Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, 5 और नामों का ऐलान

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, 5 और नामों का ऐलान

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, 5 और नामों का ऐलान</p></div>
i

Breaking: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, 5 और नामों का ऐलान

(फोटो: फोटो)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को तलब किया है.

AIIMS, दिल्ली की एक स्टडी के मुताबिक शून्य से सात दिनों के बीच, छोटी अवधि के लिए भी, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के संपर्क में आने से इमरजेंसी वार्ड में जाने वालों की संख्या में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो चिंताजनक है.

टाटा मोटर्स ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम के खिलाफ सिंगुर ऑटोमोबाइल विनिर्माण सुविधा केस जीत लिया है और ब्याज सहित 766 करोड़ रुपये की वसूली करेगी.

सोमवार (30 अक्टूबर) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर

  • PM Modi ने गुजरात के एकता नगर में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह में हिस्सा लिया

  • दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकता की शपथ दिलाई.

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला आज, कोलकाता में होगा मैच.

  • मराठा आंदोलन हिंसक हुआ: 2 MLA और पूर्व मंत्री का घर फूंका, NCP ऑफिस भी आग के हवाले

Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

(फोटो- पीटीआई)

Andhra Pradesh: विजयनगरम में मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हुआ. 29 अक्टूबर को हुई थी ट्रेन दुर्घटना, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी.

Weather Updates: मुंबई शहर में AQI का स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Delhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Uttar Pradesh: कानपुर में AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में है. सुबह-सुबह शहर में धुंध देखा गया.

PM Modi ने गुजरात के एकता नगर में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह में हिस्सा लिया

Arvind Kejriwal को ED द्वारा समन भेजने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

ED द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे उनका कैसे एक के बाद दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद बेल भी नहीं हुई... जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटता हो तो पता है कि आशीर्वाद किसका था और किसके कहने पर यह भ्रष्टाचार हो रहा था."

Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहें.

Maharashtra: MP/MLA कोर्ट ने 2017 से जुडे़ केस में BJP विधायक को दोषी ठहराया

सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने 2017 के एक मामले में महाराष्ट्र बीजेपी विधायक तमिल सेल्वन को दोषी ठहराया है. कोर्ट ने इस मामले में तमिल सेल्वन और अन्य को 6 महीने की सजा दी है और आरोपियों को 13,500 रुपये जुर्माना भरने का भी निर्देश दिया है.

BJP विधायक बीएमसी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, जो 2017 में मुंबई के सायन कोलीवाड़ा इलाके में कुछ इमारतों में पानी और बिजली की आपूर्ति बंद करने आए थे.

Rajasthan बीजेपी कोर ग्रुप की दिल्ली में मीटिंग

बीजेपी राजस्थान कोर ग्रुप की आज दिल्ली में बैठक होगी. इसमें राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. समेत बीजेपी नेता शामिल हो रहे हैं. जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और कैलाश चौधरी.

Israel-Hamas War: इजरायल PM ने कहा- "जब तक हम बर्बर लोगों से लड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे"

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान देते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा की गई भयावहता हमें याद दिलाती है कि जब तक हम बर्बर लोगों से लड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे, हम बेहतर भविष्य और सभ्य दुनिया के वादे को साकार नहीं कर पाएंगे.

PM Modi ने कहा-"दुनिया भारत की सराहना कर रही, हमें गर्व है"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. लौह पुरुष को उनकी 148वीं जयंती पर याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमेशा उनकी सेवा का ऋणी रहेगा.

आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं. इन 25 वर्षों में हमें समृद्ध बनना है, विकसित बनना है.
नरेंद्र मोदी, PM

(फोटो- पीटीआई)

नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया भारत की सराहना कर रही है. हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर गर्व है. हमें गर्व है कि जब दुनिया युद्ध और अन्य संकटों का सामना कर रही है, तब भी हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं. हमें गर्व है कि हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाले हैं.

ED ने ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों सहित पंजाब में तलाशी ली- रिपोर्ट

-

Rajasthan: कांग्रेस नेता सचिन पायलट का आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. उससे पहले जयपुर में समर्थकों ने सचिन पायलट स्वागत किया.

