Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेमंत सोरेन की रांची में मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक, कल होंगे ED के सामने पेश

हेमंत सोरेन की रांची में मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक, कल होंगे ED के सामने पेश

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हेमंत सोरेन की रांची में मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक, कल होंगे ED के सामने पेश</p></div>
i

हेमंत सोरेन की रांची में मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक, कल होंगे ED के सामने पेश

फोटो- द क्विंट

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

आज सुबह 05:39 बजे लेह, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है. कोहरे की वजह से दृश्यता कम हुई है.

नोएडा शहर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी है.

दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, परिचालन में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

"अप्राकृतिक सेक्स" की मांग से तंग आकर दिल्ली के एक व्यक्ति ने की दोस्त की हत्या

दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक 20 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किए जाने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी.

एनडीटीवी के अनुसार, डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने सोमवार (29 जनवरी) को कहा, ''19 जनवरी को कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि डीडीए पार्क, मोरी गेट में एक सुनसान जगह पर एक शव पड़ा है और उसका चेहरा कुचला हुआ है.''

पुलिस ने पाया कि डीडीए पार्क, मोरी गेट, दिल्ली में एक सुनसान जगह पर एक अज्ञात शव बेहोश पड़ा हुआ था, उसके मुंह पर खून लगा हुआ था और उसकी आंख के ऊपर चोट का निशान था और शरीर के चारों ओर खून बिखरा हुआ था.

उत्तरी जिले की अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) टीम को मौके पर बुलाया गया और दोनों टीमों द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया गया.

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे 'मृत' घोषित कर दिया. इसके बाद शव को शवगृह 'सब्जी मंडी' में रखवा दिया गया. तदनुसार, पीएस कश्मीरी गेट में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया और अपराधी का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई.
मनोज कुमार मीणा, डीसीपी, नॉर्थ दिल्ली

जांच के दौरान टीम ने कश्मीरी गेट थाने के खोया मंडी, मोरी गेट के पास 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पीड़ित की पहचान के लिए स्थानीय खुफिया विभाग को तैनात किया गया और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई.

पीड़ित की पहचान ग्राम रुदुरपुरा, जिला जालौन, उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार शुक्ला के रूप में हुई. डीसीपी मीना ने बताया कि वह खोया मंडी में राकेश तोमर की दुकान पर काम करता था और खोया मंडी के पास मोरी गेट पर स्थित रेन बसेरा में रहता था.

पीड़ित के मोबाइल फोन का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर प्राप्त किया गया और IMEI खोज रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया.

विस्तृत विश्लेषण के दौरान, यह पाया गया कि एक मोबाइल नंबर, जो कभी-कभार इस्तेमाल किया जाता था, बिहार के मधेपुरा के घोषई चौसा निवासी राजेश से संबंधित था.

जांच के दौरान एक व्यक्ति सामने आया और उसने बताया कि पीड़िता को आखिरी बार राजेश के साथ देखा गया था. यह भी स्थापित किया गया कि पीड़ित प्रमोद कुमार शुक्ला और राजेश दोस्त थे और दिल्ली के मोरी गेट पर खोया मंडी के पास स्थित रेन बसेरा में एक साथ रहते थे.

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि राजेश और पीड़ित प्रमोद कुमार शुक्ला के बीच 17 जनवरी को डीडीए पार्क, मोरी गेट, दिल्ली में झगड़ा हुआ था. इसके बाद तथ्यों की जांच के लिए राजेश का पता लगाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि राजेश 17 जनवरी को इलाका छोड़कर अज्ञात स्थान पर चला गया है.

तकनीकी निगरानी के आधार पर, राजेश का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया और सीडीआर और उक्त मोबाइल नंबर के स्थान का विस्तृत विश्लेषण करने के बाद, उसे 26 जनवरी को पटना, बिहार से पकड़ा गया और उसके बाद उसे कश्मीरी गेट लाया गया. थाने लाकर पूछताछ की गई.

पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश कुमार ने कबूल किया कि पीड़ित प्रमोद कुमार शुक्ला उसका दोस्त था और वह उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था, जिससे मजबूर होकर उसने उसकी हत्या कर दी.

17 जनवरी को वह पीड़िता के साथ खोया मंडी के पीछे डीडीए पार्क में एक सुनसान जगह पर बीयर पी रहा था. पीड़ित शुक्ला उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. डीसीपी ने कहा, "डीडीए पार्क में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था, जब उसने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से इनकार किया, तो उसके और प्रमोद कुमार शुक्ला के बीच झगड़ा हुआ और उसने शुक्ला की हत्या कर दी."

Land For Job Scam: राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी ने एक उम्मीदवार से संपत्ति लेकर हेमा यादव की दी- ED

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "पुलिस हिरासत में एक अन्य आरोपी हृदयानंद चौधरी, राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी है, जिसने एक उम्मीदवार से संपत्ति अर्जित की थी और बाद में उसे हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया था."

उत्तर प्रदेश: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

INDIA ब्लॉक में कितना भ्रम और विरोधाभास है: BJP

दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जब से राहुल गांधी की तथाकथित न्याय यात्रा शुरू हुई है, तब से सभी दल एक-एक कर अलग हो रहे हैं. मायावती ने मना कर दिया, ममता बनर्जी ने कह दिया कि वे अलग चुनाव लड़ेंगी, AAP ने कहा कि पंजाब में वे अलग चुनाव लड़ेंगे. अब अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि बंगाल में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ट्रोजन हॉर्स हैं. हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी TMC के दबाव में बंगाल के इतने बड़े नेता को हटा भी दे परंतु सवाल ये पैदा होता है कि INDIA ब्लॉक में कितना भ्रम और विरोधाभास है."

तृणमूल और कांग्रेस का मकसद बीजेपी को हराना है: जयराम रमेश

अररिया: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "अधीर रंजन चौधरी कोई ट्रोजन हॉर्स नहीं हैं. उनको पार्टी चलानी है, संगठन चलाना है, कार्यकर्ताओ को जोश में रखना है. ममता बनर्जी ने जो कहा है वो सच है कि INDIA गठबंधन में है. गठबंधन में रहकर ही हम बीजेपी का मुकाबला करेंगे. TMC का मकसद है भाजपा को हराना और कांग्रेस का भी मकसद है बीजेपी को हराना।"

मेयर चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ में भारी सुरक्षा तैनात

बिहार के अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंच गया

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए 19 पाक नाविकों को बचाया

भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने सोमवार (29 जनवरी) को 19 पाकिस्तानी नाविकों को सोमाली समुद्री लुटेरों से बचाया, जिन्होंने उनके मछली पकड़ने वाले जहाज का अपहरण कर लिया था. 36 घंटों के भीतर युद्धपोत द्वारा चलाया गया यह दूसरा समुद्री डकैती विरोधी अभियान था. रविवार की रात, इसने एक अन्य मछली पकड़ने वाले जहाज से इसी तरह की एसओएस कॉल का जवाब दिया जिसे समुद्री डाकुओं ने पकड़ लिया था.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगाए गए.

पर्ड्यू विश्वविद्यालय में लापता हुए भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि हो गई

झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने के लिए कहा गया है.

BJP के खिलाफ जो बोलेगे, उसके पीछे लग जाएगी ED, IT, CBI:  RJD

पटना: राजद नेता रणविजय साहू ने कहा, "तेजस्वी यादव ने पिछले 17 महीनों में जो काम करके दिखाया है. देशभर में उनका जो प्रभाव हुआ है उससे भाजपा बुरी तरह घबरा गई है. उन्होंने रोज़गार देने का काम किया. भाजपा के खिलाफ जो बोलता है, भाजपा उसके पीछे ED, IT, CBI लगाने का काम करती है. जनता सब देख रही है."

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखा पत्र.

CM ने पत्र में लिखा है, "आप अच्छी तरह से जानते हैं कि विधान सभा का बजट सत्र 2 और 29 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा और अधोहस्ताक्षरी अन्य पूर्व निर्धारित आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा उसी की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. इन परिस्थितियों में 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले अधोहस्ताक्षरी का एक और बयान दर्ज करने का आपका आग्रह दुर्भावनापूर्ण है और राज्य सरकार के कामकाज को बाधित करने और लोगों के एक निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के आपके राजनीतिक एजेंडे को उजागर करता है.

अधोहस्ताक्षरी की आशंकाएं आपके कार्य दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित हैं, यह प्रमाणित हो गया है. अधोहस्ताक्षरी को सम्मन जारी करना पूरी तरह से कष्टप्रद है और क़ानून द्वारा दी गई शक्तियों का रंगीन प्रयोग है.
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

मुंबई | प्रवर्तन निदेशालय आज मुंबई के पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के भाई संदीप राउत से क्रमशः कोविड बॉडी बैग घोटाला मामले और कोविड खिचड़ी घोटाला मामले में पूछताछ करेगा.

दिल्ली: लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की जांच पर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, "झारखंड के मुख्यमंत्री फरार हैं, लापता हैं और इसलिए लापता हैं क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का काम किया. जब जांच एजेंसियां जांच करने के लिए उनको बुला रही हैं तो वे भागते जा रहे हैं."

6 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा UCC बिल: BJP

देहरादून: उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि UCC कमेटी 2 फरवरी को अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद 6 फरवरी को UCC बिल राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा."

PTI के सूत्रों के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने एसयूवी, 36 लाख रुपये, दस्तावेज जब्त किए.

नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पटना आवास से ईडी ऑफिस निकले तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "1997 में किसकी सरकार थी? लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए. पूरे बिहार में हजारो बच्चे हैं जिनकी जमीन लालू यादव और इनके परिवार ने लिखवाने का काम किया है."

दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि पर राजघाट पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की

Land For Job Scam: पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में ईडी कार्यालय पहुंचे, कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसानों की जमीन उद्योगपतियों को गिफ्ट में दे रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के पूर्णिया में किसानों को संबोधित किया.

राहुल गांधी ने कहा, "किसानों को हर तरफ से घेरा जा रहा है. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपसे जमीन छीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को उपहार के रूप में दे दी जाती है. दूसरी ओर, जब खाद और बीज की बात आती है तो आप पर दबाव डाला जाता है और आपका पैसा छीन लिया जाता है."

पीएम मोदी ने सबसे बड़ा काम करने की कोशिश की - वे तीन काले कानून लाए और आपकी नाक के नीचे, जो आपका था उसे छीनने की कोशिश की. अच्छा हुआ कि देश के सभी किसान इसके खिलाफ खड़े हो गए और वे पीछे नहीं हटे. आपकी जान वापस आ गई, नहीं तो आप सब बर्बाद हो गए होते.
राहुल गांधी, कांग्रेस, सांसद

किसानों का कर्ज माफ करे मोदी सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि किसान देश की रीढ़ हैं. लेकिन अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये माफ हो गए. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है."

रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है

दिल्ली | नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''आज हम कुमाऊं और गढ़वाल को हवाई सुविधा से जोड़ रहे हैं. मैं फ्लाईबिग के कैप्टन संजय मंडाविया को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं. इस 19 सीटर विमान के जरिए हम इन दोनों गंतव्यों को जोड़ने जा रहे हैं. पहली उड़ान पिथौरागढ़ से है, जिसका रनवे 1600 मीटर है और हमने वहां 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार के लिए होगी."

रांची: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर चरखा चलाकर उन्हें नमन किया

केरल की अदालत ने बीजेपी नेता की हत्या के दोषी PFI से जुड़े 14 लोगों को फांसी की सजा सुनाई

DGP और खुफिया विभाग को सीएम के लोकेशन की जानकारी नहीं होना गंभीर मसला: बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने एक्स पर लिखा, "झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विगत 2 दिनों से लापता हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक और इंटेलिजंस विभाग को सीएम के लोकेशन की जानकारी नहीं होना गंभीर मसला है. "

पंजाब: लुधियाना के हजूरी रोड पर एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 10 साल की सजा

AP की रिपोर्ट के अनुसार, PTI ने कहा है कि पाकिस्तानी अदालत ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को आधिकारिक रहस्य उजागर करने के लिए 10 साल की सजा सुनाई है.

Chandigarh mayoral polls: BJP ने जीता चुनाव, AAP के कुलदीप नायर हारे

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: भाजपा उम्मीदवार मनोज सोनकर ने मेयर पद पर जीत हासिल की, आप के कुलदीप कुमार को हराया

हम हाईकोर्ट जाएंगे- AAP

AAP पार्षद प्रेलता का कहना है, "हम हाई कोर्ट जाएंगे. आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है. मेरे हाथ से बैलेट छीन लिया गया. किरण खेर मैडम लगातार इशारा कर रही थीं, 8 वोट अवैध कैसे हो सकते हैं?"

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में की गई बेईमानी- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा- "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.

झारखंड: CM हेमंत सोरेन के घर पर MLA-मंत्री की बैठक शुरू, पत्नी कल्पना भी मौजूद

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सीएम आवास पर राज्य के मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक की. बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं.

(फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

चंडीगढ़ मेयर चुनाव | डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में AAP और कांग्रेस पार्षदों द्वारा वोट डालने से इनकार करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजिंदर कुमार डिप्टी मेयर चुने गए.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजे के बाद AAP और कांग्रेस की आपत्ति

चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के मनोज सोनकर के सदन में हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस और AAP पार्षदों ने बीजेपी पर धोखाधड़ी करने और उचित चुनावी प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाया.

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है.चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है."

राघव चड्ढा ने बोले, "ये दिखाता है कि बीजेपी इतने छोटे से मेयर चुनाव में अगर इस तरह की गैरकानूनी और अंसवैधानिक घटना को अंजाम दे सकती है तो आप कि लोकसभा चुनाव की हार देखते हुए ये लोग क्या करेंगे? क्या बीजेपी इस देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है जहां चुनाव ही ना हो?."

मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी डिंपल, 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों को नाम है. वहीं सपा के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और लोकसभा सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी बनाया गया है.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, "आज ही के दिन गांधीजी की हत्या हुई थी और 76 साल बाद उन्होंने (BJP) लोकतंत्र की हत्या की है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. उन्होंने खुलेआम गुंडागर्दी की और यह कैमरे में कैद हो गई. पूरा देश देख रहा है कि उन्होंने कैसे वोट चुराए. कोई भी चुनाव जीत या हार सकता है, देश को हारना नहीं चाहिए. मुद्दा यह है कि उन्होंने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव खुले धोखे से जीता है.

चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव के बाद कांग्रेस-AAP ने बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं. दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस-AAP को 20 वोट मिले थे और बीजेपी को 16 वोट मिले थे लेकिन कांग्रेस-AAP उम्मीदवार के 8 वोट अमान्य हो जाने के बाद मेयर की सीट बीजेपी के पास चली गई.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर क्या बोले CJI?

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "गांधी जी के जीवन का संदेश न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे संसार के लिए महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है मैं मुख्य न्यायाधीश के नाते देश की सेवा में हम जो काम करते है उसमें हर रोज गांधी जी उद्देश्य को आगे रखते हुए करते हैं."

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर तीन जवान शहीद, 14 घायल

बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनगुड़ा और अलीगुडा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी के बाद तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि 14 घायल हो गए.

बजट सत्र से पहले राज्यसभा के 11 सांसदों का निलंबन रद्द 

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सभी 11 सदस्यों के निलंबन को रद्द करने के लिए अपने पास निहित अधिकार का इस्तेमाल किया, जिससे वे बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी, 2024 को होने वाले राष्ट्रपति के विशेष संबोधन में भाग ले सके.

AAP हाई कोर्ट पहुंची, चंडीगढ़ मेयर चुनाव फिर से कराने की मांग

आम आदमी पार्टी ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चंडीगढ़ मेयर पद के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है.

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल हुए CPI, CPI(M), AAP और SP

शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "आज महा विकास अघाड़ी की एक बैठक हुई. आज की बैठक में हमने CPI, CPI(M), AAP, समाजवादी पार्टी और वंचित बहुजन अघाड़ी को हमने महाविकास अघाड़ी में शामिल किया है. हमारे में कोई मतभेद नहीं है. तीन पार्टी प्रमुख है, सीट शेयरिंग सकारात्मक रूप से आगे चल रही है."

बीजापुर-सुकमा नक्सली हमले पर बस्तर के आईजी बोले

बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी को लेकर बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, "3 जवानों की शहादत हुई है. हमारे जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, हमें अभी कम से कम 6 नक्सली कैडरों को मार गिराने के दृश्य मिले हैं. घटना के दौरान वे तीनों घायल हुए और फिर उनकी शहादत हो गई. हमारे 14 घायल जवानों को रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सभी जवानों की हालत स्थिर है."

अयोध्या के लिए 1 फरवरी से शुरू होगी 8 नई हवाई जहाज की उड़ानें

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 फरवरी से अयोध्या के लिए 8 हवाई जहाज की उड़ानें शुरू करने की घोषणा की.

सीएम हेमेंत सोरेन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की टिप्पणी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "झारखंड के लोग ऐसे मुख्यमंत्री के बारे में क्या सोचेंगे जो गायब हो जाते हैं, वे दिल्ली आए और फिर गायब हो गए. संस्थाएं इसलिए बनाई जाती है ताकि वे नागरिकों के हितों की रक्षा करें और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दें."

झारखंड सीएम हेमेंत सोरेन के गायब होने का मामला हाई कोर्ट पहुंचा

अधिवक्ता राजीव कुमार ने हाईकोर्ट में एक हेवियस कार्पस दायर कर तीन बिंदुओं पर सवाल उठाया गया. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री कहां थे, कौन लोगों के साथ थे और कैसे आएं, उन्होंने प्रोटोकॉल क्यों तोड़ा? ये वही राजीव कुमार हैं, जिन्हें कोलकाता पुलिस ने सीएम हेमंत सोरेन के दोस्त और कारोबारी अमित अग्रवाल से 50 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया था."

हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायक दल की बैठक की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक दल की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता खुद हेमंत सोरेन कर रहे थे.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन अपने आवास पर बैठक करते हुए.

फोटो- क्विंट हिंदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2024,08:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT