर 20,096 पर पहुंचा

Uttarkashi Tunnel Rescue: बचाए गए 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स लाया गया

उत्तराखंड | भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर पर सवार होकर उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए 41 कर्मचारी आज सुबह ऋषिकेश जा रहे हैं. उनकी आगे की चिकित्सा जांच के लिए हेलिकॉप्टर उन्हें चिन्यालीसौड़ से एम्स ऋषिकेश लाया गया.

एक्टर राखी सावंत के पति को अंतरिम सुरक्षा

एक्टर राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी की शिकायत पर अंबोली पुलिस द्वारा दर्ज FIR के खिलाफ सत्र अदालत से अंतरिम सुरक्षा मिली है. आदिल ने उनके निजी वीडियो कथित तौर पर मीडिया को दिखाने के लिए राखी सावंत के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

भारतीय एस्ट्रोनॉट को स्पेस स्टेशन भेजेगा NASA

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि NASA भारतीय एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "ये हमारे पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति की मीटिंग पर आधारित एक घोषणा है और इस विचार को सामने रखा गया था. हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं... हम चाहते हैं कि हमारे अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिकी सुविधाओं में प्रशिक्षित किया जाए."

रेप और POCSO एक्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की योजना को 3 साल तक जारी रहेगी

दिल्ली में केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मंत्रिमंडल ने आज रेप और POCSO एक्ट से संबंधित केसों की त्वरित सुनवाई के लिए चलाई जा रही फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की योजना को 3 वर्षों तक जारी रखने की स्वीकृति दी है"

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में करीब 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए... प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे 81 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. इसमें 11 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का खर्च भारत सरकार करेगी.

ITBP के महानिदेशक एडी सिंह को CRPF के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

BCCI ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाया

BCCI ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुफ्त अनाज वाली PMGKY योजना अगले 5 सालों के लिए बढ़ाई गई

भारत सरकार ने 81 करोड़ गरीबों को प्रति माह 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए PMGKY योजना को 1 जनवरी, 2024 से अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया है.

उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू 41 मजदूरों को किया जा रहा एयरलिफ्ट

उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाए गए 41 मजदूरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. चिन्यालीसौड़ में भारतीय वायुसेना के चिनूक विमान से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. आगे की मेडिकल जांच के लिए उन्हें एम्स ऋषिकेश ले जाया जाया जा रहा है.

आयकर विभाग ने मुंबई में हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर सर्वे कार्रवाई की है. अशोक हिंदुजा पर भी सर्वे चल रहा है. 

सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM धामी

सभी 41 सिलक्यारा सुरंग श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के बाद, उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा, "...मैं सबसे (श्रमिकों से) मिला, सबका हाल-चाल लिया. सभी लोग स्वस्थ हैं और खुश हैं. सभी श्रमिक, उत्तराखंड सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं..."

IAS अधिकारी अटल डुल्लू जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए. 1 दिसंबर से अपना पद संभालेंगे.

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर केस: 2 साल से जेल में बंद आरोपी अवतार सिंह को जमानत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अवतार सिंह कोचर को जमानत दे दी. वह पिछले दो साल से हिरासत में थे.

कर्नाटक में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में बिजली गिरने से बुधवार को दो भाइयों की मौत हो गई. यह घटना भद्रावती शहर के हुनसाकट्टे जंक्शन पर हुई. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय बीरू और 30 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है.

दोनों अपने धान के खेत में कटाई के लिए तैयार फसल की रखवाली करने गए थे. इस दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. शवों को भद्रावती सरकारी अस्पताल भैज दिया गया है. भद्रावती ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.

उद्धव गुटे के नेता दत्ता दलवी गिरफ्तार

मुंबई के पूर्व मेयर और शिवसेना (यूबीटी) नेता दत्ता दलवी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी भांडुप पुलिस ने दी है.

मुंबई में सिलेंडर ब्लास्ट, घर ढहने से चार घायल

मुंबई के चेंबूर इलाके में सिलेंडर विस्फोट के कारण एक घर ढहने की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. बीएमसी ने ये जानकारी दी.

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आज बैठक

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने GRAP-3 के तहत वायु प्रदूषण विरोधी उपायों को हटाने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई. बैठक में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारी भी शामिल होंगे.

 गुजरात: केमिकल प्लांट में आग लगने से 24 घायल

गुजरात के सूरत शहर में एक केमिकल प्लांट में आग लगने की खबर सामने आई है. इस हादसे में प्लांट के 24 कर्मचारी घायल हो गए.

सलमान खान को मिली धमकी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है. मुंबई पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई है.

ऐसी आपदा दोबारा न आए: भास्कर खुल्बे

सिल्कयारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों के सफल बचाव पर पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे कहते हैं, "मैं हमेशा यही कामना करूंगा कि ऐसी आपदा दोबारा न आए. 41 श्रमिकों द्वारा दिखाए गए साहस से पता चलता है कि किसी को भी कभी आशा नहीं छोड़नी चाहिए."

"मणिपुर के छात्रों को देश के विश्‍वविद्यालयों में समायोजित करने पर करें विचार करें"- केंद्र से SC

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार, 28 नवंबर को केंद्र और मणिपुर सरकार से पूर्वोत्तर राज्य में जातीय संघर्ष के कारण विस्थापित हुए छात्रों को विभिन्न केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में समायोजित करने पर विचार करने का निर्देश दिया. शीर्ष अदालत ने विस्थापित छात्रों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर यह निर्देश दिया. इन छात्रों ने उनका एक शैक्षणिक वर्ष का नुकसान होने से बचाने की मांग की है.

सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुईं वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा से पहले तो मणिपुर उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा, लेकिन बाद में उनके तर्क को सही माना.

मीनाक्षी ने तर्क दिया कि विस्थापित छात्र देशभर के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं और इन सभी के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता 284 छात्र पहले ही शैक्षणिक वर्ष के मूल्यवान छह महीने खो चुके हैं. इन छात्रों ने मणिपुर यूनिवर्सिटी एमी वेलफेयर सोसाइटी की मदद से याचिका दायर की है.

वरिष्ठ वकील ने कहा कि इन छात्रों की मांग उचित है, क्‍योंकि इसी तरह की राहत केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों में कश्मीर के प्रवासी छात्रों को भी दी गई थी.

केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति को संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका में प्रतिवादी के रूप में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

पीठ में शामिल न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने मेहता और मणिपुर के महाधिवक्ता से याचिका में उठाई गई मांग पर गौर करने को कहा और मामले की सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय कर दी.

गुजरात हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर के जरिए अजान के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की

गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मस्जिदों से अजान या इस्लामी प्रार्थना के प्रसारण के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध पी. मायी की पीठ ने याचिका को ''पूरी तरह गलत'' करार दिया.

बजरंग दल के नेता शक्तिसिंह जाला की जनहित याचिका में कहा गया कि लाउडस्पीकर के जरिए अजान देने से "ध्वनि प्रदूषण" होता है, जिससे आम जनता, विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और अन्य तरह की असुविधाएं होती हैं.

अदालत ने पाया कि याचिकाकर्ता के दावों में अनुभवजन्य साक्ष्य और वैज्ञानिक आधार का अभाव है. पीठ ने अपने फैसले में इस बात पर जोर दिया कि अजान, जो आमतौर पर अधिकतम 10 मिनट तक चलती है, डेसिबल स्तर तक पहुंचने की संभावना नहीं रहती है, जो ध्वनि प्रदूषण का खतरा बन सके.

इसने याचिकाकर्ता की यह स्थापित करने की क्षमता के बारे में संदेह जताया कि अजान के दौरान लाउडस्पीकर के जरिए बढ़ाई गई मानवीय आवाज, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करने के लिए पर्याप्त डेसिबल उत्पन्न कर सकती है.

अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील से मंदिर के अनुष्ठानों के दौरान घंटियों और घंटियों की आवाज़ के बारे में भी सवाल किया.

पीठ ने पूछा,

"आपके मंदिर में सुबह की आरती भी ढोल-नगाड़ों और संगीत के साथ तड़के 3 बजे ही शुरू हो जाती है. उस समय बहुत से लोग सो रहे होते हैं. क्या इससे शोर नहीं होता? क्या आप दावा कर सकते हैं कि घंटे और घड़ियाल की ध्‍वनि केवल मंदिर परिसर तक ही सीमित है? कीर्तन-भजन, आठ घंटे चलने वाले अष्‍टयाम या 24 घंटे चलने वाले नवाह के लाउडस्पीकर के जरिए प्रसारण को ध्वनि प्रदूषण का कारण मान लिया जाए, तब आप क्‍या कहेंगे?"

ध्वनि प्रदूषण को मापने के लिए वैज्ञानिक तरीकों के अस्तित्व पर प्रकाश डालते हुए यह नोट किया गया कि जनहित याचिका में इस दावे को साबित करने के लिए ठोस डेटा या अध्ययन-निष्‍कर्ष प्रस्तुत करने की जरूरत है, ताकि प्रमाण रहे कि 10 मिनट की अजान से ध्वनि प्रदूषण हो सकता है.

रुचिरा कंबोज ने फिलिस्तीन के साथ लंबे संबंधों की पुष्टि की

अंतर्राष्ट्रीय फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिवस के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने फिलिस्तीनी लोगों के साथ भारत के दीर्घकालिक संबंधों और उसके समर्थन की पुष्टि की. उन्होंने कहा "भारत का आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता दृष्टिकोण है."

कंबोज ने 28 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा..

"मैं फिलीस्तीनी लोगों के साथ हमारे गहरे ऐतिहासिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों और राज्य, शांति और समृद्धि के लिए फिलिस्तीन के लोगों के प्रति हमारे निरंतर समर्थन पर आधारित हमारे दीर्घकालिक संबंधों की पुष्टि करती हूं"

इसके साथ ही, उन्होंने गाजा में युद्धविराम के फैसले का समर्थन किया और कहा कि समय-समय पर युद्ध के बीच लोगों को मानवीय आवश्कताओं की पूरी करना बेहद जरूरी है.

  • गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता में एक मेगा रैली करेंगे. कोलकाता हाईकोर्ट ने शाह को रैली की अनुमति दी है.

  • वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में बने व्यास जी के तहखाने की चाबी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सौंपने पर सुनवाई होगी.

  • दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2023,08:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT