Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking: भारी बारिश के बाद चेन्नई में एक पेट्रोल पंप की छत गिरने से 6 लोग घायल

Breaking: भारी बारिश के बाद चेन्नई में एक पेट्रोल पंप की छत गिरने से 6 लोग घायल

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest, Breaking News</p></div>
i

Latest, Breaking News

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) आज पार्टी महासचिवों के साथ मीटिंग करेंगे. बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शीतकालीन कार्ययोजना की घोषणा करेंगे.

इलेक्शन कमिश्नर (Election Commissioner) राजीव कुमार राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग भी करेंगे.

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी महासचिवों के साथ मीटिंग करेंगे.

  • अरविंद केजरीवाल शीतकालीन कार्ययोजना की घोषणा करेंगे.

  • इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे.

S Jaishankar: कनाडा विवाद के बीच US विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, कहा- मुलाकात अच्छी रही

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, "आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा. इस बीच द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है."

Karnataka| बेंगलुरु पुलिस ने कावेरी जल मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों को हिरासत में लिया.

Ghaziabad| सिविल लाइन औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में आग लगी. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Asian Games 2023|ईशा, दिव्या और पलक की तिकड़ी ने 10 मी एयर राइफल टीम इवेंट में जीता सिल्वर मेडल

चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 6वें दिन भी भारत ने अपना खाता खोल लिया है. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत ने रजत पदक जीता.

Asian Games 2023| 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता

एशियन गेम्स में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता

(फोटो: x)

Asian Games 2023| पुरुष टेनिस डबल्स में भारत ने रजत पदक जीता

चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने टेनिस पुरुष डबल्स स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता.

पुरुष टेनिस डबल्स में भारत ने रजत पदक जीता

(फोटो: PTI)

Asian Games 2023| 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत इवेंट में निशानेबाज पलक ने जीता गोल्ड, ईशा सिंह को सिल्वर

भारतीय निशानेबाज पलक ने एशियाई खेल 2023 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, ईशा सिंह को रजत मिला.

Lucknow|लखनऊ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन अपार्टमेंट का हिस्सा टूटकर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई मजदूर में मलबे में दबे हैं. अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग का काम चल रहा था. अचानक जमीन धंसने से गहराई में सैकड़ों मजदूर गिर गएं.

फिलहाल मलबे में दबे सैकड़ों मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड और SDRF टीम पहुंच गई है. अभी तक मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला गया है.

Bihar|कैमूर में अक्षात वाहन से पर्यटक बस टकराने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल 

बिहार के कैमूर जिले में एक अज्ञात वाहन से पर्यटक बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबिक कई लोगो के घायल होने की खबर है. CFC प्रभारी डॉ रीता कुमारी ने बताया, "कुल 13 लोगों को यहां लाया गया है. 6 लोगों के सर पर चोट लगी थी, प्राथमिक इलाज के बाद उन लोगों को भभुआ रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज जारी है. एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. थाना प्रभारी ने फोन कर जानकारी दी थी कि बस दुर्घटना हुई है."

Supreme Court| सुप्रीम कोर्ट ने हत्या व रेप के मामले में 40 साल बाद दोषी ठहराए गए 75 वर्षीय शख्‍स को दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने हत्या व रेप के मामले में 40 साल बाद दोषी ठहराए गए 75 वर्षीय शख्‍स को जमानत दे दी है. 1983 में हुई वारदात के मामले में शख्‍स को 40 साल बाद दोषी ठहराया गया था. न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने मुकदमे के निपटारे में देरी को ध्यान में रखते हुए बुजुर्ग शख्‍स को जमानत दी है.

घटना वर्ष 1983 की है. पीठ ने अपने आदेश में कहा कि अपनी उम्र को देखते हुए शख्‍स जमानत बढ़ाए जाने का हकदार है, जब तक कि उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित अपील का अंतिम निपटारा न हो जाए.

पीठ ने कहा कि आम तौर पर, शीर्ष अदालत को किसी भी मामले का फैसला करने के लिए समय-सीमा तय करने के लिए उच्च न्यायालय को निर्देश जारी नहीं करना चाहिए, लेकिन मुकदमे में 40 साल की देरी को देखते हुए, उसने "उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह इस मामले को बारी से पहले प्राथमिकता दे." अपील का निपटान कानून के अनुसार किया जाए.”

Asian Games 2023| भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता

JP Nadda| बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय महासचिवों के साथ करेंगे बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिवों की एक बड़ी बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में विधान सभा चुनाव की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें से बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण चार राज्यों -- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना की चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में प्रजेंटेशन दिया जाएगा.

इन राज्यों में निकाली गई विभिन्न चुनावी यात्राओं की समीक्षा की जाएगी और साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी.

Karnataka| केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने वाली 44 उड़ानें रद्द

कर्नाटक बंद के कारण केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने वाली 22 उड़ानें और जाने वाली 22 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण 44 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और इसकी सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी.

Karnataka Bandh| कर्नाटक पुलिस ने 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

तमिलनाडु को पानी छोड़ने के विरोध में घोषित कर्नाटक बंद को लोगों और संगठनों की ओर व्‍यापक समर्थन मिला है. शुक्रवार, 29 सितंबर को राज्य की राजधानी बेंगलुरु सहित, तटीय कर्नाटक क्षेत्र को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में बसें और ऑटो सड़कों पर नहीं चले. राजधानी बेंगलुरु और दक्षिण कर्नाटक जिलों में अधिकांश दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे कन्नड़ संगठनों से जुड़े 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते कर्नाटक पुलिस

(फोटो: क्विंट हिंदी )

कर्नाटक रक्षण वेदिके से जुड़े कार्यकर्ता हवाई अड्डे के आगमन द्वार के पास एकत्र हुए और तमिलनाडु सरकार और सीएम एम.के. स्टालिन के खिलाफ नारे लगाए. कन्नड़ झंडे हाथ में लिए हुए उन्होंने हवाईअड्डे के अंदर घुसने का प्रयास किया. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने समूह पर लगाम लगाई और उनके प्रयास को विफल कर दिया. हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को कारों में अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

जया कर्नाटक संगठन के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के सीमावर्ती शहर अट्टीबेले में विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी सीमा तमिलनाडु से लगती है. उन्होंने अट्टीबेले टोल प्लाजा से बॉर्डर टॉवर के बीच विरोध मार्च भी निकाला. कन्नड़ जागृति वेदिके के सदस्यों ने भी अट्टीबेले में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस विभाग ने अट्टीबेले शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बेंगलुरु ग्रामीण एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

कर्नाटक में कावेरी जल विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

तुमकुरु में संगठनों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के पोस्टर जलाए और विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि संगठनों ने उनके आवास की घेराबंदी करने की धमकी दी है. बंद से पहले एहतियात के तौर पर बेंगलुरु पुलिस ने 150 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटरों को हिरासत में ले लिया है. 1,900 से अधिक संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है. बीजेपी और JDS ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है.

Gujarat|प्रतिबंधित संगठन SFJ के संस्थापक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की है. आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत बनाम पाकिस्तान ICC World cup 2023 मैच को लेकर एक धमकी दी, जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

अहमदाबाद के DSP अजीत रज्जन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश प्रकाशित किए गए और माहौल खराब करने की कोशिश की गई. पन्नू के खिलाफ 121(ए), 153(ए)(बी), 505 आईपीसी, यूएपीए और आईटी एक्ट 66 एफ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है."

Delhi| दिल्ली के द्वारका इलाके में एक शख्स का शव लटका हुआ मिला.

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक शख्स का शव लटका हुआ मिला. दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष थी. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Haryana| गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट ने पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया

हरियाणा में त्योहारी सीजन से पहले प्रदूषण पर नजर रखने के लिए गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट ने ग्रीन पटाखों को छोड़कर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Delhi| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विज्ञान भवन में PHDCCI के 118वें वार्षिक सत्र 2023 में शामिल हुए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विज्ञान भवन में PHDCCI के 118वें वार्षिक सत्र 2023 में शामिल हुए. सम्मेलन में उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह 25 साल संकल्प लेने का और संकल्प को सिद्धि में बदलने का समय है. हम ऐसा देश चाहते हैं जिसका स्वप्न प्रधानमंत्री मोदी ने हमें दिखाया है कि जब देश आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब ऐसा कोई क्षेत्र न हो जहां भारत नंबर 1 न हो. क्योंकि सबसे ज्यादा युवा देश, सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हमारा है. सबसे ज्यादा डॉक्टर, इंजीनियर आदि भी हमारे देश में हैं. मैं राइजिंग इंडिया थीम चुनने के लिए टीम को बधाई देता हूं. यही समय है, सही समय है."

Punjab| आतंक के कारोबार को ईंधन दिया जा रहा है- तरूण चुघ (बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव)

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार पर धावा बोला. उन्होंने कहा, "पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक और गंभीर है. सरेआम टार्गेट किलिंग हो रही है. हत्या, डकैती, लूट ये पंजाब में नया उद्योग बन गया है. अब अपहरण, रंगदारी आम बात बन गई है. आतंक के कारोबार को ईंधन दिया जा रहा है और भगवंत मान की सरकार कुंभकरण की नींद में सोई है.

Andhra Pradesh| आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने इनर रिंग रोड घोटाले में TDP नेता नारा लोकेश की जमानत याचिका खारिज की

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने कथित इनर रिंग रोड घोटाले में टीडीपी नेता नारा लोकेश की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने पुलिस को उन्हें 41ए नोटिस देने का निर्देश दिया है.

DU PG Admission 2023| स्पॉट राउंड 2 के तहत रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय स्पॉट एडमिशन के दूसरे दौर के तहत रिक्त सीटों की सूची आज 29 सितंबर को उपलब्ध कराएगा. DU पीजी 2023 राउंड-2 स्पॉट एडमिशन राउंड में, प्रवेशित छात्रों को उस कार्यक्रम में अपग्रेड का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे पहले से ही प्रवेशित हैं.

Asian Games 2023| ऐश्वर्य तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर मेडल जीता 

एशियन गेम्स 2023 में ऐश्वर्य तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत के लिए रजत पदक जीता. इसी के साथ आज एशियाई खेलों के 6वें दिन भारत ने कुल 7 मेडल अपने नाम कर लिया है.

Odisha| ओडिशा विधानसभा में 'दाल फेंकने' के आरोप में 2 BJP विधायक निलंबित

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने राज्य विधानसभा में अध्यक्ष के आसन पर दाल फेंकने के आरोप में बीजेपी के मुख्य सचेतक मोहन चरण माझी और विधायक मुकेश महालिंग को 4 अक्टूबर तक शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है.

West Bengal| TMC नेता अभिषेक बनर्जी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ED के समक्ष नहीं होंगे पेश

TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ED के समक्ष पेश होने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा, " बाधाओं के बावजूद पश्चिम बंगाल के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रहेगी. दुनिया की कोई भी ताकत पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती. मैं 2 और 3 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा. हो सके तो मुझे रोक लो!"

Pakistan| जबलूचिस्तान में मस्जिद के पास विस्फोट में 6 की मौत, 30 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. यह घटना मस्तुंग जिले के मदीना मस्जिद के पास हुई. मस्तुंग के सहायक आयुक्त अत्ताहुल मुनीम ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए डॉन न्यूज को बताया कि विस्फोट तब हुआ जब श्रद्धालु ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे. विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Chennai| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भारत की हरित क्रांति के जनक एम.एस. स्वामीनाथन के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी

Punjab| कोटकपूरा और बहबल कला फायरिंग मामले में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को हाईकोर्ट से राहत

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोटकपूरा और बहबल कला फायरिंग मामले में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को अग्रिम जमानत दे दी है. मामले में संलिप्त सुखबीर सिंह समेत पूर्व डीजीपी पंजाब सुमेध सिंह सैनी और चार अन्य को भी अग्रिम जमानत मिल गई है.

हाईकोर्ट ने कुछ शर्तें रखी हैं और निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता गवाहों, पुलिस अधिकारियों या मामले के तथ्यों और परिस्थितियों से परिचित किसी अन्य व्यक्ति को पुलिस के सामने ऐसे तथ्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए प्रभावित नहीं करेंगे, दबाव नहीं डालेंगे, धमकी नहीं देंगे.

Karnataka| कर्नाटक बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण है- उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार

कावेरी जल मुद्दे पर कर्नाटक बंद की जानकारी साझा करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा है, "कर्नाटक बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण है. सभी लोग सहयोग कर रहे हैं. हमने सभी को पूरी सुरक्षा दी है."

Ranchi| सीएम हेमंत सोरेन ने CRPF के कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और अन्य अधिकारियों ने CRPF के कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी. राजेश कुमार 28 सितंबर को चाईबासा में IED विस्फोट में शहीद हो गए थे.

Kolkata| KMC से कांग्रेस पार्षद वसीम अंसारी में TMC में शामिल हुए

कोलकाता नगर निगम में कांग्रेस पार्षद वसीम अंसारी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक अब्दुल खालिक मोल्ला ने अंसारी का तृणमूल कांग्रेस (TMC) में स्वागत किया, जिन्होंने पार्टी का झंडा पार्षद को सौंपा.

अंसारी उन दो कांग्रेस पार्षदों में से एक थें, जो 2022 में केएमसी चुनावों में चुने गए थे, दूसरे संतोष पाठक थे. अंसारी के टीएमसी में चले जाने के बाद, केएमसी में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व अब एक तक सीमित हो गया है, जबकि वहां टीएमसी की ताकत बढ़कर 136 हो गई है.

कर्नाटक | कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघ के नेता कुरुबुर शांताकुमार और अन्य संगठन के नेताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की और राज्य में कम बारिश होने पर संकट फार्मूला समाधान की मांग की.

उज्जैन: मैं बच्ची के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और विवाह के खर्च में मदद करुंगा- महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा

उज्जैन के महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने कहा, "मैंने बच्ची के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और विवाह की बात उठाई है कि मैं बच्ची की मदद करुंगा. मेरे इस संकल्प के साथ काफी लोग साथ आए हैं. मैंने पूर्व में भी एक नागदा की महिला सोफिया का दायित्व उठाया है था जिसे उसके पति ने छोड़ दिया था..."

बता दें कि उज्जैन में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार हो गया था जिसे काफी देर तक सड़कों पर भटकना पड़ा लेकिन उसे मदद न मिल सकी.

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने 15 पॉइन्ट एक्शन प्लान घोषित किया

दिल्ली के प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में सर्दी के प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने 15 पॉइन्ट एक्शन प्लान घोषित किया है... 2014 के बाद से अब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 30% से कम हुआ है... दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट हैं जहां प्रदूषण सबसे अधिक रहता है. हमने 13 टीम बनाई है और इन सभी हॉटस्पॉट का सर्वे किया है... दिल्ली के सभी 5,000 खेतों में पराली को गलाने के लिए बायोडिकंपोज का छिड़काव करेंगे. पंजाब सरकार भी पराली जलाने की घटनाओं पर कमी लाने की कोशिश कर रही है. अगर यह घटनाएं उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी कम होंगे तो दिल्ली के प्रदूषण में कमी आएगी."

पूरे देश में गोवा पहला राज्य है जो रेबीज मुक्त राज्य है: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि, पूरे देश में गोवा पहला राज्य है जो रेबीज मुक्त राज्य है. आज विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर मिशन रेबीज ने रेबीज को नियंत्रित करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. गोवा में सभी कुत्तों को टीका लगा हुआ है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि बाहर से आने वाले कुत्तों को भी टीका लगाया जाए. राज्य में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए गोवा सरकार कुत्तों की नसबंदी करने की परियोजना भी शुरू कर रही है.

यह राजनीतिक गिरफ्तारी है और सुखपाल खैरा के साथ पूरी पार्टी खड़ी है: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदाई भान

यह राजनीतिक गिरफ्तारी है और सुखपाल खैरा के साथ पूरी पार्टी खड़ी है. गठबंधन संसद में है उसके लिए समन्वय समिति बनी है. वह एक अलग मामला है और विधानसभा का अलग मामला है: कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदाई भान, करनाल

बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी से 'उचित सजा' और सुरक्षा की मांग की

रमेश बिधूड़ी टिप्पणी विवाद: बीएसपी सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के लिए 'उचित सजा' की मांग की और अपने लिए बढ़ी सुरक्षा की मांग की है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ कावेरी नदी जल-बंटवारे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, सिंचाई विशेषज्ञों और पूर्व महाधिवक्ता के साथ बैठक की

Small Saving Scheme: सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 5 साल की RD पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया, बाकी छोटी बचत योजनाओं के लिए दरें बरकरार रखीं

दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी महासचिवों की बैठक चल रही है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सहमति मिलने के बाद भारत सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए एक गजट अधिसूचना जारी की

कलकत्ता HC ने बंगाल के प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे ED अधिकारी को तत्काल हटाने का आदेश दिया

दिल्ली: आजादपुर सब्जी मंडी में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

Asian Games: एशियाई खेलों में मलेशिया पर जीत के बाद भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान के साथ गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला तय किया

PM मोदी 1 अक्टूबर 2023 को तेलंगाना का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर 2023 को तेलंगाना का दौरा करेंगे और सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

Madhya Pradesh | जिला शाजापुर में कालापीपल विधानसभा में जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

तमिलनाडु: भारी बारिश के बाद चेन्नई के सैदापेट में एक पेट्रोल पंप की छत गिर गई. 6 लोग घायल हो गए. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

"आज OBC समाज के प्रतिनिधि की बैठक हुई है, उनके मन में मराठा समाज के आरक्षण को लेकर जो संदेह था वह दूर हुआ है"

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज OBC समाज के प्रतिनिधि की बैठक हुई है. उनके मन में मराठा समाज के आरक्षण को लेकर जो संदेह था वह दूर हुआ है. मराठा समाज को जब आरक्षण दिया गया था तब भी OBC समाज के मन में अपने आरक्षण को लेकर डर था. मराठा समाज का रद्द हुआ आरक्षण फिर से दिलाने की सरकार की जिम्मेदारी है. यह देते हुए OBC या अन्य समाज के साथ कोई अन्याय नहीं होगा."

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सीईसी राजीव कुमार और ईसी अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल आज जयपुर पहुंचा

Cauvery River Dispute | तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़ने के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, हम तुरंत सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करेंगे

हम तुरंत सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करेंगे: कावेरी विवाद पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2023,07:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT