Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023, लोकसभा में 1 अगस्त को होगा पेश

दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023, लोकसभा में 1 अगस्त को होगा पेश

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में 1 अगस्त को होगा पेश</p></div>
i

दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में 1 अगस्त को होगा पेश

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023, लोकसभा में अमित शाह करेंगे पेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 ' को पेश कर सकते हैं.

1 अगस्त को लोकसभा में होने वाले कामकाज की बिजनेस लिस्ट में इस विधेयक को शामिल किया गया है. लोकसभा की बिजनेस लिस्ट में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023' को शामिल किए जाने के बाद आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया है कि सरकार सबसे पहले इस महत्वपूर्ण बिल को लोकसभा में पेश करने जा रही है.

दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े इस विधेयक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई गई देशव्यापी मुहिम और कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों के उनके साथ आने के बावजूद सांसदों की संख्या के आधार पर इसका लोकसभा से पारित होना तय है.

हालांकि, राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बावजूद सरकार के रणनीतिकारों को यह भरोसा है कि वो मानसून के इसी सत्र के दौरान लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी इस बिल को पारित करवा लेगी.

Lok Sabha Updates | सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 आज लोकसभा में होगा पेश 

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में और संशोधन करने के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे.

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

सावन महीने के चौथे सोमवार के अवसर पर देश-भर के कई मदिरों में पूजा-अर्चना की गई. यूपी के बरेली में हाइवे पर मुहर्रम जुलूस निकाल रहे लोगों के साथ कांवरियों के समूह के आमने-सामने आने के एक दिन बाद "कर्तव्य में लापरवाही" के लिए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी कैम्प में टकराव में कम से कम पांच की मौत.

आज केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव राज्यसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

  • सावन महीने के चौथे सोमवार के अवसर पर देश-भर के कई मदिरों में पूजा-अर्चना की गई.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव राज्यसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

  • केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन के लिए अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

  • जम्मू-कश्मीर में देर रात घुसपैठ की कोशिश, एक की मौत, तलाशी अभियान जारी

  • दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए. 

Monsoon Session | लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 होगा पेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिए आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे.

Jammu-Kashmir|अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया

आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया है. इलाके में तलाशी जारी है- बीएसएफ

Palestine | लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुई भारी झड़पों में कम से कम पांच लोग मारे गए

न्यूज एजेंसी अल जजीरा ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार को लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुई भारी झड़पों में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.

दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन के पास लेबनान के सबसे बड़े फ़िलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुई झड़पों के परिणामस्वरूप, सात लोग घायल भी हो गए.

Monsoon Session|अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में होगा पेश

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन के लिए अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

Uttar Pradesh |"कर्तव्य में लापरवाही" के लिए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया

उत्तर प्रदेश के बरेली में राजमार्ग पर मुहर्रम जुलूस निकाल रहे लोगों के साथ कांवरियों के समूह के आमने-सामने आने के एक दिन बाद "कर्तव्य में लापरवाही" के लिए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.

Tamil Nadu| मदुरै जिले के थिरुमंगलम के पास एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई- मदुरै एसपी शिव प्रसाद

RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की गोलीबारी, 4 की मौत - रिपोर्ट 

पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है- पश्चिमी रेलवे

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के आरपीएफ जवान ने 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी- अधिकारी

जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में एएसआई समेत 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है- RPF

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

संसद में पेश किया जाने वाला अध्यादेश अलोकतांत्रिक,  यह न सिर्फ देश के संविधान के खिलाफ - आप सांसद राघव चड्ढा

आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, "आज संसद में पेश किया जाने वाला यह अध्यादेश अलोकतांत्रिक है. यह न सिर्फ देश के संविधान के खिलाफ है, बल्कि दिल्ली के 1.2 करोड़ लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी समझ गई है कि दिल्ली में उनका अस्तित्व खत्म हो गया है. हाईकमान ने दिल्ली सरकार को बर्बाद करने के लिए यह फैसला लिया है''

Sensex News | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161.3 अंक गिरकर 65,998.90 पर; निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 19,597.60 पर आ गया

Parliamnet Updates | कांग्रेस नेता सोनिया गांधी संसद पहुंचीं.

हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो...मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं - कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो...मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं...बीजेपी और इसके गठबंधन के घटक दल को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां के हालात का जायजा लेना चाहिए - कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली

Jet Airways | विजेता बोलीदाता जालान-कलरॉक कंसोर्टियम का कहना है कि विमानन नियामक डीजीसीए ने जेट एयरवेज के एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र को नवीनीकृत किया है.

INDIA गुट के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल संसद भवन के कमरा नंबर 53 में INDIA दल के नेताओं को उनकी मणिपुर यात्रा के बारे में जानकारी दे रहा है

पुलिस टीम ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस की उस बोगी का निरीक्षण किया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी की थी जिसमें आज चार लोगों की मौत हो गई थी.

Manipur Violence |"मणिपुर को राजनीतिक एजेंडे की जरूरत नहीं है, इसे 'मलहम' की जरूरत है"- मनोज कुमार झा

राज्यसभा सांसद (RJD) मनोज कुमार झा कहते हैं, "मणिपुर को राजनीतिक एजेंडे की जरूरत नहीं है, इसे 'मलहम' की जरूरत है... छात्रों का करियर दांव पर है, इंटरनेट बंद है और अफवाहें फैल रही हैं...बैठक में हम अपनी चिंताओं को रखेंगे और फिर कार्यवाही शुरू होगी."

अभिनेता-डांसर नोरा फतेही ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसौदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया.

हम पहले दिन से चर्चा चाहते हैं. उन्हें (विपक्ष को) बातचीत करने से कौन रोक रहा है? - अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, "मैं उनसे संसद के अंदर आने और चर्चा में भाग लेने का अनुरोध करता हूं. हम पहले दिन से चर्चा चाहते हैं. उन्हें (विपक्ष को) बातचीत करने से कौन रोक रहा है?... वे केवल चर्चा से भागते हैं."

उनमें हिस्सा लेना...इससे साफ पता चलता है कि वे राजनीति कर रहे हैं...''

'अविश्वास प्रस्ताव' पर चर्चा शुरू न करके सरकार संसद का अपमान कर रही है'- अधीर रंजन चौधरी

मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है

मृतक एएसआई टीकाराम मीणा के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के लिए 20,000 रुपये, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी के रूप में 15 लाख रुपये और सामान्य बीमा योजना के रूप में 65,000 रुपये दिए जाएंगे - पश्चिम रेलवे

Monsoon Session | कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, मनोज झा, अमरेंद्र धारी सिंह, प्रमोद तिवारी, इमाम प्रतापगढ़ी, संदीप पाठक, राजीव शुक्ला, के केशव राव, वद्दीराजू रवि चंद्रा, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, रंजीत कुमार ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया.

I.N.D.I.A पार्टियों के नेता राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेंगे

I.N.D.I.A पार्टियों के नेता राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेंगे और मांग करेंगे कि मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर की जमीनी हकीकत बताने के लिए अपने संबंधित सदन में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए- सूत्र

"हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो" - पीयूष गोयल

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल का कहना है, "हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो. वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है." लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं''

Monsoon Session | राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

NCW | राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट किया, "एनसीडब्ल्यू की टीम अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ कोलकाता में है और राजनीतिक गुंडों द्वारा एक महिला के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट, छेड़छाड़ और नग्न परेड कराने के भयावह मामले की जांच के लिए हावड़ा जा रही है. उसके बाद मालदा के लिए रवाना होगी."

Mumbai | पश्चिमी रेलवे पुलिस कमिश्नर का कहना है, "वह (आरपीएफ कांस्टेबल, चेतन कुमार) ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और अपना धैर्य खो बैठे थे...कोई बहस नहीं हुई."

DK शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कर्नाटक HC के आदेश में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर रोक लगाने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.

Indigo Flight Landing | तकनीकी कारणों से इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई, 154 यात्री थे सवार थे

त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 613 ​​की तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 154 यात्री सवार थे.

Monsoon Session | लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Patna News | पूर्व मुखिया निलेश मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना में दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में पूर्व मुखिया निलेश मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली. पुलिस जांच में जुटी चार थे अपराधी. बीजेपी के नेता हैं निलेश मुखिया. वर्तमान में पार्षद पति नीलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह 22बी के वार्ड पार्षद है

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में NDA सांसदों की बैठक हो रही है - मंत्री अर्जुन मुंडा

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में NDA सांसदों की बैठक हो रही है. संवाद सांसदों की भूमिका के लिए एक रचनात्मक पक्ष है. इससे सांसदों को और बल मिलेगा- PM मोदी की NDA सांसदों से मुलाकात पर जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा

दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 56 मामले सामने आए. इसी अवधि में मलेरिया के 11 मामले भी सामने आए.दिल्ली में लगातार तीसरे हफ्ते चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया: दिल्ली नगर निगम

Delhi Excise Policy |राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर ED को नोटिस जारी किया

राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर ED को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट इस अर्जी पर 4 अगस्त को सुनवाई करेगी.

Monsoon Session |रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दिया वनडे भारत का डेटा 

चालू वित्तीय वर्ष, 2023-24 (जून 2023 तक) के दौरान, वंदे भारत ट्रेनों का कुल उपयोग 99.60% रहा है. 24 जुलाई, 2023 तक, भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर 50 वंदे भारत सेवाएं संचालित की जा रही हैं. केरल सहित भारत के प्रत्येक राज्य में ब्रॉड गेज (बी.जी.) विद्युतीकृत नेटवर्क है, वंदे भारत सेवा प्रदान की गई है. आगे, परिचय वंदे भारत सहित ट्रेनों की संख्या परिचालन व्यवहार्यता, यातायात औचित्य आदि के आधार पर की जाती है और यह एक सतत प्रक्रिया है- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री, राज्यसभा

ITR | कल (30 जुलाई) तक 6.13 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए हैं: आयकर विभाग, भारत सरकार

केंद्र ने एम्स-दिल्ली से पीएचडी विद्वानों, अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करने वाले वैज्ञानिकों की अवधि छह साल तक सीमित करने को कहा

Manipur Viral Video| मणिपुर हिंसा मामले में कुकी पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंसाल्वेस ने सीबीआई जांच का विरोध किया और सेवानिवृत्त डीजीपी वाली एसआईटी से जांच की मांग की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मणिपुर के किसी भी अधिकारी को शामिल न करने की मांग की है.

Bihar | लालू प्रसाद यादव कई चुनाव हार चुके हैं, उन्हें अब आराम करना चाहिए - बिहार BJP प्रमुख

बिहार BJP प्रमुख सम्राट चौधरी ने कहा कि, "JDU ने लालू प्रसाद यादव को 'अपराधी' के रूप में अधिसूचित किया था, इसलिए मैं उनकी टिप्पणी पर क्या कह सकता हूं? वह कई चुनाव हार चुके हैं, उन्हें अब आराम करना चाहिए."

UP | स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी मस्जिद पर सीएम योगी के बयान का किया पलटवार 

ज्ञानवापी मस्जिद है इसलिए प्रकरण अदालत में गया है. जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता तब तक इस तथ्य को कोई बदल नहीं सकता, जब तक अदालत से फैसला नहीं आ जाता है उस पर कोई भी सकारात्मक या नकारात्मक बयान नहीं देना चाहिए. सीएम योगी अदालत से बड़े नहीं है, उन्हें अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

Rajya Sabha Updates |सदन में मणिपुर पर चर्चा शुरू होने के कुछ ही देर बाद राज्यसभा दोपहर 03:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Manipur viral video |पुलिस को जीरो एफआईआर दर्ज करने में 14 दिन क्यों लगे - CJI

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से पूछा कि पुलिस को जीरो एफआईआर दर्ज करने में 14 दिन क्यों लगे.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कहना है कि सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. यह अदालत स्थिति पर नजर रख सकती है. उन्होंने आगे कहा, यहां या वहां से आने वाली कोई भी चीज खतरनाक होगी.

कानपुर के स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू से की हत्या

कानपुर के एक स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी है. ये मामला कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र स्थित न्यू आजाद नगर इलाके का है जहां के प्रयाग इंटर काॅलेज में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. स्कूल प्रबंधक जब बच्चे को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था जिसका बदला लेने के लिए एक छात्र ने दूसरे की हत्या कर दी.

संसद में विपक्षी दलों का विरोध, जयशंकर बोले- आप किस तरह के 'INDIA'?

Parliament Monsoon Session | संसद में विपक्षी दलों के विरोध पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "यदि आप 'INDIA' होने का दावा करते हैं, और आप भारतीय राष्ट्रीय हित को सुनने के लिए तैयार नहीं है, तो आप किस तरह के INDIA हैं?"

Delhi Ordinance का विरोध करना गलत: संदीप दीक्षित

Delhi Ordinance | कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "यह बिल पास भी होना चाहिए. दिल्ली का जो दर्जा है उस हिसाब से इस बिल को पास होना चाहिए, जिसमें कोई गलत बात नहीं है. अगर दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं. यह अध्यादेश उन्हीं शक्तियों का बंटवारा उसी तरह कर रहा है, जो दिल्ली की संवैधानिक संशोधन और दिल्ली अधिनियम की मूलभावनाओं में था. इसलिए इस बिल का विरोध करना गलत है."

Haryana Nuh Clash: ANI के मुताबिक, हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच हुई झड़प

हरियाणा के नूह में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद जिले में 2 अगस्त तक इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है.

नूंह में प्रदर्शनकारियों, उपद्रवियों, आंदोलनकारियों और असामाजिक तत्वों द्वारा तीव्र सांप्रदायिक तनाव, मानव जीवन और संपत्ति के लिए खतरा की स्थिति पैदा करने के साथ-साथ सार्वजनिक शांति भंग की गयी है.
गृह मंत्रालय, हरियाणा

आदेश की कॉपी

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हरियाणा: नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

मुंबई में 31 जुलाई तक 2318.8 मिमी से अधिक मौसमी बारिश हुई है, आज 14:30 बजे सांताक्रूज़ वेधशाला में 0.4 मिमी बारिश दर्ज़ की गई: IMD

Ranchi | 74वें 'वन महोत्सव कार्यक्रम' में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "हमने लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है, अगर वे ऐसा करते हैं तो हम उन्हें इसके लिए पुरस्कार देने की कोशिश करेंगे."

TMC ने गैरकानूनी काम किया: सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में पारित मणिपुर प्रस्ताव पर पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष और BJP विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "मैंने सदन के अंदर भी कड़ा विरोध किया और बाहर भी प्रदर्शन करूंगा. यह एक विचाराधीन मामला है और यह सुप्रीम कोर्ट में है. उन्होंने (टीएमसी) गैरकानूनी काम किया है. हमारा वोट देने का अधिकार छीन लिया गया है."

विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा नहीं लेना चाहता: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा नहीं लेना चाहता. आज जब यह मुद्दा संसद में उठा तो विपक्ष चर्चा से भाग गया. विपक्ष के व्यवहार से दुखी हूं. मणिपुर उनके (विपक्ष) के लिए सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है. आज यह साबित हो गया कि वे मणिपुर मुद्दे पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे थे. यदि उन्हें वास्तव में परवाह होती, तो उन्होंने इस पर चर्चा की होती."

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिलेंगे हिमाचल प्रदेश के सीएम

शिमला | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "मैंने अंतरिम राहत के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. प्रदेश हित के लिए जो भी चीज होगी वो हम करेंगे."

Parliament Monsoon Session |लोकसभा- राज्यसभा की कार्यवाही 1 जुलाई 11 बजे तक के लिए स्थगित

Manipur Violence |खड़गे के नेतृत्व में 'INDIA' के 21 MP ने राष्ट्रपति से मिलने का मांगा समय

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भारत के राष्ट्रपति से मिलने के लिए INDIA गठबंधन के फ्लोर नेताओं और 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाने के लिए भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है.

UP में पिछले 6 साल में कभी कर्फ्यू नहीं लगा: योगी आदित्यनाथ

  • ANI को दिये इंटरव्यू में में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं अब 6 साल से अधिक समय से मुख्यमंत्री हूं. 2017 के बाद से राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है. पिछले 6 वर्षों में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया और सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए. हमने दिखावा या पाखंड का सहारा नहीं लिया. हर किसी ने ऐसा किया है. चुनाव लड़ने का अधिकार, और यदि वे सक्षम हैं, तो वे जीतेंगे. यदि हम सक्षम हैं, तो हम जीतेंगे, यदि हम नहीं हैं, तो हम हार जाएंगे. यदि व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी है और जीतने में सक्षम है, तो उसे जीतना चाहिए. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है. हम उन्हें इससे वंचित नहीं कर सकते. पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता मारे गए. हमने पश्चिम बंगाल में जो देखा, विपक्ष कैसे काम कर सकता था?''

  • मणिपुर मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मणिपुर में फिर से शांति बहाल होगी और वहां पर बीजेपी की सरकार जिस विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही थी वो तेजी से आगे बढ़ेगी."

  • उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "क्या मुझे उन लोगों की आरती करनी चाहिए जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी संपत्ति हड़प ली है? यूपी की जनता अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चाहती है."

  • अगर हम इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा तो हमें इसे ज्ञानवापी ही कहना चाहिए. मस्जिद के अंदर 'त्रिशूल' क्या कर रहा है? हमने तो इसे वहां नहीं रखा ना. अंदर सुरक्षा है, केंद्रीय बल हैं वहां एक 'ज्योतिर्लिंग' है, देवताओं की प्रतिमाएं हैं. आप इतिहास को तोड़-मरोड़ सकते हैं, लेकिन दीवारों पर मौजूद ऐतिहासिक साक्ष्यों को नहीं. मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष की ओर से भी यह प्रस्ताव आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उन्हें इसका समाधान निकालना चाहिए."

  • अगर किसी को इस देश में रहना है तो उसे अपने देश को सर्वोपरि मानना होगा.

एक अंतरराज्यीय बंदूक चलाने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा, "एक अंतरराज्यीय बंदूक चलाने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ और एक 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम था. उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रु. 10 अर्ध-स्वचालित, उच्च गुणवत्ता वाली पिस्तौलें बरामद की गईं. यह गठजोड़ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ था."

मणिपुर में जो हुआ, वो गलत था: प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम मणिपुर मुद्दे को लेकर पहले से ही गंभीर हैं. मैंने इस पर पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी कि जो कुछ हुआ वह गलत था और अब विधानसभा में इस तरह हंगामा करना गलत है. इन लोगों (विपक्ष) को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है."

सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती: राघव चड्ढा

दिल्ली| AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती. मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था और आज 11 दिन हो गए. अगर पिछले 11 कार्य दिवसों में से एक दिन भी मणिपुर पर चर्चा होती तो बाकी दिनों में विधायी कार्य हो सकते थे."

Bhubanesvar: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रायगढ़ा पुलिया ढहने से मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

Haryana: नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं

नूंह उपायुक्त ने आज रात 8:30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई. इससे पहले आज इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घटना के दौरान उपद्रव की तस्वीर

(फोटो: PTI)

वहां पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है. हमने केंद्र से भी बात की है. हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं, उन्हें बचाया जा रहा है.
अनिल विज, गृहमंत्री हरियाणा

नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा, "हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं. स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी."

वाहनों को किया गया आग के हवाले

(फोटो: PTI)

तेलंगाना: हैदराबाद में आज तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है.

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रायगढ़ा पुलिया के ढहने से मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए INDIA पार्टी के फ्लोर नेता कल सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में बैठक करेंगे.

Land for Job Scam | ED ने लालू परिवार की 6.02 करोड़ रुपये की 6 अचल संपत्तियां कुर्क की

ANI के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीशा भारती, दामाद विनीत यादव, शिव कुमार यादव (बेटी हेमा यादव के ससुर), एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स ए के इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की 6.02 करोड़ रुपये की अनंतिम रूप से 6 अचल संपत्तियां कुर्क की हैं.

ईडी ने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व और नियंत्रण वाली दोनों कंपनियां शामिल हैं.

Jaipur-Mumbai Express train firing case | आरोपी RPF कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज

Jaipur-Mumbai Express train firing case | मुंबई GRP ने कहा, "बोरीवली जीआरपी में आरोपी RPF कांस्टेबल चेतन कुमार के खिलाफ IPC की धारा 302, आर्म्स एक्ट और रेलवे पुलिस एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई."

ओडिशा: भुवनेश्वर में आज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार भुवनेश्वर में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है.

Shraddha Walker Murder Case | श्रद्धा की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा, "आज 7 लोगों के बयान रिकॉर्ड हुए जिसमें श्रद्धा के पिता का बयान सबसे महत्वपूर्ण था, लेकिन आज जब उनका बयान रिकॉर्ड हो रहा था, तब उसी दौरान वह भावुक हो गए, इसलिए उनका बयान नहीं रिकॉर्ड हो पाया. अब अगली तारीख 5 अगस्त है."

Wrestling Federation of India Election: रिटर्निंग ऑफिसर जम्मू-कश्मीर HC के पूर्व CJ महेश मित्तल कुमार ने कहा, "अध्यक्ष के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन और उपाध्यक्ष के लिए छह उम्मीदवार हैं."

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

पीएम से मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की स्थिति और राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई है."

चंडीगढ़: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की.

Manipur Violence: अगर पीएम संसद में आयें तो हम चर्चा के लिए तैयार- केसी वेणुगोपाल

Parliament Session | कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "पिछले 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है. लेकिन अब तक पीएम मोदी ने केवल एक बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. हम किसी भी चर्चा के लिए तैयार हैं, आज हमने सभापति (राज्यसभा) से कहा कि अगर पीएम संसद में आने के लिए तैयार हैं, हम चर्चा के लिए तैयार हैं."

कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की.

CBI-ED को लालू परिवार के खिलाफ JDU नेताओं ने दिये सबूत: सम्राट चौधरी

RJD प्रमुख लालू प्रसाद, परिवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा संपत्ति कुर्क करने पर बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "JDU नेताओं ने (लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ) सबूत दिए हैं और CBI और ED ने कार्रवाई की है."

आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह

Ind Vs IRL T20 Series: चोट के कारण टीम इंडिया से भारत चल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गयी है. बीते दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संकेत दिये थे कि बुमराह जल्द ही मैदान में दिख सकते हैं और कुछ वैसा ही हुआ है.

BCCI ने ट्वीट कर बताया है कि आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. टी 20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, सूर्य कुमार यादव सहित तमाम खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.

टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, डब्ल्यू सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

Lok Sabha Election 2024: AICC मुख्यालय में 3 अगस्त को कांग्रेस की बैठक, खड़गे-राहुल रहेंगे मौजूद 

2024 के चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए केरल कांग्रेस के नेताओं की बैठक 3 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ दिल्ली में AICC मुख्यालय में होगी.

Haryana Nuh Violence: शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखें लोग- भूपिंदर सिंह हुड्डा

नूंह हिंसा पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं."

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मेवात की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों से हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं. कृपया भाईचारा, सद्भाव और शांति बनाए रखें."

Haryana Nuh Violence: CM खट्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील

DPR हरियाणा की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी पक्षकार शांति बनाए रखें. सभी विषय बातचीत और संवाद से हल हो सकते हैं. हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलकर सभी नागरिक प्रदेश और समाज हित में योगदान दें.

मणिपुर की स्थिति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया.

Delhi Ordinance: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023  मंगलवार (1 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पेश करेंगे.

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे की हो गिरफ्तारी: छगन भुजबल

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने महात्मा गांधी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे की गिरफ्तारी की मांग की

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद उधम सिंह, शहीद भगत सिंह और शहीद करतार सिंह सराभा जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भारत रत्न की मांग की.

Haryana Nuh Violence: दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- मनोहर लाल खट्टर

नूह हिंसा पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा, "आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Maharashtra | Firing incident in Mumbai-Jaipur Superfast Express: पश्चिम रेलवे ने कहा कि घटना की व्यापक जांच करने के लिए ADG (RPF) की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेट गठित की गई है.

पीएम मोदी पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के 48 एनडीए सांसदों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

दिल्ली |NDA बैठक पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "यह गठबंधन पिछले 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है और एनडीए की 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने ये बैठक की है."

दिल्ली |NDA की बैठक पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, "हम जनता के बीच जाएंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे. बैठक में 2024 चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2023,07:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT