Home News Breaking news राजस्थान में CM की रेस- वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', 25 विधायकों से मुलाकात
राजस्थान में CM की रेस- वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', 25 विधायकों से मुलाकात
Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.
क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
i
वसुंधरा राजे
फोटो: PTI
✕
advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
बड़ी खबरों की बात करें तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है. तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े तक पहुंच पाने में कामयाब रही. आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 19 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौसेना दिवस पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के नतीजे आज
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
नौसेना दिवस पर महाराष्ट्र में होंगे पीएम मोदी
Mizoram Assembly Elections: मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के नतीजे आज
मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. राजधानी आइजोल समेत तमाम मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
Cyclone 'Michaung': तमिलनाडु में चक्रवात 'माइचौंग' के चलते भारी बारिश
तमिलनाडु में चक्रवात 'माइचौंग' के चलते चेन्नई के कई हिस्सों में तेज भारी बारिश हुई है. ये चक्रवात तमिलनाडु के तट पर पहुंच चुका है.
मिजोरम चुनाव में 40 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू
मिजोरम विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
Mizoram Assembly Elections: शुरुआती आधे घंटे के रुझानों में ZPM आगे
शुरुआती आधे घंटे के रुझानों में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट आगे चल रही है. 13 सीटों के रुझानों में ZPM 7, MNF 4 और कांग्रेस-बीजेपी एक-एक सीट पर आगे चल रही है.
Mizoram Assembly Elections: शुरुआती एक घंटे के रुझानों में ZPM आगे
मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती एक घंटे के रुझानों में ZPM 15, MNF 8, कांग्रेस 3 और बीजेपी एक सीट पर आगे है.
Mizoram Assembly Elections: रुझानों में ZPM को बहुमत
मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती डेढ़ घंटे के रुझानों में ZPM को बहुमत मिला है. MNF 10, कांग्रेस 2 और बीजेपी एक सीट पर आगे है.
Share Market: शेयर मार्केट में बंपर उछाल
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट में बंपर उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स 1,000 अंक ऊपर चढ़कर फिलहाल 68,491 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 20,602 पर है.
BSP प्रमुख मायावती ने चुनाव परिणामों पर सवाल उठाए
नोएडा से नैनीताल घूमने गए HCL कंपनी कर्मचारियों की ट्रेवलर पलटी, 2 की मौत
नोएडा से नैनीताल घूमने गए HCL कंपनी कर्मचारियों का ट्रेवलर नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में दो महिलाकर्मियों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं. घायलों को हल्द्वानी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा होना बताया जा रहा है.
Mizoram Assembly Elections: ज़ोरम पीपल पार्टी ने 2 सीटें जीतीं
मिजोरम विधानसभा चुनाव में ज़ोरम पीपल पार्टी ने 2 सीटें जीत ली हैं और 26 सीटों पर आगे है. MNF 8 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 3 और कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
Parliament Session | देश ने नकारात्मकता को नकारा है- शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश ने नकारात्मकता को नकारा है... लोकतंत्र का ये मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नींव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच हैं. मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं... सदन में जो बिल रखे जाए उनपर गहन चर्चा हो... "
Parliament Session | विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित
IAF | भारतीय वायु सेना का विमान ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार, 2 पायलट की मौत
भारतीय वायु सेना के दो पायलट एक हादसे में मार गए हैं. एयर फोर्स का पिलाटस ट्रेनिंग विमान तेलंगाना के डिंडीगुल वायु सेना अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों में एक ट्रेनर और एक कैडेट शामिल हैं.
West Bengal | पश्चिम बंगाल के फरक्का में राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन ट्रक से टकराई, इंजन पटरी से उतरा
पश्चिम बंगाल के फरक्का में राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई. ट्रेन धुलियानगंगा और बल्लालपुर के बीच पटरी से उतर गई. इंजन पटरी से उतर गया और उसमें आग लग गई. इंजन को तुरंत अलग कर दिया गया और आग बुझ गई है. हादेस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Parliament Session | AAP सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी.
सरकार के खिलाफ साजिश के आरोप में डॉ. कफील समेत छह पर केस
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉ. कफील खान व पांच अज्ञात के खिलाफ कृष्णानगर थाने में शुक्रवार को FIR दर्ज की गई है. आरोप लगे हैं कि डॉ. कफील और उनके साथी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और दंगा फैला सकते हैं. इसके लिए वे अपनी किताब विशेष समुदाय में बंटवा रहे हैं. आरोप हैं कि किताब में सरकार विरोधी व भड़काऊ बातें लिखी गई हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Mizoram Assembly Elections: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और MNF उम्मीदवार डॉ. आर लालथंगलियाना हारे
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और MNF उम्मीदवार डॉ. आर लालथंगलियाना ZPM के जेजे लालपेखलुआ से 135 वोटों के अंतर से हार गए.
Telangana | कांग्रेस की जीत के बाद हैदराबाद में विधायक दल की बैठक शुरू
तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हैदराबाद में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी और अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद हैं.
Mizoram Assembly Elections: चुनाव आयोग के अनुसार, ZPM के सीएम चेहरे लालदुहोमा ने सेरछिप सीट जीती
Parliament Session | राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Mizoram Assembly Elections: मिजोरम में बदली सत्ता
मिजोरम विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन हो गया है. MNF को हटाकर ZPM अपनी सरकार बनाने जा रही है. 40 में से 26 सीटों के नतीजे आ गए हैं और ZPM ने इसमें से 18 पर जीत हासिल की है. पार्टी अभी भी 9 सीटों पर लीड कर रही है. MNF ने 6 सीटें जीती हैं और 4 पर लीड कर रही है.
दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, "निश्चित रूप से जनता ने पीएम मोदी के विकास पर मोहर लगाई है और पीएम मोदी के गारंटी पर विश्वास किया है. आज बहुत ही खुशी की बात है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी है तो निश्चित रूप से आने वाले समय में राजस्थान का विकास होगा और राजस्थान नई ऊंचाईयों पर जाएगा. तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है तो पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Mizoram Elections Result LIVE: डिप्टी सीएम तावंलुइया तुइचांग सीट पर ZPM उम्मीदवार डब्ल्यू छुआनावमा से 909 वोटों के अंतर से हार गए.
Mizoram Elections Result LIVE: मुख्यमंत्री जोरमथांगा अपनी सीट भी नहीं बचा सके, ZPM प्रत्याशी से हारे
मध्य प्रदेश: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की
Parliament Session| AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द
BJP सांसद GVL नरसिम्हा राव की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहा
"11 अगस्त को, मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन हटा दिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं."
राघव चड्ढा, AAP सांसद
Rajasthan Election: जनता ने केंद्र के विकास कार्यों पर जताया विश्वास- दीया कुमारी
दिल्ली: बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा, "निश्चित रूप से केंद्र सरकार की योजनाएं और केंद्र सरकार के विकास के कार्यों को देखकर ही जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है. ये (लोकसभा चुनाव के लिए) बहुत सकारात्मक संकेत है. पिछली बार से भी अधिक सीटें आने की उम्मीद है."
Assembly Election: तीन राज्यों में जीत पर बोले अठावले- जनता को हमपर है विश्वास
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "बीजेपी को तीन राज्यों में बड़ी सफलता मिली है... जनता को हमपर विश्वास है... हमने लोगों के लिए काम किया था इसलिए 3 राज्यों में सत्ता मिली है, इसका मतलब साफ है कि 2024 में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, NDA की सरकार आएगी।"
Share Market: सेंसेक्स 1384 अंकों की बढ़त के साथ 68,865 पर बंद, निफ्टी पहली बार 20700 के पार
विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का सोमवार को बाजार पर जबरदस्त असर दिखा. BSE सेंसेक्स 1383 अंक की बढ़त के साथ 68,865 पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 68,918 तक पहुंचा. निफ्टी भी 20,700 का रिकॉर्ड हाई टच किया. हालांकि, अंत में 418 अंक ऊपर 20,686 पर बंद हुआ.
Mizoram: जोरमथांगा ने कहा, "सत्ता विरोधी लहर और लोगों में मेरे प्रदर्शन के प्रति असंतुष्टि के कारण मैं हार गया..."
मिजोरम के निर्वतमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा, "सत्ता विरोधी लहर और लोगों में मेरे प्रदर्शन के प्रति असंतुष्टि के कारण मैं हार गया... मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी..."
Telangana: तेलंगाना के राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सिफारिश के बाद राज्य विधानसभा को भंग कर दिया है
Cyclone Michaung: मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचौंग 5 दिसंबर की सुबह 'गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को बापटला के करीब से पार करेगा.
Parliament Update: संसद का शीतकालीन सत्र | राज्यसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों की 5 दिसंबर को भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक होगी
दिल्ली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए पहुंचे
Parliament Update: अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हो गया, सदन 5 दिसंबर को फिर से मिलने के लिए स्थगित कर दिया गया है
Russia War | रूस-यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना में कार्यरत छह नेपाली युवक मारे गए: नेपाल विदेश मंत्रालय
INDIA गठबंधन की पार्टियों के संसदीय दल के नेता 5 दिसंबर की सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा के एलओपी कक्ष में बैठक करेंगे
पीएम मोदी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत पर जोरम पीपल्स मूवमेंट को बधाई दी और राज्य को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) हटा ली गई
INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं."
Rajasthan: राजस्थान में CM की रेस- वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', 25 विधायकों से मुलाकात
राजस्थान में लगभग 25 बीजेपी विधायकों ने 4 दिसंबर को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. माना जा रहा है कि राजे का ये "शक्ति प्रदर्शन" है.
नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और राजे के कामों को देखा है और सीएम के बारे में फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी के सभी विधायक सीएम पद के लिए राजे का समर्थन करेंगे, तो उन्होंने कहा कि विधायक उनके साथ हैं. नवनिर्वाचित विधायकों ने राजे के सिविल लाइंस स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. पूर्व सीएम से मुलाकात करने वालों में कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेम चंद बैरवा, ललित मीना, बहादुर कोली, प्रताप सिंह सिंघवी, कालू लाल मीना, शंकर सिंह रावत और विजय सिंह चौधरी शामिल थे.
वसुंधरा राजे के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे वैर सीट से विधायक बहादुर सिंह कोली ने मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे के नाम का समर्थन किया है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "जो जनता की मांग है, वो वसुंधरा जी हैं. वसुंधरा जी को सीएम बनाना चाहिए. हम लोग उनको मज़बूत करने के लिए आए हैं."
Telangana: हैदराबाद में तेलंगाना के निवर्तमान सीएम और BRS अध्यक्ष केसीआर ने अपने फार्महाउस पर विधायकों सहित पार्टी नेताओं के साथ बैठक की
Rajasthan: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 4 दिसंबर से 15वीं राजस्थान विधानसभा भंग कर दी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)