Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Highlights: तमिलनाडु के कुन्नूर में बस हादसा, अब तक 8 लोगों की मौत- कई घायल

Highlights: तमिलनाडु के कुन्नूर में बस हादसा, अब तक 8 लोगों की मौत- कई घायल

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi,लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कुछ लोग पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना कर रहे: तमिलनाडु के राज्यपाल

विरुधुनगर: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे देश में, लंबे समय से, आज भी, कुछ लोग हर चीज को राजनीति की नजर से देखते हैं. कुछ लोग पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना कर रहे हैं और इसे 'कुला कालवी थिट्टम' कह रहे हैं. मानो लोहार का बेटा या बेटी लोहार ही हो. ये वो लोग हैं जिन्होंने समाज को बांटकर रखा है. ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर आज भी हमारे देश की बहुत बड़ी बुनियाद बना रखी है, खासकर एससी और एसटी समुदाय के लोगों को दबाया गया. मैंने अखबार में पढ़ा कि दो साल पहले चुनी गई एक महिला अध्यक्ष को पद की शपथ नहीं लेने दी गई क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से आती हैं. और, हम गर्व से कहते हैं कि हम हैं सामाजिक न्याय के चैंपियन."

कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट समीक्षा याचिका दायर करेगी कर्नाटक सरकार: सिद्दारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार (29 सितंबर) को कहा कि राज्य सरकार कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर करेगी. राज्य सरकार का कहना है कि राज्य के पास पानी नहीं है, इसलिए वह इसे तमिलनाडु को नहीं दे सकता.

सीएम सिद्दारमैया ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता के साथ बैठक के बाद अपने गृह कार्यालय 'कृष्णा' में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "उन्होंने जनता को उनके सहयोग के लिए और संगठनों को शांतिपूर्ण बंद सुनिश्चित करने के लिए बधाई दी.''

उन्होंने उन अधिकारियों की भी सराहना की जिन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा, ताकि राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।.सीएम ने बताया कि बैठक में शामिल हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और पूर्व महाधिवक्ता ने अपने अनुभव के आधार पर कुछ राय और सुझाव दिये हैं. उनके सुझावों पर विचार करके आगे निर्णय लिया जाएगा.

(इनपुट-IANS)

विदेश मंत्री की अमेरिका के रक्षा सचिव से हुई मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा: "अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III से मिलकर खुशी हुई. हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर सार्थक बातचीत हुई. वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा हुई."

Actor Vishal| तमिल अभिनेता विशाल के आरोपों पर होगी जांच

तमिल अभिनेता विशाल के फिल्म सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार के दावों पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया शुरू हो गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने "आज ही जांच करने" के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को मुंबई भेजा है. विशाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी संस्करण को प्रमाणित करने के लिए सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये का भुगतान किया है.

अभिषेक बनर्जी ने रेलवे पर विशेष ट्रेन नहीं  देने का लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार (29 सितंबर) को भारतीय रेलवे पर विशेष ट्रेन देने से इनकार करने का आरोप लगाया.

दरअसल, टीएमसी ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय बकाया चुकाने में केंद्र सरकार की कथित लापरवाही के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करने की घोषणा की है.

अभिषेक बनर्जी ने 'X' पर लिखा कि BJP सरकार ने बेशर्मी से जमा राशि स्वीकार करने के बाद एक विशेष ट्रेन प्रदान करने से इनकार कर दिया. अपने उचित बकाये के लिए विरोध करने के पश्चिम बंगाल के अधिकार में बाधा पैदा करना केंद्र सरकार के डर का प्रमाण है."

उन्होंने आईआरसीटीसी का एक पत्र भी संलग्न किया, जिसमें विशेष ट्रेन के प्रावधान से इनकार किया गया था.

IRCTC (पूर्वी क्षेत्र) के मुख्य पर्यवेक्षक (पर्यटन) दीपांकर मन्ना के पत्र में कहा गया है कि विशेष ट्रेन के लिए आवश्यक कोच उपलब्ध नहीं हैं, पत्र में आश्वासन दिया गया है कि जमा राशि की वापसी की कार्रवाई जल्द की जाएगी.

(इनपुट-IANS)

न्यूयॉर्क शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ी की स्थिति, आपातकाल घोषित

न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार (29 सितंबर) को भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद राज्यपाल ने आपातकाल की घोषणा कर दी. नेशनल वेदर सर्विस ने शुक्रवार की सुबह तक कुछ इलाकों में दो इंच (5.08 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश होने की जानकारी दी है, आने वाले कुछ घंटों में दो इंच और बारिश होने की संभावना है.

NDTV के अनुसार, बारिश से न्यूयॉर्क शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम चरमरा गया है. सड़कें और हाईवे पानी में डूब गए हैं.

न्यूयॉर्क शहर में भारी बारिश

(सोर्सः @GovKathyHochu)

न्यूयॉर्क की राज्यपाल कैथी होचुल ने 'X' पर लिखा," मैं पूरे क्षेत्र में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं. कृपया सुरक्षित रहने के लिए कदम उठाएं और याद रखें कि कभी भी बाढ़ वाली सड़कों पर यात्रा करने का प्रयास न करें."

Asian Games 2023 | भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने जीता सिल्वर

Asian Games 2023 | 19वें एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता.

जम्मू-कश्मीर: रामबन में मरोग के पास दो ट्रकों के बीच टक्कर होने के कारण NH 44 बंद होने से उधमपुर में कई वाहन फंसे हुए हैं.

मणिपुर में 2 युवकों की मृत्यु की जांच कर रही सीबीआई टीम पर सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "निश्चित तौर पर हम दोषियों को पकड़ लेंगे."

हांग्जो, चीन: 19वें एशियाई खेलों पर एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. काफी सकारात्मक माहौल है. सभी से मिलकर अच्छा लग रहा है. पिछले एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था और ध्वजवाहक भी था तो वह भी बहुत अच्छा था. अब दोबारा यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है."

मध्य प्रदेश: अपनी 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भारतीय वायु सेना (IAF) ने भोपाल में भोजताल झील के ऊपर एक एयर शो किया.

भारत और अमेरिका के सैनिकों ने अलास्का में चल रहे पूर्व युद्ध अभ्यास के दौरान एक संयुक्त सामरिक अभ्यास किया: भारतीय सेना

Punjab Farmer Protest| किसानों ने शुरू किया 'रेल रोको आंदोलन' 

पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं और MSP के लिए समिति, दिल्ली में आंदोलन के संबंध में मामलों को वापस लेने और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी सहित अपनी मांगों को लेकर 'रेल रोको आंदोलन' कर रहे हैं.

Air Show in Bhopal| मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना के CH-47F (I) चिनूक हेलीकॉप्टरों ने भोपाल में भोजताल झील के ऊपर रोमांचक एरोबेटिक प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश: भोपाल में भोजताल झील के ऊपर जगुआर विमान द्वारा शमशेर निर्माण किया गया.

दिल्ली|PM नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 'संकल्प सप्ताह' के दौरान क्या कहा?

  • आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों के 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदल दिया है.

  • आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा. जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं.

  • अभी जो लोग यहां (भारत मंडपम) आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं. आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं. उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे.

  • भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं. मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन G20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है.

  • आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है. क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है. इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है.

  • सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है. जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं. यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है.

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद सरखेज में ओकाफ झील नवीकरण कार्य का भूमि पूजन किया.

केवल एक ही शिव सेना है जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में है: संजय राउत

मुंबई: शिवाजी पार्क में दशहरा समारोह पर, शिव सेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत कहते हैं, "केवल एक ही शिव सेना है जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में है, जिसे बालासाहेब ठाकरे ने स्थापित किया था."

गुंडे हर जगह हैं. अगर कोई कहता है कि मैं असली शिव सेना या एनसीपी या कांग्रेस हूं, तो यह उस तरह से काम नहीं करता है. यदि आपके पास शक्ति और चुनाव आयोग है, तो इसका मतलब है कि आप जो चाहें कर सकते हैं? शिवसेना की दशहरा रैली शिवजोई पार्क में होगी.
संजय राउत, सांसद, शिव सेना (यूबीटी)

BJP सरकार को 'व्यवस्था का अहंकार': वरुण गांधी

UP| उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोक सभा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए BJP सरकार पर 'व्यवस्था का अहंकार ' दिखाने का आरोप लगाया है. वरुण गांधी ने इशारों-इशारों में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे.

वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए 'X' पर पोस्ट कर कहा, " सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है. उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे."

वरुण गांधी ने 'X' पर किया पोस्ट.

(फोटो: वरुण गांधी 'X' स्क्रीनशॉट.)

इससे पहले, वरुण गांधी ने व्यापक और निष्पक्ष जांच के बिना अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का परिचालन लाइसेंस निलंबित करने पर गहरी नाराजगी जताते हुए 22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा था.

वरुण ने पाठक को लिखे उस पत्र में भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि, " स्पष्टीकरण का कोई अवसर दिए बिना अस्पताल के लाइसेंस को एकतरफा तौर निलंबित करना चिंता पैदा करता है, क्योंकि यह निर्णय स्वास्थ्य देखभाल पहुंच, आजीविका और शैक्षिक निरंतरता को प्रभावित करता है.

वरुण गांधी ने पत्र में आगे कहा कि कथित चिकित्सीय लापरवाही से जुड़ी हालिया घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए इस मामले को आनुपातिकता और निष्पक्षता की भावना से देखना आवश्यक है. स्वामित्व जैसे मुद्दे की अनदेखी के साथ किसी भी स्वास्थ्य सुविधा में दुखद घटनाएं सामने आ सकती हैं. व्यापक और निष्पक्ष जांच की अनुमति दिए बिना पूरे अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करना जल्दबाजी और अन्यायपूर्ण कार्रवाई प्रतीत होती है.

(इनपुट-IANS)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने लंदन दौरे पर कहा, "लंदन में 12,500 करोड़ के निवेश के जो करार हुए हैं, वह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक हैं. इससे रोजगार सृजन होगा और हमारे नौजवानों को अपने घर में ही रोजगार मिलेंगे. इससे राज्य को अग्रणी राज्य की श्रेणी में लाने का हमारा संकल्प आगे बढ़ेगा."

उत्तर प्रदेश: अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की.

मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं. भगवान ने मुझे सब दे दिया. आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं. यहां के हर पत्थर में तीर्थ है.
अनुपम खेर, एक्टर

बेंगलुरु पुलिस ने 854 करोड़ रुपये की साइबर निवेश धोखाधड़ी का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

PTI के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने 854 करोड़ रुपये की साइबर निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया है.

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को कुछ कट्टरपंथियों ने गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका: ANI

ANI सूत्रों के अनुसार, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को कुछ कट्टरपंथियों ने ग्लासगो गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया. बहस में पड़ने के बजाय भारतीय उच्चायुक्त ने वहां से चले जाने का फैसला किया. इस मुद्दे को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय और पुलिस के समक्ष भी उठाया गया है.

उत्तर प्रदेश में कई जिलों के DM बदले, कई प्रमुख सचिवों के बदले गये विभाग

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए है. कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. यूपी सरकार की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार झांसी, फतेहपुर, बरेली, बाराबंकी और महराजगंज के डीएम बदल गए हैं.

2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है.

खाद्य विभाग की निदेशक कृतिका ज्योत्सना को सुलतानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है.

2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक इंदुमती को फतेहपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. अविनाश कुमार को झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है. कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.

चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथि सेन शर्मा को चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम को बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज को वर्तमान पद के साथ व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग का भी प्रभार दिया गया है.

(इनपुट-IANS)

मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंदौर हवाई अड्डे पहुंचे, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे.

दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "टार्गेट से ज्यादा तेजी से काम चल रहा है. अब तक 14 की बजाय 18 लाख टन कूड़ा कम किया जा चुका है. अभी जो एजेंसी काम कर रही है उसे अगले साल मई तक 30 लाख टन पूरा करना है, लेकिन जिस स्पीड से काम हो रहा है उससे उम्मीद है कि 30 की बजाय 45 लाख टन तक हो जाएगा."

NIA ने नरेश सिंह भोक्ता की हत्या मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार (30 सितंबर) को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेताओं द्वारा एक नागरिक नरेश सिंह भोक्ता की नृशंस हत्या से जुड़े बिहार मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया. भोक्ता का नवंबर 2018 में प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों और कैडरों द्वारा अपहरण और हत्या कर दी गई थी.

जलालाबाद, फाजिल्का: पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के बेटे महताब सिंह खैरा ने कहा, "हम इस मुकदमें को लड़ चुके हैं, सुप्रीम कोर्ट तक हम जीत चुके हैं. ये 35 नंबर FIR मार्च 2015 में दर्ज की गई थी. इस FIR में मेरे पिता का नाम नहीं आया था.''

ANI से सुखपाल सिंह खैरा के बेटे महताब सिंह खैरा ने कहा:

ट्रायल कोर्ट के सामने पंजाब पुलिस ने 2017 में कहा कि सुखपाल खैरा के 2017 में कुछ कॉल रिकॉर्ड हैं जो हमने निकाली हैं, जिससे लगता है कि सुखपाल सिंह खेड़ा इस केस से जुड़े हुए हैं. हम सुप्रीम कोर्ट गए, SC ने हमारे समन आदेश को रद्द कर दिया. आज 8 साल बाद उसकी जांच कर रहे हैं.

MP: शाजापुर में 'जन आक्रोश यात्रा' में राहुल गांधी ने क्या कहा?

  • मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है. जितना भ्रष्टाचार BJP के लोगों ने यहां किया है उतना पूरे देश में नहीं किया. बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए. महाकाल कॉरिडोर में भाजपा ने पैसा चोरी किया.

  • कानून RSS वाले लोग बनाते हैं, कानून अफसर बनाते हैं, कानून BJP के सांसद और विधायक नहीं बनाते. एक और सच्चाई यह है कि हिंदूस्तान को 90 अफसर चलाते हैं. मैं हिंदूस्तान के सभी OBC से पूछता हूं कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी हैं, आप बताइए इन 90 अफसरों में OBC कितने हैं?

  • अब वह समय आ गया है कि हमें हिंदुस्तान का एक्स-रे करना है. यह पता लगाना है कि अगर 90 अफसर देश को चला रहे हैं और उसमें OBC की भागीदारी 5% है तो क्या OBC की आबादी 5% है?. देश में एक ही मुद्दा है जातिगत जनगणना. OBC कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए, यही सबसे बड़ा सवाल है.

एमपी के शाजापुर में कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' में शामिल हुए राहुल गांधी.

(फोटो: कांग्रेस/X)

राहुल गांधी ने कहा, "ये व‍िचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस, दूसरी तरफ RSS/BJP. एक तरफ महात्मा गांधी, दूसरी तरफ गोडसे, एक तरफ मोहब्‍बत, दूसरी तरफ नफरत है."

अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर BJP ने साधा निशाना

दिल्ली: राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस पार्टी इसी समाजवादी, RJD, JDU के डर से जो इस प्रकार के वक्तव्य देते हैं कि बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं आ जाएंगी, उनके समर्थन को प्राप्त करने के चक्कर में आपने महिलाओं को उनका अधिकार नहीं दिलाया."

यह उनकी छोटी मानसिकता की पहचान है. चुनाव जीतकर संसद में आने वाली महिलाएं न केवल महिलाओं के अधिकारों बल्कि जनता और हर आम आदमी के अधिकारों को भी आगे रखती हैं. गाड़ी के दो पहियों की तरह ही संसद और विधानसभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर कानून बनाने का काम करेंगे.
कौशल किशोर, केंद्रीय मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद आयुर्वेद की कीमत बढ़ी: प्रमोद सावंत

गोवा CM प्रमोद सावंत ने जनता दरबार में कहा, "PM मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आयुर्वेद की कीमत बढ़ी. PM मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार में पहली बार आयुष मंत्रालय बना. PM मोदी ने आयुष चिकित्सकों को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता दिलाई है."

जम्मू एवं कश्मीर | एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 42 आरआर ने नागबल वन, गुलशनपोरा त्राल के वन क्षेत्र में घेराबंदी की. तलाशी के दौरान, दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया: भारतीय सेना

J-K: सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आतंकी को मार गिराया

कुपवाड़ा पुलिस ने 'X' पर लिखा, "खुफिया इनपुट के आधार पर माचल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में अब तक घुसपैठ करने वाले 2 आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में परिवर्तन महा संकल्प रैली में शामिल हुए.

कांग्रेस की विदाई जनता तय करेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता, सियायत में सदैव कहा जाता है कि फ्रंट फुट पर ही बैटिंग होनी चाहिए. आज हमारे यहां एक सड़क का लोकार्पण और एक का भूमिपूजन हुआ है. ग्वालियर के लिए करीब 80 करोड़ की सौगात दी जा रही है. BJP के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश दिया जाएगा उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का धर्म होता हैं. राहुल गांधी आते रहे, उनका स्वागत है. कांग्रेस की विदाई जनता तय करेगी."

Asian Games 2023: टेनिस मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी ने जीता गोल्ड

चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में शनिवार को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी को 2-6, 6-3, [10] - [4] से हराया.

Madhya Pradesh: कांग्रेस की विदाई जनता तय करेगी- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा, "सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता, सियायत में सदैव कहा जाता है कि फ्रंट फुट पर ही बैटिंग होनी चाहिए... आज हमारे यहां एक सड़क का लोकार्पण और एक का भूमिपूजन हुआ है. ग्वालियर के लिए करीब 80 करोड़ की सौगात दी जा रही है... बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश दिया जाएगा उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का धर्म होता हैं... राहुल गांधी आते रहे, उनका स्वागत है. कांग्रेस की विदाई जनता तय करेगी."

BJP Parivartan Maha Sankalp Rally: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय- पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 'परिवर्तन महा संकल्प रैली' में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है. यहां जो उत्साह दिख रहा है, वह परिवर्तन की घोषणा है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस के अत्याचारों को अब और बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया है."

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि "पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र से हज़ारों करोड़ रुपए मिले हैं. यह बात यहां के उप मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक सभा में कही थी. उन्होंने सच बोला तो पार्टी के नीचे से लेकर ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया. जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी तब छत्तीसगढ़ को रेलवे के लिए औसतन 300 करोड़ रुपया को मिलता था लेकिन इस साल बीजेपी सरकार ने एक वर्ष में छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपए दिए हैं. यह है मोदी मॉडल."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "मोदी यानि गारंटी पूरी करने की गारंटी है. अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33% सीटें आरक्षित हो जाएंगी. मोदी तो करेगा, मोदी जो गारंटी देता है वह पूरी करता है लेकिन आप माताओं-बहनों को सतर्क रहना होगा. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी उनको लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया, वे गुस्से से भरे हुए हैं, उनकी नींद हराम हो गई है. इस डर के कारण वे नए-नए खेल खेल रहे हैं. अब वे बहनों में भी फूट डालना चाहते हैं."

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीता

एशियन गेम्स में स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीता. पाकिस्तान ने 10-8 की बढ़त ले ली थी, लेकिन अभय ने वापसी करते हुए अंतिम गेम 12-10 से जीत लिया.

Mumbai: शाहनवाज हुसैन को इलाज के बाद लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी

मुंबई के लीलावती अस्पताल में सफल एंजियोप्लास्टी के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ठीक हो गए हैं और आज उन्हें छुट्टी दे दी गई है और उन्हें 15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

बता दें कि शाहनवाज हुसैन को 26 सितंबर को हर्ट अटैक के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

TMC Protest: केंद्र के खिलाफ TMC 2-3 अक्टूबर को दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

TMC पश्चिम बंगाल के महासचिव कुणाल घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2-3 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस दिल्ली जा रही है, हम वहां पश्चिम बंगाल की बकाया राशि व अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी इसका नेतृत्व करेंगे. 3 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 100 दिन रोजगार के लोगों को उनके पैसे नहीं दिए गए हैं, प्रदर्शन में वे भी हमारे साथ मौजूद रहेंगेय

तेजस्वी यादव ने किया मनोज झा का बचाव, बोले- उन्होंने कोई जात की बात नहीं बोली

बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि मनोज झा सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुने गए हैं... जो चर्चा हो रही है कि महिला आक्षरण के समय में जो उन्होंने बात रखी थी कि OBC महिलाओं को इसमें आरक्षण सुनिश्चित करना चाहिए ताकि गांव की महिलाएं, पिछड़े समाज की महिलाएं, अति पिछड़े समाज की महिलाएं या अल्पसंख्यक की महिलाएं इस आरक्षण का लाभ उठा सके. इसी विषय पर उन्होंने ओम प्रकाश वाल्मीकि जी के पाठ पढ़ा को दोहराया. ये उन्होंने कोई जात की बात नहीं बोली. उनका मतलब किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि सबको बराबरी का मौका मिले.

RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने साधा निशाना

RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "यहां से पता चलता है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी क्यों इसका विरोध करती थी क्या इनकी मानसिकता है. आप कल्पना चावला और भारत की वर्तमान राष्ट्रपति को भूल गए हैं. आप अपनी गंदी राजनीति के लिए महिलाओं के सम्मान को इतना ठेस पहुंचाएंगे. यह RJD का असली चेहरा है."

Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान को दो मामलों में मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आएंगे बाहर

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मामन खान को दो मामलों में जमानत मिल गई है. एडीजे संदीप दुग्गल की कोर्ट ने मुकदमा नंबर 149, 150 में उन्हें जमानत दी है. लेकिन अभी भी मुकदमा नंबर 137, 148 में जमानत होनी बाकि है. ऐसे में मामन खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे. 3 अक्टूबर को अन्य मामलों पर सुनवाई होगी.

Mumbai Fire: मुंबई के गिरगांव इलाके में एक 14 मंजिला इमारत में लगी आग, 27 लोगों को बचाया गया

मुंबई के गिरगांव इलाके में एक 14 मंजिला इमारत में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 27 लोगों को बचाया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

2000 Note Exchange: 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन 7 अक्टूबर तक बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बदलने या फिर बैंकों में जमा कराने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि शनिवार, 30 सितंबर को ये समय सीमा खत्म हो गई थी, जिसके बाद RBI ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है. RBI की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 8 अक्टूबर से बैंक 2000 रुपये के नोट नहीं लेंगे.

आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (CID) की टीम ने इनर रिंग रोड मामले में टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश को नोटिस जारी किया

"कावेरी जल छोड़े जाने के आदेश को लेकर आज कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर की गई"

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, कावेरी जल छोड़े जाने के आदेश को लेकर आज कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर की गई. स्थिति की समीक्षा के बाद सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की जाएगी. कल हमने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश और महाधिवक्ता के साथ बैठक की और सुझाव लिए और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी

Himachal Natural Disaster: हिमाचल में प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 3500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज का ऐलान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 3500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में जो भी आपदा आई है इसके लिए हिमाचल सरकार ने अपने संसाधनों से 3500 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की है.16000 परिवारों के पुनरुत्थान के लिए ये विशेष पैकेज दिया गया है.

Asian Games 2023: कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीते

ISRO Sun Mission: सूर्य के सफर पर और आगे बढ़ा Aditya-L1, पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर

ISRO का आदित्य L1 मिशन सूर्य के सफर पर और आगे बढ़ गया है. ISRO ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक निकलकर पृथ्वी से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है. अब यह सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपने रास्ते पर है. यह लगातार दूसरी बार है जब इसरो ने किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर भेजा है, पहली बार मंगल ऑर्बिटर मिशन को भेजा गया था.

दिल्ली: आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों द्वारा इनर रिंग रोड मामले में नारा लोकेश को नोटिस दिए जाने के बाद टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश और उनके समर्थकों ने टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया.

चेन्नई: तमिलागा वाल्वुरिमई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया

Asian Games: भारत ने दक्षिण कोरिया पर 3-2 से जीत के साथ पहली बार पुरुष टीम बैडमिंटन के फाइनल में प्रवेश किया

Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया

चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल A के मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से मात दी है. भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे.

Nasir- Junaid Murder Case: मोनू मानेसर को राजस्थान की कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

हरियाणा के कथित गौरक्षक मोनू मानेसर को राजस्थान की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. नासिर-जुनैद हत्याकांड के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मोनू की जमानत याचिका खारिज कर दी है. मोनू की याचिका पर राजस्थान की कामां की ADJ कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें रखी गईं, 15 मिनट बहस के बाद कोर्ट ने मोनू मानेसर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

Coonoor Accident: कुन्नूर के मारापलम के पास खाई में गिरी बस, 35 लोग घायल

तमिलनाडु के कुन्नूर में बस हादसा हुआ है. यहां मारापलम के पास एक पर्यटक बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी, जिसमें 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे. घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

Coonoor Accident: तमिलनाडु के कुन्नूर में बस हादसा, अब तक 8 लोगों की मौत- कई घायल

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए बस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं. कोयंबटूर जोन डीआईजी सरवाना सुंदर ने ये जानकारी दी है. बता दें कि बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी, जिसमें 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे. घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए 8-8 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

Assam-Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय सीमा विवाद को लेकर बैठक, CBI से करवाई जाएगी मुकरोह गोलीबारी की जांच 

असम-मेघालय सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के सरकारों के बीच बैठक हुई. मुकरोह गोलीबारी की घटना की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी. बैठक के बाद असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि चर्चा बहुत सौहार्दपूर्ण रही और हम आज कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफल रहे हैं.

मुकरोह गोलीबारी की घटना की जांच के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दोनों राज्य सरकारें अब न्यायिक आयोग के बजाय मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध करेंगी और हम सीबीआई से अनुरोध करेंगे कि मामला गुवाहाटी या शिलांग में नहीं बल्कि किसी तटस्थ स्थान पर दर्ज किया जाए ताकि केंद्र सरकार की एजेंसी इस घटना की जांच कर सके.

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के इलियट रोड इलाके में एक परफ्यूम गोदाम में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.

Cauvery Water Dispute: दोनों राज्यों को आयोग के निर्णय पर कार्य करना होगा- चिदंबरम

कावेरी जल मुद्दे पर कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा कि मैं तमिलनाडु से सांसद हूं इसलिए मैं तमिलनाडु की मांगों पर दबाव डाल सकता हूं, और कर्नाटक के संसद सदस्य भी कर्नाटक की मांगों पर दबाव डालेंगे. इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए एक आयोग है. दोनों राज्यों को आयोग के निर्णय पर कार्य करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Sep 2023,07:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT