advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे. वो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 24 हजार करोड़ रुपए और तेलंगाना के निजामाबाद से 8 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद (Mathura Krishna Janmabhoomi Dispute) पर सुनवाई होगी. पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस डीजीपी ऑफिस का करेगी घेराव.TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी के सामने होने है पेश. एशियन गेम्स में भारत अब तक 60 पदक जीत चुका है.
मंगलवार, 3 अक्टूबर की देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होगी.
एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल नेपाल से मुकाबला
वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने 'X' पर पोस्ट किया, "मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया."
डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची. रकेल पेना रोड्रिग्ज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगी. वे भारतीय विश्व मामलों की परिषद में भारत-डोमिनिकन गणराज्य संबंधों पर एक व्याख्यान भी देंगी.
बांग्लादेश में 2023 में डेंगू बुखार से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, मौतें पिछले पूरे वर्ष की तुलना में लगभग चार गुना अधिक हैं. 2023 के पहले नौ महीनों में कम से कम 1,017 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 209,000 लोग संक्रमित हो गए हैं.
बांग्लादेश में साल 2000 में फैली महामारी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि डेंगू बुखार से इतनी अधिक मौत हुई है. मृतकों में 15 वर्ष और उससे कम उम्र के 112 बच्चे शामिल हैं , जिसमें शिशु भी शामिल हैं.
न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों में वर्तमान में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है.
भारतीय अरबपति और खनन व्यवसायी हरपाल रंधावा और उनके 22 वर्षीय बेटे आमेर की 29 सितंबर को जिम्बाब्वे में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. इनके अलावा अन्य चार लोगों की भी दुर्घटना में मौत हो गई.
PTI के अनुसार, घटना तब घटी जब उनका निजी विमान तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक हीरे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हरपाल रंधावा रियोजिम के मालिक हैं, जो सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक विविध खनन कंपनी है. रंधावा ने $4 बिलियन के निजी इक्विटी व्यवसाय GEM होल्डिंग्स की भी स्थापना की है.
खनन व्यवसायी और उनका बेटा रियोजिम के निजी स्वामित्व वाले सेसना 206 विमान में यात्रा कर रहे थे. जब दुर्घटना हुई तब वे हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहे थे. एकल इंजन वाला विमान मुरोवा डायमंड्स खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका आंशिक स्वामित्व रियोजिम के पास है. दुर्घटना में जहाज पर सवार सभी यात्रियों और चालक दल की मृत्यु हो गई.
Asian Games 2023: भारत द्वारा 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिये हैं. उसे अभी जीत के लिए 48 गेंदों में 115 रन चाहिए.
मुंबई |ANI ने महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "महाराष्ट्र कैबिनेट आज एक बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी. कैबिनेट इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर फैसला कर सकती है."
203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना पाई.
गुंटूर पुलिस ने सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर TDP नेता और पूर्व मंत्री बंडारू सत्यनारायण मूर्ति को 2 अक्टूबर को अनाकापल्ली जिले के परवाड़ा मंडल के वेनेलापलेम गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
नाम न छापने की शर्त पर क्विंट हिंदी से बात करते हुए, दिल्ली पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में सात से अधिक पत्रकारों के घर और बिल्डिंग सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए. न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों पर छापे मारे गए, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.”
UAPA के तहत नया मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने यह टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या यह कार्रवाई न्यूजक्लिक के खिलाफ चल रही ED जांच का हिस्सा थी.
मुंबई: नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 24 मरीजों की मृत्यु पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सासंद संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र की आरोग्य स्थिति हमेशा ऊपर रही है लेकिन पिछले 1 साल से महाराष्ट्र के सभी शासकीय विभाग जिस तरह से काम कर रहे हैं, न स्वास्थ्य मंत्री को चिंता है, न स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है और न ही डॉक्टर काम कर रहे हैं, किसी का नियंत्रण नहीं है. स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र में सबसे उपेक्षित विभाग है."
उत्तर प्रदेश: अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में रात में गोलीबारी की घटना में 3 लोग घायल हुए.
प्रभारी CO सिविल लाइन संजय जायसवाल ने बताया, "बी.एम हॉल के 3 छात्र एस.एस नॉर्थ हॉल छात्रावास गए थे जहां इनका विवाद एस.एस नॉर्थ हॉल के कुछ छात्रों से हो गया था. विवाद के बीच नॉर्थ हॉल के छात्रों ने फायरिंग की जिसमें 3 छात्र घायल हुए हैं. इनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं. इनके द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है जिस पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी."
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए, असम पुलिस ने तड़के शुरू हुए एक विशेष अभियान में 800 से अधिक आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।"
अरित्री ने लिखा, "दिल्ली पुलिस सुबह 6 बजे मेरे घर में घुस आई. मेरा लैपटॉप, फोन, हार्ड डिस्क आदि ले लिया. मेरे द्वारा की गई रिपोर्टिंग के बारे में पूछताछ की गई. यह न्यूज़क्लिक के खिलाफ UAPA मामले से जुड़ा है. पत्रकार बनने के लिए बहुत अच्छा समय है."
PTI के अनुसार, 'न्यूजक्लिक' से जुड़े कुछ पत्रकारों को लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय में लाया गया.
मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उस न्यूज पोर्टल के पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन से डंप डेटा बरामद कर लिया है, जिस पर भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से धन प्राप्त करने का आरोप है.
न्यूज़क्लिक के लेखक उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में सोमवार (2 अक्टूबर) देर रात सात और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से चार बच्चे शामिल हैं. इससे पिछले 48 घंटों में शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है. इन 31 मरीजों में से 16 शिशु या बच्चे थे.
न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर चल रही दिल्ली पुलिस की छापेमारी 17 अगस्त को UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है. UAPA, IPC की धारा 153A (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है: ANI सूत्र
2008 मालेगांव विस्फोट मामला | मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में CrPC 313 के बयान के लिए आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, समीर कुलकर्णी, अजय रहीरकर, सुधाकर धर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी NIA कोर्ट पहुंचे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पत्र लिखकर अपनी सरकार द्वारा कर्ज में बढ़ोतरी का डिटेल दिया है.
भगवंत मान ने लिखा,"मैं आपसे यह भी आग्रह करूंगा कि आप माननीय प्रधान मंत्री को न केवल लंबित आरडीएफ जारी करने के लिए मनाएं, बल्कि कम से कम 5 वर्षों के लिए राज्य के ऋण भुगतान पर रोक भी लगाएं."
UP| कानपुर में वार्ड 62 के पार्षद भवानी शंकर राय समेत दो लोगों पर FIR दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 323, 504, 506, 34 में केस दर्ज किया है. मामला चकेरी थाना का है.
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दुकानदार को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर केस दर्ज कराया था.
छत्तीसगढ़: जगदलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है. इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है. छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है."
छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में दिखता है या यहां के नेताओं की तिजोरी में दिखता है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार. इसलिए आज छत्तीसदढ़ के कोने-कोने से आवाज आ रही है- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो
कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार 5 गुना ज्यादा बजट देती है. BJP सरकार ने ही 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय दिवस घोषित किया. हमने जनजातीय वर्ग के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति को भी ढाई गुना कर दिया है.
आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है. इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए. इनके न आने के पीछे दो कारण है- 1) उन्हें अपनी सरकार जाने की इतनी चिंता है कि उनके पास यहां आने का समय नहीं है, सरकार बचाने में लगे हैं और 2) उन्हें पता है कि कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है.
ये (कांग्रेस सरकार) झूठी बातें फैलाकर को स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं. स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है. मैं किसी भी कांग्रेस नेता को इस स्टील प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा.
कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है, ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है इसलिए गरीब क्लायण ही मेरा मकसद है.
आज तक कांग्रेस ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने एक दूसरे देश के साथ क्या गुप्त समझौता किया है लेकिन देश देख रहा है इस समझौते के बाद कांग्रेस और ज्यादा देश की बुराई करने लगी है. ऐसा लगता है उन्हें भारत में कुछ अच्छा नहीं लगता. मैं आपको आगाह करता हूं कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की इस नई साजिश से हमें सतर्क रहना चाहिए और अगर देश के ससांधनों पर हक की बात है तो सबसे पहला हक गरीब का है.
मणिपुर हिंसा मामले में आरोपी सेमिनलुन गैंगटे को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. गैंगटे को दो दिन की एनआईए हिरासत के बाद NIA की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने सेमिनलुन गैंगटे की हिरासत 8 दिनों के लिए बढ़ा दी है.
भुवनेश्वर |केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, "आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश ने लाखों कार्यक्रम किए और अंतिम कार्यक्रम के रूप में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 6 लाख से ज्यादा गांव के 25 करोड़ से ज्यादा घरों से माटी एकत्रित कर अमृत वाटिकाएं बनाइ जा रही हैं. यह देश के वीरों को वंदन और माटी को नमन करने का कार्यक्रम है."
उनके 70वें जन्मदिन के अवसर पर मैं अम्मा के लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं. मेरी प्रार्थना है कि दुनिया भर में प्रेम और करुणा के प्रसार का उनका मिशन निरंतर आगे बढ़ता रहे. मैं अम्मा के साथ 30 से अधिक सालों से संपर्क में हूं. कच्छ में भूकंप के बाद मुझे अम्मा के साथ काम करने का मौका मिला था.
पिछले 10 वर्षों में अम्मा के कार्य और दुनिया पर उनका प्रभाव कई गुणा बढ़ गया है. पिछले वर्ष हरियाणा के फरीदाबाद में मुझे अमृता अस्पताल का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला था. अम्मा की उपस्थिति का, उनके आशीर्वाद का जो आभामंडल होता है वह शब्दों में बताना मुमकिन नहीं.
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि भूमि विवाद | सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 30 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के संबंधित रजिस्ट्रार को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया और मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि भूमि विवाद से संबंधित उन मुकदमों का डिटेल देने के लिए याद दिलाया जो अदालत में निपटाए जा रहे हैं.
बिहार जाति गणना पर सुप्रीम कोर्ट 6 अक्टूबर को सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर बताया था कि बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसके बाद कोर्ट ने मामले पर 6 अक्टूबर को सुनवाई करने का फैसला दिया.
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल में था.
सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को बिहार में जाति-आधारित सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 6 अक्टूबर को सुनवाई करने पर सहमत हो गया है. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन. भट्टी की पीठ ने आदेश दिया कि मामले को शुक्रवार की वाद सूची से नहीं हटाया जाएगा क्योंकि यह जिक्र किया गया था कि राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर को जाति-आधारित सर्वे जारी किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तेलुगु देशम पार्टी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. चंद्रबाबू नायडू कथित कौशल विकास निगम घोटाले से जुड़े मामले में सलाखों के पीछे हैं.
न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने मामले को 9 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया.इसी बीच पीठ ने राज्य सरकार से आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष दायर सभी दस्तावेजों का संकलन पेश करने को कहा है.
जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू. बैठक में कुल 9 दलों को बुलाया गया. सभी दल के प्रतिनिधि बैठक के लिए पहुंच कर सीएम से संवाद करेंगे. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी बैठक में मौजूद. जीतनराम मांझी भी पहुंचे.
सांप्रदायिक हिंसा की आशंका के चलते बांके जिला प्रशासन कार्यालय ने मंगलवार को नेपालगंज में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया.
एक नोटिस में, मुख्य जिला अधिकारी बिपिन आचार्य ने कहा कि कर्फ्यू आदेश आज दोपहर 1 बजे से लागू किया गया है.
बांके जिला प्रशासन कार्यालय के अनुसार, समुदाय को निशाना बनाने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में एक समुदाय द्वारा विरोध रैली के कारण संभावित अप्रिय स्थिति पर यह आदेश जारी किया गया था.
कर्फ्यू का आदेश पूर्व में राप्ती नदी पुल, पश्चिम में खजुरा रोड पर इंद्रपुर जाने वाली सड़क, उत्तर में रांझा चौक और दक्षिण में जमुनहा सीमा बिंदु के भीतर जारी किया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान किसी को भी सभा, बैठक, जुलूस, रैलियां आयोजित करने और यहां तक कि सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करने वालों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने भौतिक विज्ञान में 2023 का नोबेल पुरस्कार पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रॉस्ज़ और ऐनी एल'हुइलियर को "प्रायोगिक तरीकों के लिए देने का फैसला किया है जो पदार्थ में इलेक्ट्रॉन गतिशीलता के अध्ययन के लिए प्रकाश के एटोसेकंड पल्स उत्पन्न करते हैं."
दिल्ली की मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय ने एशिया प्रशांत शहर शिखर सम्मेलन 2023 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की यात्रा की अनुमति देने के लिए राजनीतिक मंजूरी देने के फैसले में केंद्र सरकार की देरी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को पिछले 9-10 वर्षों में लगभग 54,000 करोड़ रुपए दिए गए, जिसमें से 4-5 हजार करोड़ रुपए फेक जॉब कार्ड होल्डरों द्वारा ले लिए गए. फेक जॉब कार्ड होल्डर ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, BDO और पुलिस की मदद से यह पैसे गबन किए. इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए...
दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर हुई छापेमारी पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हम इसकी निंदा करते हैं. बीजेपी का जो अमृतकाल चल रहा है, उसमें सच बोलना सबसे बड़ा अपराध है...इस अमृतकाल में जो सरकार से सवाल पूछता है उसको जेल में डाल दिया जाता है, उसके खिलाफ यूएपीए लगाया जाता है."
विरुधुनगर जिले में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है- अग्निशमन विभाग
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया. यह आरोप लगने के बाद कि समाचार पोर्टल को चीन समर्थक प्रचार के लिए धन मिला था. न्यूजक्लिक के दफ्तर को भी आज दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पत्रकार अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया है.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) को उसके सभी गुटों, विंगों और फ्रंट संगठनों के साथ और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) को उसके सभी गुटों, विंगों और फ्रंट संगठनों के साथ कुछ समय के लिए गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया.
पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में कृषि भवन के अंदर धरना दिया. टीएमसी नेता बनर्जी का दावा है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं की.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भगवतीपुर, चंडीतला की एक BJP महिला कार्यकर्ता पर एसिड अटैक की रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है. मामले में एक आधिकारिक जांच समिति का गठन किया गया है और समिति कल 4 अक्टूबर को सेरामपुर वॉल्श सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)