Andhra Pradesh High Court ने कौशल विकास मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी- उच्च न्यायालय के वकील सुनकारा कृष्णमूर्ति

कर्नाटक में ज्वैलर्स से जुड़े कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार को कर्नाटक के तटीय जिले दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में ज्वैलर्स के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि आईटी छापे उडुपी शहर, करकला, कुंडापुरा, पदुबिद्री, ब्रह्मवर, पुत्तूर और अन्य स्थानों पर मारे गए.

छापे प्रतिष्ठित सोने के आभूषणों की दुकानों पर मारे जा रहे हैं, जिनकी तटीय कर्नाटक जिलों में कई शाखाएं हैं.

सुबह एक साथ छापेमारी की गई और अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं.

अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.

इससे पहले 12 अक्टूबर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों में ज्वैलर्स के कार्यालयों और आवासों के 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.आयकर विभाग को बेंगलुरु में छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपये नकद मिले थे.सूत्रों ने दावा किया कि इस नकदी का इस्तेमाल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए किया जाना था.

(इनपुट-IANS)

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपने फोन निर्माता से "राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी मिली थी."

दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा.

रघुबर दास ने भुवनेश्वर में एक विशेष समारोह में ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Supreme Court ने कहा- 'सभी राजनीतिक फंडिंग डेटा को साझा किया जाना जारी रखा जाना चाहिए'

सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग को 2019 का अंतरिम आदेश याद दिलाया, जिसमें कहा गया था कि चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों को मामले में एक सीलबंद कवर में ECI को सभी जानकारी का खुलासा करने की जरूरत है.

चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि उनके पास केवल वह सीलबंद लिफाफा है, जो 2019 में जमा किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट किया कि डेटा इकट्ठा करने के बारे में अंतरिम आदेश जारी रहेगा.

Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की कीमत में भारी गिरावट

X कॉर्प का कीमत गिरकर 19 अरब डॉलर हो गई है. एलन मस्क ने पिछले साल इसे 44 अरब डॉलर में खरीदा था. अब इसका मूल्यांकन आधे से भी कम है.

The Verge के मुताबिक X के कर्मचारियों को सोमवार को इक्विटी प्रदान की गई. यह कीमत मस्क की मूल खरीद कीमत से 55 प्रतिशत की भारी गिरावट है.

(Inputs: IANS)

मुकेश अंबानी को 4 दिन में तीसरा जान से मारने की धमकी वाला मिला मेल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को सोमवार को 400 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला है. पिछले चार दिनों में अंबानी को ऐसा तीसरा मेल आया है.

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक अंबानी को 27 अक्टूबर से एक ही ईमेल आईडी से धमकी भरे मेल मिल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी धमकी भरे ईमेल में फिरौती की मांग की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि तीनों ईमेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए हैं और भेजने वाले की पहचान शादाब खान के रूप में की गई है. अधिकारियों ने कहा कि ईमेल बेल्जियम से भेजे गए थे.

अधिकारी अब ईमेल आईडी की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं, यह अनुमान लगाते हुए कि ईमेल किसी फर्जी पहचान के जरिए भेजे गए होंगे. वे उक्त ईमेल पते के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बेल्जियम के ईमेल सेवा प्रदाताओं से भी संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं.

राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भूतेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह नोटिस सभी को मिलेगा. अगर 140 करोड़ लोग नाराज हैं तो क्या सरकार उन सभी को जेल भेजेगी?"

गहलोत से ना कोई मनभेद और मतभेद: सचिन पायलट

टोंक, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हमारा (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है. हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है. जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन लीड करेगा. अभी हम सब पार्टी को जीताने की कोशिश में लगे हुए हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला

(फोटो: PTI)

फोन हैक कराने का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और गलत : रविशंकर प्रसाद

विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार पर अपना फोन टेप करवाने के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार पर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और गलत हैं, इन नेताओं को एप्पल से सफाई मांगनी चाहिए कि यह किस तरह का मैसेज है और कंपनी के जवाब से असंतुष्ट होने पर एफआईआर करवानी चाहिए.

विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में बीजेपी मुख्यालय में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन नेताओं को एफआईआर करने से कौन रोक रहा है ? यह क्या मैसेज है और क्यों भेजा गया है, इसके बारे में तो एप्पल कंपनी ही सफाई दे सकती है ?

शशि थरूर तो स्वयं आईटी से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं, वह इस मामले में एप्पल कंपनी से क्लेरिफिकेशन क्यों नहीं मांगते हैं ?
रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी

राहुल पर साधा निशाना

प्रसाद ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये नेता एप्पल की सफाई से संतुष्ट नहीं होते हैं तो जाकर FIR करवाएं. प्रसाद ने इन नेताओं के आरोपों को राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के समान बताते हुए कटाक्ष किया कि यह इस तरह का मामला लग रहा है जैसे राहुल गांधी ने देश भर में हल्ला मचाया था कि पेगासस से उनके फोन की जासूसी हो रही है लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपना फोन जांच कमेटी को जांच के लिए देने को कहा तो उन्होंने नहीं दिया.

(इनपुट-IANS)

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में, एक्यूआई 327 पर

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 पर पहुंच गया.

धीरपुर में पीएम 2.5 के साथ एक्यूआई 404 पर था, जो 'गंभीर' श्रेणी में था. हालांकि, पूसा में, एक्यूआई ने पीएम 2.5 को 293 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया.

लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 306 पर था और पीएम 10 भी 'खराब' श्रेणी के तहत 201 पर था.

आईआईटी दिल्ली स्टेशन पर पीएम 2.5 320 पर था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जबकि पीएम 10 187 पर पहुंच गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में था.

मथुरा रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जिसमें पीएम 2.5 330 और पीएम 10 सांद्रता 259 'बहुत खराब' श्रेणी में थी.

सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को शहर की वायु गुणवत्ता और खराब होकर 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रहेगी, जिसमें पीएम 2.5 333 तक पहुंच जाएगा और पीएम 10 की सांद्रता 288 पर 'खराब' श्रेणी में आ जाएगी.

दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 और पीएम 10 की सघनता 349 रही, दोनों 'बहुत खराब' श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 249 'खराब' श्रेणी में और पीएम 10 की सघनता 155 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री अधिक है.

(इनपुट-IANS)

(फोटो: PTI)

यूपी के कारोबारी के बेटे के अपहरण के बाद महिला ट्यूशन टीचर ने की हत्या

एक चौंकाने वाली घटना में, एक व्यवसायी के 16 वर्षीय बेटे की मंगलवार को हत्या कर दी गई. वह सोमवार शाम से लापता था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशाग्र ट्यूशन के लिए सोमवार शाम 4 बजे घर से निकला था.

वह घर नहीं लौटा लेकिन रात करीब 9 बजे उसके परिवार को 30 लाख रुपये की फिरौती का पत्र मिला.

पुलिस को लड़के के पिता मनीष कनोडिया ने सूचित किया, जो आचार्य नगर में रहने वाले जाने-माने कपड़ा व्यवसायी हैं.

पुलिस ने जांच शुरू की और ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया. वह फजलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है.

उनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या की और फिर उसका शव फजलगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया.

पुलिस ने मंगलवार की सुबह किशोर का शव बरामद किया. जांच में पता चला कि कुशाग्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है.

इंस्पेक्टर रायपुर अर्चना गौतम ने बताया कि महिला टीचर और उसकी सहेली शादी कर घर बसाना चाहती थी. इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी और उसने अपहरण की योजना बनाई.

(इनपुट-IANS)

मिग-21 बाइसन विमान ने भरी आखिरी उड़ान, वायुसेना ने दी विदाई

एक युग के अंत के रूप में भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान को आखिरी बार भारतीय आसमान में उड़ाया गया. विमान को राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई के आसमान में देखा गया. वायु सेना के मुताबिक 30 अक्टूबर को इस अवसर को चिह्नित करने के लिए मिग-21 बाइसन ने आधुनिक फाइटर जेट सुखोई 30 एमकेआई के साथ उड़ान भरी. इस समारोह के दौरान तीनों सेनाओं के सैनिक मौजूद रहे.

PAK VS BAN LIVE SCORE: बांग्लादेश का स्कोर 5/1 (2 ओवर)

नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आये.

राहुल गांधी अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आये.

(फोटो: PTI)

Rajasthan: सचिन पायलट ने टोंक से नामांकन भरा

राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया. 

Maharashtra: मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर जस्टिस शिंदे समिति की रिपोर्ट कैबिनेट ने स्वीकार की

महाराष्ट्र में आज कैबिनेट की बैठक में मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर जस्टिस संदीप शिंदे समिति की अंतरिम रिपोर्ट को कैबिनेट ने स्वीकार कर लिया. बैठक में फैसला लिया गया कि मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कैबिनेट बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि पिछड़ा वर्ग आयोग मराठा समुदाय की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का आकलन करने के लिए ताजा डेटा जुटाएगा.

Apple Alert  | जांच के आदेश जारी, मामले की तह तक जाएंगे- एप्पल के अलर्ट पर अश्विनी वैष्णव की प्रतिक्रिया

विपक्ष के कुछ सांसदों को एप्पल की तरफ से मिले अलर्ट पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "कुछ सांसदों ने जो मुद्दा उठाया है कि उनके पास एप्पल से एक अलर्ट आया है. उसके बारे में मैं साफ करना चाहता हूं कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीर है, हम इस मुद्दे की तह तक जाएंगे. जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं."

"इस देश में हमारे कुछ आलोचक हैं जिनकी आलोचना करने की आदत हो गई है. ये लोग देश की उन्नति को पचा नहीं सकते. एप्पल ने 150 देशों में ये सूचना जारी की है. एप्पल के पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अनुमान के आधार पर ये सूचना भेजी है."
अश्विनी वैष्णव, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दमोह में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, फैक्ट्री मालिक और दो मजदूरों की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के दमोह में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर सामने आई है. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर इस हादसे में झुलस गए. कई मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल भी हैं. पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद है और लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. कई मजदूरों के फैक्ट्री में दबे होने की आशंका है. ये पटाख फैक्ट्री रिहाइशी इलाके में संचालित हो रही थी.

हादसे में फैक्ट्री मालिक और दो मजदूरों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं. हादसे के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

Uttarakhand | उत्तराखंड सरकार ने करवा चौथ सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

उत्तराखंड सरकार ने करवा चौथ के त्योहार पर 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की.

Chandrababu Naidu अपनी रिहाई के बाद राजमुंदरी जेल से बाहर आए

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू अपनी रिहाई के बाद राजमुंदरी जेल से बाहर आए. कौशल विकास घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है.

Manipur | संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में SDPO की गोली मारकर हत्या की

संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में SDPO की गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध उग्रवादियों ने पुलिस दल पर उस समय हमला किया जब वे मोरेह के ईस्टर्न शाइन स्कूल मैदान में एक हेलीपैड के प्रस्तावित निर्माण स्थल की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिजी के सुवा में आज शाम 4:40 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया

Delhi Pollution | दिल्ली का AQI 336 दर्ज

दिल्ली की हवा आज भी खराब बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

World Cup 2023, BAN vs PAK: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 205 रनों का लक्ष्य

विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 204 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन महमूदुल्लाह ने बनाए. उनके अलावा लिटन दास ने 45 औक कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हारिस रऊफ को 2, इफ्तिकार को 1 और ओसामा मीर को एक विकेट मिला. पाकिस्तान को जीत के लिए पचास ओवर में 205 रन बनाने हैं.

Delhi | दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए

-

Kashmir Accident| उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में खाई में गिरी गाड़ी, कम से कम 4 की मौत

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नवागाबरा इलाके में एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए.

Kerala Blast | केरल विस्फोट मामले का आरोपी डोमिनिक मार्टिन 29 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

केरल की अदालत ने कलामासेरी विस्फोट मामले के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को 29 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बारामूला जिले के वेलू क्रालपोरा में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गोली मारकर हत्या की.

PAK vs BAN |  पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, बांग्लादेश विश्व कप से बाहर

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 32.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस हार के साथ बांग्लादेश की टीम विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

Maratha Reservation | मराठा आरक्षण पर  1 नवंबर को सर्वदलीय बैठक

मराठा आरक्षण पर कल 1 नवंबर को राज्य सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सभी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे.

Madya Pradesh | BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में रोड शो किया

Rajasthan Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, 5 नाम शामिल 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2023,07:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT