Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"ED की टीम के साथ CM सोरेन इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यपाल के पास गए हैं"

"ED की टीम के साथ CM सोरेन इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यपाल के पास गए हैं"

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हेमंत सोरेन पर ED ने क्या आरोप लगाया है? झारखंड के कथित जमीन घोटाले में क्या 'सबूत' मिले?</p></div>
i

हेमंत सोरेन पर ED ने क्या आरोप लगाया है? झारखंड के कथित जमीन घोटाले में क्या 'सबूत' मिले?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इससे पहले 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया गया है.

ज्ञानवापी के वजूखाने के सर्वे वाली याचिका पर इलाहाबाद कोर्ट में आज सुनवाई होगी.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

  • संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा. 11 बजे राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. सेशन 9 फरवरी तक चलेगा.

  • ज्ञानवापी में वजूखाने के सर्वे की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कई उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ.

Budget Session: संसद का बजट सत्र आज से, लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी सेशन

संसद का बजट सत्र बुधवार, 31 दिसंबर से शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ ये सत्र शुरू होगा. वर्तमान लोकसभा का यह आखिरी सत्र है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी.

नीतीश कुमार ने यू टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया: कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "मैं सोचता था नरेंद्र मोदी यू टर्न के उस्ताद हैं... लेकिन नीतीश कुमार ने तो यू टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया."

पूजा-पाठ को लेकर आज आएगा फैसला: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चतुर्वेदी

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील एडवोकेट सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, "हमने याचिका दाखिल की थी कि व्यासजी के तहखाने के लिए एक जिलाधिकारी को रिसीवर बनाया जाए जिससे कोई कब्जा या तोड़फोड़ न हो. 1993 से पहले जो धार्मिक क्रियाएं होती थी उन्हें फिर से बहाल हों. 17 दिसंबर को जिलाधिकारी को रिसीवर बना दिया गया लेकिन पूजा शुरू नहीं की गई. कल मुस्लिम पक्ष की आपत्ति यही रही है कि यहां पूजा पाठ न होने दिया जाए. हमने कल सभी साक्ष्य अदालत के समक्ष रख दिए थे. आज इस संबंध में फैसला आएगा कि पूजा पाठ कराया जाए या नहीं."

दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, पंजाब और हरियाणा में आज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है, "हम पश्चिमी हलचल के कारण पर्वतीय क्षेत्रों (हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड) में भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं. इस हलचल का असर हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. हमने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा में आज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं और आज आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. 2 फरवरी को कोहरे की मोटी चादर छाए रहने की संभावना है."

बिहार के कटिहार जिले के कोलासी गांव से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू

शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन सीएम शिंदे ने जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन से आज ED करेगी पूछताछ

ED के रांची दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होगी.

महिलाओं, किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं और मजदूरों के लिए बजट में कुछ होना चाहिए: राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने कहा, "इस बार बजट ऐसा होना चाहिए जिससे सच में कुछ बदलाव हो. महिलाओं, किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं और मजदूरों के लिए बजट में कुछ होना चाहिए."

मणिपुर में फिर हिंसा, 2 की मौत, 3 घायल

कुकी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे इम्फाल पश्चिम जिले के कौतुक इलाके में मंगलवार को ताजा गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. पुलिस ने एक बयान में कहा कि कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों के सीमावर्ती इलाके में सशस्त्र बदमाशों के बीच गोलीबारी की घटना में दो लोग मारे गए.

मृतकों की पहचान इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई थंगापट मापल के नोंगथोम्बम माइकलदेव (33) और इंफाल पश्चिम के सगोल्टोंगबा इलाके के वांगजाम खाबा (23) के रूप में हुई है.

Budget Session: "आलोचना तीखी हो, हुड़दंग न हो", बजट सत्र से पहले बोले PM मोदी

बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा, "इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था. उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है."

"जब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का पालन करते हुए नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट आएंगे. इस बार दिशा-निर्देशक बातें लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल हम सबके सामने बजट पेश करने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि देश नित्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है."

संसद पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Budget Session 2024: संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू

संसद के बजट सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा, "नए सदन भवन में मेरा पहला संबोधन है. यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत की महक है. नई भारत के निर्माण का संकल्प भी है. यहां ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जो विकसित भारत का निर्माण करेंगी. आप सभी को शुभकामनाएं."

Budget Session 2024: अब हम बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "नई संसद ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और तीन तलाक के खिलाफ कड़े कानून बनाया है. वन रैंक वन पेंशन दिया गया है. 4 दशकों से इसका इंतजार था. 1 लाख करोड़ दिया गया. भारत की सेना में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का शुरुआत हुई है."

"हम सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे हैं लेकिन अब हम बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं. नीति आयोग के अनुसार मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं."

सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना. लगातार दो तिमाही से भारत की विकास दर 7.5% से ज्यादा रही है. भारत को अपना सबसे बड़ा समुद्री पुल अटल सेतु मिला. भारत को अपनी पहली नमो भारत ट्रेन और पहली अमृत भारत ट्रेन मिली. भारत की एयरलाइन कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की."

डिजिटल इंडिया की बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है. पिछले महीने UPI से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है."

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा, "MSMEs और लघु उद्यमियों को सशक्त करने के लिए मेरी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. MSME की परिभाषा का विस्तार किया गया है. नई परिभाषाओं में निवेश और टर्न-ओवर को समाहित किया गया है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "आज उद्यम और उद्यम असिस्ट पोर्टल पर लगभग साढ़े 3 करोड़ MSME रजिस्टर्ड हैं."

Budget Session 2024: मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा: राष्ट्रपति

संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "बीते वर्षों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना किया. ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया."

युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान, गरीबों के विकास पर खड़ी विकसित भारत की 'भव्य इमारत': राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मेरी सरकार का मानना है कि विकसित भारत की 'भव्य इमारत' चार मजबूत स्तंभों – युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान, गरीबों के विकास पर खड़ी हो.

Budget Session 2024: विकास की धारा से कटे लोगों पर मेरी सरकार ने ध्यान दिया: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मेरी सरकार ने उनकी भी सूद ली है जो अब तक विकास की धारा से दूर थे. आदिवासियों को बहुत लाभ हुआ है. आदिवासी परिवारों के पोषण के लिए मिशन की शुरुआत हुई है."

Budget Session 2024: सीमा पर बसे गांवों के लिए वाइव्रेंट विलेज योजना की शुरुआत: राष्ट्रपति

देश की सीमा पर बसे गांव को पहले देश का अंतिम गांव कहा जाता था, मेरी सरकार ने उसे देश का पहला गांव बनाया है. इन गांवों के विकास के लिए वाइव्रेंट विलेज योजना की शुरुआत की है.

Budget Session 2024: हमारी सेना 'जैसे का तैसा' जवाब देती है: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं आज 'जैसे को तैसा' की नीति के साथ जवाब दे रही हैं. जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा का वातावरण है. आज वहां हड़ताल का सन्नाटा नहीं, भीड़भाड़ बाजार की चहल-पहल है. नॉर्थ-ईस्ट में अलगाववाद की घटनाओं में भारी कमी आई है."

Uttar Pradesh: प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी

उत्तर प्रदेश में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था का पद संभाल रहे प्रशांत कुमार को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है.

Budget Session 2024: 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद 13 लाख भक्तों ने अयोध्या धाम में दर्शन किए: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ''पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता है. पूर्वोत्तर क्षेत्र में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. अंडमान द्वीप समूह और लक्षद्वीप को लेकर लोगों में उत्साह है. 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद लगभग 13 लाख भक्तों ने अयोध्या धाम में दर्शन किए हैं.

Budget Session 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण का अंग्रेजी अंश पढ़ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Budget Session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की दस बड़ी बातें

  • राम मंदिर का सदियों पुराना लोगों का इंतजार पूरा हुआ.

  • भारत की सेना में पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का शुरुआत हुई है.

  • तीन तलाक के खिलाफ बनाए गए कड़े कानून

  • वन रैंक वन पेंशन का चार दशकों से इंतजार था जो पूरा हुआ.

  • कोरोना और जंगों के बीच महंगाई पर सरकार ने रखी काबू

  • ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत

  • 31 करोड़ महिलाओं को सरकार ने दिया लोन

  • सात लाख तक की आय पर नहीं लगता कोई टैक्स

  • पर्यटन क्षेत्र में युवाओं के रोजगार का अवसर

  • आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने की योजनाएं

रामगढ़ - कन्याकुमारी होलीडे स्पेशल ट्रेन दुर्घटनागस्त, राहत बचाव कार्य जारी

रामगढ़ - कन्याकुमारी होलीडे स्पेशल ट्रेन झारखंड के हटिया यार्ड में दुर्घटनागस्त हो गई. इस दुर्घटना में ए-1और एस- 7 बोगियां ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं. इनमें यात्रियों के गम्भीर रूप से घायल होने एवं कुछ यात्रियों की मौत की भी जानकारी है. राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.

हेल्पलाइन नम्बर : -

हटिया - 0651 2788683

0651 2600091

राँची - 0651 2460488

0651 2461404

0651 2787099

0651 2461919

मुरी - 0651 2787337

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रांची में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सीएम आवास, राजभवन, ED कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू

रांची के एसपी सिटी राजकुमार मेहता ने कहा, "सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखते हुए हमने पर्याप्त बलों की तैनाती की है. मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, ED कार्यालय सभी जगहों पर धारा 144 लगाई गई है."

जबलपुर में सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का एलान

भोपाल में कैबिनेट ब्रीफिंग में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जबलपुर में (केंद्रीय मंत्री) नितिन गडकरी ने लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की सड़कों की घोषणा की है."

ED अधिकारियों की टीम सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंची

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची.

रांची सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ( ईडी) की टीम बुधवार दोपहर एक बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची. दस वाहनों से ईडी के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे हैं. ईडी की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी है. सीएम आवास में पहुंचने के बाद ईडी के अधिकारियों ने सीएम से पूछताछ शुरू कर दी है

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बोलीं प्रिंयका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में लोकतंत्र को जिस तरह से कुचला गया है, वह पूरे देश के सामने है. देश की जनता देख रही है कि एक नगर तक की व्यवस्था में भी विपक्ष और जनता की आवाज को खुलेआम दबाया जा रहा है. अगर स्थानीय निकायों में वे इस हद तक जा सकते हैं तो राज्य और केंद्रीय चुनावों में जनता भरोसा कैसे करे? जनता में भारी पैमाने पर संदेह व्याप्त हो रहा है."

Bengal: BJP को अगर कोई हरा सकता है तो वह तृणमूल कांग्रेस ही है: सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "मैं राजनीति के लिए कम आती हूं लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरु कर देते हैं. BJP के साथ हमारी लड़ाई चलेगी, हम अकेले ही लड़ेंगे. BJP को अगर कोई हरा सकता है तो वह तृणमूल कांग्रेस ही है."

8-10 नक्सली मारे गए, नक्सलियों के कोर इलाके में लगाया कैंप: एसपी किरण चौहान

बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सली हमले में 3 सीआरपीएफ जवानों की शहाहत और 15 के घायल होने की घटना पर सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया, "मुठभेड़ में 8-10 नक्सली मारे गए और लगभग 20-30 नक्सली घायल हुए हैं. हमने नक्सलियों के कोर इलाके में कैंप स्थापित किया है."

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले

संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "राष्ट्रपति का भाषण केवल पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ के बारे में था. यह एक प्रचार था, यह पीएम मोदी के लिए था और एक राजनीतिक भाषण था. राष्ट्रपति के अभिभाषण में रोजगार से जुड़ा कुछ नहीं था. यह गरीबों को फंसाने का एक दस्तावेज था."

राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद स्वाति मालीवाल बोलीं

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज मेरे लिए बड़ा दिन है. आज मैंने शपथ ली कि मेरा जीवन देश को समर्पित होगा. मैं एक कार्यकर्ता हूं, और मैं हमेशा एक कार्यकर्ता रहूंगा. मैं हमेशा जमीनी स्तर से मुद्दों को उठाऊंगी. अगर विपक्ष के सभी सांसद निलंबित कर दिए जाएंगे तो सरकार पर सवाल कौन उठाएगा. इसलिए विपक्षी सांसदों को निलंबित करना एक दुखद बात है."

Gyanwapi Case | हिंदू पक्ष को 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की इजाजत दी गई है, जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्था करनी होगी: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन

Jharkhand: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने ST/SC थाने में ED के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई

Umar Khalid: उमर खालिद की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने 1 फरवरी को सुनवाई के लिए कहा है

सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद की जमानत अर्जी पर अब कल (1 फरवरी) को सुनवाई करने के लिए कहा है. आज इस मामले पर सुनवाई नहीं हुई है. जब पीठ ने कहा कि वह मामले को कल के लिए रख रही है, तो वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह कल संविधान पीठ की सुनवाई में व्यस्त रहेंगे. पीठ ने कहा, "हम देखेंगे."

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी 2 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे: AAP

Paytm: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी कस्टमर खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा/टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है

Jharkhand News: झारखंड में राजभवन पहुंचे सत्तापक्ष के विधायक

गुजरात के वडोदरा के एकलबारा गांव में स्थित एक निजी कंपनी में विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई, दो घायल हो गए हैं

Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, रूस और यूक्रेन ने 195-195 युद्धबंदियों को एक्सचेंज किया है- एपी की रिपोर्ट

Jharkhand Live News Updates: रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.

Jharkhand Live News Updates: डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी पहुंचे सीएम हाउस

Jharkhand Live News Updates: रांची में राजभवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Jharkhand Live News Updates: सत्ता पक्ष के विधायकों को राज्यपाल ने 9 बजे मिलने का समय दिया है

Jharkhand Live News Updates: इस्तीफे के कयासों के बीच राजभवन पहुंचे हेमंत सोरेन

Jharkhand Live News Updates | झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन ने परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को JMM विधायक दल के नेता के रूप में चुना: कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर

Jharkhand Live News Updates | JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में है सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं...चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे...हमारे पास पर्याप्त संख्या है...''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jan 2024,08:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT